चीन के साथ कारोबार में राष्ट्रीय हितों का रखें ख्याल, जयशंकर ने असंतुलन कम करने में इंडिया इंक से मांगी मदद

चीन के साथ कारोबार में राष्ट्रीय हितों का रखें ख्याल, जयशंकर ने असंतुलन कम करने में इंडिया इंक से मांगी मदद

May 18, 2024 Add Comment

 चीन के साथ कारोबार में राष्ट्रीय हितों का रखें ख्याल, जयशंकर ने असंतुलन कम करने में इंडिया इंक से मांगी मदद


विदेश मंत्री का बयान यह बताता है कि जिस तरीके से चीन से होने वाले आयात में लगातार वृद्धि हुई है उससे सरकार बहुत सहज नहीं है। अगर सरकार के आंकड़ों को ही देखा जाए तो वर्ष 2019-20 के बाद से चीन से होने वाले आयात में 44 फीसद का इजाफा 102 अरब डॉलर का हो चुका है जबकि चीन को होने वाला निर्यात तकरीबन स्थिर (16.7 अरब डॉलर) है।


जयशंकर ने असंतुलन कम करने में इंडिया इंक से मांगी मदद

 चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बावजूद वहां से आयात में हो रही लगातार वृद्धि पर पहली बार किसी केंद्रीय मंत्री ने भारतीय उद्योग जगत को ही आड़े हाथ लिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को उद्योग चैंबर सीआईआई की तरफ से आयोजित सालाना वार्षिक सम्मेलन में उद्योग जगत को चीन के साथ कारोबार करने को लेकर किसी तरह की रोक लगाने की बात नहीं कही लेकिन बहुत ही स्पष्ट तरीके से यह सीख दी कि उन्हें राष्ट्रीय हितों से जुड़ी संवेदनाओं का ख्याल रखना होगा।

इसके लिए उन्होंने जहां तक संभव हो भारत निर्मित उत्पादों की आपूर्ति करने की सलाह दी। सम्मेलन में उपस्थित भारत के उद्योग जगत के सैकड़ों प्रतिनिधियों की तरफ इशारा करते हुए जयशंकर ने पूछा कि, “क्या आप उसके साथ कारोबार करेंगे जो आपकी ड्राइंग रूप में घुस गया हो और आपके घर को तहस-नहस कर दिया हो।'' उनका इशारा चीन की सैनिकों का भारत के पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चार वर्ष पहले की गई घुसपैठ से है जिसके बाद द्विपक्षीय रिश्ते काफी खराब हो चुके हैं।

चीन से होने वाले आयात में हुआ भारी इजाफा

विदेश मंत्री का बयान यह बताता है कि जिस तरीके से चीन से होने वाले आयात में लगातार वृद्धि हुई है उससे सरकार बहुत सहज नहीं है। अगर सरकार के आंकड़ों को ही देखा जाए तो वर्ष 2019-20 के बाद से चीन से होने वाले आयात में 44 फीसद का इजाफा 102 अरब डॉलर का हो चुका है जबकि चीन को होने वाला निर्यात तकरीबन स्थिर (16.7 अरब डॉलर) है। इस वजह से व्यापार संतुलन चीन की तरफ है।
चीन के साथ कारोबार संतुलन एक बड़ा मुद्दा

जयशंकर ने कहा कि, चीन के साथ कारोबार संतुलन एक बड़ा मुद्दा है। यह पिछले 20 वर्षों में पैदा हुआ है। यहां स्पष्ट तौर पर हमें देश के कारोबारी जगत के साथ समस्या है। भारत का उद्योग जगत कीमतों के आधार पर फैसला कर रहा है। कारोबार की अपनी जरूरते हैं लेकिन लंबी अवधि के लिए हमें घरेलू सोर्सिंग व उत्पादन को बढ़ावा देना होगा और इसी आधार पर हमें फैसला करना होगा।
राष्ट्रीय सुरक्षा की संवेदनाशीलता का रखना होगा ध्‍यान

जयशंकर ने कहा कि, हमें चीन के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा की संवेदनाशीलता को भी ध्यान में रखना होगा। इसका मतलब यह नहीं है कि हम चीन से कुछ भी नहीं खरीद सकते। लेकिन हम जो भी खरीदें उसके लिए राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखें। चीन के मामले में हम इस देश के लोगों को कहना चाहेंगे कि जहां तक संभव हो भारत में बनायें, भारत में खरीदें। हम चीन से खरीदने पर रोक नहीं लगाएंगे। लेकिन जो राष्ट्रीय हित में है वह लंबी अवधि में कारोबार के हित में भी होगा।
सीमा पर समस्‍या पैदा कर रहा चीन

उन्होंने चीन पर आरोप लगाया कि वह सीमा पर समस्या पैदा कर रहा है और उसे लिखित समझौते से पीछे हटा है। हम यह नहीं कर सकते कि कारोबार सामान्य रहे लेकिन बाकी चीजें सामान्य नहीं रहेंगी। कारोबार खत्म करने को नहीं कह रहे। आंकड़े बताते हैं कि कारोबार खत्म नहीं हुई। देश के कारोबार जगत ने चीन को नजरअंदाज नहीं किया है। वह चीन से सामान खरीद रहा है। लेकिन हमें सतर्कता रखनी होगी।
 प्याज को राजनीति के चक्रव्यूह से निकालने का प्रयास, बफर स्टॉक के लिए पांच लाख टन की खरीदारी करेगी सरकार

प्याज को राजनीति के चक्रव्यूह से निकालने का प्रयास, बफर स्टॉक के लिए पांच लाख टन की खरीदारी करेगी सरकार

May 18, 2024 Add Comment

 प्याज को राजनीति के चक्रव्यूह से निकालने का प्रयास, बफर स्टॉक के लिए पांच लाख टन की खरीदारी करेगी सरकार


प्याज की कीमत को नियंत्रित रखने और राजनीतिक विमर्श से बचाने के लिए सरकार ने एक और कदम उठाया है। किसानों को आश्वस्त करते हुए अगले सीजन के प्याज की खरीदारी सुनिश्चित करने की भी पहल की गई है। सरकार ने इसके लिए अग्रिम रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया है। इससे कालाबाजारी पर नियंत्रण बफर स्टॉक में वृद्धि और कीमतों में गिरावट को रोका जा सकेगा।

बफर स्टॉक के लिए पांच लाख टन की खरीदारी करेगी सरकार

अक्सर राजनीति को भी प्रभावित करने वाले प्याज की महंगाई को हमेशा के लिए नियंत्रित करने की तैयारी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार बफर स्टॉक के लिए इस बार पांच लाख टन प्याज की खरीदारी करेगी। इसी माह के पहले सप्ताह में केंद्र ने प्याज निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाकर किसानों को उचित मूल्य दिलाने का प्रयास किया था।
सरकार के इस कदम को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि महाराष्ट्र के प्याज उत्पादक क्षेत्रों में चुनाव अभी बाकी है। उत्तरी-पश्चिमी महाराष्ट्र प्याज का बड़ा उत्पादक है, जहां 20 मई को मतदान होने हैं। इसी क्षेत्र में प्याज व्यापार का केंद्र नासिक भी है। डिंडोरी, नासिक एवं धुले सीटों के वोटरों का हित सीधे तौर पर प्याज से जुड़ा है। लोकसभा की सात सीटों की राजनीति प्याज के मुद्दे से ही प्रभावित होती हैं। जलगांव, अहमदनगर, शिरडी, शिरूर, नंदुरबार एवं रावेर में भी प्याज की खेती होती है। डिंडोरी से केंद्रीय मंत्री भारती पवार चुनाव लड़ रही हैं।

केंद्र सरकार ने नेफेड एवं एनसीसीएफ (भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ) को बफर स्टॉक के लिए किसानों से प्याज की खरीदारी शुरू करने का निर्देश दिया है। किसानों से 17-20 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदारी प्रारंभ भी कर दी गई है। इससे किसानों को तत्काल राहत और आगे महंगाई को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
...ताकि काबू में रहे प्‍याज की कीमत



प्याज की कीमत को नियंत्रित रखने और राजनीतिक विमर्श से बचाने के लिए सरकार ने एक और कदम उठाया है। किसानों को आश्वस्त करते हुए अगले सीजन के प्याज की खरीदारी सुनिश्चित करने की भी पहल की गई है। सरकार ने इसके लिए अग्रिम रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया है। इससे कालाबाजारी पर नियंत्रण, बफर स्टॉक में वृद्धि और कीमतों में गिरावट को रोका जा सकेगा। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। ताजा रजिस्ट्रेशन प्याज की उन फसलों के लिए प्रभावी होगा, जिनकी बुवाई जून-जुलाई से शुरू होने वाली है। किसानों को दाम अधिक मिलने पर खुले बाजार में भी बेचने की आजादी रहेगी।
इस साल प्‍याज उत्‍पादन में कमी आने का है अनुमान

सारे प्रयास सावधानी के तौर पर किए जा रहे हैं। कृषि मंत्रालय का आकलन है कि इस वर्ष प्याज के उत्पादन में लगभग 47 लाख टन की कमी आएगी। सिर्फ महाराष्ट्र में लगभग 34.31 लाख टन उत्पादन गिरने का अनुमान है। ऐसे में आने वाले समय में प्याज का भाव आसमान चढ़ सकता है। इस वर्ष 254.73 लाख टन प्याज उत्पादन का अनुमान है, जबकि विगत वर्ष 302.08 लाख टन हुआ था। देश में सबसे ज्यादा लगभग तीन चौथाई प्याज का उत्पादन रबी मौसम में ही होता है।
प्याज दो तरह से करता है वोट को प्रभावित

प्याज का राजनीति से दशकों पुराना संबंध है। अभी यह दो तरह से वोटरों पर असर डाल रहा। पहला किसानों को प्याज की कम कीमत मिल रही है और दूसरा उपभोक्ताओं को भी ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं। सिर्फ बिचौलिओं की चांदी है। महाराष्ट्र की जिन मंडियों में प्याज की आवक कम है, वहां कीमत अच्छी मिल रही है, किंतु जहां ज्यादा आवक है, वहां के किसान ठगे जा रहे हैं। भंडारण की व्यवस्था नहीं होने के चलते औने-पौने दाम पर बेचना मजबूरी है। हालांकि केंद्र सरकार ने किसानों को बेचने के बजाए भंडारण की सलाह दी है, ताकि बाजार में मांग बढ़ने पर सितंबर-अक्टूबर में अच्छी कीमत मिल सके।
 कुमारी सैलजा के खिलाफ BJP की रणनीति : भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेसी नेताओं को भेजा सिरसा

कुमारी सैलजा के खिलाफ BJP की रणनीति : भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेसी नेताओं को भेजा सिरसा

May 17, 2024 Add Comment

 कुमारी सैलजा के खिलाफ BJP की रणनीति : भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेसी नेताओं को भेजा सिरसा



पूर्व PCC प्रभारी कुमारी शैलजा के खिलाफ चुनाव प्रचार की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेसी नेताओं को प्रचार के लिए हरियाणा भेजा गया है।
 


पूर्व कांग्रेसी नेताओं को प्रचार के लिए हरियाणा भेजा गया
रायपुर- छत्तीसगढ़ में तीन चरणों का मतदान तो पूरा हो गया है। लेकिन अभी 4 जून को रिजल्ट आना बाकी है। वोटिंग होने से पहले कई कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल होते हुए नजर आए थे। इन्हीं नेताओं के जरिए भाजपा आगे की रणनिति को तय करने का समीकरण बना रही है। दरअसल, पूर्व PCC प्रभारी कुमारी शैलजा के खिलाफ चुनाव प्रचार की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेसी नेताओं को प्रचार के लिए हरियाणा भेजा गया है।

सिरसा से किसे बनाया प्रत्याशी

सिरसा से BJP ने अशोक तंवर को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा यहां पर 11 पूर्व कांग्रेसी नेताओं को भाजपा ने जिम्मेदारी सौंपी है। इन जिम्मदारियों को निभाने के लिए शिशुपाल सोरी, प्रमोद शर्मा, चौलेश्वर चंद्राकर, चंद्रशेखर शुक्ला, अरुण सिंह, आलोक सिंह, उषा पटेल, वाणी राव, अजय बंसल, अनिता रावटे, तुलसी साहू सिरसा में प्रचार करेंगे।

पूर्व कांग्रेसी नेता सिरसा के लिए हुए रवाना

छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेसी नेता सिरसा के लिए रवाना हो गए हैं। ये सभी पूर्व कांग्रेसी हैं, जो भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इन्हें अब कांग्रेस की पूर्व प्रभारी कुमारी शैलजा के खिलाफ प्रचार के लिए सिरसा भेजा गया है।
 छत्तीसगढ़ की 11 सीटों का लेखा-जोखा : इस बार आधी आबादी वोटिंग में पुरुषों से पीछे

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों का लेखा-जोखा : इस बार आधी आबादी वोटिंग में पुरुषों से पीछे

May 17, 2024 Add Comment

 छत्तीसगढ़ की 11 सीटों का लेखा-जोखा : इस बार आधी आबादी वोटिंग में पुरुषों से पीछे



छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के सभी चरण के मतदान में कुल 7280 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 73.40 प्रतिशत पुरुष 72.23 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाला।




रायपुर। संसदीय चुनाव में मतदान के अंतिम आंकड़े आ गए हैं। 11 लोकसभा सीट में पर 72.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह वर्ष 2019 की तुलना में 1.31 प्रतिशत अधिक है। कुल 2 करोड़ 6 लाख 58 हजार वोटरों में से 1 करोड़ 50 लाख 40 हजार 444 ने वोट डाले। आधी आबादी पर अधिक फोकस वाले इस चुनाव में महिलाएं मताधिकार का प्रयोग करने में इस बार पीछे रह गईं। पुरुष मतदाताओं की तुलना में 1.17 प्रतिशत कम महिलाओं ने वोट डाले, इस कारण भाजपा और कांग्रेस ही नहीं बल्कि राजनीति के जानकारों का भी समीकरण उलझ गया है। हालांकि दोनों दल इसे लेकर अपने-अपने पक्ष में दावे भी कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के सभी चरण के मतदान में कुल 7280 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 73.40 प्रतिशत पुरुष 72.23 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाला। प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले लगभग 1 लाख 80 हजार अधिक है। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 75 लाख 15 हजार 102 पुरुष व 75 लाख 25 हजार 123 महिलाओं के अलावा पांच अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर आंकड़े देखें तो महिलाओं के वोट केवल 10 हजार अधिक हैं। चुनाव महिलाओं को निर्णायक माना जा रहा था। मतदान के बाद अब जीत-हार के आकलन का आधार भी बदलता दिख रहा है।

पांच विधानसभा में महिलाओं ने दिखाया दम

जांजगीर लोकसभा के छह विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोटिंग किया। यहां के कसडोल, पामगढ़, बिलाईगढ़,जैजपुर, सक्ती और अकलतरा विधानसभा में महिलाओं का वोट प्रतिशत अधिक रहा। यहां की चंद्रपुर और जांजगीर-चांपा विधानसभा में पुरुष मतदाता से महिलाएं पीछे रहीं।

सीएम के क्षेत्र कुनकुरी में महिला वोटर आगे

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में महिला वोटरों ने पुरुषों के मुकाबले लगभग 2 प्रतिशत अधिक वोट किया। यहां के खरसिया और सारंगढ़ विधानसभा में भी महिलाओं का वोट प्रतिशत अधिक रहा। शेष विधानसभा में पुरुष मतदाता आगे रहे।

9 लोकसभा में एक या दो विस में महिलाएं रहीं आगे

निर्वाचन द्वारा जारी आंकड़ों को देखा जाए तो अधिकतर लोकसभा क्षेत्रों में महिलाओं का वोट प्रतिशत घटा है। बस्तर लोकसभा के 8 विधानसभा क्षेत्र में नारायणपुर को छोड़‌कर सभी जगह महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले कम रहा। कांकेर लोकसभा में डौंडीलोहारा विधानसभा को छोड़कर सभी विधानसभा में महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों से कम रहा। राजनांदगांव में खुज्जी और मोहला मानपुर में महिलाओं ने ज्यादा वोट किया, शेष विधानसभा में वे पुरुषों से पीछे रहीं। दुर्ग लोकसभा में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत कम रहा। कई विधानसभा क्षेत्रों में 2 से 4 प्रतिशत तक का अंतर देखा गया। महासमुंद लोकसभा में बिंदानवागढ़ विधानसभा को छोड़कर सभी जगहों पर महिलाओं ने कम मतदान किया। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में मस्तुरी विधानसभा को छोड़कर सभी जगहों पर महिलाएं पुरुषों से पीछे रहीं। कोरबा लोकसभा जहां पर कांग्रेस और भाजपा से महिला प्रत्याशी उतारे गाए वहां पर महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों से कम रहा। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में प्रतापपुर और सामनुजगंज को छोड़ कर अन्य विधानसभा में पुरुष मतदाता महिलाओं से आगे रहे।
 ई-ट्रांजिट पास फिर से शुरू : सीएम बोले- ''न गड़बड़-न घोटाला'' अब ईमानदारी का बोलबाला

ई-ट्रांजिट पास फिर से शुरू : सीएम बोले- ''न गड़बड़-न घोटाला'' अब ईमानदारी का बोलबाला

May 17, 2024 Add Comment

 ई-ट्रांजिट पास फिर से शुरू : सीएम बोले- ''न गड़बड़-न घोटाला'' अब ईमानदारी का बोलबाला



एक बार फिर से ऑनलाइन ई-ट्रांजिट पास शुरू हो गया है। कोयला समेत कई खनिजों में ई-ट्रांजिट पास शुरू किया गया है।



सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ऑनलाइन ई-ट्रांजिट पास शुरू हो गया है। कोयला समेत कई खनिजों में ई-ट्रांजिट पास शुरू किया गया है। जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, उस वक्त ई-ट्रांजिट पास ऑनलाइन की जगह मैनुअल किया जाता था। इधर, कांग्रेस सरकार के मैनुअल प्रक्रिया को लेकर ED ने जांच की है। हालांकि अब ऑनलाइन माध्यम से ट्रांजिट पास करने की व्यवस्था पूरी की जाएगी।

ऑनलाइन पास शुरू होने पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, ''न गड़बड़-न घोटाला'' छग सरकार में ईमानदारी का बोलबाला है। खनिजों के परिवहन में पारदर्शिता आएगी और राजस्व का कार्य भी बढ़ेगा। छत्तीसगढ़भष्टाचार मुक्त बनेगा। 

  


 ओडिशा में भी छत्तीसगढ़ मॉडल : सभा में बोले साय- भाजपा सरकार बनते ही किसानों से खरीदेंगे 3100 रुपए में धान

ओडिशा में भी छत्तीसगढ़ मॉडल : सभा में बोले साय- भाजपा सरकार बनते ही किसानों से खरीदेंगे 3100 रुपए में धान

May 17, 2024 Add Comment

 ओडिशा में भी छत्तीसगढ़ मॉडल : सभा में बोले साय- भाजपा सरकार बनते ही किसानों से खरीदेंगे 3100 रुपए में धान


ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ की तरह यहां भी माताओं को महतारी वंद के जैसे सुभद्रा योजना से आर्थिक मदद की जाएगी।



रायपुर। ओडिशा में जनसभा लेने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वहां के भाजपा के संकल्प पत्र पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ की तर्ज पर यहां भी किसानों को उनके धान की 3100 रुपए कीमत दी जाएगी। आज धान खरीदी के मामले में छत्तीसगढ़ उदाहरण बन कर सामने आया है। ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ की तरह यहां भी माताओं को महतारी वंद के जैसे सुभद्रा योजना से आर्थिक मदद की जाएगी।

श्री साय ने कहा, हम धान का कटोरा के नाम से प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ से आते हैं, जहां अन्नदाता भगवान होता है और धान की बाली महतारी के माथे पर सोने जैसे दमकती है। इसीलिए किसान ही छत्तीसगढ़ के सब कुछ हैं, जिसके लिए हमारी भाजपा सरकार समर्पित है। वहां हमारी सरकार वादे के मुताबिक किसानों से 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीद रही है, साथ में अंतर की राशि भी एकमुश्त दे रहे हैं। जैसे ही 4 जून को यहां भाजपा की सरकार बनेगी तो यहां भी 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान की खरीदी होगी। श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत हमारी सरकार सत्तर लाख से ज्यादा माता-बहनों को हर महीने के पहले सप्ताह में ही एक -एक हजार की राशि दे रही है। उसी तर्ज पर ओडिशा में भाजपा सरकार बनते ही सुभद्रा योजना के तहत माता-बहनों को 50 हजार का एकमुश्त वाउचर मिलेगा। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी की गारंटी मतलब गारंटी के पूरा होने की गारंटी। इसलिए ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनाएं, क्योंकि भाजपा जो कहती है उसे करती है। हमारे छत्तीसगढ़ में यही हो रहा हैं।

साय की तीन सभाएं

सीएम साय ने सुंदरगढ़ के बालीसंकरा, बरगढ़ के विजेपुर और बलांगीर के बीरमहाराजपुर में सभाएं करके भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा, यह लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने का चुनाव है। श्री साय ने कहा, हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी बाजपेयी ने आदिवासियों के हित के लिए अलग से आदिम जाति कल्याण मंत्रालय बनाया, जहां आदिवासी मंत्री पदभार संभालते हैं और बजट की कोई कमी नहीं होती है। आपके ओडिशा के बेटे जुएल ओरांव इस मंत्रालय के दो बार मंत्री बने। इसलिए हम कह सकते हैं कि आदिवासियों का हित भाजपा में ही संभव है।

सीएम साय बोले- नक्सल मामलों के लिए नई पुनर्वास नीति लाने पर किया जा रहा विचार

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुनर्वास नीति पर कहा, हमारी पुनर्वास नीति के कारण नक्सली आत्मसर्पण भी कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि इस नीति में और नया बेहतर हो सकता है, साथ ही नई पुनर्वास नीति लाने पर विचार किया जा रहा है। नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस द्वारा सवाल खड़े किए जाने पर मुख्यमंत्री ने दुःखद बताया है। उनका कहना है, कांग्रेस को इन सब विषयों को राजनीति से ऊपर उठकर देखना चाहिए। पुलिस ग्राउंड हेलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, पिछली बार जब 29 नक्सली मारे गए, तब कांग्रेस और विपक्ष के लोग इस घटना को नकली बता रहे थे, जबकि स्वयं नक्सलियों ने 29 लोगों की लिस्ट जारी की। ये बहुत ही दुःख की बात है। अब इन लोगों को क्या कहें, ये लोग तो सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर प्रश्न खड़ा करने वाले लोग हैं। उनसे मेरा यह आग्रह है कि इन सब विषयों को राजनीति से ऊपर उठकर देखें।
 कपिल सिब्बल को मेरी बधाई', 22 साल बाद SC बार एसोसिएशन का चुनाव जीतने पर CJI ने कही ये बात

कपिल सिब्बल को मेरी बधाई', 22 साल बाद SC बार एसोसिएशन का चुनाव जीतने पर CJI ने कही ये बात

May 17, 2024 Add Comment

 कपिल सिब्बल को मेरी बधाई', 22 साल बाद SC बार एसोसिएशन का चुनाव जीतने पर CJI ने कही ये बात


कपिल सिब्बल के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने जाने पर सीजेआई ने उन्हें बधाई दी। सीजेआई ने कहा कि उन्होंने कहा कि एससीबीए के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर कपिल सिब्बल को हमारी ओर से हार्दिक बधाई। हम आपके और (कार्यकारी समिति के) सदस्यों के सहयोग की आशा करते हैं। सीजेआई द्वारा दिए शुभकामनाओं पर कपिल सिब्बल ने जवाब दिया।

कपिल सिब्बल के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष बनाए जाने पर सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने बधाई दी।
 भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Senior Advocate Kapil Sibal) को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (Supreme Court Bar Association) का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि एससीबीए के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर कपिल सिब्बल को हमारी ओर से हार्दिक बधाई। हम आपके और (कार्यकारी समिति के) सदस्यों के सहयोग की आशा करते हैं।"

हमारी तरफ से आपको पूरा सहयोग मिलेगा: कपिल सिब्बल

सीजेआई द्वारा दिए शुभकामनाओं पर कपिल सिब्बल ने जवाब दिया। उन्होंने सीजेआई को धन्यवाद देते हुए कहा,"यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि 22 साल बाद मुझे बार की सेवा करने का मौका दिया गया है। हमारी तरफ से आपको पूरा सहयोग मिलेगा और यह बेंच के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। हम सहयोग के माध्यम से कोर्ट के एजेंडे को आगे ले जा सकेंगे।
सिब्बल के अलावा, वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश सी अग्रवाल, प्रदीप कुमार राय, प्रिया हिंगोरानी और अधिवक्ता त्रिपुरारी रे और नीरज श्रीवास्तव एससीबीए अध्यक्ष पद की दौड़ में थे। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को हुए चुनाव में सिब्बल को 1,000 से ज्यादा वोट मिले, जबकि राय को 650 से ज्यादा वोट मिले।
तीन बार एससीबीए अध्यक्ष रहे सिब्बल
हार्वर्ड लॉ स्कूल से स्नातक सिब्बल 1989-90 के दौरान भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल थे। उन्हें 1983 में वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किया गया था। 1995 और 2002 के बीच कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तीन बार एससीबीए अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
 कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना अधिग्रहण होगा असंवैधानिक', सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना अधिग्रहण होगा असंवैधानिक', सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

May 17, 2024 Add Comment

 कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना अधिग्रहण होगा असंवैधानिक', सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला


सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपने एक अहम फैसले में कहा कि अगर किसी व्यक्ति को संपत्ति के अधिकार से वंचित करने से पहले उचित कानूनी प्रक्रिया नहीं अपनाई गई तो निजी संपत्तियों का अनिवार्य अधिग्रहण असंवैधानिक होगा।कोर्ट ने कहा यदि राज्य और उसकी मशीनरी द्वारा उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता तो निजी संपत्तियों के अधिग्रहण के बदले मुआवजे के भुगतान की वैधानिक योजना भी उचित नहीं होगी।

शीर्ष कोर्ट ने कोलकाता नगर निगम की अपील खारिज कर दी।

 सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपने एक अहम फैसले में कहा कि अगर किसी व्यक्ति को संपत्ति के अधिकार से वंचित करने से पहले उचित कानूनी प्रक्रिया नहीं अपनाई गई तो निजी संपत्तियों का अनिवार्य अधिग्रहण असंवैधानिक होगा।

साथ ही शीर्ष कोर्ट ने कहा कि यदि राज्य और उसकी मशीनरी द्वारा उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता तो निजी संपत्तियों के अधिग्रहण के बदले मुआवजे के भुगतान की वैधानिक योजना भी उचित नहीं होगी।

कोलकाता नगर निगम की अपील खारिज कर दी

जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस अरविंद कुमार की पीठ ने यह टिप्पणी करते हुए कोलकाता नगर निगम की अपील खारिज कर दी। शहरी निकाय ने कोलकाता हाई कोर्ट की एक खंडपीठ के उस फैसले को चुनौती देते हुए शीर्ष कोर्ट की शरण ली थी, जिसमें एक पार्क के निर्माण के लिए शहर के नारकेलडांगा नॉर्थ रोड पर एक संपत्ति के अधिग्रहण को रद्द कर दिया था।
अधिग्रहण पर आपत्तियों को सुनना राज्य का कर्तव्य

हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि नगर निगम के पास अनिवार्य अधिग्रहण के लिए एक विशिष्ट प्रविधान के तहत कोई शक्ति नहीं है। शीर्ष कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अनुच्छेद 300ए के तहत भूमि मालिक को प्रक्रियात्मक अधिकार प्रदान किए जाते हैं। राज्य का यह कर्तव्य है कि वह संबंधित व्यक्ति को सूचित करे कि वह उसकी संपत्ति का अधिग्रहण करना चाहता है। साथ ही अधिग्रहण पर आपत्तियों को सुनना भी राज्य का कर्तव्य है।
 'भारत रूस और अमेरिका दोनों पक्षों के बीच खेलता रहा है, अब सिर्फ हमारे साथ मजबूत दोस्‍ती रखे', अमेरिकी सांसद ने ऐसा क्‍यों कहा?

'भारत रूस और अमेरिका दोनों पक्षों के बीच खेलता रहा है, अब सिर्फ हमारे साथ मजबूत दोस्‍ती रखे', अमेरिकी सांसद ने ऐसा क्‍यों कहा?

May 17, 2024 Add Comment

 'भारत रूस और अमेरिका दोनों पक्षों के बीच खेलता रहा है, अब सिर्फ हमारे साथ मजबूत दोस्‍ती रखे', अमेरिकी सांसद ने ऐसा क्‍यों कहा?


भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने कहा है कि मानवाधिकारों पर भारत को व्याख्यान देने से काम चलने की संभावना नहीं है। कांग्रेसनल इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष और कांग्रेसी रो खन्नाने तीन अन्य भारतीय अमेरिकी सांसदों - श्री थानेदार प्रमिला जयपाल और डॉ. अमी बेरा के साथ इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट का शिखर सम्मेलन देसी डिसाइड्स के दौरान एक पैनल चर्चा के गुरुवार को दौरान इस मामले पर बात की।

भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने कहा है कि मानवाधिकारों पर भारत को व्याख्यान देने से काम चलने की संभावना नहीं है। उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि वे इस मुद्दे पर चिंताएं व्‍यक्‍त करने के लिए महत्वपूर्ण देश के नेतृत्व के साथ बातचीत करने के पक्ष में हैं।

कांग्रेसनल इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष और कांग्रेसी रो खन्नाने तीन अन्य भारतीय अमेरिकी सांसदों - श्री थानेदार, प्रमिला जयपाल और डॉ. अमी बेरा के साथ इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट का शिखर सम्मेलन 'देसी डिसाइड्स' के दौरान एक पैनल चर्चा के गुरुवार को दौरान इस मामले पर बात की।

डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े सांसदों ने दोहराया कि वे अपने नेतृत्व के साथ भारत में मानवाधिकारों का मुद्दा उठाना जारी रखेंगे। भारत में 100 से अधिक वर्षों तक उपनिवेश रहा है।

इसलिए, जब हम मानवाधिकारों के बारे में बातचीत कर रहे हैं, और आप विदेश मंत्री एस जयशंकर या किसी अन्य के साथ बातचीत कर रहे हैं तो आपको यह समझना होगा कि आप सिर्फ भारत को उपदेश देने के नजरिए से आ रहे हैं। खन्ना ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों से कहा,

जब वे कहते हैं कि औपनिवेशिक शक्तियों ने हमें सैकड़ों वर्षों तक उपदेश दिया है तो यह फायदेमंद नहीं होगा।

पैनल चर्चा का संचालन करते हुए एबीसी के राष्ट्रीय संवाददाता जोहरीन शाह ने खन्ना से मुस्लिम समुदाय के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंधों के बारे में पूछा तो उन्‍होंने कहा क‍ि भारत के साथ बातचीत करना, यहां हमारे लोकतंत्र में खामियां हैं, आपके लोकतंत्र में क्या खामियां हैं और हम सामूहिक रूप से लोकतंत्र और मानवाधिकारों को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं, मुझे लगता है कि यह अधिक रचनात्मक दृष्टिकोण है।

खन्‍ना के उक्‍त कथन पर बेरा सहमति‍ जताते हुए कहा क‍ि उन्‍होंने भारतीय विदेश मंत्री से भी यही कहा है। यदि भारत अपना धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र खो देता है, तो बाकी दुनिया का भारत के प्रति नजर‍िया बदल सकता है।

डेमोक्रेट श्री थानेदार ने कहा कि वह मजबूत भारत-अमेरिका संबंधों के पक्षधर हैं। हमें एक मजबूत अमेरिकी-भारतीय रिश्ते की जरूरत है। भारत ऐतिहासिक रूप से रूस और अमेरिका दोनों पक्षों से खेलता रहा है। लेकिन अब समय आ गया है कि भारत संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मजबूत दोस्ती के लिए प्रतिबद्ध हो और यह ऐसी चीज है जिस पर मैं काम करना चाहता हूं। संयुक्त राज्य अमेरिका को भारत की आर्थिक शक्ति को पहचानना होगा और चीन की आक्रामकता का मुकाबला करने के लिए भारत ही सबसे अच्छा समाधान है। इसलिए, मैं सिर्फ मजबूत भारत-अमेरिका संबंधों पर काम कर रहा हूं।
 नेपाल की संसद में विपक्ष और सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों के बीच हाथापाई, इस मुद्दे को लेकर हुआ हंगामा

नेपाल की संसद में विपक्ष और सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों के बीच हाथापाई, इस मुद्दे को लेकर हुआ हंगामा

May 17, 2024 Add Comment

 नेपाल की संसद में विपक्ष और सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों के बीच हाथापाई, इस मुद्दे को लेकर हुआ हंगामा


सहकारी धोखाधड़ी के मामले में नेपाल के गृहमंत्री रबी लामिछाने के खिलाफ जांच समिति के गठन को लेकर नेपाली संसद के निचले सदन में विपक्ष और सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों के बीच हाथापाई हो गई। गुरुवार शाम को स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब सदन के अध्यक्ष देवराज घिमिरे ने नेपाली कांग्रेस के विरोध के बीच नेपाल के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री लामिछाने को मंच पर आमंत्रित किया।
नेपाल की संसद में विपक्ष और सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों के बीच हाथापाई

 सहकारी धोखाधड़ी के मामले में नेपाल के गृह मंत्री रबी लामिछाने के खिलाफ जांच समिति के गठन को लेकर नेपाली संसद के निचले सदन में विपक्ष और सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों के बीच हाथापाई हो गई। गुरुवार शाम को स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब सदन के अध्यक्ष देवराज घिमिरे ने नेपाली कांग्रेस के विरोध के बीच नेपाल के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री लामिछाने को मंच पर आमंत्रित किया और बैठक को संबोधित किया।

गृह मंत्री लामिछाने पर उठ रहे सवाल

नेपाली कांग्रेस के सांसद सहकारी धोखाधड़ी की जांच और पीड़ितों के लिए न्याय के लिए एक संसदीय समिति के गठन की मांग को लेकर नारे लगा रहे थे। हफ्तों से सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे थे। कांग्रेस लाखों नेपाली रुपये की धोखाधड़ी में गृह मंत्री लामिछाने की संलिप्तता की जांच के लिए समिति बनाने की मांग कर रही है।

विपक्षी सांसद सदन में हंगामा मचाने लगे

सदन के अध्यक्ष द्वारा गृह मंत्री लामिछाने को संबोधन के लिए मंच पर आमंत्रित करने की घोषणा के बाद विपक्षी सांसद सदन में हंगामा मचाने लगे। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और कांग्रेस उपाध्यक्ष धनराज गुरुंग के बीच तीखी बहस भी हुई। बाद में दोनों पक्षों के अन्य सांसद भी इस विवाद में शामिल हो गए। उनके विरोध के बीच अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रपति कार्यालय से प्राप्त पत्रों को पढ़े जाने के बाद कांग्रेस विधायक काफी नाराज दिखे।
गृह मंत्री को अपनी सीट पर बैठने को कहा

इसके बाद अध्यक्ष ने गृह मंत्री को अपनी सीट पर बैठने को कहा और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। अगली कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे बुलाई गई है। मुख्य विपक्ष 10 मई को शुरू हुए सत्र के पहले दिन से ही संसद के बजट सत्र में बाधा डाल रहा है। हालांकि, विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति को सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को पेश करने की अनुमति दी थी।
 बाहुबली की लाइफ में होनी वाली 'देवसेना' की एंट्री? प्रभास के क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस

बाहुबली की लाइफ में होनी वाली 'देवसेना' की एंट्री? प्रभास के क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस

May 17, 2024 Add Comment

 बाहुबली की लाइफ में होनी वाली 'देवसेना' की एंट्री? प्रभास के क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस


एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता प्रभास (Prabhas) हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं। फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) को लेकर इस समय प्रभास चर्चा में हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह किसी समवन स्पेशल के बारे में जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं।

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास का नाम इस वक्त निर्देशक नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अक्सर देखा जाता है कि अपने निजी जीवन को लेकर भी अभिनेता चर्चा में बने रहते हैं।
इस बीच एस एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर मूवी बाहुबली से फैंस के दिलों पर राज करने वाले प्रभास (Prabhas) ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह अपनी लाइफ में किसी खास स्पेशल की आने को लेकर बात करते दिख रहे हैं।

प्रभास ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

शुक्रवार को प्रभास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की है। इस इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा है- डार्लिंग आखिरकार हमारी लाइफ में कोई खास आने वाला है, इंतजार करिए। साउथ सिनेमा के एक्टर के इस पोस्ट ने फैंस के बीच सस्पेंस बढ़ा दिया है।




प्रभास के पोस्ट को देखकर ये कयास लगने शुरू हो गए हैं, क्या ऑन स्क्रीन बाहुबली के जीवन में देवसेना की एंट्री होने वाली है। हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में अभी ज्यादा कुछ बोलना जल्दबाजी होगी। ऐसे में अब प्रभास के प्रशसंकों को इस बात का इंतजार है कि कब वह इस पोस्ट के राज से पर्दा उठाएंगे।

मालूम हो कि आदिपुरुष फिल्म को दौरान ये चर्चाएं भी तेज हुई थीं कि प्रभास अपनी को-स्टार कृति सेनन को डेट कर रहे हैं। हालांकि बाद ये खबरें महज अफवाह बन कर रह गई थीं।
कल्कि 2898 एडी में दिखेंगे प्रभास

प्रभास को सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करते देखने के लिए फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कल्कि 2898 एडी वो फिल्म है, जिसके जरिए वह कमबैक करने के लिए तैयार हैं। प्रभास की ये बहुचर्चित फिल्म 27 जून 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इसको लेकर सिने प्रेमियों में जबरदस्त हाइप देखने को मिल रहा है।
Kriti Sanon की राह पर निकलीं श्रद्धा कपूर, रिलेशनशिप को छुपाने के लिए फैंस को किया गुमराह?

Kriti Sanon की राह पर निकलीं श्रद्धा कपूर, रिलेशनशिप को छुपाने के लिए फैंस को किया गुमराह?

May 17, 2024 Add Comment

 


Kriti Sanon की राह पर निकलीं श्रद्धा कपूर, रिलेशनशिप को छुपाने के लिए फैंस को किया गुमराह?

Shraddha Kapoor का सादगी भरा अंदाज फैंस को खूब भाता है। प्रियंका चोपड़ा के बाद वहीं बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके साथ सोशल मीडिया पर फैंस सबसे ज्यादा कनेक्टेड हैं। अपनी निजी जिंदगी की फैंस को झलकियां दिखाने वाली श्रद्धा कपूर हाल ही में अपनी लव लाइफ को लेकर कृति सेनन के फुटस्टेप फॉलो करती हुई दिखाई दीं।

 ये कहावत काफी पुरानी है कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों फैंस की पसंदीदा अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ भी देखने को मिल रहा है, जो पिछले काफी समय से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहन श्रेष्ठा से ब्रेकअप के बाद एक बार फिर से श्रद्धा कपूर की जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी है।

हालांकि, इंस्टाग्राम पर अपनी निजी जिंदगी की झलक फैंस को दिखाने वालीं श्रद्धा कपूर (Shradha Kapoor) ने अपनी लव लाइफ को लेकर चुप्पी साधी हुई है। इस बार तो उन्होंने कृति सेनन वाली ही राह पकड़ी और फैंस को अपनी एक पोस्ट से गुमराह करने की पूरी कोशिश की।
इस फिल्म लेखक को डेट कर रही हैं श्रद्धा कपूर

श्रद्धा पिछले कुछ समय से फिल्म लेखक राहुल मोदी के साथ कथित प्रेम संबंधों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उनके गले में ‘आर’ शब्द का लॉकेट भी दिखा।

'तू झूठी मैं मक्कार', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी सुपरहिट फिल्मों की कहानी लिखने वाले राइटर राहुल के साथ रिश्ते की खबरों को तब और बल मिला जब प्रशंसकों ने श्रद्धा की शेयर की गई छुट्टियों की तस्वीर और राहुल की तस्वीर से समानताएं पाईं। श्रद्धा कपूर के लाख कोशिशों के बावजूद उनके कुछ शातिर फैंस ने ये पता लगा ही लिया की वह लेखक राहुल मोदी के साथ हॉलिडे का आनंद उठा रहे रही हैं।
कृति सेनन की राह पर निकलीं श्रद्धा कपूर

अगर आपको याद हो तो होली के मौके पर कृति सेनन ने पार्टी करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में उन्होंने अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड कबीर बहिया को तो नहीं लिया, लेकिन उनकी तस्वीरों से फैंस ने ये अंदाजा लगा लिया था कि एक्ट्रेस किसके साथ पार्टी कर रही हैं। कुछ ऐसा ही श्रद्धा कपूर ने भी किया, लेकिन प्रशंसकों ने पाया कि राहुल की हालिया तस्वीर में श्रद्धा की तस्वीर की तरह ही बैकग्राउंड है।

गौरतलब है कि मोदी की तस्वीर उनकी बहन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। उसे देखने के बाद प्रशंसकों को यह समझने में देर नहीं लगी कि दोनों साथ में ही पहाड़ों पर छुट्टी मनाने गए थे। इस तस्वीर को श्रद्धा ने लाइक भी किया है।
 CSK को हराने के बाद भी प्‍लेऑफ में जगह नहीं पाएगी RCB, जानें कहां फंस रहा पेंच

CSK को हराने के बाद भी प्‍लेऑफ में जगह नहीं पाएगी RCB, जानें कहां फंस रहा पेंच

May 17, 2024 Add Comment

 CSK को हराने के बाद भी प्‍लेऑफ में जगह नहीं पाएगी RCB, जानें कहां फंस रहा पेंच


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच आईपीएल 2024 का 68वां मैच शनिवार को एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के बाद आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ की चौथी टीम मिल जाएगी। कोलकाता नाइटराइडर्स राजस्‍थान रॉयल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही क्‍वालीफाई कर चुकी हैं। हालांकि आरसीबी का पेंच अलग तरह का फंसा है। वह जीत के बावजूद प्‍लेऑफ से बाहर हो सकता है।

आरसीबी जीत के बाद भी बाहर हो सकती है

आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ के लिए तीन टीमें मिल चुकी हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्‍थान रॉयल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर चुकी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच शनिवार को आईपीएल 2024 का 68वां मैच खेला जाएगा।
इस हाई वोल्‍टेज मैच के बाद आईपीएल 2024 सीजन को प्‍लेऑफ की चौथी टीम मिल जाएगी। माना जा रहा है कि आरसीबी और सीएसके के बीच वर्चुअल नॉकआउट मैच है और जो टीम विजेता बनेगी, उसे प्‍लेऑफ में जगह मिल जाएगी। मगर आरसीबी के साथ एक अलग तरह का पेंच फंसा हुआ है। फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ऐसी उलझन में है कि वो सीएसके को मात देने के बाद भी प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है।

उलझन में आरसीबी

आरसीबी को अगर प्‍लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे सीएसके को 18 रन के अंतर से मात देनी होगी। अगर 17 या कम रन के अंतर से आरसीबी जीती तो वह प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी क्‍योंकि उसका नेट रन रेट कम है। अगर आरसीबी लक्ष्‍य का पीछा करती है तो उसे सीएसके के खिलाफ 18.1 ओवर से पहले लक्ष्‍य हासिल करना होगा।
अगर आरसीबी की टीम 11 या ज्‍यादा गेंदें शेष रहते लक्ष्‍य हासिल करने से चूक जाती है तो वो बाहर हो जाएगी। वहीं, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को अगर क्‍वालीफाई करना है तो उसे आरसीबी को हराना होगा। अगर सीएसके हारती है और उसका अंतर 18 रन से कम या 11 गेंदों से कम हुआ तो ऐसी स्थिति में भी वो क्‍वालीफाई कर जाएगी।
दोनों ही टीमें कैसे बाहर हो जाएंगी

वैसे, एक और समीकरण है। इसका साकार होना बेहद मुश्किल है। मगर ऐसी स्थिति है कि आरसीबी और सीएसके दोनों क्‍वालीफाई नहीं कर पाएंगी। वो ऐसे कि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच बड़े अंतर से जीतती है तो उसका नेट रन रेट आरसीबी से बेहतर होगा। तब एलएसजी के पास प्‍लेऑफ में जगह बनाने का मौका बन जाएगा।

अगर केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम अपना नेट रन रेट आरसीबी से बेहतर कर लेती है तो वो चाहेगी कि आरसीबी और सीएसके में से मुकाबला फाफ डू प्‍लेसी की टीम जीते। मगर आरसीबी की जीत का अंतर 18 रन या 11 गेंदों से कम हो।
 वाह! आज तो आवाज भी सुन ली' काव्या ने दी केन विलियमसन को जादू की झप्पी; सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

वाह! आज तो आवाज भी सुन ली' काव्या ने दी केन विलियमसन को जादू की झप्पी; सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

May 17, 2024 Add Comment

 वाह! आज तो आवाज भी सुन ली' काव्या ने दी केन विलियमसन को जादू की झप्पी; सोशल मीडिया पर मचा हंगामा


गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खत्म होने के बाद एसआरएच ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें इस टीम की मालकिन काव्या मारन केन विलियमसन को गले लगाती दिख रहीं हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जहां एसआरएच की मालकिन ने काव्या मारन ने केन विलियमसन से मुलाकात की।



Kavya Maran hugs Kane Williamson। आईपीएल 2024 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इसी के साथ एसआरएच ने प्लेऑफ में जगह बना ली।

काव्या ने केन से की मुलाकात

मैच खत्म होने के बाद एसआरएच ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें इस टीम की मालकिन काव्या मारन, गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज केन विलियमसन को गले लगाती दिख रहीं हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, मैच रद हो जाने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से मिल रहे थे। इसी बीच काव्या ने विलियमसन से मुलाकात की।

यूजर्स ने किए दिलचस्प कमेंट्स

इस वीडियो पर यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, आज तो काव्या मारन की आवाज सुन ली। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, केन एक जेंटलमैन हैं। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर 2 लाख 15 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
प्लेऑफ में एसआरएच

सनराइजर्स हैदराबाद को मैच रद्द होने का फायदा मिला क्योंकि वो आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई। जी हां, पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद पर मैच रद्द होने के बाद 'Q' यानी क्‍वालीफाई का ठप्‍पा लग गया।। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बाद ऑरेंज आर्मी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बनी।
 अब नहीं गिरेगा रुपया! अपनी करेंसी को मजबूत करने के लिए ये कदम उठा रहा RBI

अब नहीं गिरेगा रुपया! अपनी करेंसी को मजबूत करने के लिए ये कदम उठा रहा RBI

May 17, 2024 Add Comment

 अब नहीं गिरेगा रुपया! अपनी करेंसी को मजबूत करने के लिए ये कदम उठा रहा RBI


पिछले कुछ कारोबारी सत्र से डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखी जा रही है। अब रिजर्व बैंक (RBI) अपनी करेंसी को सपोर्ट देने के लिए कदम उठा रहा है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक आरबीआई रुपये पर दबाव को कम करने के लिए अमेरिकी डॉलर बेच रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि निकट अवधि के दौरान रुपये में कोई बड़ी गिरावट नहीं देखने को मिलेगी।

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबला रुपया 83.48 के स्तर पर खुला।

 पिछले कुछ कारोबारी सत्र से डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखी जा रही है। अब रिजर्व बैंक (RBI) अपनी करेंसी को सपोर्ट देने के लिए कदम उठा रहा है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आरबीआई रुपये पर दबाव को कम करने के लिए अमेरिकी डॉलर बेच रहा है।
इसका रुपये पर कुछ असर भी दिख रहा है। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबला रुपया 83.48 के स्तर पर खुला, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 83.50 के स्तर पर बंद हुआ था। इसका मतलब कि पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में इसमें कोई खास बदलाव नहीं हुआ और यह तकरीबन जस का तस ही खुला।

क्यों दबाव में आया रुपया?

पिछले कुछ समय से भारत के इक्विटी मार्केट में लगातार बिकवाली हो रही है। विदेशी निवेशक कम वोटिंग जैसी चिंताओं के चलते निकासी कर रहे हैं। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक का जोर खरीदारी पर ही है। फिर भी इक्विटी मार्केट में अस्थिरता काफी बढ़ गई है। वहीं, लोकल इंपोर्टर्स की ओर से डॉलर की मांग भी तेजी से बढ़ रही है।

इन सबके चलते रुपये पर काफी दबाव था और वह लगातार हो रहा था। यही वजह है कि रिजर्व बैंक को डॉलर बेचने जैसा एहतियाती कदम उठाना पड़ा। रॉयटर्स ने एक प्राइवेट बैंक के फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडर के हवाले से बताया, 'आरबीआई शायद सरकारी बैंकों के माध्यम से 83.50 के स्तर के करीब डॉलर बेच रहा है। केंद्रीय बैंक जिस आक्रामक तरीके से रुपये का बचाव कर रहा है, उससे नहीं लगता कि निकट अवधि में रुपये में कोई बड़ी गिरावट आने वाली है।'
 NBFC के लिए संकट बन सकता है Unsecured Loans, RBI डिप्टी गवर्नर ने दी चेतावनी

NBFC के लिए संकट बन सकता है Unsecured Loans, RBI डिप्टी गवर्नर ने दी चेतावनी

May 17, 2024 Add Comment

 NBFC के लिए संकट बन सकता है Unsecured Loans, RBI डिप्टी गवर्नर ने दी चेतावनी


आरबीआई के डिप्टी गवर्नर स्वीनाथन जे ने कहा कि असुरक्षित कर्ज और पूंजी बाजार फंडिंग पर अत्यधिक निर्भरता गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए संकट बन सकती है। एनबीएफसी के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक को संबोधित करते हुए डिप्टी गवर्नर ने उन्हें एल्गोरिदम या मशीन लर्निंग आधारित कर्ज वितरण मॉडल अपनाने को लेकर भी चेताया। इसके अलावा उन्होंने एनबीएफसी को निगरानी में तेजी लाने के लिए कहा।

NBFC के लिए संकट बन सकता है Unsecured Loans

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे ने आगाह किया है कि असुरक्षित लोन और पूंजी बाजार फंडिंग पर अत्यधिक निर्भरता लंबे समय में गैर-बैंक ऋणदाताओं के लिए संकट बन सकता है।

आरबीआई द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में गैर-बैंक वित्त कंपनियों के आश्वासन कार्यों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए उधार के लिए एल्गोरिदम पर अत्यधिक निर्भरता के खिलाफ भी चेतावनी दी।

उन्होंने "नियमों को दरकिनार करने" के लिए नियमों की "गुमराह या बुद्धिमान व्याख्या" की प्रवृत्ति पर आरबीआई की निराशा को भी सार्वजनिक किया और इसे वित्तीय प्रणाली की अखंडता के लिए "महत्वपूर्ण खतरा" बताया।
स्वामीनाथन जे ने कहा कि

कुछ उत्पादों या असुरक्षित ऋण जैसे क्षेत्रों के लिए जोखिम सीमाएं लंबे समय तक टिकाऊ होने के लिए "बहुत अधिक" हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकांश एनबीएफसी में एक ही तरह का काम करने की चाहत है, जैसे कि रिटेल लोन, टॉप अप लोन या पूंजी बाजार फंडिंग। ऐसे उत्पादों पर अत्यधिक निर्भरता बाद में किसी समय दुःख ला सकती है।

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा असुरक्षित ऋणों पर जोखिम भार बढ़ाने के बाद, उधारदाताओं को ऐसे जोखिमों को बढ़ाने से रोकने के लिए, उधार ली गई धनराशि को पूंजी बाजार पर दांव लगाने की सुगबुगाहट थी, जिसके कारण आरबीआई को ऐसा करना पड़ा।

एल्गोरिथम-आधारित लोन देने के मुद्दे पर, उन्होंने कहा कि कई संस्थाएं पुस्तकों में वृद्धि में तेजी लाने के लिए नियम-आधारित क्रेडिट इंजन की ओर रुख कर रही हैं।


आरबीआई लेगा एक्शन

व्यक्तिगत लाभ के लिए नियमों को दरकिनार करने की प्रवृत्ति के बारे में बोलते हुए स्वामीनाथन ने कहा कि ऐसी प्रथाएं नियामक प्रभावशीलता को कमजोर करती हैं, बाजार में स्थिरता और निष्पक्षता से समझौता करती हैं।

इस तरह की प्रथाएं वित्तीय क्षेत्र में विश्वास और भरोसे को कम करती हैं, जिससे संभावित रूप से उपभोक्ताओं, निवेशकों और व्यापक अर्थव्यवस्था को जोखिम और कमजोरियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह स्पष्ट रूप से कहा कि आरबीआई पर्यवेक्षी कार्रवाई शुरू करने में संकोच नहीं करेगा जैसा कि हाल के कदमों में प्रदर्शित किया गया है।

हाल के दिनों में एनबीएफसी का दबदबा बढ़ा है और अब वे बैंक ऋण का एक चौथाई हिस्सा रखते हैं, जबकि 2013 में यह छठा हिस्सा था।
 'कहीं से भी ताकत इकट्ठा कर लो; कोई माई का लाल नहीं... ' CAA का जिक्र कर PM मोदी ने दी कांग्रेस को चेतावनी

'कहीं से भी ताकत इकट्ठा कर लो; कोई माई का लाल नहीं... ' CAA का जिक्र कर PM मोदी ने दी कांग्रेस को चेतावनी

May 16, 2024 Add Comment

 'कहीं से भी ताकत इकट्ठा कर लो; कोई माई का लाल नहीं... ' CAA का जिक्र कर PM मोदी ने दी कांग्रेस को चेतावनी


उत्तर प्रदेश के लालगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बुधवार को सीएए के तहत कई शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी गई। ये सभी भाई-बहन हिंदू सिख बौद्ध पारसी ईसाई हैं। ये लोग हैं जो शरणार्थी बनकर लंबे समय से देश में रह रहे थे। ये वो लोग हैं जो धर्म के आधार पर देश के बंटवारे का शिकार हुए हैं।

 नागरिकता संशोधन कानून (सीएए, CAA) के तहत देश में आए 14 लोगों को बुधवार को भारत की नागरिकता दी गई। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने नई दिल्ली में पहले 14 लोगों को सीएए के तहत नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे। इस लोकसभा चुनाव में सीएए एक चुनावी मुद्दा बन चुका है।

भाजपा ने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो सीएए कानून को रद कर दिया जाएगा। बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीएए की खिलाफत कर रही हैं। वहीं, बीजेपी का कहना है कि मोदी सरकार किसी भी कीमत पर सीएए लागू होकर रहेगी।

पीएम मोदी ने सीएए का जिक्र कर कांग्रेस पर साधा निशाना

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के लालगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बुधवार को सीएए के तहत कई शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी गई। ये सभी भाई-बहन हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी, ईसाई हैं। ये लोग हैं जो शरणार्थी बनकर लंबे समय से देश में रह रहे थे। ये वो लोग हैं जो धर्म के आधार पर देश के बंटवारे का शिकार हुए हैं।

पीएम मोदी ने आगे कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, मजा देखिए ये महात्मा गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियां चढ़ जाते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद बापू की बातों को याद नहीं रखते। महात्मा गांधी ने भरोसा दिया था कि शर्णार्थी कभी भी भारत आ सकते हैं।

मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण CAA कानून है।

CAA कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम शुरू हो चुका है।

ये वो लोग हैं, जो शरणार्थी बनकर लंबे अर्से से हमारे देश में रह रहे हैं। ये वो लोग हैं, जो धर्म के आधार पर हुए 

कांग्रेस ने कभी भी शर्णार्थियों की सुध नहीं ली: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,"ये शरणार्थी बहन-बेटियों की इज्जत बचाने और अपनाने धर्म को बचाने के लिए मजबूरन भारत में शरण ली, लेकिन कांग्रेस ने कभी इनकी सुध नहीं ली क्योंकि ये कांग्रेस के वोट बैंक नहीं थे। इनमें ज्यादातर लोग वंचित भाई बहन हैं। इन लोगों पर कांग्रेस और उनके साथियों ने वोट बैंक के खातिर जुल्म किया।"

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों ने सीएए के नाम पर झूठ फैलाया। देश को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास किया। आईएनडीआई गठबंधन वाले कहते हैं कि जब मोदी जाएगी तो सीएए भी जाएगा। क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो सीएए को खत्म कर सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि इस देश की जनता जान चुकी है कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति करके आपने पाप किया। मोदी की वजह से विपक्षी गठबंधन का नकाब उतार दिया। ये मोदी की गारंटी है कि देश-विदेश कहीं से भी जो भी ताकत इकट्ठा करना हो कर लो मैं भी मैदान में हूं आप (विपक्ष) सीएए नहीं हटा सकते।
 'भरोसा नहीं, बीजेपी का पलड़ा भारी रहा तो...' ममता बनर्जी के INDI गठबंधन को समर्थन देने वाली बात पर कांग्रेस का आया जवाब

'भरोसा नहीं, बीजेपी का पलड़ा भारी रहा तो...' ममता बनर्जी के INDI गठबंधन को समर्थन देने वाली बात पर कांग्रेस का आया जवाब

May 16, 2024 Add Comment

 'भरोसा नहीं, बीजेपी का पलड़ा भारी रहा तो...' ममता बनर्जी के INDI गठबंधन को समर्थन देने वाली बात पर कांग्रेस का आया जवाब


कुछ दिनों पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर आईएनडीआई गठबंधन सत्ता में आती है तो वह उसे बाहर से हर तरह का समर्थन देंगी। सीएम ममता के इस बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी। अधीर रंजन चौधरी ने कहा मुझे उन पर भरोसा नहीं है। वह गठबंधन छोड़कर भाग गईं। वह आगे भी जा सकती हैं।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा।
 LoK Sabha Election 2024। लोकसभा चुनाव से पहले आईएनडीआई गठबंधन की नाव को बीच मझदार में छोड़कर 'एकला चलो रे' की नीति अपनाने वाली सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर यू टर्न मार लिया है।

ममता बनर्जी ने विपक्षी गठंबधन को बाहर से समर्थन देने की बात कही है। ममता बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर आईएनडीआई गठबंधन सत्ता में आती है तो वह उसे बाहर से हर तरह का समर्थन देंगी।

ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं: कांग्रेस

सीएम ममता के इस बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "मुझे उन पर भरोसा नहीं है। वह गठबंधन छोड़कर भाग गईं। वह आगे भी जा सकती हैं।"

उन्होंने गठबंधन तोड़ा है: अधीर रंजन चौधरी

चुनाव के बाद नतीजे अगर बीजेपी के पक्ष में रही तो वो उधर भी जा सकती हैं। उन्होंने गठबंधन तोड़ा है। मैंने कभी भी उनके साथ बदसलूकी नहीं की। यह बहानेबाजी करने बेकार है। वो कांग्रेस को खत्म करने की बात कर रहीं थीं। उन्होंने यह अहसास होने लगा है कि कांग्रेस और विपक्षी पार्टी सत्ता में आ रही है तो उन्होंने लाइन लगानी शुरू कर दी।

विपक्ष को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी: सीएम ममता

कुछ दिनों पहले एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा था विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए 300 से अधिक लोकसभा सीटें जीतकर केंद्र में अगली सरकार बनाएगा और एकमात्र गारंटी यह है कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरा कार्यकाल नहीं मिलेगा।

 बाल्टीमोर ब्रिज हादसे के 50 दिन बाद भी शिप पर फंसे हैं 20 भारतीय, जानिए क्या है वजह

बाल्टीमोर ब्रिज हादसे के 50 दिन बाद भी शिप पर फंसे हैं 20 भारतीय, जानिए क्या है वजह

May 16, 2024 Add Comment

 बाल्टीमोर ब्रिज हादसे के 50 दिन बाद भी शिप पर फंसे हैं 20 भारतीय, जानिए क्या है वजह


Baltimore Bridge Collapse बाल्टीमोर में ब्रिज गिरने के बाद अभी भी जहाज वहीं फंसा हुआ है। जहाज के साथ साथ शिप के क्रू मेंबर भी जहाज पर फंसे हुए हैं। इस क्रू मेंबर में 20 भारतीय और एक श्रीलंका का नागरिक है। बाल्टीमोर में पताप्सको नदी पर बना 2.6 किलोमीटर लंबा ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ एक मालवाहक जहाज के पुल से टकराने के कारण ढह गया था।

 अमेरिका के बाल्टीमोर में इसी साल 26 मार्च को एक पुल हादसा हुआ था। इस हादसे के बाद अभी भी जहाज के चालक दल वहीं फंसे हुए हैं। बता दें कि हादसे में बाल्टीमोर में पताप्सको नदी पर बना 2.6 किलोमीटर लंबा ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ उस समय ढह गया था जब श्रीलंका जा रहा सिंगापुर के झंडे वाला 984 फुट लंबा मालवाहक जहाज पुल के एक खंभे से टकरा गया।

इस भीषण हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। इस पोत पर सवार चालक दल के सदस्यों में 20 भारतीय और एक श्रीलंकाई नागरिक है। दुर्घटना के बाद से ही चालक दल उसी पोत पर है और जांच में सहयोग कर रहा है
मलबे के कारण अभी भी फंसा जहाज

अमेरिका का संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) इस घटना की जांच कर रहा है। क्रू सदस्यों को मुक्त कराने के प्रयास में पुल के एक हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया है। बता दें कि घटना के बाद मलबे में शिप फंस गया था और भारी दबाव के कारण जहाज में फंसे लोगों को निकालने में परेशानी आ रही थी। अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे चालक दल को मीलों दूर अपने परिवारों के साथ फिर से पहुंचने में मदद मिलेगी। ये लोग जहाज पर ही रुके हैं क्योंकि जहाज अभी भी पुल के मलबे के चलते फंसा है।


अब, मंगलवार को जारी संघीय जांचकर्ताओं की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि आपदा से पहले 'द डाली' को दो बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ा था। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) की रिपोर्ट में बाल्टीमोर छोड़ने से लगभग दस घंटे पहले दो ब्लैकआउट का भी विवरण दिया गया है।
भारतीय चालक दल के सदस्य फंसे जहाज पर

बता दें कि वीजा प्रतिबंधों और एनटीएसबी और एफबीआई की जांच के कारण चालक दल जहाज से उतरने में असमर्थ है। दुर्घटनाग्रस्त कार्गो जहाज का नाम 'द डाली' है। द डाली के मालिक ग्रेस ओसियन प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता जिम लॉरेंस ने हाल ही में आईएएनएस को बताया कि भारतीय चालक दल के सदस्य जहाज पर हैं और अच्छी स्थिति में हैं।

लॉरेंस ने कहा, "जहाज पर सामान्य कार्य करने के अलावा, वे जांच और चल रहे बचाव कार्य में भी सहायता कर रहे हैं।"

अप्रैल में, एफबीआई ने जहाज को निशाना बनाते हुए एक आपराधिक जांच शुरू की, जिसके एजेंट जांच के हिस्से के रूप में द डाली पर सवार हुए। बाल्टीमोर इंटरनेशनल सीफर्स सेंटर के कार्यकारी निदेशक रेव जोशुआ मेसिक ने पीटीआई को बताया कि चालक दल का बाहरी दुनिया से संपर्क लगभग बंद हो गया है क्योंकि जांच के तहत एफबीआई ने उनके सेलफोन जब्त कर लिए हैं।
बिना सिम कार्ड और डेटा के दिए गए फोन

मेसिक ने बीबीसी को बताया कि चालक दल को डेटा शामिल किए बिना सिम कार्ड और अस्थायी सेल फोन दिए गए हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें विभिन्न सामुदायिक समूहों से देखभाल पैकेज भी मिले - जिसमें भारतीय नाश्ता और भोजन भी शामिल था।

एनटीएसबी ने कहा कि डाली पुल से सिर्फ 0.6 मील की दूरी पर थी जब बिजली के ब्रेकर जो जहाज के अधिकांश उपकरणों और प्रकाश व्यवस्था को संचालित करते थे, अप्रत्याशित रूप से बंद हो गए, जिससे पहला ब्लैकआउट हुआ। इसने प्रणोदन और संचालन (propulsion and steering) खो दिया और दिशा से भटकने लगा। चालक दल थोड़ी देर के लिए बिजली बहाल करने में कामयाब रहा, लेकिन जब डाली पुल से केवल 0.2 मील दूर थी, तो रोशनी फिर से बंद हो गई।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने पिछले महीने पुल के पुनर्निर्माण का वादा किया था और कहा था कि शिपिंग यातायात के लिए एक नया चैनल मई के अंत तक खुल जाएगा।
 मोदी दुनिया के इकलौते नेता हैं जो...' प्रधानमंत्री के मुरीद हुए भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी

मोदी दुनिया के इकलौते नेता हैं जो...' प्रधानमंत्री के मुरीद हुए भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी

May 16, 2024 Add Comment

 मोदी दुनिया के इकलौते नेता हैं जो...' प्रधानमंत्री के मुरीद हुए भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी


भारतीय अमेरिकी व्यवसायी सुरेश वी शेनॉय ने कहा कि भारतीय चुनाव में पीएम मोदी ही एक मात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो भविष्य की बात कर रहे हैं। वह लोगों के बीच इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि भविष्य की तकनीक किस तरह से देश में लागू की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं है जो पीएम मोदी की सोच की बराबरी कर सके।

लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय अमेरिकी व्यवसायी और परोपकारी के काम करने वाले बिजनेसमैन ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। बिजनेसमैन सुरेश वी शेनॉय ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही है और देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है।

विपक्ष में कोई पीएम मोदी जैसा नहीं: सुरेश वी शेनॉय

सुरेश वी शेनॉय ने कहा कि भारतीय चुनाव में पीएम मोदी ही एक मात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो भविष्य की बात कर रहे हैं। वह लोगों के बीच इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि भविष्य की तकनीक किस तरह से देश में लागू की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं है जो पीएम मोदी की सोच की बराबरी कर सके।

भारत की तरक्की पर क्या बोले अमेरिकी बिजनेसमैन?

उन्होंने आगे कहा कि मैं हिंदुत्व के लिहाज से यह बात नहीं कह रहा हूं क्येंकि ये एक नैरेटिव है लेकिन पिछले 10 वर्षों में भारत ने आर्थिक मोर्चे पर काफी तरक्की की है। वे दुनिया के चौथे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं।

पीएम मोदी इस बात का जिक्र करते हैं कि अब से चार साल या आठ साल बाद जीवन कैसा होगा। वह सिर्फ भारतीय नेतृत्व की नहीं, बल्कि राष्ट्रीय नेतृत्व की बात कर रहे हैं। जी20 सम्मेलन के समय दिए गए उनका संदेश 'एक विश्व, एक परिवार' दुनिया को काफी पसंद आया।
'पीएम मोदी इकलौते नेता जो भविष्य की बात करते हैं'

सुरेश वी शेनॉय ने आगे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी 2020, 2028 या 2032 में जीवन के बारे में बात करते हैं। किस देश के नेता भविष्य के बारे में बात करते हैं? यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी सिर्फ वर्तमान की चर्चा होती है।
 रामायण की सीता' बनने से पहले भक्ति में दिखीं लीन, ब्वॉयफ्रेंड संग की भगवान शिव की पूजा

रामायण की सीता' बनने से पहले भक्ति में दिखीं लीन, ब्वॉयफ्रेंड संग की भगवान शिव की पूजा

May 16, 2024 Add Comment

 रामायण की सीता' बनने से पहले भक्ति में दिखीं लीन, ब्वॉयफ्रेंड संग की भगवान शिव की पूजा


अंजलि अरोड़ा ( Anjali Arora ) हाल ही में घृष्णेश्वर मंदिर में महादेव के दर्शन करने पहुंची है। इस दौरान वह अकेली नहीं हैं उनके ब्वॉयफ्रेंड आकाश भी उनके साथ नजर आ रहे हैं । सोशल मीडिया पर अंजलि लगातार फोटोज शेयर कर रही हैं। पिछले काफी समय से ये खबर है कि अंजलि जल्द माता सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं।

'कच्चा बादाम' से देशभर में मशहूर हुईं अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रोजाना इंस्टाग्राम पर अपनी डांस रील्स साझा करती हैं। बीते कुछ दिनों से खबर है कि वह पर्दे पर माता सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं।
ऐसे में लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। इन सबके बीच अब अंजलि ने कुछ नई फोटोज इंस्टा पर साझा की हैं, जिसमें वह भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। हालांकि, इन तस्वीरों में वह अकेली नहीं है, बल्कि उनके साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड भी नजर आ रहे हैं।

अंजलि अरोड़ा ने की शिव की पूजा

अंजलि अरोड़ा इन दिनों ब्वॉयफ्रेंड आकाश के साथ घृष्‍णेश्‍वर महादेव के मंदिर पहुंची है। जहां उन्होंने भगवान शिव का अभिषेक किया और पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस मौके पर दोनों सफेद कपड़ों में नजर आए।



इस डायरेक्टर की फिल्म में सीता बनेंगी अंजलि

अंजलि अरोड़ा सीता किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं बल्कि 'श्री रामायण कथा' जो एक हिंदी-छत्तीसगढ़ी फिल्म है उसमें ये किरदार निभाती नजर आएंगी, जिसका निर्देशन अभिषेक सिंह करेंगे।



इससे पहले वह कई छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इसका खुलासा खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर किया था। इस फिल्म को 6 अलग-अलग भाषाओं में बनाने की तैयारी की जा रही है। खबर है कि फिल्म की शूटिंग की शुरुआत भिलाई शहर से होगी।

कौन हैं अंजलि अरोड़ा का ब्वॉयफ्रेंड

अंजलि अरोड़ा के ब्वॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल एक डिजिटल क्रिएटर हैं। वह बीजेपी का हैंडल भी चलाते हैं। आकाश संसनवाल को अंजलि करीब तीन से चार साल से डेट कर रही हैं।
 Cannes में डेब्यू के लिए 'डॉन' एक्ट्रेस Kiara Advani ने भरी उड़ान, एयरपोर्ट पर भी दिखाया फैशन का जलवा

Cannes में डेब्यू के लिए 'डॉन' एक्ट्रेस Kiara Advani ने भरी उड़ान, एयरपोर्ट पर भी दिखाया फैशन का जलवा

May 16, 2024 Add Comment

 Cannes में डेब्यू के लिए 'डॉन' एक्ट्रेस Kiara Advani ने भरी उड़ान, एयरपोर्ट पर भी दिखाया फैशन का जलवा


कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes Film Festival 2024) चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में इवेंट का आगाज हुआ है। ऐश्वर्या राय बच्चन हर साल की तरह इस बार भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वॉक करेंगी। उनके साथ- साथ डॉन एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी कान्स में शामिल होंगी। ये एक्ट्रेस का फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू होगा।

 कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। 14 मई से ये प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल शुरू हो गया है। कान्स के रेड कारपेट पर इस बार भी कई भारतीय एक्ट्रेसेज जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी। इनमें कियारा आडवाणी का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने जा रही हैं। इवेंट में शामिल होने के लिए कियारा आडवाणी मुंबई से कान्स के लिए रवाना हो चुकी हैं।

डॉन एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में फैशन का जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर भी एक्ट्रेस मेजर फैशन गोल देते हुए नजर आईं। कियारा आडवाणी ने एटरपोर्ट पर स्वैग से एंट्री की। एक्ट्रेस क्रीम और व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन में दिखाई दीं। कियारा आडवाणी ने जाने से पहले पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए और बाय कहा।

खास होगी कियारा की कान्स जर्नी

कियारा आडवाणी, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर की शोभा बढ़ाएंगी। एक्ट्रेस पहली बार इस बड़े इवेंट में शामिल होने जा रही हैं। ऐसे में उन्हें लेकर बज बना हुआ है। फैंस कान्स के रेड कारपेट पर कियारा आडवाणी के फैशन का जलवा देखने के लिए बेकरार हैं।
सिनेमा गाला डिनर में कियारा

कियारा आडवाणी, कान्स फिल्म फेस्टिवल में वैनिटी फेयर द्वारा आयोजित सिनेमा गाला डिनर में हिस्सा लेंगी। ये दुनियाभर से 6 महिलाओं को एक साथ लाएगी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में उनके योगदान के लिए सम्मान देगी। कियारा आडवाणी जिस पैनल का हिस्सा होंगी, वो है रेड सिनेमा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल।
ये सितारे भी होंगे शामिल

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में कियारा आडवाणी के अलावा, ऐश्वर्या राय, अदिति राव हैदरी, शोभिता धूलिपाला और जैकलीन फर्नांडिस समेत कई भारतीय कलाकार शामिल होंगे। इंडियन डायरेक्टर पायल कपाड़िया की पहली फीचर फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट का प्रीमियर भी कान्स में होगा। ये फिल्म कान्स के पाम डी'ओर सेक्शन में जीतने के लिए मुकाबला करेगी।
 'मेरे भाई, गर्व है...', Sunil Chhetri के संन्‍यास की घोषणा पर Virat Kohli का आया प्यारा संदेश; लिखी दिल छू लेन वाली बात

'मेरे भाई, गर्व है...', Sunil Chhetri के संन्‍यास की घोषणा पर Virat Kohli का आया प्यारा संदेश; लिखी दिल छू लेन वाली बात

May 16, 2024 Add Comment

 'मेरे भाई, गर्व है...', Sunil Chhetri के संन्‍यास की घोषणा पर Virat Kohli का आया प्यारा संदेश; लिखी दिल छू लेन वाली बात


भारतीय फुटबॉल टीम के कप्‍तान सुनील छेत्री ने संन्‍यास की घोषणा की। छेत्री 6 जून को कुवैत के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेलेंगे। सुनील छेत्री को सोशल मीडिया पर दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी जा रही है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने दोस्‍त सुनील छेत्री के लिए विशेष मैसेज लिखा जो वायरल हो गया है।

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्‍तान सुनील छेत्री ने गुरुवार को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर से संन्‍यास लेने की घोषणा की। 39 साल के छेत्री ने वीडियो मैसेज के जरिये अपना फैसला सुनाया। 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफिकेशन मैच छेत्री का भारतीय जर्सी में आखिरी मैच होगा।

सुनील छेत्री के संन्‍यास की खबर के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा। देशभर के फुटबॉल प्रेमी छेत्री को नई पारी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। हैशटैग हैप्‍पी रिटायरमेंट लीजेंड तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें भारतीय फुटबॉल कप्‍तान को ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं।

इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने अपने दोस्‍त सुनील छेत्री को एक दिल छू लेने वाला मैसेज भेजा है। कोहली ने छेत्री ने इंस्‍टाग्राम पर वीडियो पोस्‍ट पर कमेंट किया, ''मेरे भाई। गर्व है।'' इसके अलावा क्रिकेट जगत से सुनील छेत्री को मिली बधाई देखें।

बता दें कि सुनील छेत्री ने 12 जून 2005 को पाकिस्‍तान के खिलाफ अपना अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू किया और भारत के लिए पहला गोल इसी मैच में दागा था। छेत्री इस समय अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सबसे ज्‍यादा गोल करने के मामले में तीसरे स्‍थान पर जमे हुए हैं। छेत्री ने 150 मैचों में 94 गोल दागे हैं। वह लियोनेल मेसी (106 गोल), क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो (128 गोल) से पीछे हैं। छेत्री भारत के लिए सबसे ज्‍यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
 अमेरिका के इस शहर में होगा महा-मुकाबला; जानिए कितने दर्शक स्‍टेडियम में बैठकर उठा पाएंगे मैच का लुत्‍फ

अमेरिका के इस शहर में होगा महा-मुकाबला; जानिए कितने दर्शक स्‍टेडियम में बैठकर उठा पाएंगे मैच का लुत्‍फ

May 16, 2024 Add Comment

 अमेरिका के इस शहर में होगा महा-मुकाबला; जानिए कितने दर्शक स्‍टेडियम में बैठकर उठा पाएंगे मैच का लुत्‍फ


भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। आईसीसी और यूनाइटेड स्टेट्स क्रिकेट ने जानकारी दी कि नासाउ काउंटी स्टेडियम में 34000 दर्शकों की बैठने की क्षमता है। इस स्टेडियम में आठ मैच खेले जाएंगे। आईसीसी के आयोजन प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा कि यह मैदान अंतरराष्ट्रीय मानकों को सहजता से पूरा करता है।

India vs Pakistan T20 WC 2024। टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज तैयार है। 1 जून से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में दुनिया की निगाहें भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले पर टिकी होगी। दोनों देश के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।

स्टेडियम में खेले जाएंगे आठ मैच

आईसीसी और यूनाइटेड स्टेट्स क्रिकेट ने जानकारी दी कि नासाउ काउंटी स्टेडियम में 34,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता है। इस स्टेडियम में आठ मैच खेले जाएंगे। आईसीसी के आयोजन प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा कि यह मैदान अंतरराष्ट्रीय मानकों को सहजता से पूरा करता है।

कैसी रहेगी स्टेडियम की पिच?

इस स्टेडियम के पिच को ओवल के प्रमुख क्यूरेटर डेमियन हफ की देखरेख में फ्लोरिडा में तैयार किया गया है और वहां से पिच को इस स्टेडियम तक लाया गया है। डेमियन हफ ने बताया कि पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। वहीं, बल्ले पर गेंद भी सही तरीके से आएगी। इस मैदान में 10 पिच लगाए गए हैं। चार मुख्य पिच हैं। वहीं, 6 अभ्यास के लिए पिचे हैं।
भारत का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व प्लेयर्स - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान
 सरकार ने तेल कंपनियों को दी राहत, कम हई क्रूड ऑयल पर लगने वाला विंडफॉल टैक्स

सरकार ने तेल कंपनियों को दी राहत, कम हई क्रूड ऑयल पर लगने वाला विंडफॉल टैक्स

May 16, 2024 Add Comment

 सरकार ने तेल कंपनियों को दी राहत, कम हई क्रूड ऑयल पर लगने वाला विंडफॉल टैक्स


सरकार तेल कंपनियों को कंट्रोल करने के लिए विंडफॉल टैक्स लगाते हैं। सरकार ने एक महीने में दो बार विंडफॉल टैक्स पर कटौती की है। अब कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर 5700 रुपये प्रति टन हो गया है। आपको बता दें कि क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। वर्तमान में कच्चे तेल के दाम 82 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है।

केंद्र सरकार कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) लगाती है। आज सरकार ने विंडफॉल टैक्स में कटौती की है। अब कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर 5,700 रुपये प्रति टन हो गया है। यह पहले 8,400 रुपये प्रति टन था।

1 मई को 9,600 रुपये से 8,400 रुपये प्रति मीट्रिक टन की कटौती के बाद विंडफॉल टैक्स में यह लगातार दूसरी पाक्षिक कटौती है। बता दें कि यह टैक्स विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) के रूप में लगाया जाता है।

यह कर डीजल, पेट्रोल और जेट ईंधन (ATF) के निर्यात पर भी लगता है। वर्तमान में डीजल, पेट्रोल और एटीएफ के निर्यात पर शून्य शुल्क लगता है। अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार क्रूड ऑयल की दरें 16 मई 2024 यानी आज से लागू हो गई है।
क्या है क्रूड ऑयल प्राइस

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमतें वर्तमान में 82 डॉलर प्रति बैरल से कुछ अधिक पर मंडरा रही हैं। सरकार ने 16 अप्रैल को तेल की कीमतों में तेज वृद्धि के कारण पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स को 6,800 रुपये से बढ़ाकर 9,600 रुपये प्रति मीट्रिक टन कर दिया था।
विंडफॉल टैक्स क्या है? (What is Windfall Tax?)

सरकार ने 1 जुलाई 2022 में क्रूड ऑयल के प्रोडक्ट जैसे- गैसोलीन, डीजल और एटीएफ पर टैक्स लगाना शुरू किया। यह टैक्स प्राइवेट रिफाइनर को कंट्रोल करने के लिए शुरू किया गया था।

दरअसल, कंपनियां रिफाइनिंग मार्जिन से फायदा उठाने के लिए विदेश में फ्यूल बेचना चाहते थे। इस पर रोक लगाने के लिए सरकार ने विंडफॉल टैक्स लागू किया।
 क्या New Tax Regime को ओल्ड रिजीम में बदल सकते हैं? यहां जानें सबकुछ

क्या New Tax Regime को ओल्ड रिजीम में बदल सकते हैं? यहां जानें सबकुछ

May 16, 2024 Add Comment

 क्या New Tax Regime को ओल्ड रिजीम में बदल सकते हैं? यहां जानें सबकुछ


आईटीआर फाइल (ITR) करते समय अब आपको लग रहा है कि काश दूसरा Tax Regime सेलेक्ट किया होता। अगर आप भी टैक्स रिजीम को बदलना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको बताएंगे कि क्या टैक्स रिजीम को बदल सकते हैं या नहीं। बता दें कि अगर आपने अभी तक टैक्स रिजीम नहीं सेलेक्ट किया है तो न्यू टैक्स रिजीम ऑटोमेटिक सेलेक्ट हो गई है।

 इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR Filing 2024) करने का समय आ गया है। रिटर्न फाइल करते समय कई टैक्सपेयर टैक्स रिजीम बदलना चाहते हैं। आपको बता दें कि अगर आपने टैक्स रिजीम सेलेक्ट नहीं किया है तो ऑटोमेटिक न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) सेलेक्ट हो जाएगा या हो गया होगा।
जो टैक्सपेयर अब टैक्स रिजीम बदलना चाहते हैं क्या वह अब बदल सकते हैं? आइए, इस सवाल का जवाब जानते हैं।



डिफॉल्ट टैक्स रिजीम

बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax slab) में बदलाव किया था। उन्होंने न्यू टैक्स रिजीम की घोषणा की थी। इसमें 3 लाख रुपये सालाना इनकम टैक्स फ्री है और टैक्स को रीबूट करके 5 लाख रुपये कर दिया गया है। बता दें न्यू टैक्स रिजीम डिफॉल्ट रिजीम (Default Regime) है।

अगर करदाता ने अभी तक कर व्यवस्था का चयन नहीं किया है तो ऑटोमेटिक न्यू टैक्स रिजीम के तहत टैक्स का भुगतान होगा। इसके अलावा कंपनी भी टीडीएस (TDS) न्यू टैक्स रिजीम के तहत काटेगी।


कैसे बदलें टैक्स रिजीम (How To Switch Tax Regime?)

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने अभी तक टैक्स रिजीम को बदल सकते हैं इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इसका साफ मतलब है कि टैक्स रिजीम को बदला जा सकता है या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है।

वैसे इसको लेकर टैक्स एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी टैक्सपेयर को टैक्स रिजीम करने का ऑप्शन देती है। अगर कंपनी करदाता को यह ऑप्शन नहीं देती है तो फिर इसका कोई इलाज नहीं है।

वहीं कई एक्सपर्ट का कहना है कि टैक्सपेयर जब आईटीआर फाइल करेंगे उस समय वह टैक्स रिजीम सेलेक्ट कर सकते हैं। यानी रिटर्न फाइल करते समय टैक्सपेयर अपने हिसाब से रिजीम का चयन कर सकते हैं।
 शादी के लिए बीमारी छिपाना क्रूरता, लौटाना होगा स्त्रीधन', वैवाहिक जिंदगी पर टिप्पणी कर HC ने दी तलाक की मंजूरी

शादी के लिए बीमारी छिपाना क्रूरता, लौटाना होगा स्त्रीधन', वैवाहिक जिंदगी पर टिप्पणी कर HC ने दी तलाक की मंजूरी

May 16, 2024 Add Comment

 शादी के लिए बीमारी छिपाना क्रूरता, लौटाना होगा स्त्रीधन', वैवाहिक जिंदगी पर टिप्पणी कर HC ने दी तलाक की मंजूरी


विवाह से पहले किसी भी पक्ष द्वारा बीमारी को छिपाना धोखा है और यह शादी को रद करने का कारण बनता है। ऐसे ही एक मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए अहम फैसला सुनाया है। याचिका शादी के बाद तलाक के लिए लगाई गई थी। याचिका में महिला ने कहा कि उसके पति ने मिर्गी की बीमारी की बात छिपाकर शादी की थी।

विवाह से पहले बीमारी को छिपाना धोखा है और यह शादी को रद करने का कारण बनता है।

बिलासपुर। विवाह से पहले किसी भी पक्ष द्वारा बीमारी को छिपाना धोखा है और यह शादी को रद करने का कारण बनता है। ऐसे ही एक मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए अहम फैसला सुनाया है। याचिका शादी के बाद तलाक के लिए लगाई गई थी।

इस याचिका में महिला ने कहा था कि उसके पति ने अपनी मिर्गी की बीमारी की बात छिपाकर शादी की थी। महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में युवक द्वारा बीमारी छिपाकर विवाह करने को क्रूरता माना है। इसके साथ ही पत्नी के विवाह विच्छेद (तलाक) की मांगी गई अनुमति को स्वीकृत किया है।

कोर्ट ने अहम टिप्पणी में क्या कहा?

हाईकोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता उस स्त्रीधन को प्राप्त करने का अधिकारी है जो उसे विवाह के समय दिया गया था। निर्णय के दो महीने के भीतर स्त्रीधन को लौटाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि यह निश्चित रूप से महिला के वैवाहिक जीवन में यातना के समान है। यह हिंदू विवाह अधिनियम के तहत क्रूरता की श्रेणी में आता है। महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की बेंच ने कहा, "यह निश्चित रूप से महिला के वैवाहिक जीवन में यातना के समान है। यह हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत क्रूरता की श्रेणी में आता है।"

कोर्ट ने याचिकाकर्ता पत्नी को 7.50 लाख रुपए के साथ स्त्रीधन को वापस पाने का अधिकारी भी माना है।महिला का विवाह 28 जून, 2020 को हुआ था। याचिका के अनुसार, पति की बीमारी को उनके स्वजन से छिपाकर बलपूर्वक विवाह करा दिया गया। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान रात लगभग 8.30 बजे पति का शरीर अकड़ने के साथ ही झटके खाने लगा। महिला के पिता व स्वजन ने जब पति के संबंधियों से बात की तो वर के पिता और बड़े पिता ने सामान्य घटना कहते हुए बीमारी को छिपा लिया और रस्में शुरू करा दी। विवाह की रस्में निभाते समय पति में फिर से मिर्गी के लक्षण विकसित हो गए, इसलिए औपचारिक समारोह रोक दिया गया। दबाव के बीच जबरन विवाह संपन्न करा दिया।

याचिका में पीड़ित महिला ने क्या कहा?

याचिकाकर्ता पत्नी ने अपनी याचिका में इस बात का भी जिक्र किया है कि वह पति की बीमारी के बाद मानसिक रूप से इस बात के लिए तैयार थी कि अच्छे से अस्पताल में इलाज कराएंगी। विवाह के बाद जब पति के इलाज के लिए ससुराल वालों से बात की तो उनका व्यवहार बदल गया और उसे घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। यहां तक कि पिता या भाई के आने के बाद भी मिलने नहीं दिया जाता था।

विवाह में महिला के पिता ने साढ़े सात लाख रुपये नकद और 18 ताला स्वर्ण आभूषण भी दिए थे। रक्षाबंधन के समय महिला के भाई के आने पर गांव के कुछ लोगों के साथ हुई बैठक में ससुराल वालों ने विवाह में मिले स्वर्ण आभूषण को रखकर उसे मायके जाने दिया। फिर महिला ने कोर्ट में तलाक के लिए याचिका लगाई थी।
 पहले सीने में फिर सिर में मारी गोली..., अज्ञात हमलावरों ने नारायणपुर में की कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या

पहले सीने में फिर सिर में मारी गोली..., अज्ञात हमलावरों ने नारायणपुर में की कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या

May 16, 2024 Add Comment

 पहले सीने में फिर सिर में मारी गोली..., अज्ञात हमलावरों ने नारायणपुर में की कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या


छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस पार्टी के नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अज्ञात हमलावरों ने बैस पर गोलीबारी सोमवार रात नारायणपुर शहर के बखरूपाड़ा इलाके में उस समय की जब वह अपनी मोटरसाइकिल पर घर जा रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन से चार हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं।

 छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अज्ञात हमलावरों ने बैस पर गोलीबारी सोमवार रात नारायणपुर शहर के बखरूपाड़ा इलाके में उस समय की, जब वह अपनी मोटरसाइकिल पर घर जा रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन से चार हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं।

सीने में लगी गोली

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक गोली बैस के सीने में लगी, जिसके बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से गिर गए और हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। उन्होंने आगे कहा कि घटना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और हमलावरों को पकड़ने के लिए शहर में जांच चौकियां स्थापित की गईं। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने नक्सलियों की भूमिका से किया किनारा

इस घटना के बारे में नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह घटना नक्सलियों की करतूत नहीं लगती, लेकिन इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
 फेरे से ठीक पहले शादी में पहुंच गई दबंग प्रेमिका, कांस्टेबल दूल्हे को सबके सामने मंडप से उठाया और फिर...

फेरे से ठीक पहले शादी में पहुंच गई दबंग प्रेमिका, कांस्टेबल दूल्हे को सबके सामने मंडप से उठाया और फिर...

May 16, 2024 Add Comment

 फेरे से ठीक पहले शादी में पहुंच गई दबंग प्रेमिका, कांस्टेबल दूल्हे को सबके सामने मंडप से उठाया और फिर...


कांकेर में एक दबंग प्रेमिका अपने प्रेमी की शादी के मंडप में घुस गई। प्रेमिका ने सबके सामने ही दूल्हे को मंडप से उठा दिया। उसकी शादी को रद्द करना पड़ा। युवती ने बताया कि शख्स का उसके साथ तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन साल पहले उसकी फेसबुक में दूल्हा के साथ दोस्ती हुई थी। फिर धीरे-धीरे दोस्ती से उनका संबंध प्रेम में बदल गया।
प्रेमिका ने मंडप से दूल्हा को उठा दिया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

 छत्तीसगढ़ के कांकेर में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक दबंग प्रेमिका अपने प्रेमी की शादी के दौरान उसके मंडप में घुस गई। इतना ही नहीं, प्रेमिका ने युवक को सबके सामने उठा दिया और उसकी शादी नहीं होने दी।

ये मामला जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में 10 मई का है। जानकारी के अनुसार, कोकपुर गांव में मगरलोड तहसील के ग्राम साजाडीह से एक पुलिस आरक्षक की बरात आई थी। शाम को बरात स्वागत के बाद सभी घराती व बाराती स्टेज में पहुंचे, जहां टिकावन का कार्यक्रम हुआ।

शादी की रस्मों को पूरा करने के लिए दूल्हा और दुल्हन को मंडप में बिठाया गया। इसके बाद जो कुछ हुआ उसकी किसी को भी कल्पना नहीं थी। दरअसल, सभी रस्मों को पूरा करते हुए जब दूल्हा-दुल्हन भांवर घूमने के लिए उठे तो इसी दौरान दूल्हा की प्रेमिका पहुंची और दूल्हे को उठाकर ले जाने लगी। यह सब देख सब भौचक्के रह गए और शादी समारोह में खलबली मच गई।
प्रेमिका ने नहीं मानी किसी की बात

शादी समारोह स्थल पर बैठे घराती व बारातियों ने इसका विरोध भी किए, लेकिन युवती नहीं मानी और दूल्हे को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ी रही। युवती से इसका कारण पूछा गया। उसने बताया कि तीन साल से उनका प्रेम संबंध चल रहा है। शादी की बात को उसके प्रेमी ने छुपाकर रखा था। उसे आज सुबह ही इसका पता चला। युवती के हंगामे के कारण शादी कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।
तीन साल पहले फेसबुक में हुई थी दोस्ती

मामले को लेकर गांव में उसी दिन बैठक हुई, जिसमें समाज के लोगों ने युवती से पूछताछ की तो पता चला कि तीन साल पहले उसकी फेसबुक में दूल्हा के साथ दोस्ती हुई थी। फिर धीरे-धीरे दोस्ती से उनका संबंध प्रेम में बदल गया। अब वह बिना कुछ बताए उसे अंधेरे में रखकर शादी कर रहा है, जो सही नहीं है। युवती ने बताया कि वह खुरमुरी की रहने वाली है।
बीजापुर में 30 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, नौ के सिर पर 39 लाख रुपये का था इनाम

बीजापुर में 30 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, नौ के सिर पर 39 लाख रुपये का था इनाम

May 16, 2024 Add Comment

 बीजापुर में 30 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, नौ के सिर पर 39 लाख रुपये का था इनाम


छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिल में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने जानकारी दी कि 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया जिनमें से नौ के सिर पर 39 लाख रुपये का इनाम था। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसमें कहा गया है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली पुलिस की पुनर्वास नीति से भी प्रभावित थे।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिल में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने जानकारी दी कि 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें से नौ के सिर पर 39 लाख रुपये का इनाम था। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

इसमें कहा गया है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली पुलिस की पुनर्वास नीति से भी प्रभावित थे। आत्मसमर्पण करने वाले 30 कैडरों में से मिटकी काकेम उर्फ ​​​​सरिता (35), सैन्य कंपनी नंबर की सदस्य थी। मुरी मुहंदा उर्फ ​​सुखमती (32) पर आठ लाख का इनाम था।

राजिता वेट्टी (24), देवे कोवासी (24) और आयता सोढ़ी (22), सभी प्लाटून सदस्य, और सिनू, पर पां-पांच लाख का इनाम था। वहीं, मुन्ना हेमला (35), आयतु मिडियम (38) और आयतु करम (50) पर 1-1 लाख का इनाम था।

आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक नक्सली को 25,000 रुपये दिए गए और सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा। इस साल जिले में अब तक 76 नक्सली हिंसा छोड़ चुके हैं।
पुलिस ने बरामद किए थे एके-47

इससे पहले महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र में सोमवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कार्रवाई की थी। भामरागढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को ढेर किया है। इनमें दो महिला नक्सली शामिल हैं।

घटनास्थल से एके-47, कार्बाइन और इंसास समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। ढेर किए गए नक्सलियों की पहचान वासु समर कोरचा, रेशमा मरकाम और कमला मंडावी के रूप में हुई है।

वासु पर 16 लाख, रेशमा पर चार लाख और कमला पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। तीनों नक्सलियों पर हत्या, मुठभेड, डकैती समेत कई अपराध पंजीबद्ध थे। 41 लाख के 11 इनामी सहित 14 नक्सली गिरफ्तार : सुरक्षा बल को नक्सलरोधी अभियान में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

बीजापुर डीआरजी और गंगालूर थाने की पुलिस टीम ने पीड़िया-मुतवेंडी के बीच जंगल से 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनमें से 11 नक्सलियों पर 41 लाख रुपये का इनाम घोषित है। इनामी नक्सली मिलिट्री कंपनी नंबर 2 व गंगालूर एरिया कमेटी के सदस्य हैं। पुलिस ने बताया कि नक्सली सुरक्षा बल को बड़ा नुकसान पहुचाने की नीयत से पीडि़या- मुतवेंडी मार्ग पर आइईडी प्लांट करने वाले थे।

उससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। नक्सलियों से पूछताछ कर आइईडी प्लांट करने के लिए छुपाए गए चार टिफिन बम, दो कुकर बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टिक व प्रतिबंधित भाकपा नक्सल संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री भी बराम की है। इसके अलावा भैरमगढ़ एरिया कमेटी के दो नक्सलियों मोतीराम कुंजाम व राजेश ओयाम ने सोमवार को डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया है।
किस पर कितना इनाम

आठ लाख - रेनु कोवासी , मंगली अवलम।

पांच लाख - बिच्चेम उईका , शर्मिला कुरसम , लक्ष्मी ताती।

दो लाख - बबीता हेमला, सावित्री पूनेम , मैनू ओयाम ऊर्फ लच्छु, पायकी माड्वी।

एक लाख- टोकलू माड़वी सन्नू लेकाम। इनके अलावा बिच्चेम कुंजाम , लखू पूनेम , पाण्डू मुचाकी हैं।
 हाईकोर्ट का फैसला : तीन डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द, आपरेशन के दौरान बच्चे की हुई थी मौत

हाईकोर्ट का फैसला : तीन डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द, आपरेशन के दौरान बच्चे की हुई थी मौत

May 15, 2024 Add Comment

 हाईकोर्ट का फैसला : तीन डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द, आपरेशन के दौरान बच्चे की हुई थी मौत



डॉक्टर पाणिग्रही ने जिला अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा नहीं होने की बात कहते हुए बालकोनगर के निजी आयुष्मान नर्सिंग होम भेज दिया था।
 


हाईकोर्ट

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने डॉक्टरों के खिलाफ चिकित्सा में लापरवाही के आरोप में धारा 304ए/34 के तहत दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रजनी दुबे की पीठ ने इस याचिका को स्वीकार करते हुए प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है। दरअसल कोरबा जिले में हार्निया के आपरेशन के दौरान पांच साल के बच्चे की मौत हो गई थी। पुलिस ने डॉक्टर प्रभात पाणिग्रही, डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव और डॉक्टर प्रतीक धर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर पाणिग्रही ने जिला अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा नहीं होने की बात कहते हुए बालकोनगर के निजी आयुष्मान नर्सिंग होम भेज दिया था। निजी नर्सिंग होम में बच्चे के इलाज के दौरान ऑपरेशन थिएटर में डॉ. पाणिग्रही के साथ आयुष्मान नर्सिंग होम के डॉक्टर श्रीवास्तव और डॉ. शर्मा मौजूद थे। पुलिस के अनुसार बच्चे दिव्यांश को ऑपरेशन के लिए ले जाने के करीब आधे घंटे बाद डॉ. पाणिग्राही ने उन्हें बच्चे की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी।

लापरवाही का कोई प्राथमिक मामला नहीं बनता

दर्ज एफआईआर के खिलाफ तीनों डाक्टरो वे हाईकोर्ट में अपील की। याचिका में कहा गया कि अंतिम रिपोर्ट को बस एक साधारण समीक्षा से पता चलता है इसलिए याचिकाकर्ताओं के खिलाफ चिकित्सा लापरवाही का कोई प्राथमिक मामला नहीं बनता है।
स्कूटी है तैयार...बस आचार सहिंता खत्म होने का करो इंतजार : टापर बेटियों को विधायक रेणुका का संदेश

स्कूटी है तैयार...बस आचार सहिंता खत्म होने का करो इंतजार : टापर बेटियों को विधायक रेणुका का संदेश

May 15, 2024 Add Comment

 स्कूटी है तैयार...बस आचार सहिंता खत्म होने का करो इंतजार : टापर बेटियों को विधायक रेणुका का संदेश




छततीसगढ़ के भरतपुर, सोनहत क्षेत्र से भाजपा विधायक और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने क्षेत्र की टापर बेटियों को स्कूटी देने का वादा किया था। अब वे अपना वादा निभाने जा रही हैं।
 



 मनेन्द्रगढ़। भरतपुर, सोनहत विधायक पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह अपना एक बड़ा वादा निभाने की तैयारी में हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के बाद अपने वादे के अनुसार 10 वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में भरतपुर सोनहत विधानसभा में अव्वल आने वाली दो छात्राओं को स्कूटी आचार संहिता खत्म होने के बाद ही भव्य समारोह में स्कूटी प्रदान करेंगी।

अविभाजित कोरिया जिले में टॉपर छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए ऐसी घोषणा करने वाली विधायक रेणुका सिंह पहली जनप्रतिनिधि होंगी। विधायक की घोषणा के अनुसार न्यू लाइफ इंग्लिश मीडियम स्कूल जनकपुर की कक्षा 10वीं की छात्रा शिफा बी 96.50 प्रतिशत प्राप्त कर 10 वीं बोर्ड परीक्षा में भरतपुर-सोनहत विधानसभा में अव्वल रहीं। वहीं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, भरतपुर की छात्रा अंकिता रजक ने 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 12 वीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल रही हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विधायक रेणुका सिंह इन दिनों झारखंड राज्य के चुनावी दौरे पर हैं। ऐसे में उन्होंने दोनों टॉपर छात्राओं व उनके अभिभावकों से फोन पर बात कर इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और अपनी घोषणा अनुरूप आचार संहिता खत्म होने के बाद स्कूटी देने की बात कही है।
  विधायक रेणुका सिंह

सोशल मीडिया पर लिखा- शाबाश...शिफ़ा और अंकिता

दोनों छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए विधायक रेणुका सिंह ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट भी लिखा है। जिसमे यह लिखा है। शाबाश... शिफ़ा और अंकिता। कठिनाइयों के बीच सफलता अर्जित कर आप दोनों ने साबित किया है कि प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ सच्ची लगन और परिश्रम से सफलता निश्चित है। आपके माता-पिता और गुरु धन्य हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में मेरे विधानसभा क्षेत्र से कक्षा 10 वीं में जनकपुर निवासी शिफा बी छात्रा न्यू लाइफ इंग्लिश स्कूल (जनकपुर) को 96.50% एवं 12 वीं में भरतपुर की अंकिता रजक छात्रा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल (भरतपुर) को 91.20% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दोनों से फ़ोन में बात कर अपनी शुभकामनाएं दी। विधानसभा के बच्चों से मैंने वादा किया था की प्रथम आने पर उनको स्कूटी या बाइक इनाम में दूँगी। मेरिट होल्डर बच्चो को किए गये वादे अनुसार स्कूटी आरक्षित कर दी गयी है। पुनः आप दोनों को बधाई…

एग्जाम शुरू होने से पहले की थी घोषणा

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले भरतपुर-सोनहत विधानसभा में टाप करने वाले छात्र-छात्राओं को बाइक व स्कूटी देने की घोषणा की थी। सोशल मीडिया में पोस्ट कर रेणुका सिंह ने लिखा था कि, मेरे विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत में 10 वी और 12 वी में अव्वल आने वाली छात्राओं को मैंने पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने छात्रों को मैंने बाइक या स्कूटी देने का निर्णय लिया है। इसी घोषणा को पूरा करते हुए 4 जून के बाद आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद जनकपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर टॉपर छात्राओं को स्कूटी वितरण होगा।
बोर्ड के टॉपर्स का होगा सम्मान : आचार सहिंता के बाद साय सरकार करेगी भव्य आयोजन, नकद ईनाम भी मिलेगा

बोर्ड के टॉपर्स का होगा सम्मान : आचार सहिंता के बाद साय सरकार करेगी भव्य आयोजन, नकद ईनाम भी मिलेगा

May 15, 2024 Add Comment

 बोर्ड के टॉपर्स का होगा सम्मान : आचार सहिंता के बाद साय सरकार करेगी भव्य आयोजन, नकद ईनाम भी मिलेगा



छत्तीसगढ़ सरकार CG बोर्ड 10वीं 12वीं के टॉपर्स को सममानित करने की योजना बना रही है। आचार सहिंता समाप्त होने के बाद ये आयोजन रखा जा सकता है।



सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं के टॉपर्स को साय सरकार सम्मानित करेगी। इसके लिए सरकार नकद पुरुस्कार भी देगी। राज्य सरकार प्रत्येक टॉपर छात्र-छात्राओं को कम से कम 1.50 लाख तक की ईनामी राशि देगी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, आचार संहिता खत्म होने के बाद राज्य सरकार की तरफ से टॉपर्स के सम्मान कार्यक्रम की तारीख का ऐलान कर दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि, राज्य सरकार की तरफ से प्रतिभाओं का सम्मान होता रहा है। पिछले कुछ सालों में बच्चों की ना सिर्फ सम्मान राशि में बढ़ोतरी की गई है, बल्कि लैपटॉप की जगह नकद राशि का भी प्रावधान किया गया है। 2019 तक 1.25 लाख के साथ लैपटॉप दिया जाता था, लेकिन 2021 में इस योजना में कुछ बदलाव किया गया। लैपटॉप के स्थान पर ₹25000 नगद देने की व्यवस्था सरकार ने की। माना जा रहा है कि, जल्द ही इस साल टॉपर्स के सम्मान की रूपरेखा राज्य सरकार जारी करेगी। जिसके तहत प्रदेश के मेधावी छात्रों को कम से कम 1.30 लाख तक का इनाम राज्य सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

10वीं में इन छात्र -छात्राओं ने किया टाप

10वीं कक्षा के टॉपरों में सिमरन शब्बा-जशपुर-स्वामी आत्मानंद-99.50, होनिशा-गरियाबंद-98.83, श्रेयांश कुमार यादव-जशपुर-98.33, राहुल गंजीर-बालोद-98.17, डाली साहू-बालोद-98.17, अनिष्का सिंह ठाकुर-रायपुर-98.17, अर्पिता कुजुर-जशपुर-98.17, पद्मिनी शांडिल्य-बालोद-98.00, जिज्ञासा-बालोद-98.00, निधि साहू-बलौदाबाजार-98.00, गामनी कुमारी कंवर-कोरबा-98.00, लुकेश्वर राजपूत-बालोद-97.83, बबीता साहू-बालोद-97.83, वंशिका साहू-राजनांदगांव-97.83, जान्हवी पटेल-सक्ती-97.83, दिमित्रा सिंह-जशपुर-97.83, प्रीति समदूर-जशपुर-97.83, रसीना चौहान-जशपुर-97.83, आयुष सोनकर-धमतरी-97.67, प्रेरणा साहू-महासमुंद-97.67, मयंक कोर्राम-कांकेर-97.67, पायल अधिकारी-कांकेर-97.67, अभिषेक गुप्ता-बिलासपुर-97.67, उमा बरेठ-जशपुर-97.67, करीना सिंह-जशपुर-97.67, तोषण कुमार-बालोद-97.50, खोमेंद्र कुमार-बालोद-97.50, दुर्गा रानी वर्मा-दुर्ग-97.50, रिया सिंह-रायपुर-97.50, साक्षी साहू-बिलासपुर-97.50, योगेश कुमार साहू-मुंगेली-97.50, खुशी तुवानी-बालोद-97.33, श्रेजल धुर्वे-बेमेतरा-97.33, आदित्य कश्यप-दुर्ग-97.33, यशवंत कुमार पारकर-दुर्ग-97.33, शौर्य शुक्ला- गरियाबंद-97.33, रिया साहू-महासमुंद-97.33, दिनेश प्रधान-महासमुंद-97.33, तनिषा सिंह-रायपुर-97.33, प्रिया साहू-बिलासपुर-97.33, वर्षा साहू-कांकेर-97.33, माला विश्वास-कांकेर-97.33, तानया श्री-कांकेर-97.33, शालिनी सिंह-जशपुर-97.33, हेमप्रज्ञा साहू-बालोद-97.17, ऋतिक देवांगन-बालोद-97.17, अक्षत सिन्हा-धमतरी-97.17, रिया साहू-दुर्ग-97.17, तेजस नायक-महासमुंद-97.17, बाबी मिंज-रायपुर-97.17, जागृति प्रजापति-जांजगीर चांपा-97.17, कृतिका कुमारी कंवर-कोरबा-97.17, करुणा केवर्त-रायगढ़-97.17, बबीता पटेल-रायगढ़-97.17, राहुल कुमार-सक्ती-97.17, मल्लिका मरकाम-कांकेर-97.17, मोना यादव-जशपुर-97.17, आयुष साहू-जशपुर-97.17, क्षिप्रा तिवारी-एमसीबी-97.17 का सम्मान किया जाएगा।

12वीं बोर्ड के टापर्स की सूची

वहीं 12वीं टॉपर में महक अग्रवाल महासमुंद 97.40, कोपल अमबस्ट बलौदा बाजार 97.00, प्रीति बलौदाबाजार 96.80, आयुषी गुप्ता जशपुर 96.80, समीर कुमार धमतरी 96.60, हर्षवती बालोद 96.00, वेदांतिका शर्मा बिलासपुर 96.00, शुभ अग्रवाल कोरबा 96.00, डाली पटेल बालौदा बाजार 95.80, अदिति साहू बालौदा बाजार 95.80, हिमांशी रायपुर 95.80, वेदिका निषाद कांकेर 95.60, पियूष कुमार कन्नोजिया बलरामपुर 95.60, कंकना घरमी कांकेर 95.40, यमुना कबीरधाम 95.20, रिफा जबेरी कबीरधाम 95.20, साहिल खान बलरामपुर 95.20, नीरज शर्मा सूरजपुर 95.20, भावना साहू दुर्ग 95.00, निधि गोगड़ कांकेर 95.00 को पुरस्कृत किया जाएगा।
 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन: ग्वालियर में होगा माधवी राजे का अंतिम संस्कार, इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजिल

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन: ग्वालियर में होगा माधवी राजे का अंतिम संस्कार, इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजिल

May 15, 2024 Add Comment

 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन: ग्वालियर में होगा माधवी राजे का अंतिम संस्कार, इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजिल



Madhavi Raje funeral in Gwalior: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का अंतिम संस्कार ग्वालियर में होगा। पार्थिव देह जय व‍िलास पैलेस में अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी।
 


Jyotiraditya mother Madhavi Raje Scindia

Madhavi Raje funeral in Gwalior: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का अंतिम संस्कार ग्वालियर में शाही परंपरा के अनुसार किया जाएगा। उनकी पार्थिव देह दिल्ली से विशेष विमान के जरिए ग्वालियर लाई जाएगी। यहां उनके निवास जय व‍िलास पैलेस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

  Madhavi Raje Sindhiya


दिल्ली एम्स की ओर से बताया गया कि माधवी राजे ने सुबह 9:28 बजे अंतिम सांस ली है। पिछले कुछ दिन से वह वेंटिलेटर पर थीं। 15 फरवरी को उन्हें सेप्सिस व निमोनिया के चलते भर्ती किया गया था।

माधवी राजे के निधन पर इन्होंने जताया दुख मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक जताया। X पर लिखा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। मां जीवन का आधार होती हैं। बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
कमलनाथ ने जताया दुख
माधवी राजे सिंधिया के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया। X पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की धर्मपत्नी एवं ज्योतरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। दिवंगत आत्मा की शांति और सिंधिया परिवार को असीम दुख सहने की शक्ति देने के निए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया। एक्स पर लिखा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता का निधन अन्यंत दु:खद है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शोक जताया। X पर लिखा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी माधवी राजे सिंधिया के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और सिंधिया परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें।
नरोत्तम मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि
नरोत्तम मिश्रा ने लिखा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता राजमाता माधवी राजे सिंधिया के देवलोकगमन का समाचार अत्यंत दुःखद है। मां पीताम्बरा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
 गठबंधन की सरकार आई तो गरीबों को देंगे 10 किलो अनाज', लखनऊ में मल्लिकार्जुन खरगे ने क‍िया वादा

गठबंधन की सरकार आई तो गरीबों को देंगे 10 किलो अनाज', लखनऊ में मल्लिकार्जुन खरगे ने क‍िया वादा

May 15, 2024 Add Comment

 गठबंधन की सरकार आई तो गरीबों को देंगे 10 किलो अनाज', लखनऊ में मल्लिकार्जुन खरगे ने क‍िया वादा


मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि भाजपा जितना मर्जी जोर लगा ले 200 से ज्यादा सीटों पर भाजपा की जीत नहीं होगी। यह चुनाव देश का भविष्य बनाने वाला चुनाव है। अगर भाजपा की सरकार बनती है तो संविधान बदलकर वंचित समाज व पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त किया जाएगा। इसलिए कांग्रेस पिछड़ों गरीबों व आदिवासियों की लड़ाई लड़ रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि 4 जून को गठबंधन की सरकार आने के बाद गरीबों को पांच की बजाय मुफ्त में 10 किलो अनाज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वंचित समाज, पिछड़ों व आदिवासियों को उनका अधिकार देने के लिए जाति आधारित गणना करवाना जरूरी है।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा जितना मर्जी जोर लगा ले 200 से ज्यादा सीटों पर भाजपा की जीत नहीं होगी। यह चुनाव देश का भविष्य बनाने वाला चुनाव है। अगर भाजपा की सरकार बनती है तो संविधान बदलकर वंचित समाज व पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त किया जाएगा। इसलिए कांग्रेस पिछड़ों, गरीबों व आदिवासियों की लड़ाई लड़ रही है।

खरगे ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत खुद कह चुके हैं कि इस बार संविधान बदलने के लिए तीन तिहाई बहुमत चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार विचारधारा की लड़ाई है। कांग्रेस गरीबों के साथ है तो भाजपा अमीरों की विचारधारा साथ लेकर चल रही है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को 140 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेगी, जबकि उत्तर प्रदेश में गठबंधन को 70 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं।
 मैं हैरान हूं कि अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं?', स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर बोलीं BJP नेता बांसुरी स्वराज

मैं हैरान हूं कि अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं?', स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर बोलीं BJP नेता बांसुरी स्वराज

May 15, 2024 Add Comment

 मैं हैरान हूं कि अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं?', स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर बोलीं BJP नेता बांसुरी स्वराज


राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले को भाजपा मुद्दा बनाने जुट गई है। दिल्ली की भाजपा इकाई ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि अगर पुलिस मारपीट मामले में जांच करेगी तो बड़े खुलासे होंगे।
'

मैं हैरान हूं कि अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं?', मालीवाल से मारपीट मामले पर बांसुरी स्वराज

 आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद व दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी इस मामले को मुद्दा बनाने में जुट गई है।

ताजा मामले में नई दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, "मैं इस बात से हैरान हूं कि अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? अब तक आम आदमी पार्टी ने केवल घटना की निंदा की है, कोई कार्रवाई क्यों नहीं? अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी ही पार्टी की महिला सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते तो वह दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं?”

मुख्यमंत्री आवास के बाहर भाजपा का प्रदर्शन

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार द्वारा मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है।



भाजपा नेता इसे लेकर बयानबाजी करने के बाद अब सड़क पर उतर गए हैं। भाजपा नेता व कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।


पुलिस को नहीं दी लिखित शिकायत

बता दें कि मालीवाल ने सोमवार को पीसीआर पर कॉल कर विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था। वह सिविल लाइन पुलिस थाना भी गई थीं परंतु शिकायत दर्ज नहीं कराई। उसके बाद से पुलिस उनसे संपर्क नहीं कर सकी है। सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर मालीवाल के साथ हुई अभद्रता का पुष्टि करने के साथ कहा था कि विभव कुमार के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी।

वहीं, भाजपा का कहना है कि मालीवाल पर चुप रहने के लिए मुख्यमंत्री व आप नेताओं द्वारा दबाव डाला जा रहा है। पुलिस को मालीवाल के पीसीआर कॉल व संजय सिंह के बयान के बाद मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करना चाहिए।
 हमें भी मोदी जैसा नेता चाहिए, क्योंकि...', प्रधानमंत्री के मुरीद हुए पाकिस्तानी-अमेरिकी उद्योगपति

हमें भी मोदी जैसा नेता चाहिए, क्योंकि...', प्रधानमंत्री के मुरीद हुए पाकिस्तानी-अमेरिकी उद्योगपति

May 15, 2024 Add Comment

 हमें भी मोदी जैसा नेता चाहिए, क्योंकि...', प्रधानमंत्री के मुरीद हुए पाकिस्तानी-अमेरिकी उद्योगपति


पाकिस्तानी अमेरिकी व्यवसायी साजिद तरार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए एक अच्छे नेता हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं उम्मीद कर रहा हूं कि पीएम मोदी पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

पाकिस्तानी मूल के बिजनेसमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले गए। वह तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।

पीएम मोदी एकबार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे: साजिद तरार

बाल्टीमोर स्थित पाकिस्तानी अमेरिकी व्यवसायी साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए एक अच्छे नेता हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “मोदी एक अद्भुत नेता हैं। वह जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि पीएम मोदी पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे। तरार ने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पीएम मोदी एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र: साजिद तरार

तरार 1990 के दशक में अमेरिका चले गए थे फिर वो पाकिस्तानी समुदाय के साथ मिलकर उन्होंने अपना व्यापार बड़ा बनाया। तरार ने आगे कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि भारत में 97 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है। मैं वहां पीएम मोदी की लोकप्रियता देख रहा हूं। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीखेंगे।
तरार ने पाकिस्तान की बुरी आर्थिक हालात का किया जिक्र

वहीं, तरार ने पाकिस्तान की बुरी आर्थिक व्यवस्था का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) सहित देश के कई हिस्सों में सामाजिक अशांति पैदा हो गई है।

पाकिस्तान में महंगाई बहुत है। पेट्रोल के दाम ऊंचे हैं। आईएमएफ टैक्स बढ़ाना चाहता है। बिजली के दाम बढ़ गए हैं। हम (पाकिस्तान) निर्यात करने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि अफसोस की बात है कि पाकिस्तान में जमीनी स्तर के मुद्दों को हल करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। देश में निर्यात कैसे बढ़ाया जाए. आतंकवाद पर कैसे काबू पाया जाए और कानून व्यवस्था कैसे सुधारी जाए इन सभी मुद्दों पर काम नहीं हो रहा। हम चाहते हैं कि हमें कोई ऐसा नेतृत्व मिले जो हमें इन सभी मुद्दों को सुलझा सके।
 अमेरिका ने ड्रैगन को दिया झटका, चीनी सामानों के आयात पर अब लगेगा 100 फीसदी तक टैक्स; कौन-कौन से प्रोडक्ट शामिल?

अमेरिका ने ड्रैगन को दिया झटका, चीनी सामानों के आयात पर अब लगेगा 100 फीसदी तक टैक्स; कौन-कौन से प्रोडक्ट शामिल?

May 15, 2024 Add Comment

अमेरिका ने ड्रैगन को दिया झटका, चीनी सामानों के आयात पर अब लगेगा 100 फीसदी तक टैक्स; कौन-कौन से प्रोडक्ट शामिल?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने झटका देते हुए चीन के सामानों (Chinese import) पर भारी शुल्क लगाने का फैसला किया है। इसमें बैटरी ईवी स्टील सौर सेल और एल्यूमीनियम सहित कई उत्पादों को शामिल किया गया है। इनमें चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100% शुल्‍क सेमीकंडक्‍टर पर 50 और इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी पर 25 प्रतिशत शुल्‍क शामिल है। अमेरिका चीन पर निर्भरता कम करने के लिए सक्रिय कदम उठा रहे हैं।


अमेरिका ने चीन की मुश्किलें बढ़ा दी है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन से आयात किए जाने वाले सामानों पर भारी टैक्स लगाने का फैसला किया है। इसमें बैटरी, ईवी, स्टील, सौर सेल और एल्यूमीनियम सहित कई चीनी प्रोडक्ट्स शामिल है। साथ ही इनमें चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100 प्रतिशत शुल्‍क, सेमीकंडक्‍टर पर 50 प्रतिशत और इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी पर 25 प्रतिशत शुल्‍क शामिल है।

बता दें कि इसी साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है और बाइडेन सरकार के इस फैसले से दोनों देशों की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ सकता है।
'मैं चीन के साथ निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा चाहता हूं, संघर्ष नहीं'

व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से राष्ट्र को संबोधित करते हुए, जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी श्रमिकों को अनुचित व्यापार प्रथाओं से रोका न जाए और देश अपनी इच्छानुसार किसी भी प्रकार की कार खरीदना जारी रख सके।उन्होंने पीटीआई के हवाले से कहा कि 'मैं चीन के साथ निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा चाहता हूं, संघर्ष नहीं। हम चीन के खिलाफ 21वीं सदी की आर्थिक प्रतिस्पर्धा जीतने के लिए किसी अन्य की तुलना में अधिक मजबूत स्थिति में हैं क्योंकि हम फिर से अमेरिका में निवेश कर रहे हैं।'
बाइडेन ने जोर देकर कहा कि चीनी सरकार सालों से विभिन्न चीनी उद्योगों में राज्य निधि का निवेश कर रही है, जिसमें स्टील, एल्यूमीनियम, अर्धचालक, इलेक्ट्रिक वाहन, सौर पैनल और दस्ताने और मास्क जैसे आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण शामिल हैं।
अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध बढ़ने से भारत में हो सकता है फायदा

आर्थिक थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआइ) ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध बढ़ने से चीन को भारतीय बाजारों में माल डंप करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। इसको लेकर वाणिज्य मंत्रालय की जांच शाखा डारेक्टोरेट जनरल आफ ट्रेड रेमेडीज (डीजीटीआर) को सतर्क रहना होगा।

अमेरिका ने मंगलवार को इलेक्टि्रक वाहनों (ईवी), बैटरी और कई अन्य वस्तुओं सहित आयात पर प्रस्तावित टैरिफ वृद्धि की घोषणा करके चीन के साथ व्यापार युद्ध को फिर से शुरू कर दिया। अमेरिका और यूरोपीय संघ चीन पर निर्भरता कम करने के लिए सक्रिय कदम उठा रहे हैं।
भारत के साथ व्यापार बढ़ाएगा अमेरिका

जीटीआरआइ ने कहा कि अमेरिका द्वारा ईवी, बैटरी और कई अन्य नई प्रौद्योगिकी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाने से चीन इन उत्पादों को भारत सहित अन्य बाजारों में खपाने के लिए प्रेरित हो सकता है। हालांकि, इसमें कहा गया है कि चीनी फेस मास्क, सीरिंज और सुई, मेडिकल दस्ताने और प्राकृतिक ग्रेफाइट पर उच्च शुल्क भारत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर भी पेश करता है। इन मांग वाले प्रोडेक्टों के उत्पादन और निर्यात में तेजी लाकर भारत अमेरिकी बाजार में अपने व्यापार को बढ़ा सकता है।