सलमान खान का स्टारडम हुआ फेल, 300 करोड़ कमाने में छूटे 'टाइगर 3' के पसीने

November 27, 2023

 सलमान खान का स्टारडम हुआ फेल, 300 करोड़ कमाने में छूटे 'टाइगर 3' के पसीने


Tiger 3 Box Office Collection Day 16 दिवाली पर रिलीज हुई सलमान खान की टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। फिल्म को फेस्टिवल की लंबी छुट्टी का फायदा मिला। रिलीज के बाद पहले दिन ही टाइगर 3 ने 44 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। वहीं अब फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

300 करोड़ कमाने में छूटे 'टाइगर 3' के पसीने, (X Image)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के लिए बिजनेस करना मुश्किल होता जा रहा है। फिल्म को रिलीज हुए अभी दो हफ्ते ही हुए है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हालत पतली होती जा रही है। जबकि मुकाबले में कोई दूसरी बड़ी फिल्म भी नहीं है।

सलमान खान स्टारर टाइगर 3 ने थिएटर्स में अच्छी शुरुआत की और बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग भी कमाल की रही।

ओपनिंग के बाद बिगड़ा खेल

टाइगर 3 को दिवाली की छुट्टी का फायदा मिला। फिल्म ने रिलीज के बाद पहले दिन 44 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। वहीं, दूसरे दिन ये कलेक्शन बढ़कर 60 करोड़ के करीब पहुंच गया। तीसरे दिन भी फिल्म ने 44 करोड़ के आसपास बिजनेस किया। इसके बाद से फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।


300 करोड़ क्लब में एंट्री हुई मुश्किल

टाइगर 3 के पिछले वीकेंड पर किए गए बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार (24 नवंबर) को 3.55 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, शनिवार (25 नवंबर) को बिजनेस 5.30 करोड़ रहा, जबकि रविवार को फिल्म ने थोड़ा आगे बढ़कर 6.70 करोड़ इकट्ठा कर लिए। सलमान खान की फिल्म को 300 करोड़ क्लब में जगह बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
16 दिनों में किया कितना बिजनेस ?

टाइगर 3 की वीकेंड के बाद सोमवार को एक बार फिर हालत खराब होती हुई नजर आई। वर्क डेज का असर और मंडे टेस्ट का प्रेशर फिल्म पर साफ देखने को मिला। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का बिजनेस एक बार नीचे आ गया। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 27 नवंबर को देशभर में 2.60 करोड़ कमाए। इसके साथ ही टाइगर 3 ने रिलीज के 16 दिनों में 273.80 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।
 पहुंचा बिजनेसदिन 1- 44.50 करोड़

दिन 2- 59.25 करोड़

दिन 3- 44.74 करोड़

दिन 4- 21.25 करोड़


दिन 5- 18.50 करोड़

दिन 6- 13.25 करोड़

दिन 7- 18.75 करोड़

दिन 8- 10.50 करोड़

दिन 9- 7.35 करोड़

दिन 10- 6.70 करोड़


दिन 11- 6.10 करोड़


दिन 12- 5.30 करोड़


दिन 13- 3.55 करोड़


दिन 14- 5.30 करोड़


दिन 15- 6.70 करोड़


दिन 16- 2.60 करोड़ (अर्ली ट्रेंड)

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »