Showing posts with label Entertainment. Show all posts
Showing posts with label Entertainment. Show all posts
 ये सिर्फ बिजनेस... Govinda ने पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक के रूमर्स पर पहली बार तोड़ी चुप्पी?

ये सिर्फ बिजनेस... Govinda ने पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक के रूमर्स पर पहली बार तोड़ी चुप्पी?

 ये सिर्फ बिजनेस... Govinda ने पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक के रूमर्स पर पहली बार तोड़ी चुप्पी?


Govinda Divorce मशहूर अभिनेता गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) का नाम कल से चर्चा में बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि शादी के 37 साल बाद ये दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। अब इस मामले पर खुद हीरो नंबर-1 फिल्म एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है और अपना पहला रिएक्शन दिया है।

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) बीते दिन से सुर्खियां बटोर रहे हैं। मनोरंजन जगत में उस वक्त सनसनी मच गई, जब इस तरह की खबरें सामने आने लगीं कि गोविंदा (Govinda) और सुनीता शादी के 37 सालों के बाद तलाक लेने जा रहे हैं। इस तरह के दावे सोशल मीडिया पर भी तूल पकड़ रहे हैं, जिसके चलते एक्टर और उनकी वाइफ चर्चा में बने हुए हैं।


अब इस मामले पर खुद गोविंदा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है और डिवॉर्स (Govinda Divorce) के रूमर्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आइए जानते हैं कि अभिनेता ने इस मामले पर क्या कहा है।


तलाक की अटकलों पर बोले गोविंदाअपनी फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर बीते समय से गोविंदा चर्चा का विषय बने रहे हैं। ऐसे में अब वाइफ सुनीता आहूजा संग तलाक की अटकलों को लेकर एक बार फिर से गोविंदा लाइमलाइट में आ गए हैं। ई टाइम्स की खबर के अनुसार डिवोर्स रूमर्स को लेकर गोविंदा से बातचीत की गई तो हीरो नंबर-1 फिल्म एक्टर ने कहा है-




फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

देखिए ये सिर्फ बिजनेस से जुड़ी बातचीत है। फिलहाल मैं अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में लगा हुआ हैं।

हालांकि, गोविंदा की पत्नी ने इस मामले पर कोई भी बात करने से साफ इनकार कर दिया है। इसके अलावा गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी और बताया-

परिवार के कुछ सदस्यों की ओर से दिए गए बयानों के चलते गोविंदा और सुनीता के बीच कुछ मुद्दे बने हुए हैं। इससे ज्यादा और कुछ भी नहीं है।


फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

गोविंदा अपनी अपकमिंग फिल्म पर फोकस कर रहे हैं, जिसकी तैयारी के लिए वह हर रोज ऑफिस भी आ रहे हैं। हम इसे सुलझाने की पूरी कोशिश भी कर रहे हैं। इन बयानों के आधार पर ये कहा जा सकता है कि गोविंदा और सुनीता की तलाक की खबरें महज अफवाह हो सकती हैं।

गोविंदा को लगी थी गोलीबीते साल 1 अक्टूबर 2024 को अभिनेता गोविंदा का नाम गोली लगने की वजह से चर्चा में आया था। तड़के सुबह लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से एक्टर के पैर पर गोली लगी थी, जिसके चलते लंबे समय तक वह हॉस्पिटल में एडमिट रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता आहूजा और बच्चों ने उनकी देखभाल की थी। सुनीता ने गोविंदा की हेल्थ पर मीडिया को अपडेट भी दिया था।
 लॉजिक कहां है? SS Rajamouli की फिल्मों को लेकर ये क्या बोल गए Karan Johar, गदर के हैंडपंप सीन का भी किया जिक्र

लॉजिक कहां है? SS Rajamouli की फिल्मों को लेकर ये क्या बोल गए Karan Johar, गदर के हैंडपंप सीन का भी किया जिक्र

 लॉजिक कहां है? SS Rajamouli की फिल्मों को लेकर ये क्या बोल गए Karan Johar, गदर के हैंडपंप सीन का भी किया जिक्र


हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशकों में शुमार करण जौहर (Karan Johar) ने साउथ सिनेमा के नामी निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्मों पर कमेंट किया है। उन्होंने कहा कि राजामौली की फिल्मों में कोई लॉजिक नहीं होता है। राजामौली ने बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। जानिए आखिर क्यों करण ने राजामौली को लेकर यह बात कही है।

एसएस राजामौली की फिल्मों पर करण जौहर ने किया कमेंट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

एसएस राजामौली का फिल्मी करियर भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय की तरह है। एक ऐसे निर्देशक जिन्होंने तेलुगु सिनेमा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। आज वह सिनेमा जगत के बेहतरीन निर्देशकों में गिने जाते हैं। मगर करण जौहर ने उनकी फिल्मों को बिना लॉजिक का बताया है।


बाहुबली और आरआरआर जैसी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शुमार मूवीज का निर्देशन एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने किया है। मगर करण का मानना है कि राजामौली की फिल्मों में कोई लॉजिक नहीं होता है क्योंकि उनकी फिल्में विश्वास पर आधारित होती हैं।


राजामौली की फिल्मों में नहीं होता लॉजिककरण जौहर को लगता है कि महान फिल्ममेकर्स की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का लॉजिक से कोई मतलब नहीं होता है। कोमल नाहटा के साथ बातचीत में करण ने कहा, दृढ़ विश्वास बहुत जरूरी है। अगर आप किसी भी चीज को देखें, खासकर अगर आप बेस्ट फिल्ममेकर्स की जर्नी का विश्लेषण करें तो आप देखेंगे कि सबसे बड़ी हिट फिल्में दृढ़ विश्वास पर ही बनी हैं। किसी फिल्म में लॉजिक मायने नहीं रखता। उदाहरण के लिए राजामौली सर की कोई भी फिल्म उठा लें, आपको लॉजिक कहां दिखता है? आपको सिर्फ दृढ़ विश्वास दिखता है। जब दृढ़ विश्वास सबसे आगे आता है तो दर्शक भी उस पर विश्वास करते हैं।



गदर के सीन का दिया उदाहरणकरण जौहर ने ब्लॉकबस्टर फिल्मों का जिक्र किया, जिसमें लॉजिक से ज्यादा दृढ़ विश्वास है। उन्होंने कहा, "बड़ी फिल्मों को देखें - चाहे वह एनिमल हो, आरआरआर हो या गदर - ये फिल्में दृढ़ विश्वास के साथ बनाई गई हैं। अगर आप एक हैंडपंप से हजारों लोगों को हरा सकते हैं, तो यह दृढ़ विश्वास है, है न? अनिल शर्मा का मानना ​​है कि सनी देओल ऐसा कर सकते हैं। यह दृढ़ विश्वास है।"



Karan Johar - Instagram

करण जौहर ने कहा कि प्रॉब्लम तब होती है जब फिल्ममेकर्स खुद पर शक करने लगते हैं और ऑडियस को लेकर अनुमान लगाने के चक्कर में लॉजिक पर ध्यान लगाने लगते हैं। मालूम हो कि एसएस राजामौली एक और मच अवेटेड फिल्म लाने जा रहे हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू लीड रोल निभा रहे हैं। अभी टाइटल की अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
 छोटी ड्रेस पहनकर 70 आदमी के सामने... ' Sayani Gupta ने इंटीमेट सीन्स का फायदा उठाने वालों पर कह दी बड़ी बात

छोटी ड्रेस पहनकर 70 आदमी के सामने... ' Sayani Gupta ने इंटीमेट सीन्स का फायदा उठाने वालों पर कह दी बड़ी बात

 छोटी ड्रेस पहनकर 70 आदमी के सामने... ' Sayani Gupta ने इंटीमेट सीन्स का फायदा उठाने वालों पर कह दी बड़ी बात


बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर आपने कास्टिंग काउच को लेकर तमाम तरह की खबरें सुनी होंगी। कई एक्ट्रेस ने इसको लेकर अपने अच्छे बुरे अनुभव शेयर किए हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने फिल्मों के इंटीमेट सीन्स को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी वो शख्स उन्हें किस करता रहा।

सयानी गुप्ता ने इंटीमेट सीन्स को लेकर की बात

 बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने 'जॉली एलएलबी 2', 'जब हैरी मेट सेजल', 'आर्टिकल 15' और 'बार बार देखो' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में इंटीमेट सीन्स कैसे शूट होते हैं और एक एक्टर को क्या और किसी तरीके के रिस्क उठाने पड़ते हैं इन सभी मामलों पर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बात की।

कैसे शूट होते हैं इंटीमेट सीन
फिल्मों में दिखने वाली चकाचौंध के पीछे की असलियत कई बार वैसी नहीं होती जैसी आपको दिखाई देती है। ये कई बार बहुत ट्रिकी भी हो सकते हैं। एक डायरेक्टर के दिमाग में क्या है और वो कैसा सीन चाहता है उसे पर्दे पर लाना चुनौतीपर्ण हो सकता है। ये तय करना एक्टर्स के हाथ में होता है कि वो उसे समझे और फिर पर्दे पर उतारें। इनमें सबसे ज्यादा दिक्कत आती है किसी इंटीमेट शूट के दौरान। कई बार एक दूसरे को कम्फर्टेबल करने के लिए सीन को लेकर एक्टर लंबा डिस्कशन भी करते हैं। लेकिन केस हमेशा एक जैसा नहीं रहता।



अब इस मामले पर बात करते हुए एक्टर सयानी गुप्ता ने रेडियो नशा के साथ कई सारी बातें शेयर कीं। एक्ट्रेस ने इंटीमेसी सीन्स को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि बदलते समय के साथ काफी चीजें सुधर रही है। अब इंटीमेट सीन या बोल्ड सीन शूट करते वक्त सेट पर इंटिमेसी कोर्डिनेटर और डायरेक्टर होते हैं। वह बहुत ही प्रोफेशनली शूट होते हैं लेकिन कई लोग इसका फायदा भी उठा लेते हैं।

मेरे आसपास कोई स्टाफ नहीं था - सयानी

एक्ट्रेस ने फोर मोर शॉट्स के वक्त सेट पर सुरक्षा को लेकर भी बात की। एक्ट्रेस गोवा में शूट कर रही थीं। उन्होंने कहा,'मुझे एक छोटी ड्रेस में समुंदर किनारे रेत पर लेटना पड़ा और मेरे सामने क्रू के साथ-साथ लगभग 70 लोग थे। मैं उस समय बहुत अनसेफ महसूस कर रही थी, क्योंकि मेरे सामने लगभग 70 आदमी थे। सेट पर मेरे बगल में एक भी शख्स नहीं था जो मुझे शॉल दे सके। यहां तक ​​कि स्टाफ का भी कोई मेंबर नहीं था।'




कट बोलने के बाद भी करता रहा Kissसयानी गुप्ता ने आगे कहा, 'मैं इंटीमेसी को लेकर पूरी किताब लिख सकती हूं। लेकिन अब मैं शुक्रगुजार हूं कि हमारे प्रोफेशन में अब इंटीमेसी कोर्डिनेटर होते हैं। मैं साल 2013 में मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ फिल्म के लिए शूट कर रही थी। कुछ लोग कहते हैं कि इंटीमेट सीन करना आसान होता है क्योंकि ये बहुत ही टेक्निकल तरीके से होता है। लेकिन इसकी आड़ में कुछ लोग इसका फायदा भी उठाते हैं। मैंने ये झेला है जहां डॉक्टर के कट बोलने के बाद भी वो शख्स मुझे किस करता रहा।'
 रात के 3 बजे एक्स को भेजा मैसेज...' Malaika Arora से ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor ने स्वीकार की ये बात

रात के 3 बजे एक्स को भेजा मैसेज...' Malaika Arora से ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor ने स्वीकार की ये बात

 रात के 3 बजे एक्स को भेजा मैसेज...' Malaika Arora से ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor ने स्वीकार की ये बात


मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो चुका है। दोनों ने ऑफिशियली तो कुछ नहीं बोला लेकिन उनके पोस्ट अक्सर इस ओर इशारा करते रहते हैं। वहीं पिछले दिनों सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर ने खुद को सिंगल बताया था। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया कि वो अपनी एक्स को आधी रात को मेसेज करते थे।


अर्जुन कपूर करते थे मलाइका अरोड़ा को मैसेज

 लगभग छह साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अलग हो गए। सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर ने इस बात को स्वीकार करते हुए बताया कि अब वो सिंगल हैं। हालांकि मलाइका अरोड़ा ने इस मामले पर अब तक कुछ नहीं बोला है।


अलग होने के बावजूद दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत के समय भी अर्जुन कपूर बराबर एक्ट्रेस के साथ उनके बुरे वक्त में मौजूद रहे। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने ऐसी बात बोली है जिससे शायद हर ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड रिलेट कर पाएंगे।

होस्ट ने अर्जुन कपूर से किया सवाल

मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने बताया कि वो रात के तीन बजे अपनी एक्स को मैसेज किया करते थे। दरअसल एक्टर से इंटरव्यू में सवाल किया गया कि क्या उन्होंने कभी किसी को लेट नाइट टेक्सट किया है। इस पर अर्जुन पूछते हैं कि क्या ये एक जेनरालज सवाल है। होस्ट के हां कहने पर अर्जुन इसे स्वीकारते हुए कहते हैं कि हां उन्होंने ऐसा किया है। ऑडियंस की तरफ अड्रेस करते हुए उन्होंने कहा, 'इधर कौन है, जो झूठ बोल रहा है कि कभी एक्स को मेसेज नहीं किया है?'




साल 2018 से कर रहे थे डेट

बता दें कि अर्जुन कपूर ने राज ठाकरे की दीवाली पार्टी में अपना रिलेशनशिप स्टेटस फिर से सिंगल रखा था। ऑडियंस मलाइका का नाम लेकर उन्हें टीज कर रही थी जब एक्टर ने कहा था कि रिलेक्स, अभी सिंगल हूं। वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में खलनायक की भूमिका में देखा गया था। अर्जुन और मलाइका ने साल 2018 में डेट करना शुरू किया था और साल 2019 में सोशल मीडिया पर इसे ऑफिशियल भी किया था।



हालांकि बीते कुछ समय से इनके बीच दूरियां आने लगीं। जब अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर भी मलाइका अरोड़ा नजर नहीं आईं तो इनके अलग होने की अफवाह और तेज हो गई। वहीं अर्जुन कपूर से अलग होने के बाद मलाइका अरोड़ा किसी मिस्ट्री मैन को डेट कर रही हैं। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से अक्सर ऐसा हिंट मिलता रहता है।
 बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप रही फिल्म, 250 करोड़ी बनने से बस इतना पीछे

बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप रही फिल्म, 250 करोड़ी बनने से बस इतना पीछे

 बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप रही फिल्म, 250 करोड़ी बनने से बस इतना पीछे


कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। एक तरफ जहां सिंघम अगेन की पारी लड़खड़ाती नजर आ रही है वहीं अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 3 अभी भी डटी हुई है। फिल्म में मंजुलिका और रूह बाबा की जोड़ी और साथ में कॉमेडी को हल्के-फुल्के डोज को लोगों ने खूब पसंद किया।

भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

 दीवाली के दिन रिलीज हुईं भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच बॉक्स ऑफिस जंग जारी है। एक तरफ जहां इस दौड़ में सिंघम अगेन पीछे छूटती नजर आ रही है वहीं भूल भुलैया 3 अभी भी रेस में बनी हुई है। भूल भुलैया 3 को रिलीज हुए लगभग एक महीना होने वाला है लेकिन फिर भी फिल्म अपनी चमक बनाए हुए है।

17 साल बाद मंजुलिका बनकर लौटीं माधुरी
वैसे भी ये साल हॉरर कॉमेडी का रहा है। पहले मुंज्या ने एक अलग ही रिकॉर्ड सेट किया और फिर उसके बाद रिलीज हुई स्त्री 2 ने तो पूरी बाजी ही पलट कर रख दी। भूल भुलैया के साथ एक और सबसे बड़ी बात ये थी कि इस फिल्म के साथ माधुरी दीक्षित 17 साल बाद मंजुलिका बनकर लौटीं। इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया। फैंस के बीच इसको लेकर एक्साइटमेंट तो थी ही दूसरा एक साथ दो-दो मंजुलिका ने हॉरर कॉमेडी के स्वाद को और दोगुना कर दिया।



पहले ही हफ्ते में निकाल ली आधी कमाईबीच में एक आध दो फिल्में जैसे साबरमती और आई वॉन्ट टू टॉल्क रिलीज भी हुईं लेकिन मंजुलिका है कि अपनी जगह से हिलने को तैयार ही नहीं है। संडे को ताबड़तोड़ कलेक्शन करने वाली इस मूवी ने सोमवार को भी अच्छा कलेक्शन किया। फिल्म अब 250 करोड़ से बस कुछ ही कदम पीछे है। 'भूल भुलैया 3' का बजट 150 करोड़ रुपये के आस-पास है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले हफ्ते में 158.25 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 58 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 23.35 करोड़ रुपये कमाए।





कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?वहीं फिल्म अब अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने चौथे मंगलवार को यानी 26वें दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह इसका अब तक का कुल कारोबार 249.19 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पहले ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म तेजी से बढ़ रही है।

फिल्म के पास अभी भी एक हफ्ता है। आने वाले 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 (Pushpa 2) सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अगर पुष्पा के आगे कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया टिक गई तो फिर इसे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी रोक पाना मुश्किल होगा।