मुख्य निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, 10 मई को होगा मतदान, 13 मई को होगी गिनती....

March 29, 2023 Add Comment



 भोपाल / मुख्य निर्वाचन आयोग ने आज कर्नाटक में 224 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखो का ऐलान कर दिया है। एक ही चरण में 10 मई 2023 को मतदान होगा और 13 मई को मतो की गिनती होगी कर्नाटक में नई सरकार बनाने के नतीजे घोषित होंगे।

कर्नाटक में इस समय भाजपा की सरकार है वर्तमान में विधानसभा में भाजपा के 121 सदस्य है वही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के 70 विधायक और जनतादल सेक्युलर के 30 विधायक है कर्नाटक में चुनावी मुकाबला त्रिशंकु होने के उम्मीद जताई जा रही है फिलहाल राज्य की तीनों मुख्य पार्टियों को बहुमत मिलता नही दिख रहा है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा भाजपा के सबसे बड़े नेता है और उन्ही के नेतृत्व में भाजपा विधानसभा चुनाव लड़ेगी। राज्य में लिंगायत आबादी 17% है और विधानसभा की 100 सीटों पर लिंगायत समाज का असर है पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की लिंगायत समुदाय पर अच्छी पकड़ है इसके बाद 12% की आबादी वोक्कालिगा समाज की है जिसका विधानसभा की 80 सीटों पर असर है। अभी हाल में कर्नाटक सरकार ने मुस्लिम समाज का 4% आरक्षण को मुस्लिमो से छीनकर लिंगायत और वोक्कालिगा में बाँट दिया है।

वहीं कांग्रेस की बात करे तो कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस विधानसभा चुनाव लड़ेगी।कर्णाटक कांग्रेस का मजबूत गढ़ था। लेकिन पिछले चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के इस मजबूत किले में सेंध लगा दी थी और कर्नाटक की सत्ता कांग्रेस और जनतादल-सेक्युलर से छीन ली थी।

राज्य की तीसरी पार्टी जनतादल-सेक्युलर ने पिछले विधानसभा चुनाव में 30 सीटे जीती थी। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जनतादल-सेक्युलर के प्रमुख एच डी देवगौड़ा की लिंगायत समाज पर अच्छी पैठ है और लिंगायत समाज अगर जनतादल-सेक्युलर के साथ गया तो कर्नाटक में जनतादल-सेक्युलर सत्ता में वापसी कर सकती है  और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी एक बार फिर राज्य के अगले मुख्यमंत्री बन सकते है। कर्नाटक में तीनों मुख्य पार्टियों का चुनाव तीनो पार्टियों के पूर्व मुख्यमंत्रियों के नेतृत्व में लड़ा जाएगा जिससे चुनावी घमासान  त्रिकोणीय होने के आसार हैं।

रमज़ान का चाँद दिखा, इस्लाम का मुकद्दस और पाक महीना हुआ शुरू...

March 23, 2023 Add Comment


 भोपाल / आज सूरज ढलते ही इस्लाम का मुबारक और मुकद्दस महीना रमज़ान शुरू हो गया है। इस्लाम में ये महीना बड़ा पाक और बा-बरकत माना जाता है। इस महीने मुस्लिम समुदाय पूरे 29 या 30 रोज़े रखते है। और नमाज़, तिलावत, ज़िक्र, खैरात-सदक़ात, के अलावा तरावीह की विशेष (खास) नमाज़ पूरे महीने पढ़ते है। सुबह सादिक से लगभग आधा घण्टा पहले मुस्लिम समुदाय के लोग खाना खाते है जिसे सेहरी कहते है। और सूरज के ढलते ही रोज़ा-इफ्तार करते है। इसी के साथ बाज़ारों में सेहरी में खाई जाने वाली चीज़े शीरमाल, पराठे, बिस्किट,फैनी, बाकर-खानी, आदि चीज़ों से बाज़ार सज गए है बाज़ारो में चहल-पहल बढ़ गई है और मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे को रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए और गले मिलते हुए नज़र आ रहे है। हर मुसलमान चाहे वो मर्द हो, औरत हो, बुज़ुर्ग हो या बच्चे हो सबके चेहरे पर मुस्कान और दिल मे रमज़ान के आने की खुशी साफ झलक रही है।

इस्लाम के इस मुकद्दस और पाक महीने की फ़ज़ीलत कुरआन और हदीस की कई किताबो में मिलती है। चुनांचे रिवायत में आया है की हज़रत सलमान फारसी रज़ि. इर्शाद फरमाते है की शाबान की आखिरी तारीख में अल्लाह के रसूल हज़रत मोहम्मद सल्ल. ने हमसे इर्शाद फ़रमाया की तुम्हारे ऊपर एक महीना आ रहा है जो बड़ा बा-बरकत और फ़ज़ीलतो वाला है इस महीने में एक रात है जिसे लेलातुल-कद्र कहा जाता है जो हज़ार महीनों से अफ़ज़ल है अल्लाह ने इस महीने के रोज़े को फ़र्ज़ फ़रमाया है और रात के क़याम यानी तरावीह को सवाब की चीज़ बनाया है जो इस महीने एक नफिल अदा करता है उसको एक फ़र्ज़ के बराबर सवाब मिलता है और जो एक फ़र्ज़ अदा करता है उसको 70 फ़र्ज़ों के बराबर सवाब मिलता है ये महीना सब्र का है और सब्र का बदला जन्नत है ये महीना लोगो के साथ गमख़्वारी करने का है इस महीने में मोमिन का रिज़्क़ बड़ा दिया जाता है और जो शख्स किसी रोज़ादार को इफ्तार कराए या एक घूंट पानी पिलाने या एक घूंट लस्सी पिलाए तो उसे रोज़ा रखने वाले के बराबर सवाब मिलता है इसका अव्वल हिस्सा रहमत है, दूसरा हिस्सा मग़फ़िरत है और तीसरा हिस्सा आग से खलासी है।

मुस्लिम समुदाय के लोग इस महीने कसरत से अल्लाह की इबादत में मशगूल रहते है नमाज़, रोज़ा, तरावीह, ज़िक्र, और कुरआन की तिलावत का खास एहतमाम करते है और हर बुराई, जैसे शराब, ज़िना, चोरी, जुआ,लड़ाई-झगड़ा, बदकलामी, गाली, ग़ीबत, चुगलखोरी, और झूठ से बचते है और बचने की कोशिश करते है।

AIMIM ने भोपाल में वार्ड-अध्यक्ष की नियुक्तियां की...

March 18, 2023 Add Comment


भोपाल / 18 मार्च 2023 को आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन भोपाल शहर इकाई के अध्यक्ष क़ाज़ी सैयद अनस अली साहब ने वार्ड अध्यक्षों की न्युक्ति की शुरुआत की।

जिस में वार्ड 08 में सैयद नफीस अली, वार्ड नं 09 में मो.आरिश, वार्ड 11 में मो.जुबैर, वार्ड 14 में मो. गुफरान, वार्ड 15 में सोहैल खान, वार्ड 16 में महफूज लाला, वार्ड 17 में जिया उद्दीन, वार्ड 19 में मो.दानिश, वार्ड 35 में शाहरुख खान, वार्ड 41 में मुशीर खान, वार्ड 77 में नईम अहमद, वार्ड 78 में डाक्टर रईस नदवी, वार्ड 79 में अजीज आलम कुरेशी को नियुक्त किया गया।

इस मौके पर क़ाज़ी सैयद अनस अली ने कहा अभी हमारी शुरुआत है अगले एक हफ्ते में रमज़ान से पहले भोपाल शहर के सभी वार्डों में अध्यक्षों की नियुक्ति करदी जायेगी। इस के बाद बूथ लेवल पर कमेटियां बनाई जाएंगी ताकि मजलिस हर इलाके में बूथ स्तर पर मजबूत हो सके।अनस अली साहब ने आगे कहा की हमारे काइद असद उद्दीन ओवैसी साहब ने मेरे ऊपर भरोसा जताया है में उनका शुक्र गुजार हूं और इस भरोसे पर में हमेशा खरा उतरने की कोशिश करूंगा।

इस मौके पर भोपाल ए.आई.एम.आई.एम के अन्य जिम्मेदारों में कोषाध्यक्ष मुजाहिद अली खान , सह सचिव बादशा बाबर खान, शोएब पठान, नईम सिद्दीकी, अजीज खान, इरफान खान, इरशाद मिर्जा, खलील भाई, हैदर, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे सभी ने नव नियुक्त अध्यक्षों को बधाई दी।

कमलनाथ के नेतृत्व में हज़ारो कांग्रेस-कार्यकर्ताओं का शिवराज-सरकार के खिलाफ हल्लाबोल...

March 13, 2023 Add Comment



 भोपाल / बढ़ती महँगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, किसानों की समस्या, गेंहू का समर्थन मूल्य, महिला-उत्पीड़न, अल्पसंख्यक, दलितों पर हो रहे अत्याचार और अडानी-समूह पर मोदी-सरकार और शिवराज-सरकार की चुप्पी के खिलाफ आज कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में हज़ारों नेताओ और कार्यकर्ताओं ने राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश की शिवराज-सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल प्रदर्शन किया एवं राजभवन के घेराव के लिए जवाहर चौक से पैदल-मार्च किया।

आज सुबह से ही भोपाल के जवाहर चौक पर मध्यप्रदेश के हर शहर और गाँव से हज़ारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटना शुरू हो गए थे। कांग्रेस के नेताओ में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अजय सिंह, विधायक आरिफ मसूद, पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, युवा-कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, भोपाल जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, के-के मिश्रा, आसिफ ज़की, मनोज शुक्ला, महेंद्र सिंह चौहान, आतिफ अकील सहित कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, ब्लॉक-अध्यक्ष और हज़ारो की संख्या में कांग्रेस-कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजभवन घेरने से पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस-कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहाकि आज शिवराज-सरकार की जन-विरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान है युवक बेरोज़गार है उनको नोकरी नही मिल रही, किसानो की फसलें चौपट हो गई उनको कोई मुआवज़ा नही मिला। गेंहू का समर्थन मूल्य सरकार ने अपने फायदे के हिसाब से तय किया है महिलाओं और युवतियों की स्थिति बद से बदतर हो रही है सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में अराजकता का माहौल है महिलाएं सुरक्षित नही है अडानी-समूह पर मोदी-सरकार और राज्य की शिवराज-सरकार मौन क्यों है। में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूँ कि जिसने 20 साल 25 साल कांग्रेस का झंडा उठाया है वो तैयार रहे मध्यप्रदेश की शिवराज-सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमारे पास सिर्फ 8 महीने है चुनावी तैयारी करने के लिए सभी कांग्रेस-कार्यकर्ता कमर कस कर मैदान में उतर जाए। कमलनाथ के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने वालो में सुरेश पचौरी, पीसी शर्मा, आरिफ मसूद, जीतू पटवारी, अजय सिंह प्रमुख थे। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा इस प्रदर्शन में शामिल नही हो सके।

दोपहर 2 बजे जवाहर-चौक से कमलनाथ के नेतृत्व में हज़ारो की संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन की तरफ पैदल मार्च किया। पैदल-मार्च के दौरान कमलनाथ, गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी, अजय सिंह समेत बड़े नेता ट्रक में सवार थे।पुलिस-प्रशासन ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पैदल-मार्च को रोकने के लिए रंगमहल चौराहे पर बैरिकेड लगा दिए थे। लेकिन हज़ारों संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ दिए और राजभवन की तरफ तेजी से बढ़ने लगे। रंगमहल चौराहे से 100 मीटर की दूरी पर बने पुलिस की दूसरी बैरिकेड तक कांग्रेस कार्यकर्ता पहुँच गए पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर-केनन से तेज प्रेशर मारकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। इस बीच युवा-कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की पुलिस से तीखी झड़प हो गई और प्रदर्शन स्वरूप विक्रांत भूरिया सड़क पर लेट गए। इस दौरान कई कार्यकर्ता नीचे गिरकर घायल हो गए एक कार्यकर्ता बेहोश हो गया था। भिंड के कांग्रेस के युवा-जिला अध्यक्ष राजकुमार दांगी के हाथ मे चोट आई।

कांग्रेस के इस जंगी प्रदर्शन में डॉ. गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी, जीतू पटवारी, अजय सिंह, विक्रांत भूरिया, कुणाल चौधरी समेत 50 कांग्रेस-कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।

14 शाबान 1444 हिज़री को जामिया-हिफ्ज़ुल कुरआन चन्दन नगर भानपुर में सालाना जलसा आयोजित हुआ...

March 08, 2023 Add Comment



 भोपाल / 07 मार्च 2023 बरोज मंगल 14 शबान 1444 हिजरी को जामिया हिफ्ज़ुल क़ुरआन चन्दन नगर भानपुर भोपाल का सालाना जलसा हुआ जिसमे मदरसे के नाज़िम हाफिज इस्माईल बैग साहब सदर जमीअत उलमा ज़िला भोपाल ने बताया कि हर साल 14 शाबान को मदरसे का सालाना जलसा होता है जिसमे मदरसे से फारिग होने वाले बच्चो की दस्तारबन्दी होती है इनामात दिए जाते है। बच्चो का प्रोग्राम होता है नात, तकरीरे, बयानात होते, उलेमाओं का भी एक बड़ा मज़मा होता है बड़ी दाताद में लोग आते है अल्हम्दुलिलाह हर साल की तरह इस साल भी मुकम्मल ओर कामयाब प्रोग्राम हुआ।

जिसमे मेहमान ए ख़ुसूसी शेखुल हदीस मदरसा इस्लामिया अरविया तलुज़ा नई मुंबई  मुफ़्ती इस्हाक़ अब्दुल रज़्ज़ाक़ पटेल साहब हुसैनी मज़ाहिरी ने शिरकत की मुफ़्ती साहब ने अपनी अहम नसीहतों से नवाजा दीन की मोटी मोटी और ज़रूरी बातें आम हालात को मद्दे नज़र रखते हुए बयान फ़रमाया। और मदरसे के बच्चो के नात, तकरीरे , तिलावत से बड़े खुश हुए और बच्चो को दुआओ ओर इनामात से नवाजा। 

जलसे की सदारत जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के सदर और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट हाजी मुहम्मद हारून साहब ने की हाजी साहब ने मदरसे के बच्चो  की नात, तकरीरों, की बहुत तारीफ की ओर हौसला अफ़ज़ाई भी की ओर जलसे में आये हुए हजरातों को दौरे हाज़िर के हालात से रूबरू कराया। हाजी साहब ने  अपने बेबाक अंदाज में दीन की बहुत खास ओर अहम बातों को बयान किया। मेहमाने मुकर्रम खतीब बे मिसाल शहर के नामी शख्सियत मोलाना यूसुफ साहब सिद्दीकी नदवी साहब ने अपने तफसीली बयान से जलसे में आये तमाम हजरात को अपनी कीमती नसीहतों  से दिलो को रोशन किया और दीन की बहुत अहम बातों से रूबरू कराया। 

मेहमान जी वकार हजरत मोलाना माज़ नोमानी साहब नदवी भोपाल ने भी अपने बयान से सबको दीन की अहम बातों ओर शब ए बारात की फजीलत बताई कि शब  बरात की मुबारक रात में किन लोगों की मगफीरत होती हे और वोह कौनसे लोग हैं जिन की इस मुबारक रात में भी मगफीरत नहीं होती जलसे में आये वार्ड 73 के पार्षद जनाब राजू राठौर साहब ओर पार्षद पति मसूद साहब  का भी मदरसे के नाज़िम हाफिज ईस्माइल बैग साहब  ने शाल ओढ़ाकर  इस्तक़बाल किया जलसे की निज़ामत मौलाना अज़हर बैग साहब नदवी मोहतमिम जामिया हिफ्ज़ुल क़ुरान चन्दन नगर भानपुर ने की जलसे मे आये शहर भोपाल के ओर आस पास के इमामो, मुअज़्ज़िन हजरातों का भी ख़ैर मकदम किया गया और दीगर मज़हब से आए हुए गैर मुस्लिमों  का भी शुक्रिया अदा किया।

हाजी मुहम्मद हारून साहब , मुफ़्ती इस्हाक़ अब्दुल रज़्ज़ाक साहब, मोलाना यूसुफ साहब, मोलाना, माज़ साहब,  ने फारिग हुए बच्चो को झुब्बा  ( मिशलाह) पहनाकर ओर टोपी रुमाल देकर एज़ाज़ ओर इकराम किया। मदरसे के नाज़िम ओर जमीअत उलमा ज़िला भोपाल के सदर हाफिज इस्माईल बैग साहब ने जलसे में मेहमानों का ओर उलेमाओं का शाल ओढ़ा कर इस्तक़बाल किया और मदरसे के उस्ताद का भी टोपी रुमाल वगैरह से इस्तक़बाल किया गया और  सबका शुक्रिया अदा किया इस मोक़े मोजूद  प्रसासन का, नगर निगम का, भी शुक्रिया अदा किया।

महिला-दिवस के मौके पर याद-ए-बेगमात भोपाल सेमिनार का आयोजन किया गया...

March 06, 2023 Add Comment



 भोपाल / आज महिला दिवस के मौक़े पर याद ए बेगमात भोपाल सेमिनार का मुनकिद किया गया जिसमें कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने भोपाल की महिला शासिकाओं जिन्हें बेगम भोपाल कहा जाता है उनके भोपाल शहर की तरक्की में योगदान को बयान किया।

सेमिनार की अध्यक्षता शहर के मशहूर आर्किटेक्ट  Sm Hussein ने की। वहीं सेमिनार को हिस्ट्री की प्रोफेसर विभा राठोर ने,प्रोफेसर अशर किदवई, प्रोफेसर दीपक कुमार ने संबोधित करते हुये भोपाल के विकास में बेगमात के योगदान को याद किया और सराहा।

वहीं आर्किटेक्ट प्रोफेसर डॉक्टर सविता राजे को भोपाल शहर में उनके योगदान के लिए निशान ए शाहजहानी सम्मान दिया गया।प्रोफेसर विभा राठोर ने कहा भोपाल की बेगमात ही असली महिला सशक्तिकरण की पहचान है उन्हीं के कारण महिलायें सियासत में आगे आई।

नवाव शाहजहांबेगम ने सांची स्तूप को दोबारा सहेजा इसको नहीं भुलाया जा सकता। प्रोफेसर दीपक कुमार ने कहा भोपाल की बेगमात ने भोपाल शहर को संवारा और नये भोपाल का निर्माण किया।प्रोफ़ेसर अशर किदवई ने कहा उस दौर में सुल्तान जहाँ बेगम ने लड़कियों की तालीम के लिए शहर में नये स्कूल खुलवायें।वूमेंस क्लब वुमन कांफ्रेंस उस दौर में भोपाल में हुआ करती थी।

वहीं आर्किटेक्ट प्रोफेसर डॉक्टर सविता राजे ने कहा शाहजहांबेगम बेमिसाल बेगम थी उन्होने शाहजहांनाबाद एक नया छोटा शहर बसाया उसका ड्रेनेज सिस्टम बेमिसाल था।सेमिनार के मुख्य अतिथी SM हुसैन ने कहा क़िला फतेहगढ़ का बनना भी एक महिला की वजह से हुआ। भोपाल की बेगमात ने इंसाफ़ के साथ हुक्मरानी की।

सेमिनार के आयोजक बरकतुल्लाह यूथ फोरम भोपाल के कॉर्डीनेटर अनस अली ने कहा भोपाल की बेगमात ने एक सदी से ज़्यादा शासन किया दुनिया में बेमिसाल है।सेमिनार के आख़िर में सेमिनार में हिस्सा लेने वाले छात्रों को मोमेंटों दिये गये।

भगोरिया हाट-उत्सव मैला धूमधाम से मनाया गया...

March 05, 2023 Add Comment



 भोपाल / केसवणिया के फूल पहाड़ पर खिलकर प्रकृति को सुशोभित कर रहे हैं, दादा भौंगर्या के दिन आ गये हैं। यह बात भाजपा नेता डॉ. राजकुमार मालवीय ने आदिवासी समुदाय के बीच बहगोरिया-हाट उत्सव मैले के दौरान कही। आदिवासी समुदाय की ही भाषा में जैसे ही उन्होंने यह कहा तो युवा, बुजुर्ग और बहनें उत्साह से झूम पड़े। डॉ. मालवीय ने बताया कि हम सबमें एक ही रक्त का प्रवाह हो रहा है और हम सब एक ही हैं। विदित हो कि जब पुरा आदिवासी समाज खरीफ रबी की फसल काटकर खेतीबाड़ी के कामों से निवृत्त हो जाता है, केसवणिया के फूल अपनी सुंदरता से प्रकृति को सुशोभित करते हैं, तब मार्च महीने में होली उत्सव से पहले अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर उत्साह के साथ पूरे कुटुबं परिवार व सगे जनों के साथ ढोल-मांदल पर पारंपरिक आदिवासी लोक नृत्य करते हुए पैदल या बैलगाड़ी में बैठकर जाते हैं। नजदीक एक गाँव या कस्बे में एक हाट (बाजार) में इकट्ठा होते हैं, जिसे भौंगर्या हाट कहा जाता है। ग्राम वीरपुर में बुधवार को हर वर्ष की भांति भगोरिया हाट लगा। इसमें वनांचल के ग्रामीणों ने जमकर खरीददारी की। साथ ही एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। हाट में लगे झूलों का भी युवक-युवतियों ने जमकर आनंद लिया व बच्चों ने खाने-पीने की वस्तुओं के साथ खिलौने भी खूब खरीदे। इस भगोरिया हाट में 45 से अधिक गांवों के आदिवासी समाज के हजारों लोग शामिल हुए। हाट उत्सव में झालपिपली, लोहा पठार, सारस, मगरपाट, लावाखाड़ी, बिसनखेड़ी, लांबाखेड़ी, खजूरी, बावड़ियाखाल, जीवनताल, चारमड़ली शेहगांव, वीरपुर डेम, लीलाखाड़ी, खारी, झागरिया (बिलकिसगंज), चिकलपानी, नीलबड़, कोलार डेम, अबिदावाद, रातापानी आदि गांव के आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए। बदलते परिवेश में समाज के युवक-युवतियां एक जैसे ड्रेस कोड में नजर आए। कोई खाने-पीने में व्यस्त था, तो कोई मोबाइल फोन से सेल्फी लेने में। इस दौरान बांसुरी की धुन और ढोल-मांदल की थाप पर बड़े-बुजुर्ग एवं युवा जमकर थिरके। हाट में पारम्परिक पोशाक पहनकर समाज के लोगों ने आदिवासी संस्कृति की छटा बिखेरी। कई युवा हाथों में गोदना गुदवाते नजर आए। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहा। वीरपुर कोलार डेम में हाट का भाजपा नेता डॉ. राजकुमार मालवीय ने आदिवासी साथियों संग लुत्फ उठाया। इस क्षेत्र में भौंगर्या हाट की धूम मची रही। आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक नृत्य के साथ झूलों का आनंद लिया। इस दौरान अनिल मालवीय पत्रकार, ग्राम पंचायत वीरपुर सरपंच अरविंद कुमरे, जनपद सदस्य तेर सिंह (चिकलपानी), बाड़ंगा सिंह, सुखलाल डुडवे, रामफूल ससत्या, आर डी सोलंकी, मांगीलाल किराड़े, सुरेश कुमार, मुकाम सिंह (झिरी), मोहन ऊईके, सुखलाल बारेला (बावड़ियाखाल), नाकेदार सोलंकी, बाबूलाल अलावा, ईंटलू, धर्मेंद्र राठौर, राजू अलावा, राजकुमार राठौर, हेतपाल सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए।