भोपाल। आज नगर निगम में वार्ड क्रमांक 23 के इस्लामपुरा, मेघवारपुरा गली नंबर 1, गली नंबर 2 के पीने के पानी की सप्लाई बंद कर दी जिससे स्थानीय लोगों ने रोष व्याप्त करते हुए बुधवारा चारबत्ती चौराहे से रैली बनाकर वार्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज़ोरदार नारेबाज़ी की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या मे पुरुष एवं महिलाएं शामिल रही।
इस अवसर पर भोपाल मध्य से विधायक विधायक आरिफ मसूद ने वार्ड कार्यालय में निगम अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा की विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि निगम प्रशासन तानाशाही अपना रहा है बिना पूर्व सूचना दिए क्षेत्र की मैन पानी की सप्लाई बंद कर देने की वजह से आम जनता पीने के पानी के लिए परेशान हो रही है। जिनके जल कर जमा हैं उनको भी निगम पानी नहीं दे रहा है यह सीधे तौर पर जल कर जमा करने वाले उपभोक्ताओं के मानव अधिकारों का हनन है।
प्रदर्शन में मुख्यरूप से पूर्व पार्षद रफीक कुरैशी, रईसा मलिक, अनवर मीटर, शाहवर मंसूरी, मेवालाल कनर्जी, मीना यशवंत यादव, ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष शारिक अहमद, जिला युवा कॉग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र यादव, प्रदेश सचिव फैसल नईम, गौरव अवस्थी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए।