कौन बनेगा मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष,आधा दर्जन के करीब नेता हुए सक्रिय

June 30, 2019 Add Comment

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा)

भोपाल@ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के संकेत मिलने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर करीब आधा दर्जन नेता सक्रिय हो गए हैं।

प्राप्त सूत्रों से पता चला हैं कि मध्य प्रदेश के सभी बड़े नेता अध्यक्ष पद पर दावेदारी कर रहे हैं या अपनी पसंद के नेता का नाम आगे कर रहे हैं। अध्यक्ष पद पर सबसे पहला नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का चल रहा हैं और सिंधिया समर्थक भी चाहते हैं की मध्य प्रदेश कांग्रेस की बागडोर ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों में दे दी जाए।

अगर मध्य प्रदेश के अध्यक्ष पद पर मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की पसंद की बात करे तो इन दोनों बड़े नेताओं की पहली पसंद मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह हैं। लेकिन अजय सिंह को सिंधिया समर्थक अध्यक्ष बनने नही देंगे।

मध्य प्रदेश अध्यक्ष पद पर मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने समर्थक और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का भी नाम आगे कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में बाला बच्चन की राह में सबसे बड़ी मुश्किल खड़ी करेंगे वनमंत्री उमेश सिंघार जो युवा होने के नाते और एक विशेष तबके के होने की वजह से अपना नाम आगे करेंगे।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के लिए उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का नाम भी आगे चल रहा हैं। लेकिन अंतिम फैसला कांग्रेस के सर्वे सर्वा राहुल गाँधी को करना हैं बहरहाल ये सभी नेता मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनने की जुगत में हैं अब देखना ये हैं की इस अहम पद पर राहुल गाँधी किसकी ताजपोशी करते हैं और किसके सर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद का सेहरा बंधता हैं।

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा डॉट कॉम) की खबर को किसी भी स्थिति में बिना अनुमति किसी अन्य मिडिया संस्था द्वारा प्रकाशित करना मना हे पालन न करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हे

आल इंडिया उलमा बोर्ड के आव्हान पर मुस्लिम समाज ने किया आज इकबाल मैदान पर प्रदर्शन

June 28, 2019 Add Comment

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा)

भोपाल@ देश मे बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं से जहां अमन पसंद लोगो मे नाराज़गी और गुस्सा हैं वहीं दूसरी तरफ अब मुसलमान भी कमर कसकर मैदान में आ गए हैं 

आल इंडिया उलमा बोर्ड,के साथ ही भोपाल की जानी मानी मुस्लिम संस्थाओ और आम मुस्लिमो ने आज जुमे की नमाज़ के बाद भोपाल के ऐतिहासिक इकबाल मैदान में मॉब लिंचिंग के खिलाफ ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए झारखण्ड में हुए तबरेज अंसारी हत्याकांड के दोषियों को जल्द से जल्द फाँसी देने की माँग दोहराई। 

इकबाल मैदान पर प्रदर्शन कर रहे  मुस्लिम समाज के लोगो का कहना हैं कि जबसे केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई हैं तबसे भारत मे मॉब लिंचिंग की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हो रहा हैं। कभी गो-हत्या के नाम पर कभी लव जेहाद के नाम पर कभी घर वापसी के नाम पर कभी गो- तस्करी के नाम पर तो कभी वंदेमातरम और जय श्रीराम के नारों के नाम पर मुसलमानो को मारा जा रहा हैं।
प्रदर्शन कर रहे लोगो ने आगे कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मॉब लिंचिंग पर कड़े कानून बनाए और मॉब लिंचिंग में पाए गए गुनाहगारो को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए। ताकि मॉब लिंचिंग की ये घटनाएं दोबारा न हो और कोई बेगुनाह मुसलमान अपनी जान से हाथ न धो बैठे।

सारे देश मे तबरेज अंसारी हत्याकांड की वजह से अमनपसंद लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और दोषियों को फाँसी की सज़ा देने की मांग कर रहे हैं इकबाल मैदान पर प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समाज के लोग लगातार अपनी मांगों को दोहराकर कह रहे थे की सरकार जल्द से जल्द कानून बनाकर बिल लोकसभा में पास कराए और अगर ऐसा नही होता हैं तो मुसलमान सड़को पर उतरकर आंदोलन करेंगे। बीच बीच मे मुस्लिम समाज के लोग नारा ऐ तकबीर अल्लाहो अकबर नारे लगा कर ये बताने की कोशिश कर रहे थे कि मुसलमान सोया नही हैं बल्कि अब जाग गया हैं।

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा डॉट कॉम) की खबर को किसी भी स्थिति में बिना अनुमति किसी अन्य मिडिया संस्था द्वारा प्रकाशित करना मना हे पालन न करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हे

देश मे बढ़ती भीड़तंत्र की घटना के विरोध में भोपाल के युवाओं ने खत में अपना खून लगाकर किया प्रदर्शन।

June 25, 2019 Add Comment

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा )

भोपाल@ बिहार के एक मुस्लिम युवक की पिछले दिनों भीड़ ने चोरी के शक में पीट पीटकर हत्या कर दी थी। आज भोपाल के युवाओं ने अरेरा हिल्स स्थित पोस्ट ऑफिस के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम खत लिखकर उस पर अपने खून से अंगूठे से निशान लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

देश मे बढ़ती भीड़तंत्र की घटनाओं के विरोध मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफ़ीज़ के नेतृत्व में भोपाल के युवाओं के साथ प्रदर्शन करते हुए कहाकि जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से देश मे भीड़तंत्र की घटनाएं देश मे आम हो गई हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामोशी ऐसे लोगो का मनोबल बढ़ा रही हैं

कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफ़ीज़ ने आगे कहाकि भीड़तंत्र में शामिल लोग भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के समर्थक होते हैं और वो अल्पसंख्यक और दलित समुदाय के खून के प्यासे हैं इसीलिए भोपाल के युवाओं ने नरेंद्र मोदी को अपना खून खत के माध्यम से भेजा हैं जो की एक सांकेतिक प्रदर्शन हैं भोपाल के युवाओ से जब इस प्रदर्शन के बारे में सवाल किया गया तो युवाओ ने कहाकि इस मुहिम को पूरे देश मे चलाएंगे एवं उम्मीद जताते हैं कि इस खत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसी घटनाओं पर सख्ती से कार्यवाही करेंगे।

इस विरोध प्रदर्शन में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफ़ीज़ के साथ अनवर पठान,शाकिर पठान,मो.सईद,शाहबाज़ अली,शोएब खान,उवैस रहमानी, और मो.नदीम के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा डॉट कॉम) की खबर को किसी भी स्थिति में बिना अनुमति किसी अन्य मिडिया संस्था द्वारा प्रकाशित करना मना हे पालन न करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हे

नीमच जेल ब्रेक। विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी को घेरा

June 24, 2019 Add Comment

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा)

भोपाल: मध्य प्रदेश में इस समय कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई हैं। पहले राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक शिवम की पुलिस मारपीट में मौत हो गई थी। उसके बाद भोपाल के ही छोला मंदिर थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार को थाना छोला मंदिर के एक आरक्षक ने मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया था। जिसकी शिकायत बाइक सवार युवक ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की थी। पुलिस ने दोनों मामलों में अपनी किरकिरी होने की वजह से बैरागढ़ थाने के टी आई समेत पाँच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। वहीं छोला मंदिर थाने के दो पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया था।

ताजा मामला नीमच के कनावटी जेल से भागे 4 कैदियों के हैं जिस पर भारतीय जनता पार्टी के साथ ही कांग्रेस के अपने नेता ही सरकार पर सवालिया निशान लगाकर कमलनाथ सरकार को घेर रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि नीमच जेल से चार कैदी रात 4-30 बजे जेल से भाग जाते हैं और पुलिस कर्मियों को उनके भागने की खबर मिलती हैं 6-30 बजे ये कैसी कानून व्यवस्था हैं इससे पता चलता हैं कि जेल के पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से ही नीमच जेल से कैदी भागे हैं।

भोपाल जेल ब्रेक कांड पर भारतीय जनता पार्टी को घेरने वाली कांग्रेस नीमच जेल ब्रेक कांड पर खुद घिरती नज़र आ रही हैं।

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा डॉट कॉम) की खबर को किसी भी स्थिति में बिना अनुमति किसी अन्य मिडिया संस्था द्वारा प्रकाशित करना मना हे पालन न करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हे

मध्य प्रदेश मुस्लिम कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सै. सफदर उल हक़ को मध्य प्रदेश औकाफ का अध्यक्ष नियुक्त किया

June 23, 2019 Add Comment

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा )

भोपाल@ मध्य प्रदेश मुस्लिम कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सै. सफदर उल हक़ को आल इंडिया बोर्ड औकाफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख गुलाम रब्बानी ने मध्य प्रदेश औकाफ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया हैं।

अभी तक मध्य प्रदेश मुस्लिम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पद पर रहते हुए सफदर उल हक ने मुस्लिमो के हक के लिए बेहतरीन कार्य करते हुए उनकी हर तरह से मदद की हैं। कमज़ोर,गरीब और बेसहारा लोगो की आवाज़ को प्रशासन तक पहुंचाते हुए उनकी खिदमत और मदद कर रहे हैं।
उनकी खिदमत और कार्य को देखते हुए आल इंडिया बोर्ड औकाफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख गुलाम रब्बानी ने सफदर उल हक को मध्य प्रदेश औकाफ का अध्यक्ष नियुक्त करके उन पर भरोसा जताया हैं।

सै. सफदर उल हक को मध्य प्रदेश औकाफ का अध्यक्ष बनने पर एडवोकेट रेहाना सिद्दीकी,मुजीब उर रहमान,फ़िरोज़ खान सतना,इमरान खान सतना,आमिर हुसैन, इरफान खान,मतीन खान,ज़रीफ़ खान और वसीम उल हक आदि गणमान्य लोगों ने मुबारकबाद पेश करते हुए उनको इस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने की शुभकामना दी।

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा डॉट कॉम) की खबर को किसी भी स्थिति में बिना अनुमति किसी अन्य मिडिया संस्था द्वारा प्रकाशित करना मना हे पालन न करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हे

वीआईपी रोड के बीचों बीच पुलिस चेकिंग की वजह से कभी भी हो सकता हैं बड़ा हादसा

June 22, 2019 Add Comment

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा )

भोपाल@ भोपाल की शान कहे जाने वाले वी आई पी रोड के बीचोंबीच ट्रेफिक पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही हैं। पुलिस चेकिंग की डर की वजह से वाहन चालक हड़बड़ाहट में गाड़ी को वापिस मोड़ते हैं जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना और हादसा हो सकता हैं
हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनना जरूरी हैं। हेलमेट नही होने पर चालान के 250 रुपए देने पड़ते हैं। इन्ही 250 रुपए बचाने के चक्कर मे लोग अपनी जानो के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
इसी को देखते हुए वी आई पी रोड के बीचों बीच पुलिस चेकिंग को बंद करने के लिए आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने पुलिस मुख्यालय पहुँच कर मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक  वी के सिंह को एक ज्ञापन सौपकर जल्द ही वी आई पी रोड  के बीचों बीच पुलिस चेकिंग को बंद करने की मांग की। ताकि वी आई पी रोड़ पर किसी वाहन चालक के साथ कोई हादसा न हो जाए।

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा डॉट कॉम) की खबर को किसी भी स्थिति में बिना अनुमति किसी अन्य मिडिया संस्था द्वारा प्रकाशित करना मना हे पालन न करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हे

चमकी बुखार,कुदरत की मार,सरकार बेबस लाचार।

June 20, 2019 Add Comment

JkA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा )

पटना@ बिहार में इस समय चमकी बुखार का कहर नाज़िल हैं चमकी बुखार ने पूरे बिहार की जनता में हाहाकार मचा कर रखा हैं

चमकी बुखार से अभी तक मरने वालों की संख्या 150 के करीब पहुँच चुकी हैं अकेले मुजफ्फरनगर में 122 लोगो की मौत हो चुकी हैं वहीं बिहार की नीतीश सरकार चमकी बुखार के आगे बेबस और लाचार नज़र आ रही हैं। लेकिन सरकार में बैठे नुमाइंदे लगातार नीतीश सरकार की नाकामी छुपाने के लिए अस्पताल में बेहतर इलाज होने का दावा कर रहे हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  अस्पताल में भर्ती लोगो से मुलाकात करके उनको बेहतर इलाज का आश्वासन दे चुके हैं जदयू के एक सांसद से जब इस बारे में पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहाकि अस्पतालों में बेहतर इलाज की सारी तैयारी कर ली गई हैं पलंग और बिस्तरों की संख्या बढ़ाई गई हैं एसी और कूलर की भी संख्या में बढ़ोतरी की गई हैं। दूसरे शहरों से डॉक्टरों को बुला लिया गया हैं दवाइयों का भी स्टाक बढ़ा दिया गया हैं।

लेकिन बिहार में पूरा विपक्ष नीतीश सरकार और उसके सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमलावर हो रहा हैं चमकी बुखार पर बिहार की राजनीति गर्मा गई हैं। सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गए हैं आरोप,प्रत्यारोप का दौर चल रहा हैं कही विपक्ष नीतीश सरकार की नाकामी को मुद्दा बना रहे हैं कही सत्तापक्ष से गैर ज़रूरी बयान आ रहे हैं।

बहरहाल चमकी बुखार कुदरत की मार हैं और इस मार से आम और खास के साथ सरकार भी बेबस और लाचार हैं सरकार के सारे दावे धरे के धरे रह गए क्योंकि चमकी बुखार से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं सरकार के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं और बिहार सरकार अपनी नाकामी को छुपाने में लगी हुई हैं।

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा डॉट कॉम) की खबर को किसी भी स्थिति में बिना अनुमति किसी अन्य मिडिया संस्था द्वारा प्रकाशित करना मना हे पालन न करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हे

पुलिस की बर्बरता पर सवालिया निशान,क्या सस्पेंड करने से कानून का काम पूरा हो जाता हैं

June 19, 2019 Add Comment

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा)

भोपाल@ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात को पुलिस की बर्बरता के चलते एक युवक की मौत हो गई। भोपाल आई जी ने बैरागढ़ थाना प्रभारी सहित पाँच पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया।

अब सवाल ये उठता हैं सिर्फ सस्पेंड करने से कानून का काम पूरा हो जाता हैं या फिर दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा चलाया जाएगा। पुलिस की मारपीट से शिवम नाम के युवक की मौत हो गई शिवम अपने माता पिता की इकलौती संतान थी। लेकिन कानून के रखवाले कानून की वर्दी पहन कर एक निहत्थे युवक पर अपनी मर्दानगी का सुबूत देते हुए उस युवक को इतनी बेरहमी से मारा की वो युवक मौत की आगोश में समा गया। आखिर क्या कुसूर था उस युवक का जिसको उस कुसूर के लिए अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

पुलिस की बर्बरता वाला ये पहला मामला नही हैं आए दिन पुलिस की मारपीट के वीडियो वायरल होते रहते हैं न सरकार उन दोषी पुलिस कर्मियों पर कोई कार्यवाही करती हैं और न ही पुलिस विभाग उन पर कोई एक्शन लेता हैं बस खानापूर्ति करते हुए कुछ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया जाता हैं और मामला ठंडा होते ही उन्हें दोबारा बुला लिया जाता हैं।

आखिर पुलिस प्रशासन का ये सिस्टम कब सुधरेगा कब तक आम लोग को पुलिस की पिटाई से अपनी जान गवाना पड़ेगी। सरकार को और पुलिस विभाग को जल्द ही इस कोई सख्त कानून बनाना पड़ेगा कोई सख्त एक्शन लेना पड़ेगा ताकि कोई आगे ऐसी घटना ना घटे जिसकी वजह से सरकार को और पुलिस डिपार्टमेंट को शर्मिंदगी न झेलना पड़े और जनता का भी विश्वास पुलिस के साथ गहरा हो।

पुलिस जनता की रक्षा के लिए होती है जुल्म के खिलाफ लोगो को इंसाफ दिलाने के लिए होती हैं ना कि जनता को डराने और उनके साथ मारपीट करने के लिए होती हैं। इसलिए हर कानून का रखवाला अपनी ज़िम्मेदारी को समझे और वर्दी पहनते समय जो कसम खाई थी उसको हमेशा याद रखे। वर्ना कही ऐसा न हो की पुलिस के खिलाफ ही अपने हाथों में कानून लेने लगे जैसे अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस की पिटाई से एक सिख और उसका पुत्र घायल हो गया था। फिर उसके बाद सिख समाज के लोगो ने कानून अपने हाथ मे लेकर पुलिस के ऊपर धावा बोल दिया था।ऐसी कहानियां दोबारा न दोहराई जाए इसीलिए पुलिस विभाग को इस पर आत्ममंथन करने की जरूरत हैं।

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा डॉट कॉम) की खबर को किसी भी स्थिति में बिना अनुमति किसी अन्य मिडिया संस्था द्वारा प्रकाशित करना मना हे पालन न करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हे 

समाज की प्रगति के लिए एकता, संगठन और चरित्र जरूरी-श्री बघेल : मुख्यमंत्री शामिल हुए हरदिहा साहू समाज की बैठक में

June 19, 2019 1 Comment

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसी भी समाज की प्रगति के लिए समाज में एकता, संगठन और चरित्र जरूरी है। श्री बघेल आज यहां महादेव घाट में आयोजित हरदिया साहू समाज के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समाज के लोगों की मांग पर सामाजिक भवन के लिए जगह चिन्हांकित होने पर भूमि आवंटित कराने के लिए आश्वस्त भी किया।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर भी जोर देना चाहिए। श्री बघेल ने कहा कि खर्चीली शादी जैसी समी सामाजिक बुराई से निजात पाने के लिए हरदिया साहू समाज में सबसे पहले सामूहिक विवाह  का फैसला किया है, इसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। समाज में सबकी सहमति और सबकी भागीदारी से सामूहिक विवाह का अभूतपूर्व फैसला लिया और छत्तीसगढ़ सहित देश को अच्छा रास्ता दिखाया।
        मुख्यमंत्री ने किसानों की ऋण माफी, 25 सौ रूपए प्रति किं्वटल के मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था जैसे निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब हमारे किसान मजबूत होंगे, छत्तीसगढ़ भी मजबूत होगा। श्री बघेल ने कहा कि हर परिवार को 35 किलो चावल देने का फैसला लिया गया है। इसी प्रकार अब शिक्षा को शिक्षा के अधिकार के दायरे में कक्षा 9 वीं से 12वीं तक विद्यार्थियों को भी लाभान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने चिटफंड कम्पनियों के संबंध में कहा कि गरीब व्यक्ति की राशि नहीं डूबे इसके लिए पूरी ताकत से कार्रवाई करेंगे।
    कार्यक्रम हरदिहा साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सोमनाथ साहू, रायपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री नंदकुमार साहू सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

लोकसेवा आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर हुई एक दिवसीय भूख हड़ताल

June 18, 2019 Add Comment

राष्ट्रपति के नाम  सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा  भ्रष्टाचार के खिलाफ रोज़गार की लड़ाई होगी तेज। 30जून को भ्रष्टाचार विरोधी मशाल जुलूस, बैंक रोड़ से लोकसेवा आयोग तक निकालने की बनी योजना।


JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) @प्रयागराज उत्तरप्रदेश 

प्रयागराज:  मांगों को लेकर आज बेरोज़गार प्रतियोगी छात्रों ने जिला मुख्यालय में एक दिवसीय भूख हड़ताल की और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा भूख हड़ताल के दौरान सुनील मौर्य ने कहा कि लोकसेवा आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ़ छात्रों का गुस्सा बढ़ रहा है लेकिन सरकार की तरह से कोई भी सकारात्मक कदम अभी तक नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि एल.टी. व पीसीएस-जे. में भ्रष्टाचार के बाद भी आयोग के सचिव व अध्यक्ष पर कोई कार्रवाई न होना सरकार की मंशा पर सवाल उठता है। पवन गुप्ता व निरंजन देव ने कहा कि सरकार आयोगों की विश्वसनीयता करके लेटरल इंट्री को जायज ठहराने का काम करेगी। एक तरफ कई चरण के बाद नौकरी मिलती है जिससे योग्य छात्र चुने जाय वहीं दूसरी तरफ मनपसंद लोगों को सीधे ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्ति गरीब छात्रों के साथ धोखा है।
प्रमुख मांगे
1- भ्रष्टाचार में लिप्त परीक्षा नियंत्रक के साथ सचिव जगदीश तिवारी , अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव समेत सभी आरोपियों पर जाँच कर दंडित किया जाय।
2- एलटी परीक्षा निरस्त कर ०६ माह के अंदर भर्ती पूरी कराई जाय।
3-pcs-j परीक्षा की प्री व मेंस परीक्षा निरस्त की जाय।
4- पिछले ०२ साल में हुई भर्ती  परीक्षाओं की रिटायर्ड जज के पैनल की निगरानी में जाँच कराई जाय।
5- आंदोलनरत छात्रों पर लादे गये मुकदमे तत्काल वापस लिया जाय।
6- रोजगार आयोग/बोर्डों में भ्रष्टाचार व अनियमितता को रोकने के लिए राज्यस्तरीय आयोग का गठन हो, जिससे सभी आयोगों /बोर्डों  की जवाबदेही  सुनिश्चित हो सके।
7-लैटरल इंट्री पर तत्काल रोक लगाया जाय।
छात्रों ने 30जून को बैंक रोड़ से लोकसेवा आयोग तक भ्रष्टाचार विरोधी मशाल जुलूस निकालने का फैसला लिया है।
आज बैठक में सुनील  मौर्य, अनुराग वर्मा, पवन गुप्ता, सुनील यादव,निरंजन देव, विनोवर शर्मा, प्रेम प्रकाश शुक्ला, रवि प्रकाश, महेश यादव, अखिलेश भारती, मनोज चौधरी,अनिल वर्मा,रंजीत सरोज, मनीष कुमार, अनुपम,अंगद सरोज, रमेश रंजन, धर्मेंद्र, शैलेंद्र,अमित पाठक,अजय, महाप्रसाद,बृजेश पाल आदि छात्र उपस्थित रहे।

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा डॉट कॉम) की खबर को किसी भी स्थिति में बिना अनुमति किसी अन्य मिडिया संस्था द्वारा प्रकाशित करना मना हे पालन न करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हे 

इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक पारी में मारे 17 छक्के

June 18, 2019 Add Comment

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा)

लंदन: इंग्लैंड में खेले जा रहे 2019 के वर्ल्ड कप क्रिकेट में आज मेज़बान इंग्लैंड का मुकाबला अफगानिस्तान से चल रहा हैं पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 397 रनों के पहाड़ खड़ा कर दिया इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान  इयान मॉर्गन ने वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया हैं
इयान मॉर्गन ने आज अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 71 गेंदों में 148 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकार्ड बना दिया। इयान मॉर्गन ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 4 चौके और 17 गगनभेदी छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम कर लिया।
अभी तक एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड संयुक्त रूप से भारत के रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के ए बी डिविलियर्स और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने एक पारी में 16,16 छक्के लगाए थे भारत के रोहित शर्मा ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 छक्के जमाए थे। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ए बी डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 छक्के मारे थे। वहीं वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 16 छक्के मारे थे।
इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन ने अपना शतक 57 गेंदों में पूरा कर लिया था इसके बाद 12 गेंदों में धुआँधार 48 रन बनाए। 71 गेंदों में 148 रनों की सहायता से इंग्लैंड अफगानिस्तान के खिलाफ  397 रनों के पहाड़ खड़ा करने में सफल हुआ।

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा डॉट कॉम) की खबर को किसी भी स्थिति में बिना अनुमति किसी अन्य मिडिया संस्था द्वारा प्रकाशित करना मना हे पालन न करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हे 

गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन अपराध नियंत्रण की समीक्षा करेंगे

June 18, 2019 Add Comment

पुलिस और जेल अधिकारियों की बैठक लेंगे  मंत्री श्री बच्चन

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा)

भोपाल :  गृह एवं जेल मंत्री  बाला बच्चन 19 जून को रीवा और 22 जून को उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। श्री बच्चन उज्जैन में उज्जैन संभाग और रीवा में रीवा संभाग के पुलिस अधिकारियों और जेल अधिकारियों की अलग-अलग बैठक में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा डॉट कॉम) की खबर को किसी भी स्थिति में बिना अनुमति किसी अन्य मिडिया संस्था द्वारा प्रकाशित करना मना हे पालन न करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हे 

भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के शपथ लेने पर लोकसभा मे मचा हंगामा

June 17, 2019 Add Comment

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भारतीय जनता  पार्टी की सांसद चुनी गई साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के आज लोकसभा मे शपथ ग्रहण करने पर हंगामा हो गया!
ये सारा हंगामा साध्वी के नाम को लेकर हुआ साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संस्कृत् मे शपथ ली जेसे  ही साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शपथ लेते हुए अपने नाम का उच्चारण साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पूर्ण चेतनानन्द अव्धेशानन्द गिरि किया वेसे ही विपक्ष ने इस पर एतराज जताते हुए हंगामा कर दिया विपक्ष का कहना था की साध्वी अपने नाम के अलावा कुछ नहीं बोल सकती विपक्ष के एतराज पर  प्रोटेम स्पीकर डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार खटीक ने कहा की जो नाम रिकार्ड मे दर्ज होगा वही नाम बोला जाएगा विपक्ष के हंगामे पर  साध्वी के समर्थन मे भाजपा के सांसद ने भी नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया दोबारा साध्वी के शपथ लेने पर विपक्ष ने फ़िर नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया आखिर तीसरी मर्तबा शपथ लेने मे सफ़ल हो पाई!

मुख्यमंत्री द्वारा स्वर्गीय श्री साव की स्मृति में हर वर्ष समारोह के आयोजन और कला के क्षेत्र में उनके नाम पर पुरस्कार स्थापित करने की घोषणा

June 17, 2019 Add Comment

छत्तीसगढ़ी लोक कला और संगीत के पुरोधा स्वर्गीय  खुमान साव की मूर्ति स्थापित की जाएगी - भूपेश बघेल                                                                                              

मुख्यमंत्री शामिल हुए ‘सुरता खुमान साव के’ कार्यक्रम में: अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि

रायपुर- मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज रात यहाँ शहीद स्मारक में आयोजित ‘सुरता खुमान साव के’ कार्यक्रम में शामिल होकर स्वर्गीय श्री खुमान साव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आये लोक कलाकारों के आग्रह पर स्वर्गीय श्री खुमान साव की स्मृति को चिर स्थायी बनाये रखने के लिए उनकी मूर्ति की स्थापना करने, उनकी स्मृति में हर वर्ष समारोह के आयोजन और कला के क्षेत्र में उनके नाम पर पुरस्कार स्थापित करने की घोषणा की। 
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री खुमान साव के चित्र और अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माण और छत्तीसगढ़िया लोगों में स्वाभिमान जगाने में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों का अविस्मरणीय योगदान है। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री खुमान साव से जुड़े संस्मरणों को याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्री साव का निधन छत्तीसगढ़ के लोककला जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। 
लोक कलाकार श्रीमती ममता चंद्राकर, श्रीमती सीमा कौशिक, श्रीमती कविता वासनिक, श्री दीपक चंद्राकर सहित अनेक कलाकारों ने स्वरांजलि के माध्यम से स्वर्गीय श्री साव को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ियापन को बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि छत्तीसगढ़ियापन में प्रेम और भाईचारा है, जिसकी देश ही नहीं पूरे विश्व में जरूरत है। छत्तीसगढ़ की पहचान छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से है, जिसे हमस ब को मिलकर बरकरार रखना होगा। 
कार्यक्रम में उपस्थित गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किये। 

मुख्यमंत्री ने समझाई सुराजी गांव योजना की थीम : भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों की सौजन्य मुलाकात

June 15, 2019 Add Comment
 रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने कल शाम उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने युवा अधिकारियों को सुराजी गांव योजना की थीम समझाई और उन्हें उनके जिले में क्रियान्वित की जा रही इस योजना के एक-एक प्रोजेक्ट को मॉडल बनाते हुए बढ़िया काम कराने कहा।
    ज्ञातव्य है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के (2018 बैच) के अधिकारियों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी में चल रहा है। मुख्यमंत्री ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के विकास और संवर्धन पर विस्तार से जानकारी दी और उन्हें हमेशा फील्ड विजिट करने की समझाईश दी। फील्ड विजिट से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। नई-नई जानकारी के साथ ही समस्याओं को समझने और उनके हल खोजने में मदद मिलती है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि सुराजी गांव योजना से गांवों की अर्थव्यवस्था सुधरेगी। इससे खेती किसानी सुधार, रोजगार के अवसर बढने के साथ ही पर्यावरण में भी सुधार होगा। गांव के लोगों को बाड़ी से सब्जी और दुग्ध उत्पादन से कुपोषण कम करने में मदद मिलेगी। घुरवा से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि नरवा के पुर्नजीवन के लिए साईंटिफिक तरीके से काम होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसरो द्वारा भूमि के सभी प्रकार के डाटा उपलब्ध हैं, इनका उपयोग किया जाए। नरवा पुर्नजीवन से सब स्वाईल वाटर और सरफेस वाटर संग्रहण में मदद मिलेगी। नदी का प्रवाह अधिक दिनों तक बना रहेगा और आस-पास के क्षेत्र में हेण्ड पम्प सूखने की स्थिति नहीं आएगा। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि सुराजी गांव योजना में गांवों में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के संवर्धन और विकास के लिए गांवों में नरवा के पुर्नजीवन, गौठानों का विकास, घुरवा के माध्यम से जैविक खाद, गोबर गैस, चारागाह विकास और दुग्ध उत्पादन आदि के लिए काम किए जा रहे हैं।
    इस अवसर पर प्रभारी मुख्य सचिव श्री सी.के. खेतान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी की डी.जी. श्रीमती रेणु पिल्लई, संचालक श्री आलोक अवस्थी, सहायक कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, श्री अबिनाश मिश्रा, श्री देवेश कुमार ध्रुव, श्री संबित मिश्रा, और श्री उत्साह चौधरी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के प्रयासों से बस्तर को मिली दो बड़ी सौगात : नगरनार स्टील प्लांट के ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा अब दंतेवाड़ा में ली जाएगी : स्टील प्लांट का मुख्यालय हैदराबाद की जगह नगरनार में खुलेगा

June 15, 2019 Add Comment



मुख्यमंत्री - भूपेश बघेल के प्रयासों से बस्तर को दो सौगात मिलेगी। एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट के ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की भर्ती की परीक्षा अब दंतेवाड़ा में ली जायेगी। इसी तरह नगरनार स्टील प्लांट का मुख्यालय हैदराबाद के बजाय नगरनार में स्थापित किया जाएगा।
 उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से कल शाम एनएमडीसी के चेयरमैन सह प्रबंध संचालक श्री एन. बैजेन्द्र कुमार ने मुलाकात की थी। इस अवसर पर बातचीत के दौरान ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री के सुझाव को चेयरमैन श्री एन.बैजेंद्र कुमार ने तत्काल स्वीकार किया। अब नगरनार स्टील प्लांट का मुख्यालय हैदराबाद में नहीं बल्कि नगरनार में ही होगा।
इसी तरह मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा था कि एनएमडीसी छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय युवाओ को अपनी कंपनी में मौका दे और भर्ती परीक्षा स्थानीय स्तर पर कराए, ताकि ज्यादा से ज्यादा बस्तर के युवा इसमें शामिल हो सकें। मुख्यमंत्री के इस सलाह पर अमल करते हुए एनएमडीसी के चेयरमैन श्री एन. बैजेंद्र कुमार ने नगरनार स्टील प्लांट के ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी कार्मिकों की भर्ती प्रक्रिया भविष्य में दंतेवाड़ा में कराने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री ने फीचर संपादक सुश्री सरिता धुरंधर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

June 15, 2019 Add Comment

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिष्ठित समाचार पत्र देशबंधु की फीचर संपादक सुश्री सरिता धुरंधर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति भी सहानुभूति प्रकट करते हुए ईश्वर से इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने प्रार्थना की है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली प्रवास पर, छत्तीसगढ़ के हित के लिए करेंगे प्रयास

June 15, 2019 Add Comment

रायपुर- मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल 14 जून और 15 जून को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 14 जून को दोपहर 2.50 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर शाम 4.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। वे यहां से छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे।

5वीं और 8वीं कक्षा के विद्यार्थियो को इस साल से देना होगी बोर्ड परीक्षा।

June 13, 2019 Add Comment

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा)

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलो की 5वीं और 8वीं कक्षा को फिर से बोर्ड कर दिया हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने 2 मार्च 2019 को 5वीं और 8वीं को बोर्ड परीक्षा करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।

अब 2019-20 की सभी सरकारी स्कूलो की 5वी और 8वी की परीक्षा बोर्ड स्तर पर होगी और सभी सरकारी स्कूलो के 5वी और 8वी के विद्यार्थियो को बोर्ड परीक्षा के हिसाब से तैयारी करनी होगी।

गौरतलब हैं की 2009 तक 5वी और 8वी कक्षा की परीक्षा बोर्ड हुआ करती थी लेकिन 2010 में नो डिटेंशन पॉलिसी लागू होने के बाद 5वी और 8वी की बोर्ड परीक्षा खत्म कर दी। इस पॉलिसी के तहत ये तय हुआ की 8वी तक किसी बच्चे को फ़ेल नहीं करना है। इस पॉलिसी से सबसे बड़ा नुकसान ये हुआ था की शिक्षा की गुणवत्ता घट गई थी और बच्चे पढ़ने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। 

2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप,बारिश ने किया मज़ा किरकिरा।

June 13, 2019 Add Comment

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा)

भोपाल: इंग्लैंड में 2019 के वर्ल्ड कप क्रिकेट का आगाज़ हुए तकरीबन 15 दिन हो चुके हैं और हर टीम के 2 से लेकर 3 मैच हो चुके हैं। लेकिन इस बार वर्ल्ड कप में टीमों को ग्रुप में नहीं रखा गया हैं बल्कि लीग मैच के आधार पर फार्मेट तैयार किया गया हैं जिसमे 10 शीर्ष टेस्ट मैच खेलने वाली टीमों को रखा गया हैं और हर टीम को 9 मैच खेलने होंगे। जिसमे टेबल पॉइंट के हिसाब से शीर्ष 4 टीमों को सेमीफाइनल में प्रवेश मिलेगा।

लेकिन इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में बारिश सबसे बड़ी खलनायक बनकर छाई हुई हैं। बारिश की वजह से क्रिकेट का पूरा मज़ा किरकिरा हो गया हैं। और क्रिकेट के दीवानो पर बारिश की वजह से मायूसी छाई हुई हैं।

बारिश की वजह से मैच रद्द किए जा रहे हैं अभी तक तीन मैच रद्द हो चुके हैं और कितने मैच रद्द होंगे पता नहीं।
लेकिन बारिश की वजह से मैच अगर रद्द होते है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान उन टीमों को होगा जो वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार हैं क्योंकि बारिश की वजह से मैच रद्द होता है या पूरा नहीं होता तो बड़ी और ताकतवर टीमों को अपने अंक कमजोर टीमों से बाटना पड़ेंगे जो आगे चलकर सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर देंगे।

वर्ल्ड कप क्रिकेट की मुख्य दावेदार टीमों में भारत,ऑस्ट्रेलिया,इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीमे हैं जो टेबल पॉइंट पर भी शीर्ष पर हैं। वर्ल्ड कप की जीतने वाली टीमों में सबसे बड़ी दावेदार टीम भारत हैं जिसने अभी 2 मैच खेले हैं और दोनों मैचों में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराकर अपनी शुरुआत धमाकेदार करते हुए बाकी टीमों के लिए ख़तरे की घंटी बजाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
बहरहाल अगर इंग्लैंड में बारिश ऐसे ही जारी रही तो भारत के साथ साथ अन्य बड़ी टीमों भी मुसीबत में आ सकती हैं।