मुख्यमंत्री बने निक्षय मित्र : टी.बी. मरीजों की मदद के लिए आगे आने कीअपील की

मुख्यमंत्री बने निक्षय मित्र : टी.बी. मरीजों की मदद के लिए आगे आने कीअपील की

December 31, 2023 Add Comment

 मुख्यमंत्री बने निक्षय मित्र : टी.बी. मरीजों की मदद के लिए आगे आने कीअपील की

मुख्यमंत्री बने निक्षय मित्र

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को दी  जा रही है स्वास्थ्य सम्बंधित विभिन्न सुविधाएं

शिविरों में हितग्राहियों को वितरित किए जा रहे हैं आयुष्मान व सिकल सेल कार्ड

शिविरों में हितग्राहियों को वितरित किए जा रहे हैं आयुष्मान व सिकल सेल कार्ड

शिविरों में हितग्राहियों को वितरित किए जा रहे हैं आयुष्मान व सिकल सेल कार्ड

शिविरों में हितग्राहियों को वितरित किए जा रहे हैं आयुष्मान व सिकल सेल कार्ड

शिविरों में हितग्राहियों को वितरित किए जा रहे हैं आयुष्मान व सिकल सेल कार्ड

प्रधानमंत्री   के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने एवं अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिले इस हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है | प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सभी जिलों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है| इन शिविरों में लोगों के की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग के साथ ही स्वास्थ्य से सम्बंधित विभिन्न सुविधाएं भी प्रदान कीजा रही है | शिविरों में हितग्राहियों को सिकलसेल कार्ड, आयुष्मान कार्ड के साथ ही टी.बी. मरीजों को फ़ूड बास्केट भी प्रदान किए जा रहे हैं |

प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत 15 दिसम्बर 2023 से की गई है | अब तक प्रदेश में 3 हजार 242 कैंप लगाए जा चुके हैं | अपने जशपुर प्रवास के दौरान  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा इन कैम्पों में जाकर हितग्राहियों से मिलकर सिकलसेल कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड दिए गए एवं टी.बी. मरीजों को फ़ूड बास्केट वितरित किए गए | अब तक इन शिविरों में 7 लाख से अधिक लोगों की टी.बी. स्क्रीनिंग की गई है साथ ही 1 हजार 325 लोग निक्षय मित्र बन टी.बी. मरीजों की मदद के लिए आगे आएं हैं जिनमें मुख्मंत्री श्री विष्णु देव साय भी शामिल हैं उन्होंने टीबी रोग के सम्पूर्ण उन्मूलन के लिए लोगों से निक्षय मित्र बनकर आगे आने की अपील की है |

कैम्पों में 5 लाख 40 हजार से अधिक लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की सलाह दी गई | शिविरों में 4 लाख 99 हजार से अधिक की रक्तचाप जाँच, 4 लाख 85 हजार की मधुमेह जाँच, 2 लाख 88 हजार की सिकलसेल जाँच एवं 59 हजार से अधिक की एनसीडी स्क्रीनिंग कर उच्च स्वास्थ्य संस्था रेफर किए गए हैं | विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से अब तक 54 हजार 459 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं एवं इन शिविरों में 1 लाख 80 हजार से अधिक हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा चुके हैं |

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से सौजन्य भेंट

December 31, 2023 Add Comment

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य एवं पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की और प्रदेश के विकास से जुड़े उनके मंत्रालय से संबंधित विविध विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी आवासन और शहरी कार्य योजनाओं में प्रदेश उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के स्थानीय निकाय और अधिक प्रगति करेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री पुरी ने अपने मंत्रालय से संबंधित सभी प्रकरणों में राज्य सरकार को हरसंभव सहायता देने के आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की केंद्रीय मंत्री श्री पुरी से कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह पहली मुलाकात थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री श्री पुरी को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर अभिवादन किया। केंद्रीय मंत्री श्री पुरी ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाएं दीं।

 यूएई से पार नहीं पा सका अफगानिस्तान, अली नसीर और जवादुल्लाह ने बरपाया गेंद से कहर, रोमांचक मैच में मेजबान टीम ने मारी बाजी

यूएई से पार नहीं पा सका अफगानिस्तान, अली नसीर और जवादुल्लाह ने बरपाया गेंद से कहर, रोमांचक मैच में मेजबान टीम ने मारी बाजी

December 31, 2023 Add Comment

 यूएई से पार नहीं पा सका अफगानिस्तान, अली नसीर और जवादुल्लाह ने बरपाया गेंद से कहर, रोमांचक मैच में मेजबान टीम ने मारी बाजी


यूएई से मिले 167 रन के लक्ष्य का पीछा करना उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही और जजई और गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में ही 47 रन जोड़ दिए। अली नसीर ने पहले गुरबाज को 21 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। नबी ने 27 गेंदों पर 47 रन की दमदार पारी खेली लेकिन वह आखिरी ओवर में टीम को जीत नहीं दिला सके।
यूएई ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराया।

HIGHLIGHTSयूएई ने अफगानिस्तान को चटाई दूसरे टी-20 में धूल
रोमांचक मुकाबले में यूएई ने 11 रन से मारी बाजी
अली नसीर ने कहर बरपाते हुए झटके चार विकेट

 गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते यूएई ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रन से हार का स्वाद चखाया। यूएई से मिले 167 रन के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 155 रन बनाकर ढेर हो गई। अली नसीर और मोहम्मद जवादुल्लाह ने कहर बरपाते हुए मिलकर आठ विकेट झटके। इस जीत के साथ ही यूएई ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।

अली नसीर और जवादुल्लाह ने लूटी गेंद से महफिल

यूएई से मिले 167 रन के लक्ष्य का पीछा करना उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही और जजई और गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में ही 47 रन जोड़ दिए। अली नसीर ने पहले रहमानुल्लाह गुरबाज को 21 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई, तो फिर जजई को 36 रन के स्कोर पर चलता किया। कप्तान इब्राहिम जदरान बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए।


नजीबुल्लाह जदरान भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने। मोहम्मद नबी ने 27 गेंदों पर 47 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन वह आखिरी ओवर में टीम को जीत नहीं दिला सके। अली नसीर ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 24 रन खर्च करते हुए 4 विकेट झटके। वहीं, मुहम्मद जवादुल्लाह ने 26 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।

यूएई ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 166 रन लगाए। टीम को कप्तान मुहम्मद वसीम और आर्यन लकरा ने दमदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 72 रन जोड़े। वसीम ने 32 गेंदों पर 53 रन जड़े, तो आर्यन ने 47 गेंदों में 3 चौके और चार छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। हालांकि, इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद यूएई के बाकी बल्लेबाजों ने अफगानी गेंदबाजों के आगे आसानी से सरेंडर कर दिया।
 नए साल पर नया इतिहास रचने को तैयार ISRO, ब्लैक होल्स का रहस्य खंगालने आज रवाना होगा एक्सपो सैटेलाइट

नए साल पर नया इतिहास रचने को तैयार ISRO, ब्लैक होल्स का रहस्य खंगालने आज रवाना होगा एक्सपो सैटेलाइट

December 31, 2023 Add Comment

 नए साल पर नया इतिहास रचने को तैयार ISRO, ब्लैक होल्स का रहस्य खंगालने आज रवाना होगा एक्सपो सैटेलाइट


प्रक्षेपण के लिए 25 घंटे की उल्टी गिनती रविवार को शुरू हुई। इसरो के विज्ञानियों ने रविवार को तिरुपति मंदिर में पूजा की। एक्सपोसेट का उद्देश्य अंतरिक्ष में एक्स-रे स्त्रोतों के ध्रुवीकरण की जांच करना है। इसरो के अलावा अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दिसंबर 2021 में सुपरनोवा विस्फोट के अवशेषों ब्लैक होल से निकलने वाली कणों और अन्य खगोलीय घटनाओं का ऐसा ही अध्ययन किया था।
ब्लैक होल्स का रहस्य खंगालने आज रवाना होगा एक्सपो सैटेलाइट

नए साल के पहले दिन इसरो का पीएसएलवी राकेट भरेगा 60वीं उड़ान
चंद्रमा, सूर्य मिशन के बाद देश के पहले एक्सपोसेट मिशन की तैयारी पूरी

साल 2023 में चंद्रयान-3 की सफलता और देश का पहला सूर्य मिशन लांच करने के बाद भारत नए वर्ष का स्वागत देश के पहले एक्सपोसेट (एक्स-रे पोलारिमीटर सेटेलाइट) मिशन के साथ करने जा रहा है।

एक्सपोसेट एक्स-रे स्त्रोत का पता लगाने और 'ब्लैक होल' की रहस्यमयी दुनिया का अध्ययन करने में मदद करेगा। यह मिशन करीब पांच वर्ष का होगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) चेन्नई से करीब 135 किलोमीटर पूर्व में स्थित अंतरिक्ष केंद्र से सोमवार सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर एक्सपोसेट को लांच करेगा।

ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी)-सी58 राकेट एक्सपोसेट और 10 अन्य उपग्रहों के साथ अपनी 60वीं उड़ान भरेगा और इन उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षाओं में स्थापित करेगा। प्रक्षेपण के लिए 25 घंटे की उल्टी गिनती रविवार को शुरू हुई।

इसरो के विज्ञानियों ने रविवार को तिरुपति मंदिर में पूजा की। एक्सपोसेट का उद्देश्य अंतरिक्ष में एक्स-रे स्त्रोतों के ध्रुवीकरण की जांच करना है। इसरो के अलावा अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दिसंबर 2021 में सुपरनोवा विस्फोट के अवशेषों, ब्लैक होल से निकलने वाली कणों और अन्य खगोलीय घटनाओं का ऐसा ही अध्ययन किया था।
चार स्टार्ट-अप कंपनियां अपने अंतरिक्ष उपकरण की खूबियां दिखाएंगी

भारत की चार अंतरिक्ष स्टार्टअप कंपनियां पीएसएलवी-सी58 मिशन पर उपग्रहों को उनकी वांछित कक्षाओं में रखने वाली सूक्ष्म उपग्रह उप प्रणाली (माइक्रोसेटेलाइट सबसिस्टम), प्रक्षेपक (थ्रस्टर) या छोटे इंजन और उपग्रहों को विकिरण से बचाने वाली को¨टग जैसी खूबियों को दर्शाने के लिए अपने अंतरिक्ष उपकरण (पेलोड) को शुरू करने की तैयारी में हैं। इन कंपनियों में हैदराबाद की 'ध्रुव स्पेस' कंपनी, बेंगलुरु की बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस कंपनी, मुंबई की इंस्पेसिटी स्पेस लैब्स प्राइवेट लिमिटेड और हैदराबाद की टेकमीटूस्पेस कंपनी शामिल है।
पोएम-3 माड्यूल का होगा परीक्षण

44.4 मीटर लंबा पीएसएलवी राकेट उड़ान भरने के लगभग 21 मिनट बाद सबसे पहले प्रमुख उपग्रह को 650 किमी की निचली पृथ्वी कक्षा में तैनात करेगा। इसके बाद में विज्ञानी पीएसएलवी आर्बिटल एक्सपेरिमेंटल माड्यूल-3 (पीओईएम-3) प्रयोग के लिए राकेट के चौथे चरण को फिर से शुरू करके उपग्रह को लगभग 350 किमी की निचली ऊंचाई पर लाएंगे।

यह राकेट पीएसएलवी-डीएल संस्करण है जिसका भार 260 टन है। गौरतलब है कि अंतरिक्ष एजेंसी ने अप्रैल 2023 में पीएसएलवी-सी55 मिशन में पीओईएम-2 का उपयोग करके इसी तरह का सफल प्रयोग किया था। पीओईएम (पीएसएलवी कक्षीय प्रायोगिक माड्यूल) इसरो का प्रायोगिक मिशन है जिसका प्रयोग पीएसएलवी के चौथे चरण के दौरान प्लेटफार्म के रूप में किया जाता है।

पीएसएलवी चार चरणों वाला राकेट है। इसके पहले तीन चरण प्रयोग होने के बाद समुद्र में गिर जाते हैं और अंतिम चरण (पीएस4) उपग्रह को कक्षा में प्रक्षेपित करने के बाद अंतरिक्ष में कचरे/कबाड़ बन जाता है।
 Palak Tiwari और Ibrahim Ali Khan ने एक साथ मनाया न्यू ईयर का जश्न, मीडिया को देख छुपाया मुंह

Palak Tiwari और Ibrahim Ali Khan ने एक साथ मनाया न्यू ईयर का जश्न, मीडिया को देख छुपाया मुंह

December 31, 2023 Add Comment

 Palak Tiwari और Ibrahim Ali Khan ने एक साथ मनाया न्यू ईयर का जश्न, मीडिया को देख छुपाया मुंह


सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का नाम श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी से जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन दुनिया से अपने प्यार को छुपा रहे हैं। दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट किया गया है। देर रात भी कुछ ऐसा ही हुआ।
इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी (Photo Instagram)

पलक और इब्राहिम ने मनाया नया साल
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मीडिया से बचने के लिए कपल ने छुपाया मुंह

 Palak Tiwari And Ibrahim Ali Khan: श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) बीते साल बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। पलक अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।


पिछले काफी समय से उनका नाम सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) से जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दुनिया से अपने प्यार को छुपा रहे हैं। दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट किया गया है। देर रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस कपल ने नया साल एक साथ सेलिब्रेट किया।

पलक और इब्राहिम का नया साल

पलक तिवारी और इब्राहिम ने देर रात एक साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर इस रुमर्ड कपल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों कार में बैठे हुए हैं और जैसे की मीडिया की नजर इन पर पड़ी तो दोनों ने अपना मुंह छुपा लिया। वीडियो में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस पलक ने अपना चेहरा नीचे किया। तो वहीं, इब्राहिम अली खान ने मीडिया से बचने के लिए अपने चेहरे पर हाथ रख लिया।
अब तो देख लिया मुंह क्यों छुपा रहे हो- यूजर्स

इस वीडियो पर यूजर्स जमकर इस कपल को ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा है, 'ये अपना चेहरा छुपाते क्यों हैं। दूसरे ने लिखा, अब तो देख लिया फिर क्यों मुंह छुपा रहे हो। तीसरे यूजर ने लिखा, अगर मुंह छुपाना है तो साथ क्यों आते हो। तो वहीं एक यूजर ने हद कर दी। उन्होंने श्वेता तिवारी को टैग करते हुए लिखा, देखो क्या कर रही है आपकी बेटी।
पलक तिवारी और इब्राहिम का वर्कफ्रंट

इस कपल के वर्कफ्रंट की बात करे तो, पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू किया, तो वहीं अभी इब्राहिम फिल्मों करण जौहर को असिस्ट कर रहे हैं। बीते दिनों खबर सामने आई थी कि इब्राहिम जल्द खुशी कपूर एक साथ बड़े पर्दे पर रोमांस फरमाते हुए नजर आ सकते हैं।
 52 वर्ष डेनमार्क पर शासन करने वाली महारानी माग्ररेथ द्वितीय छोड़ेंगी राजगद्दी, बेटे फ्रेडरिक होंगे अगले उत्तराधिकारी

52 वर्ष डेनमार्क पर शासन करने वाली महारानी माग्ररेथ द्वितीय छोड़ेंगी राजगद्दी, बेटे फ्रेडरिक होंगे अगले उत्तराधिकारी

December 31, 2023 Add Comment

 52 वर्ष डेनमार्क पर शासन करने वाली महारानी माग्ररेथ द्वितीय छोड़ेंगी राजगद्दी, बेटे फ्रेडरिक होंगे अगले उत्तराधिकारी


डेनमार्क की महारानी माग्ररेथ द्वितीय (Queen Margrethe II) ने राजगद्दी छोड़ने की रविवार को घोषणा की। 52 वर्षों तक डेनमार्क की महारानी के रूप में शासन करने वाली माग्ररेथ द्वितीय 14 जनवरी को पद छोड़ेंगी। उनके बेटे क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक उनके उत्तराधिकारी होंगे। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने कर्तव्य के प्रति उनके दीर्घकालिक समर्पण के लिए महारानी माग्ररेथ द्वितीय रानी को धन्यवाद दिया।
डेनमार्क पर शासन करने वाली महारानी माग्ररेथ द्वितीय छोड़ेंगी राजगद्दी। 
डेनमार्क पर शासन करने वाली महारानी माग्ररेथ द्वितीय छोड़ेंगी राजगद्दी
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर महारानी ने की राजगद्दी छोड़ने की घोषणा


 डेनमार्क की महारानी माग्ररेथ द्वितीय (Queen Margrethe II) ने राजगद्दी छोड़ने की रविवार को घोषणा की। 52 वर्षों तक डेनमार्क की महारानी के रूप में शासन करने वाली माग्ररेथ द्वितीय 14 जनवरी को पद छोड़ेंगी।

महारानी ने लाइव टीवी पर की राजगद्दी छोड़ने की घोषणा

महारानी ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अपने भाषण में लाइव टीवी पर यह घोषणा की। वह यूरोप की सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली साम्राज्ञी हैं। उनके बेटे क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक उनके उत्तराधिकारी होंगे। 83 वर्षीय महारानी माग्ररेथ द्वितीय अपने पिता किंग फ्रेडरिक X (King Frederik X) की मृत्यु के बाद 31 साल की उम्र में 14 जनवरी 1972 को राजगद्दी पर बैठी थीं।

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद रचा इतिहास

सितंबर 2022 में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद वह यूरोप में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली साम्राज्ञी बन गईं। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने कर्तव्य के प्रति उनके दीर्घकालिक समर्पण के लिए महारानी माग्ररेथ द्वितीय रानी को धन्यवाद दिया।
 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया सुशासन संस्थान का अवलोकन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया सुशासन संस्थान का अवलोकन

December 31, 2023 Add Comment

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया सुशासन संस्थान का अवलोकन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संस्थान के पुस्तकालय, बैठक कक्ष, लेक्चर हॉल और अन्य कक्षों के साथ ही उद्यान परिसर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संस्थान का निरीक्षण कर संस्थान की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सुशासन संस्थान की गतिविधियों पर केन्द्रित प्रजेंटेशन भी देखा। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राघवेन्द्र सिंह और संस्थान के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश शर्मा उपस्थित थे।

 मुख्यमंत्री के निर्देश पर रातभर वरिष्ठ अधिकारियों ने एक साथ किया थानों का औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री के निर्देश पर रातभर वरिष्ठ अधिकारियों ने एक साथ किया थानों का औचक निरीक्षण

December 31, 2023 Add Comment

 मुख्यमंत्री के निर्देश पर रातभर वरिष्ठ अधिकारियों ने एक साथ किया थानों का औचक निरीक्षण

डीजीपी ने एक बजे औबेदुल्लागंज, ढाई बजे बिलखिरिया और चार बजे टीटी नगर थानों का किया निरीक्षण
सभी आईजी/डीआईजी/एसपी द्वारा रात 12 से 5 के बीच किया 125 से अधिक थानों का औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को रात्रि भ्रमण के लिये निर्देशों के पालन में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात डीजीपी से लेकर एसपी तक के सभी पुलिस अधिकारियों ने मध्य प्रदेश के थानों का एक साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बीती रात पूरे प्रदेश में आईजी से लेकर एसपी तक के समस्त पुलिस अधिकारियों ने अपने कार्यक्षेत्र के सवा सौ से अधिक थानों का औचक निरीक्षण किया। डीजीपी रात एक बजे औबेदुल्लागंज, ढाई बजे बिलखिरिया और प्रात: चार बजे टीटी नगर थाने के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे । टीटी नगर थाने में डीजीपी श्री सुधीर कुमार सक्सेना ने भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की बैठक भी ली।

प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के दिए निर्देश

डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात औबेदुल्लागंज, बिलखिरिया और भोपाल के टीटी नगर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का गहनता से अवलोकन कर बड़ी संख्या में खड़े वाहनों को देखकर विधिसम्मत निराकरण के आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने थानों में लॉकअप, महिला सुरक्षा डेस्क तथा सीसीटीएनएस कार्य का निरीक्षण किया और मालखाने में अनावश्यक रूप से पड़े सामान के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। डीजीपी ने वारंट रजिस्टर का अवलोकन कर समन तथा वारंटों की तामीली की समीक्षा की एवं तामीली में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने औबेदुल्लागंज और बिलखिरिया थाने के विभिन्न ग्रामों की विलेज क्राइम नोटबुक का अवलोकन किया तथा ग्रामीण अंचलों की आपराधिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

डीजीपी ने आईसीजेएस की समीक्षा की

डीजीपी ने रात एक बजे औबेदुल्लागंज थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने औबेदुल्लागंज थाने में समन वारंट की तामीली की समीक्षा की और वारंट रजिस्टर के उचित संधारण के निर्देश दिए। इस संबंध में थाने की कार्यप्रणाली पर अप्रसन्नता व्यक्त की। यहां डीजीपी श्री सक्सेना ने स्वयं कम्प्यूटर का संचालन कर आईसीजेएस की समीक्षा की। यहां उन्होंने मालखाने का भी अवलोकन किया। उन्होंने थानों की केस डायरी की समीक्षा की एवं एसडीओपी द्वारा विवेचना किए जा रहे प्रकरणों की समीक्षा कर सुधार के निर्देश दिए।

अपराधों के निराकरण के लिए नवीन तकनीकों का प्रयोग करें

बिलखिरिया में जब्त वाहनों के निपटान के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्हाेंने थाना भवन के जीर्णोद्धार कार्य की प्रशंसा की। सीसीटीएनएस पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर उन्होंने अपराधों के निराकरण के लिए नवीन तकनीकों का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने सीसीटीवी सर्विलांस कैमरों के परिचालन तथा पेंडिंग अपराधों की भी समीक्षा की। डीजीपी ने बिलखिरिया थाना क्षेत्र में बीट प्रणाली की समीक्षा की तथा पूर्व में पुलिस मुख्यालय द्वारा आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक को बीट प्रभारी बनाने के निर्देशों की तामीली की जानकारी प्राप्त की एवं बीट सिस्टम को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए।

सुबह चार बजे भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की ली बैठक

डीजीपी श्री सक्सेना प्रात: चार बजे भोपाल के टीटी नगर थाने के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान डीजीपी श्री सक्सेना ने भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की बैठक ली और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस की बल की कमी की समीक्षा की और उपलब्ध बल के प्रभावी उपयोग के संबंध में निर्देश दिए। हाल ही में मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रमाेशन के संबंध में दिए गए निर्देशों के पालन के लिए डीजीपी ने पुलिस कमिश्नर, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, डिप्टी पुलिस कमिश्नर से कहा कि शीघ्र प्रमोशन संबंधी कार्यवाही की जाए ताकि इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर/कर्मचारियों की पूर्ति हो सके। इस दौरान कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्तों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।

वरिष्ठ अधिकारियों ने भी किया निरीक्षण

डीजीपी श्री सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा प्रदेश के सभी आईजी/डीआईजी/एसपी एवं भोपाल तथा इंदौर के पुलिस आयुक्त/उपायुक्त को रात को भी अपने-अपने क्षेत्र के थानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए, जिसमें आईजी/डीआईजी को उनके मुख्यालय के बाहर के जिलों के थानों तथा एसपी को जिला मुख्यालय के बाहर के थानों के निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अपराधों की समीक्षा, थानों का रिकॉर्ड का संधारण तथा समन वारंट तामीली की समीक्षा की गई। निर्देशों के पालन में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात प्रदेश के सभी जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सवा सौ से अधिक थानों का औचक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों में तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

 दुश्मनों की अब खैर नहीं, चप्पे-चप्पे पर नौसेना की पैनी नजर; समुद्री सुरक्षा के लिए डिस्ट्रॉयर तैनात

दुश्मनों की अब खैर नहीं, चप्पे-चप्पे पर नौसेना की पैनी नजर; समुद्री सुरक्षा के लिए डिस्ट्रॉयर तैनात

December 31, 2023 Add Comment

 दुश्मनों की अब खैर नहीं, चप्पे-चप्पे पर नौसेना की पैनी नजर; समुद्री सुरक्षा के लिए डिस्ट्रॉयर तैनात


भारतीय तट पर व्यापारिक जहाजों पर हुए हालिया हमलों के बाद नौसेना ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं और क्षेत्र में रविवार को डिस्ट्रॉयर और फ्रिगेट्स वाले वर्क फोर्स को तैनात किया है। बता दें कि नौसेना ने यह निर्णय लाल सागर अदन की खाड़ी और मध्य अरब सागर में मालवाहक जहाजों पर हुए हमलों के बीच लिया है।
समुद्री सुरक्षा के लिए डिस्ट्रॉयर तैनात (फाइल फोटो)

 केम प्लूटो पर ड्रोन हमले के बाद नौसेना ने समुद्री सुरक्षा की सुदृढ़
समुद्री सुरक्षा के लिए 'डिस्ट्रॉयर' और 'फ्रिगेट्स' की तैनाती

 भारतीय तट पर व्यापारिक जहाजों पर हुए हालिया हमलों के बाद नौसेना ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं और क्षेत्र में रविवार को 'डिस्ट्रॉयर' और 'फ्रिगेट्स' वाले वर्क फोर्स को तैनात किया है।

नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि वर्क फोर्स को समुद्री सुरक्षा अभियान चलाने और किसी भी घटना की स्थिति में व्यापारी जहाजों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तैनात किया गया है। दरअसल, नौसेना ने यह निर्णय लाल सागर, अदन की खाड़ी और मध्य अरब सागर में मालवाहक जहाजों पर हुए हमलों के बीच लिया है। जिन जहाजों को निशाना बनाया गया था उनमें एमवी केम प्लूटो भी शामिल था।

एमवी केम प्लूटो पर 23 दिसंबर को ड्रोन हमला हुआ था। यह मालवाहक भारतीय तटरक्षक जहाज विक्रम की सुरक्षा में मुंबई बंदरगाह पहुंचा था। इस मालवाहक में 21 भारतीय सवार थे। इससे पहले 14 दिसंबर को अरब सागर में एक अन्य जहाज एमवी रुएन का अपहरण कर लिया गया था।



समुद्री सुरक्षा के लिए वर्क फोर्स तैनात

बकौल नौसेना अधिकारी, भारतीय तट से लगभग 700 समुद्री मील दूर एमवी रुएन पर समुद्री डकैती की घटना और पोरबंदर से लगभग 220 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में एमवी केम प्लूटो पर हुए हालिया ड्रोन हमले भारतीय विशेष आर्थिक क्षेत्र के करीब समुद्री घटनाओं में बदलाव का संकेत दे रहे हैं। अधिकारी ने कहा,
समुद्री सुरक्षा अभियान चलाने और किसी भी घटना की स्थिति में व्यापारिक जहाजों को सहायता मुहैया कराने के लिए 'डिस्ट्रॉयर' और 'फ्रिगेट' वाले वर्क फोर्स को तैनात किया गया है।

तटरक्षक बल के साथ काम कर रही नौसेना

उन्होंने बताया कि विशेष आर्थिक क्षेत्र की निगरानी के लिए नैसेना भारतीय तटरक्षक बल के साथ निकट समन्वय में काम कर रही है। बता दें कि चप्पे-चप्पे पर समुद्र की सुरक्षा के मद्देनजर हवाई निगरानी बढ़ाई गई है। इसमें गश्ती विमान और आरपीए अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।
 साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, भारतीय बैटर्स का रहा जलवा; Virat Kohli से आगे रहे Shubman Gill

साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, भारतीय बैटर्स का रहा जलवा; Virat Kohli से आगे रहे Shubman Gill

December 31, 2023 Add Comment

 साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, भारतीय बैटर्स का रहा जलवा; Virat Kohli से आगे रहे Shubman Gill


साल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली रहे। कोहली ने इस साल खेले 35 मैचों में 2048 रन बनाए। कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। विराट ने इस साल सचिन तेंदुलकर का वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी चकनाचूर किया। शुभमन गिल इस लिस्ट में टॉप पर रहे।
साल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज।

शुभमन गिल के बल्ले से निकले साल 2023 में सर्वाधिक रन
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे किंग कोहली
 नई दिल्ली। साल 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यादगार बनते-बनते रह गया। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में क्रिकेट तो लाजवाब खेली, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर सकी। पूरी दुनिया में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा रहा और कई युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा से खासा प्रभावित किया। आइए आपको बताते हैं इस साल कौन से रहे वो पांच बल्लेबाज, जिनके बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले सबसे ज्यादा रन।

1. शुभमन गिल

इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन गिल टॉप पर रहे। गिल के बल्ले से इस साल 48 मैचों की 52 पारियों में कुल 2154 रन निकले। गिल का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में भी काफी शानदार रहा।

2. विराट कोहली

साल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली रहे। कोहली ने इस साल खेले 35 मैचों में 2048 रन बनाए। कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। विराट ने इस साल सचिन तेंदुलकर का वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी चकनाचूर किया।

3. डेरिल मिचेल

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे। मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस साल खेले 50 मैचों में 1988 रन बनाए। विश्व कप में डेरिल मिचेल का प्रदर्शन काफी जोरदार रहा।
4. रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप 2023 में अपने बल्लेबाजी से खूब धूम मचाने वाले रोहित शर्मा साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज रहे। हिटमैन ने इस साल खेले 39 मैचों में 1800 रन कूटे और भारत को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई।

5. ट्रेविस हेड

साल 2023 ट्रेविस हेड के लिए बल्ले से खास रहा। हेड ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में शतकीय पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को छठी बार चैंपियन बनाया। इस साल हेड ने कुल 42 मैच खेले और उनके बल्ले से 1698 रन निकले।
 नए साल का जश्न मनाने दुबई पहुंचीं कृति सेनन, महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी के साथ दिखीं एक्ट्रेस

नए साल का जश्न मनाने दुबई पहुंचीं कृति सेनन, महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी के साथ दिखीं एक्ट्रेस

December 31, 2023 Add Comment

 नए साल का जश्न मनाने दुबई पहुंचीं कृति सेनन, महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी के साथ दिखीं एक्ट्रेस


Happy New Year बी टाउन सितारे हर बार नए साल का स्वागत धूमधाम से करते देखे जाते हैं। इस बार भी सितारे इस मामले में पीछे नहीं हैं। बॉलीवुड के कई स्टार्स नए साल का स्वागत करने के लिए अपनी पसंदीदा जगह निकल चुके हैं। सोशल मीडिया पर कृति सेनन और नुपुर सेनन की महेंद्र सिंह धोनी के साथ फोटो सामने आई है।

HIGHLIGHTSबी टाउन सितारों नें नए साल की धूम
महेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आईं कृति सेनन
नुपुर सेनन रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के साथ आईं नजर


एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। न्यू ईयर का जश्न अपने शबाब पर है। बी टाउन से अधिकतर सितारे साल 2024 का स्वागत करने के लिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने निकल चुके हैं। कटरीना कैफ-विक्की कौशल, अरबाज खान-शूरा खान जैसे कपल्स न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मुंबई से बाहर जा चुके हैं। स्टार्स के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की लिस्ट में सेनन सिस्टर्स और वरुण धवन का भी पीछे नहीं हैं।


महेंद्र सिंह धोनी के साथ सेनन सिस्टर्स

बी टाउन के सितारों में नए साल के जश्न की धूम देखने को मिल रही है। नए साल को अपने लिए स्पेशल बनाने के लिए सितारे अपनी पसंदीदा जगह के लिए निकल चुके हैं। सेनन सिस्टर्स (कृति और नुपुर सेनन) भी 2024 के लिए घूमने निकल चुकी हैं। सोशल मीडिया पर इन बहनों की एक फोटो सामने आई है, जिसमें दोनों के साथ पूर्व इंडियन क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आ रहे हैं।







कृति ने पार्टी के लिए कृति ऑरेंज-वायलेट कलर की ड्रेस पहनी थी, जबकि, नुपुर ने ब्लैक और ब्राउन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी। धोनी के साथ इन सभी लोगों की पिक्चर्स की इंटरनेट पर खूब वायरकल हो रही हैं।

वरुण धवन ने भी मारी एंट्री

इस फोटो में कृति के 'भेड़िया' स्टार वरुण धवन ने भी साथ में पोज दिया है। नुपुर, कृति और वरुण के अलावा सिंगर और नुपुर सेनन के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन भी नजर आ रहे हैं। स्टार्स की ये फोटो दुबई से आई है।



स्टेबिन ने कई फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। एक वीडियो में वो 'ब्रह्मास्त्र' एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ नजर आ रही हैं। दोनों को साथ में मस्ती करते देखा जा सकता है।

 इजरायल ने हमास के साथ युद्ध के बीच विदेश मंत्री बदला; अब एली कोहन की जगह यिसरेल काट्ज पर जताया भरोसा

इजरायल ने हमास के साथ युद्ध के बीच विदेश मंत्री बदला; अब एली कोहन की जगह यिसरेल काट्ज पर जताया भरोसा

December 31, 2023 Add Comment

 इजरायल ने हमास के साथ युद्ध के बीच विदेश मंत्री बदला; अब एली कोहन की जगह यिसरेल काट्ज पर जताया भरोसा


हमास के साथ जारी युद्ध के बीच इजरायल में कैबिनेट फेरबदल हुआ। इजरायली सरकार ने एली कोहेन की जगह पर एक नए विदेश मंत्री की नियुक्ति को मंजूरी दी है। एक सरकारी बयान में कहा गया कि एली कोहन सुरक्षा कैबिनेट के सदस्य के रूप में काम करना जारी रखेंगे जबकि यिसरेल काट्ज विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे। गाजा के साथ युद्ध के बीच इजरायली कैबिनेट में यह तब्दीली हुई।

युद्ध के बीच बदला विदेश मंत्री
इजरायल में युद्ध के बीच होंगे नगरपालिका चुनाव
एक बार स्थगित हो चुका है नगरपालिका चुनाव, अब मिली हरी झंडी

हमास के साथ जारी युद्ध के बीच इजरायल में कैबिनेट फेरबदल हुआ। इजरायली सरकार ने एली कोहेन की जगह पर एक नए विदेश मंत्री की नियुक्ति को मंजूरी दी है। बता दें कि यह नियुक्ति इजरायली संसदीय अनुमोदन के अधीन हैं।

एक सरकारी बयान में कहा गया कि एली कोहन सुरक्षा कैबिनेट के सदस्य के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जबकि यिसरेल काट्ज विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे।

क्या है पूरा मामला?

फलस्तीन आतकंवादियों के समूह हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर एक के बाद एक मिसाइल दागकर युद्ध की शुरुआत की। इजरायल और हमास के बीच युद्ध को 85 दिन पूरे हो चुके हैं और यह कबतक थमेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, हमास के हमले में 1200 लोगों की मौत हो गई और 240 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसी घटनाक्रम के बीच नए विदेश मंत्री की नियुक्ति हुई।


नगरपालिका चुनावों को हरी झंडी

इजरायली सरकार ने संसदीय अनुमोदन के अधीन फरवरी में होने वाले स्थगित नगरपालिका चुनावों को भी हरी झंडी दे दी। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया कि हम आम तौर पर युद्ध के समय चुनाव नहीं कराते हैं, लेकिन ये चुनाव पहले से निर्धारित हैं और उन्हें पहले ही एक बार स्थगित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से जनप्रतिनिधियों ने भेंट की

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से जनप्रतिनिधियों ने भेंट की

December 30, 2023 Add Comment

 


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से आज शाम विंध्य कोठी स्थित उनके निवास पर अनेक जनप्रतिनिधियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ यादव से भेंट करने वालों में सांसद श्री गणेश सिंह, पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल, श्री रामकृष्ण कुसमरिया, श्री अंतर सिंह आर्य और श्री रामपाल सिंह शामिल हैं। अनेक नागरिकों ने भी मुख्यमंत्री डॉ यादव से भेंट की।
वास्तविक शिक्षा वह जो विद्यार्थी को ज्ञानवान के साथ-साथ चरित्रवान भी बनाए: श्री विष्णु देव साय

वास्तविक शिक्षा वह जो विद्यार्थी को ज्ञानवान के साथ-साथ चरित्रवान भी बनाए: श्री विष्णु देव साय

December 30, 2023 Add Comment

 


मुख्यमंत्री मेधावी छात्र अलंकरण समारोह में हुए शामिल



मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज सरस्वती शिक्षण संस्थान रोहणीपुरम् में मेधावी छात्र अलंकरण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने प्रतिभावान् छात्रा-छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का अर्थ केवल अक्षर ज्ञान प्राप्त करना अथवा डिग्रियां हासिल कर लेना नहीं है, बल्कि वास्तविक शिक्षा वह है जो विद्यार्थी को ज्ञानवान के साथ-साथ चरित्रवान भी बनाएं, उसे राष्ट्र के लिए उज्ज्वल चरित्र के नागरिक तैयार करें।

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि हम सभी सनातन जीवन मूल्यों के संवाहक हैं। इन मूल्यों को बचाए रखना ही पूरी दुनिया को बचाए रखने का एकमात्र उपाय है।
इस समय पूरे विश्व की परिस्थितियों को देख हम रहे है, महसूस भी कर रहे हैं। हर तरफ मनुष्य और मानवता पर संकट दिखता है। आपसी संघर्षों में उलझी दुनिया बार-बार भारत की ओर देखती है, क्योंकि हम विश्व शांति और वसुधैव कुटुबंकम की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से भारत विश्व गुरू बनेगा, दुनिया को शांति-एकजुटता और समन्वित विकास की ओर भारत ही लेकर जाएगा। यह समय भारत का स्वर्णिम समय है। प्रधानमंत्री श्री मोदी का कहना है कि शिक्षा ही है जो देश का भाग्य बदलने की ताकत रखती है। मोदी जी ने विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य हम सबके सामने रखा है। इसमें शिक्षा की अहम भूमिका है।

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरस्वती शिक्षण संस्थान पूरे देश में एक ऐसी शिक्षा प्रदान कर रही है, जिससे देश में विद्यार्थी को सम्पूर्ण मनुष्य के रूप में तैयार कर सकें। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद का उल्लेख करते हुए कहा कि अन्य शिक्षा पद्धति बौद्धिक रूप से बच्चों को को तैयार करती है, मगर सरस्वती शिक्षण संस्थान बच्चों को केवल बुद्धि से नहीं बल्कि शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा के उत्थान अर्थात आध्यात्मिक उत्थान के लिए कार्य करता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि सरस्वती शिक्षण संस्थान पूरे देश में ऐसे विद्यार्थियों को तैयार कर रही है, जो सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया कि इस संस्थान से उत्तीर्ण विद्यार्थी आसपास के गरीब बस्तियों के ऐसे बच्चों को जिनके पास पढ़ने की रूचि और बुद्धि है मगर संसाधन का अभाव है। उन्हें मेधावी बनाने और आगे बढ़ने में सहयोग प्रदान करें।

विद्या भारती संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अवनीश भटनागर ने कहा कि आज से कुछ वर्ष पहले परिस्थितियां अलग थी, तकनीक अलग थी और भविष्य में परिस्थितियां अलग रहेगी, नई तकनीक रहेंगी। तकनीकी में तेजी से बदलाव हुआ और भविष्य में भी होगा। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से आग्रह किया कि हमें अपने बच्चों को नई तकनीकों को अपनाने के लिए तैयार करना है। उन नौकरियों और व्यवसायों के लिए जो अभी बाजार में नहीं हैं, उन समस्याओं के समाधान के लिए जिनकी आशंका भविष्य में है। श्री भटनागर ने बच्चों पर दबाव के उल्लेख करते हुए कहा कि कई बार ऐसे समाचार सुनने को मिलते है कि कम उम्र के बच्चे भी आत्मघाती कदम उठा रहे है। हमे अपने बच्चों को ऐसे तैयार करना है कि वे जीवन में आने वाले हर चुनौतियों को सामना करें। उन्होंने तकनीकी के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ जानकारी हासिल करने का संकेत अभिभावकों और विद्यार्थियों को दिया।

इस अवसर पर सरस्वती शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष श्री जुड़ावन सिंह ठाकुर, सचिव श्री विवेक सक्सेना, डॉ. देवनारायण साहू, विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री द्वय श्रीराम अरावकर, श्री शिवकुमार आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह को साइबर तहसील व्यवस्था लोकार्पित करने के लिए किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह को साइबर तहसील व्यवस्था लोकार्पित करने के लिए किया आमंत्रित

December 30, 2023 Add Comment

 


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से उनके निवास पर भेंट कर आगामी 1 जनवरी, 2024 को प्रदेश में साइबर तहसील व्यवस्था लोकर्पित करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रदेश की जनता को दी गयी संकल्प-पत्र 23 की गारंटियों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने 1 जनवरी, 2024 से पूरे प्रदेश में साइबर तहसील की अवधारणा लागू करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जानकारी दी कि साइबर तहसील व्यवस्था में आधुनिक तकनीक के उपयोग से बिना पृथक से आवेदन दिए पारदर्शी तरीके से रजिस्ट्री के 15 दिन की समय-सीमा में क्रेता के पक्ष में नामांतरण किया जा सकेगा और खसरा-नक्शा में भी तत्काल सुधार किया जा सकेगा। प्रथम चरण में इस प्रक्रिया को केवल ऐसे अविवादित प्रकरणों में लागू किया जा रहा है जहां विक्रय पूरे खसरे का है। बाद में इसे सभी प्रकार के अविवादित नामांतरण और बँटवारे में लागू किया जाएगा। साइबर तहसील के माध्यम से ऑनलाइन, पेपरलेस और फ़ेसलेस प्रक्रिया से नामांतरण होने से प्रदेश शासन 'सुशासन से सुराज' की दिशा में आगे बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री श्री शाह को नववर्ष में प्रदेश को अपनी उपस्थिति से अनुग्रहित करने और पूरे प्रदेश में साइबर तहसील व्यवस्था लोकार्पित करने का अनुरोध किया, जिसे केंद्रीय मंत्री श्री शाह ने सहर्ष स्वीकार किया।
कारोबारी मेलों से निर्यात बढ़ाने और मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने में मिलेगी मदद

कारोबारी मेलों से निर्यात बढ़ाने और मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने में मिलेगी मदद

December 30, 2023 Add Comment

 देश में निर्यात बढ़ाने और मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं बनाई जा रही है। 8-10 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में कृषि व प्रोसेस्ड खाद्य आइटम के निर्यात को बढ़ाने के लिए इंडस फूड मेले का आयोजन होगा। इसमें 120 देशों के प्रदर्शनकारी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। रिपोर्ट में विस्तार से पढ़िए..


अपने निर्यात को बढ़ाने के लिए कभी दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होने वाले वैश्विक मेले में हिस्सा लेने वाला भारत अब खुद ही वैश्विक मेलों का बड़ा आयोजक बन गया है। इस प्रकार के आयोजन से निर्यात प्रोत्साहन के साथ मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने में भी मदद मिलेगी। दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम व द्वारका में यशोभूमि के निर्माण से यह संभव होता दिख रहा है।

वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि जनवरी से लेकर मार्च तक विभिन्न सेक्टर के वैश्विक मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 3-10 जनवरी तक भारत मंडपम में आत्मनिर्भर भारत उत्सव का आयोजन होगा। इसमें देशभर के एमएसएमई, कुटीर उद्योग, जनजातीय हैंडीक्राफ्ट्स, खादी, बुनकर हिस्सा लेंगे जहां देश-विदेश के बड़े खरीदारों से लेकर आम ग्राहक इन उत्पादों तक पहुंच पाएंगे।

ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा एक्सपो मार्ट

8-10 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में कृषि व प्रोसेस्ड खाद्य आइटम के निर्यात को बढ़ाने के लिए इंडस फूड मेले का आयोजन होगा। इसमें 120 देशों के प्रदर्शनकारी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। यहां 2,500 से अधिक विदेशी खरीदार आएंगे। इस मेले से भारतीय किसानों को काफी फायदा मिलने की संभावना है। आगामी 1-3 फरवरी तक भारत मंडपम में मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का आयोजन होगा।

इसमें आटोमोबाइल्स सेक्टर के वैश्विक हितधारक अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। इस सेक्टर के इनोवेशन का प्रदर्शन भी इस मेले में किया जाएगा। 26 से 29 फरवरी तक भारत टेक्स के नाम से वैश्विक स्तर के टेक्सटाइल मेले का आयोजन यशोभूमि में होगा।

इसमें कपास उत्पादक से लेकर फैशन उद्योग तक के 3,500 हितधारक अपनी प्रदर्शनी लगाएंगे। भारत टेक्स में 3,000 से अधिक वैश्विक खरीदार के आने की उम्मीद की जा रही है। 7-11 मार्च तक आहार नामक वैश्विक प्रदर्शनी का आयोजन भारत मंडपम में होगा, जहां खाद्य व आवभगत सेक्टर के 1,500 से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे।

गोयल ने बताया कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से वैश्विक बाजार से भारत सीधे तौर पर जुड़ पाएगा और हमारे किसान से लेकर निर्माताओं को अपने-अपने उत्पादों की नुमाइश करने का भरपूर मौका मिलेगा। इतने व्यापक स्तर पर मेले के आयोजन से होटल, टूरिज्म, खान-पान जैसे सर्विस सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा।
टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अपना दर्द तक भूल गए थे Mohammed Shami

टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अपना दर्द तक भूल गए थे Mohammed Shami

December 30, 2023 Add Comment

 मोहम्मद शमी के लिए वर्ल्ड कप 2023 किसी सपने के सच होने से कम नहीं रहा। भारतीय तेज गेंदबाज ने पूरे टूर्नामेंट में गेंद से जमकर कहर बरपाया और दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों की नाक में दम किया। भारत की धरती पर खेले गए विश्व कप में शमी ने महज 7 मैचों में कुल 24 विकेट अपने नाम किए।


टीम इंडिया भले ही वर्ल्ड कप 2023 को अपने नाम करने में नाकाम रही, लेकिन टीम को चैंपियन बनाने की खातिर मोहम्मद शमी ने मैदान पर खुद को पूरी तरह से झोंक दिया। शमी टूर्नामेंट के स्टार गेंदबाज रहे और सबसे ज्यादा विकेट उनकी झोली में आए।

इंजेक्शन लेकर वर्ल्ड कप खेले शमी

घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम में मोहम्मद शमी के साथ खेल चुके खिलाड़ी ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई संग बातचीत करते हुए बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया, "शमी के बाएं एंकल की समस्या काफी पुरानी है। शायद काफी लोग यह नहीं जानते हैं कि वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने लगातार इंजेक्शन लिए और पूरा टूर्नामेंट शमी ने दर्द के साथ बिताया। आपको यह समझना होगा कि जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, तो हर निगल और बड़ी इंजरी से उबरने में आपको ज्यादा समय लगता है।"

लाजवाब रहा शमी के लिए वर्ल्ड कप

मोहम्मद शमी के लिए वर्ल्ड कप 2023 किसी सपने के सच होने से कम नहीं रहा। शमी ने पूरे टूर्नामेंट में गेंद से जमकर कहर बरपाया और दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों की नाक में दम किया। भारत की धरती पर खेले गए विश्व कप में शमी ने महज 7 मैचों में कुल 24 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान शमी ने टूर्नामेंट में दो बार विकेट लेने का कारनामा किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शमी का सबसे बेस्ट प्रदर्शन निकलकर सामने आया। भारतीय तेज गेंदबाज ने 9.5 ओवर के स्पेल में 57 रन देते हुए सात विकेट अपने नाम किए। 50 ओवर के विश्व कप में शमी भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। उन्होंने इस मामले में दिग्गज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ा। शमी को अपनी एंकल इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा है।
मां बनने के बाद पहली बार स्पॉट हुईं Rubina Dilaik, जुड़वां बेटियों के सवाल पर किया रिएक्ट

मां बनने के बाद पहली बार स्पॉट हुईं Rubina Dilaik, जुड़वां बेटियों के सवाल पर किया रिएक्ट

December 30, 2023 Add Comment

 टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल ही में दो जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है। इस बीच रुबीना दिलैक का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें रुबीना मां बनने के बाद पहली बार स्पॉट हुई हैं। इस दौरान बिग बॉस विनर रुबीना से उनकी दोनों बच्चियों को लेकर सवाल पूछा गया है जिस पर अदाकारा ने जवाब दिया है।


टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें रुबीना दिलैक का नाम जरूर शामिल होगा। अपने बिंदास अंदाज के लिए रुबीना का नाम काफी जाना जाता है।

मौजूदा समय में दो जुड़वां बेटियों को जन्म देने की वजह से रुबीना दिलैक का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर 'छोटी बहू' टीवी सीरियल एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। मां बनने के बाद पहली बार रुबीना पैपराजी के सामने स्पॉट हुई हैं।

रुबीना दिलैक का लेटेस्ट वीडियो आया सामने

लंबे समय से रुबीना दिलैक लाइमलाइट से दूर बनी हुई हैं, जिसका कारण उनकी प्रेग्नेंसी रही। हालांकि सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की फोटो को लेकर रुबीना दिलैक ने काफी वाहवाही लूटी। ऐसे में अब जब रुबीना मां बन गई हैं तो उसके बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीवी एक्ट्रेस पैपराजी के सामने नजर आ रही हैं।

इंस्टेंट्स बॉलीवुड की तरफ से रुबीना दिलैक का एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रुबीना पैपराजी से बातचीत करती हुईं नजर आ रही हैं। इस दौरान रुबीना अपनी जुड़वां बेटियों की के बारे में बात करती दिखीं और उन्होंने कहा-

''शुक्ला (अभिनव शुक्ला) घर पर हैं, बच्चियों का ख्याल रख रहे हैं। अब हम से कोई एक ही बाहर आ सकता है। आप लोगों की दुआओं के लिए सभी का आभार व्यक्ति करती हैं।'' लंबे समय बाद पैपराजी के सामने स्पॉट होने की वजह से टीवी अदाकारा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जुड़वां बेटियों को रुबीना दिलैक ने दिया जन्म

हाल ही में रुबीना दिलैक ने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ एक लेटेस्ट फोटो शेयर कीं। इन फोटो में रुबीना अपनी दोनों जुड़वां बेटियों के साथ नजर आईं। इसके साथ ही टीवी एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी दी थी, वह एक महीने पहले ही इन नन्ही शहजादियों को जन्म दे चुकी हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने बंदरचुवा के पास तुर्री पहुंचकर कुल देवता का किया दर्शन

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने बंदरचुवा के पास तुर्री पहुंचकर कुल देवता का किया दर्शन

December 29, 2023 Add Comment

 


मुख्यमंत्री श्री साय ने कुलदेवता को गुड़, नारियल, पान, सुपाड़ी अर्पित कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की

गांव के पुजारी ने मुख्यमंत्री को विधि विधान से पूजा पाठ कराया

पारंपरिक आदिवासी वाद्य यंत्रों की गूंज से भक्तिमय हुआ वातावरण

मुख्यमंत्री के पूर्वज स्व. सरदार भगत साय (सरदार बुढ़ा) की स्मृति में मंदिर का कराया गया है निर्माण



मुख्यमंत्री बनने के पश्चात पहली बार अपने गृह ग्राम बगिया आए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने आज बंदरचुवा के पास तुर्री गांव पहुंचकर कुल देवता का दर्शन किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कुलदेवता को गुड़, नारियल, पान, सुपाड़ी अर्पित कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंदिर स्थल में गांव के पुजारी ने मुख्यमंत्री को विधि विधान से पूजा पाठ कराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पूर्वजों के आशीर्वाद से ही शुभ कार्य संपन्न होते हैं। आज तुर्री में अपने कुलदेवता का आशीर्वाद लेकर प्रदेश की खुशहाली और जनहित में निरंतर कार्य करूंगा।

मुख्यमंत्री के पूर्वज स्व. सरदार भगत साय(सरदार बूढ़ा) की स्मृति में मंदिर का निर्माण कराया गया है। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में आसपास गांव के ग्रामीणजन मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री श्री साय के पूर्वज ने बाघ के हमले से त्यागे थे प्राण,इसलिए बाघ में पूर्वज का वास मानकर बाघ स्वरूप देव की करते है पूजा पाठ
तुर्री गांव के निवासी श्री विकास कुमार साय ने बताया कि तुर्री में घनघोर जंगल और पहाड़ियों से घिरे इसी स्थल पर मुख्यमंत्री श्री साय के पूर्वजों के दो भाईयों भगत साय और दवेल साय में से स्व. भगत साय पर बाघ ने हमला किया था,जिससे वहीं पर उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। जहां उन्होंने प्राण त्यागे थे वहां उनका वास मानकर आस्था और विश्वास से पूजा अर्चना की जाती है। मूल स्थान के बगल में बाघ में भगत साय की देव स्वरूप वास मानकर इस स्थान पर बाघ की मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ किया जाता है। दूसरे भाई दवेल साय के वंश वृद्धि के फलस्वरूप मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आते है। साय परिवार के अलावा अन्य ग्रामीण भी तुर्री के इस स्थान को आस्था और अध्यात्म का विशेष स्थान मानते है। यह जगह चारों तरफ जंगलों से घिरा हुआ है। इस देव स्थल के विशेष महत्व के कारण यहां से गुजरने वाले लोग फूल, पत्ती आदि अर्पित करने पश्चात ही यहां से आगे बढ़ते हैं ।
मुख्यमंत्री डॉ यादव से मंत्रीद्वय सुश्री भूरिया, श्री कंसाना और राज्यमंत्री श्री पटेल ने की सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री डॉ यादव से मंत्रीद्वय सुश्री भूरिया, श्री कंसाना और राज्यमंत्री श्री पटेल ने की सौजन्य भेंट

December 29, 2023 Add Comment

 


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से विंध्य कोठी निवास पर मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, श्री एंदल सिंह कंसाना और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ यादव से भेंट के दौरान मंत्रीद्वय ने मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल करने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक श्री संजय पाठक भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने बंदरचुवा के पास तुर्री पहुंचकर कुल देवता का किया दर्शन

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने बंदरचुवा के पास तुर्री पहुंचकर कुल देवता का किया दर्शन

December 29, 2023 Add Comment

 




मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने बंदरचुवा के पास तुर्री पहुंचकर कुल देवता का किया दर्शन

मुख्यमंत्री श्री साय ने कुलदेवता को गुड़, नारियल, पान, सुपारी अर्पित कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की

गांव के पुजारी ने मुख्यमंत्री को विधि विधान से पूजा पाठ कराया

पारंपरिक आदिवासी वाद्य यंत्रों की गुंज से भक्तिमय हुआ वातावरण

मुख्यमंत्री के पूर्वज स्व. सरदार भगत साय (सरदार बुढ़ा) के स्मृति में मंदिर का कराया गया है निर्माण
भारतीय मूल के उद्यमी को 'ऑर्डर ऑफ कनाडा' के अधिकारी के रूप में किया गया नियुक्त, जानिए कौन हैं फिरदौस खरास

भारतीय मूल के उद्यमी को 'ऑर्डर ऑफ कनाडा' के अधिकारी के रूप में किया गया नियुक्त, जानिए कौन हैं फिरदौस खरास

December 29, 2023 Add Comment

 भारत में जन्मे उद्यमी और विचारक नेता फिरदौस खरास को मानव-केंद्रित मीडिया के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक ऑर्डर ऑफ कनाडा के एक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। ऑर्डर ऑफ कनाडा के लिए 2023 नियुक्तियों की वार्षिक सूची गुरुवार को कनाडा की गवर्नर जनरल मैरी साइमन द्वारा जारी की गईभारतीय मूल के उद्यमी फिरदौस खरास को 'ऑर्डर ऑफ कनाडा' के अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।


भारत में जन्मे उद्यमी और विचारक नेता फिरदौस खरास को मानव-केंद्रित मीडिया के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक 'ऑर्डर ऑफ कनाडा' के एक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। 'ऑर्डर ऑफ कनाडा' के लिए 2023 नियुक्तियों की वार्षिक सूची गुरुवार को कनाडा की गवर्नर जनरल मैरी साइमन द्वारा जारी की गई।

'ऑर्डर ऑफ कनाडा' देश (कनाडा) के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है। यह समाज के सभी क्षेत्रों के उन लोगों को मान्यता देता है, जिन्होंने कनाडा में असाधारण और निरंतर योगदान दिया है। 68 वर्षीय खरास को "एक सामाजिक उद्यमी, मानवतावादी और जन संचार मीडिया निर्माता के रूप में मानव-केंद्रित मीडिया के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए" ऑर्डर ऑफ कनाडा का अधिकारी नियुक्त किया गया था।

खरास ने एक बयान में कहा, “मैं इस उच्च सम्मान को पाकर बहुत प्रभावित हूं, जो एक आप्रवासी के रूप में मेरे लिए विशेष रूप से सार्थक है। हालांकि एक उच्च उपलब्धि हासिल करने वाला समुदाय, पारसी कनाडा में केवल 3,600 की संख्या वाला एक छोटा समुदाय है, इसलिए इस तरह से ध्यान दिया जाना बेहद संतोषजनक है।"

नियुक्तियों को उनका प्रतीक चिन्ह प्राप्त करने के लिए बाद में एक अलंकरण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। इन समारोहों की तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। खरास सामाजिक और व्यवहारिक परिवर्तन संचार का एक प्रसिद्ध निर्माता है, जिसे एक अरब से अधिक लोगों ने देखा है।

उन्होंने मानव स्थिति को बेहतर बनाने के लिए जन संचार बनाने के लिए 1995 में एक सामाजिक उद्यम चॉकलेट मूस मीडिया की स्थापना की। उनके काम का उपयोग 198 देशों में किया गया है, जिसमें पूरे भारत की कई भाषाएं शामिल हैं। वह 125 पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता हैं, जिनमें प्रतिष्ठित पीबॉडी पुरस्कार और विश्वविद्यालयों से कई मानद डॉक्टरेट शामिल हैं।
जैसे ही मैंने पोस्ट देखा...श्लोक पोस्ट पर विवाद के बाद हिमंत सरमा ने मांगी माफी; असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना

जैसे ही मैंने पोस्ट देखा...श्लोक पोस्ट पर विवाद के बाद हिमंत सरमा ने मांगी माफी; असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना

December 29, 2023 Add Comment

 असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जातिवादी टिप्पणियों वाला एक पोस्ट अपलोड किया था। जिसके बाद मामले को बढ़ता देख अब सरमा ने माफी मांगी है।उन्होंने माफी मांगते हुए कहा है कि उनकी टीम ने भगवद गीता के एक श्लोक का गलत अनुवाद किया है। उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही मैंने पोस्ट देखा तो उसे हटा दिया

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जातिवादी टिप्पणियों वाला एक पोस्ट अपलोड किया था। जिसके बाद मामले को बढ़ता देख अब सरमा ने माफी मांगी है।उन्होंने माफी मांगते हुए कहा है कि उनकी टीम ने भगवद गीता के एक श्लोक का "गलत अनुवाद" किया है।

सरमा ने गुरुवार रात एक्स और फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि वह हर सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भगवद गीता का एक श्लोक अपलोड करते हैं, जिसमें अब तक 668 श्लोक पोस्ट हो चुके हैं।

मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं- CM सरमा

उन्होंने कहा, हाल ही में मेरी टीम के एक सदस्य ने अध्याय 18 श्लोक 44 से एक श्लोक गलत अनुवाद के साथ पोस्ट किया। जैसे ही मुझे गलती का एहसास हुआ, मैंने तुरंत पोस्ट हटा दी... अगर डिलीट की गई पोस्ट से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं।

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के नेतृत्व में सुधार आंदोलन के कारण असम एक जातिविहीन समाज की "सही तस्वीर" दर्शाता है।

26 दिसंबर को, सरमा ने एक्स और फेसबुक जैसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ऑडियो-विजुअल पोस्ट अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि यह गीता के 18वें अध्याय से संन्यास योग के श्लोक 44 से लिया गया है।

एनिमेटेड वीडियो में कहा गया है कि खेती, गोपालन और वाणिज्य वैश्यों के अभ्यस्त और प्राकृतिक कर्तव्य हैं, जबकि तीन 'वर्णों' - ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य - की सेवा करना शूद्रों का प्राकृतिक कर्तव्य है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए सरमा ने यहां तक कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं वैश्य और शूद्रों के प्राकृतिक कर्तव्यों के प्रकारों का वर्णन किया गया है।

इससे एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया और विपक्षी नेताओं ने इसकी निंदा करते हुए इसे "भाजपा की मनुवादी और प्रतिगामी विचारधारा" कहा।

आलोचनाओं का सामना करते हुए सरमा ने बाद में अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पोस्ट हटा दिया।
असदुद्दीन ओवैसी ने साधा हिमंत सरमा पर निशाना

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरमा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह हर भारतीय नागरिक के साथ समान व्यवहार करने की अपनी शपथ पूरी नहीं कर रहे हैं।

ओवैसी ने एक्स पर कहा, हाल ही में हटाए गए एक पोस्ट में, असम के सीएम ने समाज के बारे में अपने दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से बताया। खेती, गोपालन और वाणिज्य वैश्यों के स्वाभाविक कर्तव्य हैं और ब्राह्मणों, क्षत्रियों और वैश्यों की सेवा करना शूद्रों का स्वाभाविक कर्तव्य है। संवैधानिक पद पर रहते हुए आपकी शपथ प्रत्येक नागरिक के साथ समान व्यवहार करने की है। यह उस दुर्भाग्यपूर्ण क्रूरता में परिलक्षित होता है जिसका असम के मुसलमानों ने पिछले कुछ वर्षों में सामना किया है। हिंदुत्व स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय का विरोधी है।
ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद भड़कीं हरमनप्रीत कौर, फील्डरों को लताड़ लगाते हुए कही बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद भड़कीं हरमनप्रीत कौर, फील्डरों को लताड़ लगाते हुए कही बड़ी बात

December 29, 2023 Add Comment

 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के 282/8 के सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर के बावजूद मेहमान टीम ने 47वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फोबे लीचफील्ड (78) और एलिस पेरी (75) ने 148 रन की साझेदारी की। भारत की हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फील्डरों पर जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि हमें आक्रमक फील्डिंग करनी होगी।


भारत की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट की करारी हार के बाद फील्डिंग पर सवाल खड़े किए। साथ ही खिलाड़ियों से आक्रामक क्रिकेट खेलने को कहा। इस हार से भारतीय कप्तान निराश दिखीं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के 282/8 के सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर के बावजूद, मेहमान टीम ने 47वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फोबे लीचफील्ड (78) और एलिस पेरी (75) ने 148 रन की साझेदारी की।

फील्डरों को लगाई लताड़

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, "हमने मैच जीतने योग्य स्कोर बना था, गेंदबाजों ने अपना काम किया, लेकिन फील्डिंग अच्छी नहीं रही। कुछ देर बाद ओस आ गई थी, लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन मैं फील्डिंग से नाखुश थी, पूजा शानदार थी। हमें खुद का समर्थन करने और आक्रामक क्रिकेट खेलने की जरूरत है।"
एलिस हीली ने की टीम की तारीफ

वहीं, एलिस हीली ने कहा कि उनकी टीम के साथी समझ गए हैं कि भारत से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। समय की मांग है कि हम अपना स्तर ऊपर उठाएं। भारत ने कुछ दिन पहले इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र टेस्ट में 8 विकेट से हराया था।

हीली ने कहा "हमें भारत ने टेस्ट में झटका दिया है, इसलिए हमें अपना स्तर ऊपर उठाना होगा। मैंने सोचा था कि 280 के आसपास का स्कोर बन सकता है, गेंदबाजी में बेहतर करने के बाद बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। हमने सकारात्मक शुरुआत की और जीत हासिल की। हमने कभी भी पकड़ ढीली नहीं होने दी जो सुखद रही।"
ऐसी रही भारतीय पारी

बात करें भारतीय पारी की तो इंडिया टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेमिमा रोड्रिग्स ने बनाए। जेमिमा ने 82 रन की पारी खेली। वहीं, ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 62 रन की तेज पारी खेली। यास्तिका भाटिया अपना अर्धशतक बनाने से चूक गईं और 49 रन बनाकर आउट हो गईं।
जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का सम्बोधन

जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का सम्बोधन

December 28, 2023 Add Comment

 




जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का सम्बोधन

आज जशपुर नगर की इस पावन भूमि में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद का दायित्व संभालने के बाद पहली बार जशपुर आया हूं। आप लोगों ने जिस प्यार और दुलार के साथ मेरा स्वागत किया है उसके लिए सभी को धन्यवाद।

जशपुर की भूमि को प्रणाम करता हूं। यह मेरी कर्म भूमि रही है। स्वर्गीय जूदेव जी मेरे राजनीति के आदर्श रहे हैं।

जशपुर आगमन पर आप सभी ने जैसा स्वागत किया उसे मैं जीवन भर नहीं भूल पाऊंगा। यह स्वागत मेरा नहीं पूरे जशपुर का स्वागत है।

आज 110 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण हुआ है। मैं आप सभी को बधाई देता हूं।

आपके बेटे को बहुत बड़ा दायित्व मिला है, उसे पूरा करूंगा।

आपके बेटे को जिम्मेदारी मिली हैं, आप सभी का मार्गदर्शन मुझे मिलता रहे।

मैं सदैव जशपुर का नाम रोशन करता रहूं। सभी वर्ग की चिंता करते हुए हमने छत्तीसगढ़ के लोगों से वादा किया था।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आपको गारंटी दी थी कि हमारा पहला काम 18 लाख आवासहीनों का मकान बनाना होगा।

13 तारीख को हमने शपथ ली और 14 को प्रधानमंत्री आवास बनाने का निर्णय लिया।

शपथ-ग्रहण के दूसरे ही दिन कैबिनेट की बैठक बुलाकर प्रधानमंत्री आवास योजना से 18 लाख परिवारों को लाभान्वित करने की गारंटी पूरी कर दी। विधानसभा में इसके लिए बजट भी पारित करवा लिया गया है।

25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य के 12 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में दो साल के बकाया बोनस की राशि 3716 करोड़ रुपए का अंतरण भी कर दिया गया है।

राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हर विवाहित महिला को हर माह 1000 रुपए की सहायता देने का निर्णय लिया है। इसके लिए भी बजट प्रावधान कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ की मिट्टी उर्वरा से भरपूर है, और अब हमारी डबल इंजन की सरकार है। केंद्र सरकार ने वादा किया है कि संसाधनों की कमी नहीं होगी।

कलेक्टर, एसपी से कहूंगा कि ऐसा मास्टर प्लान बनाए कि लोग कहें कि कोई जशपुर का मुख्यमंत्री बना था।

जशपुर और पूरे सरगुजा संभाग में पर्यटन के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं हैं। हम पर्यटन सुविधाओं में बढ़ोतरी के जरिये रोजगार के नये अवसरों का सृजन करेंगे। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्य करेंगे।

जशपुर को सुंदर बनायेंगे, पूरे छत्तीसगढ़ को आगे ले जायेंगे।छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को चरितार्थ करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री पटवा की पुण्यतिथि पर नमन किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री पटवा की पुण्यतिथि पर नमन किया

December 28, 2023 Add Comment

 


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय सुंदरलाल जी पटवा की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया तथा प्रदेश के विकास में दिए गए उनके अतुलनीय योगदान का स्मरण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र पटवा के 74 बंगला स्थित निवास पहुंचकर श्रद्धेय श्री सुंदरलाल पटवा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती फूलकुंवर जी पटवा से भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय बालाजी मंदिर प्रांगण में श्रीमद्-भागवत कथा में हुए शामिल

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय बालाजी मंदिर प्रांगण में श्रीमद्-भागवत कथा में हुए शामिल

December 28, 2023 Add Comment

 


जनता के अपार समर्थन और आशीर्वाद के लिए जताया आभार



मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज जशपुर प्रवास के दौरान बालाजी मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्-भागवत कथा में शामिल हुए। उन्होंने भगवान बालाजी का आशीर्वाद लेकर कथा में मौजूद लोगों को संबोधित किया। श्रीमद्-भागवत कथा में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मां चंडी, मां खुड़िया रानी और स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव के आशीर्वाद से जशपुर के इस बेटे को सीएम के रूप में काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जशपुर आया हूं। मैं बालाजी भगवान, खुड़िया रानी एवं सभी जशपुरवासियों को प्रणाम करता हूं। आपके आशीर्वाद से इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इस पद की जिम्मेदारी अच्छे से निभा पाऊं यह सब आपके आशीर्वाद से ही संभव होगा। इस दौरान विधायक श्रीमती रायमुनि भगत एवं श्रीमती गोमती साय, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।
कन्नड़ भाषा को लेकर गर्मायी कर्नाटक की सियासत, सिद्दरमैया बोले- सरकार शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के खिलाफ नहीं

कन्नड़ भाषा को लेकर गर्मायी कर्नाटक की सियासत, सिद्दरमैया बोले- सरकार शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के खिलाफ नहीं

December 28, 2023 Add Comment

 कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने गुरुवार को साइन बोर्डों पर कन्नड़ भाषा में जानकारी प्रदर्शित करने पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी विरोध कर सकता है लेकिन किसी को भी सरकारी या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। पत्रकारों के साथ बातचीत में सिद्दरमैया ने कहा कि उन्होंने कन्नड़ साइनबोर्ड के संबंध में नियमों के कार्यान्वयन पर चर्चा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई।


कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने गुरुवार को साइन बोर्डों पर कन्नड़ भाषा में जानकारी प्रदर्शित करने पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी विरोध कर सकता है, लेकिन किसी को भी सरकारी या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कानून को हाथ में न लेने की हिदायत दी।

क्या है पूरा मामला?

टीए नारायण गौड़ा गुट वाले कन्नड़ संगठन कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने बुधवार को उन दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जिन पर कन्नड़ भाषा में साइनबोर्ड, विज्ञापन और नेम प्लेट नहीं लगे हुए थे। कर्नाटक रक्षणा वेदिके कन्नड़ डिस्प्ले के लिए साइनबोर्ड पर 60 फीसद जगह मांग रहा है।

बर्बरता की निंदा करते हुए सिद्दरमैया ने कहा,

हम विरोध प्रदर्शन के विरोधी नहीं हैं। हम अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले या न्याय की मांग करने वाले किसी भी व्यक्ति का विरोध नहीं करेंगे, लेकिन कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
मुख्यमंत्री ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

पत्रकारों के साथ बातचीत में सिद्दरमैया ने कहा कि उन्होंने कन्नड़ साइनबोर्ड के संबंध में नियमों के कार्यान्वयन पर चर्चा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में राज्य के गृह मंत्री सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा,

कन्नड़ बोर्ड जरूरी है। यह कन्नड़ नाडु है और यहां बोर्ड कन्नड़ में होने चाहिए। हम अन्य भाषाओं के विरोधी नहीं, लेकिन कन्नड़ की प्रधानता होनी चाहिए।

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए गौड़ा

बेंगलुरु की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने कर्नाटक रक्षणा वेदिके के अध्यक्ष टीए नारायण गौड़ा सहित 29 से अधिक कार्यकर्ताओं को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि टीए नारायण गौड़ा सहित अन्य लोगों को बुधवार की बर्बरता के बाद गिरफ्तार किया गया था।

यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य सरकार कन्नड़ समर्थकों के खिलाफ मामले वापस लिये जाएंगे? इस पर मुख्यमंत्री ने दोहराया कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए और सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शन के खिलाफ नहीं है।
Darcie Brown ने हवा में डाइव लगाकर लपका अद्भुत कैच, कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी नहीं हुआ यकीन

Darcie Brown ने हवा में डाइव लगाकर लपका अद्भुत कैच, कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी नहीं हुआ यकीन

December 28, 2023 Add Comment

 वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट महिला टीम (IND W vs AUS W) के बीच पहले वनडे मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। दाएं हाथ की बल्लेबाज हरमनप्रीत 17 गेंदों पर 9 रन ही बना सकी जिसमें एक चौका शामिल रहा। पारी के 13वें ओवर में डार्सी ब्राउन ने उनका शानदार कैच लपका।


 भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के सामने फील्डिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की धाकड़ खिलाड़ी डार्सी ब्राउन ने शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डार्सी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर का कैच लपका। भारत की तरफ से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आई कप्तान हरमनप्रीत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह एक खराब शॉट खेलकर कैच आउट हो गई। हरमनप्रीत 9 रन ही बना सकी।

दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट महिला टीम (IND W vs AUS W) के बीच पहले वनडे मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। दाएं हाथ की बल्लेबाज हरमनप्रीत 17 गेंदों पर 9 रन ही बना सकी, जिसमें एक चौका शामिल रहा।

पारी के 13वें ओवर में एश्ले गार्डनर की गेंद पर हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) ने स्वीप शॉट जड़ा, लेकिन वह सही से कनेक्ट नहीं कर सकी और गेंद सीधा शॉट फाइन पर डार्सी की तरफ गई। डारसी ने इस दौरान बाएं हाथ की ओर शानदार डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका।

IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अब तक का हाल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहले वनडे मैच में खराब शुरुआत रही। शेफाली वर्मा 5 गेंदों का सामना करते हुए 1 रन ही बना सकी। यास्तिका भाटिया 64 गेंदों पर 49 रन बनाकर पवेलियन लौटी। ऋचा ने 20 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल रहे। जेमिमा ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे।
सितंबर 2023 तक बैंकों की एसेट क्वालिटी में आई भारी गिरावट

सितंबर 2023 तक बैंकों की एसेट क्वालिटी में आई भारी गिरावट

December 28, 2023 Add Comment

 केंद्रीय बैंक ने Financial Stability Report 2023 रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2023 तक बैंक की खराब एसेट क्वालिटी में गिरावट दर्ज हुई है। अब यह अनुपात 0.8 फीसदी पहुंच गई। वहीं देश की घरेलू वित्तीय प्रणाली लचीली बनी हुई है। इसके अलावा जीएनपीए भी इस साल गिरकर 3.2 फीसदी पर पहुंच गया। पढ़िए पूरी खबर..


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के बैंक की खराब एसेट क्वालिटी को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2023 के अंत तक बैंक की खराब एसेट क्वालिटीका अनुपात घटकर इस साल निचले स्तर पर पहुंच गया। अब यह 0.8 फीसदी पहुंच गया। देश की घरेलू वित्तीय प्रणाली लचीली बनी हुई है।

आरबीआई ने अपने फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट में कहा कि सितंबर 2023 में सीआरएआर 27.6 प्रतिशत, जीएनपीए अनुपात 4.6 प्रतिशत और संपत्ति पर रिटर्न (आरओए) 2.9 प्रतिशत पहुंच गया। यह गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) सेक्टर में हो रहे सुधार को दर्शाता है। इसके अलावा जीएनपीए भी इस साल गिरकर 3.2 फीसदी पर पहुंच गया।


आरबीआई फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट

यह रिपोर्ट भारतीय वित्तीय प्रणाली के जोखिमों पर वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की उप-समिति के सामूहिक मूल्यांकन को दर्शाती है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि सितंबर 2023 में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबीएस) का जोखिम-भारित संपत्ति अनुपात (सीआरएआर) 16.8 फीसदी और सामान्य इक्विटी टियर 1 (सीईटी1) अनुपात 13.7 फीसदी था।

भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति का उल्लेख करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू वित्तीय प्रणाली लचीली बनी हुई है, जो मजबूत व्यापक आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों, वित्तीय संस्थानों की स्वस्थ बैलेंस शीट, मुद्रास्फीति में कमी, बाहरी क्षेत्र की स्थिति में सुधार और निरंतर राजकोषीय कॉन्सोलिडेशन को दर्शाती है। हालाँकि, वैश्विक अर्थव्यवस्था को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें धीमी वृद्धि, बड़े सार्वजनिक डेट और लंबे समय तक भूराजनीतिक संघर्ष की संभावनाएँ शामिल हैं।