तमिलनाडु को कावेरी का पानी छोड़ने के विरोध में उतरे कर्नाटक के किसान! रातभर जारी रहा प्रदर्शन

तमिलनाडु को कावेरी का पानी छोड़ने के विरोध में उतरे कर्नाटक के किसान! रातभर जारी रहा प्रदर्शन

August 30, 2023 Add Comment

 तमिलनाडु को कावेरी का पानी छोड़ने के विरोध में उतरे कर्नाटक के किसान! रातभर जारी रहा प्रदर्शन


कर्नाटक में किसानों के एक समूह ने तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी देने के विरोध में बुधवार रात विरोध-प्रदर्शन किया। मांड्या जिले में किसानों ने देर रात कावेरी जल विनियमन समिति (CWRC) के अंतरिम आदेश के पास होने पर प्रदर्शन किया। इस आदेश के तहत कर्नाटक को 2 सितंबर तक अगले 15 दिनों के लिए तमिलनाडु को प्रतिदिन 5000 क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए कहा गया है।
तमिलनाडु को कावेरी का पानी छोड़ने के विरोध में उतरे कर्नाटक के किसान! (फोटो, एएनआई)

HIGHLIGHTSतमिलनाडु को प्रतिदिन 5,000 क्यूसेक पानी छोड़ना होगा
कर्नाटक ने कहा, हम 3,000 क्यूसेक पानी दे सकते हैं
तमिलनाडु को छोड़े जाने वाला पानी कितना कम हो सकता है?

बेंगलुरु, ऑनलाइन डेस्क। कर्नाटक में किसानों के एक समूह ने तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी देने के विरोध में बुधवार रात विरोध-प्रदर्शन किया। मांड्या जिले में किसानों ने देर रात कावेरी जल विनियमन समिति (CWRC) के अंतरिम आदेश के पास होने पर प्रदर्शन किया। इस आदेश के तहत कर्नाटक को 2 सितंबर तक अगले 15 दिनों के लिए तमिलनाडु को प्रतिदिन 5,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए कहा गया है।

इस प्रदर्शन में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक दर्शन पुत्तनैया भी शामिल हुए। उधर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कावेरी जल मुद्दे पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली जा सकते हैं। दरअसल, तमिलनाडु कावेरी का पानी छोड़ने को लेकर सुप्रीम कोर्ट चला गया है। कोर्ट तमिलनाडु की दायर की गई याचिका पर कर्नाटक को पानी छोड़ने का निर्देश देने पर सुनवाई करेगा।
हम 3,000 क्यूसेक पानी दे सकते हैं- कर्नाटक

वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि हम पानी छोड़ने का जोखिम नहीं उठा सकते, क्योंकि पानी छोड़ने से जलाशय खाली हो जाएंगे और पीने के पानी की किल्लत हो जाएगी। डिप्टी सीएम शिवकुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "मैं अपनी कानूनी टीम से मिलने के लिए कल दिल्ली जा रहा हूं। सुनवाई (कावेरी जल पर तमिलनाडु की याचिका पर) शुक्रवार को होगी। तमिलनाडु द्वारा 24-25 टीएमसी की मांग के बाद हमारे विभाग के अधिकारियों ने बहुत अच्छी तरह से तर्क दिया है। हमने कहा कि हम 3,000 क्यूसेक पानी दे सकते हैं।"

तमिलनाडु को छोड़े जाने वाला पानी कितना कम हो सकता है?

उन्होंने आगे कहा, "हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि कोर्ट को राज्य की स्थिति समझाकर हम तमिलनाडु को छोड़े जाने वाले पानी को कितना कम कर सकते हैं। हम नहीं चाहते कि अधिकार किसी और को सौंपे जाएं। फिलहाल अधिकार हमारे पास हैं और हमें अपने किसानों की सुरक्षा करनी होगी।"

बता दें कि कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी जल को लेकर दशकों से विवाद चला आ रहा है। साल 1990 में केंद्र ने दोनों राज्यों के बीच निर्णय लेने के लिए कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण का गठन किया था।
 UNSC में माली के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव पर रूस ने किया वीटो, तिलमिलाया ब्रिटेन; लगाया यह बड़ा आरोप

UNSC में माली के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव पर रूस ने किया वीटो, तिलमिलाया ब्रिटेन; लगाया यह बड़ा आरोप

August 30, 2023 Add Comment

 UNSC में माली के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव पर रूस ने किया वीटो, तिलमिलाया ब्रिटेन; लगाया यह बड़ा आरोप


ब्रिटेन ने माली पर प्रतिबंधों को लेकर यूएनएससी में लाए गए प्रस्ताव पर रूस द्वारा वीटो करने पर गहरा खेद व्यक्त किया है। बुधवार को UNSC में 13 सदस्यों ने माली पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों और स्वतंत्र निगरानी को एक और वर्ष के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि चीन मतदान में शामिल नहीं हुआ। यह प्रस्ताव फ्रांस और यूएई द्वारा तैयार किया गया था।
UNSC में माली के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव पर रूस ने किया वीटो

HIGHLIGHTSUNSC में माली के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव पर रूस ने किया वीटो
ब्रिटेन ने रूस पर वीटो का लापरवाही तरीके से इस्तेमाल करने का लगाया आरोप
फ्रांस और यूएई ने माली के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव को किया तैयार


न्यूयार्क, एएनआई। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में माली (Mali) के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव पर रूस (Russia) ने वीटो कर दिया। इस प्रस्ताव को ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात ने लाया था। ब्रिटेन ने रूस पर वीटो का लापरवाही तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

रूस के प्रस्ताव का नहीं कर सकते समर्थन: ब्रिटेन

बुधवार को माली पर यूएनएससी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के उप स्थायी प्रतिनिधि, जेम्स करियुकी ने कहा कि हम माली पर विशेषज्ञों के पैनल को भंग करने और प्रतिबंधित उपायों की समाप्ति को पूर्व निर्धारित करने के रूस के प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर सकते हैं।

13 सदस्यों ने पक्ष में किया मतदान

गौरतलब है कि बुधवार को सुरक्षा परिषद के 13 सदस्यों ने माली पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों और स्वतंत्र निगरानी को एक और वर्ष के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। इस पर रूस ने वीटो कर दिया, जबकि चीन मतदान में शामिल नहीं हुआ।
फ्रांस और यूएई का किया धन्यवाद

करियुकी ने फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम माली में बिगड़ती राजनीतिक, मानवीय और सुरक्षा स्थिति को लेकर काफी चिंतित हैं। रूस द्वारा वीटो का इस्तेमाल करने से अब माली की शांति प्रक्रिया पर परिषद की निगरानी और भागीदारी कम हो जाएगी।

करियुकी ने परिषद में कहा कि आज के मतदान के नतीजे के बावजूद, ब्रिटेन माली के शांति समझौते का समर्थन करने और मानवाधिकारों के उल्लंघन और दुर्व्यवहार के लिए जवाबदेही तय करने के लिए प्रतिबद्ध है।
2017 में माली पर लगाया गया प्रतिबंध

बता दें, माली पर 2017 में प्रतिबंध लगाया गया था। इसे अब 31 अगस्त, 2024 तक बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया था, लेकिन रूस इस बात पर अड़ा है कि यह विस्तार अंतिम होना चाहिए।
 Gadar 2 एक्टर सनी देओल ने खोला राज, 'तारा सिंह' ने बताया मेकर्स ने किस डर से नहीं बनाया 'बॉर्डर' का सीक्वल

Gadar 2 एक्टर सनी देओल ने खोला राज, 'तारा सिंह' ने बताया मेकर्स ने किस डर से नहीं बनाया 'बॉर्डर' का सीक्वल

August 30, 2023 Add Comment

 Gadar 2 एक्टर सनी देओल ने खोला राज, 'तारा सिंह' ने बताया मेकर्स ने किस डर से नहीं बनाया 'बॉर्डर' का सीक्वल


Sunny Deol Gadar 2 सनी देओल गदर 2 के साथ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। उनकी फिल्म गदर-2 को फैंस का बहुत ही प्यार मिल रहा है। गदर 2 के अलावा पिछले दिनों सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर के सीक्वल को लेकर भी चर्चा थी जिस पर अब हाल ही में एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि आखिर बॉर्डर का सीक्वल क्यों नहीं बना।




HIGHLIGHTSगदर 2 से पहले लाने वाले थे 'बॉर्डर-2' का सीक्वल
सनी देओल ने बताया क्यों नहीं बनी 'बॉर्डर-2'
गदर 2 एक्टर सनी देओल ने बताई मेकर्स के डर की वजह


नई दिल्ली, जेएनएन। Sunny Deol Gadar 2: सनी देओल इस वक्त कामयाबी के शिखर को छू रहे हैं। उनकी फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कहर ढहा रखा है। केजीएफ से लेकर आमिर खान की दंगल जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर 'तारा सिंह' से पिछड़ गई।



सनी देओल की 'गदर 2' साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर दोगुना ज्यादा बिजनेस किया है। 'गदर 2' के बाद सनी देओल की 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर-2' के सीक्वल को लेकर भी चर्चा थी।
हालांकि, सनी देओल ने कुछ दिनों पहले ये क्लियर किया था कि आखिरकार उनकी ब्लॉकबस्टर पेट्रियोटिक फिल्म का सीक्वल नहीं बन रहा है। अब हाल ही में 'गदर 2' के 'तारा सिंह' ने बताया कि आखिरकार किस डर से मेकर्स ने 'बॉर्डर' के सीक्वल को कैंसिल किया।
गदर 2 से पहले आने वाला था 'बॉर्डर' का सीक्वल

सनी देओल ने हाल ही में द रणवीर शो के पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने 'गदर 2' के बाद अब तक कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। इतना ही नहीं ढाई किलों के हाथ के लिए फेमस एक्टर ने ये भी बताया कि 'गदर 2' से बहुत पहले वह 'बॉर्डर' का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर चुके थे, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हुए।सनी देओल ने कहा,


ये हम साल 2015 में बहुत ही करने वाले थे। लेकिन मेरी पिक्चर नहीं चल रही थी, तो लोग घबरा के नहीं बनाना चाह रहे थे। अब सब बोल रहे हैं हमें करनी है

हालांकि, सनी देओल ने इस बातचीत में ये भी बताया कि वह चाहते हैं कि उन्हें 'बॉर्डर' के कैरेक्टर का एक्सटेंशन मिले।
बॉर्डर 2 के सीक्वल पर सनी देओल ने कही ये बात

सनी देओल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "उस फिल्म के किरदार बहुत ही प्यारे थे। आज भी जब मैं वो फिल्म देखता हूं, तो मुझे लगता है कि मुझे उन कैरेक्टर का एक्सटेंशन मिले। वही किरदार निभाने का बहुत दिल करता है, लेकिन कहानी भी उस तरह की होना बहुत जरूरी है।



मैं चाहता हूं कि उन किरदारों के साथ हम न्याय करें। लोगों को मेरी वो फिल्म देखने में भी वही मजा आना चाहिए, जो मजा उन्हें 'गदर-2' देखने में आ रहा है"। आपको बता दें कि सनी देओल 22 साल बाद 'गदर 2' में 'तारा सिंह' बनकर स्क्रीन पर लौटें हैं, लेकिन उन्हें दर्शकों का दोगुना प्यार ही नहीं मिला, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की छह गुना कमाई हुई।
 ENG vs NZ: Dawid Malan ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, T20I में Tim Southee ने रचा इतिहास, शाकिब हसन छूटे पीछे

ENG vs NZ: Dawid Malan ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, T20I में Tim Southee ने रचा इतिहास, शाकिब हसन छूटे पीछे

August 30, 2023 Add Comment

 ENG vs NZ: Dawid Malan ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, T20I में Tim Southee ने रचा इतिहास, शाकिब हसन छूटे पीछे


इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ चार टी20 मैचों की मेजबानी करने कर रहा है। पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 139 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने 14वें ओवर में 36 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। टिम साउदी ने इतिहास रचा है।
इंग्लैंड ने 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। फोटो- एक्स से साभार

HIGHLIGHTSइंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चार टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए
इंग्लैंड ने 7 विकेट से मैच अपने नाम किया


नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। England won first T20I: इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ चार टी20 मैचों की मेजबानी करने कर रहा है। पहला मैच चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला गया। इंग्लैंड की नजर इस साल के अंत में होने वाले विश्व कप पर है। जोस बटलर की कीवी खिलाड़ियों के खिलाफ यह कड़ी परीक्षा है।


न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी रही फ्लॉप-

पहले मैच में इंग्लैंड ENG vs NZ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 139 रन बनाए। टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए और बाकी कोई बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर सका।

ब्रायडन कारसे ने चटकाए 3 विकेट-

इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में ल्यूक वुड और ब्रायडन कारसे 3-3 विकेट चटकाए। बाकी गेंदबाज आदिल रशीद, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट अपना नाम किया। 139 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने पारी की दूसरी गेंद पर बेयरस्टो का विकेट गंवा दिया।
मालन ने खेली दमदार पारी-

इसके बाद विल जैक्स और डेविड मालन ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 38 गेंदो में 57 रन जोड़े। जैक्स के पवेलियन लौटने के बाद मालन ने हैरी ब्रूक Harry brook के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 34 गेंदों में 54 रन की साझेदारी की। ऐसे में टीम ने 14वें ओवर में 36 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
टिम साउदी ने रचा इतिहास-

मालन ने 42 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के के साथ 54 रन के साथ अर्धशतक जड़ा। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट चटकाया। इसके साथ ही टिम साउदी ने इतिहास रचा है। वे टी20 में सबसे ज्यादा 141 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती नायक ने रक्षाबंधन पर गोबर और धान से बनी राखी मुख्यमंत्री की कलाई पर बांधी

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती नायक ने रक्षाबंधन पर गोबर और धान से बनी राखी मुख्यमंत्री की कलाई पर बांधी

August 30, 2023 Add Comment

 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती नायक ने रक्षाबंधन पर गोबर और धान से बनी राखी मुख्यमंत्री की कलाई पर बांधी

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक ने आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की कलाई पर गोबर और धान की राखी बांधकर उनके लिए मंगल कामना की। श्रीमती नायक ने गरियाबंद के बिहान समूह की बहनों द्वारा गोबर और धान से तैयार राखी खरीदकर मुख्यमंत्री को बांधी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्रामीण बहनों द्वारा बनाई गई राखी का रक्षाबंधन के पर्व पर उपयोग करने की अपील प्रदेशवासियों से की है। मुख्यमंत्री ने श्रीमती नायक को उपहार भेंट किए।

 छतरपुर से पैदल भोपाल पहुँचे दंपत्ति का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया सम्मान

छतरपुर से पैदल भोपाल पहुँचे दंपत्ति का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया सम्मान

August 30, 2023 Add Comment

 छतरपुर से पैदल भोपाल पहुँचे दंपत्ति का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया सम्मान

मध्यप्रदेश के दूरस्थ अंचल से पदयात्रा कर राजधानी तक पहुँचे दंपत्ति का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में सम्मान किया। लाड़ली बहना श्रीमती विमला ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखी सौंपी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुहूर्त अनुसार राखी बंधवाने के लिए ग्रहण की और अपने हाथ से बहना को मिठाई खिलाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रजापति दंपति को कहा कि वे छतरपुर उनके घर भी जरूर आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रजापति दंपत्ति को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीका किया, राशि सौंपी

आज मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर छतरपुर से भोपाल तक पैदल आए प्रजापति दंपत्ति ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री हरि प्रजापति और श्रीमती विमला प्रजापति को मुख्यमंत्री निवास में भोजन करवाया और उनका टीका किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहना योजना की हितग्राही श्रीमती विमला और उनके पति श्री हरि प्रजापति को वाहन द्वारा छतरपुर में घर तक पहुँचाने की व्यवस्था के निर्देश दिए।

स्वेच्छा से चले पैदल, चाहते तो बस या ट्रेन से आते, मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करना चाहते थे

प्रजापति दंपत्ति राजधानी भोपाल और मुख्यमंत्री निवास आकर काफी प्रसन्न थे। उन्होंने बातचीत में बताया कि वे लाड़ली बहना योजना से प्रभावित होकर आभार व्यक्त करने पदयात्रा कर भोपाल आये। स्वेच्छा से पैदल चलकर आए हैं, चाहते तो बस या ट्रेन से आ सकते थे, लेकिन मन में यह भावना थी कि अपनी खुशी पैदल चलकर ही व्यक्त करनी है। तभी अन्य लोगों को योजना के बारे में अधिक मालूम चलेगा। परिवार की बिटिया को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ भी मिल रहा है। श्री हरि प्रजापति ने बताया कि छतरपुर से भोपाल पैदल आते हुए मार्ग में किसान और अन्य लोग मिलते थे तो हाथों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तख्ती देखकर जरूरी सहयोग भी करते थे। रास्ते में रात्रि विश्राम और भोजन के लिए अनेक लोगों ने सहयोग दिया। इस पदयात्रा से उन्हें लाड़ली बहना योजना के लोकप्रिय होने की जानकारी भी मिली। जब परिवार को योजना की पहली किश्त की राशि मिली थी, तभी तय किया था कि राज्य शासन, विशेष रूप से मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए पदयात्रा करेंगे। श्री हरि प्रजापति ने बताया कि वे ईंट भट्टा श्रमिक हैं। छतरपुर के वार्ड क्रमांक-8 सरानी दरवाजा के निवासी हैं और उनके पास अपना भू-खंड भी है। मजदूरी का काम भी चल रहा है लेकिन अपना स्व-रोजगार प्रारंभ करने की इच्छा है। आज मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिलकर यह अहसास हुआ कि वे वास्तव में बहनों के भाई हैं। हमें मुख्यमंत्री निवास में मेहमान की तरह सुविधाएँ मिलीं।

योजना से मिला सहारा, पदयात्रा में मिला सभी का साथ

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही श्रीमती विमला प्रजापति ने बताया कि वह एक हजार रुपये मासिक की सहायता राशि प्राप्त होने की प्रसन्नता को व्यक्त करने के लिए भोपाल तक पैदल चलकर आई है। पदयात्रा में पति श्री हरि प्रजापति के साथ जिस भी गाँव, कस्बे से निकले, सभी लोगों ने पूरा साथ दिया। गत 15 अगस्त को छतरपुर से शुरू पैदल यात्रा 29 अगस्त को भोपाल के आनंद नगर में राम मंदिर में पूरी हुई। मंदिर में ही रुकने के बाद संकल्प लिया कि एक दिन और रूककर। मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखी बांधने के बाद ही छतरपुर वापस जाएंगे

 मुख्यमंत्री श्री चौहान करूणाधाम आश्रम में आयोजित भजन संध्या में शामिल हुए

मुख्यमंत्री श्री चौहान करूणाधाम आश्रम में आयोजित भजन संध्या में शामिल हुए

August 29, 2023 Add Comment

 मुख्यमंत्री श्री चौहान करूणाधाम आश्रम में आयोजित भजन संध्या में शामिल हुए

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि करूणाधाम आश्रम दया, प्रेम, स्नेह और ममता की वर्षा सभी भक्तों पर करता है। गुरूदेव की कृपा सभी प्रदेशवासियों पर बनी रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज यहां आकर गुरूदेव के दर्शन के साथ सतसंग का लाभ भी प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज देर रात्रि करूणाधाम आश्रम पहुंचकर वहां आयेाजित भजन संध्या में शामिल हुए। उन्होंने गुरूजी श्री सुदेश शांडिल्यजी महाराज से आशीर्वाद लिया और प्रदेश के कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, महापौर श्रीमती मालती राय,पूर्व सांसद श्री आलोक संजर सहित बड़ी सख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

 राम वन गमन पर्यटन परिपथ: चम्पारण्य

राम वन गमन पर्यटन परिपथ: चम्पारण्य

August 29, 2023 Add Comment

 राम वन गमन पर्यटन परिपथ: चम्पारण्य

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

देश और दुनिया को हम अपनी संस्कृति से अवगत करा रहे हैं: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

चम्पारण्य भगवान वल्लभाचार्य का प्राकट्य स्थल, पर्यटन स्थल के रूप में इसका होगा विकास 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल चम्पारण्य  में रामायण महोत्सव में हुए शामिल

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेलमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेलमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल चम्पारण में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया और यहां आयोजित चम्पारण्य रामायण महोत्सव में शामिल हुए। 
लोकार्पण कार्यक्रम श्री चंपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में तथा रामायण महोत्सव शासकीय स्कूल ग्राम डगनिया चम्पारण्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हई, जिसमें जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विजेता मानस मंडली की प्रस्तुति, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, श्री प्रभंजय चतुर्वेदी भिलाई का राम भजन एवं सुश्री शन्मुख प्रिया मुम्बई की प्रस्तुति भी हुई। 
चंपारण्य में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पर्यटन परिपथ का निर्माण कार्य चल रहा है, इसकी शुरूआत चंदखुरी से हुई, शिवरीनारायण के बाद तीसरा राजीव लोचन मंदिर और अब चम्पारण्य में भी भगवान राम की भव्य मूर्ति का अनावरण हुआ है, चम्पेश्वर महादेव यहां विराजे हैं और आज मुझे भी उनकी पूजा करने का अवसर प्राप्त हुआ।  

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आज लोकार्पित कैफेटेरिया को नो लास नो प्राफिट पर चम्पेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के द्वारा संचालित करने की घोषणा की।

श्री बघेल ने कहा कि चम्पारण्य भगवान वल्लभाचार्य का प्राकट्य स्थल है, देश विदेश के लोग यहां आते हैं, पर्यटन स्थल के अनुरूप यहां अधोसंरचना का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदिम परंपरा और संस्कृति को सुरक्षित और संरक्षित करने का काम हमारी सरकार कर रही है जिसके लिए हमने बादल नाम की संस्था बनाई, घोटुल का नव निर्माण करा रहे हैं, आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है, जिसमें शामिल होने विदेशों से भी लोग यहां आते हैं और यहां की गौरवशाली और समृद्ध संस्कृति देखकर हतप्रभ रह जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कहीं भी रामायण महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ, हमने देश में पहली बार रामायण महोत्सव का आयोजन कराया, हम मानते हैं कि ईश्वर कण-कण में हैं, हर जगह व्याप्त हैं। हम अपने अन्नदाता की सेवा कर रहे हैं, कभी उनके ऊपर परेशानी नहीं आने दी, कोरोना में भी हमने अपने अन्नदाता की सेवा की। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश वासियों को राखी तिहार की बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ महतारी के हर  बेटा-बेटी की सेवा कर रही है, ये सेवा का मौका आपने दिया है जिसके लिए आपको प्रणाम करता हूं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक श्री धनेंद्र साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ में भगवान राम जिस पथ से होकर गुजरे थे, उस पथ को राम वन गमन पथ के रूप में विकसित किया जा रहा है। चम्पारण्य को पंचकोषी धाम के रूप में माना जाता है, इसे भी विकसित किया जा रहा है और आज मुख्यमंत्री के हाथों करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात चम्पारण्य को मिली है। 

कार्यक्रम संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉ. महंत राम सुन्दर दास एवं राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

 Asia Cup से पहले BAN को लगा बड़ा झटका, Litton Das पूरे टूर्नामेंट से बाहर, 8 महीने बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका

Asia Cup से पहले BAN को लगा बड़ा झटका, Litton Das पूरे टूर्नामेंट से बाहर, 8 महीने बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका

August 29, 2023 Add Comment

 Asia Cup से पहले BAN को लगा बड़ा झटका, Litton Das पूरे टूर्नामेंट से बाहर, 8 महीने बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका


एशिया कप का ओपनिंग मैच नेपाल और पाकिस्तान के बीच मुल्तान इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले बांग्लादेश टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज लिटन दास पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह वायरल फीवर से ठीक नहीं हो पाए और इस वजह से वह श्रीलंका में होने वाले ओपनिंग मैच के लिए नहीं गए।
Asia Cup 2023: Litton Das पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर

HIGHLIGHTSएशिया कप 2023 से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका
लिटन दास पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर
वायरल फीवर के कारण लिटन दास को एशिया कप से होना पड़ा बाहर

 Litton Das Ruled out of Asia Cup 2023 Bangladesh Cricket team एशिया कप 2023 की शुरुआत आज से हो रही है। ओपनिंग मैच नेपाल और पाकिस्तान के बीच मुल्तान इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस बीच बांग्लादेश टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह वायरल फीवर से ठीक नहीं हो पाए और इस वजह से वह श्रीलंका में होने वाले टीम के ओपनिंग मैच के लिए नहीं गए।

उनकी जगह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल हक बिजॉय (Anamul Haque Bijoy) है, जिन्हें लिटन दास की जगह टीम में जगह मिली है।
Litton Das बुखार के चलते पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर (Litton Das Ruled Out of Asia Cup 2023)

दरअसल, बांग्लादेश टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) बुखार से पीड़ित हैं और वह ठीक नहीं हो पाए, इसलिए उनकी खराब स्वास्थय को देखते हुए उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। ये जानकारी आईसीसी ने दी। उनकी जगह स्टार विकेटकीपर अनामुल हक बिजॉय को टीम में शामिल किया है। वह आज श्रीलंका में टीम से जुड़ने वाले है।

बता दें कि बिजॉय ने बांग्लादेश की तरफ से अब तक 44 वनडे मैच खेले है, जिसमें उनके बल्ले से 1254 रन निकले हैं, इसमें तीन शतक भी शामिल हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेला था।

इस बीच राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष, मिन्हाजुल आबेदीन ने दास की जगह उनके जैसे खिलाड़ी को शामिल करने के बाद कहा,


''वह (अनामुल) घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हमने बांग्लादेश टाइगर्स कार्यक्रम में उस पर नजर रखना जारी रखा है। वह हमेशा हमारे विचार में थे।''
बांग्लादेश टीम की अपडेटेड स्क्वॉड

शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंजीद हसन तमीम, तंजीम हसन साकिब और अनामुल हक बिजॉय

 Raksha Bandhan 2023: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, अमित शाह ने शेयर किया वीडियो

Raksha Bandhan 2023: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, अमित शाह ने शेयर किया वीडियो

August 29, 2023 Add Comment

 Raksha Bandhan 2023: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, अमित शाह ने शेयर किया वीडियो


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। बता दें पीएम मोदी ने रक्षाबंधन व ओणम के पावन अवसर पर देश की माताओं-बहनों को बड़ा तोहफा दिया। अब गैस सिलेंडर की कीमतों में सभी उपभोक्ताओं को 200 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। इस फैसले से उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर की कुल सब्सिडी अब 400 रुपये हो जाएगी।
Raksha Bandhan 2023: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

HIGHLIGHTSपीएम मोदी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अमित शाह ने भी दी बधाई
पीएम मोदी का राखी पर देश की बहनों को तोहफा

 Raksha Bandhan 2023: इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ' मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।'

Anil Kapoor ब्लैक लुक में लगे स्टाइलिश, Spot हुए Excel Office के बाहर | Bollywood | Dainik Jagran


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और शाह ने भी दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी। राष्ट्रपति ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है और अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाता है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम देश में महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित और समानतापूर्ण वातावरण बनाने का संकल्प लें।'



अमित शाह ने एक वीडियो शेयर कर देशावासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, 'भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाये।

पीएम मोदी का राखी पर देश की बहनों को तोहफा

पीएम मोदी ने रक्षाबंधन व ओणम के पावन अवसर पर देश की माताओं-बहनों को बड़ा तोहफा दिया। अब गैस सिलेंडर की कीमतों में सभी उपभोक्ताओं को 200 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। इस फैसले से उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर की कुल सब्सिडी अब 400 रुपये हो जाएगी। पीएम मोदी के इस तोहफे से बढ़ती महंगाई के बीत जनता को बड़ी राहत मिली है।

30 और 31 दोनों दिन मनाई जा रही राखी

जानकारी के लिए बता दें कि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। हर बार की तरह इस साल भी राखी किस दिन है, इसको लेकर लोग दुविधा में है। हालांकि, कुछ लोग 30 यानी आज रक्षाबंधन मना रहे है तो कुछ कल 31 अगस्त (Raksha Bandhan 2023 Date) को मनाएंगे।

इस साल भद्रा काल होने के कारण रक्षाबंधन की तारीख को लेकर लोग असमंजस में है। भद्राकाल में राखी बांधी नहीं जाती है। 30 अगस्त के शूभ मुहूर्त की बात करें तो रात 9 बजकर 2 मिनट पर आप अपने भाइयों को राखी बांध सकते है। यह मुहूर्त 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 बजे तक रहेगा।
 यूक्रेन के चार ड्रोन ने रूस के शहरों पर किया हमला, रूसी सैनिकों ने दिया मुहतोड़ जवाब

यूक्रेन के चार ड्रोन ने रूस के शहरों पर किया हमला, रूसी सैनिकों ने दिया मुहतोड़ जवाब

August 29, 2023 Add Comment

 यूक्रेन के चार ड्रोन ने रूस के शहरों पर किया हमला, रूसी सैनिकों ने दिया मुहतोड़ जवाब


रूस ने दावा किया कि दक्षिणी ब्रांस्क क्षेत्र में तीन यूक्रेनी ड्रोन और मध्य ओर्लोव क्षेत्र में एक ड्रोन को मार गिराया गया। रूसी मीडिया द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में हवाई अड्डे के ऊपर घना काला धुआं दिखाई दिया गया। स्थानीय निवासियों ने विस्फोटों और गोलियों की आवाज सुनी। कुछ दिनों पहले मॉस्को क्षेत्र के इस्तरा जिले में यूक्रेन के ड्रोन को मार गिराया है।

रूस का दावा- चार यूक्रेनी ड्रोन को रूसी सैनिकों ने मार गिराया।(फोटो सोर्स: जागरण)

HIGHLIGHTSप्सकोव शहर में हवाई अड्डे पर यूक्रेन की ओर से ड्रोन हमला किया गया: रूस
स्थानीय निवासियों ने विस्फोटों और गोलियों की आवाज सुनी: रूस का दावा

 पिछले डेढ़ साल से रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine War) युद्ध जारी है। वहीं, बुधवार को रूस ने दावा किया कि पश्चिमी रूस में मौजूद प्सकोव शहर (Pskov City) में हवाई अड्डे पर यूक्रेन की ओर से ड्रोन हमला किया गया था। रूसी सैनिकों ने ड्रोन को मार गिराया। पश्चिमी रूस के क्षेत्रीय गवर्नर मिखाइल वेदर्निकोव (Regional Governor Mikhail Vedernikov) ने यह जानकारी दी है।


स्थानीय निवासियों ने सुनी विस्फोटों की आवाज

रूस ने दावा किया कि दक्षिणी ब्रांस्क क्षेत्र में तीन यूक्रेनी ड्रोन और मध्य ओर्लोव क्षेत्र में एक ड्रोन को मार गिराया गया। रूसी मीडिया द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में हवाई अड्डे के ऊपर घना काला धुआं दिखाई दिया गया। रूस की ओर से दावा किया गया कि स्थानीय निवासियों ने विस्फोटों और गोलियों की आवाज सुनी।

मॉस्को क्षेत्र के इस्तरा जिले में हुआ था ड्रोन हमला

कुछ दिनों पहले मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने जानकारी देते हुए बताया की वायु रक्षा प्रणालियों ने क्रेमलिन से लगभग 50 किमी पश्चिम में मॉस्को क्षेत्र के इस्तरा जिले में यूक्रेन के ड्रोन को मार गिराया है। टीएएसएस समाचार एजेंसी ने बताया की यूक्रेन द्वारा ड्रोन हमलों के कारण मॉस्को के शेरेमेतयेवो, डोमोडेडोवो और वनुकोवो हवाई अड्डों ने कुछ घंटों के लिए उड़ानें निलंबित कर दीं।
 Gadar 2 Box Office Day 19: तारा सिंह का दमदार एक्शन फिर पड़ा भारी, 500 करोड़ का आंकड़ा पार करके रहेगी गदर 2!

Gadar 2 Box Office Day 19: तारा सिंह का दमदार एक्शन फिर पड़ा भारी, 500 करोड़ का आंकड़ा पार करके रहेगी गदर 2!

August 29, 2023 Add Comment

 Gadar 2 Box Office Day 19: तारा सिंह का दमदार एक्शन फिर पड़ा भारी, 500 करोड़ का आंकड़ा पार करके रहेगी गदर 2!


Gadar 2 Box Office Day Collection 19 पिछले कुछ दिनों से सनी देओल की गदर 2 के बिजनेस में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि फिल्म वीकेंड पर सारी कसर पूरी करने की कोशिश कर रही है। अब गदर 2 ने सारा टारगेट 500 करोड़ क्लब की ओर फिक्स कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म हर रोज आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है।

Gadar 2 Box Office Day Collection 19: तारा सिंह और सकीना के खुमार से लोग अभी निकलने को तैयार नहीं है। फिल्म के बिजनेस में भले गिरावट आई हो, लेकिन गदर 2 ने अभी घुटने नहीं टेके हैं। फिल्म फुल स्पीड में 500 करोड़ क्लब की ओर दौड़ लगा रही है। मंगलवार के कलेक्शन के साथ फिल्म ने 500 करोड़ की र एक और कदम बढ़ाया है।



सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी शुरुआत की बाकी फिल्मों की छुट्टी कर दी। फिल्म ने देखते ही देखते पहले 100, फिर 200, 300 और इसके बाद 400 करोड़ का बेंचमार्क पार कर लिया। गदर 2 अब 500 क्लब की ओर गिद्ध की नजरे गढ़ाए बैठी है।

क्या रक्षाबंधन पर बढ़ेगा बिजनेस ?

पिछले कुछ दिनों से गदर 2 के बिजनेस में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन फिल्म वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। अब गदर 2 ने अगर रक्षाबंधन का भी फायदा उठाकर बिजनेस बढ़ाया तो फिल्म का कलेक्शन आराम से 500 करोड़ हो सकता है।


तीसरे वीकेंड पर कैसा रहा बिजनेस ?

गदर 2 के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो तीसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने ठीक- ठाक कलेक्शन किया। शनिवार यानी 26 अगस्त तो फिल्म ने 13.75 करोड़ और रविवार को 16.10 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, सोमवार का कलेक्शन 4.60 करोड़ रहा।
500 करोड़ के पहुंची कितने करीब ?

अब 29 अगस्त के बिजनेस की बात करे तो Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार गदर 2 ने मंगलवार को देशभर में 5.10 करोड़ का नेट बिजनेस किया। इसके साथ ही गदर 2 का डोमेस्टिक नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 465.75 करोड़ हो गया है।1 दिन- 40.10 करोड़
2 दिन- 43.08 करोड़
3 दिन- 51.70 करोड़
4 दिन- 38.70 करोड़
5 दिन- 55.40 करोड़
6 दिन- 32.37 करोड़
7 दिन- 23.28 करोड़
8 दिन- 20.50 करोड़
9 दिन- 31.07 करोड़
10 दिन- 38.90 करोड़
11 दिन- 13.50 करोड़
12 दिन- 12.10 करोड़
13 दिन- 10.00 करोड़
14 दिन- 8.40 करोड़
15 दिन- 7.10 करोड़
16 दिन- 13.75 करोड़
17 दिन- 16.10 करोड़
18 दिन- 4.60 करोड़
19 दिन- 5.10 करोड़
 टॉम मूडी की World Cup 2023 की टीम से Suryakumar Yadav का नाम गायब, कुल्चा की जोड़ी पर जताया भरोसा

टॉम मूडी की World Cup 2023 की टीम से Suryakumar Yadav का नाम गायब, कुल्चा की जोड़ी पर जताया भरोसा

August 27, 2023 Add Comment

 टॉम मूडी की World Cup 2023 की टीम से Suryakumar Yadav का नाम गायब, कुल्चा की जोड़ी पर जताया भरोसा


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों का चुनाव किया है। मूडी ने अपनी टीम में सूर्यकुमार को शामिल नहीं किया है। हालांकि उन्होंने चहल और कुलदीप की जोड़ी पर भरोसा दिखाया है। नंबर चार पर मूडी ने श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया है तो केएल राहुल भी उनकी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

टॉम मूडी ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम में सूर्यकुमार को शामिल नहीं किया है।


नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 का खुमार चढ़ने लगा है। 5 अक्टूबर से भारत की सरजमीं पर मेगा इवेंट की शुरुआत होनी है। इन दिनों हर टीम अपने बेस्ट 15 खिलाड़ियों की तलाश में जुटी हुई है, जो टीम को विश्व कप का खिताब दिला सकें। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों का चुनाव किया है। हैरानी वाली बात यह है कि मूडी ने अपनी इस टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल नहीं किया है।


टॉम मूडी ने चुनी भारत की टीम

टॉम मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया के बेस्ट 15 प्लेयर्स का चुनाव किया। मूडी ने अपनी टीम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज शामिल किया है। वहीं, नंबर तीन की जिम्मेदारी उन्होंने विराट कोहली के कंधों पर सौंपी है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने नंबर चार के लिए श्रेयस अय्यर पर विश्वास दिखाया है। वहीं, विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने केएल राहुल और ईशान किशन दोनों को अपनी टीम में जगह दी है। हालांकि, उन्होंने वनडे में कुछ प्रदर्शन करने में अब तक नाकाम रहे सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप किया है।

चार ऑलराउंडर पर जताया है भरोसा

टॉम मूडी ने अपनी टीम में चार ऑलराउंडर्स को शामिल किया है। मूडी ने रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को भी अपनी टीम में रखा है। स्पिन विभाग में मूडी ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी के साथ जाने का फैसला किया है। तेज गेंदबाजी में उन्होंने मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर विश्वास दिखाया है।
5 अक्टूबर के खेला जाएगा मेगा इवेंट

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है। टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
 जापान ने अपना मून मिशन स्थगित किया, सामने आई ये वजह

जापान ने अपना मून मिशन स्थगित किया, सामने आई ये वजह

August 27, 2023 Add Comment

 जापान ने अपना मून मिशन स्थगित किया, सामने आई ये वजह


जापान ने अपने पहले मून मिशन को स्थगित कर दिया है। जापान ने सोमवार (28 अगस्त ) को चांद की सतह पर पहली बार उतरने का प्रयास करने वाले एच2ए रॉकेट को लॉन्च करने वाला था। मगर एनएचके के मुताबिक मौसम में खराबी की वजह से मिशन को स्थगित कर दिया गया। जापान चंद्रमा की सतह पर अपना यान उतारता है तो वह दुनिया का पांचवां सफल देश बन जाएगा।
जापान ने अपना मून मिशन स्थगित किया

HIGHLIGHTSक्या सफल लैंडिंग करने वाला पांचवां देश बनेगा जापान?
23 अगस्त का भारत के चंद्रयान-3 ने पाई थी सफलता

टोक्यो, एजेंसी। जापान ने अपने पहले मून मिशन को स्थगित कर दिया है। जापान ने सोमवार (28 अगस्त ) को चांद की सतह पर पहली बार उतरने का प्रयास करने वाले 'एच2ए रॉकेट' को लॉन्च करने वाला था। मगर, एनएचके के मुताबिक, मौसम में खराबी की वजह से मिशन को स्थगित कर दिया गया।

दरअसल, जापान सोमवार सुबह 9:26 बजे, H2A रॉकेट को दक्षिण-पश्चिम में कागोशिमा प्रान्त में तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च करने वाला था। चंद्रमा की जांच के लिए स्मार्ट लैंडर चांद को जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) ने विकसित किया है। एनएचके के अनुसार, एच2ए रॉकेट चंद्रमा की चट्टानों की खोज करने के साथ में वहां सटीक लैंडिंग प्रक्रियाओं को प्रदर्शित करेगा।

क्या सफल लैंडिंग करने वाला पांचवां देश बनेगा जापान?

एनएचके ने दुनिया को दिखाने के लिए टेलीविजन, रेडियो और ऑनलाइन के माध्यम से जापान और एशिया पर नई जानकारी दी। अगर यह मिशन सफल रहा तो जापान चंद्रमा पर सफलतापूर्वक यान उतारने वाला दुनिया का पांचवां देश बन जाएगा।
23 अगस्त का भारत के चंद्रयान-3 ने पाई थी सफलता

इससे पहले भारत ने 23 अगस्त की शाम को चांद की सतह पर सफलतापूर्वक यान उतारने वाला चौथा देश बन गया और चांद के दक्षिणी ध्रुव पर यान उतारने वाला पहला देश बना। भारत से पहले चंद्रमा पर यान उतारने वाले देशों में रूस, अमेरिका और चीन हैं। अगर जापान चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक अपना यान उतारता है तो वह दुनिया का पांचवां सफल देश बन जाएगा।
 OMG 2 Collection Day 17: 'ड्रीम गर्ल 2' और 'गदर 2' के बीच बुरी तरह पिसी अक्षय की OMG 2, बस हुई इतनी सी कमाई

OMG 2 Collection Day 17: 'ड्रीम गर्ल 2' और 'गदर 2' के बीच बुरी तरह पिसी अक्षय की OMG 2, बस हुई इतनी सी कमाई

August 27, 2023 Add Comment

 OMG 2 Collection Day 17: 'ड्रीम गर्ल 2' और 'गदर 2' के बीच बुरी तरह पिसी अक्षय की OMG 2, बस हुई इतनी सी कमाई


OMG 2 Collection Day 17 अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार संघर्ष कर रही है। गदर 2 के बाद अब आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल-2 की रिलीज के बाद ये फिल्म कलेक्शन के मामले में बुरी तरह से पिस चुकी है। अक्षय कुमार की OMG 2 का सब्जेक्ट एडल्ट एजुकेशन पर था। जानिए इस फिल्म ने इंडिया और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कमाई।



HIGHLIGHTSओह माय गॉड 2 का बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष जारी
इंडिया में 200 करोड़ के करीब भी नहीं पहुंची OMG 2
ड्रीम गर्ल 2 और गदर 2 के बीच पिसी ओह माय गॉड 2


नई दिल्ली, जेएनएन। OMG 2 Collection Day 17: अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड-2' ने बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' से टक्कर ली थी। ये दोनों फिल्में ही स्वतंत्रता दिवस वीक में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।


एक तरफ शुरुआत से ही जहां सनी देओल की 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ और दंगल जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की OMG 2 को कमाई के मामले में लगातार स्ट्रगल करना पड़ रहा है।

फिल्म की रिलीज को 17 दिन हो चुके हैं और अब अक्षय की फिल्म सनी देओल की 'गदर 2' और आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' के बीच बुरी तरह से पिस चुकी है।
ड्रीम गर्ल 2 और गदर 2 के बीच OMG 2 की बस इतनी कमाई

रविवार को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की OMG 2 में वर्किंग डेज के मुकाबले थोड़ा उछाल ही देखने को मिला, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का संघर्ष लगातार जारी है। 15वें दिन 1.8 करोड़ का टोटल बिजनेस करने वाली सोशल ड्रामा फिल्म ने शनिवार को टोटल 3.15 करोड़ की कमाई की।

इसके अलावा रविवार को 'ओह माय गॉड-2' की बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे टोटल कमाई लगभग 3.71 करोड़ की हुई। अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी इस फिल्म ने 17 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 135.08 करोड़ नेट और 155 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस किया है। जिस तरह से फिल्म की रफ्तार स्लो हुई है, उसे देखते हुए ये लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जल्द ही दम तोड़ देगी।
वर्ल्डवाइड अब तक 'ओह माय गॉड-2' का टोटल इतना कलेक्शन

इंडिया में 'OMG 2' की रफ्तार भले ही धीमी हो, लेकिन वर्ल्डवाइड कमाई में अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी स्टारर मूवी काफी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 188 करोड़ की कमाई की है। अक्षय कुमार की फिल्म omg बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी हिट हुई थी, जिसमें उन्होंने आंखें मूंद कर लोगों पर भरोसा करने वाले सब्जेक्ट को बड़ी सरलता से दर्शाया था।



ओह माय गॉड-2 में अक्षय कुमार ने 'एडल्ट एजुकेशन' के मुद्दे को दर्शाया है और ये बताया है कि स्कूलों में यौन शिक्षा के बारे में जानकारी होना कितना महत्वपूर्ण है। अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही स्लो हो, लेकिन जो भी ये फिल्म देख रहा है, इसकी तारीफ कर रहा है।
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास अवैध निर्माण का मामला, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास अवैध निर्माण का मामला, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

August 27, 2023 Add Comment

 मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास अवैध निर्माण का मामला, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई


सुप्रीम कोर्ट कृष्ण जन्मभूमि के पास अवैध निर्माण को गिराने से संबंधित याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस संजय कुमार और एसवीएन भट्टी की पीठ याचिका पर सुनवाई करेगी। मामला कृष्ण जन्मभूमि के पास बस्तियां तोड़ने से जुड़ा है। 16 अगस्त को शीर्ष अदालत ने अवैध निर्माण को हटाने के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर 10 दिनों के लिए रोक लगा दी थी।
कृष्ण जन्मभूमि के पास 'अवैध' निर्माण को गिराने से संबंधित याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

HIGHLIGHTSकृष्ण जन्मभूमि के पास 'अवैध' निर्माण को गिराने से संबंधित याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ करेगी सुनवाई
कृष्ण जन्मभूमि के पास बस्तियों को तोड़ने से जुड़ा है मामला


नई दिल्ली, पीटीआई। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में कृष्ण जन्मभूमि (Krishna Janmabhoomi) के पास कथित अवैध निर्माण को हटाने से संबंधित एक याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी। याचिका न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आएगी।

16 अगस्त को हुई थी सुनवाई

मामला कृष्ण जन्मभूमि के पास बस्तियां तोड़ने से जुड़ा है। 16 अगस्त को मामले की सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने कथित अवैध निर्माण को हटाने के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे विध्वंस अभियान पर 10 दिनों के लिए रोक लगा दी थी।

केंद्र और अन्य को जारी किया नोटिस

शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता याकूब शाह की याचिका पर केंद्र और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। पीठ ने 16 अगस्त के अपने आदेश में कहा था- आज से 10 दिनों की अवधि के लिए विषय परिसर के संबंध में यथास्थिति का आदेश दिया जाए। एक सप्ताह के बाद सूची दी जाए। बाद में 25 अगस्त को मामला फिर से शीर्ष अदालत के समक्ष सुनवाई के लिए आया, जिसने अंतरिम आदेश को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था। पीठ ने कहा था,

28 अगस्त को मामले में सुनवाई होगी। इस बीच, याचिकाकर्ता द्वारा प्रत्युत्तर, यदि कोई हो, दाखिल किया जाए। अंतरिम आदेश का कोई और विस्तार नहीं होगा।

याचिकाकर्ता के वकील ने 16 अगस्त को शीर्ष अदालत को बताया था कि 100 घरों पर बुलडोजर चलाया गया है।उन्होंने तर्क दिया था, "70-80 घर बचे हैं। पूरी चीज निरर्थक हो जाएगी। उन्होंने यह अभ्यास उस दिन किया, जब उत्तर प्रदेश की अदालतें बंद थीं।"
 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अक्टूबर से मिलेंगे 1250 रूपये : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अक्टूबर से मिलेंगे 1250 रूपये : मुख्यमंत्री श्री चौहान

August 27, 2023 Add Comment

 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अक्टूबर से मिलेंगे 1250 रूपये : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा-बंधन पर आज बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 312.64 करोड़ रुपए की राशि अंतरित कर उन्हें विशेष उपहार दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों को प्रतिमाह दी जा रही 1000 रूपए की राशि के स्थान पर अक्टूबर माह से 1250 रूपये की राशि दी जाएगी। राखी पर्व पर आज  प्रत्येक बहन को उपहार के रूप में 250 रूपये दिए जा रहे हैं। बहनों के खाते में दस सितंबर को योजना के एक हजार रुपए डाले जाएंगे। इसके पश्चात अक्टूबर माह से 1250 रुपए की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहाँ जंबूरी मैदान भोपाल में विशाल लाड़ली बहना सम्मेलन में महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं।

सावन के पवित्र अवसर पर लाड़ली बहनों को रसोई गैस सिलेण्डर 450 रूपये में मिलेगा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इस महत्वपूर्ण घोषणा में यह कहा कि सावन के अवसर पर लाड़ली बहनों को एक रसोई गैस सिलेण्डर 450 रूपये में पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह भी कहा है कि लाड़ली बहनों के हित में रसोई गैस सिलेण्डर के लिये आगे स्थायी व्यवस्था की जायेगी। राज्य शासन संबंधित गैस एजेन्सी से जानकारी प्राप्त करेगी तथा सावन के इस पवित्र अवसर पर लाड़ली बहनों को 600 रूपये प्रतिमाह तक की राशि की प्रतिपूर्ति उनके बैंक खातों में राशि डालकर की जायेगी। ताकि बहनों को रसोई गैस सिलेण्डर की लागत 450 रूपये ही आये।

बहनों के जीवन को बदलने का संकल्प बना योजनाओं का आधार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज प्रदेश में नारी शक्ति की आवाज गूंज रही है। आज यहां भाई बहन के पवित्र रिश्‍ते को प्रणाम करने आया हूँ। बहनों के बिना दुनिया आगे नहीं बढ़ सकती। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने जीवन में पैतृक ग्राम में ही बहनों के साथ भेदभाव के प्रसंग देखे। समाज में बेटों की संख्या ज्यादा होने लगी थी। महिलाओं के जीवन को सम्मानजनक बनाने के लिए तभी संकल्प लिया था। मुख्यमंत्री बनने के पहले विधायक और सांसद के रूप में भी अभावग्रस्त परिवारों की बेटियों के विवाह करवाने का कार्य किया। बहनों के जीवन को सँवारने के संकल्प को बाद में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रकट किया। यह संकल्प महिला कल्याण योजनाओं का आधार बना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा‍कि वे बेटियों और बहनों की आँखों में आँसू नहीं देख सकते। बहनों की जिंदगी बदलना जीवन का संकल्प है।

पुलिस सहित अन्य भर्तियों में 30 के स्‍थान पर 35 प्रतिशत आरक्षण देंगे, अन्य क्षेत्रों में भी मिलेंगी सुविधाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुलिस सहित अन्य भर्तियों में 35 प्रतिशत बहनों को नियुक्तियां दी जायेगी। शिक्षकों के पदों पर 50 प्रतिशत बहनें नियुक्त होंगी। स्थानीय निकायों में एल्डरमैन और अन्य पदों पर महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। बहनों और बेटियों को बेहतर शिक्षा का प्रावधान करते हुए बहनों की शिक्षण फीस शासन द्वारा दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनों का सम्मान सर्वोपरि है। यदि बहनें नहीं चाहेंगी तो किसी क्षेत्र में मदिरा  की दुकान नहीं खुलेगी। इसके लिए आबकारी नीति में परिवर्तन किए जाएंगे।

बहनों की आय प्रतिमाह 10,000 तक करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहनें आजीविका मिशन के अंतर्गत आ जाएंगी तो उन्हें सभी आवश्यक लाभ मिलेंगे। लाड़ली बहनों को आजीविका मिशन के अंतर्गत 2 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। ब्याज राज्य सरकार भरेगी। पथ विक्रेता योजना का लाभ मिलेगा। छोटे-मोटे उद्योग के लिए इंडस्ट्रियल स्टेट में भूखंड मिलेगा। प्रदेश में बहनों के नाम स्टाम्प शुल्क अब एक प्रतिशत कर दिया गया है। लक्ष्य यह है कि बहनों की मासिक आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए हो जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं

  • सावन के पवित्र अवसर पर बहनों को 450 रूपये में रसोई गैस सिलेण्डर मिलेगा। बाद में स्थायी व्यवस्था की जाएगी ताकि बहनें परेशान न हों।

  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों को प्रतिमाह दी जा रही 1000 रूपए की राशि के स्थान पर अक्टूबर माह से 1250 रूपये की राशि दी जाएगी।

  • पुलिस सहित अन्य भर्तियों में 35 प्रतिशत बहनों को नियुक्तियां दी जायेगी। शिक्षकों के पदों पर 50 प्रतिशत बहनें नियुक्त होंगी। स्थानीय निकायों में एल्डरमैन और अन्य पदों पर महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी।

  • यदि बहनें नहीं चाहेंगी तो किसी क्षेत्र में मदिरा  की दुकान नहीं खुलेगी। इसके लिए आबकारी नीति में परिवर्तन किया जायेगा।

  • गाँव में निःशुल्क भूखंड और शहरों में अतिक्रमण से मुक्त जमीन पर भूखंड बहनों को दिये जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास योजना में भी लाभ दिया जायेगा।

  • सितंबर तक बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली नहीं होगी। सिर्फ सौ रूपए तक बिल आएगा।

  • मजरों-टोलों में जिनके घर बिजली नहीं है, वहाँ बीस घर की बस्ती में भी बिजली दी जाएगी। बिजली देने के लिए 900 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

  • लाड़ली बेटियों को मामा पढ़ाएगा। उनकी फीस भरवाई जाएगी, ताकि बेटियाँ भी ठीक से पढ़ सकें।

  • जितनी भी लाड़ली बहना हैं वे सभी आजीविका मिशन के अंतर्गत आएंगी, उन्हें लोन भी मिलेगा जिससे वे अपना काम शुरू कर सकें। इस लोन का ब्याज मध्यप्रदेश की सरकार भरेगी।

  • इंडस्ट्रियल एस्टेट्स में बहनों को उद्यमिता के लिए प्लॉट प्राथमिकता से दिए जाएंगे।

  • गांवों में बहनों को रहने के लिए भू-खंड दिया जाएगा। शहर में माफिया से छीनी गई भूमि पर बहनों के रहने के लिए प्लॉट दिया जाएगा।

  • बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली बहनों से नहीं की जाएगी, बढ़े बिजली बिलों से बहनों को मुक्ति मिलेगी।

महिला कल्याण पर व्यय राशि का विवरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में महिला कल्याण पर खर्च की गई राशि का विवरण भी दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में प्रदेश की सवा करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में 3 किश्तों में कुल 3 हजार 628 करोड़ 85 लाख से अधिक की राशि अंतरित की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में व्यय राशि

  • जबलपुर से जारी हुई पहली किश्त- 1 हजार 209 करोड़ 64 लाख 47 हजार रुपए

  • इंदौर से जारी हुई दूसरी किश्त- 1 हजार 209 करोड़ 62 लाख 19 हजार रुपए

  • रीवा से जारी हुई तीसरी किश्त – 1 हजार 209 करोड़ 59 लाख 22 हजार रुपए

  • भोपाल में 27 अगस्त को रुपये 250/- के मान से कुल राशि 312 करोड 64 लाख 1 हजार 250 रुपये।

  • योजना में राशि एक हजार रुपए से क्रमश: बढ़ाकर 3 हजार रुपए की जाएगी। 

लाड़ली बहना सेनाएं

  • प्रदेश में 60 हजार 460 ग्रामों और नगरीय वार्डों में लाड़ली बहना सेना का गठन किया जा चुका है।

  • प्रत्येक लाड़ली बहना सेना में 11 से 21 महिलाएं जुड़ चुकी हैं।

  • प्रदेश में कुल 8 लाख महिलाएं लाड़ली बहना सेना में शामिल हैं।

बेटियां बनी लखपति

  • प्रदेश में 45.72 लाख से अधिक बेटियां लखपति बनी हैं।

  • अब तक 13 लाख 30 हजार से अधिक लाड़ली बेटियों को 366 करोड़ रुपये से अधिक की

  • छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।

  • लाड़ली बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 25 हजार रुपए तक की सहायता दी जाती है।

गांव की बेटी योजना

  • गाँव की बेटी योजना- अब तक गांव की पाठशाला से 12 वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए 09 लाख 60 हजार छात्राओं को 544 करोड़ रु से अधिक की शिक्षा प्रोत्साहन सहायता दी जा चुकी है।

प्रतिभा किरण योजना

  • प्रतिभा किरण योजना में अब तक शहरी क्षेत्र की गरीब परिवार की 67 हजार 600 से अधिक छात्राओं को 30 करोड़ रु से अधिक की शिक्षा प्रोत्साहन सहायता प्रदाय की जा चुकी है।

बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के अन्य महत्वपूर्ण कदम

  • स्थानीय निकाय चुनावों में 2 लाख से अधिक बहनें चुनकर आईं।

  • स्थानीय निकाय चुनावों में स्व-सकी हायता समूहों की 17 हजार से अधिक बहनें चुनाव जीतीं।

  • 4 लाख 50 हजार से अधिक स्व-सहायता समूहों से 53 लाख से अधिक महिलाएँ जुड़ीं।

  • 5 हजार 800 करोड़ रूपए से अधिक का क्रेडिट लिंकेज दिलवाया गया।

  • प्रदेश की हर बहन को लखपति बनाने का लक्ष्य है।

  • जमीन या मकान की रजिस्ट्री घर की महिला सदस्य के नाम पर कराने पर या फिर महिला को संपत्ति पट्टे पर प्राप्त होने पर पंजीयन शुल्क हमने 3% से घटाकर एक प्रतिशत  किया गया।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बने 52% और शहरी क्षेत्रों में बने 70% से अधिक घरों का मालिकाना हक महिलाओं को।

  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश, देश में नंबर वन है। अब तक गर्भवती महिलाओं को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी गई है।

  • संबल योजना में प्रसव पूर्व एवं पश्चात महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण के लिए प्रत्येक महिला को  16 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है।

  • आहार अनुदान योजना- बैगा, सहरिया, भारिया परिवारों की महिलाओं को 300 करोड़ प्रतिवर्ष की सहायता दी गई है। अब तक 1 हजार 460 करोड़ रुपए की सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है।

  • कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली बेटियों को लैपटॉप के लिए 25 हजार की राशि का प्रावधान किया गया है। स्कूल में टॉप करने वाले बालिका को स्कूटी प्रदान की जा रही है।

  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह कल्याणी विवाह, नि:शक्तजन विवाह योजनाओं में अब तक 6 लाख 10 हजार से अधिक बेटियों को 1592 करोड़ से अधिक के हितलाभ प्रदान किए गए।

 राज्य सरकार सभी वर्गाें के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग की प्रगति के लिए भी कर रही है हरसंभव प्रयास: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

राज्य सरकार सभी वर्गाें के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग की प्रगति के लिए भी कर रही है हरसंभव प्रयास: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

August 27, 2023 Add Comment

 राज्य सरकार सभी वर्गाें के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग की प्रगति के लिए भी कर रही है हरसंभव प्रयास: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

राज्य सरकार सभी वर्गाें के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग की प्रगति के लिए भी कर रही है हरसंभव प्रयास

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश स्तरीय ‘‘ओबीसी महासम्मेलन‘‘ में हुए शामिल

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश स्तरीय ‘‘ओबीसी महासम्मेलन‘‘ में हुए शामिलमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश स्तरीय ‘‘ओबीसी महासम्मेलन‘‘ में हुए शामिल

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य सरकार सभी वर्गाें के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग की प्रगति के लिए भी हरसंभव प्रयास कर रही है। चाहे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए संचालित कार्यक्रमों की बात हो या न्याय योजनाओं की इन योजनाओं का लाभ सभी वर्गाें के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी मिल रहा है। राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों की तरह प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों तथा जिला मुख्यालयों में अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री आज राजधानी रायपुर के रावणभाटा मैदान में आयोजित प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय ‘‘ओबीसी महासम्मेलन‘‘ को सम्बोधित कर रहे थे। महासम्मेलन में अन्य पिछड़ा वर्ग समाज ने आरक्षण के संबंध में चर्चा के लिए राज्यपाल महोदय से समय दिलाने की मांग मुख्यमंत्री श्री बघेल से की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल महोदय को इस संबंध में पत्र लिखने की बात कही। 
छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा और छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश साहू ने की। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा के संयोजक श्री राधेश्याम साहू सहित ओबीसी समाज के अनेक पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने समाज द्वारा जमीन की मांग पर कहा कि जमीन के मामले में इससे पहले किसी सरकार ने इतना जमीन नहीं बांटा है, कोई समाज यह नहीं कह सकता कि उसे जमीन नहीं मिला। ओबीसी बड़ा समाज है तो सबसे ज्यादा जमीन आप लोगों को मिली है। साथ ही भवन बनाने के लिए भी आवश्यकतानुसार राशि दी गयी है। राजधानी में सभी अस्पताल रायपुर शहर में स्थित हैं, तो व्यवहारिकता को देखते हुए आप लोग बड़े अस्पतालों के पास धर्मशाला के लिए जमीन देख लें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा पिछड़ा वर्ग के साथ है। सबसे ज्यादा ऋण माफी का लाभ पिछड़ा वर्ग के साथियों को ही मिला है क्योंकि पिछड़ा वर्ग के लोग अधिकांशतः खेती से जुड़े हुए हैं, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का लाभ भी आपको ही सबसे ज्यादा मिला, चाहे वह राजीव गांधी किसान न्याय योजना की बात हो, चाहे मिलेट्स कोदो, कुटकी की बात हो, ट्यूबवेल पर किसानों को बिजली पर 12 हजार से 14 हजार करोड़ रूपए की छूट इन 5 सालों में दी गई और घरों में बिजली पर भी छूट दी जा रही है। हमारी सरकार लगातार शिक्षा स्वास्थ्य पर काम कर रही है। छत्तीसगढ़ के हितों के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। 
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महासम्मेलन में कहा कि मुझे वह दिन भी याद है जब 2013 में आप सभी चारामा से हजारों की संख्या में पैदल चलकर रायपुर आए थेे और इंडोर स्टेडियम के बगल में बड़ी सभा का आयोजन हुआ था। अन्य पिछड़ा वर्ग का संगठन बहुत मजबूत है। संगठन द्वारा हमेशा प्रभावी तरीके से अपनी मांग रखी जाती है। अन्य पिछड़ा वर्ग की प्रमुख रूप से 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने विधानसभा में एक और दो दिसंबर 2022 को विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण विधेयक पारित किया और पारित करने के पश्चात राज्यपाल महोदय के पास भेज दिया। यह विधेयक राज्यपाल के पास लंबित है। इस विधेयक में अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण और ईडब्ल्यूएस को 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में 2011 के बाद से जनगणना नहीं हुई है। आवास का मामला सामने आया। जनसंख्या बढ़ने के साथ परिवार भी बढ़े और आवास की जरूरत भी बढ़ी। मैंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी की जनगणना होनी चाहिए। जनगणना नहीं हुई तो हमारी सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण कराया जिसकी रिपोर्ट आयी है और उसका परीक्षण चल रहा है। 
मुख्यमंत्री ने समाज की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि एनएमडीसी का कार्यालय हैदराबाद की जगह जगदलपुर में होना चाहिए। प्रदेश में कार्यालय होगा तो इससे सभी को लाभ मिलेगा, राज्य को जीएसटी से लाभ होगा, अभी तेलंगाना जा रहा है, वह प्रदेश को मिलेगा। भर्ती में भी छत्तीसगढ़ के बच्चों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय और सार्वजनिक औद्योगिक निकायों का निजीकरण हो रहा है, ऐसी स्थिति में किसी को भी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। अभी बस्तर में नगरनार का स्टील प्लांट तैयार भी नहीं हुआ है, उसके भी विनिवेश की तैयारी कर ली गई है। एयरपोर्ट का निजीकरण किया जा रहा है। बालको का निजीकरण हो गया। वन अधिकार पट्टा के संबंध में उन्होंने कहा कि पिछले सरकार में सिर्फ आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा दिया गया था। पर हमारी सरकार में 2005 से जो भी व्यक्ति, चाहे वो कोई भी समाज के हों, यदि 2005 से काबिज हैं, तो उन्हें पट्टा दिया गया। 
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश साहू और छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा के संयोजक श्री राधेश्याम साहू ने विस्तार से समाज की विभिन्न मांगों की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। 

 संकल्प के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं' चंद्रयान-3 की सफलता पर बोले PM मोदी

संकल्प के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं' चंद्रयान-3 की सफलता पर बोले PM मोदी

August 26, 2023 Add Comment

 संकल्प के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं' चंद्रयान-3 की सफलता पर बोले PM मोदी


पीएम मोदी आज मन की बात के 104वें संस्करण को संबोधित कर रहे हैं। पिछले महीने 30 जुलाई को मन की बात का 103वां संस्करण प्रसारित किया गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पहली बार मेरी माटी मेरा देश अभियान का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री ने एक्स पर जानकारी दी कि वे रविवार की सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों से जुड़ेंगे।
Mann ki Baat: पीएम मोदी 'मन की बात' के 104वें एपिसोड को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 27 अगस्त यानी रविवार को 'मन की बात' के 104वें संस्करण को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- सावन महाशिव, उत्सव और उल्लास का महीना है। चंद्रयान की सफलता ने उत्सव के इस माहौल को कई गुना बढ़ा दिया है। चंद्रयान को चंद्रमा पर पहुंचे तीन दिन से ज्यादा का समय हो रहा है। ये सफलता इतनी बड़ी है कि इसकी जितनी चर्चा की जाए कम है।

'अभी तो सूरज उगा है'

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब आज आपसे बात कर रहा हूं तो एक पुरानी मेरी कविता की कुछ पंक्तियां याद आ रही है।

आसमान में सिर उठाकर

घने बादलों को चीरकर

रोशनी का संकल्प ले

अभी तो सूरज उगा है।

दृढ़ निश्चय के साथ चलकर

हर मुश्किल को पार कर

घोर अंधेरे को मिटाने

अभी तो सूरज उगा है

आसमान में सिर उठाकर

घने बादलों को चीरकर

अभी तो सूरज उगा है।
'संकल्प के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं'

पीएम मोदी ने कहा कि 23 अगस्त को भारत ने और भारत के चंद्रयान ने ये साबित कर दिया है कि संकल्प के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं। मिशन चंद्रयान नए भारत की उस भावना का प्रतीक बन गया है, जो हर हाल में जीतना चाहता है और हर हाल में जीतना जानता भी है।
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातेंचंद्रयान मिशन का एक पक्ष ऐसा भी रहा है जिसकी आज मैं आब सब के साथ विशेष तौर पर चर्चा करना चाहता हूं।
आपको याद होगा इस बार मैंने लाल किले से कहा कि हमें महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को राष्ट्रीय चरित्र के रूप में सशक्त करना है।
जहां महिला शक्ति का सामर्थ्य जुड़ जाता है, वहां असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।
30 जुलाई को प्रसारित किया था 'मन की बात' का 103वां संस्करण

पिछले महीने 30 जुलाई को मन की बात का 103वां संस्करण प्रसारित किया गया था। इस दौरान पीएम मोदी ने पहली बार 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान का जिक्र किया था।
 मिस्र में शुरू हुआ एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23, भारतीय वायु सेना भाग लेने के लिए हुई रवाना

मिस्र में शुरू हुआ एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23, भारतीय वायु सेना भाग लेने के लिए हुई रवाना

August 26, 2023 Add Comment

 मिस्र में शुरू हुआ एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23, भारतीय वायु सेना भाग लेने के लिए हुई रवाना


Exercise Bright Star 23 27 अगस्त से 16 सितंबर 2023 तक काहिरा (पश्चिम) एयर बेस मिस्र (egypt) में आयोजित होने वाले द्विवार्षिक बहुपक्षीय त्रि-सेवा अभ्यास (biennial multilateral tri-service exercise) ब्राइट स्टार-23 (BRIGHT STAR-23) में भाग लेने के लिए भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की एक टुकड़ी आज रवाना हुई। यह अभ्यास दोनों देश की सेना संयुक्त रूप से करेगी।
मिस्र के लिए रवाना हुई भारतीय वायुसेना की टुकड़ी
HIGHLIGHTSमिस्र में द्विवार्षिक बहुपक्षीय त्रि-सेवा अभ्यास ब्राइट स्टार-23 आज से शुरू
भारत इस अभ्यास में भाग लेने के लिए हुआ रवाना
यह अभ्यास 27 अगस्त से 16 सितंबर 2023 चलेगा


नई दिल्ली, एजेंसी। मिस्र में भारतीय वायु सेना और मिस्र वायु सेना साथ में एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23 में भाग लेंगे। इस अभ्यास में भाग लेने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की एक टुकड़ी आज मिस्र के लिए रवाना हो चुकी है। यह द्विवार्षिक बहुपक्षीय त्रि-सेवा अभ्यास (biennial multilateral tri-service exercise) एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23 (Exercise BRIGHT STAR-23) आज यानी 27 अगस्त से शुरू होने वाला है। यह सैन्य अभ्यास 27 अगस्त से 16 सितंबर 2023 तक काहिरा (पश्चिम) एयर बेस, मिस्र में आयोजित होने वाले है।

यह पहली बार है जब भारतीय वायुसेना ब्राइट स्टार-23 में भाग ले रही है। इस अभ्यास में संयुक्त राज्य अमेरिका, सऊदी अरब, ग्रीस और कतर की टुकड़ियों की भी भागीदारी होगी। रक्षा मंत्रालय ने आज एक बयान में इसकी जानकारी दी।

भारतीय वायुसेना के कई दल इस अभ्यास में हुए शामिल

भारतीय वायुसेना के दल में पांच मिग-29, दो आईएल-78, दो सी-130 और दो सी-17 विमान शामिल होंगे। बयान में कहा गया है कि भारतीय वायुसेना के गरुड़ विशेष बल के कर्मियों के साथ-साथ नंबर 28, 77, 78 और 81 स्क्वाड्रन के कर्मी भी अभ्यास में भाग लेंगे।

IAF परिवहन विमान भारतीय सेना के लगभग 150 कर्मियों को एयरलिफ्ट भी प्रदान करेगा। इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त अभियानों की योजना और कार्यान्वयन का अभ्यास करना है। सीमाओं के पार संबंध बनाने के अलावा, इस तरह की बातचीत भाग लेने वाले देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने का साधन भी प्रदान करती है।
भारत और मिस्र के बीच रहा है गहरा संबंध

आपको मालूम हो कि भारत और मिस्र के बीच हमेशा से अच्छे संबंध और दोनों देश का एकदूसरे के प्रति गहरा सहयोग रहा है, जिसमें दोनों देशों ने 1960 के दशक में संयुक्त रूप से एयरो-इंजन और विमान के विकास का काम किया था और मिस्र के पायलटों का प्रशिक्षण भारतीय समकक्षों द्वारा किया गया था।
इस्लाम कबूलने के बाद पहली बार राखी सावंत ने किया उमराह, फैंस से बोलीं- 'मुझे फातिमा कहो'

इस्लाम कबूलने के बाद पहली बार राखी सावंत ने किया उमराह, फैंस से बोलीं- 'मुझे फातिमा कहो'

August 26, 2023 Add Comment

 इस्लाम कबूलने के बाद पहली बार राखी सावंत ने किया उमराह, फैंस से बोलीं- 'मुझे फातिमा कहो'


 बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों पति आदिल खान दुर्रानी संग विवादों के चलते सुर्खियों में हैं। इस बीच एक्ट्रेस उमराह करने मक्का-मदीना पहुंचीं जहां से उनका वीडियो भी सामने आया है। जेल से निकलने के बाद आदिल खान ने राखी सावंत पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब राखी का उमराह करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।



 'बिग बॉस' फेम राखी सावंत अक्सर विवादों में छाई रहती हैं। एक बार फिर वह चर्चा में हैं। उनके पति आदिल खान ने जेल से बाहर आकर राखी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इस बीच 'कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन' अपना पहला उमराह करने मक्का-मदीना गई हैं।


राखी सावंत ने किया पहला उमराह

राखी सावंत ने इस्लाम धर्म कबूलने के बाद पहली बार उमराह किया। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने फैंस से घिरी हुई दिखाई दे रही हैं। मदीना में राखी सावंत बुर्का पहने नजर आईं। उन्होंने फैंस के साथ फोटोज भी खिंचवाई। एक जगह जब एक फैन ने उन्हें राखी बुलाया तो वह उन्हें कहती दिखीं कि उनका नाम फातिमा है। वह उन्हें फातिमा ही बुलाए।

राखी सावंत ने अल्लाह के सामने की इबादत

राखी सावंत ने एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह अल्लाह के सामने इबादत करती दिख रही हैं। कई लोग उनके इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं तो कई उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज।' एक ने कहा, 'ड्रामा बंद करो, अब सहन नहीं हो रहा।' एक अन्य ने कहा, 'ओवरएक्टिंग नहीं करनी, उमराह करना है।'
राखी सावंत ने क्यों बदला था धर्म?

राखी सावंत ने पति आदिल खान दुर्रानी से निकाह के चलते इस्लाम धर्म कबूला था। उन्होंने मई 2022 में आदिल से गुपचुप निकाह किया था, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने जनवरी 2023 में दी थी। हालांकि, निकाह के एलान के कुछ ही समय बाद राखी और आदिल का रिश्ता खराब हो गया और एक्ट्रेस ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी थी।
आदिल ने बढ़ाई राखी की मुश्किलें

आदिल पिछले 6 महीने तक मैसूर जेल में बंद रहें। अब वह जेल से बाहर आकर राखी सावंत को झूठा बता रहे हैं। साथ ही अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को भी खारिज कर दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राखी पर कई गंभीर आरोप लगाए और उनके खिलाफ एक्शन लेने की धमकी भी दी है।
 Asia Cup 2023: KL Rahul ने शुरू किया विकेटकीपिंग का अभ्यास, बल्लेबाजी करते दिखे Shreyas Iyer

Asia Cup 2023: KL Rahul ने शुरू किया विकेटकीपिंग का अभ्यास, बल्लेबाजी करते दिखे Shreyas Iyer

August 26, 2023 Add Comment

 Asia Cup 2023: KL Rahul ने शुरू किया विकेटकीपिंग का अभ्यास, बल्लेबाजी करते दिखे Shreyas Iyer


मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एशिया कप के लिए टीम की घोषणा करते समय ही बता दिया था कि राहुल को थोड़ी परेशानी है और वह शुरुआती मुकाबलों में उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। केएल राहुल ने मार्च 2023 के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है जिसके बाद उनकी दाहिनी जांघ की सर्जरी हुई। आईपीएल को भी बीच में छोड़ना पड़ा था।
केएल राहुल सहित कई खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में लिया हिस्सा।

HIGHLIGHTSकंडीशनिंग कैंप में केएल राहुल ने बल्लेबाजी के साथ की विकेटकीपिंग
कोहली ने स्पिन गेंदबाजों के साथ किया अभ्यास
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का रोहित शर्मा ने किया सामना


नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया (Team India) ने अलूर में छह दिवसीय कंडीशनिंग कैंप में लगातार अभ्यास किया, जहां से एक अच्छी खबर है। केएल राहुल (KL Rahul) ने शनिवार को बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग का भी अभ्यास किया।



मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम की घोषणा करते समय ही बता दिया था कि राहुल को थोड़ी परेशानी है और वह शुरुआती मुकाबलों में उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। केएल राहुल ने मार्च 2023 के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है, जिसके बाद उनकी दाहिनी जांघ की सर्जरी हुई। आईपीएल को भी बीच में छोड़ना पड़ा था।

रोहित ने तेज गेंदबाजों का किया सामना

कंडीशनिंग कैंप में पहले दिन राहुल ने केवल बल्लेबाजी का अभ्यास किया था, जिसमें उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं हुई थी। इस बीच, दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास किया। रोहित जहां बाएं हाथ के गेंदबाजों के विरुद्ध अच्छे लय में दिखे तो विराट को स्पिनरों ने बल्लेबाजी का अभ्यास कराया।

श्रेयस अय्यर ने भी की बल्लेबाजी

विराट ने आक्रामक खेल दिखाया। श्रेयस ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया, क्योंकि वह भी लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें पूरी तरह फिट घोषित किया गया है और एशिया कप में वह नंबर चार पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। बता दें कि 3 सितंबर को भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
 मुख्यमंत्री श्री चौहान देंगे लाड़ली बहनों को उपहार

मुख्यमंत्री श्री चौहान देंगे लाड़ली बहनों को उपहार

August 26, 2023 Add Comment

 मुख्यमंत्री श्री चौहान देंगे लाड़ली बहनों को उपहार

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम में रविवार को शामिल होंगे। बहनों के आर्थिक स्वावलंबन के सशक्तिकरण के साथ जीवन में नए प्रसन्नता वर्धक संदेश के लिए यह विशेष सम्मेलन राजधानी में जंबूरी मैदान में रविवार 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे हो रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश की लाड़ली बहनों के हित में आवश्यक सुविधाओं की जानकारी देंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वर्तमान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि उनके खातों में पारिवारिक आवश्यक खर्चों के लिए प्रदान की जा रही है। इस योजना का प्रदेश में व्यापक स्वागत हुआ है। लाड़ली बहनें ने अपने भैया मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखियाँ बांधने और योजना प्रारंभ करने के लिए आभार व्यक्त करने का कार्य विगत दो-तीन माह से निरंतर कर रही है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लाड़ली बहना सम्मेलनों में बहनों ने प्रसन्नता की अभिव्यक्ति की है।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ होने के बाद से प्रदेश की बहनों ने इस योजना को महत्वपूर्ण और महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण बताया है। भोपाल में हो रहे लाड़ली बहनों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम की तैयारियों पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आगामी सप्ताह प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए।

 छत्तीसगढ़ में मेडिकल हब बनने की असीम  संभावनाएं: मुख्यमंत्री श्री बघेल

छत्तीसगढ़ में मेडिकल हब बनने की असीम संभावनाएं: मुख्यमंत्री श्री बघेल

August 26, 2023 Add Comment

 छत्तीसगढ़ में मेडिकल हब बनने की असीम  संभावनाएं: मुख्यमंत्री श्री बघेल

सीजीएमपी न्यूरोकॉन 2023 कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री 

सीजीएमपी न्यूरोकॉन 2023 कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की भारत के नक्शे में स्थिति ऐसी है कि यहां एक बड़ा मेडिकल हब बनने की असीम संभावनाएं हैं। यहां की भौगोलिक स्थिति और वातावरण स्वास्थ्य के अनुकूल है। वे आज शाम राजधानी रायपुर स्थित एक निजी होटल में आयोजित 21 वें सीजीएमपी न्यूरोकॉन 2023 कार्यक्रम के संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने वरिष्ठ न्यूरोसर्जन द्वारा लिखी पुस्तक ’ब्रेन डेथ, ऑर्गन डोनेशन और ट्रांसप्लांटेशन’ का विमोचन भी किया। 
 
    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम में आगे कहा कि पिछले पौने पांच सालों में हमने छत्तीसगढ़ में बड़ा मेडिकल-नेटवर्क स्थापित करने में कामयाबी हासिल की है। यहां  शासकीय और निजी क्षेत्र के मेडिकल संस्थानों ने अद्भुत तालमेल और प्रतिभा से इस उपलब्धि को हासिल किया है। प्रदेश में न्यूरो चिकित्सा के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं सुलभ हुई है और विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ छत्तीसगढ़ के मरीजों को लगातार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 साल पहले यह स्थिति थी कि मलेरिया से लोगों की जानें जाती थी, मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने में हम सफल हुए हैं। आज हाट-बाजार क्लिनिक योजना से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है और दूर-दराज के इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का दायरा बढ़ा है। मुझे यह कहते हुए गर्व होता है कि आज हमारे यहां चिकित्सा के क्षेत्र में एक मजबूत अधोसंरचना भी तैयार हो चुकी है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब नक्सलियों पर बात नहीं होती बल्कि कृषि, संस्कृति, सामाजिक उत्थान और नए छत्तीसगढ़ को लेकर बातें हाती है जिससे प्रदेश की नई पहचान बनी है। कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष श्री गौतम चौड़रिया और वरिष्ठ चिकित्सक श्री एस एन मढ़रिया और श्री संदीप दवे ने भी संबोधित किया।

 आप भी बदल लीजिए पुराना, अब है नए और स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस का जमाना

आप भी बदल लीजिए पुराना, अब है नए और स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस का जमाना

August 25, 2023 Add Comment

 आप भी बदल लीजिए पुराना, अब है नए और स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस का जमाना

आप भी बदल लीजिए पुराना

 आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से घर बैठे पाएं नए फार्मेंट का डीएल

 दफ्तर का चक्कर नहीं, करें ऑनलाइन आवेदन

पुराने फार्मेंट का ड्राइविंग लाइसेंस अन्य प्रदेशों या विदेश में मान्य नहीं किया जाता। इसके बदले आप नए फार्मेंट का स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं, जो अपनी सुरक्षा विशेषताओं के चलते न केवल मजबूत और सुरक्षित है, बल्कि एक देश एक कार्ड के तहत सम्पूर्ण भारत और विदेश में भी स्वीकार्य है। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइटhttps://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.doपर जाकर आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना पुराना फार्मेंट का ड्राइविंग लाइसेंस रिप्लेसमेंट  के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन के 8 से 10 दिनों के अंदर नए फार्मेंट का क्यूआर कोड आधारित स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक के घर पहुंचाकर दिया जाता है। आवेदक को उनका स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस पोस्ट से भेजने की जानकारी अब एसएमएस और वाट्सएप मैसेज से भी दी जाती है।  छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’  योजना के तहत अब तक प्रदेश में 22 लाख से अधिक स्मार्ट डीएल/आरसी घर पहुंचाकर दिए जा चुके है। 
यूं बनवा सकेंगे नए फार्मेंट का QR आधारित डीएल

•  आपको सबसे पहलेhttps://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.doवेबसाइट पर जाना होगा। 
• अब आपको छत्तीसगढ़  राज्य सलेक्ट करना होगा।
• अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी।
• यहां पर दाहिनी ओर मेन्यू बार में Apply Online पर क्लिक करें। 
• इसके बाद Services on Driving Licence (Renewal/Duplicate/Aedl/Others) दिखेगा जिसमे replacement of driving license पर क्लिक करें।  
    
फिल करें ये डिटेल

अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी। यहां पर आपको फिर से राज्य की डिटेल के बारे में पूछा जाएगा। अब अपने लाइसेंस वाले राज्य को सलेक्ट करें। इसके बाद Countinue के बटन पर क्लिक करें और अपने आधार कार्ड से संबंधित जानकारी दें। इसके बाद प्रोसिड पर क्लिक करना होगा। 

ड्राइविंग लाइसेंस की मिलेगी जानकारी

अब आपके सामने आपके डीएल की पूरी जानकारी होगी। इसके नीचे आपको मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का भी विकल्प दिखाई देगा। इसके बाद में आपको अपना आधार नंबर और ओटीपी एंटर करना होगा। अब आपका डीएल अपेडट हो जाएगा।
 
हेल्पलाईन नंबर से संपर्क कर सुविधा का ले सकते है लाभ

परिवहन विभाग द्वारा बताया गया है कि ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 जारी किया गया है, जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य करते हुए जानकारी प्रदान करता है।
स्मार्ट डीएल में 7 सुरक्षा विशेषताएं
नए फार्मेंट के क्यू आर आधारित स्मार्ट  कार्ड आधारित ड्राइविंग लाइसेंस सात सुरक्षा विशेषाताओं से युक्त है। जिनमें यूवी प्रतीक, सीरियल नंबर, गिलोच पैटर्न, माइक्रो टेक्स्ट, हॉट-स्टैंप्ड होलोग्राम, क्यूआर कोड और ऑप्टिकली वेरिएबल इंक शामिल है। 

यदि आप पहली बार बना रहे हैं

यदि आप पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं तब भी आपको परिवहन कार्यालय जाने की जरूरत नहीं हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह परिवहन सुविधा केंद्र खोले हैं। वहां जाकर या स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और तत्काल लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते है । लर्निंग लाइसेंस बनने के एक महीने के बाद आपको निर्धारित तिथि पर परिवहन कार्यालय पहुंचकर गाड़ी चला कर ड्राइविंग टेस्ट देना होगा ।