Breaking News
Loading...
Showing posts with label States. Show all posts
Showing posts with label States. Show all posts
 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्री बागेश्वर धाम में सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव में शामिल हुए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्री बागेश्वर धाम में सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव में शामिल हुए

March 09, 2024 Add Comment

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्री बागेश्वर धाम में सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव में शामिल हुए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महाशिवरात्रि पर्व पर छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम में विशाल सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव में शामिल हुए और नव दंपत्तियो को आशीर्वाद दिया। उन्होंने सफल और सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं भी दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और देश के अन्य स्थानों से उपस्थित संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। सामूहिक विवाह महोत्सव के कार्यक्रम में गरीब परिवार की 156 कन्याओं के विवाह संपन्न हुआ। बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड महाकुंभ के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का यह पंचम आयोजन था। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री श्री विजय शाह, श्री राकेश सिंह, श्री गोविंद सिंह राजपूत, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र लोधी एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कन्यादान सबसे बड़ा दान है। बागेश्वर धाम में आगामी शुभ मुहूर्त में बड़ी संख्या में निर्धन और जरूरतमंद परिवार की बेटियों के विवाह संपन्न करवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा और पुरातन समय के प्रत्येक मंदिरों में पूजन का प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश धर्म के मार्ग पर चल रहा है और विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। भारत 21वीं शताब्दी में दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचेगा। डॉ. यादव ने कहा कि सामूहिक विवाह के गौरवशाली आयोजन में शामिल होने का अवसर मिलने से जीवन धन्य हो गया। बागेश्वर धाम में सनातन संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केनबेतवा लिंक परियोजना के क्रियान्वयन से बुंदेलखंड में समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से हुई किसानों को फसल क्षति की भरपाई के लिए सरकार संवेदनशील है। किसानों को फसल नुकसान की शत-प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाएगा।

सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि आइकॉनिक सिटी खजुराहो के साथ बागेश्वर धाम की भी देश में अलग पहचान स्थापित हुई है। हरियाणा से आए कुश्ती पहलवान दलीप सिंह राणा उर्फ खली ने एक स्थल पर गरीब कन्याओं के विवाह आयोजन को अनूठा और समाज के लिए अनुकरणीय बताया।

कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए ठोंका विपक्ष पद का दावा...

July 03, 2023 Add Comment


 मुम्बई / महाराष्ट्र में हुए ताज़ा घटनाक्रम के दौरान एनसीपी के दो फाड़ होने के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के पद के लिए घमासान मचा हुआ है। वहीं कांग्रेस ने विपक्ष पद के लिए दावा ठोंक दिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने कहा महाराष्ट्र में हुए घटनाक्रम के बाद इस समय कांग्रेस विपक्ष पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार है और हमारे पास 45 विधायक है इसलिए विपक्ष पद हमे मिलना चाहिए इसके लिए कांग्रेस के विधायकों की एक मीटिंग बहुत जल्द होने वाली है उसमें तय किया जाएगा महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा।

वहीं एनसीपी ने जितेंद्र आव्हाड को विपक्ष का नेता और मुख्य सचेतक नियुक्त कर दिया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विमान से शिर्डी जा रहे देवास के 32 बुजुर्ग को दी शुभकामनाएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विमान से शिर्डी जा रहे देवास के 32 बुजुर्ग को दी शुभकामनाएँ

May 26, 2023 Add Comment


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर देवास के 32 बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों को शिर्डी तीर्थ-यात्रा की शुभकामनाएँ दी। इंदौर से शिर्डी विमान से तीर्थ-दर्शन के लिये यात्रियों के रवाना होते समय संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तीर्थ-यात्रा पर जाने की प्रत्येक नागरिक की इच्छा रहती है। तीर्थ-यात्रा आत्मा को सुख प्रदान करती है। वर्ष 2013 में मध्यप्रदेश में तीर्थ-दर्शन योजना बनाई गई थी। योजना में अब हवाई जहाज से यात्रियों को भेजने की शुरूआत हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी अनेक ऐसी योजनाएँ संचालित की हैं, जिनसे नागरिकों को आत्म-सुख प्राप्त हो। अयोध्या में श्रीराम मंदिर परिसर के विकास के साथ ही उज्जैन में श्रीमहाकाल महालोक, सलकनपुर में देवीलोक सहित चित्रकूट, ओरछा और जामसांवली जैसे धार्मिक स्थलों पर विभिन्न सुविधाएँ बढ़ाई जा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आसानी हो सके। तीर्थ-दर्शन योजना में पहले रेल से ही यात्रियों को भेजा जाता था। अब हवाई जहाज द्वारा भी तीर्थ-यात्रा की सुविधा प्रारंभ की गई है। राज्य शासन ने अब पति-पत्नी को एक साथ विमान से तीर्थ-दर्शन के लिए योजना के नियमों में आवश्यक संशोधन की पहल भी की है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिर्डी जा रहे तीर्थ-यात्रियों की सफल यात्रा की कामना करते हुए सहयोग के लिए साथ जा रहे अधिकारी-कर्मचारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को दी खुशखबरी, कहा

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को दी खुशखबरी, कहा

May 26, 2023 Add Comment


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को दी खुशखबरी, कहा..

राशन कार्ड बनवाने अब कहीं जाने की जरूरत नहीं...बस 14545 डॉयल करिये और घर पहुंचेगा मितान

मितान योजना की लोकप्रियता इतनी कि मुख्यमंत्री के ट्वीट करते ही 1 हजार से अधिक लोगों ने राशन कार्ड बनवाने किया संपर्क

मुख्यमंत्री मितान योजना

राशन कार्ड बनवाने के लिये नगरीय निकायों के चक्कर काटना अब बीते जमाने की बात हो गयी है। राशन कार्ड पात्र हितग्राहियों को अब घर बैठ ही मिलेगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राशन कार्ड को मितान योजना में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वयं ट्वीट कर ये जानकारी प्रदेश वासियों को दी। मुख्यमंत्री ने लिखा कि आप सबको बताते हुए खुशी हो रही है कि अब हमने राशन कार्ड को मितान योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है। अब राशन कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे 14545 पर कॉल कर मितान को घर बुलाना है। मितान योजना  मितान योजना नागरिकों के बीच इतनी लोकप्रिय हो चुकी है कि मुख्यमंत्री के ट्वीट करने के बाद करीब 1 हजार से अधिक लोगों ने राशन कार्ड बनवाने के लिये उक्त नंबर पर संपर्क किया।  

 सभी 14 नगर निगमों में प्रारंभ की गई
अब तक करीब 90 हजार दस्तावेज घर पहुंचाये गये- छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे शासकीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। योजना के तहत अब तक करीब 90 हजार से अधिक नागरिकों ने घर बैठे ही अपने जरूरी शासकीय दस्तावेज प्राप्त किए हैं। मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 1 लाख 89 हजार से अधिक नागरिकों ने मितान योजना के टोल फ्री नम्बर 14545 पर सम्पर्क कर शासकीय दस्तावेजों को प्राप्त करने के संबंध में जानकारी हासिल की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में एवं नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा नागरिकों को सरकारी दस्तावेज बनवाने हेतु घर पहुँच सेवा ’मुख्यमंत्री मितान योजना’ की शुरुआत 01 मई 2022 से प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों में प्रारंभ की गई थी।
ये सेवायें घर बैठे मिल रहीं - मितान योजना के अंतर्गत प्राप्त सेवाओं में अब राशन कार्ड भी घर बैठे मिलेगा। अब तक जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज, भूमि की रिकार्ड की नकल, भूमि सूचना (भूमि उपयोग), आधार कार्ड पंजीकरण, (5 वर्ष तक के बच्चों का) आधार कार्ड में पता एवं मोबाइल नंबर में सुधार, पैन नम्बर प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र, पैन अपडेट एवं डुप्लीकेट इत्यादि सेवाएं घर बैठे मितान सेवा से प्राप्त किए जा सकते हैं। इस सेवा से लोगों को श्रम, समय और धन की बचत हो रही है साथ ही प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से भी निजात मिल रही है। वास्तव में छत्तीसगढ़ में मितान योजना से नागरिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है और मितान की सेवाओं से नागरिकों को घर बैठे ही शासकीय सुविधाएं मिल रही हैं ।
ऐसे होती है प्रक्रिया -  मुख्यमंत्री मितान योजना से लाभान्वित होने के लिये आवेदक मितान की सेवा के लिये टोलफ्री नंबर 14545 पर कॉल करता है। इसके बाद अप्वाइंटमेंट बुक किया जाता है। अप्वाइंटमेंट बुक करने के बाद आवेदक को बुकिंग की जानकारी के साथ एक एसएमएस प्राप्त होता है। इसके बाद तय समय और तारीख को मितान आवेदक के घर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करते हैं। मितान घर पहुंचकर टैबलेट के माध्यम से दस्तावेजों को सत्यापित कर पोर्टल पर अपलोड करते हैं। इसके बाद सत्यापित दस्तावेजों को संबंधित विभागों को ऑनलाइन भेजे जाते हैं जो आवेदक से संबंधित दस्तावेज की समीक्षा के बाद प्रमाण पत्र जारी करते हैं। प्रमाण पत्र जारी होने के बाद मितान एजेंट द्वारा प्रमाण पत्र आवेदक के घर पहुंचा दिया जाता है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम निकुम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे

April 02, 2023 Add Comment

 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के  ग्राम निकुम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे
स्वर्गीय दाऊ रामचंद्र देशमुख प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव में हो रहे हैं शामिल
गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ,वन मंत्री श्री मो.अकबर भी कार्यक्रम में उपस्थित हैं

पत्रकार व अन्य लोगो की ज़मीन और नाली पर भू-माफियाओं ने किया कब्ज़ा, पीड़ितों द्वारा शिकायत करने के बाद भी नही हो रही सुनवाई...

December 24, 2021 Add Comment




 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

प्रयागराज@ उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज जनपद, तहसील-करछना, थाना-करछना क्षेत्र के दबंगो ने पत्रकार समेत अन्य लोगो की ज़मीन व नाली पर अवैध कब्जा कर रखा हैं।

पत्रकार विकास सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण-कारी एवं भू-माफिया सुरेश सिंह, श्रवण सिंह, भैरो सिंह, मनीष सिंह और आलोक सिंह ने सरकारी नाली पर कब्ज़ा करके उस नाली को बंद कर दिया हैं और उस नाली से हमारे खेतों में सिंचाई होती थी पानी बन्द होने की वजह से खेतों में सिंचाई नही हो पा रही हैं जिससे किसानों को नुकसान हो रहा हैं और सारे किसान परेशान हो रहे है उसी को लेकर किसानों का दबंगो से विवाद हुआ था। इसी सम्बन्ध में विकास सिंह व अन्य किसानों ने तहसीलदार, एसडीएम और सम्पूर्ण समाधान-दिवस पर शिकायती आवेदन दिया था एवं इसकी शिकायत जन-सुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन की थी लेकिन इसके बावजूद अभी तक विभागीय अधिकारियों द्वारा इस सम्बंध में अभी तक कोई कार्यवाही नही की हैं जिससे पीड़ितों में मायूसी है।

एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार भू-माफियो पर लगाम कसने के दावे कर रही हैं वही दूसरी तरफ राजस्व-विभाग के आला अधिकारियों को सरकार का कोई डर नही हैं विभागीय-अधिकारी एक गरीब और बेबस आदमी पर तो जल्द से जल्द कार्यवाही कर देते हैं लेकिन जब मामला दबंगो से जुड़ा हुआ होता हैं तो अधिकारी मामले को टालते रहते है जिससे दबंगो के हौंसले और बुलंद होते जाते हैं और ये भू-माफिया सरकार के लिए चुनोती बने रहते हैं विभाग के आला अधिकारी कागज़ी कार्यवाही करके मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं ये अधिकारियों की खुली हुई तानाशाही हैं भू-माफियाओं द्वारा अधिकारियों से सांठगांठ करके पीड़ितों की जमीनों पर जबरन कब्ज़ा किया जा रहा हैं। ये मामला एक पत्रकार व अन्य लोगो का हैं जब अधिकारी पत्रकारों की सुनवाई नही कर रहे हैं तो ज़रा सोचो आम लोगो के साथ इनका क्या मामला होता होगा।

राहुल गांधी ने आज यहां साइंस कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया..

December 27, 2019 Add Comment
लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी ने आज यहां साइंस कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों से आए लोक कलाकारों के साथ कदम से कदम मिलाकर और मांदर पर सधे हुए कलाकार की तरह थाप देकर लयबद्ध नृत्य किया और उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने भी नृत्य में उनका साथ दिया।

शरद पवार ने सिखाया कैसे कम विधायकों के दम पर बनाएं सरकार:उद्धव ठाकरे

December 25, 2019 Add Comment
महाराष्ट्र सरकार गठन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एनसीपी मुखिया शरद पवार की तारीफ की है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि शरद पवार ने महाराष्ट्र की राजीनीति में चमत्कार कर दिया है. ठीक उसी तरह जैसे, कम से कम जगह में किसान गन्ने की ज्यादा से ज्यादा फसल उत्पादित करते हैं और पुरस्कार प्राप्त करते हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि इन्होंने कम से कम विधायकों के दम पर सरकार बनाई है. उद्धव ने यह बात पुणे के मांजरी गांव में स्थित वसंत दादा शुगर इंस्टीट्यूट में कही. भाषण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा कि यह किसी को भूल नहीं करनी चाहिए कि हमारे विधायक ज्यादा हैं, इसलिए हमारी ही सरकार बनेगी. यहां देखिए, शरद पवार इन्होंने कम विधायकों के दम पर ही सरकार बनाई है.
अपने भाषण में मुख्यमंत्री ठाकरे ने साफ दिल से कबूल किया कि वो बिलकुल ही अनजान हैं कि गन्ने के उत्पादन में टेक्नॉलजी का उपयोग किया जाता है. उद्धव ठाकरे ने बताया कि शुगर टेक्नॉलजी में उनको जानकारी उतनी ही है जितनी लोगों में समझ है कि चाय के प्याली में कितनी चीनी मिलाने से चाय कितनी मीठी होती है.

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और मान-सम्मान की सुखद स्मृति लेकर जाएं देश-विदेश से पहुंचे कलाकार : मुख्यमंत्री श्री बघेल

December 25, 2019 Add Comment
 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम बेमेतरा से रायपुर वापसी के दौरान सीधे राजधानी रायपुर स्थित साईंस कॉलेज मैदान पहुंचकर वहां 27 से 29 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारी का विस्तार से जायजा लिया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे तथा खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत भी साथ थे। 
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आयोजन स्थल पर मुख्य मंच, दर्शकों की बैठक व्यवस्था, कलाकारों के लिए बनाए जा रहे वातानुकूलित अतिथि कक्ष और मीडिया की बैठक व्यवस्था सहित विभिन्न पंडालों का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान आयोजन स्थल में बनाए जा रहे फूड जोन, शिल्प ग्राम के स्टाल और शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी स्टालों की तैयारियों का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कलाकारों द्वारा कार्यक्रमों की सफल प्रस्तु    ति के लिए समुचित इंतजाम के संबंध में भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से पहुंचे सभी कलाकारों के मान-सम्मान का भी भरपूर ख्याल रखा जाए और वे छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आथित्य भाव से खुश होकर यहां से सदैव के लिए एक सुखद स्मृति लेकर जाएं।
    मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल ने बताया कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण पर है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी, संस्कृति विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव अब अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का रूप ले लिया है। तीन दिवसीय इस नृत्य महोत्सव में देश के 25 राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही 6 देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। इस महोत्सव में 39 जनजातीय प्रतिभागी दल 4 विभिन्न विधाओं में 43 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करेंगे।


वीआईपी रोड के बीचों बीच पुलिस चेकिंग की वजह से कभी भी हो सकता हैं बड़ा हादसा

June 22, 2019 Add Comment

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा )

भोपाल@ भोपाल की शान कहे जाने वाले वी आई पी रोड के बीचोंबीच ट्रेफिक पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही हैं। पुलिस चेकिंग की डर की वजह से वाहन चालक हड़बड़ाहट में गाड़ी को वापिस मोड़ते हैं जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना और हादसा हो सकता हैं
हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनना जरूरी हैं। हेलमेट नही होने पर चालान के 250 रुपए देने पड़ते हैं। इन्ही 250 रुपए बचाने के चक्कर मे लोग अपनी जानो के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
इसी को देखते हुए वी आई पी रोड के बीचों बीच पुलिस चेकिंग को बंद करने के लिए आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने पुलिस मुख्यालय पहुँच कर मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक  वी के सिंह को एक ज्ञापन सौपकर जल्द ही वी आई पी रोड  के बीचों बीच पुलिस चेकिंग को बंद करने की मांग की। ताकि वी आई पी रोड़ पर किसी वाहन चालक के साथ कोई हादसा न हो जाए।

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा डॉट कॉम) की खबर को किसी भी स्थिति में बिना अनुमति किसी अन्य मिडिया संस्था द्वारा प्रकाशित करना मना हे पालन न करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हे

चमकी बुखार,कुदरत की मार,सरकार बेबस लाचार।

June 20, 2019 Add Comment

JkA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा )

पटना@ बिहार में इस समय चमकी बुखार का कहर नाज़िल हैं चमकी बुखार ने पूरे बिहार की जनता में हाहाकार मचा कर रखा हैं

चमकी बुखार से अभी तक मरने वालों की संख्या 150 के करीब पहुँच चुकी हैं अकेले मुजफ्फरनगर में 122 लोगो की मौत हो चुकी हैं वहीं बिहार की नीतीश सरकार चमकी बुखार के आगे बेबस और लाचार नज़र आ रही हैं। लेकिन सरकार में बैठे नुमाइंदे लगातार नीतीश सरकार की नाकामी छुपाने के लिए अस्पताल में बेहतर इलाज होने का दावा कर रहे हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  अस्पताल में भर्ती लोगो से मुलाकात करके उनको बेहतर इलाज का आश्वासन दे चुके हैं जदयू के एक सांसद से जब इस बारे में पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहाकि अस्पतालों में बेहतर इलाज की सारी तैयारी कर ली गई हैं पलंग और बिस्तरों की संख्या बढ़ाई गई हैं एसी और कूलर की भी संख्या में बढ़ोतरी की गई हैं। दूसरे शहरों से डॉक्टरों को बुला लिया गया हैं दवाइयों का भी स्टाक बढ़ा दिया गया हैं।

लेकिन बिहार में पूरा विपक्ष नीतीश सरकार और उसके सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमलावर हो रहा हैं चमकी बुखार पर बिहार की राजनीति गर्मा गई हैं। सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गए हैं आरोप,प्रत्यारोप का दौर चल रहा हैं कही विपक्ष नीतीश सरकार की नाकामी को मुद्दा बना रहे हैं कही सत्तापक्ष से गैर ज़रूरी बयान आ रहे हैं।

बहरहाल चमकी बुखार कुदरत की मार हैं और इस मार से आम और खास के साथ सरकार भी बेबस और लाचार हैं सरकार के सारे दावे धरे के धरे रह गए क्योंकि चमकी बुखार से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं सरकार के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं और बिहार सरकार अपनी नाकामी को छुपाने में लगी हुई हैं।

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा डॉट कॉम) की खबर को किसी भी स्थिति में बिना अनुमति किसी अन्य मिडिया संस्था द्वारा प्रकाशित करना मना हे पालन न करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हे

लोकसेवा आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर हुई एक दिवसीय भूख हड़ताल

June 18, 2019 Add Comment

राष्ट्रपति के नाम  सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा  भ्रष्टाचार के खिलाफ रोज़गार की लड़ाई होगी तेज। 30जून को भ्रष्टाचार विरोधी मशाल जुलूस, बैंक रोड़ से लोकसेवा आयोग तक निकालने की बनी योजना।


JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) @प्रयागराज उत्तरप्रदेश 

प्रयागराज:  मांगों को लेकर आज बेरोज़गार प्रतियोगी छात्रों ने जिला मुख्यालय में एक दिवसीय भूख हड़ताल की और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा भूख हड़ताल के दौरान सुनील मौर्य ने कहा कि लोकसेवा आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ़ छात्रों का गुस्सा बढ़ रहा है लेकिन सरकार की तरह से कोई भी सकारात्मक कदम अभी तक नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि एल.टी. व पीसीएस-जे. में भ्रष्टाचार के बाद भी आयोग के सचिव व अध्यक्ष पर कोई कार्रवाई न होना सरकार की मंशा पर सवाल उठता है। पवन गुप्ता व निरंजन देव ने कहा कि सरकार आयोगों की विश्वसनीयता करके लेटरल इंट्री को जायज ठहराने का काम करेगी। एक तरफ कई चरण के बाद नौकरी मिलती है जिससे योग्य छात्र चुने जाय वहीं दूसरी तरफ मनपसंद लोगों को सीधे ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्ति गरीब छात्रों के साथ धोखा है।
प्रमुख मांगे
1- भ्रष्टाचार में लिप्त परीक्षा नियंत्रक के साथ सचिव जगदीश तिवारी , अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव समेत सभी आरोपियों पर जाँच कर दंडित किया जाय।
2- एलटी परीक्षा निरस्त कर ०६ माह के अंदर भर्ती पूरी कराई जाय।
3-pcs-j परीक्षा की प्री व मेंस परीक्षा निरस्त की जाय।
4- पिछले ०२ साल में हुई भर्ती  परीक्षाओं की रिटायर्ड जज के पैनल की निगरानी में जाँच कराई जाय।
5- आंदोलनरत छात्रों पर लादे गये मुकदमे तत्काल वापस लिया जाय।
6- रोजगार आयोग/बोर्डों में भ्रष्टाचार व अनियमितता को रोकने के लिए राज्यस्तरीय आयोग का गठन हो, जिससे सभी आयोगों /बोर्डों  की जवाबदेही  सुनिश्चित हो सके।
7-लैटरल इंट्री पर तत्काल रोक लगाया जाय।
छात्रों ने 30जून को बैंक रोड़ से लोकसेवा आयोग तक भ्रष्टाचार विरोधी मशाल जुलूस निकालने का फैसला लिया है।
आज बैठक में सुनील  मौर्य, अनुराग वर्मा, पवन गुप्ता, सुनील यादव,निरंजन देव, विनोवर शर्मा, प्रेम प्रकाश शुक्ला, रवि प्रकाश, महेश यादव, अखिलेश भारती, मनोज चौधरी,अनिल वर्मा,रंजीत सरोज, मनीष कुमार, अनुपम,अंगद सरोज, रमेश रंजन, धर्मेंद्र, शैलेंद्र,अमित पाठक,अजय, महाप्रसाद,बृजेश पाल आदि छात्र उपस्थित रहे।

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा डॉट कॉम) की खबर को किसी भी स्थिति में बिना अनुमति किसी अन्य मिडिया संस्था द्वारा प्रकाशित करना मना हे पालन न करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हे 

गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन अपराध नियंत्रण की समीक्षा करेंगे

June 18, 2019 Add Comment

पुलिस और जेल अधिकारियों की बैठक लेंगे  मंत्री श्री बच्चन

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा)

भोपाल :  गृह एवं जेल मंत्री  बाला बच्चन 19 जून को रीवा और 22 जून को उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। श्री बच्चन उज्जैन में उज्जैन संभाग और रीवा में रीवा संभाग के पुलिस अधिकारियों और जेल अधिकारियों की अलग-अलग बैठक में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा डॉट कॉम) की खबर को किसी भी स्थिति में बिना अनुमति किसी अन्य मिडिया संस्था द्वारा प्रकाशित करना मना हे पालन न करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हे 

मुख्यमंत्री द्वारा स्वर्गीय श्री साव की स्मृति में हर वर्ष समारोह के आयोजन और कला के क्षेत्र में उनके नाम पर पुरस्कार स्थापित करने की घोषणा

June 17, 2019 Add Comment

छत्तीसगढ़ी लोक कला और संगीत के पुरोधा स्वर्गीय  खुमान साव की मूर्ति स्थापित की जाएगी - भूपेश बघेल                                                                                              

मुख्यमंत्री शामिल हुए ‘सुरता खुमान साव के’ कार्यक्रम में: अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि

रायपुर- मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज रात यहाँ शहीद स्मारक में आयोजित ‘सुरता खुमान साव के’ कार्यक्रम में शामिल होकर स्वर्गीय श्री खुमान साव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आये लोक कलाकारों के आग्रह पर स्वर्गीय श्री खुमान साव की स्मृति को चिर स्थायी बनाये रखने के लिए उनकी मूर्ति की स्थापना करने, उनकी स्मृति में हर वर्ष समारोह के आयोजन और कला के क्षेत्र में उनके नाम पर पुरस्कार स्थापित करने की घोषणा की। 
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री खुमान साव के चित्र और अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माण और छत्तीसगढ़िया लोगों में स्वाभिमान जगाने में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों का अविस्मरणीय योगदान है। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री खुमान साव से जुड़े संस्मरणों को याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्री साव का निधन छत्तीसगढ़ के लोककला जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। 
लोक कलाकार श्रीमती ममता चंद्राकर, श्रीमती सीमा कौशिक, श्रीमती कविता वासनिक, श्री दीपक चंद्राकर सहित अनेक कलाकारों ने स्वरांजलि के माध्यम से स्वर्गीय श्री साव को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ियापन को बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि छत्तीसगढ़ियापन में प्रेम और भाईचारा है, जिसकी देश ही नहीं पूरे विश्व में जरूरत है। छत्तीसगढ़ की पहचान छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से है, जिसे हमस ब को मिलकर बरकरार रखना होगा। 
कार्यक्रम में उपस्थित गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किये। 

मुख्यमंत्री ने समझाई सुराजी गांव योजना की थीम : भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों की सौजन्य मुलाकात

June 15, 2019 Add Comment
 रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने कल शाम उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने युवा अधिकारियों को सुराजी गांव योजना की थीम समझाई और उन्हें उनके जिले में क्रियान्वित की जा रही इस योजना के एक-एक प्रोजेक्ट को मॉडल बनाते हुए बढ़िया काम कराने कहा।
    ज्ञातव्य है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के (2018 बैच) के अधिकारियों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी में चल रहा है। मुख्यमंत्री ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के विकास और संवर्धन पर विस्तार से जानकारी दी और उन्हें हमेशा फील्ड विजिट करने की समझाईश दी। फील्ड विजिट से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। नई-नई जानकारी के साथ ही समस्याओं को समझने और उनके हल खोजने में मदद मिलती है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि सुराजी गांव योजना से गांवों की अर्थव्यवस्था सुधरेगी। इससे खेती किसानी सुधार, रोजगार के अवसर बढने के साथ ही पर्यावरण में भी सुधार होगा। गांव के लोगों को बाड़ी से सब्जी और दुग्ध उत्पादन से कुपोषण कम करने में मदद मिलेगी। घुरवा से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि नरवा के पुर्नजीवन के लिए साईंटिफिक तरीके से काम होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसरो द्वारा भूमि के सभी प्रकार के डाटा उपलब्ध हैं, इनका उपयोग किया जाए। नरवा पुर्नजीवन से सब स्वाईल वाटर और सरफेस वाटर संग्रहण में मदद मिलेगी। नदी का प्रवाह अधिक दिनों तक बना रहेगा और आस-पास के क्षेत्र में हेण्ड पम्प सूखने की स्थिति नहीं आएगा। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि सुराजी गांव योजना में गांवों में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के संवर्धन और विकास के लिए गांवों में नरवा के पुर्नजीवन, गौठानों का विकास, घुरवा के माध्यम से जैविक खाद, गोबर गैस, चारागाह विकास और दुग्ध उत्पादन आदि के लिए काम किए जा रहे हैं।
    इस अवसर पर प्रभारी मुख्य सचिव श्री सी.के. खेतान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी की डी.जी. श्रीमती रेणु पिल्लई, संचालक श्री आलोक अवस्थी, सहायक कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, श्री अबिनाश मिश्रा, श्री देवेश कुमार ध्रुव, श्री संबित मिश्रा, और श्री उत्साह चौधरी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने फीचर संपादक सुश्री सरिता धुरंधर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

June 15, 2019 Add Comment

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिष्ठित समाचार पत्र देशबंधु की फीचर संपादक सुश्री सरिता धुरंधर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति भी सहानुभूति प्रकट करते हुए ईश्वर से इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने प्रार्थना की है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली प्रवास पर, छत्तीसगढ़ के हित के लिए करेंगे प्रयास

June 15, 2019 Add Comment

रायपुर- मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल 14 जून और 15 जून को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 14 जून को दोपहर 2.50 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर शाम 4.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। वे यहां से छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे।

5वीं और 8वीं कक्षा के विद्यार्थियो को इस साल से देना होगी बोर्ड परीक्षा।

June 13, 2019 Add Comment

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा)

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलो की 5वीं और 8वीं कक्षा को फिर से बोर्ड कर दिया हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने 2 मार्च 2019 को 5वीं और 8वीं को बोर्ड परीक्षा करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।

अब 2019-20 की सभी सरकारी स्कूलो की 5वी और 8वी की परीक्षा बोर्ड स्तर पर होगी और सभी सरकारी स्कूलो के 5वी और 8वी के विद्यार्थियो को बोर्ड परीक्षा के हिसाब से तैयारी करनी होगी।

गौरतलब हैं की 2009 तक 5वी और 8वी कक्षा की परीक्षा बोर्ड हुआ करती थी लेकिन 2010 में नो डिटेंशन पॉलिसी लागू होने के बाद 5वी और 8वी की बोर्ड परीक्षा खत्म कर दी। इस पॉलिसी के तहत ये तय हुआ की 8वी तक किसी बच्चे को फ़ेल नहीं करना है। इस पॉलिसी से सबसे बड़ा नुकसान ये हुआ था की शिक्षा की गुणवत्ता घट गई थी और बच्चे पढ़ने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। 

दाऊद की मुखबिरी का था शक, छोटा शकील ने करवाई करीबी की हत्या!

January 15, 2019 Add Comment
 मुंबई पिछले साल दुबई में गिरफ्तार किए गए 'डी कंपनी' के अहम गुर्गे और दाऊद इब्राहिम के खास आदमी फारूक देवड़ीवाला की पाकिस्तान के कराची में हत्या किए जाने की आशंका है। फारूक की गिरफ्तारी के बाद भारत ने भी उसे यहां लाने की एक नाकाम कोशिश की थी। माना जा रहा है कि फारूक की हत्या छोटा शकील के कहने पर हुई है। शकील को शक था कि फारूक दाऊद के बारे में अहम जानकारियां लीक कर सकता है।

पिछले साल जुलाई 2018 में भारत उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने जाली दस्तावेजों और फर्जी पासपोर्ट के आधार पर साबित कर दिया कि वह एक पाकिस्तानी नागरिक है और उसे वहीं भेज दिया जाए। देवड़ीवाला पर कई युवाओं को आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन में शामिल करने का आरोप था और इसी सिलसिले में भारतीय एजेंसियों को उसकी तलाश थी। सूत्रों ने बताया कि दाऊद के बेहद करीबी छोटा शकील को अपने मुखबिरों से पता चला था कि देवड़ीवाला दाऊद के खिलाफ साजिश कर रहा है। देवड़ीवाला ने इस सिलसिले भारतीय एजेंसियों से दुबई में मुलाकात भी की थी। शकील ने देवड़ीवाला से खुद इस बारे में पूछा तब भी उसने यह बात कबूल कर ली।

पहले भी हुई है दाऊद के करीबी की हत्या
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जहां इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं, वहीं इस पूरे मामले पर नजर रख रहे विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, इंटरपोल देवड़ीवाला की हत्या की पुष्टि करने की कोशिश कर रहा है। अगर देवड़ीवाला की मौत की पुष्टि होती है तो यह दाऊद के करीबी की हत्या का दूसरा मामला होगा। इससे पहले 2008 में गैंगस्टर फिरोज कोकानी को भी इसी तरह मारा गया था।

कौन था फारूक देवड़ीवाला?
फारूक मुंबई के जोगेश्वरी का रहने वाला था और उसकी तलाश देश की कई एटीएस टीमों को थी। उसका नाम गोधरा दंगों के बाद गुजरात के गृह मंत्री हरेन पांड्या और कुछ अन्य की हत्या के बाद भी उभरकर सामने आया था। देवड़ीवाला ने कुख्यात गैंगस्टर सलीम कुत्ता के साथ लंबे समय तक काम किया। सूत्रों के मुताबिक, कुछ समय बाद वह युवाओं को इंडियन मुजाहिदीन में भर्ती करने के काम में लग गया। आईएम से उसके संबंध उस वक्त सामने आए जब अहमदाबाद एटीएस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। दोनों संदिग्धों को पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग दी गई थी और भारत में ये आतंकी वारदात को अंजाम देने आए थे।
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान को मुन्ना झिंगाड़ा के भी प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा है। मुन्ना छोटा शकील का सहयोगी था और साल 2000 में उसने छोटा राजन को मारने की कोशिश की थी। भारत की तरह ही पाकिस्तान ने भी क्लेम किया है कि वह उसका नागरिक था।
 
 
Source : Agency

सरकार ने हटाई BJP के पूर्व विधायकों और नेताओं की सुरक्षा, रमन सिंह ने जताई आपत्ति

January 15, 2019 Add Comment
रायपुर छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद भाजपा के पूर्व विधायकों और कई दिग्गज नेताओं की सुरक्षा हटा दी गई है. मालूम हो कि सूबे में विधायकों को एक्स और वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है, जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विधायकों, पूर्व विधायकों और राजनीतिक दलों के प्रमुख प्रतिनिधियों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है. ऐसे में बीजेपी के पूर्व विधायकों की सुरक्षा का मामला अब तूल पकड़ा जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पूर्व बीजेपी विधायकों की सुरक्षा को लेकर वर्तमान सरकार को घेरा है.



पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने नई सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रोटेक्शन रिव्यू किए बिना ही सुरक्षा हटाने का निर्णय लिया गया है जबकि बस्तर में वहां के जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा में कोताही बरतना बड़ी भूल होगी. उन्होंने कहा कि ये चिंता का विषय है. दरअसल, बस्तर से उन्हें फोन आया था जिसमें बहुत सारे कार्यकर्ताओं और पूर्व विधायकों की सुरक्षा हटा दी गई है. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों की सुरक्षा में कोताही बरतना नुकसानदायक साबित हो सकता है. हालांकि सभी टारगेटेड जनप्रतिनिधियों की लिस्ट डीजी को दी जा चुकी है.

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता डी. रविशंकर ने कहा कि सुरक्षा को लेकर मचे घमासान के बीच पुलिस मुख्यालय ने भी साफ कर दिया है कि सुरक्षा उसे मुहैया कराई जाती है, जिसे कोई धमकी मिली हो या फिर माओवादी इलाकोंं के जनप्रतिनिधि हो. साथ ही जो वर्तमान विधायक होते हैं, उन्हें एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिलती है. बस्तर के विधायकों में से केदार कश्यप और महेश गागड़ा की सुरक्षा की दिन-ब-दिन समीक्षा की जाती है. इसके बाद उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाता है.
 
Source : Agency