लोकायुक्त-पुलिस ने थाना प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा...

April 25, 2022 Add Comment


 आगर-मालवा @ आवेदक रितेश राठोर निवासी कानड ज़िला आगर मालवा ने दिनांक 11-4-2022 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा को आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की थी कि TI थाना प्रभारी 

कानड़ मुन्नी परिहार उस से दबाव बनाकर सट्टा चलाने का कह रही है ओर इस के लिए हर महीने 20 हज़ार रुपए रिश्वत की माँग कर रही है।

आवेदक की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 25/4/22 को DSP श्री राजकुमार शराफ़ के नेतृत्व में टीम का का गठन कर ट्रैप आयोजित किया गया। 

आज दिनांक 25/4/22 को लोकायुक्त उज्जैन की टीम DSP श्री सुनील तालान, TI राजेंद्र वर्मा आरक्षकगण संजय पटेल , सुनील परसाई , नीरज राठोर व इसरार द्वारा थाना कानड़ ज़िला आगर मालवा में आवेदक से 29 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए TI मुन्नी परिहार मैडम को रंगे हाथों पकड़ा गया है। मोके पर अभी कार्यवाही जारी हे

बातचीत के दौरान TI मुन्नी परिहार थाना प्रभारी कानड़ द्वारा आवेदक से पिछले महीने के बाक़ी 9 हज़ार ओर चालू महीने के बीस हज़ार रुपए के हिसाब से कुल 29 हज़ार की माँग की गयी थी।

आवेदक के अनुसार उसको क़ोरोना लॉकडाउन में गल्ले के व्यापार में नुक़सान होने से उसने वर्ष 2021 में सट्टा चलाया था उसका TI मुन्नी परिहार हर महीने 20 हज़ार रुपए लेती थी। अब सट्टा नहीं खिलाना चाहता लेकिन TI मैडम दबाव बनाकर सट्टा चलवा रही हे ओर रिश्वत के रूप में हर महीने 20 हज़ार रुपए माँग रही हे।

कांग्रेस नेता आसिफ ज़की ने अपने निवास-स्थान पर रोज़ा-अफ्तार का आयोजन किया, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रोज़ा-अफ्तार में हुए शामिल...

April 24, 2022 Add Comment


 भोपाल@ रमज़ान के मुकद्दस और पाक महीने में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ द्वारा लगातार रोज़ा अफ्तार का आयोजन किया जा रहा है इसी सिलसिले में भोपाल जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष मो आसिफ जकी एवं क्षेत्र की पूर्व पार्षद श्रीमती शाबिस्ता जकी ने अपने निवास स्थान श्यामला हिल्स पर सामूहिक रोजा अफ्तार का आयोजन किया एवं भोजन की व्यवस्था रखी । रोजा अफ्तार के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए और विधायक पीसी शर्मा जी मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा जी हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी और कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे और उपस्थित सभी लोगों को माह रमजान की मुबारकबाद दी। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी लोगों के साथ रोजा अफ्तार किया । रोजा अफ्तार कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित लोग शामिल हूए। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के सचिव आदिल सिददीकी ने दी।

एक आवाज़ हम सबकी सेवा समिति के द्वारा मध्यप्रदेश टाइगर ऑफ निसार खान ने भोपाल में एक बड़ा सम्मान-समारोह आयोजित किया...

April 01, 2022 Add Comment



 भोपाल @ मध्यप्रदेश की जानी मानी संस्था एक आवाज़ हम सबकी  सेवा समिति द्वारा रमजान एवं नवरात्रि के खुशी के  अवसर पर महिलाओ को कपड़े ,  बुक के साथ प्रशस्ति-पत्र से संम्मानित किया गया। एक आवाज हम सबकी सेवा समिति की ओर से 

इस कार्यक्रम में सीरियल फिल्म एक्टर  समाज सेवी एवं मीडिया पत्रकार राजनीतिक भाजपा कांग्रेस जनता दल सहित ,डॉक्टर, इंजीनियर , सहित सभी लोग इस कार्यक्रम में हुए शामिल, एवं समिति की ओर से किया गया सम्मान, प्रसंशा पत्र एवं सील देकर  सम्मान किया  इस सम्मान समारोह में एवं जन जाग्रति कार्यक्रम में भाईचारा गंगा-जमुना तहजीब बनाए रखने के लिए  एवं समाज की मजबूती के लिए सभी धर्म के लोगो के हित के लिए  भोपाल में  एक बड़ा कार्यक्रम  का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में  

प्रदेश अध्यक्ष जनाब निसार खान टाइगर ऑफ मध्य प्रदेश के द्वारा एवं समस्त टीम के द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर  बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे तथा सभी ने समिति  एवं समिति के अध्यक्ष निसार खान टाइगर ऑफ मध्य प्रदेश एवं टीम  की तारीफ एवं सराहना की, और  लोगो ने अपनी दुआओं एवं आशीर्वाद से नवाजा है इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुड़े लोगो के द्वारा दुआएं और आशीर्वाद पाकर समिति अध्यक्ष निसार खान ने कहा हर समाज के कमजोर वर्ग को मजबूत करना ही मेरा प्रमुख उद्देश्य है प्रदेश भर से आए समिति के पद अधिकारी सम्मानित पत्र पाकर समस्त टीम ने कहा  समिति अध्यक्ष निसार खान के साथ  कंधे से कंधा मिलाकर  काम करेंगे ,एवं पूरा साथ देंगे,और इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता  रिजवाना कुरेशी (देवास) , भोपाल अध्यक्ष शबाना खान, अध्यक्ष मेहबूब खान ,(भोपाल), जिला  अध्यक्ष डॉक्टर शादियां मंसूरी(छिंदवाड़ा), मस्तान मंसूरी, सोराब खान, अध्यक्ष तबासुम खान  (रायसेन), अब्दुल अज़ीम (सीहोर), रहीस पत्रकार (ग्वालियर), हरदा से पत्रकार मुईन अख्तर  , सायरा खान, समाजसेवी फिज़ा खान, (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा) शाहवर आलम, हाससान शाहब, मिस्बाह उल  हसन जनता दल प्रदेश अध्यक्ष, बबलू रहीस (कांग्रेस प्रवक्ता), गोस्वामी ,डाली बाबा, संजना सिंह, नवाब ,अकरम, गुड्डू चली (एक्टर्स), भारती, सोएब (सीरियल एक्टर्स) बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार....

March 31, 2022 Add Comment



 भोपाल@ भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी के घर पर हमला किया गया था जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी ने बताया की भारतीय जनता पार्टी की पंजाब में 0 सीट आने के बाद किसी भी स्थिति में वह आम आदमी पार्टी को रोकना चाहती है, उसे डर है कि आम आदमी पार्टी इसी तरह से आगे बढ़ी तो अगले 5 सालों में भारतीय जनता पार्टी का सभी जगहों से सफाया हो जाएगा

भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल जी की जान लेने का षड्यंत्र कर रही है और इसी नियत से उनके घर पर यह हमला किया गया था

विदित हो कि भाजपा सांसद के इस कृत्य के विरोध में आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जिलों में इनकी गुंडागर्दी का विरोध शांतिपूर्ण तरीके से किया, विरोध के इसी क्रम में आम आदमी पार्टी की भोपाल इकाई ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर दोपहर 3:00 बजे शांतपूर्ण प्रदर्शन किया, जिसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता भी सड़क पर आ गए और भाजपा कार्यालय के सामने ही बड़ी गहमागहमी और दोनों तरफ से विरोध प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व भोपाल संगठन मंत्री रमाकांत पटेल के साथ जिला उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान, अतीक अहमद, जिला संगठन सचिव इशाक खान, ओमप्रकाश पटेल, जिला प्रवक्ता अतुल शर्मा, संदीप सोनी ,निखिल यादव, दीपक यादव, सी पी सिंह चौहान,विजय कुमार वरयानी, अभय जैन बंशल, बीपी शर्मा,केशव साहू शामिल रहे।

नरेला विधानसभा स्थित वार्ड 41 में मची पानी की त्राहि, नगर-निगम ने बन्द की पिछले 6 दिनों से पानी की सप्लाई....

March 30, 2022 Add Comment



 भोपाल@ नरेला विधानसभा स्थित वार्ड 41 के बाग फ़रहत अफज़ा में इस समय पानी की त्राहि मची है भोपाल नगर-निगम ने विगत 6 दिनों से पानी की सप्लाई बंद कर रखी है नगर-निगम के इस तानाशाही रवैये से जहाँ वार्ड 41 के निवासियों में काफी रोष और गुस्सा है वहीं नगर-निगम के अधिकारियों के दिल पसीज नही रहे है लोग एक-एक गिलास पानी के लिए मारे-मारे फिर रहे है। हालांकि पानी के टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है लेकिन ये नाकाफी है। लोग बाग फ़रहत अफज़ा में स्थित बावड़ी और कुएं से पानी भरकर ला रहे है। कुछ लोग मस्ज़िदों के अंदर से पीने का पानी ला रहे है। हर साल नगर-निगम मार्च के महीने में ऐसी सख्त कार्यवाही करता है और पानी पे पहरा लगाता है जैसे ये इंसानों की बस्ती नही करबला का मैदान हो। चारो और पानी के लिए हाहाकार मच जाता है और लोग स्थानीय नेताओं के दर जा पड़ते है।

और पानी की सप्लाई शुरू करवाने के लिए स्थानीय निवासी नेताओ का सहारा लेते है और उनको अपनी समस्याएं बताकर इन समस्याओं का जल्द से निराकरण करवाने की दुहाई दे रहे है। इनमें कल आम आदमी पार्टी के नेताओ ने माता मंदिर स्थित नगर-निगम कार्यालय का घेराव किया था एवं कमिश्नर को ज्ञापन देकर पानी की सप्लाई सुचारू ढंग से शुरू करने की माँग की थी। वहीं दूसरी तरफ वार्ड 41 के कांग्रेस अध्यक्ष मो. शावर के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने नगर-निगम कमिश्नर को ज्ञापन देने के लिए वहीं पर धरना दे दिया था। नगर-निगम अधिकारी ने मो. शावर का आवेदन लेते हुए जल्द पानी की समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया था। इसी तरह कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष मो. आसिफ ज़की ने भी वार्ड 41 के निवासियों से मुलाकात करके उनकी समस्या जानी और इस समस्या का जल्द निराकरण कराने का स्थानीय निवासियों को भरोसा दिलाया।

दूसरी तरफ नगर निगम के अधिकारियों का कहना है की लोगो ने कई सालों से जलकर नही भरा है हज़ारों रुपए का बकाया लोगो बाकी है नोटिस देने के बावजूद लोग पानी का बिल नही भर रहे है नगर-निगम को सालो से करोड़ो रूपये का घाटा हो रहा है ऐसे में पानी की सप्लाई बंद करने के अलावा हमारे पास कोई चारा नही है। नगर-निगम के अधिकारियों की बातों से वो लोग संतुष्ट नही है जो नियमित पानी का बिल भरते है उनका कहना है की थोड़े से लोगो की वजह से आप सबको पानी देने से महरूम नही कर सकते। हम तो नियमित पानी का बिल भरते है हमे तो पानी चाहिए। वहीं स्थानीय अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने वार्ड 41 के निवासियों से अपील करते हुए पानी का बिल जल्द से जल्द भरने की गुज़ारिश की है ताकि पानी की इस समस्या को हल किया जा सके।

नगर-निगम अधिकारियों ने पिछले दो दिनों से बाग फ़रहत अफज़ा में पानी के बिल जमा करने के लिए केम्प लगाए है और  जिनका  जलकर बकाया है वो आकर पानी का बिल भर रहे है।


बिना सूचना दिए पानी की सप्लाई बंद करना मानव-अधिकारों का हनन है। आरिफ मसूद....

March 25, 2022 1 Comment


 भोपाल। आज नगर निगम में वार्ड क्रमांक 23 के इस्लामपुरा, मेघवारपुरा गली नंबर 1, गली नंबर 2 के पीने के पानी की सप्लाई बंद कर दी जिससे स्थानीय लोगों ने रोष व्याप्त करते हुए बुधवारा चारबत्ती चौराहे से रैली बनाकर वार्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज़ोरदार नारेबाज़ी की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या मे पुरुष एवं महिलाएं शामिल रही।


इस अवसर पर भोपाल मध्य से विधायक विधायक आरिफ मसूद ने वार्ड कार्यालय में निगम अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा की विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि निगम प्रशासन तानाशाही अपना रहा है बिना पूर्व सूचना दिए क्षेत्र की मैन पानी की सप्लाई बंद कर देने की वजह से आम जनता पीने के पानी के लिए परेशान हो रही है। जिनके जल कर जमा हैं उनको भी निगम पानी नहीं दे रहा है यह सीधे तौर पर जल कर जमा करने वाले उपभोक्ताओं के मानव अधिकारों का हनन है।


प्रदर्शन में मुख्यरूप से पूर्व पार्षद रफीक कुरैशी, रईसा मलिक, अनवर मीटर, शाहवर मंसूरी, मेवालाल कनर्जी, मीना यशवंत यादव, ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष शारिक अहमद, जिला युवा कॉग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र यादव, प्रदेश सचिव फैसल नईम, गौरव अवस्थी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए।

गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा ग्लोबल-कॉन्क्लेव, राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी अवार्ड-समारोह दिनांक 13 अप्रैल 2022 को भोपाल में होगा...

March 21, 2022 Add Comment


भोपाल@ गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व मै श्री कैलाश चन्द्र मीणा (वन मंडलाधिकारी व संरक्षक),श्रीमती शशि आर. एस.कुरील, (जबलपुर),श्री आर.एस. वर्मा (पूर्णे),श्रीमती संगीता शाक्य (डिवीजनल कमांडेन्ड व मुख्य संरक्षक ) के  संरक्षत्व मैं डॉ. प्रवीण गौतम ,एस. एल.अटेरिया, शिवचरण मंडराई के मार्गदर्शन मैं 

झीलों की नगरी व  मध्यप्रदेश की राजधानी में संस्था द्वारा एक  दिवसीय ग्लोबल कॉनक्लेव राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं अचीवर्स अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बंध में  एच.निशा खान ने बताया है कि 

प्रदेश में दो दशक से अधिक समय से प्रदेश मैं सघनता के साथ सशक्त समता मूलक समाज की परिकल्पना को लेकर जरूरतमंद लोगों के लिये जमीनी स्तर पर  गोपाल किरन समाजसेवी संस्था की स्थापना  ग्वालियर मैं की गई जो कि एक गैर राजनीतिक अलाभकारी,  स्वेच्छिक 

संस्था है।  वर्तमान  में अध्यक्ष के रूप  श्रीप्रकाश सिंह निमराजे,अध्यक्ष के रुप मैं कार्यरत है।  संस्था अपनी पहचान राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर बनाई है। यहॉ तक कि एसडीजी गोल पर साप्ताहिक कार्यक्रमका आयोजन का कॉन्सेप्ट यूएनओ को दिया जिसको अब प्रति वर्ष मनाया जाने लगा है। प्रशासन ने गणतंत्र दिवस,स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित भी किया गया है इसके साथ अन्य संस्था ने भी। संस्था भारत सरकार के गृह मंत्रालय, व आयकर अधिनियम के तहत छूट प्राप्त संस्था है।  कई नवाचार और अपने अभिनव के अभियान की वजह से संस्था ने अपनी  गतिविधियों के माध्यम से जरूरत मंद लोगों के बीच नामुकिन कार्य को भी मुमकिन बना दिया है। यहाँआज न जाने कितने महिला,बच्चे उनके परिवार ओर वृद्जनों को प्रेरित किया बल्कि हर स्तर पर हर प्रकार का सहयोग उनके लिये डे केयर सेंटर  के माध्यम से आजीविका का विकास तथा चिकित्सा सुविधा प्राथमिक रूप से उपलब्ध कराई  जिसने जो मांगा किया और उनको  मार्गदर्शित हर क्षेत्र मे किया है। उनके साथ हमारा रक्त संबंध  नहीं रहा किंतु सामाजिक संबंध बन गए। अपने काम का आरंभ एक शहरी स्लम एरिया मैं बच्चों के लिये शिक्षा केन्द्र से प्रारंभ कर इससे प्राप्त अनुभवों पर प्रदेश मैं पंचायती राज लागू होने के बाद सघनता के पंचायत प्रतिनिधियों को हर स्तर पर प्रशिक्षण , ग्रामीण विकास ,प्राकृतिक संसाधनों के विकास पर केंद्रित कर दिया।लोगों की आजीविका के लिये महिलाओं के समूहों का निर्माण कराकर उनकी बचत , साहूकारों से मुक्ति, उनको निर्णय प्रक्रिया मैं। भागीदारी बनाकर सहभागिता के तालाबों, कुओं का पुनरूद्धार,चेक डेम, खेती योग्य भूमि बनाने के लिये मेढ़ मेढबन्दी,  उन्नत तकनीक की फसलों की बीज, मशरूम की खेती, खाली जगहों पर किचिन गार्डन, वृक्षारोपण,नर्सरी, आर्टीफीशियल ज्वेलरी, आंवला के जीन बैक में भूमिका उनके प्रोडक्ट बाजार की लाये और उसका डिमोस्टेशन भी कराया जो महिलाओं कभी मार्केटिंग नही करती वह गांव से निकलकर शहर मैं बिक्री की। जल की कमी होने पर बोरिग का खनन, शिक्षा, स्वास्थ, मातृत्व व शिशु दर की कम करने के लिये सेव मदर अभियान,  टीकाकरण,  सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिये नशामुक्ति अभियान, बच्चों को निःशुल्क स्टेशनरी वितरण, कपड़ों का वितरण, गरीब लड़कियों की शादी, महिला व बाल सरक्षंण, बाल विवाह,बाल श्रम से मुक्ति,बाल पंचायत, बाल संसद ,पर्यावरण आदि क्षेत्र म उल्लेखनीय कार्य है । इसके साथ ही सविंधान के  प्रति लोगों की आस्था व उसके प्रति  संवेदनशील  हो उसके लिये जागृति मैं लगे है। कड़ाके की ठंड ,स्कूलों की छुट्टी लगी हो वही कोरोना का भय वहां रन फॉर कॉन्स्टयूशन का आयोजन किया  ।  गणतंत्र दिवस पर मेरी शान भारत का सविंधान थीम का चयन कर आयोजन सम्पादित किया  ।  संस्था के द्वारा किये गये कार्य आज नींव के पत्थर साबित हो रहे है।  जिनका वर्णित करना सूरज के आगे दिया दिखाना है लेकिन उसी से प्रकाश लेकर आगे बढ़ता है। जिसको लोगों ने सराहा है यहीं नहीं अपने अध्ययन का विषय भी बनाया है। कई उभरती हुई प्रतिभाओं को उभारा है। देश मे ही नहीं विदेश में अपना लोहा मनवाया है। ग्वालियर मैं ही नहीं दूसरे देश  नेपाल की राजधानी  काठमांडू की जमी पर जाकर ग्लोबल कान्क्लेव आयोजित किया है।  कोविड  कॉल  में इंसानियत को बचाने के  लिये खुद बड़े घरो के न होते हुए भी अपने समर्पण हिम्मत को बनाये रखते हुए लोग घरो की चार दीवारी  से  बाहर नहीं निकल रहे लोकडॉउन लगे होने पर पर खुद पर पयार्प्त  फण्ड नहीँ  होते हुए भी आपस मैं सहयोग कर एकत्रित कर  लोगों को राहत एवं जरूरी सामग्री  का वितरण  गोपाल किरन समाज सेवी संस्था  के माध्यम से आपने 125 दिन तक लोगों को भोजन के पैकेट, दवाई या, उनके गंतव्य तक पहुचाने मैं अपनी जान को जोखिम मैं डालकर  मानवता का परिचय दिया। इसके साथ ही बाढ़ ,अग्नि पीड़ितों,बाढ़ पीड़ितों  को भी मदद करने में आगे रहे हैं।


13 अप्रैल 2022 को झीलों की नगरी भोपाल  में एक ग्लोबल कॉन्क्लेव व एक राष्ट्रीय  शोध  संगोष्ठी  का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न सामाजिक सरोकार के मुद्दों पर विचार विमर्श के साथ उभरती हुई प्रतिभाओं को ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड  2022 से सम्मानित किया जाएगा ।  इसके लिए  विभिन्न क्षेत्रों जैसे नवाचार, समाजसेवा,महिला सक्तीकरण,बच्चों के अधिकार व विकास, शिक्षा,स्वास्थय, प्राकृतिक संरक्षण, नदी संरक्षण,

 स्वच्छता, सामाजिक समरसता, आयुर्वेद ,पर्यावरण,

 एंटरप्रेन्योर,उद्यमिता ,साहित्य,कृषि, सूचना तकनीक, चिकित्सा ,सड़क सुरक्षा, विधि क्षेत्र आदि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्वत जन से दिनांक 31 मार्च 2022 तक अपना नामांकन सह पत्रों सहित उपरोक्त मेल  ईमेल-gksss85_org@rediffmail. com पर  व्यक्तिगत या संस्थागत रूप से प्रेषित करें आवेदन  निःशुल्क है। साथ ही शोध पत्र भेजने  का अनुरोध किया है। 

** अवार्ड हर क्षेत्र के लिये अलग नाम से होगा। एंटरप्रेन्योर,उद्यमिता स्व आर. सी कुरील व सामाजिक समरसता 3 राजेश के नाम होगा 

*** प्राप्त नामांकन पर निर्णय लेने का अधिकार संस्था द्वारा गठित चयन समिति को होगा।

*** उपरोक्त कार्यक्रम में जो भी संस्था  सहयोगी के रूप मे शामिल होना चाहते है वो संपर्क करें- मो. 9425118370, कर सकता है। आयोजन के लिए एक टीम गठित की गई है जिससे श्रीमती एडवोकेट अनीता छावई, एच. निशा खान, (सामाजिक कार्यकर्ता ,जांजगीर ) वर्षा मौर्य ,(मीडिया) आदि को शामिल किया गया है। यह कार्यक्रम डॉ. बी. आर. अम्बेकडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जा रहा है।  जिससे देश के विभिन्न जगहों के साथ ही देश के बाहर के लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम के लिए किसी संस्था द्वारा मदद या फंड प्राप्त नही हुआ है।  पे बेक सोसायटी को प्रोत्साहित करने वाले व सहभागिता के साथ कार्य करने वाले साथियों के सहयोग से करने का एक प्रयास है।

भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने होली-मिलन समारोह का आयोजन किया...

March 21, 2022 Add Comment


 भोपाल। विधायक आरिफ मसूद जी ने आज 6 नम्बर स्थित बंगले पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। होली के गीतों पर भजन मंडली ने समा बांधा। होली के गीतों पर झूमे लोग फूलों की वर्षा हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए पत्रकार बंधुओं सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं कॉग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद जी ने कहा होली का त्यौहार पवित्र त्यौहार है पानी को बचाने के लिए होली फूलों की होली खेलना चाहिए। सभी रंगों का पर्व होली है जो हमंे भाईचारा और एकता का संदेश देता है। भोपाल गंगा जमनी शहर है इसमें सभी धर्म के लोग एक दूसरे को उन्के त्यौहारों पर बधाईयां देते हैं। आज के इस नफरत के दौर में मोहब्बत को आम करना चाहिए। होली वाले दिन जिस उल्लास के साथ एक मुस्लिम व्यक्ति शकील एवं ड्रायवर पप्पू द्वारा होली के जुलूस पर पानी की वर्षा की गई थी। होली मिलन कार्यक्रम में आज उन दोनों व्यक्तियों का भी नगद पुरस्कार वितरण कर पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया।


भोपाल की पूर्व महापौर रह चुकी विभा पटेल को मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया...

March 02, 2022 Add Comment



 भोपाल@ आख़िरकार कांग्रेस हाई-कमान ने मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष का एलान कर दिया। भोपाल की पूर्व महापौर और कांग्रेस की हर मोर्चे पर सक्रिय नेत्री विभा पटेल को मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया हैं कांग्रेस हाई-कमान ने विभा पटेल की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं विभा पटेल मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष-पद से हटाई गई अर्चना जायसवाल का स्थान ग्रहण करेंगी।


मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की समर्थक मानी जाने वाली विभा पटेल हर मुद्दे पर भाजपा-सरकार के खिलाफ मैदान में डटी रहती हैं कांग्रेस के हर प्रदर्शन में विभा पटेल सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस-अध्यक्ष पद के दावेदारों में रश्मि पवार, कविता पांडे, और नूरी खान भी मैदान में थी लेकिन कांग्रेस हाई-कमान ने विभा पटेल के नाम पर मोहर लगा दी हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ही महिला-कांग्रेस नेत्रियों और कार्यकर्ताओं ने विभा पटेल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी ने केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में लगाया स्वास्थ्य-शिविर....

February 28, 2022 Add Comment



भोपाल@ भारत की जानी-मानी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक वन भोपाल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के माननीय प्राचार्य श्री सौरभ जेटली, आदरणीया श्रीमती सुसाना कुजूर उप प्राचार्य, माननीय श्री संजय दक्षित, माननीय श्रीमती शिरीन कुरेशी, माननीय डॉ कपिल भार्गव तथा संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख  फैयाज शिविर में उपस्थित रहे । शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट के डॉक्टर द्वारा मलेरिया चेकअप एवं डेंगू के बचाव के उपाय बताएं मलेरिया डिपार्टमेंट के फील्ड इंस्पेक्टर सैयद साजिद अली द्वारा डेंगू की जानकारी बताई गई। आई चेक अप डॉक्टर एम एस राजपूत डॉ महेश जाटव सिकंदर बैग रविंद्र सविता के द्वारा आई चेकअप किया गया। जनरल चेकअप डॉक्टर असद अहमद डॉक्टर आफरीन अली डॉ रमसा अरशद साहिल शर्मा संजीव राव सिंह के द्वारा जनरल चेकअप किया गया दंत चेकअप डॉक्टर अनुपमा शुक्ला डॉक्टर मनाहिल कुरेशी महेश्वरी साहू पल्लवी रंगा गाले एलिस भारती सोहन पटेल के द्वारा दंत से संबंधित चेकअप किया गया केंद्रीय विद्यालय क्रमांक वन भोपाल की ओर से सभी डॉक्टरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज को शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।विद्यालय के सभी स्टाफ कर्मचारियों ने संस्था का आभार व्यक्त किया। स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें अपना चेकअप जरूर कराएं एक छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार।

क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग में लगाया गया स्वास्थ्य-शिविर...

February 22, 2022 1 Comment


JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...


भोपाल@ भारत की जानी-मानी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण भवन भोपाल मध्य प्रदेश में सभी स्टॉप एवं कर्मचारियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित माननीय नरेंद्र कुमार प्रमुख अभियंता माननीय संजय मासके मुख्य अभियंता माननीय अनंत  सिंह रघुवंशी सर कार्यपालन यंत्री नया भोपाल संभाग माननीय सुनील कुमार जैन उपयंत्री निर्माण भवन माननीय टी.पी. श्रीवास्तव एस डी ओ जेल 3 माननीय शेख फैजान एवं कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज उपस्थित रहे शिविर में शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट से भैया मियां एवं उनके स्टाफ के द्वारा मलेरिया की जांच की गई डेंगू से संबंधित बचाओ जागरूक किया गया दंत से संबंधित डेनेशिया हॉस्पिटल के डॉक्टर माननीय प्रशांत त्रिपाठी सर डॉक्टर पूजा त्रिपाठी मैडम डॉ रितु शर्मा डॉक्टर मनाहिल कुरेशी डॉक्टर अनुपमा शुक्ला डॉक्टर अलंकृता सिंह चौहान रक्षक पटेल महेश्वरी साहू डॉक्टर अंकिता हरले डॉ मंजूलता नायक डॉक्टर गरिमा शर्मा डॉक्टर प्राची शर्मा हर्ष झा पेमेंन साहू पूजा लोधी डॉक्टर अकबर के द्वारा दांतों का चेकअप किया गया आई चेक अप प्रकाश आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा चेकअप किया गया डॉक्टर एम एस राजपूत सर रुपेश सूर्यवंशी उमर खान साहिल शर्मा शालू बंशकार के द्वारा आई चेक अप किया गया जनरल चेकअप डॉक्टर माननीय अरशद अहमद डॉक्टर आफरीन अली सैयद साजिद अली के द्वारा जनरल चेकअप क्या गया सभी डॉक्टरों को कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण भवन भोपाल मध्य प्रदेश के द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज को शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया सभी स्टॉप एवं वर्करों ने संस्था का आभार व्यक्त किया छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें अपना चेकअप जरूर कराएं।

मध्यप्रदेश से नाईट-कर्फ्यू हटाने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए आदेश...

February 22, 2022 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश....

भोपाल@ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वर्च्युअल-समीक्षा बैठक में तीसरी लहर के मद्देनजर प्रदेश में लगाया गया नाईट-कर्फ्यू को हटाने के आदेश जारी कर दिए।

वर्चुअल-बैठक में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीसरी लहर पर चर्चा करते हुए कहा की मध्यप्रदेश में कोरोना काबू में हैं एवं कोरोना के मरीज तेज़ी से घट रहे हैं इसलिए मध्यप्रदेश में लगा नाईट-कर्फ्यू हटाया जाता हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे ज़ोर देते हुए कहा कि हमे लापरवाह नही होना हैं जब तक कोरोना पूरी तरह खत्म नही हो जाता हैं तब तक मास्क का उपयोग करे इसे अनदेखा नही करे इसके साथ आगामी त्यौहार होली-रंगपंचमी, महाशिवरात्रि जैसे बड़े त्यौहार सावधानी-पूर्वक मनाना हैं इसमे लापरवाही बिल्कुल न करें। सोशल-डिस्टनसिंग का पालन करे, हाथों को बार-बार सेनिटाइज करें, साफ-सफाई का ख्याल करे और मास्क अवश्य लगाए।

एक आवाज़ हम सबकी सेवा समिति का हुआ विस्तार, पदाधिकारी हुए नियुक्त...

February 16, 2022 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश....

भोपाल@ मध्यप्रदेश की एक आवाज़ हम सबकी सेवा समिति का विस्तार संस्था अध्यक्ष निसार खान ने किया। इसी के साथ संस्था के पदाधिकारियों की नियुक्तियां भी की गई। 

एक आवाज़ हम सबकी सेवा समिति के अध्यक्ष निसार खान ने बताया कि संस्था में जो नियुक्तियां की गई हैं असल मे ये नियुक्तियां समाज के हित के लिए, कोम के हित के लिए एवं देश के हित के लिए की गई हैं जो आने वाले समय मे अब लीडरशिप हम करेंगे कि मुहिम को और बेहतर तरीके से मजबूत करने के लिए हर जिले में लीडर तैयार करना एवं पूरे मध्यप्रदेश एवं देश मे सामाजिक कार्य जैसे की लोगो की शिक्षा के लिए उनको जागृत करना,  उनके पुनर्वास, स्वास्थ्य, रोजगार और गरीबो के उत्थान के लिए जैसे कार्य प्रमुख रूप से किए जाएंगे। 

संस्था के प्रदेश अध्यक्ष निसार खान ने आगे कहा की काज़ी मुफ़्ती जमील खान मेवाती को संस्था प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है मो. सलीम नियाज़ी को संगठन मंत्री बनाया गया हैं मो. इरशाद को जिला अध्यक्ष सिंगरौली बनाया गया हैं रोशन बेग को ग्वालियर जिला अध्यक्ष और अंसार खान को देवास जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं जिस मकसद के लिए आपको ज़िम्मेदारिया दी गई हैं उस मकसद में आप संगठन को अपने समाज को, अपने क्षेत्र को, अपने जिले को, अपने प्रदेश को एवं अपने देश को मजबूत करने के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा, और लगन से कार्य करेंगे ऐसी में आशा करता हूँ। इसके बाद संस्था प्रदेश अध्यक्ष निसार खान ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देकर उनका होंसला बढ़ाया।

हिजाब पर प्रतिबंध के विरोध में कॉलेज की छात्राओं ने हिजाब पहनकर क्रिकेट और फुटबॉल खेल किया अनूठा विरोध-प्रदर्शन....

February 09, 2022 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश....

भोपाल@ कर्नाटक के एक कॉलेज में हिजाब पहनने वाली छात्राओं के साथ विवाद और हिजाब पर प्रतिबंध के बाद भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद के आईपीसी कॉलेज में आज छात्राओं ने हिजाब पहनकर क्रिकेट और फुटबॉल मैच खेल अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया।

कर्नाटक के एक कॉलेज में संघी मानसिकता वाले कॉलेज-प्रबंधन और छात्रों द्वारा हिजाब पर प्रतिबंध लगाए जाने पर पूरे देश मे उसका विरोध हो रहा हैं छात्राएं सरकार के इस फैसले के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद कर रही हैं इसी के साथ मध्यप्रदेश के स्कूल-शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार के बयान की प्रदेश के सभी स्कूलों पर हिजाब पर प्रतिबंध लगाया जाएगा इसके विरोध में हिजाब पहनकर क्रिकेट और फुटबॉल खेली छात्राओं ने कहा कि हिजाब पहनना हमारा हक हैं हम हिजाब पहनकर खेल भी सकते हैं पढ़ाई भी कर सकते हैं आईएएस अफसर भी बन सकते हैं हम हिजाब में काफी कंफर्टेबल महसूस करते हैं हमारे ऊपर हिजाब पहनने का कोई दवाब नही बनाता हैं और न हमारे घरवाले कोई दवाब बनाते हैं और न कोई हमसे कोई हिजाब पहनने को कहता हैं हम अपनी मर्ज़ी से हिजाब पहनते हैं हिजाब हमको अच्छा लगता हैं और हम जब तक जिंदा है हिजाब पहनेंगे।

छात्राओं ने आगे कहा कि एक तरफ सरकार बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा लगाती हैं और दूसरी तरफ बेटियों के पहनावे पर प्रतिबंध लगाती हैं 5 राज्यों के चुनाव को देखते हुए सरकार इसे हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा बनाना चाहती हैं लेकिन ये मुद्दा नही बनेगा क्योंकि हम बेटियों के साथ हमारे मुल्क के करोड़ो हिन्दू भाई हमारे साथ खड़े हैं जिन्हें मुस्लिम पहनावे और हिजाब से कोई आपत्ति नही हैं हम संविधान ने अपने मौलिक अधिकार दिए हैं कि हम क्या पहनें, क्या खाए, कहाँ जाए ये मनुष्य के विवेक पर और उसके धर्म के हिसाब से चलने का अधिकार दिया हैं ये हम तय करेंगे हमे क्या पहनना हैं और क्या नही सरकार इस मामले में दखलंदाजी न करे वरना हम भी सरकार के इस तानाशाही आदेशों के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे।

रहें न रहें हम महका करेंगे बनके कली बनके सबा बागे-वफ़ा में, अलविदा लता मंगेशकर को विनम्र-श्रद्धांजलि...

February 06, 2022 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश.....

मुंबई@ स्वर-कोकिला, स्वर-सामग्री, सुरीली कोयल, आवाज़ की मलिका, सुरों की महारानी, भारत-रत्न और न जाने कितने नामो से प्रख्यात लता मंगेशकर आज हमारे बीच नही हैं। पिछले एक महीने से कोविड के चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था बाद में लताजी को निमोनिया हो गया था जिसकी वजह से उनकी हालत और ज़्यादा बिगड़ गई लताजी को वेंटिलेटर पर रखना पड़ा लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था 6 फरवरी 2022 की सुबह सुरों की महारानी लता मंगेशकर संगीत की दुनिया को हमेशा के लिए सूना करके इस दुनिया से चली गई और पीछे छोड़ गई अपनी यांदे और वो सदाबहार गीत जो लताजी की आवाज़ पाकर अमर हो गए।

लताजी का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक मराठी परिवार में हुआ था। उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर की 5 संतानों में लताजी सबसे बड़ी थी आशा, उषा, मीना और हृदय नाथ मंगेशकर उनके छोटे भाई-बहन थे लताजी के पिता एक शास्त्रीय गायक थे गायकी का माहौल लताजी को घर से ही मिला था और बचपन मे पिता अपनी बिटिया को संगीत सिखाने लगे थे 13 साल की उम्र में लताजी पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर का 1942 में निधन हो गया जिससे लताजी के सामने आर्थिक कठिनाई आने लगी सब बहनों और भाई से बड़ी लताजी पर घर का खर्च चलाने की ज़िम्मेदारी आ गई और लताजी नाटकों और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने लगी लताजी को अभिनय पसंद नही था लेकिन घर का खर्च चलाने के लिए लताजी को अभिनय करना पड़ा। लताजी की पहली पसंद गायन था और वो उसी में अपना कैरियर बनाना चाहती थी लताजी को सबसे पहले 1942 में एक मराठी गीत गाने का मौका मिला लेकिन उस गीत को फ़िल्म में नही रखा गया। लताजी के एक करीबी हैदर अली ने लताजी को फिल्मकार शशधर मुखर्जी से मिलवाया निर्देशक शशधर मुखर्जी ने जब लताजी की आवाज़ सुनी तो उन्होंने उनको ये कहते हुए रिजेक्ट कर दिया था की लताजी की आवाज़ बहुत पतली हैं लेकिन लताजी ने हार नही मानी और लगातार संघर्ष करती रही लताजी शुरू में नूरजहाँ के स्टाइल में गाती थी क्योंकि उस समय नूरजहाँ, शमशाद बेगम, सुरैया, ज़ोहरा बाई अम्बाले वाली आदि गायिकाओं की तूती बोलती थी और संगीतकार इन्ही गायिकाओं से गवाना पसंद करते थे लताजी समझ गई थी इनके स्टाइल से गाने पर कुछ गीत तो मिल जाएंगे लेकिन कैरियर लंबा नही चल पाएगा इसलिए लताजी ने अपना गाने का अंदाज़ स्थापित किया। और आखिर लताजी को वो गीत मिल ही गया जिस गीत को गाने के बाद लताजी ने फिर कभी पीछे मुड़कर नही देखा ये गीत था अशोक कुमार और मधुबाला अभिनीत फिल्म महल का जिसके बोल थे आएगा आने वाला, इस गीत ने सबका ध्यान लताजी की तरफ खींचा और लताजी को तमाम बड़े संगीतकारों ने नोटिस किया। 1949 में अभिनेता राज कपूर ने फ़िल्म बरसात का निर्माण किया इस फ़िल्म में मुख्य गायिका के तौर पर लताजी को चुना गया और फ़िल्म बरसात के सभी गीत लताजी ने गाए फ़िल्म बरसात अपने बेहतरीन गीतों की वजह से सुपरहिट साबित हुई और इसके बाद फिल्मी संगीत में लता मंगेशकर ने वो परचम लहराया जिसके बारे में सिर्फ सोचा जा सकता था उसको पाया नही जा सकता था चारो तरफ बरसात के गीतों ने धूम मचा दी थी इसके बाद बड़े-बड़े संगीतकार जैसे नोशाद, शंकर-जयकिशन, हुस्नलाल-भगतराम, वसंत देसाई, सज्जाद हुसैन, अनिल विश्वास, सलिल चौधरी, सचिनदेव बर्मन, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, कल्याणजी-आनंदजी, मदनमोहन, रोशन, खय्याम, आरडी-बर्मन, रामलक्ष्मण, शिव-हरि जैसे संगीतकारों की पहली पसंद लताजी थी इनके साथ लताजी ने एक से बढ़कर एक सदाबहार और कालजयी गीत गाए। निर्देशक मेहबूब खान, गुरुदत्त, और यश चोपड़ा की अमूमन हर फिल्म में लताजी ने गीत गाए। इसके अलावा नए संगीतकारों जैसे अनु-मलिक, जतिन-ललित, आंनद राज आंनद, ऐ आर रहमान, आनद-मिलिंद जैसे संगीतकारों के साथ भी सुपरहिट गीत गाए।

लताजी के गाए गीतों से सजी कुछ यादगार फिल्मों में महल, मदर इंडिया, बरसात, अंदाज़, बैजू-बाबरा, देवदास, मधुमती, मुगले-आज़म, चोरी-चोरी, गाइड, अमर, आज़ाद, जिस देश मे गंगा बहती हैं, लीडर, गंगा-जमना, अभिमान, प्यार झुकता नही, एक दूजे के लिए, प्रेमरोग, राम तेरी गंगा मैली, हिना, मैने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, चाँदनी, लम्हे, डर जैसी कई यादगार फिल्मों में सदाबहार गीत गाए। लताजी ने अपने समकालीन गायकों मो. रफी, मुकेश, किशोर कुमार, हेमंत कुमार, तलत महमूद, मन्नाडे के साथ ही नए गायकों जैसे मनहर उदास, यसुदास, भूपेंद्र, शब्बीर कुमार, मो. अज़ीज़, अनवर, अमित कुमार, उदित नारायण, कुमार शानू, एसपी बाला सुब्रमण्यम और सोनू निगम के साथ भी कई यादगार गीत गाए हैं।

लताजी को की चार बार फ़िल्म-फेयर पुरस्कार मिला हैं 1959 में फ़िल्म मधुमती के गीत आजा रे परदेसी के लिए पहला फ़िल्म-फेयर अवार्ड मिला था इसके बाद 1963 में फ़िल्म बीस साल बाद के गीत कही डीप जले कही दिल के लिए दूसरा, 1966 में फ़िल्म खानदान के गीत तुम्ही मेरे मंदिर तुम्ही मेरी पूजा के लिए तीसरा, और 1970 में आई फ़िल्म जीने की राह का गीत आप मुझे अच्छे लगने लगे है के लिए चौथा फ़िल्म-फेयर पुरस्कार मिला था इसी के साथ 1972 में आई फ़िल्म परी में गाए गीतों के लिए पहला राष्ट्रीय-पुरस्कर मिला था 1974 में आई फील कोर-कागज़ के गीत के लिए दूसरा राष्ट्रीय-पुरस्कार और 1990 में आई फ़िल्म लेकिन के गाए गीतों के लिए लताजी को तीसरा राष्ट्रीय-पुरस्कार मिला था इसके अलावा भारत सरकार ने लता जी को 1969 में पद्म-भूषण, 1989 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, 1999 में पदम्-विभूषण और 2001 में भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत-रत्न दिया था। लताजी ने महिला पार्श्वगायन में वही मुकाम और रुतबा हासिल किया हैं जो मकाम और रुतबा पुरुष पार्श्वगायन में मो.रफी को हासिल हुआ हैं फिल्मी-संगीत लताजी का हमेशा आभारी और ऋणी रहेगा और लताजी की कमी अब कभी पूरी नही हो सकती अब दूसरी लता मंगेशकर कभी पैदा नही होगी। लता जी आज हमारे बीच नही हैं लेकिन उनकी जादुई आवाज़ से सजे गीत आज भी हमे लताजी की याद दिलाते रहेंगे।

आखिरी में यही बात लिखूंगा की, नाम गुम जाएगा चेहरा ये बदल जाएगा मेरी आवाज ही पहचान हैं गर याद रहे.......

एक आवाज़ हम सबकी सेवा समिति ने लंगर का किया आयोजन....

February 05, 2022 Add Comment



JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश....

छिंदवाड़ा@ मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में प्रदेश की जानी-मानी सैंस्था एक आवाज़ हम सबकी सेवा समिति के द्वारा लंगर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हर मज़हब और धर्म के लोगो को खाना खिलाया गया।

एक आवाज़ हम सबकी सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष निसार खान ने मीडिया को बताते हुए कहा कि हमारी समिति का लक्ष्य नि-स्वार्थ भाव से आमजन की सेवा करना, सभी सामाजिक हितों के लिए कार्य करना, संस्था में लोगो को जोड़ना एवं उनको जागरूक करना, सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में जनहित के लिए कार्य करना, दबे-कुचले तबके को मज़बूत करना, अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाना, शासन-प्रशासन को लोगो की परेशानियों से अवगत कराना, ये हमारा मुख्य उद्देश्य हैं।

इस अवसर पर डॉ. सादिया मंसूरी, शबाना, यास्मीन खान, मो. शोएब, शेख़ इमरान मंसूरी, फ़ीरोज़ अंसारी, मस्तान मंसूरी, ज़ाकिर हुसैन, मो. अमीन, डॉ. दीपक ठाकुर, धर्मेंद्र उइके, अज्जू भाई, दुर्गेश, चंदन यादव, राजा, मोहसीन खान, कलीम भाई के साथ संस्था के समस्त पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

अचीव स्माइल फाउंडेशन संस्था की कार्यकारिणी हुई गठित, संस्था पदाधिकारियों को आई-कार्ड किए वितरित, समाजसेवियों और पत्रकारों का हुआ सम्मान.....

January 30, 2022 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश....

भोपाल@ भोपाल के काजीकेम्प स्थित कम्युनिटी-हॉल में एक सादे समारोह में सच के साथ सब के साथ की मुहिम और नारे के साथ अचीव स्माइल फाउंडेशन संस्था की कार्यकारिणी गठित हुई। समाजसेवी मौलाना याकूब साहब, संस्था के अध्यक्ष अशरफ अली, भोपाल के समाजसेवियों, पत्रकारों तथा स्थानीय लोगो की मौजूदगी में संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों को संस्था का आई-कार्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर समाजसेवी मौलाना याकूब साहब ने कहा की इस्लाम ने और हमारे नबी ने हमको हुक्म दिया की सबके साथ भलाई करो, भलाई करते समय उसका मज़हब और धर्म मत देखो बस ये देखो की वो इंसान हैं और मदद का मोहताज हैं उन्होंने आगे कहा की हमारे मोहल्ले में हमारे पड़ोस में अगर कोई इंसान चाहे वो किसी भी मज़हब और धर्म से ताल्लुक रखता हो और वो भूखा हो और हमने पेट भरकर खाना खा लिया तो हमारे नबी का फरमान हैं कि वो खाना जो हम खा रहे हैं या खा चुके हैं वो हमारे लिए हराम हैं।

इसके बाद मौलाना याकूब साहब ने संस्था के अध्यक्ष अशरफ अली की साफा बांधकर हौंसला अफजाई की। संस्था के अध्यक्ष अशरफ अली ने कहा कि अचीव स्माइल फाउंडेशन का आज सार्वजिनक तौर पर गठन हो गया हैं और संस्था की कार्यकारिणी भी घोषित कर दी गई हैं अब हमें संस्था की नीतियों को अपनाकर अपने लक्ष्य पर ध्यान देना हैं और जिस मकसद के तहत संस्था का गठन किया गया हैं उस मकसद को पूरी ईमानदारी के साथ और पूरी निष्ठा के साथ हासिल करना हैं अशरफ अली ने आगे कहा कि वक्फ-संपत्ति सरकारी संपत्ति के बाद दूसरी सबसे बड़ी संपत्ति हैं लेकिन इसकी हालत क्या हैं किसी से छुपी हुई नही हैं और लोग वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे कर अतिक्रमण कर रहे हैं हम वक्फ-संपत्तियों की देखरेख और उनकी हिफाज़त करना है इसके साथ ही अशरफ अली ने मेडिकल और एजुकेशन (शिक्षा) पर भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस दौरान समाजसेवियों और पत्रकारों का विशेष सम्मान किया गया। राज-एक्सप्रेस समाचार-पत्र के कैमरामैन शमीम खान, न्यूज़-मोहल्ला चेनल के फैज़ उद्दीन और JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) के शेख़ नसीम का पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए अचीव स्माइल फाउंडेशन संस्था के तहत विशेष सम्मान किया गया। एवं कोरोना-काल मे अपने ऑटो को ऑटो-एम्बुलेंस बनाकर मरीजों को अस्पताल में पहुंचाने वाले कोरोना-योद्धा जावेद खान (ऑटो-एम्बुलेंस) का भी सम्मान किया गया। 

काजीकेम्प के कम्युनिटी हॉल में हुए इस सादे समारोह में समाज सेवी मौलाना याकूब साहब, अचीव स्माइल फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष अशरफ अली, उपाध्यक्ष मुस्तफ़ा खान, सह-सचिव अरबाज खान, कोषाध्यक्ष शाहिद खान, मध्य विधानसभा अध्यक्ष अली आलम के साथ पत्रकार, समाजसेवी और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

करोंद स्थित जीवन-ज्योति गैस राहत कॉलोनी में बेघर हुए लोगो से मिलने पहुँचे उत्तर-विधानसभा अध्यक्ष शाहरुख पठान....

January 30, 2022 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश....

भोपाल@ भोपाल की नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करोंद स्थित जीवन-ज्योति गैस राहत कॉलोनी के 18 से 19 मकानों को जिला-प्रशासन ने खाली कराकर उन मकानों में ताले डालकर लोगो को बेघर कर दिया। अवैधानिक तरीके से रहने का हवाला देते हुए करीब 19 मकानों में रहने वाले गरीब इंसानों को इस कपकपाती ठंड में सड़क पर रात गुजारने पर मजबूर कर दिया। महिलाएं और छोटे-छोटे मासूम बच्चे बेघर होकर सड़क पर पड़े हैं लेकिन प्रशासन का दिल नही पसीज रहा हैं करीब 2 महीने पहले बिजली-विभाग ने घरों की बिजली सप्लाई के कनेक्शन काट दिए थे। दो महीने से अंधेरे में रहने वाले इंसानों को नगर-निगम और गैस-राहत विभाग ने उनके अंधेरे वाले मकानों को पुलिस-प्रशासन के दम पर खाली करा करा कर उनको इस शीत-लहर वाली सर्दी में मरने के लिए छोड़ दिया। जीवन-ज्योति गैस राहत कॉलोनी में सभी गरीब मजबूरी करके अपना घर चलाने वाले लोग रहते है जो इस कोरोना के दौर में बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी कमाकर अपने परिवार का पेट पालते हैं लेकिन मध्यप्रदेश की शिवराज-सरकार और नरेला विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं मंत्री विश्वास सारंग इनकी सुध नही ले रहे।

इसी सिलसिले में उत्तर-विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस अध्यक्ष शाहरुख पठान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मो. ज़हीर के साथ जीवन-ज्योति गैस राहत कॉलोनी पहुँचे और बेघर हुए लोगो से बात करके उनकी समस्याओं को जाना। शाहरुख पठान ने सख्त लहज़े में कहा कि शिवराज-सरकार और प्रशासन ने मिलकर कॉलोनी वासियों की लाइट पिछले दो महीनों से काट दी। और 18 से 19 घरों में ताला डालकर उन मकानों में रहने वालों को बेघर कर दिया ये सरकार का ज़ुल्म और अत्याचार हैं शाहरुख पठान ने आगे कहा कि इनके पास रोजगार नही हैं वो बिजली का बिल कैसे भरे, मेहनत-मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी जुटाते हैं और प्रशासन की तानाशाही और हठधर्मी इन गरीबो की ज़िन्दगी से खिलवाड़ कर रही हैं शाहरुख पठान ने बिजली-विभाग पर कटाछ करते हुए कहा कि तुम लोग बिजली के नए मीटर लगाने का आश्वासन दे रहे हो पहले ये बताओ इनका घर छीन लिया है तो मीटर कहाँ लगाओगे। शाहरुख पठान ने शिवराज-सरकार से माँग करते हुए कहाकि इन लोगो को प्रधानमंत्री आवास-योजना के तहत मकानों का आवंटन किया जाए जिससे इनके परिवार वालो को छत मिल सके। उन्होंने कहाकि इस बारे में जल्द ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर इनकी समस्याओं का निराकरण की माँग करेंगे। और शिवराज-सरकार ने इन गरीब लोगों की समस्याओं का निराकरण नही किया तो में धरना दूंगा लेकिन गरीबो की ज़िंदगी से खिलवाड़ नही होने दूंगा।

26-जनवरी, गणतंत्र-दिवस देश भर में मनाया गया हर्षोउल्लास से...

January 26, 2022 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश....

भोपाल@ 26 जनवरी, गणतंत्र-दिवस पर्व आज देश भर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। भारत देश की आन,बान और शान का प्रतीक तिरंगा भारत के हर राज्य, शहर, गाँव, कस्बों में शान से लहराया गया। 

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आज सुबह से ही देशभक्ति के सागर में डूबी हुई थी जगह-जगह देशभक्ति गीतों के ज़रिए हमारे देश के अमर क्रांतिकारियों को याद किया जा रहा था। बच्चे, जवान, बुज़ुर्ग और महिलाओं पर आज एक अलग ही खुशी नज़र आ रही थी आज कोई हिन्दू नही कोई मुस्लिम नही कोई सिख नही और कोई ईसाई नही था आज सब सिर्फ हिन्दोस्तानी थे भारतीय थे। बच्चों और युवाओं ने अपने चेहरों को तिरंगा बना रखा था, गालों पर माथे पर तिरंगे की आकृति बनाकर भारत देश के झंडे का मान बड़ा रहे थे। राजधानी भोपाल के हर इलाके चौराहों, मैदानों और सार्वजनिक जगहों के साथ ही सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराया गया। इस दौरान राजधानी भोपाल में संस्थाओं द्वारा कम्बल, कपड़े और फल गरीबो में वितरित किए गए। कहीं मेडिकल-केम्प तो कहीं ब्लड-डोनेट केम्प लगाया गया एवं वृक्षरोपण किया गया।

राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ध्वजारोहण किया एवं तिरंगे को सलामी दी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण किया वही भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसी के साथ पीसीसी कार्यालय में अनेक कांग्रेसी नेताओं और विधायकों की मौजूदगी में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने झंडावंदन किया। भोपाल-संभाग कार्यालय में कमिश्नर गुलशन बामरा ने ध्वजारोहण किया तो वही कलेक्टर-ऑफिस में भोपाल कलेक्टर एवं जिला-दंडाधिकारी अविनाश लवानिया ने झंडावंदन किया। राजधानी भोपाल के आईएसबीटी स्थित निगम कार्यालय में नगर-निगम कमिश्नर के वाई एस ज़ोहरी ने ध्वजारोहण किया।

इसी के साथ भोपाल के हर मोहल्ले, मैदान, स्कूल-कालेज, सार्वजनिक स्थानों के साथ सरकारी भवनों में में ध्वजारोहण हुआ एवं मिठाइया बांटी गई।

दिग्विजय सिंह को समय देने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिलने से किया मना, भड़क गए दिग्विजय सिंह...

January 20, 2022 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश.....

भोपाल@ मध्यप्रदेश के टीम व सुठालिया परियोजना के अंतर्गत डूब क्षेत्र में आने वाले किसानों की हालत पर चर्चा करने के लिए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय माँगा, और मुख्यमंत्री ने मिलने का समय भी दे दिया लेकिन आज शिवराज सिंह चौहान ने व्यस्त होने का हवाला देते हुए दिग्विजय सिंह से मिलने से मना कर दिया। जिससे राज्यसभा सांसद भड़क गए और चेतावनी भरे अंदाज़ में एक वीडियो जारी करते हुए कहा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास डूब प्रभावित किसानों से मिलने का समय नही हैं और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में राज्यसभा सांसद से मिलने का समय नही हैं।

डेढ़ महीने के इंतज़ार के बाद मुझे मुख्यमंत्री-कार्यलय से 21 जनवरी 2022 को सवा 11 बजे मुख्यमंत्री-निवास में मिलने का समय दिया गया था और आज मुझे सूचना दी गई कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व्यस्त हैं और आप से नही मिल सकते। दिगविजय सिंह ने चेतावनी भरे अंदाज़ में आगे कहा कि में तो कल 21 जनवरी को सवा 11 बजे मुख्यमंत्री निवास के सामने धरने पर बैठूंगा शिवराज मिले या नही मिले मुझे कोई ऐतराज नही मगर में कल सवा 11 बजे वहाँ बैठूंगा मुझे गिरफ्तार करना है गिरफ्तार कर लीजिए। लेकिन इस प्रकार का बर्ताव आपको बहुत महंगा पड़ेगा बताए दे रहा हूँ शिवराज सिंह चौहान।

क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था के द्वारा गोविन्दपुरा इंटरप्राइज़िंग इंजीनियरिंग में लगाया गया स्वास्थ्य-शिविर...

January 18, 2022 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश....

भोपाल@ भोपाल की जानी-मानी सामाजिक संस्था क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा विगत 10 वर्षों से स्वास्थ्य-शिविरों का आयोजित कर रही हैं और अभी तक 1000 से ज़्यादा स्वास्थ्य-शिविरों का सफल आयोजन संस्था द्वारा किया गया। जिससे हज़ारो लोगो को स्वास्थ्य संबधी लाभ पहुंचा। इसी कड़ी में एक और सफल स्वास्थ्य-शिविर का आयोजन गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित इंटरप्राइज़िंग-इंजीनियरिंग में किया गया जहाँ सभी लोगो का कोविड-19 की रोकथाम के  लिए कोविड-गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वास्थ्य-शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से इंटरप्राइज़िंग इंजीनियरिंग के डायरेक्टर के.जी बंसल, नितिन बंसल, मैनेजर अमित कुमार, शासकीय मलेरिया विभाग के डी.एम.ओ डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. एम.एम महुलिया और क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट संस्था के अध्यक्ष शेख़ फैयाज मुख्य रूप से उपस्थित थे।

प्रकाश-आई अस्पताल डॉ. एम.एस राजपूत, मोनिका सिंह, संजीव राय, उमर खान, महेश जाटव, सिकंदर बेग के द्वारा नेत्र से सम्बंधित आँखों की जाँच की गई। वही डेनेशिया अस्पताल के डॉ. प्रशांत त्रिपाठी, डॉ. माहेश्वरी साहू, पालकी मधुकर के द्वारा दाँत से सम्बंधित रोगों की जाँच की गई। जनरल चेकअप बीपी-शुगर की जाँच की आफरीन अली, सै. साजिद अली के द्वारा की गई। और मलेरिया की जाँच भैया मियाँ एवं मग्रेन सिंह द्वारा की गई।

आयुष्मान-भारत के तहत सभी लोगो का आयुष्मान-कार्ड बनाया गया ताकि कोविड-महामायारी में सभी लोगो को इसका लाभ मिल सके। अनिता कुमारी, लोकेश राहुल के द्वारा आयुष्मान-कार्ड बनाए गए। इस दौरान सभी डॉक्टरों को इंटरप्राइज़िंग-इंजीनियरिंग के प्रमुख के.जी. बंसल, नितिन बंसल और मैनेजर अमित कुमार के द्वारा सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। एवं क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था के अध्यक्ष शेख़ फैयाज को मेडल, सर्टिफिकेट और शील्ड देकर विशेष रूप से संम्मानित किया गया।

बाग उमराव-दूल्हा में बिजली-विभाग के कर्मचारी ने महिला के घर की बिजली काटी, सदमे से चली गई महिला की जान....

January 13, 2022 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश.....

भोपाल@ कल शाम नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 40 में स्थित बाग उमराव-दूल्हा में बिजली-विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक महिला के घर की बिजली काट दी गई। घर की बिजली काटे जाने से आहत महिला की सदमे में जान चली गई। बिजली-विभाग की इस कार्यवाही से मोहल्ले के निवासियों में गुस्सा और नाराज़गी खुल कर सामने आई।

बताया जा रहा है कि महिला के घर की बिजली का कुछ बकाया पैसा था जिसे बिजली विभाग के कर्मचारी बकाया बिल का भुगतान अभी करने का दबाव बना रहे थे महिला ने कुछ दिनों की मोहलत माँगी थी लेकिन बिजली-कर्मचारियों ने महिला की एक नही सुनी और बुरा-भला कहते हुए महिला के घर की बिजली काट दी। बिजली विभाग की इस गुंडागर्दी वाली कार्यवाही से महिला इतना आहत हो गई कि सदमे में उसकी जान चली गई। परिजनों के साथ स्थानीय निवासी महिला को अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद मोहल्ले के निवासियों ने थाना ऐशबाग में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्यवाही की माँग की। इस दौरान स्थानीय निवासियों में नाराज़गी और आक्रोश नज़र आ रहा था।

गोरतलब है कि नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 40 और 41 में महीने भर से बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली चोरी रोकने के लिए पुलिस के साथ मिलकर अवैध कनेक्शन और तार काट रहे है और रातों में बिजली-विभाग के कर्मचारी गार्डों के साथ मिलकर खम्बो पर डले तारों की चेकिंग करते है जिसकी वजह से नरेला विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों में गुस्सा है यहाँ तक तो ठीक है रोज़ाना सुबह से बिजली-विभाग वार्ड-40 और वार्ड 41 की बिजली सप्लाई बंद कर देता है इस अघोषित बिजली कटौती से सुबह-सुबह लोगो को बहुत सी परेशानिया होती है कम्प्लेन करने पर मेंटनेंस का बहाना बनाकर फोन काट देते है नरेला विधानसभा क्षेत्र के लोग बिजली-विभाग की इस कार्यवाही से परेशान हो गए है और उनकी कार्यवाही को गुंडागर्दी और बदमाशी कह रहे है। रहवासियों का कहना है कि बिजली-विभाग ने अपनी कार्यवाही और अघोषित बिजली कटौती बन्द नही की तो हम बिजली-विभाग के खिलाफ सड़को पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे, और सरकार को अपनी माँग से अवगत कराएंगे।

मास्क-चेकिंग अभियान के तहत भोपाल में पुलिस-नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही....

January 10, 2022 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश....

भोपाल@ कोरोना के बढ़ते प्रभाव ने सरकार और प्रशासन के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं सरकार भी कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही हैं राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना के वेरिएंट (ओमिक्रोन) के बढ़ते केसों पर जहां सरकार रोजाना मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक करके हर स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं। वही मास्क पहनने को सरकार ने अनिवार्य कर दिया हैं और मास्क-चेकिंग के अभियान के तहत भोपाल के मुख्य चौराहों और रास्तों पर भोपाल पुलिस और नगर-निगम संयुक्त कार्यवाही में बिना मास्क लगाए घूमने वालो के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर रही हैं।

भोपाल के भारत टॉकीज चौराहा, अल्पना तिराहा, भोपाल-टॉकीज चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, बोर्ड-ऑफिस चौराहा, लालघाटी चौराहा, प्रभात चौराहा, करोंद चौराहा जेके रोड तिराहा, वंदे-मातरम चौराहा आदि भोपाल के व्यस्तम चौराहों और सड़कों पर मास्क चेकिंग अभियान के मद्देनजर पुलिस और नगर-निगम की टीम बिना मास्क लगाए घूमने वालो पर 200 रुपए का जुर्माना लगाकर चालानी कार्यवाही कर रही हैं। इस दौरान कई लोग जो बिना मास्क लगाए पुलिस और नगर निगम के हत्थे चढ़े वो अलग-अलग बहाने बनाते नज़र आए। कोई कह रहा था जल्दी-जल्दी में मास्क लगाना भूल गया, तो कोई कह रहा था मास्क लगाने की वजह ऑक्सीजन नही मिलती, जिसकी वजह से से चक्कर आते हैं लेकिन पुलिस और नगर-निगम की टीम के सामने उनकी एक न चली और उनसे जुर्माना वसूला गया। वही दूसरी तरफ कई लोग पुलिस और नगर-निगम की टीम से उलझते हुए भी नज़र आए और अपने पॉवर की धौंस दिखाते नज़र आए, कई लोग तो पुलिस और नगर निगम की चालानी कार्यवाही को देखकर वापिस भागने का प्रयास करते दिखे जिससे वाहन-चालकों के एक्सीडेन्ट होने की संभावना दिख रही थी।

इसके बावजूद अभी 80 प्रतिशत लोग बिना मास्क के बाजारों में मोहल्ले में घूमते देखे जा सकते हैं जनता सिर्फ चालानी कार्यवाही से बचने के लिए मास्क लगा रही हैं अपनी जान की हिफाज़त के लिए नही, इसके लिए सरकार ने समाजसेवी संथाओ के साथ मिलकर रोको-टोको अभियान चलाया हैं जिसके तहत लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करना, उनको मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना और मास्क वितरित कर उसकी अहमियत को बताना जैसे महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है।

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का एलान, शनिवार और रविवार बन्द रहेगी दिल्ली...

January 04, 2022 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

नई दिल्ली@ देश की राजधानी दिल्ली में तीसरी लहर के तहत बढ़ते कोरोना (ओमिक्रोन) के मामले पर हुई दिल्ली-सरकार और आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा करते हुए शनिवार और रविवार को दिल्ली में कुछ पाबंदियां बड़ा दी हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वीकेंड-कर्फ्यू की घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में कुछ पाबंदियां बड़ाई जा रही हैं जिससे कोरोना की रफ्तार पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा की कर्फ्यू के दौरान बिना ज़रूरत बाहर न निकले, अत्यंत इमरजेंसी के दौरान बाहर निकलना पड़े तो मास्क ज़रूर लगाए और उचित दूरी बनाकर रखे। उन्होंने आगे कहा कि मैट्रो और बस पूरी क्षमता से चलेंगी एवं सरकारी कार्यालयों में काम-काज नही होगा। निजी कार्यलयों में 50 फीसदी क्षमता से कार्य कर सकते हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घण्टो में 5441 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। सरकार ने दिल्ली के समस्त अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा की कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सभी तरह के उपाय किए जाए, इस दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों से डरे नही घबराए नही बल्कि कुछ सतर्कता और सावधानियां रखने की ज़रूरत हैं जैसे अपने हाथों पर बार-बार सेनिटाइजर का उपयोग करना, घर से निकलते वक्त मास्क पहनना, उचित दूरी बनाए रखना और अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना।

यू.एफ.एफ-ग्रुप सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने ज़रूरतमंदों को बांटे कम्बल...

January 01, 2022 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ भोपाल की जानी-मानी सामाजिक संस्था यू.एफ.एफ ग्रुप के पदाधिकारियों ने फुटपाथों पर जीवन बसर कर रहे ज़रूरतमंदों को इस कड़ाके की सर्दी में कम्बल-वितरण किए।

हर साल यू.एफ.एफ संस्था भोपाल के गरीब और ज़रूरतमंद लोगो को जो फुटपाथों पर बिना कम्बल और रज़ाई के कड़ाके की सर्दी में रात गुज़ारते हैं उन्हें कंबल वितरित करके उन्हें सर्दी से बचाने का प्रयास करती हैं जो मानवता की राह में एक सराहनीय पहल हैं इस साल भी यू.एफ.एफ ग्रुप के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भोपाल स्थित लाल परेड, कमला-पार्क, मोती-मस्ज़िद के साथ ही अन्य जगहों पर फुटपाथ और सड़क पर सर्दी में ठिठुरते हुए रात गुजारने वाले गरीब और ज़रूरतमंद लोगो को कम्बल-वितरित कर उनको ठंड से बचाने का प्रयास किया, इस तरह के सामाजिक कार्य संस्था हर साल आगे बढ़कर निरंतर करती चली आ रही हैं। इस अवसर पर यू.एफ.एफ ग्रुप के अध्यक्ष आमिर मूसा के साथ ग्रुप के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।