सिंधिया बोले- आओ मुझ पर हमला करो, बहुत चील बैठे हैं मुझे नोचने के लिए

July 03, 2020 Add Comment
भोपाल. मध्यप्रदेश में जुबानी सियासत तेज होती जा रही है। एक दिन पहले सिंधिया के टाइगर अभी जिंदा है वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेताओं ने एक के बाद एक कई हमले किए। अब सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा- आज मेरे पास बहुत चील साइड- साइड बैठे हैं, मुझे नोचने के लिए। नोचा भी उसे जाता है, जिसमें कुछ अच्छा होता है। करो मुझ पर जितना हमला करना है। मैंने कल भी कहा था और आज भी कहता हूं- टाइगर अभी जिंदा है।


सिंधिया ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कमलनाथ सरकार पर एक के बाद एक कई हमले किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उपलब्धियों के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का उद्धाटन किया।

सिंधिया के 19 में से 11 समर्थक मंत्री बने शिवराज सरकार में

July 02, 2020 Add Comment
भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नई टीम में सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक फायदे में रहे हैं। गुरुवार को 28 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 9 सिंधिया खेमे से हैं। 3 मंत्री पहले शपथ ले चुके हैं। बीते सौ दिन में सिंधिया समर्थकों और कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। कमलनाथ सरकार में 6 मंत्री सिंधिया समर्थक थे। शिवराज सरकार में 11 मंत्री सिंधिया कोटे से हैं। इनमें कांग्रेस छोड़कर आए और आज मंत्री बने 3 और नेताओं को जोड़ लें, तो इनकी संख्या 14 हो जाती है। इस तरह सिंधिया समर्थकों और कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं को 230% का फायदा हुआ है।
 
सिंधिया खेमा इस तरह फायदे में
कमलनाथ सरकार में सिंधिया खेमे के 6 विधायक मंत्री थे। ये थे- गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी और महेंद्र सिंह सिसोदिया। ये सभी शिवराज की सरकार में अब कैबिनेट मंत्री बन चुके हैं। इनके अलावा 5 और नेता गुरुवार को शिवराज की टीम में मंत्री बने हैं। ये हैं- राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, बृजेंद्र सिंह यादव, गिर्राज दंडोतिया, सुरेंद्र धाकड़ और ओपीएस भदौरिया। राज्यवर्धन कैबिनेट मंत्री बने हैं। बाकी 4 राज्य मंत्री बनाए गए हैं। इस तरह कमलनाथ सरकार में सिंधिया खेमे से 6 नेता मंत्री थे, जबकि शिवराज सरकार में उनके खेमे से 11 नेता मंत्री बन चुके हैं।

नाराज हैं शिवराज सिंह मंत्रिमंडल विस्तार से उमा भारती, CBI विशेष अदालत में पेश हुईं

July 02, 2020 Add Comment
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उपाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल के विस्तार में जातीय असंतुलन को लेकर नाराज है। बताया जा रहा है उन्होंने पार्टी नेतृत्व के समक्ष 'सैद्धांतिक असहमति' जताई है। वहीं वह आज लखनऊ में अयोध्या के श्रीरामजन्मभूमि मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश हुईं।

न्यूज एजेंसी वार्ता ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि उमा भारती ने भाजपा नेतृत्व को भेजे संदेश में कहा है, मुझे मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल की जो जानकारियां मिल रहीं हैं, जिनके अनुसार प्रस्तावित मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण बिगड़ा हुआ है, जिसका मुझे दुख है। मंत्रिमंडल के गठन में मेरे सुझावों की पूर्णत: अनदेखी करना उन सबका अपमान है जिनसे मै जुड़ी हुई हूँ इसलिये जैसे कि मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात की है उसके अनुसार सूची में संशोधन कीजिये। इस बारे में जब उमा भारती से लखनऊ में संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने ना तो इसका खंडन किया और ना पुष्टि।

जेपी नड्डा भाजपा के नए अध्यक्ष, मोदी बोले-स्कूटर पर साथ घूमे

January 21, 2020 Add Comment
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा निर्विरोध पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के प्रभारी राधामोहन सिंह ने नड्डा के निर्वाचन की घोषणा की। इससे पहले तक नड्डा कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे। नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नड्डा इकलौते उम्मीदवार बचे और उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। पिछले साल जून में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए नड्डा अमित शाह की जगह पार्टी के नए अध्यक्ष बने हैं। वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। बतौर अध्यक्ष उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली विधानसभा चुनाव होगी।

मुख्यमंत्री कमल नाथ गणतंत्र दिवस पर इन्दौर में करेंगे ध्वजारोहण

January 21, 2020 Add Comment
मुख्यमंत्री  कमल नाथ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को इंदौर जिला मुख्यालय में राष्ट्र ध्वज फहरायेंगे, परेड की सलामी लेंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर और विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखिराम काँवरे सिवनी में ध्वजारोहण करेंगे। राज्य शासन ने प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर राष्ट्र ध्वज फहराने और जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिये मंत्री-मण्डल के सदस्यों को जिले आवंटित किये हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ खंडवा, श्री सज्जन सिंह वर्मा देवास, श्री हुकुम सिंह कराड़ा शाजापुर, डॉ. गोविन्द सिंह भिण्ड, श्री बाला बच्चन बड़वानी, श्री आरिफ अकील सीहोर, श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर निवाड़ी, श्री प्रदीप जायसवाल बालाघाट, श्री लाखन सिंह यादव श्योपुर, श्री तुलसीराम सिलावट बुरहानपुर, श्री गोविन्द सिंह राजपूत टीकमगढ़, श्रीमती इमरती देवी दतिया, श्री ओमकार सिंह मरकाम डिण्डोरी, डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन, श्री प्रियव्रत सिंह राजगढ़, श्री सुखदेव पांसे छिन्दवाड़ा, श्री उमंग सिंघार धार, श्री हर्ष यादव सागर, श्री जयवर्धन सिंह आगर-मालवा, श्री जीतू पटवारी उज्जैन, श्री कमलेश्वर पटेल सीधी, श्री लखन घनघोरिया रीवा, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया गुना, श्री पी.सी. शर्मा होशंगाबाद, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर, श्री सचिन सुभाष यादव खरगौन, श्री सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल झाबुआ और श्री तरूण भनोत जबलपुर जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे। शेष 20 जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे उनमें मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, अलीराजपुर, विदिशा, बैतूल, हरदा, दमोह, पन्ना, छतरपुर, कटनी, मंडला, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सिंगरौली और सतना शामिल हैं।

गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल रायपुर में, मुख्यमंत्री जगदलपुर में एवं विधानसभा अध्यक्ष कोरबा में करेंगे ध्वजारोहण

January 21, 2020 Add Comment
रायपुर; गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 26 जनवरी को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में झण्डा फहराएंगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत कोरबा में और उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मण्डावी कांकेर जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी गई है। 
इसी प्रकार मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जांजगीर-चांपा में, श्री टी.एस. सिंहदेव सरगुजा (अम्बिकापुर) में, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर में, श्री अमरजीत भगत जशपुर में, श्री ताम्रध्वज साहू बिलासपुर में, श्री उमेश पटेल रायगढ़ में, डॉ. शिवकुमार डहरिया बलौदाबाजार-भाटापारा में, गुरू रूद्र कुमार बेमेतरा में, श्रीमती अनिला भेंडि़या बालोद में, श्री मोहम्मद अकबर कवर्धा में, श्री रविन्द्र चौबे दुर्ग में और श्री कवासी लखमा सुकमा जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह कोरिया में और उपाध्यक्ष श्री वृहस्पत सिंह बलरामपुर-रामानुजगंज में, उपाध्यक्ष श्री गुलाब कमरो गरियाबंद जिले में ध्वजारोहरण करेंगे। मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लालजीत सिंह राठिया मुंगेली में एवं उपाध्यक्ष डॉ. श्रीमती लक्ष्मी धु्रव धमतरी में, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल बीजापुर में और उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम दंतेवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे। सांसद श्री दीपक बैज नारायणपुर में, विधायक श्री धनेन्द्र साहू महासमुंद में, श्री सत्यनारायण शर्मा राजनांदगांव में और श्री मोहनलाल मरकाम कोण्डागांव जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। 

​​​​​​​मुख्यमंत्री 21 जनवरी को बिलासपुर और बेमेतरा जिले के प्रवास पर रहेंगे

January 20, 2020 Add Comment
 रायपुर; मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 जनवरी को बिलासपुर और बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 3 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और पंडित सुन्दर लाल शर्मा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 5 बजे रायपुर आएंगे और यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा बेमेतरा जिले के देऊरगांव (साजा) जाएंगे और वहां महामाया मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत पुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री देऊरगांव (साजा) से शाम 6.30 बजे कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। 

ओवैसी बोले- 25 जनवरी की रात चारमीनार पर तिरंगा लहराएंगे, सीएए-एनआरसी के विरोध में हैदराबाद में तिरंगा मार्च

January 10, 2020 Add Comment

हैदराबाद: हैदराबाद में सीएए के खिलाफ हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन किया. यहां एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में हुए इस तिरंगा मार्च में सभी धर्मों के लोगों की भागेदारी देखने को मिली. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 25 जनवरी की रात चारमीनार पर 26 जनवरी का जश्न मनाएंगे और 30 जनवरी को (गांधीजी की पुण्यतिथि) के दिन ह्यूमन चैन बनाया जाएगा.
इस प्रदर्शन का आयोजन यूनाइटेड मुस्लिम एक्शन कमिटी के बैनर तले किया गया था.  जुम्मे की नमाज के बाद ईदगाह मीर आलम से शास्त्रीपुरम ग्राउंड तक ये पैदल रैली हुई. यह तिरंगा रैली तकरीबन 4 किलोमीटर लंबी रही. इसके बाद ओवैसी ने लोगों को संबोधित किया. तिरंगा रैली में लोगों के हाथों में पोस्टर-बैनर भी थे. पोस्टर और बैनर में असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी की तस्वीर, उनके पिता की तस्वीर के साथ कानून की खिलाफत के नारे भी लिखे थे.

मुख्यमंत्री श्री बघेल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता कन्वेंशन के लिए आयोजन समिति गठित

January 10, 2020 Add Comment

रायपुर; राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय एकता कन्वेंशन के सुचारू संचालन और मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजन समिति गठित की गई है। समिति मंे नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, मुख्य सचिव श्री आर.पी.मंडल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा, प्रमुख सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, श्री डी.डी.सिंह एवं डॉ. कमलप्रीत सिंह सदस्य बनाए गए हैं। जनसंपर्क विभाग के आयुक्त श्री तारन प्रकाश सिन्हा समिति के समन्वयक बनाए गए हैं। समिति गठन संबंधी आदेश आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है।

भारत-भवन के समीप कला-ग्राम बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री कमल नाथ

January 10, 2020 Add Comment
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई भारत-भवन की बैठक
भोपाल : भारत-भवन से लगी भूमि पर कला-ग्राम बनाया जाएगा। साथ ही कस्बा-आधारित फिल्म निर्माण परियोजना में पातालकोट के जनजीवन पर फिल्म तैयार की जाएगी, जिससे पर्यटन की दृष्टि से यह क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रेखांकित हो सके। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई भारत भवन प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत-भवन की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कला गतिविधियों के केन्द्र के रूप में प्रतिष्ठा है। इसे और अधिक समृद्ध बनाने के लिए विशेष प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत भवन में कलाकारों और साहित्यकारों के साथ ही निरपेक्ष भाव से विभिन्न आयोजनों का संचालन किया जाये। श्री कमल नाथ ने कला ग्राम की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए समयबद्ध योजना बनाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि भारत विभिन्न संस्कृतियों का देश है। सभी संस्कृतियों में आपसी मेल-जोल हो, इसके लिए उत्तर-पूर्व के राज्यों पर केन्द्रित महोत्सव भी आयोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने महोत्सव के लिये रूप-रेखा बनाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने भारतीय कला, संस्कृति, साहित्य की समृद्ध परंपरा से युवाओं को जोड़ने के लिए भी विशेष कार्यक्रम चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि भारत भवन की गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। श्री कमल नाथ ने भारत-भवन की कलात्मक साज-सज्जा उत्कृष्ट बनाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने भारत-भवन में आयोजित गतिविधियों के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए इसे निरंतर रखने को कहा।
संस्कृति मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ ने कहा कि भारत-भवन में मुख्यमंत्री की मंशानुसार कला, साहित्य और भारतीय संस्कृति की विभिन्न गतिविधियों का विस्तार किया जाएगा। भारत-भवन के न्यासी सचिव एवं प्रमुख सचिव संस्कृति श्री पंकज राग ने भारत भवन में आयोजित होने वाले भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री के.के. सिंह और उप सचिव संस्कृति डॉ. प्रज्ञा अवस्थी उपस्थित थीं।

पुलिस थानों में रिपोर्ट नहीं लिखने पर सीधे शिकायत डी.जी.पी. से

January 06, 2020 Add Comment

रायपुर: प्रदेश के आम नागरिकों को पुलिस से होने वाली परेशानियों, पुलिस थानों में उनके द्वारा प्रस्तुत शिकायतों-रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही न करने और थानों में रिपोर्ट करने जाने पर उनके साथ पुलिस कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार करने अथवा अनावश्यक विलंब करने एवं पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट होने पर राज्य का कोई भी व्यक्ति पुलिस महानिदेशक के समक्ष उपस्थित होकर सीधे आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। 
    पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस महानिदेशक कार्यालय में शिकायत विरूद्ध पुलिस सेल (Complaint Against Police Cell) जो पूर्व से संचालित है, इसके प्रभारी अधिकारी श्री राजेश अग्रवाल सहायक पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग, पुलिस मुख्यालय रायपुर को नियुक्त किया गया है। आवेदकों द्वारा उपस्थित होकर प्रस्तुत समस्त आवेदनों पर इनके द्वारा विधिवत त्वरित कार्यवाही कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का निर्णय

January 04, 2020 Add Comment
भोपाल: मुख्यमंत्री कमल नाथ की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया। योजना से लगभग 12 लाख 55 हजार कर्मचारी/अधिकारी लाभांवित होंगे।
इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी नियमित शासकीय कर्मचारी, सभी संविदा कर्मचारी, शिक्षक संवर्ग, सेवानिवृत्त कर्मचारी, नगर सैनिक, आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले पूर्ण कालिक कर्मचारियों और राज्य की स्वशासी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा। इसके अलावा निगम/मण्डलों में कार्यरत कर्मचारियों एवं अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए योजना वैकल्पिक होगी।
मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना में बाहय रोगी ओपीडी के रूप में प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये तक का नि:शुल्क उपचार अथवा नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया जाएगा। सामान्य उपचारों के लिए प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये और गंभीर उपचारों के लिए 10 लाख रूपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। दस लाख से अधिक के उपचार के लिए राज्य स्तरीय मेडिकल बोर्ड द्वारा विशेष अनुमति दी जा सकेगी।
560 नये पद
मंत्रि-परिषद ने महिला-बाल विकास विभाग द्वारा शत-प्रतिशत सहायित भारत सरकार की योजना वन स्टाप सेन्टर को प्रदेश के 51 जिलों में संचालित एवं निरंतर रखने की मंजूरी दी। इसके लिये 560 नये पद सृजित करने की भी मंजूरी दी गयी।
मंत्रियों का स्वेच्छानुदान अब एक करोड़
मंत्रि-परिषद ने मंत्रियों की वार्षिक स्वेच्छानुदान की राशि 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रूपये करने की मंजूरी दी। इसी प्रकार, राज्य मंत्रियों की वार्षिक स्वेच्छानुदान राशि को 35 लाख से बढ़ाकर 60 लाख किया गया है।

ननकाना साहिब गुरुद्वारा हमले पर बॉलीवुड ने जताया विरोध

January 04, 2020 Add Comment
पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को सैकड़ों की भीड़ द्वारा किए गए पथराव के बाद भारत ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद की है. राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मशूहर लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर ने इसके खिलाफ ट्विटर पर लिखा, "ननकाना साहेब में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जो किया वह पूरी तरह से निंदनीय है. उन्होंने लिखा कि थर्ड ग्रेड और निम्न दर्जे के लोग ही दूसरे समुदाय के लोगों के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस बारे में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "ननकाना साहेब पर हुआ हमला शर्मनाक, अपमानजनक, नीच और पूरी तरह से अनुचित है. इस हमलावरों पर शर्म आती है, उम्मीद है कि वे जल्द ही गिरफ्तार होंगे

सुकमा जिले के नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित पार्षदों ने आज विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की..

January 04, 2020 Add Comment
रायपुर: सुकमा जिले के नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित पार्षदों ने आज विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा भी मौजूद थे। 

'दिल्ली BJP ने साजिश करके स्कूलों की फीस बढ़वाई, केंद्र ने उसको माना

January 01, 2020 Add Comment
नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी नेताओं से पूछा कि  बीजेपी शिक्षा को महंगी क्यों रखना चाहती है? सस्ती शिक्षा के खिलाफ क्यों है? बीजेपी ने सीबीएसई से कहकर फीस बढ़वा दी. सामान्य छात्र के लिए 450 रु से 1950 और sc/st 1650 रु करवा दी. 4 गुना बढ़ोत्तरी हुई. 6 लाख परिवारों के ऊपर महंगी फीस का बोझ डाल दिया. आप नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने  साज़िश के तहत फीस बढ़वाई.

राज्यपाल ने राजभवन पहुँचे लोगों को दीं नव-वर्ष की शुभकामनाएँ

January 01, 2020 Add Comment
भोपाल; नव-वर्ष 2020 के आगमन पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने के लिये बुधवार को आमजन और विभिन्न समुदायों के लोग राजभवन पहुँचे। लोगों ने राज्यपाल को नव-वर्ष की शुभकामनाएँ दीं। राज्यपाल ने भी सभी को नव-वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नव-वर्ष पर राज्यपाल ने अनाथालय में फल एवं मिठाईयाँ भेजकर वहाँ के बच्चों को भी नव-वर्ष की शुभकामनाएँ दीं।
राज्यपाल को ब्रह्मकुमारी आश्रम के बहनों-भाइयों ने भी नव-वर्ष की बधाई दी। हमीदिया कॉलेज के चित्रकला विभाग के शिक्षकों एवं छात्र विजय गहरवार ने राज्यपाल को गांधी जी का चित्र भेंट कर नव-वर्ष की बधाई दी। थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप की श्रीमती रजनी भंडारी, राजभवन कुम्हारपुरा स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी, आरजीपीवी के कुलपति श्री सुनील कुमार, शिक्षक संघ के पदाधिकारी, पुलिस की 14वीं बटालियन सहित राजभवन के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने राज्यपाल को नव-वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री को मंत्रिगणों, सांसद और विधायकों ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

January 01, 2020 Add Comment
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय, जगदलपुर के विधायक श्री रेखचंद जैन ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भी उन्हें मिठाई खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए जनप्रतिनिधियों, प्रतिनिधि मण्डलों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भी सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। 

मुख्यमंत्री ने सतपुड़ा वन्यजीव फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित नए वर्ष के कैलेण्डर का विमोचन किया

January 01, 2020 Add Comment
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां अपने निवास कार्यालय में सतपुड़ा वन्यजीव फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित वर्ष 2020 के कैलेण्डर का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित सतपुड़ा वन्यजीव फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री संदीप पौराणिक को कैलेण्डर के विमोचन पर बधाई और शुभकामनाएं दी। कैलेण्डर में छत्तीसगढ़ के जंगलों में पाए जाने वाले वन्य जीवों को भी प्राकृतिक परिवेश में सुंदर चित्रों के माध्यम से प्रकाशित किया गया है।