पिता आरिफ अकील की विरासत को आगे बढ़ा रहे है इंजी. आतिफ अकील...

June 15, 2023



 भोपाल / 2023 के आखिर में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले है और अबकी बार भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और 6 बार के विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता आरिफ अकील के पुत्र आतिफ अकील चुनावी मैदान में नज़र आएंगे। आतिफ अकील विगत कई सालों से भोपाल-उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है और धीरे-धीरे अपने पिता आरिफ अकील की विरासत को आगे बढ़ा रहे है। भोपाल-उत्तर से आतिफ अकील का टिकट तय माना जा रहा है। हालांकि इस सीट से नासिर-इस्लाम और मो. सऊद भी टिकट की माँग कर रहे है लेकिन इसकी सम्भावना कम ही है।

आतिफ अकील कद काठी, चाल-ढाल में अपने पिता की कॉपी है और अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय और लोकप्रिय है भोपाल-उत्तर की जनता से जमीनी स्तर पर जुड़े हुए है जनता की हर तकलीफ, सुख-दुख में हमेशा कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े रहते है। अपने पिता के विधानसभा क्षेत्र में हर छोटी बड़ी समस्याओ के निराकरण के लिए ऐड़ी-छोटी का ज़ोर लगा देते है आतिफ अकील के नेतृत्व में नारी-सम्मान योजना के फार्म भोपाल-उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भरे जा रहे है। तीन महीने पहले विधुत-विभाग द्वारा क्षेत्र से 2-3 ट्रान्सफार्मर (डीपी) हटा ली गई थी जिसे आतिफ अकील की कोशिश और प्रयास से एवं जनता से मिले सहयोग से दोबारा ट्रांसफार्मर रखवाया गया था। इसी तरह रेलवे पटरी किनारे बसे लोगो के मकानो को रेल-विभाग द्वारा तोड़ दिए गए थे और वहाँ के हज़ारों की संख्या में बसे लोगो को बेघर कर दिया था वहाँ भी आतिफ अकील ने प्रशासन के इस तानाशाही कार्यवाही का खुलकर विरोध किया था और रेलवे एवं प्रशासन के द्वारा पटरी किनारे तोड़ी गई झुग्गियों में बसे लोगो को आरिफ नगर मैदान पर बसाकर आतिफ अकील ने बेघर हुए गरीब लोगो को सर छुपाने की जगह देकर एक नायाब इंसानियत से लबरेज एक सराहनीय कार्य किया था। इसी तरह सड़को की मरम्मत, डामरीकरण, नाले और नालियों की सफाई कब्रस्तान की मरम्मत और सफाई के साथ ऐतिहासिक भोपाल की ईदगाह की साफ-सफाई एवं मरम्मत का कार्य आतिफ अकील की निगरानी में किया गया है उनके पिता आरिफ अकील के  खराब स्वास्थ्य की वजह सेइस बार आतिफ अकील का आगामी विधानसभा से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »