IND vs SA: Rinku Singh को वनडे टीम में मिली जगह, RCB और GT के इन दो खिलाड़ियों की भी खुली किस्मत

IND vs SA: Rinku Singh को वनडे टीम में मिली जगह, RCB और GT के इन दो खिलाड़ियों की भी खुली किस्मत

November 30, 2023 Add Comment

 IND vs SA: Rinku Singh को वनडे टीम में मिली जगह, RCB और GT के इन दो खिलाड़ियों की भी खुली किस्मत


साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले रजत पाटीदार और गुजरात टाइटन्स के लिए खेलने वाले साई सुदर्शन को भी टीम में जगह दी गई है। इन दोनों अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए साउथ अफ्रीका दौरा किस्तम खोलने वाला हो सकता है।

रिंकू सिंह को वनडे टीम में मिली जगह। फाइल फोटो


स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरान करेगी। यहां वह वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। गुरुवार को बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया। चौंकाने वाली बात यह कि वनडे टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल को आराम दिया गया है। वहीं, रिंकू सिंह, रजत पाटीदार और साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले रजत पाटीदार और गुजरात टाइटन्स के लिए खेलने वाले साई सुदर्शन को भी टीम में जगह दी गई है।

रजत और साई की खुल सकती है किस्मत

इन दोनों अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए साउथ अफ्रीका दौरा किस्तम खोलने वाला हो सकता है। इसके अलावा टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को भी वनडे टीम में जगह मिली है।

बता दें कि चोट से उबरने के बाद रजत पाटीदार विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं। मध्यप्रदेश के लिए खेलते हुए अपने पहले मैच में 52 गेंद पर 64 रन की तेज पारी खेली। वहीं, नागालैंड के खिलाफ 27 गेंद पर 70 रन की तूफानी पारी खेली।

विजय हजारे ट्रॉफी में मचा रहे धमाल

वहीं, साई सुदर्शन ने तमिलनाडु के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ 125 रन की पारी खेली। दोनों ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में कमाल करने वाले रिंकू सिंह को अब वनडे में भी मौका दिया गया है। रिंकू ने अगस्त, 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था।

भारतीय वनडे टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर
 'केंद्र में आने पर राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना देशभर में करेंगे लागू', केरल में बोले राहुल गांधी

'केंद्र में आने पर राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना देशभर में करेंगे लागू', केरल में बोले राहुल गांधी

November 30, 2023 Add Comment

 'केंद्र में आने पर राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना देशभर में करेंगे लागू', केरल में बोले राहुल गांधी


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान की चिरंजीवी स्वस्थ्य बीमा योजना देश के लिए आदर्श है। योजना में चिकित्सा कवरेज 50 लाख रुपये किए जाने से देश के मध्यम वर्ग और गरीबों को काफी लाभ मिलेगा। आगे उन्होंने कहा कि आम तौर पर पैसों की कमी के कारण गरीब लोग अच्छे अस्पतालों में इलाज नहीं करा पाते हैं।
राहुल गांधी बोले- केंद्र में आने पर राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना देशभर में करेंगे लागू


पीटीआई, वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य बीमा योजना की तारीफ की और वादा किया यदि 2024 में केंद्र की सत्ता में आए तो इस प्रकार की योजना पूरे देश में लागू की जाएगी। राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है।

राजस्थान चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं ने योजना की तारीफ करते हुए इसे देशभर में लागू करने की वकालत की थी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को वायनाड के सुल्तान बथेरी स्थित निजी अस्पताल के नये ब्लाक का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

राजस्थान की चिरंजीवी स्वस्थ्य बीमा योजना देश के लिए आदर्श

उन्होंने कहा कि राजस्थान की चिरंजीवी स्वस्थ्य बीमा योजना देश के लिए आदर्श है। योजना में चिकित्सा कवरेज 50 लाख रुपये किए जाने से देश के मध्यम वर्ग और गरीबों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आम तौर पर पैसों की कमी के कारण गरीब लोग अच्छे अस्पतालों में इलाज नहीं करा पाते हैं। ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के पुनर्मूल्यांकन जरूरी है। केंद्र सरकार को गरीब लोगों को बुनियादी गारंटी के रूप में सस्ती स्वास्थ्य सेवा मुहैया करानी चाहिए।
वायनाड मेडिकल कालेज की एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी
वायनाड सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल के कलपेट्टा में वायनाड मेडिकल कालेज की एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग विस्तार परियोजना की समीक्षा बैठक में भी भाग लिया। कांग्रेस नेता बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे हैं।
 एक लंबे ब्रेक के बाद फिर कर रही हैं फिल्मों में वापसी, देश भक्ति से जुड़ी Movies से शुरू होगी नई पारी

एक लंबे ब्रेक के बाद फिर कर रही हैं फिल्मों में वापसी, देश भक्ति से जुड़ी Movies से शुरू होगी नई पारी

November 30, 2023 Add Comment

 एक लंबे ब्रेक के बाद फिर कर रही हैं फिल्मों में वापसी, देश भक्ति से जुड़ी Movies से शुरू होगी नई पारी


Bollywood मेरे डैड की मारुति और मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे की निर्देशक आशिमा छिब्बर को राष्ट्रवाद पर आधारित फिल्में ज्यादा पसंद हैं। इस साल के शुरुआत में प्रदर्शित रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे के बाद अभी तक आशिमा छिब्बर की अगली फिल्म की घोषणा नहीं हुई है। आशिमा ने कहा कि मुझे राष्ट्रवाद और राष्ट्र प्रेम से संबंधित फिल्में ज्यादा अच्छी लगती हैं।
Bollywood: मेरे डैड की मारुति फिल्म का निर्देशन कर चुकी हैं आशिमा

HIGHLIGHTSमेरे डैड की मारुति फिल्म का निर्देशन कर चुकी हैं आशिमा
राष्ट्र प्रेम से संबंधित फिल्में ज्यादा अच्छी लगती हैं: आशिमा

नई दिल्ली। फिल्मों के जॉनर के मामले में हर फिल्मकार की अपनी एक विशेष पसंद होती है। भले ही वह फिल्में विविध विषयों पर बनाएं, लेकिन अपने पसंदीदा जानर की फिल्में बनाने में वह ज्यादा सहज होते हैं और मजा भी आता है।
मेरे डैड की मारुति और मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे की निर्देशक आशिमा छिब्बर को राष्ट्रवाद पर आधारित फिल्में ज्यादा पसंद हैं। इस साल के शुरुआत में प्रदर्शित रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे के बाद अभी तक आसिमा की अगली फिल्म की घोषणा नहीं हुई है।
फिलहाल इंतजार है...

अगली फिल्म को लेकर  बातचीत में आशिमा बताती हैं, ‘फिलहाल तो मैं इंतजार कर रही हूं, देख रही हूं कि आगे किस तरह की स्क्रिप्ट्स आएंगी। मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे के बाद मैंने थोड़ा ब्रेक भी लिया, क्योंकि उसमें मैं मानसिक तौर पर बहुत थक गई थी। आगे मैं कुछ हल्का-फुल्का करना चाहती हूं। मुझे राष्ट्रवाद और राष्ट्र प्रेम से संबंधित फिल्में ज्यादा अच्छी लगती हैं। आगे शायद उसी दिशा में आगे बढूंगी।’
कोई भी मूवी बना सकता है, कोई नियम तय नहीं

आशिमा दिशा पटनी और विजय राज अभिनीत फिल्म केटीना का भी निर्देशन कर रही थी। लेकिन कुछ हिस्सों की शूटिंग के बाद वह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। इस बारे में वह बताती हैं कि कभी-कभी जब आप फिल्म बना रहे होते हैं तो पता चलता है कि कुछ चीजें उसमें सही काम नहीं कर रही हैं। शूटिंग शुरू करने से पहले आपको उन सारी चीजों के बीच संतुलन बनाना पड़ता है। आगे देखते हैं उस फिल्म का क्या होता है। कोई भी फिल्म कभी भी बन सकती है। इंडस्ट्री में कोई तय नियम नहीं होता है, सब समय पर निर्भर करता है।
 किम जोंग ने उकसावे के खिलाफ सैन्य तैयारी का किया आह्वान, सीमा पर नए हथियार तैनात करने की खाई कसम

किम जोंग ने उकसावे के खिलाफ सैन्य तैयारी का किया आह्वान, सीमा पर नए हथियार तैनात करने की खाई कसम

November 30, 2023 Add Comment

 किम जोंग ने उकसावे के खिलाफ सैन्य तैयारी का किया आह्वान, सीमा पर नए हथियार तैनात करने की खाई कसम


उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ने अपने सैनिकों से किसी भी उकसावे के खिलाफ तैयार रहने का आह्वान किया है। इससे पहले किम जोंग ने दक्षिण कोरिया के साथ अपनी सीमा पर मजबूत सशस्त्र बलों और नए हथियारों को तैनात करने की कसम खाई थी और अब उन्होंने दुश्मनों के किसी भी उकसावे का जवाब देने के लिए सैन्य तैयारी का आह्वान किया है।
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग अपने सैन्य प्रमुखों से बातचीत करते हुए। 

रायटर, सियोल। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ने अपने सैनिकों से किसी भी उकसावे के खिलाफ तैयार रहने का आह्वान किया है। इससे पहले किम जोंग ने दक्षिण कोरिया के साथ अपनी सीमा पर मजबूत सशस्त्र बलों और नए हथियारों को तैनात करने की कसम खाई थी और अब उन्होंने दुश्मनों के किसी भी उकसावे का जवाब देने के लिए सैन्य तैयारी का आह्वान किया है।

किम जोंग ने वायु सेना मुख्यालय का किया दौरा

समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा कि एक कार्यक्रम के मौके पर किम जोंग ने वायु सेना मुख्यालय का दौरा किया और उन्होंने सेना की तैयारी और युद्ध क्षमताओं में सुधार के लिए दिशानिर्देश जारी किए। समाचार एजेंसी ने बताया कि कार्यक्रम के मौके पर एयर शो का आयोजन किया गया, जिसमें फाइटर जेट्स ने अपने युद्ध कौशल दिखाए।


उत्तर कोरिया ने लॉन्च किया टोही उपग्रह

बता दें कि उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह अपना पहला टोही उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च किया था। इस पर उत्तर कोरिया ने कहा था कि इसे अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तैयार किया गया है। वहीं, अमेरिका और उसके सहयोगियों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों का उल्लंघन बताते हुए इस प्रक्षेपण की कड़ी निंदा की है।

वहीं, उत्तर कोरिया ने इसे आत्मरक्षा के अधिकार का अभ्यास बताया और कहा कि भविष्य में और अधिक उपग्रह लॉन्च करेगा। इधर, दक्षिण कोरिया ने उपग्रह प्रक्षेपण के जवाब में एक अंतर-कोरियाई सैन्य समझौते को निलंबित कर दिया है और उत्तर के साथ सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है।

किम ने अपनी सीमा मजबूत करने की खाई कसम

इस पर प्योंगयांग ने सीमा क्षेत्र में मजबूत सशस्त्र बलों और नए हथियारों की तैनाती की कसम खाई है। अमेरिका ने गुरुवार को उपग्रह प्रक्षेपण पर नए प्रतिबंधों के साथ उत्तर कोरिया पर निशाना साधा था।
 World Cup के तुरंत बाद भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज पर भड़के 'मिस्‍टर क्रिकेट', बोले- सीरीज का महत्‍व नहीं बचा

World Cup के तुरंत बाद भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज पर भड़के 'मिस्‍टर क्रिकेट', बोले- सीरीज का महत्‍व नहीं बचा

November 29, 2023 Add Comment

 World Cup के तुरंत बाद भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज पर भड़के 'मिस्‍टर क्रिकेट', बोले- सीरीज का महत्‍व नहीं बचा


ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज माइकल हसी ने भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 के तुरंत बाद शुरू हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर आपत्ति जताई है। हसी ने कहा कि इस सीरीज का महत्‍व नहीं बचा है। हसी ने साथ ही कहा कि ज्‍यादा क्रिकेट के कारण खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से थक रहे हैं। भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है।
भारतीय टीम मौजदूा टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है

HIGHLIGHTSमाइक हसी ने भारत-ऑस्‍ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर आपत्ति जताई
हसी ने कहा कि वर्ल्‍ड कप के तुरंत बाद मैचों से सीरीज का महत्‍व नहीं बचा
हसी ने कहा कि ज्‍यादा क्रिकेट से खिलाड़ी मानसिक व शारीरिक रूप से थक रहे हैं

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज माइकल हसी ने क्रिकेट के व्‍यस्‍त कैलेंडर पर भड़ास निकाली है। हसी ने कहा कि वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल के तुरंत बाद पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों के कारण सीरीज का महत्‍व नहीं बचा है।

हसी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम से भी नाखुश हैं। उन्‍होंने दावा किया कि इतने व्‍यस्‍त कार्यक्रम के कारण खिलाड़‍ियों के लिए सभी टूर्नामेंट्स में खेलना नामुमकिन है। याद दिला दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 23 नवंबर से हुई जबकि दोनों टीमों के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल 19 नवंबर को खेला गया था।

माइकल हसी ने क्‍या कहा

मुझे लगता है कि इस टी20 सीरीज का महत्‍व नहीं बचा। इस सीरीज ने वर्ल्‍ड कप को सस्‍ता नहीं किया, लेकिन इसने सीरीज की अहमियत खत्‍म कर दी। दोनों देशों के कई खिलाड़ी वर्ल्‍ड कप फाइनल में खेले और टी20 टीम का हिस्‍सा भी रहते। मगर ब्रेक की खातिर वो घर लौट गए। भारतीय टी20 टीम के खिलाफ खेल रही यह ऑस्‍ट्रेलियाई टीम सर्वश्रेष्‍ठ नहीं है।
ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी लौटे स्‍वदेश

ध्‍यान दिला दें कि भारत के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले छह ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी घर लौट गए। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को अब 14 दिसंबर से पाकिस्‍तान के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं, भारत की वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 टीम से केवल सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ही मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उपलब्‍ध हैं।

क्रिकेट कैलेंडर पर भड़के माइकल हसी

माइकल हसी ने एसईएन रेडियो से बातचीत करते हुए व्‍यस्‍त क्रिकेट कैलेंडर पर भड़ास निकाली है। वनडे वर्ल्‍ड कप की बड़ी सफलता के बाद हसी का मानना है कि वनडे अंतरराष्‍ट्रीय बड़ी भूमिका निभा सकता है।

इस समय काफी क्रिकेट खेला जा रहा है। खिलाड़‍ियों के लिए सभी टूर्नामेंट्स में खेलना शारीरिक और मानसिक रूप से मुश्किल है। मेरे ख्‍याल से वनडे वर्ल्‍ड कप शानदार तरीके से सफल रहा। बेहतर टीम जीतकर टॉप बनी। पिछला वर्ल्‍ड कप खेल का बेहतरीन विज्ञापन था। कुछ अविश्‍वसनीय क्रिकेट खेला गया था। वर्ल्‍ड कप से ऐसी कहानियां बाहर निकली, जो 100 साल तक जिएंगी।
 तीन दिसंबर को घर बैठे देख सकेंगे चुनाव परिणाम, यहां से मिलेगा आपको पल-पल का अपडेट!

तीन दिसंबर को घर बैठे देख सकेंगे चुनाव परिणाम, यहां से मिलेगा आपको पल-पल का अपडेट!

November 29, 2023 Add Comment

 तीन दिसंबर को घर बैठे देख सकेंगे चुनाव परिणाम, यहां से मिलेगा आपको पल-पल का अपडेट!





MP Election Result 2023 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सहित अन्य चार राज्यों के चुनाव परिणाम (Election Result 2023) आने वाली तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चक्रवार परिणाम वेबसाइट और मोबाइल एप पर प्रदर्शित किए जाएंगे।मतगणना से एक दिन पहले 2 दिसंबर को दोपहर 3 बजे जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से रखे पोस्टल बैलेट शासकीय उज्जैन इंजीनियरिंग कालेज पहुंचाए जाएंगे।

जेएनएन, उज्जैन। आगामी तीन दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव घोषित किए जाएंगे। इस बाबत परिणामों को चक्रवार निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (https://results.eci.gov.in ) और वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) पर भी देखा जा सकेगा।

इस संदर्भ में बताया कि सर्वप्रथम सुबह 8 बजे से डाक मत पत्रों की गणना होगी। आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। चक्रवार परिणाम वेबसाइट और मोबाइल एप पर प्रदर्शित किए जाएंगे। मतगणना से एक दिन पहले 2 दिसंबर को दोपहर 3 बजे जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से रखे पोस्टल बैलेट शासकीय उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचाए जाएंगे।

फोटो और वीडियोग्राफी भी की जाएगी



ये कार्रवाई पुलिस बल के साथ चुनाव प्रत्याशियों या उनके निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में होगी, जिसकी फोटो-वीडियोग्राफी भी की जाएगी। अनिवार्य उपस्थिति के लिए रिटर्निंग आफिसरों ने प्रत्याशियों को लिखित में सूचना भेजी है। कहा गया है कि पोस्टल बैलेट जिस कक्ष में रखे जाएंगे उसे सील किया जाएगा। 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे पारदर्शिता के साथ इन्हें मतगणना टेबलों पर लाया जाएगा।

प्रवेश स्थलों पर मोबाइल रखने के लिए बनाए जाएंगे सुविधा केंद्र

आधे घंटे में इनकी गणना कर अगले चरण में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में फीड मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी। मतगणना के लिए राजनैतिक दलों के मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण गुरुवार को विक्रम विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद भवन में रखा गया है। दोपहर 2 बजे तराना, घटि्टया, खाचरौद, महिदपुर के मतगणना अभिकर्ताओं को आमंत्रित किया है। दोपहर 3 बजे बड़नगर, उज्जैन उत्तर और उज्जैन दक्षिण के मतगणना अभिकर्ताओं को आमंत्रित किया है। मतगणना स्थल पर मोबाइल पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन के लिए मतगणना स्थल के चारों प्रवेश स्थलों पर मोबाइल रखने को सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे।
 लोकसभा चुनाव के चलते ढाई माह में ही नई सरकार को दिखाना होगा प्रदर्शन, चुनावी वादों को लेकर परखेगी जनता

लोकसभा चुनाव के चलते ढाई माह में ही नई सरकार को दिखाना होगा प्रदर्शन, चुनावी वादों को लेकर परखेगी जनता

November 29, 2023 Add Comment

 लोकसभा चुनाव के चलते ढाई माह में ही नई सरकार को दिखाना होगा प्रदर्शन, चुनावी वादों को लेकर परखेगी जनता





मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सरकार किसी भी दल की बने पर शुरू के ढाई माह उनके लिए बेहद चुनौती भरे होंगे। लोकसभा चुनाव के चलते जनता के सामने नई सरकार को अपना प्रदर्शन दिखाना होगा। भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही दलों ने बड़े वर्ग को लुभाने वाली कई घोषणाएं की हैं जिन्हें प्रारंभ करने को लेकर स्वाभाविक दबाव रहेगा।

राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को आने के साथ यह निर्धारित हो जाएगा कि सरकार में कौन बैठेगा। सरकार किसी भी दल की बने पर शुरू के ढाई माह उसके लिए बेहद चुनौती भरे होंगे। वजह, लोकसभा चुनाव के चलते जनता के सामने सरकार को अपना प्रदर्शन दिखाना होगा।

10 दिसंबर तक बन सकती है सरकार

मार्च के पहले पखवाड़े में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की संभावना है। 10 दिसंबर के आसपास प्रदेश में सरकार बन सकती है। इस तरह देखा जाए तो लोकसभा चुनाव के पहले लगभग ढाई माह ही नई सरकार को कामकाज के लिए मिलेंगे। नियमित कार्यों के अलावा सरकार को यह दिखाना होगा कि घोषणा पत्र में उसने जो वादे जनता से किए हैं उन्हें पूरा करने की दिशा में क्या और किस गति से कदम बढ़ाया है।

भारी-भरकम वादों को पूरा करने का रहेगा दबाव

भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों ही दलों ने बड़े वर्ग को लुभाने वाली कई घोषणाएं की हैं, जिन्हें प्रारंभ करने को लेकर स्वाभाविक दबाव रहेगा। सत्ता में आने के लिए दोनों दलों ने जनता से भारी-भरकम वादे किए हैं। कांग्रेस ने लोक लुभावन कई घोषणाएं की हैं। सौ यूनिट बिजली बिल माफ और दो सौ यूनिट तक आधा, नारी सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर माह डेढ़ हजार रुपये, पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर सहित 11 तरह की गारंटी देने की बात कही है।

अन्य राज्य की तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने वादा किया है कि सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में इन पर मुहर लग जाएगी। वहीं, भाजपा ने लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को हर माह मिलने वाले एक हजार 250 रुपये को धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार तक करने, लाड़ली बहनों को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर, लाड़ली बहनों काे आवास, हर लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कालेज की स्थापना, गेहूं और धान के उपार्जन पर बोनस देने सहित 10 बड़ी गारंटी दी है।

राज्य पर पहले से ही तीन लाख करोड़ का कर्ज

सरकार बनते ही जनता उन घोषणाओं के पूरा होने की आस लगाएगी जिससे उसे आर्थिक मदद मिलने वाली है या उसकी जेब का खर्च कम होने वाला है। इन्हें पूरा करने के लिए बहुत ज्यादा धन की आवश्यकता होगी। राज्य सरकार के ऊपर पहले से ही तीन लाख 31 हजार करोड़ रुपये का ऋण है। ज्यादा कर्ज की वजह से कांग्रेस हमेशा ही भाजपा सरकार को घेरती रही है।

ऐसे में सरकार कोई भी हो पर ऋण लेना भी विपक्ष के लिए मुद्दा बनेगा। इस तरह नई सरकार चुनौतियाें से घिरेगी। जानकारों का कहना है कि कांग्रेस की घोषणाएं पूरा करने में लगभग 65 हजार करोड़ और भाजपा को अपने संकल्प पूरे करने के लिए 35 हजार करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।
 SC ने केंद्र को दी राहत, मुख्य सचिव पद पर बने रहेंगे नरेश कुमार; छह महीने के लिए बढ़ा कार्यकाल,

SC ने केंद्र को दी राहत, मुख्य सचिव पद पर बने रहेंगे नरेश कुमार; छह महीने के लिए बढ़ा कार्यकाल,

November 29, 2023 Add Comment

 SC ने केंद्र को दी राहत, मुख्य सचिव पद पर बने रहेंगे नरेश कुमार; छह महीने के लिए बढ़ा कार्यकाल,


Supreme Court सुप्रीम कोर्ट चीफ डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल छह महीने तक के लिए बढ़ा दिया। पीठ ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले ने कानून या संविधान का उल्लंघन नहीं किया है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन केंद्र की ओर से पेश हुए।

SC ने केंद्र को दी राहत, मुख्य सचिव पद पर बने रहेंगे नरेश कुमार; छह महीने के लिए बढ़ा कार्यकाल,

HIGHLIGHTSमुख्य सचिवों को विस्तार दिए जाने के 57 मामले सामने आए हैं: सुप्रीम कोर्ट
केंद्र सरकार के पास शीर्ष अधिकारी की नियुक्ति और कार्यकाल बढ़ाने की पूरी शक्ति है: सुप्रीम कोर्ट

पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्र ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पिछले दस साल में अलग-अलग राज्यों के सेवानिवृत्त हुए मुख्य सचिवों को विस्तार दिए जाने के 57 मामले सामने आए हैं।

एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आप सरकार को बड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट चीफ डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल छह महीने तक के लिए बढ़ा दिया। पीठ ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले ने कानून या संविधान का उल्लंघन नहीं किया है।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन केंद्र की ओर से पेश हुए। उन्होंने तर्क दिया कि संशोधित कानून और अन्य प्रावधानों के मद्देनजर केंद्र सरकार के पास शीर्ष अधिकारी की नियुक्ति और कार्यकाल बढ़ाने की पूरी शक्ति है।
पेश किए 57 उदाहरण

सॉलिसिटर जनरल ने आप सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी की दलीलों का विरोध किया कि मुख्य सचिव से संबंधित नए कानून में प्रावधान केवल एक परिभाषा खंड था। तुषार मेहता ने कहा कि प्रावधान स्पष्ट करता है कि मुख्य सचिव की नियुक्ति की शक्ति केंद्र सरकार के पास है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के सेवानिवृत्त मुख्य सचिवों को विस्तार दिए जाने के कम से कम 57 उदाहरण हैं।

शुरुआत में, अभिषेक सिंघवी ने कहा कि मुख्य सचिव पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि के अलावा सौ अन्य मामलों को देखते हैं और वे दिल्ली सरकार के विशेष क्षेत्र में हैं और इसलिए, उन्हें "कॉलेजियलिटी" के आधार पर अपनी बात रखनी चाहिए। .
पीठ ने दिए ये उदाहरण

पीठ ने कहा कि मुख्य सचिव, अन्य बातों के अलावा, (संविधान की सातवीं अनुसूची की प्रविष्टि) 1, 2 और 18 के तहत कार्य करते हैं और आप उन कार्यों को विभाजित नहीं कर सकते हैं जो उन प्रविष्टियों के अंतर्गत आते हैं और जो उन प्रविष्टियों के अंतर्गत नहीं आते हैं, जैसा कि आप करते हैं करने की कोशिश की है।

अभिषेक सिंघवी ने पूछा कि क्या ऐसे व्यक्ति को नियुक्त करने का कोई औचित्य हो सकता है जिस पर दिल्ली सरकार को बिल्कुल भी भरोसा नहीं है? और उस व्यक्ति का पद क्यों बढ़ाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 15 साल तक एक महिला मुख्यमंत्री रही। ऐसा कभी नहीं हुआ कि हम यह नहीं कह सकते कि उन 5 सालों में केवल केंद्र की सरकार ही समझदार थी, यहां तक कि राज्य सरकार भी समझदार थी। अब सीजेआई ने कहा कि आप दोनों आंख से आंख मिलाकर नहीं देख सकते।
 Randeep Hooda Wedding Pics: एक दूजे के हुए लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा, सामने आई पहली वेडिंग एल्बम

Randeep Hooda Wedding Pics: एक दूजे के हुए लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा, सामने आई पहली वेडिंग एल्बम

November 29, 2023 Add Comment

 Randeep Hooda Wedding Pics: एक दूजे के हुए लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा, सामने आई पहली वेडिंग एल्बम


Randeep Hooda-Lin Laishram Wedding एक्टर रणदीप हु्ड्डा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ बुधवार को शादी रचा ली है। मणिपुर के इम्फाल में रणदीप ने लिन के साथ अपने नए जीवन की नई पारी की शुरुआत की है। इस दौरान मर्डर 3 कलाकार ने अपनी शादी की लेटेस्ट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर वाहवाही लूटी है।
रणदीप हुड्डा की शादी की फोटो आईं सामने (Photo Credit-Randeep Hooda Instagram)

HIGHLIGHTSरणदीप हुड्डा ने शेयर कीं शादी की लेटेस्ट तस्वीरें
लिन लैशराम के शादी के बंधन में बंधे रणदीप
कपल की ये वेडिंग फोटो हैं कमाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Randeep Hooda-Lin Laishram Wedding Pics: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा इन समय अपनी शादी की वजह से चर्चा का विषय बने हुए है। बुधवार को मणिपुर के इम्फाल में रणदीप ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी कर जीवन की एक नई पारी का आगाज किया है।

सोशल मीडिया पर इन कपल की वेडिंग की लेटेस्ट वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। इस बीच रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने भी अपनी शादी की पहली तस्वीरों को शेयर किया है।

रणदीप हुड्डा ने शेयर कीं शादी की लेटेस्ट तस्वीरें

बुधवार को रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने अपने-अपने परिवार की मौजूदगी में विवाह पूरा किया है। लंबे समय से इस कपल की शादी को लेकर सुर्खियों का बाजार काफी गर्म था, ऐसे में 29 नवंबर को रणदीप और लिन हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे को अपना बना लिया है।





इस दौरान हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों में से एक रणदीप हुड्डा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रणदीप व्हाइट कलर का धोती-कुर्ता और लिन लैशराम मणिपुर की ट्रेडिशनल वेडिंग ड्रेस पोटलई पहने हुए नजर आ रही हैं। दुल्हन के लिबाज में लिन लैशराम बेहद खूबसूरत लग रही हैं।



वहीं रणदीप का लुक भी काफी शानदार दिख रहा है। आलम ये है सोशल मीडिया पर रणदीप और लिन की शादी ये तस्वीरें बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं, साथ ही वे इस कपल को शादी की बधाइयां भी दे रहे हैं।


इस रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधे रणदीप और लिन

दरअसल रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम (Lin Laishram) की शादी मणिपुर के सांस्कृतिक विवाह रस्म मैतई के जरिए संपन्न हुआ है। इसका अंदाजा आप रणदीप और लिन की वैवाहिक पोशाक को देखकर आसानी से लगा सकते हैं। मणिपुर में मैतई विवाह का बहुत पुराना चलन है।

ऐसे में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी के बाद ये रस्म चर्चा का विषय बन गई है। बता दें कि शादी के बाद मुंबई में इन दोनों का वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें तमाम फिल्मी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।
 भारत को लेकर जस्टिन ट्रूडो का एक और बयान, कहा- " इंडिया को कनाडा के आरोपों को गंभीरता से लेना चाहिए'

भारत को लेकर जस्टिन ट्रूडो का एक और बयान, कहा- " इंडिया को कनाडा के आरोपों को गंभीरता से लेना चाहिए'

November 29, 2023 Add Comment

 भारत को लेकर जस्टिन ट्रूडो का एक और बयान, कहा- " इंडिया को कनाडा के आरोपों को गंभीरता से लेना चाहिए'


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भारत को लेकर एक और बयान दिया। इससे पहले अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा था कि एक 52 साल के व्यक्ति ने भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ काम किया था जिसकी जिम्मेदारियों में खुफिया जानकारी शामिल थी। भारत के अधिकारी ने अमेरिका में एक खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या की साजिश रची थी जो असफल रही थी।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर बोला हमला। 

एजेंसी, ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर भारत को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। बुधवार को ट्रूडो ने कहा कि अमेरिका का आरोप है कि भारत सरकार के एक अधिकारी ने अमेरिका में एक खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या की साजिश रची थी, जो असफल रही थी। भारत को कनाडा के इन आरोपों को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

हत्या की साजिश रचने का आरोप

अमेरिकी न्याय विभाग ने इससे पहले कहा था कि एक 52 साल के व्यक्ति ने भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ काम किया था, जिसकी जिम्मेदारियों में सुरक्षा और खुफिया जानकारी शामिल थी। उसने उत्तरी भारत में एक सिख संप्रभु राज्य की वकालत करने वाले शख्स की हत्या की साजिश रची थी। वह न्यूयॉर्क शहर का रहने वाला था।

भारत को इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता

अमेरिका से आ रही खबरें इस बात को और इशारा करती हैं कि हम शुरू से ही किस बारे में बात कर रहे हैं। यानी भारत को इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। अमेरिका के ये आरोप कनाडा के यह कहने के लगभग दो महीने बाद है कि जून में वैंकूवर में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ था।
 कांग्रेस ने मतगणना को लेकर बनाई नई रणनीति, जिलों में भेजे प्रभारी, भोपाल में बैठेंगे दिग्गज

कांग्रेस ने मतगणना को लेकर बनाई नई रणनीति, जिलों में भेजे प्रभारी, भोपाल में बैठेंगे दिग्गज

November 28, 2023 Add Comment

 कांग्रेस ने मतगणना को लेकर बनाई नई रणनीति, जिलों में भेजे प्रभारी, भोपाल में बैठेंगे दिग्गज





मध्य प्रदेश में चुनवा के बाद 3 दिसंबर को मतगणना होना है। जिलों में मतगणना पर नजर रखने के लिए प्रभारी भेजे गए हैं। वहीं भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल बनाया गया है जहां दिग्गज नेता सुबह से बैठेंगे। कांग्रेस के पदाधिकारियों का दावा है कि कार्यकर्ता उम्मीदवार और अन्य माध्यमों से सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं उसके अनुसार पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है।

राज्य ब्यूरो, भोपाल। तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं को सतर्क कर दिया है। जिलों में मतगणना पर नजर रखने के लिए प्रभारी भेजे गए हैं। वहीं, भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल बनाया गया है, जहां दिग्गज नेता सुबह से बैठेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, सुरेश पचौरी सहित अन्य नेता उम्मीदवारों से संपर्क में रहेंगे और जहां भी आवश्यकता होगी, वहां अधिकारियों से बात करेंगे। प्रदेश कांग्रेस ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे मतगणना को लेकर सतर्क रहें।

बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा

कांग्रेस के पदाधिकारियों का दावा है कि कार्यकर्ता, उम्मीदवार और अन्य माध्यमों से सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं, उसके अनुसार पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है। ऐसे में भाजपा गड़बड़ी के प्रयास कर सकती है, इसलिए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सतर्क कर दिया है।

प्रभारियों को जिले में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं तो वरिष्ठ नेताओं से कहा है कि वे उम्मीदवारों के संपर्क में रहें। उम्मीदवार भी संगठन पदाधिकारियों के साथ संवाद बनाकर रखें। कहीं भी कोई गड़बड़ी की आशंका हो तो प्रदेश कार्यालय को तत्काल सूचित करें ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

भोपाल में रहेगा कंट्रोल रूम

मतगणना पर नजर रखने के लिए भोपाल स्थिति प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, विवेक तन्खा सहित अन्य वरिष्ठ नेता सुबह से उपस्थित रहेंगे। उम्मीदवारों से सीधे संपर्क में रहकर मतगणना की जानकारी ली जाएगी। परिणाम आने पर जो स्थिति बनेगी, उसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता तैयारी कर रहे हैं।

मतगणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

दरअसल, पिछले चुनाव में कांग्रेस को बहुमत से दो सीटें यानी 114 सीटें मिली थीं। बसपा, सपा और निर्दलीयों के समर्थन से कांग्रेस ने सरकार बनाई थी। मार्च में 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ने के कारण कमल नाथ सरकार गिर गई थी। पार्टी नेता सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि इस बार ऐसा कोई मौका किसी को नहीं मिलेगा, पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है फिर भी हम सतर्क हैं और मतगणना को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
 विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर कांग्रेस-BJP सतर्क, बेंगलुरु-दिल्ली के लिए अभी से बुक किए तीन चार्टर प्लेन

विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर कांग्रेस-BJP सतर्क, बेंगलुरु-दिल्ली के लिए अभी से बुक किए तीन चार्टर प्लेन

November 28, 2023 Add Comment

 विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर कांग्रेस-BJP सतर्क, बेंगलुरु-दिल्ली के लिए अभी से बुक किए तीन चार्टर प्लेन





छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला काफी रोमांचक हो चुका है। 90 सीटों पर तीन दिसंबर को मतगणना होगी। जानकारी के मुताबिक भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने कुल तीन चार्टर्ड फ्लाइट की बुकिंग की है। यह फ्लाइट तीन दिसंबर को माना एयरपोर्ट पहुंचेंगी। नई दिल्ली व बंगलुरू में भाजपा-कांग्रेस के बड़े पदाधिकारियों की टीम मतगणना के दिन पहले से ही मौजूद रहेगी।

राज्य ब्यूरो, रायपुुर। विधानसभा चुनाव में इस बार मुकाबला कांटे का नजर आ रहा है। दोनों ही पार्टियां अपने बहुमत का दावा जरूर कर रही हैं, लेकिन उन्हें इस बात का डर भी है कि जीत का आंकड़ा बहुमत के आसपास पहुंचकर अटक सकता है।

सूत्रों के मुताबिक सरकार बनाने के लिए कोई पार्टी उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त न कर लें, इस आशंका के चलते उन्होंने अभी से तीन चार्टर प्लेन बुक कर रखा है, जिससे कि यदि ऐसी स्थिति बने तो अपने विधायकों को संपर्क से दूर करने के लिए यहां से तुरंत रवाना किया जा सका।

कांग्रेस जहां अपने विधायकों को बेंगलुरु भेजने की तैयारी में है, वहीं भाजपा दिल्ली भेजेगी। हालांकि राजनीतिक पार्टियों ने विमान बुक करने के सवाल पर अधिकृत बयान नहीं दिया है, लेकिन दोनों ही पार्टियों के हाईकमान के यह साफ निर्देश हैं कि मतगणना के दिन सभी प्रत्याशियों पर कड़ी नजर रखी जाए। राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि देश के अन्य राज्यों में विधायकों के पाले बदलने की घटनाक्रम के बाद छत्तीसगढ़ में दोनों प्रमुख पार्टियों ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है।

मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला काफी रोमांचक हो चुका है। 90 सीटों पर तीन दिसंबर को मतगणना होगी। जानकारी के मुताबिक भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने कुल तीन चार्टर्ड फ्लाइट की बुकिंग की है। यह फ्लाइट तीन दिसंबर को माना एयरपोर्ट पहुंचेंगी।

हाइकमान की टीम पहले से मौजूद रहेगी

नई दिल्ली व बंगलुरू में भाजपा-कांग्रेस के बड़े पदाधिकारियों की टीम मतगणना के दिन पहले से ही मौजूद रहेगी। यहां पार्टी के कई दिग्गज चुनाव परिणामों पर सीधा नजर रखेंगे। बताया जाता है कि 90 सीटों की गिनती के आखिरी चरण में तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी।

इसी समय हाइकमान से छत्तीसगढ़ के प्रभारियों को सूचना दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक सीटों का अंतर ज्यादा होने के बाद भी विधायकों को हाइकमान की बैठक में शामिल होने के निर्देश मिले हैं।
 'गर्व है कि...'41 मजदूरों को बचाने वाले टनल एक्सपर्ट Arnold Dix और भारतीय अधिकारियों की तारीफ में क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई PM?

'गर्व है कि...'41 मजदूरों को बचाने वाले टनल एक्सपर्ट Arnold Dix और भारतीय अधिकारियों की तारीफ में क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई PM?

November 28, 2023 Add Comment

 'गर्व है कि...'41 मजदूरों को बचाने वाले टनल एक्सपर्ट Arnold Dix और भारतीय अधिकारियों की तारीफ में क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई PM?


सोशल मीडिया पर सभी तकनीकी सहायता प्रदान ( Uttarakhand Tunnel Rescue ) करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ( Arnold Dix ) की प्रशंसा की जा रही है। भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन और प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने भी डिक्स के समझदारी की सराहना की जिसके कारण सभी फंसे हुए श्रमिकों को सुरक्षित निकाला गया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने भी अर्नोल्ड डिक्स की तारीफ की।
Arnold Dix और भारतीय अधिकारियों की तारीफ में क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई PM? (Image: Ap)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Arnold Dix: उत्तराखंड में ध्वस्त सिल्कयारा सुरंग से 41 श्रमिकों को बचाने की मेहनत आखिर रंग लाई। दो हफ्ते से अधिक समय तक चलने चलने वाला कठिन अभियान 28 नंवबर को समाप्त हुआ।

इस बीच सोशल मीडिया पर सभी तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स (Arnold Dix) की प्रशंसा की जा रही है। भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन और प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने भी डिक्स के समझदारी की सराहना की जिसके कारण सभी फंसे हुए श्रमिकों को सुरक्षित निकाला गया।

'यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि'

फिलिप ग्रीन ने 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उत्तराखंड में सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक निकालने के लिए अधिकारियों को धन्यवाद। ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स की विशेष सराहना की, जिन्होंने मैदान पर महत्वपूर्ण तकनीकी सहायता प्रदान की।'

ऑस्ट्रेलियाई PM ने किया गर्व

ग्रीन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने भी अर्नोल्ड डिक्स की तारीफ की और X पर लिखा, 'भारतीय अधिकारियों की एक अद्भुत उपलब्धि। गर्व है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स ने मैदान पर भूमिका निभाई।'

इस बीच, भारत में नॉर्वे के राजदूत मे-एलिन स्टेनर ने भी इस साहसिक अभियान के लिए बचावकर्मियों की सराहना की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने आधिकारिक हैंडल पर राजदूत स्टेनर ने पोस्ट किया, 'बचाव दल और फंसे हुए लोगों के सभी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को बधाई। एक कठिन ऑपरेशन का राहत भरा अंत। हम इसमें शामिल सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।'

गौरतलब है कि 12 नवंबर को सुरंग का एक हिस्सा धंस गया था, जिसका मलबा सुरंग के सिल्क्यारा किनारे के 60 मीटर हिस्से में जा गिरा। इस सुरंग में मौजूद 41 मजदूर अंदर ही फंस गए। बता दें कि सुरंग के 2 किमी लंबे हिस्से में मजदूर फंसे हुए थे।
 IND vs AUS 3rd T20: ईशान और सूर्या की गलतियां पड़ी भारी, इन पांच कारणों से टीम इंडिया हारी

IND vs AUS 3rd T20: ईशान और सूर्या की गलतियां पड़ी भारी, इन पांच कारणों से टीम इंडिया हारी

November 28, 2023 Add Comment

 IND vs AUS 3rd T20: ईशान और सूर्या की गलतियां पड़ी भारी, इन पांच कारणों से टीम इंडिया हारी


शुरुआत में विकेट गिरने के बावजूद भारत एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। गायकवाड़ और तिलक वर्मा के बीच 141 रन की साझेदारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके बावजूद भी भारत को हार का समाना करना पढ़ा। आइए जानते हैं कि इस मैच में भारत ने वो पांच कौन सी गलतियां की जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर की वापसी। 
HIGHLIGHTSऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 में भारत को 5 विकेट से हराया
ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली नाबाद शतकीय पारी
मैक्सवेल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जड़ा शतक

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन मैक्सवेल भारत की जीत के बीच में आ गए। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 2-1 पर खड़ी है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारत की बल्लेबाजी शानदार रही। कप्तान सूर्यकुमार के 39 रन और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारी ने भारत को बड़े स्कोर तक लेकर गया।
शुरुआत में विकेट गिरने के बावजूद भारत एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। इसके बावजूद भी भारत को हार का समाना करना पढ़ा। आइए जानते हैं कि इस मैच में भारत ने वो पांच कौन सी गलतियां की, जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
1. खराब गेंदबाजी

भारत की गेंदबाजी बेहद चिंतजनक रही। प्रसिद्ध कृष्णा भारत की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज रहे। कृष्णा ने 4 ओवर में 68 रन खर्च किए। टीम की तरफ से आखिरी ओवर भी उन्होंने ही किया था। जिसमें 23 रन लुटाए। इसके अलावा अर्शदीप ने 44 रन खर्च किए। रवि बिश्नोई, आवेश खान और अक्षर पटेल इन सभी ने भी 30 के ऊपर रन दिए।
2. ईशान किशन की बड़ी गलती

अगर भारतीय गेंदबाजों ने थोड़ी कसी हुई गेंदबाजी की होती तो परिणाम कुछ और होता। ईशान किशन की दो गलतियां भारत को भारी पाड़ी। रोमांचक स्थिति में पहुंचे मैच के 19वें ओवर में ईशान ने एक नहीं दो बार गलती की। ओवर की चौथी गेंद पर ईशान गेंद को कलेक्ट करने में कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी कर बैठे, जिसके चलते एक गेंद नो बॉल करार हो गई और वेड ने अगली गेंद पर एक छक्का जड़ दिया। जबकि अंतिम गेंद पर वह अक्षर को पढ़ नहीं पाए और ऑस्ट्रेलिया को बाय का चौका मिल गया।
3. सूर्या का कैच ड्रॉप करना

18वें ओवर में कप्तान सूर्यकुमार ने बड़ी गलती की। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सूर्यकुमार ने मैथ्यू वेड का कवर पर कैच ड्राप कर दिया था। उस वक्त वेड मात्र 6 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। यहां से वेड ने चौके-छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया पर से सारा दबाव भारत के ऊपर कर दिया। वहीं, सूर्या ने मैक्सवेल को रन आउट करने का भी मौका गंवाया था।

4. आखिरी के दो ओवर रहे महंगे

भारत की जहां गेंदबाजी खराब रही तो वहीं, खराब फील्डिंग की वजह से भारत को हार का समाना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। आखिरी के दो ओवरों में दोनों मिलकर 47 रन बनाए। यहां से मैच इंडिया के हाथ से पूरी तरह से निकल गया।
5. अतिरिक्त गेंदबाजी का विकल्प ना होना

भारत कुल पांच गेंदबाजों के साथ उतरा था। ये सभी महंगे साबित हुए। अगर अतिरिक्त गेंदबाज होता तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता। पिछले दो मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले मुकेश कुमार की जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
 Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी का हुआ रिव्यू, पोस्ट में कही गई थी ये बात

Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी का हुआ रिव्यू, पोस्ट में कही गई थी ये बात

November 28, 2023 Add Comment

 Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी का हुआ रिव्यू, पोस्ट में कही गई थी ये बात


सलमान खान अपनी फिल्मों के कारण अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट बटोरते रहते हैं। पिछले कुछ वक्त से इस बात की खबरें आ रही हैं कि गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। उन्हें मिलने वाली धमकी का सिलसिला खत्म या कम होने का नाम नहीं ले रहा।

File Photo of Salman Khan. Photo Credit: X

HIGHLIGHTSबॉलीवुड सुपरस्टार हैं सलमान खान
लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सिक्योरिटी का हुआ रिव्यू
सलमान को लेकर चिंता में फैंस

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। दिवाली के दौरान उनकी 'टाइगर 3' रिलीज हुई थी, जिसे लेकर 'भाईजान' सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन यह सिर्फ एक वजह नहीं है, जिस कारण सलमान चर्चा में हैं। उन्हें मिलने वाली धमकियों के कारण एक्टर चर्चा में बने हुए हैं।

कुछ समय पहले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि एक्टर-सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर सलमान खान के साथ उनकी करीबी संबंधों के कारण हमला किया गया था। अब मुंबई पुलिस ने खान की सुरक्षा का रिव्यू किया है।

सलमान की सिक्योरिटी को लेकर हुई ये चर्चा

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, एक सीनियर ऑफिसर ने मामले में डेवलेप्मेंट को कन्फर्म करते हुए बताया है कि सलमान खान की सिक्योरिटी का रिव्यू किया गया है और इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है। उन्होंने सलमान खान से भी उन्हें मिलने वाली सिक्योरिटी पर बात की है।

बता दें कि सलमान खान को वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई है। कुछ दिनों पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के यह कहने के बाद कि कनाडा में गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हमले के कारण सलमान संग उनके नजदीकी रिश्ते हैं, इससे भाईजान के फैंस की चिंता बढ़ गई है। सलमान खान को वापस से धमकी मिली है, इसलिए मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा का रिव्यू किया है। इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई नाम के एक फेसबुक अकाउंट ने कनाडा में गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हमले की जिम्मेदारी ली थी।
पोस्ट में कही थी यह बात

पोस्ट में लिखा था, 'सलमान खान के साथ आपके करीबी रिश्ते आपकी सुरक्षा नहीं करेंगे। अब आपके 'भाई' के आगे आकर आपको बचाने का वक्त आ गया है। यह सलमान खान के लिए भी मैसेज है- सह सोचकर बेवकूफ मत बनना कि दाऊद इब्राहिम आपको हमारी पहुंच से बचा सकते हैं। आपको कोई नहीं बचा सकता। सिद्धू मूसेवाला की मृत्यु पर आपकी दिखावटी प्रतिक्रिया पर किसी का ध्यान नहीं गया। आप उनके चरित्र और क्रिमिनल बैकग्राउंड से अच्छी तरह से परिचित थे।'अर

लॉरेंस बिश्नोई के मैसेज के बाद गिप्पी ग्रेवाल ने क्लियर किया कि सलमान खान उनके दोस्त नहीं हैं और उनके आपस में कोई संबंध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 'मौजा ही मौजा' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान वह सलमान से मिले थे क्योंकि फिल्म के प्रोड्यूसर ने उन्हें न्योता दिया था और उसके पहले वह उनसे बिग बॉस के सेट पर मिले थे।
 हमास ने दो और थाई बंधकों को किया रिहा, थाईलैंड ने रिहाई कि किया स्वागत

हमास ने दो और थाई बंधकों को किया रिहा, थाईलैंड ने रिहाई कि किया स्वागत

November 28, 2023 Add Comment

 हमास ने दो और थाई बंधकों को किया रिहा, थाईलैंड ने रिहाई कि किया स्वागत


हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम चल रहा है। इस दौरान कई लोगों को रिहा किया गया है। वहीं बुधवार को गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए दो और थाई बंधकों को रिहा किया गया। थाई विदेश मंत्री पारनप्री बहिधा-नुकारा ने थाई बंधकों की रिहाई का स्वागत किया। इन लोगों की रिहाई इजरायल और हमास के बीच अस्थायी संघर्ष विराम के तहत मुक्त होने वाली नई रिहाई है।
Israel Hamas War: हमास ने दो और थाई बंधकों को किया रिहा

रायटर्स, बैंकॉक। थाई विदेश मंत्री पारनप्री बहिधा-नुकारा ने बुधवार को गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए दो और थाई बंधकों की रिहाई का स्वागत किया। इन लोगों की रिहाई इजरायल और हमास के बीच अस्थायी संघर्ष विराम के तहत मुक्त होने वाली नई रिहाई है।

पर्नप्री, जो उप प्रधानमंत्री भी हैं, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, हाल ही में रिहा हुए और तेल अवीव के अस्पताल में पहुंचे 2 अतिरिक्त थाई बंधकों का व्यक्तिगत रूप से स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।

उन्होंने कहा, यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि कैसे पूर्व 17 लोग दो नवागंतुकों का स्वागत करने और उन्हें नैतिक समर्थन देने के लिए कतार में खड़े थे।

अब तक 19 थाई बंधकों को रिहा कर दिया गया है, जबकि विदेश मंत्रालय का कहना है कि 13 और बंधक बने हुए हैं। 7 अक्टूबर को हमास के हमले में 39 थाई नागरिक मारे गए थे।

हमास से सीधे बात करने वाले एक थाई मुस्लिम समूह ने सोमवार को कहा कि उसके प्रयास यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण थे कि थाई बंधकों को सबसे पहले रिहा किया जाए।

थाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कई लोगों से सलाह ली गई।

इजरायल-हमास युद्ध से पहले, लगभग 30,000 थाई मजदूर इजरायल के कृषि क्षेत्र में काम करते थे, जो देश के सबसे बड़े प्रवासी श्रमिक समूहों में से एक था। सरकार के अनुसार, लगभग 9,000 को वापस लाया गया है।

रिहा किए गए थाई नागरिकों को इस सप्ताह घर लौटने की उम्मीद है क्योंकि पार्नप्री इजरायल का दौरा करेंगे।
 भाजपा सरकार के कई कद्दावर मंत्री संकट में, पिछले चुनाव में भी हारे थे 13 मंत्री

भाजपा सरकार के कई कद्दावर मंत्री संकट में, पिछले चुनाव में भी हारे थे 13 मंत्री

November 27, 2023 Add Comment

 भाजपा सरकार के कई कद्दावर मंत्री संकट में, पिछले चुनाव में भी हारे थे 13 मंत्री





मध्यप्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी रूझान ने भाजपा सरकर के कई वरिष्ठ मंत्रियों को घर बिठा दिया था। फिलहाल पार्टियों के फीडबैक के अनुसार कई मंत्रियों को बेहद कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा है। बता दें कि सत्ता विरोधी रूझान को कम करने के लिए ही भाजपा ने मध्यप्रदेश में कई बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है।

राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता विरोधी रुझान एंटी इनकंबैंसी को भारतीय जनता पार्टी ने कम करने के भरसक प्रयास किए लेकिन शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री इसकी चपेट में आ सकते हैं। फिलहाल, पार्टियों के फीडबैक के अनुसार, कई मंत्रियों को बेहद कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा है।

मंत्रियों को सत्ता विरोधी रुझान का करना पड़ा रहा सामना

इसी तरह महाकोशल से मंत्री गौरीशंकर बिसेन और कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे के बीच चुनाव दिलचस्प रहा है। यह पहला चुनाव नहीं है जब मंत्रियों को सत्ता विरोधी रुझान का सामना करना पड़ रहा है, वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भी शिवराज कैबिनेट के 13 मंत्री चुनाव हार गए थे।

चुनाव के दौरान ही जगह-जगह जनविरोध

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी रूझान ने भाजपा सरकर के कई वरिष्ठ मंत्रियों को घर बिठा दिया था। शिवराज सरकार में नंबर दो पर रहे मंत्री जयंत मलैया से लेकर दीपक जोशी तक चुनाव हार गए थे। यही स्थिति वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में बन रही है। सिंधिया खेमे के मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, सुरेश राजखेड़ा, बृजेंद्र सिंह यादव को चुनाव के दौरान ही जगह-जगह जनविरोध का सामना करना पड़ा है।

उज्जैन में डॉ. मोहन यादव, बालाघाट में गौरीशंकर बिसेन, रामकिशोर कावरे, कमल पटेल, रामखेलावन पटेल, अरविंद सिंह भदौरिया, ऊषा ठाकुर, प्रेम सिंह पटेल, इंदर सिंह परमार जैसे नेताओं को भी सत्ता विरोधी रूझान का सामना करना पड़ा। दतिया में डॉ. नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस के प्रहलाद भारती के बीच भी रोचक मुकाबला हुआ है। विधानसभा चुनाव की टिकट बांटने के दौरान यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव नहीं लड़ा और ओपीएस भदौरिया का टिकट काट दिया गया था।

तेरह मंत्री 2018 में हारे थे

अर्चना चिटनीस उमाशंकर गुप्ता ललिता यादव जयंत मलैया शरद जैन अंतर सिंह आर्य जयभान सिंह पवैया लाल सिंह आर्य रुस्तम सिंह दीपक जोशी नारायण सिंह कुशवाहा ओमप्रकाश धुर्वे बालकृष्ण पाटीदार जैसे मंत्री 2018 में चुनाव हार गए थे। यही वजह थी कि भाजपा सत्ता से बाहर हो गई थी।
दिग्गजों का लड़ाया ताकि कम हो सके एंटी इनकमबैंसी

सत्ता विरोधी रूझान को कम करने के लिए ही भाजपा ने मध्यप्रदेश में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों और कई बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा था। अगस्त और सितंबर के महीने में भाजपा ने 79 सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। इसकी वजह यही थी कि सत्ता विरोधी रूझान को कम किया जा सके लेकिन पार्टी ने अंतिम सूची में जब सारे मंत्री और विधायकों को टिकट दे दिए तो सत्ता विरोधी रूझान का प्रभाव और बढ़ गया था।
 मतगणना की उल्टी गिनती शुरू, पार्टी प्रतिनधियों ने बढ़ाया पहरा; वाहनों पर रख भी रखी जा रही नजर

मतगणना की उल्टी गिनती शुरू, पार्टी प्रतिनधियों ने बढ़ाया पहरा; वाहनों पर रख भी रखी जा रही नजर

November 27, 2023 Add Comment

 मतगणना की उल्टी गिनती शुरू, पार्टी प्रतिनधियों ने बढ़ाया पहरा; वाहनों पर रख भी रखी जा रही नजर





मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी। वहीं मतगणना स्थल पर पुलिस -प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं लेकिन पार्टी प्रतिनिधियों द्वारा भी पहरा दिया जा रहा है। वह एक मिनट के लिए भी जिले जेल में बने स्ट्रांग रूम से अपनी नजर नहीं हटा रहे हैं। तो वहीं जेल के बाहर आने वाले लोगों वाहनों की भी निगरानी कर रहे हैं।

जेएनएन, भोपाल। जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पांच दिन बाद जिला जेल में की जाएगी। यहां पर पुलिस -प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं लेकिन पार्टी प्रतिनिधियों द्वारा भी पहरा दिया जा रहा है।वह एक मिनट के लिए भी जिले जेल में बने स्ट्रांग रूम से अपनी नजर नहीं हटा रहे हैं। तो वहीं जेल के बाहर आने वाले लोगों, वाहनों की भी निगरानी कर रहे हैं।

इसके अलावा पार्टी के प्रत्याशी भी चक्कर लगा रहे हैं।बता दें कि तीन दिसंबर को सात विधानसभा क्षेत्रों के बुजुर्ग, दिव्यांग और शासकीय कर्मचारियों के डाक मतपत्र की गिनती सुबह आठ बजे से की जाएगी। इसके बाद साढ़े आठ बजे से स्ट्रांग रूम में रखी दो हजार 49 ईवीएम के मतों की गिनती की जाएगी।

इस बार जेल के अंदर ही ठहरे हैं प्रतिनिधि

हर बार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के ठहरने की व्यवस्था जिला जेल के मुख्य द्वार पर ही की जाती थी और यहां एलईडी में ही वह स्ट्रांग रूम देख सकते थे।इस बार ऐसा नहीं हैं किसी तरह की कोई शंका न हो विरोध उत्पन्न न हो। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने जेल के अंदर स्ट्रांग रूम के समीप ही उनके ठहरने की व्यवस्था की है।यहां पर बड़ी एलईडी लगाई गई है जिसमें सातों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम दिखाई दे रहे हैं।सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो चौबीस घंटे चालू हैं।

स्वयं भी देख सकते हैं स्ट्रांग रूम

प्रशासन ने राजनीतिक दलों के लिए अंदर व्यवस्था की है। जिससे यहां पर दलों के दो दर्जन प्रतिनिधि रातभर रूक कर एलईडी पर तो देखते ही हैं साथ ही स्ट्रांग रूम पर भी स्वयं नजर बनाए हुए हैं। एक प्रतिनिधि ने बताया कि अंदर ही नहीं बाहर भी जेल के मुख्य द्वार सहित अन्य जगहों पर भी उनके राजनीतिक दलों के करीब दो दर्जन प्रतिनिध निगरानी कर रहे हैं।

मौसम बदलते ही शुरू किए इंतजाम

अभी तक मतगणना स्थल पर कपड़े का टेंट लगाया गया था लेकिन सोमवार से अचानक माैसम बदलते ही नगर निगम द्वारा यहां पर वर्षा से बचाव के इंतजाम भी किए जा रहे हैं।टेंट पर तिरपाल बिछाई गई है साथ ही मैैदान में जीरो गिट्टी डालकर मार्ग बनाए जा रहे हैं।
 मध्य प्रदेश ने चटाई पंजाब को एकतरफा मैच में धूल, दिल्ली पर भारी पड़ा कर्नाटक; राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को दी मात

मध्य प्रदेश ने चटाई पंजाब को एकतरफा मैच में धूल, दिल्ली पर भारी पड़ा कर्नाटक; राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को दी मात

November 27, 2023 Add Comment

 मध्य प्रदेश ने चटाई पंजाब को एकतरफा मैच में धूल, दिल्ली पर भारी पड़ा कर्नाटक; राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को दी मात


विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में सोमवार को कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। मध्य प्रदेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पंजाब के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। वहीं कर्नाटक ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बूते दिल्ली के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए छह विकेट से मैदान मारा। वहीं राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को एकतरफा मैच में 60 रन से धूल चटाई।
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक ने दिल्ली को हार का स्वाद चखाया।

HIGHLIGHTSकर्नाटक ने दिल्ली को चखाया हार का स्वाद
राजस्थान के गेंदबाजों के आगे उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने टेके घुटने
मध्य प्रदेश ने पंजाब को 88 रन से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में सोमवार को कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। मध्य प्रदेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पंजाब के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। वहीं, कर्नाटक ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बूते दिल्ली के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए छह विकेट से मैदान मारा। वहीं, राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को एकतरफा मैच में 60 रन से धूल चटाई।

मध्य प्रदेश की पंजाब पर बड़ी जीत

मध्य प्रदेश ने अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और मनदीप सिंह जैसे बल्लेबाजों से सजी पंजाब की टीम को 19 ओवर के अंदर महज 89 रन पर आउट कर 88 रन से जीत दर्ज की। टीम के लिए कुमार कार्तिकेय और अरशद खान ने तीन-तीन विकेट लिए। इससे पहले मध्यप्रदेश ने अक्षत रघुवंशी (62) और रजत पाटीदार (31) के योगदान से 26.5 ओवर में 177 रन बनाए थे।

दिल्ली को कर्नाटक से मिली हार

विधावत कावेरप्पा (25 रन पर तीन विकेट) और वासुकी कौशिक (19 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिकल की 69 गेंद में 70 रन की पारी से ग्रुप-सी मैच में कर्नाटक ने दिल्ली को छह विकेट से हराया। आयुष बडोनी (106 गेंद में 100 रन) की शतकीय पारी के बावजूद दिल्ली की टीम 143 रन पर आउट हो गई। कर्नाटक को 27.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

चाहर ने राजस्थान को उप्र के विरुद्ध दिलाई जीत

राजस्थान ने ग्रुप-डी में कम स्कोर वाले मैच में उत्तर प्रदेश को 60 रन से शिकस्त दी। भुवनेश्वर कुमार (20 रन पर चार विकेट), नीतीश राणा (59 रन पर तीन विकेट) और कार्तिक त्यागी (58 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे राजस्थान की टीम 48.3 ओवर में 211 रन पर आउट हो गई।

टीम के लिए अभिजीत तोमर ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। लेग स्पिनर राहुल चाहर (41 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के सामने उत्तर प्रदेश के लिए हालांकि यह स्कोर भी काफी साबित हुआ। उनकी पारी 41.5 ओवर में 151 रन पर सिमट गई।
 चीन को पछाड़कर आगे बढ़ रहा भारत, अश्विनी वैष्णव बोले- देश में बनते हैं 99 फीसदी मोबाइल

चीन को पछाड़कर आगे बढ़ रहा भारत, अश्विनी वैष्णव बोले- देश में बनते हैं 99 फीसदी मोबाइल

November 27, 2023 Add Comment

 चीन को पछाड़कर आगे बढ़ रहा भारत, अश्विनी वैष्णव बोले- देश में बनते हैं 99 फीसदी मोबाइल


केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले 99 फीसदी से अधिक मोबाइल फोन देश में निर्मित किए जाते हैं। अश्विनी वैष्णव ने दावा किया कि भारत मोबाइल के उत्पादन के मामले में चीन को पछाड़ कर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि एप्पल ने पिछले साल भारत में अपने प्रमुख आईफोन का उत्पादन बढ़ाया था।

चीन को पछाड़कर आगे बढ़ रहा भारत, अश्विनी वैष्णव बोले- देश में बनते हैं 99 फीसदी मोबाइल (फाइल फोटो)

HIGHLIGHTSभारत में बनते हैं 99 फीसदी से अधिक मोबाइल।
पिक्सल स्मार्टफोन का उत्पादन शुरू करेगा गूगल- अश्विनी वैष्णव

आईएएनएस, बेंगलुरु। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले 99 फीसदी से अधिक मोबाइल फोन देश में निर्मित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि देश में मोबाइल विनिर्माण उद्योग ने 44 बिलियन डॉलर के आंकड़ा को पार कर गया है।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तमिलनाडु के होसुर में टाटा आईफोन प्लांद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने विपक्ष की आलोचना की और कहा कि कुछ नेता समझते हैं कि देश में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन का आयात किया जाता है।

भारत में बनते हैं 99.2 प्रतिशत मोबाइल- अश्विनी

उन्होंने कहा कि विपक्ष नहीं जानता है कि यहां इस्तेमाल होने वाले 99.2 प्रतिशत मोबाइल भारत में निर्मित होते हैं। वर्तमान में देश में कई सेल फोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत का लक्ष्य 2025-26 तक 300 बिलियन डॉलर से अधिक के इलेक्ट्रॉनिक सामान का उत्पादन करना है और इसके लिए निर्माताओं को योजनाओं व सब्सिडी द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है।
'चीन को पछाड़ कर आगे बढ़ रहा भारत'

अश्विनी वैष्णव ने दावा किया कि भारत मोबाइल के उत्पादन के मामले में चीन को पछाड़ कर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि एप्पल ने पिछले साल भारत में अपने प्रमुख आईफोन का उत्पादन बढ़ाया था। क्यूपर्टिनो टेक भारत में उत्पादन को चार से पांच वर्षों में 40 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने पर विचार कर रही है।



पिक्सल स्मार्टफोन का उत्पादन शुरू करेगा गूगल

उन्होंने बताया कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में हम इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के निर्यात के स्तर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है। हाल ही में गूगल ने एलान किया कि वह यहां पिक्सल स्मार्टफोन का उत्पादन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि यह वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरने की भारत की महत्वाकांक्षा को बढ़ावा देगा।
 सलमान खान का स्टारडम हुआ फेल, 300 करोड़ कमाने में छूटे 'टाइगर 3' के पसीने

सलमान खान का स्टारडम हुआ फेल, 300 करोड़ कमाने में छूटे 'टाइगर 3' के पसीने

November 27, 2023 Add Comment

 सलमान खान का स्टारडम हुआ फेल, 300 करोड़ कमाने में छूटे 'टाइगर 3' के पसीने


Tiger 3 Box Office Collection Day 16 दिवाली पर रिलीज हुई सलमान खान की टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। फिल्म को फेस्टिवल की लंबी छुट्टी का फायदा मिला। रिलीज के बाद पहले दिन ही टाइगर 3 ने 44 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। वहीं अब फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

300 करोड़ कमाने में छूटे 'टाइगर 3' के पसीने, (X Image)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के लिए बिजनेस करना मुश्किल होता जा रहा है। फिल्म को रिलीज हुए अभी दो हफ्ते ही हुए है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हालत पतली होती जा रही है। जबकि मुकाबले में कोई दूसरी बड़ी फिल्म भी नहीं है।

सलमान खान स्टारर टाइगर 3 ने थिएटर्स में अच्छी शुरुआत की और बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग भी कमाल की रही।

ओपनिंग के बाद बिगड़ा खेल

टाइगर 3 को दिवाली की छुट्टी का फायदा मिला। फिल्म ने रिलीज के बाद पहले दिन 44 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। वहीं, दूसरे दिन ये कलेक्शन बढ़कर 60 करोड़ के करीब पहुंच गया। तीसरे दिन भी फिल्म ने 44 करोड़ के आसपास बिजनेस किया। इसके बाद से फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।


300 करोड़ क्लब में एंट्री हुई मुश्किल

टाइगर 3 के पिछले वीकेंड पर किए गए बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार (24 नवंबर) को 3.55 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, शनिवार (25 नवंबर) को बिजनेस 5.30 करोड़ रहा, जबकि रविवार को फिल्म ने थोड़ा आगे बढ़कर 6.70 करोड़ इकट्ठा कर लिए। सलमान खान की फिल्म को 300 करोड़ क्लब में जगह बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
16 दिनों में किया कितना बिजनेस ?

टाइगर 3 की वीकेंड के बाद सोमवार को एक बार फिर हालत खराब होती हुई नजर आई। वर्क डेज का असर और मंडे टेस्ट का प्रेशर फिल्म पर साफ देखने को मिला। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का बिजनेस एक बार नीचे आ गया। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 27 नवंबर को देशभर में 2.60 करोड़ कमाए। इसके साथ ही टाइगर 3 ने रिलीज के 16 दिनों में 273.80 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।
 पहुंचा बिजनेसदिन 1- 44.50 करोड़

दिन 2- 59.25 करोड़

दिन 3- 44.74 करोड़

दिन 4- 21.25 करोड़


दिन 5- 18.50 करोड़

दिन 6- 13.25 करोड़

दिन 7- 18.75 करोड़

दिन 8- 10.50 करोड़

दिन 9- 7.35 करोड़

दिन 10- 6.70 करोड़


दिन 11- 6.10 करोड़


दिन 12- 5.30 करोड़


दिन 13- 3.55 करोड़


दिन 14- 5.30 करोड़


दिन 15- 6.70 करोड़


दिन 16- 2.60 करोड़ (अर्ली ट्रेंड)
आव्रजन बना डोनाल्ड ट्रंप का अहम चुनावी मद्दा, सत्ता में आए तो फिर से लागू हो सकती है 'जीरो टॉलरेंस' नीति

आव्रजन बना डोनाल्ड ट्रंप का अहम चुनावी मद्दा, सत्ता में आए तो फिर से लागू हो सकती है 'जीरो टॉलरेंस' नीति

November 27, 2023 Add Comment

 आव्रजन बना डोनाल्ड ट्रंप का अहम चुनावी मद्दा, सत्ता में आए तो फिर से लागू हो सकती है 'जीरो टॉलरेंस' नीति


रिपब्लिकन पार्टी के 2024 राष्ट्रपति पद के अहम उम्मीदवार ट्रंप ने सीमा सुरक्षा को अपने चुनाव अभियान का सबसे अहम मुद्दा बनाया हुआ है। वह अपने 2017-2021 के राष्ट्रपति पद से कट्टरपंथी नीतियों को बहाल करने और नई नीतियों को लागू करने की कसम खा रहे हैं जो कानूनी और अवैध आप्रवासन दोनों पर और अधिक रोक लगाएंगे। ट्रंप प्रशासन ने अप्रैल 2018 में जीरो टॉलरेंस नीति लागू की थी।
आव्रजन बना डोनाल्ड ट्रंप का अहम चुनावी मद्दा (Image: AP)

HIGHLIGHTSअगले साल अमेरिका में राष्ट्र्पति चुनाव होने है
आप्रवासन पर अपनी कार्रवाई तेज करेंगे ट्रंप
2018 की 'जीरो टॉलरेंस' नीति फिर से होगी लागू

रॉयटर्स, वाशिंगटन। 2024 US Election: अगले साल अमेरिका में राष्ट्र्पति चुनाव होने है और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी व्हाइट हाउस में वापसी की पूरी तैयारी में जुट गए है। ट्रंप ने दावा किया है कि अगर वह फिर से राष्ट्रपति चुने जाते है तो वह आप्रवासन पर अपनी कार्रवाई और भी तेज कर देंगे।

बता दें कि ट्रंप की सबसे विवादास्पद नीति 'अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पर पारिवारिक अलगाव' के कारण कई अप्रवासी परिवारों को अलग होने पर मजबूर होना पड़ा था। यही एक वजह है कि ट्रंप अप्रवासियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की बात कर रहे हैं। हालांकि, प्रमुख सहयोगी इसको लेकर अभी भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहे हैं।

2018 की 'जीरो टॉलरेंस' नीति फिर करेंगे लागू

ट्रम्प के पांच पूर्व अधिकारियों और रूढ़िवादी सहयोगियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि भले ही ट्रम्प प्रवासी विरोधी कठोर कदम उठा रहे हैं, वे 2018 की 'जीरो टॉलरेंस' नीति के नए संस्करण को लागू करने को लेकर चिंतित हैं। बता दें कि यह ट्रंप की वहीं नीति है, जिसके कारण दक्षिण पश्चिम सीमा पर हजारों बच्चों को उनके माता-पिता से अलग होना पड़ा था। उन्होंने कहा कि उन्हें मूल नीति से पैदा होने वाली समस्याओं की चिंता है।
अभियान चुनाव में आव्रजन बना अहम मुद्दा

रिपब्लिकन पार्टी के 2024 राष्ट्रपति पद के अहम उम्मीदवार ट्रंप ने सीमा सुरक्षा को अपने चुनाव अभियान का सबसे अहम मुद्दा बनाया हुआ है। वह अपने 2017-2021 के राष्ट्रपति पद से कट्टरपंथी नीतियों को बहाल करने और नई नीतियों को लागू करने की कसम खा रहे हैं, जो कानूनी और अवैध आप्रवासन दोनों पर और अधिक रोक लगाएंगे। ट्रंप ने मई में सीएनएन टाउन हॉल के दौरान पारिवारिक अलगाव की प्रभावशीलता के बारे में बात की और उन्हें बहाल करने से इंकार कर दिया।
क्या थी ट्रंप की जीरो टॉलरेंस' नीति

दक्षिण पश्चिम सीमा को अवैध रूप से पार करने वाले हजारों परिवारों को कैसे संभाला जाए, यह सवाल लगातार रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक प्रशासनों को परेशान कर रहा है। बाइडन ने पदभार संभालने के बाद से रिकॉर्ड संख्या में अवैध रूप से सीमा पार करने वाले प्रवासियों से संघर्ष किया है, जिसमें हाल ही में परिवारों में वृद्धि भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि, ट्रंप प्रशासन ने अप्रैल 2018 में 'जीरो टॉलरेंस' नीति लागू की थी, जिसके तहत माता-पिता पर आव्रजन अपराधों का आरोप लगाया गया और जेल भेज दिया गया, जबकि बच्चों को आश्रय में रखा गया।
अगर ट्रंप फिर से सत्ता में आए तो...

अगर ट्रम्प ने पारिवारिक अलगाव नीति लागू की, तो उन्हें संभवतः कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। 2018 में 'जीरो टॉलरेंस' समाप्त करने के कुछ दिनों बाद, एक संघीय न्यायाधीश ने अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) द्वारा लाए गए मुकदमे के जवाब में प्रशासन को परिवारों को फिर से एकजुट करने का आदेश दिया था। रिकॉर्ड-कीपिंग की कमी के कारण प्रयास अभी भी जारी है।
 हूती विद्रोहियों ने US नेवी शिप पर दागीं दो बैलिस्टिक मिसाइल, यूएस सेंट्रल कमांड का दावा

हूती विद्रोहियों ने US नेवी शिप पर दागीं दो बैलिस्टिक मिसाइल, यूएस सेंट्रल कमांड का दावा

November 26, 2023 Add Comment

 हूती विद्रोहियों ने US नेवी शिप पर दागीं दो बैलिस्टिक मिसाइल, यूएस सेंट्रल कमांड का दावा


यमन से विद्रोही संगठन हूती ने बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। अमेरिकी सेना ने सोमवार को बताया कि हूती नियंत्रित यमन से दो बैलिस्टिक मिसाइलें अदन की खाड़ी में दागी गई है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक हूती ने सोमवार को दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। जो एक अमेरिकी युद्धपोत के पास गिरी हैं। हालांकि हूती द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलें दागे जाने की पुष्टि नहीं की गई है।

हूती विद्रोहियों ने US नेवी शिप पर दागीं दो बैलिस्टिक मिसाइल, यूएस सेंट्रल कमांड का दावा (फाइल फोटो)

HIGHLIGHTSहूती ने दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी।
हूती ने नहीं की हमले की पुष्टि।

एपी, दुबई। यमन से विद्रोही संगठन हूती ने बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। अमेरिकी सेना ने सोमवार को बताया कि हूती नियंत्रित यमन से दो बैलिस्टिक मिसाइलें अदन की खाड़ी में दागी गई है।

हूती ने दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, हूती ने सोमवार को दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। जो एक अमेरिकी युद्धपोत के पास गिरी हैं। बता दें कि अमेरिकी युद्धपोत को इजरायल-हमास युद्ध के बीच अदन की खाड़ी में तैनात किया गया है।

अमेरिकी युद्धपोत के पास गिरी मिसाइलें

यूएस सेंट्रल कमांड ने एक बयान जारी कर बताया कि मिसाइलें अमेरिकी युद्धपोत से 16 किलोमीटर दूर पानी में गिरी है। सेंट्रल कमांड ने कहा कि इस घटना के दौरान किसी भी जहाज को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और न ही किसी के घायल होने की सूचना है।

हूती ने नहीं की हमले की पुष्टि

हालांकि, हूती द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलें दागे जाने की पुष्टि नहीं की गई है। सेंट्रल कमांड ने यह भी कहा कि उसने सेंट्रल पार्क को निशाना बनाने वाले पांच हमलावरों को पकड़ा है।
 ओरी के लिए दोस्त जाह्नवी कपूर ने शेयर किया पोस्ट, सलमान खान के शो में एंट्री पर कही ये बात

ओरी के लिए दोस्त जाह्नवी कपूर ने शेयर किया पोस्ट, सलमान खान के शो में एंट्री पर कही ये बात

November 26, 2023 Add Comment

 ओरी के लिए दोस्त जाह्नवी कपूर ने शेयर किया पोस्ट, सलमान खान के शो में एंट्री पर कही ये बात


Janhvi Kapoor Cheers Bigg Boss 17 Wild Card Entry Orry बिग बॉस 17 के घर में दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ाने सोशल मीडिया स्टार ओरी पहुंच चुके हैं। सलमान खान के शो में उनकी एंट्री पर दोस्त जाह्नवी कपूर भी बेहद खुश हैं। एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर अकाउंट पर ओरी के लिए कुछ स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।
ओरी के लिए दोस्त जाह्नवी कपूर ने शेयर किया पोस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर चर्चा में बना हुआ है। शो में सोशल मीडिया की दुनिया में पॉपुलर ओरी (ओरहान अवात्रामणि) ने हिस्सा लिया। घर में कंटेस्टेंट्स ने उनका जोरदार स्वागत किया। दिल, दिमाग और दम घर ने ओरी के लिए तीन अलग- अलग पार्टियां भी रखी। अब ओरी को जाह्नवी कपूर ने सपोर्ट किया है।

ओरी बॉलीवुड के लगभग सभी पॉपुलर स्टार किड्स के साथ अक्सर पार्टी करते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर उनके काम को लेकर कई बार यूजर्स सवाल पूछते है कि आखिर ओरी काम क्या करते हैं। इन दो वजहो से ओरी खबरों में बने रहते हैं।

ओरी को मिला जाह्नवी का सपोर्ट

ओरी ने अब बिग बॉस 17 में एंट्री की है। इसके साथ ही दर्शकों का एक्साइटमेंट शो के लिए बढ़ गया है। ओरी की एंट्री से उनकी दोस्त जाह्नवी कपूर भी बेहद खुश हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर ओरी के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।
जाह्नवी ने किया चियर

जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में ओरी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें ओरी, बिग बॉस 17 में एंट्री करने के बाद कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा को गले लगा रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, "ओरी, सबसे बड़ा डेब्यू।"


ओरी और जाह्नवी का डांस

जाह्नवी कपूर ने इसके अलावा एक और वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक्ट्रेस ओरी के साथ बाजीराव मस्तानी के गाने पिंगा पर डांस कर रही हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा, "मुझे तुम्हारी आ रही है।"

बिग बॉस 17 अपडेट

बिग बॉस 17 में इस हफ्ते घरवालों ने मिलकर अंकिता लोखंडे, सना रईस खान, जिगना वोरा, अनुराग डोभाल और तहलका (सनी आर्य) को नॉमिनेट किए गए थे। एलिमिनेशन में सबसे कम वोट्स जिगना वोरा को मिले। इसके साथ ही वीकेंड का वार में सलमान खान ने बिग बॉस 17 से उनका सफर खत्म होने का एलान किया।
 धर्मनिरपेक्षता शब्द को अब तुष्टीकरण कहा जा रहा है', एक कार्यक्रम में बोले पी चिदंबरम

धर्मनिरपेक्षता शब्द को अब तुष्टीकरण कहा जा रहा है', एक कार्यक्रम में बोले पी चिदंबरम

November 26, 2023 Add Comment

 धर्मनिरपेक्षता शब्द को अब तुष्टीकरण कहा जा रहा है', एक कार्यक्रम में बोले पी चिदंबरम


चिदंबरम ने कहा कि एक राजनीतिक दल लगातार हिंदुओं के अलावा किसी अन्य को उम्मीदवार बनाने से इन्कार करता आ रहा है और इसकी मूल संरचना अखंड भारत हिंदू राष्ट्र लगती है। धर्म ही निर्णायक कारक नजर आता है। उन्होंने कहा कि देश केंद्रीकरण की ओर बढ़ रहा है जो लोकतंत्र के विपरीत है। हम लोकतंत्र को बढ़ावा देने वाले संस्थानों को कमजोर कर रहे हैं।

पी चिदंबरम बोले धर्मनिरपेक्षता शब्द को अब तुष्टीकरण कहा जा रहा है


राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि धर्मनिरपेक्षता शब्द को अब तुष्टीकरण कहा जा रहा है। चिदंबरम ने यहां सेंट जेवियर्स विश्वविद्यालय में ‘लोकतंत्र का भविष्य’ विषय पर एक व्याख्यान में कहा कि धर्मनिरपेक्षता शब्द की गलत व्याख्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण शब्द (धर्मनिरपेक्षता की अवधारणा) को बदनाम करने का एक प्रयास है।

उन्होंने कहा कि यदि आप हिंदू नहीं हैं, तो आप आधे नागरिक हैं। यदि आप मुसलमान हैं, तो आप नागरिक नहीं हैं। चुनाव में धर्म का जिक्र नहीं होना चाहिए। लेकिन आज चुनाव में यह काफी हद तक हो रहा है। धर्म आस्था पर आधारित होना चाहिए। चिदंबरम ने कहा कि एक राजनीतिक दल लगातार हिंदुओं के अलावा किसी अन्य को उम्मीदवार बनाने से इन्कार करता आ रहा है और इसकी मूल संरचना अखंड भारत, हिंदू राष्ट्र लगती है। धर्म ही निर्णायक कारक नजर आता है। उन्होंने कहा कि देश केंद्रीकरण की ओर बढ़ रहा है जो लोकतंत्र के विपरीत है। हम लोकतंत्र को बढ़ावा देने वाले संस्थानों को कमजोर कर रहे हैं।

जातिवार गणना जरूरी

चिदंबरम ने कहा कि किसी भी आरक्षण के लाभ के संदर्भ में कोई निर्णय लेने से पहले जातिवार सर्वेक्षण जरूरी है और इसे केंद्र सरकार को जनगणना के साथ कराना चाहिए। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जनगणना नहीं कराई है जो 2021 में होनी चाहिए थी, वह 2024 के आम चुनाव के बाद तक इसे टाल सकती है। उनका यह बयान बिहार सरकार द्वारा जातिवार सर्वेक्षण कराने और वंचित वर्गों के लिए 65 प्रतिशत आरक्षण की सिफारिश करने के कुछ दिनों बाद आया है।

चिदंबरम ने कहा कि राष्ट्रीय जनगणना केवल केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। राज्य सरकारें राष्ट्रीय जनगणना नहीं करा सकती हैं। इसलिए जातिवार गणना करने का फैसला किया है क्योंकि इसके बिना पता करना संभव नहीं है कि कितने लोग आरक्षण के लाभ से दूर हैं।
 लगातार दूसरी जीत से गदगद हुए सूर्यकुमार, टीम के लिए बड़ी बात कह गए कप्तान

लगातार दूसरी जीत से गदगद हुए सूर्यकुमार, टीम के लिए बड़ी बात कह गए कप्तान

November 26, 2023 Add Comment

 लगातार दूसरी जीत से गदगद हुए सूर्यकुमार, टीम के लिए बड़ी बात कह गए कप्तान


मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की। सूर्यकुमार ने कहा कि सभी अच्छा कर रहे हैं। सूर्यकुमार ने अपनी कप्तानी पर कहा कि खिलाड़ी मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं बनने दे रहे। खिलाड़ियों को उनका रोल समझा दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार के बल्ले से 19 रन निकले। सूर्या ने 10 गेंद का समाना करते हुए 2 सिक्स लगाए।
सूर्यकुमार ने टीम और रिंकू सिंह के प्रदर्शन की तारीफ की।


स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus 2nd T20) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया। भारत ने बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हरा दिया। भारत ने पहला मुकाबला 2 विकेट से जीता था। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।

मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की। सूर्यकुमार ने कहा कि सभी अच्छा कर रहे हैं। सूर्यकुमार ने अपनी कप्तानी पर कहा कि खिलाड़ी मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं बनने दे रहे। खिलाड़ियों को उनका रोल समझा दिया गया है।

रिंकू सिंह की तारीफ कर गए सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव ने कहा, सभी खिलाड़ी काफी अच्छा कर रहे हैं। साथ ही वह मेरे ऊपर एक कप्तान के तौर पर ज्यादा दबाव नहीं बनने दे रहे हैं। मैंने पहले ही अपने खिलाड़ियों से कह दिया था कि पहले बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहें और उसी हिसाब से तैयारी करें। पिछले मैच में भी हमने रिंकू सिंह को देखा था और इस मैच में भी उन्होंने काफी अच्छा खेला।
सूर्या के बल्ले से निकले 19 रन

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार के बल्ले से 19 रन निकले। सूर्या ने 10 गेंद का समाना करते हुए 2 सिक्स लगाए। पहले मैच में सूर्या ने 80 रन की पारी खेली थी।

गुवाहाटी में खेला जाएगा अगला मैच

इस जीत के साथ भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। भारत ने पहला मुकाबला 2 विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। 28 नवंबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया वापसी करने को देखेगा। वहीं, सीरीज में अजेय बढ़त बना को बेकरार होगा।
 भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने बीआरएस और कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- BRS का मतलब 'भ्रष्टाचारी राक्षसवी समिति'

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने बीआरएस और कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- BRS का मतलब 'भ्रष्टाचारी राक्षसवी समिति'

November 26, 2023 Add Comment

 भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने बीआरएस और कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- BRS का मतलब 'भ्रष्टाचारी राक्षसवी समिति'




भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीआरएस का मतलब भ्रष्टाचारी राक्षसवी समिति है। नड्डा ने जन सेना के साथ भाजपा के गठबंधन पर प्रसन्नता व्यक्त किया और कहा कि यह तेलंगाना की किस्मत और छवि को बदल देगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर प्रकाश डालते हुए केंद्र की भाजपा सरकार की प्रशंसा की।

एएनआई, हैदराबाद। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीआरएस का मतलब 'भ्रष्टाचारी राक्षसवी समिति' है। हैदराबाद के कुकटपल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने कांग्रेस और बीआरएस को देखा और विश्लेषण किया अब वे उन्हें विदा करने के लिए तैयार हैं। तेलंगाना के लोगों के लिए बीआरएस का मतलब भ्रष्टाचारी रक्षाशूल समिति है और कांग्रेस कमीशन, भ्रष्टाचार और अपराधीकरण का प्रतीक है।

नड्डा ने केंद्र की भाजपा सरकार की प्रशंसा की

नड्डा ने जन सेना के साथ भाजपा के गठबंधन पर प्रसन्नता व्यक्त किया और कहा कि यह तेलंगाना की किस्मत और छवि को बदल देगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर प्रकाश डालते हुए केंद्र की भाजपा सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश को वैश्विक स्तर पर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया, अगले दो वर्षों में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तक पहुंचने की उम्मीद है।

नड्डा ने कांग्रेस और बीआरएस पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि अगर राज्य में गरीबों और पिछड़े वर्ग को सशक्त बनाने वाला कोई है तो वह कोई और नहीं बल्कि नरेन्द्र मोदी हैं। भाजपा महिलाओं, किसानों, दलितों और आदिवासियों को सशक्त बना रही है, इसे आगे ले जाना आपकी जिम्मेदारी है। भाजपा और जनसेना राज्य के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, लेकिन कांग्रेस और बीआरएस राज्य को पीछे धकेलने की हर संभव कोशिश करेंगे।
 BJP का बघेल पर आरोप- केयरटेकर CM के दबाव में आचार संहिता उल्लंघन की नहीं हो रही जांच

BJP का बघेल पर आरोप- केयरटेकर CM के दबाव में आचार संहिता उल्लंघन की नहीं हो रही जांच

November 26, 2023 Add Comment

 BJP का बघेल पर आरोप- केयरटेकर CM के दबाव में आचार संहिता उल्लंघन की नहीं हो रही जांच





BJP के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा चुनाव हार रही है। हार की बौखलाहट में उसके नेता अब अधिकारियों को धमकाने पर उतर आए हैं। भाजपा की बौखलाहट स्वाभाविक है लेकिन चुनाव में यदि आप हार रहे हैं तो इसका मतलब है कि जनता के मुद्दों के साथ सामने नहीं आए हैं।

राज्य ब्यूरो, रायपुर। विधानसभा चुनाव के बाद भी भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया कि केयरटेकर मुख्यमंत्री के दबाव में कलेक्टर को हटाने की कार्रवाई हो या खुद के पाटन निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला हो, इसकी जांच नहीं की जा रही है।

चंद्राकर ने पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया कि राज्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भाजपा द्वारा की गईं तमाम शिकायतों पर हमारे सामने बुलाकर, हमारी उपस्थिति में उसकी जांच कराई जाए। हमारा पक्ष भी सुना जाए और यदि उसको नस्तीबद्ध किया गया है तो उसकी ब्योरेवार जानकारी दी जाए।

चंद्राकर ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों के भी मतदान में अनियमितता बरती गई। कर्मचारियों के मतदान का प्रतिशत ज्यादा हुआ। किसी कर्मचारी की चुनाव से ड्यूटी कट जाने पर उसका नाम हटाया गया परंतु वह कर्मचारी अपने मूल स्थान पर भी मतदान से वंचित हो गए। यह जानबूझकर किया गया क्योंकि केयरटेकर मुख्यमंत्री यह जानते थे कि कर्मचारी वर्ग कांग्रेस से नाराज है और जितना वह अधिक वोट करेंगे, उतनी कांग्रेस को क्षति होगी।

इसलिए कम से कम 25 हजार कर्मचारियों को मतदान से षड्यंत्रपूर्वक वंचित किया गया। पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू, विधि प्रकोष्ठ सह संयोजक बृजेश पांडेय, निशिकांत पांडेय और ललित जैसिंघ भी मौजूद रहे।

हार की बौखलाहट में अफसरों को धमकाने पर उतर आए

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा चुनाव हार रही है। हार की बौखलाहट में उसके नेता अब अधिकारियों को धमकाने पर उतर आए हैं। भाजपा की बौखलाहट स्वाभाविक है, लेकिन चुनाव में यदि आप हार रहे हैं तो इसका मतलब है कि जनता के मुद्दों के साथ सामने नहीं आए हैं।
 राजस्थान में विधानसभा चुनाव संपन्न; लगभग 77 फीसद मतदान, हवा में फायरिंग सहित कई छिटपुट घटनाएं दर्ज

राजस्थान में विधानसभा चुनाव संपन्न; लगभग 77 फीसद मतदान, हवा में फायरिंग सहित कई छिटपुट घटनाएं दर्ज

November 25, 2023 Add Comment

 राजस्थान में विधानसभा चुनाव संपन्न; लगभग 77 फीसद मतदान, हवा में फायरिंग सहित कई छिटपुट घटनाएं दर्ज





राजस्थान विधानसभा चुनाव में 200 में से 199 सीटों पर शनिवार को लगभग 77 प्रतिशत मतदान हुआ है। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत के कारण चुनाव टाला गया है। मतदान के दौरान कई क्षेत्रों में हिंसा फायरिंग तोड़फोड़ और बूथ कैप्चरिंग के प्रयास की घटनाएं भी हुई हैं। मतदान के दौरान तीन जगह पर सुरक्षाबल को उपद्रवियों को काबू करने के लिए सख्ती बरतनी पड़ी।

 जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में 200 में से 199 सीटों पर शनिवार को लगभग 77 प्रतिशत मतदान हुआ है। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत के कारण चुनाव टाला गया है। प्रदेश में हर पांच साल में सरकार बदलने का पुराना रिवाज है। मतदाताओं ने इसका फैसला कर दिया है। अब तीन दिसंबर को 1862 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

मतदान के दौरान कई विधानसभा क्षेत्रों में हिंसा, फायरिंग, तोड़फोड़ और बूथ कैप्चरिंग के प्रयास की घटनाएं भी हुई हैं। मतदान के दौरान तीन जगह पर सुरक्षाबल को उपद्रवियों को काबू करने के लिए सख्ती बरतनी पड़ी। एक दर्जन स्थानों पर ईवीएम मशीन में खराबी की शिकायत भी आई, जिन्हें बाद में बदला गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विभिन्न कारणों से छह स्थानों पर मतदान का बहिष्कार किया गया।

उपद्रव के चलते आधे घंटे तक बंद रहा मतदान

भीलवाड़ा के मांडल में राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर हमला किया गया। जाट ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला और गाड़ी में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। भरतपुर जिले के नगर विधानसभा क्षेत्र के सुकेत मतदान में लतीफ नामक एक व्यक्ति ने वीवीपैट मशीन तोड़ दी, यहां दो गुटों में पथराव हुआ। मतदान करने के लिए पंक्ति में खड़े लोग मौके से भाग गए, यहां बूथ कैप्चरिग की कोशिश की गई। मतदानकर्मी जान बचाकर भाग गए, यहां आधे घंटे तक मतदान बंद रहा।

भाजपा प्रत्याशी जवाहर सीट पर भी हमला हुआ है। बाद में सुरक्षाबल ने उपद्रवियों को खदेड़ा। भरतपुर जिले के ही कामां में शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई। जाहिदा के बेटे और उनके समर्थकों ने जबरन मतदान केंद्र में प्रवेश की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने पहले लाठीचार्ज किया, लेकिन वे नहीं माने तो सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने हवाई फायरिंग की।

धौलपुर में भाजपा-बसपा समर्थक आपस में भिड़े

धौलपुर जिले में बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के फूले के पुरा गावं में बूथ कैप्चरिंग करने का प्रयास किया गया। यहां भाजपा प्रत्याशी गिर्राज सिंह मलिंगा व बसपा प्रत्याशी जसवंत गुर्जर के समर्थकों ने पहले तो एक-दूसरे से मारपीट की फिर पथराव किया। कंचनपुर में मलिंगा समर्थकों ने हवा में फायरिंग की। अब्दुलपुर गावं में दो पक्ष भिड़ गए।



राठौड़ ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में दो गुटों में पथराव हुआ। चूरू जिले के सरदारशहर व तारानगर में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में टकराव हुआ। जयपुर में झोटवाड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाया। सिविल लाइंस में भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा ने पुलिस अधिकारियों पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावस की मदद करने का आरोप लगाया है।

मकराना में कांग्रेस प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला

मकराना में कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर हुसैन की गाड़ी पर हमला किया गया। लक्ष्मणगढ़ में भाजपा प्रत्याशी सुभाष महरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाया है। यहां कुछ देर तक बवाल भी हुआ।

तीन दशक रिकार्ड

1993 में स्व.भैरोंसिंह शेखावत के नेतृत्व में भाजपा सत्ता में आई। पुिर 1998 में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी। 2003 में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई उस समय कांग्रेस को मात्र 21 सीट मिली। वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी। 2008 में फिर चुनाव हुए तो गहलोत दूसरी बार सीएम बने। 2013 में वसुंधरा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी और फिर 2018 में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनी और गहलोत तीसरी बार सीएम बने। पिछले तीस साल में बारी-बारी से गहलोत और वसुंधरा ही सीएम बनते रहे हैं।
 हारने वाले मजबूत निर्दलीयों पर रहेगी भाजपा-कांग्रेस की नजर, अपने पाले में लाने की कोशिश करेंगे दल

हारने वाले मजबूत निर्दलीयों पर रहेगी भाजपा-कांग्रेस की नजर, अपने पाले में लाने की कोशिश करेंगे दल

November 25, 2023 Add Comment

 हारने वाले मजबूत निर्दलीयों पर रहेगी भाजपा-कांग्रेस की नजर, अपने पाले में लाने की कोशिश करेंगे दल





मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे 2533 प्रत्याशियों की टकटकी अब तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना पर लगी है। जीतने वालों का भाग्य तो चमकेगा ही पर कड़ी टक्कर देने वाले यानी मजबूत निर्दलीय का भी बेड़ा पार हो सकता है। वर्ष 2018 का चुनाव जीते चार निर्दलीयों में इस बार दो कांग्रेस और दो भाजपा से प्रत्याशी बने।

राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे 2,533 प्रत्याशियों की टकटकी अब तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना पर लगी है। जीतने वालों का भाग्य तो चमकेगा ही, पर कड़ी टक्कर देने वाले यानी मजबूत निर्दलीय व अन्य दलों के उम्मीदवारों का बेहतर राजनीतिक भविष्य भी इन परिणामों से निर्धारित होगा।अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस इन्हें अपने पाले में लाने की पूरी कोशिश करेंगे।
दोनों दल ऐसे उम्मीदवारों को अगले विधानसभा चुनाव में टिकट का आश्वासन दे सकते हैं या फिर पार्टी संगठन में भी जिम्मेदारी देकर उन्हें अपने साथ रख सकते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम देखें तो कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जो दूसरे या तीसरे नंबर पर रहे और इसी वजह से इस चुनाव में वह भाजपा या कांग्रेस के टिकट पर लड़े हैं।
भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी बने पिछले चुनाव के निर्दलीय

वर्ष 2018 का चुनाव जीते चार निर्दलीयों में इस बार दो कांग्रेस और दो भाजपा से प्रत्याशी बने। इसी तरह, सतना जिले की नागौद विधानसभा सीट में तीसरे नंबर पर रहीं निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. रश्मि सिंह को कांग्रेस ने टिकट दिया। सिहावल सीट से निर्दलीय प्रत्याशी विश्वमित्र पाठक को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया। वर्ष 2018 में वह भी तीसरे नंबर पर थे।

वहीं, गुढ़ विधानसभा सीट से सपा से लड़कर दूसरे नंबर पर रहे कपिध्वज सिंह को कांग्रेस ने इस बार चुनाव लड़ाया। इतना ही नहीं अपने ही दल से टूटकर निर्दलीय चुनाव लड़कर खूब वोट बटोरने वाले उम्मीदवारों को भी दलों ने फिर पार्टी में शामिल कर टिकट देने में संकोच नहीं किया। इस चुनाव में भी ऐसी स्थिति है।



क्या चुनाव बाद इन नेताओं की होगी घर वापसी?

भाजपा और कांग्रेस के कई मजबूत दावेदार टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय या किसी छोटे दल से चुनाव लड़ रहे हैं। तीन दिसंबर को परिणाम आने पर यह जीते या दूसरे नंबर पर रहे तो दल फिर घर वापसी करा सकते हैं। लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा-कांग्रेस दोनों दल यह कदम उठा सकते हैं। ऐसा पहले हुआ भी है।

वर्ष 2018 में महेश्वर से निर्दलीय चुनाव लड़कर दूसरे नंबर पर रहे राजकुमार मेव को इस चुनाव में भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया। बड़वानी में निर्दलीय लड़कर दूसरे स्थान पर रहे राजन मंडलोई इस बार कांग्रेस से मैदान में उतरे।

पिछली बार बालाघाट से सपा से लड़कर दूसरे क्रम पर रहीं अनुभा मुंजारे को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव में भी भाजपा या कांग्रेस से टूटकर निर्दलीय या अन्य दल से मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने कुछ जगह चुनावी संघर्ष को त्रिकोणीय या चतुष्कोणीय बना दिया है।
 हमास की तरह दशहत पैदा करने आए थे आतंकी', मुंबई हमले की 15वीं बरसी पर इजरायली राजदूत बोले- हम भारत के साथ हैं खड़े

हमास की तरह दशहत पैदा करने आए थे आतंकी', मुंबई हमले की 15वीं बरसी पर इजरायली राजदूत बोले- हम भारत के साथ हैं खड़े

November 25, 2023 Add Comment

 हमास की तरह दशहत पैदा करने आए थे आतंकी', मुंबई हमले की 15वीं बरसी पर इजरायली राजदूत बोले- हम भारत के साथ हैं खड़े


मुंबई हमले की आज 15वीं बरसी है। मुंबई हमले की 15वीं बरसी पर भारत में इजरायल के राजदूत ने मृतकों को याद किया। उन्होंने इस घटना को भारत के लिए भयावह बताया। उन्होंने कहा कि हमास की तरह आतंकी इस घटना का प्रसारण करना चाहते थे। उनका मकसद न केवल हत्या करना था बल्कि जीवित बचे लोगों में दहशत पैदा करना और उन्हें डराना था।
'हमास की तरह दशहत पैदा करने आए थे आतंकी', मुंबई हमले की 15वीं बरसी पर इजरायली राजदूत बोले

HIGHLIGHTSमुंबई हमले की 15वीं बरसी आज।
इजरायल राजदूत ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि।

एएनआई, नई दिल्ली। Mumbai Terror Attack 26/11 15 Years: मुंबई हमले की 15वीं बरसी पर भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने अपनी जान गंवाने वाले लोगों को याद किया। राजदूत गिलोन ने कहा कि यह एक भयानक घटना थी, जब मुंबई के लोगों को एक आतंकी हमले का सामना करना पड़ा था।

'हमास की तरह दशहत पैदा करने आए थे आतंकी'

राजदूत गिलोन ने कहा कि मुंबईवासियों के जीवन को दहशत से भरने के लिए आतंकियों ने मुंबई हमले को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि हमास की तरह आतंकी इस घटना का प्रसारण करना चाहते थे। उनका मकसद न केवल हत्या करना था, बल्कि जीवित बचे लोगों में दहशत पैदा करना और उन्हें डराना था।

पीएम मोदी के बयान का किया जिक्र

इजरायली दूत ने कहा कि हम भारतीय को बताना चाहते हैं कि इजरायल हमेशा ही भारत के साथ खड़ है। जब आप आतंकवाद से लड़ते हैं तो कोई किंतु-परंतु नहीं होता है। हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक घटना है, आपको विश्व स्तर पर हाथ मिलाना होगा। दुनिया के देशों, स्वतंत्र लोगों को इससे लड़ने के लिए हाथ मिलाना होगा और प्रयास करना होगा।
 BCCI 2 या 3 दिसंबर को रोहित और अगरकर के साथ कर सकती है बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

BCCI 2 या 3 दिसंबर को रोहित और अगरकर के साथ कर सकती है बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

November 25, 2023 Add Comment

 BCCI 2 या 3 दिसंबर को रोहित और अगरकर के साथ कर सकती है बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा


विश्व कप के बाद कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अगला वनडे विश्व कप 2027 में होना है और उस समय रोहित 40 वर्ष के हो जाएंगे ऐसे में उनके इस वैश्विक टूर्नामेंट में शामिल होने को लेकर संशय है। इससे पहले अगले साल टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है और बीसीसीआई रोहित के टी-20 करियर पर नजर रख रहा है।
बीसीसीआई रोहित और अगरकर के साथ कर सकती है बैठक।


खेल संवाददाता, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले महीने के शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के साथ भारतीय टीम के भविष्य को लेकर चर्चा करने के लिए बैठक कर सकता है। भारतीय टीम को वनडे विश्व कप फाइनल में हार मिली थी और उसका अभियान उपविजेता के तौर पर समाप्त हुआ था।

विश्व कप के बाद कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अगला वनडे विश्व कप 2027 में होना है और उस समय रोहित 40 वर्ष के हो जाएंगे, ऐसे में उनके इस वैश्विक टूर्नामेंट में शामिल होने को लेकर संशय है। इससे पहले अगले साल टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है और बीसीसीआई रोहित के टी-20 करियर पर नजर रख रहा है।

रोहित की कप्तानी पर हो सकती है चर्चा

कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित ने टी-20 प्रारूप से बाहर रहने की इच्छा जताई है, लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। भारत को 2025 में चैंपियंस ट्राफी भी खेलनी है। सूत्रों के अनुसार, दो या तीन दिसंबर को बीसीसीआई रोहित, कोच और अगरकर के साथ भारतीय टीम के भविष्य को लेकर बैठक कर सकता है। इस बैठक में रोहित के टी-20 विश्व कप में भागीदारी होने और कप्तान बने रहने पर चर्चा हो सकती है।
 'फर्रे' को मिला शनिवार का फायदा, अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई

'फर्रे' को मिला शनिवार का फायदा, अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई

November 25, 2023 Add Comment

 'फर्रे' को मिला शनिवार का फायदा, अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई


सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम हैं। बड़ा एक्टर होने के साथ ही सलमान नए लोगों को इंडस्ट्री में लॉन्च करने के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उनकी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की फर्रे रिलीज हुई। यह अलीजेह की पहली फिल्म है जिसके लिए उन्हें मामू सलमान खान का फुल सपोर्ट मिलता नजर आया है। अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है।


HIGHLIGHTSसलमान खान की भांजी हैं अलीजेह अग्निहोत्री
फिल्म फर्रे से किया है एक्टिंग डेब्यू
फर्रे को मिला शनिवार का फायदा

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Farrey Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों एक से बढ़कर एक फिल्मों की लाइन लगी है। दिवाली के दिन सलमान खान, 'टाइगर 3' लेकर आए, तो इसके पहले विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' अव्वल नंबरों से टिकट विंडो पर पास हुई। अब से पांच दिन बाद दो और बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस अलीजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) की फिल्म फर्रे रिलीज हुई है।

सलमान खान की भांजी हैं अलीजेह अग्निहोत्री

अलीजेह, सलमान खान की भांजी हैं। उन्होंने फिल्म फर्रे से बॉलीवुड डेब्यू किया है। वह इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं, जिनके कैरेक्टर का 'नियति' है। अलीजेह, मामा सलमान खान की तरह फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा पाएंगी या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल एजुकेशन सिस्टम पर आधारित उनकी डेब्यू फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।

'फर्रे' ने दूसरे दिन की इतनी कमाई

डायरेक्टर सोमेंद्र पाधी की 'फर्रे' में अलीजेह के अलावा रोनित रॉय और जूही बब्बर ने भी शानदार एक्टिंग की है। पहले दिन फिल्म ने 50 लाख की कमाई की। वहीं, दूसरे दिन इसके कलेक्शन में थोड़ी सी बढ़ोतरी होते देखने को मिली है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन 60 लाख का कलेक्शन किया है। इससे मूवी का टोटल बिजनेस एक करोड़ के पार जा पहुंचा है।
क्या है फिल्म की कहानी?

बात अगर फर्रे फिल्म की कहानी की करें, तो यह स्टोरी है नियति की। अनाथ नियति के लिए आश्रम के वार्डन (रोनित रॉय) ही उसके पिता हैं। आगे पढ़ाई करने की चाहत रखने वाली नियति का कोटे जरिए शहर के सबसे महंगे कॉलेज में एडमिशन हो जाता है। पढ़ाई में अच्छी होने के साथ-साथ वह चालाक भी है।

अपनी चालाकी से वह कुछ अमीरजादों को पैसों के लिए फंसाती है और उन्हें एग्जाम में चीटिंग करवाती है। इस काम के बदले उसे महंगे गिफ्ट्स और पैसे मिलते हैं। एक दिन पैसे की चाह में नियति कुछ ऐसा कर जाती है, जिससे हंगामा खड़ा हो जाता है। वह काम क्या होता है, यह जानने के लिए आपको थिएटर जाना होगा।
 Afghanistan में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रही हिंसा, संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जताई चिंता

Afghanistan में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रही हिंसा, संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जताई चिंता

November 25, 2023 Add Comment

 Afghanistan में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रही हिंसा, संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जताई चिंता


Afghanistan News अफगानिस्तान में महिलाओं पर हिंसा की घटनाओं पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चिंता जताई है। गुटेरेस ने इसी के साथ महिलाओं के खिलाफ हिंसा को खत्म करने के लिए सभी से एक साथ काम करने की अपील की। अफगान महिलाओं ने भी कहा कि तालिबान द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों ने देश में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को बढ़ा दिया है।
Afghanistan News अफगानिस्तान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ी हिंसा।

एएनआई, काबुल। Afghanistan News अफगानिस्तान में महिलाओं के खिलाफ लगातार अपराधों में इजाफा देखने को मिल रहा है। महिलाओं पर हिंसा की घटनाओं पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी चिंता जताई है। गुटेरेस ने इसी के साथ महिलाओं के खिलाफ हिंसा को खत्म करने के लिए सभी से एक साथ काम करने की अपील की।

महिलाओं पर हिंसा मानवाधिकारों का भयानक उल्लंघन

महिलाओं के खिलाफ हिंसा खत्म के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा को मानवाधिकारों का भयानक उल्लंघन और सतत विकास में एक बड़ी बाधा बताया। बता दें 25 नवंबर को महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

लड़कियों के खिलाफ पाबंदिया बढ़ी

एक महिला अधिकार कार्यकर्ता तफसीर सियाहपोश ने कहा कि लड़कियों के खिलाफ सबसे बड़ी हिंसा उन्हें स्कूलों और विश्वविद्यालयों में न भेजना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों की अनदेखी की जाती है और उनपर दबाव बनाया जाता है।

तफसीर ने आगे कहा कि मैं उस दिन का इंतजार कर रही हूं, जब कोई सरकार इन महिलाओं की देखभाल करेगी। इसके अलावा, कुछ अफगान महिलाओं ने कहा कि तालिबान द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों ने देश में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को बढ़ा दिया है।
 सीएम बघेल बोले- जब रिजल्ट आएगा तब पता चल जाएगा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बना रही सरकार

सीएम बघेल बोले- जब रिजल्ट आएगा तब पता चल जाएगा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बना रही सरकार

November 24, 2023 Add Comment

 सीएम बघेल बोले- जब रिजल्ट आएगा तब पता चल जाएगा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बना रही सरकार





मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है। आगे बोले कि जब रिजल्ट आएगा तब पता चल जाएगा कि भाजपा 15 सीट से भी आगे बढ़ पा रहे हैं कि नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा झीरमकांड की जांच में अड़ंगा लगाती रही है।

राज्य ब्यूरो, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है। उन्होंने भाजपा के दावे और ऑपरेशन लोटस की चर्चाओं पर कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी तरह की कोई संभावना भाजपा के लिए नहीं है। जब रमन सिंह की लोकप्रियता चरम पर थी, तब भी 55 और 52 सीट से ऊपर नहीं गए तो अब कहां से आ जाएगी।

यह तीन दिसंबर तक अपने कार्यकर्ताओं को ढाढ़स बंधाने के लिए कह रहे हैं। ठीक भी कर रहे हैं क्योंकि उनके पास इसके अलावा है भी क्या? जब रिजल्ट आएगा तब पता चल जाएगा कि यह 15 सीट से भी आगे बढ़ पा रहे हैं कि नहीं।

झीरमकांड की जांच में अडंगा लगाती रही भाजपा : भूपेश

झीरम घाटी नक्सली हमला मामले की जांच के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एनआइए की याचिका खारिज किए जाने के बाद प्रदेश में सियासत गर्म हो गई है। गुरुवार को राजस्थान रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही इस मामले की जांच की जाएगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा झीरमकांड की जांच में अड़ंगा लगाती रही है। उसके नेताओं के नीचे गिरने का कोई स्तर नहीं है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को जांच रोकने के लिए कोर्ट किसने भेजा था? इस मामले में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि पांच साल से तो भूपेश की सरकार है। उन्हें जांच करने से किसने रोका था।

सीएम बघेल ने रमन सिंह पर लगाए आरोप

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि झीरम मामले में उस समय भी नोडल अधिकारी ऐसे आदमी को बना दिया गया था, जो खुद शामिल था। भाजपा के लोगों को किसी भी प्रकार की बात करने में कोई शर्म ही नहीं आती है। उनकी सरकार थी, सीबीआइ जांच तो विधानसभा में पारित किया था, लेकिन जांच क्यों नहीं करवाई? भारत सरकार से जो आदेश आया, उसे दो साल तक दबाकर क्यों रखा था?

बघेल ने आरोप लगाया कि इन घटनाओं के लिए रमन सिंह जिम्मेदार हैं। अब कह रहे हैं कि झीरम मामले की जांच करवाएंगे। अब छत्तीसगढ़ की पुलिस जांच करेगी। एसआइटी का गठन हो गया है। वह जांच करेगी।

मुख्यमंत्री बघेल ने रमन सिंह द्वारा डीए बढ़ाने को लेकर लिखे गए पत्र पर कहा कि वह रेलवे के लिए पत्र क्यों नहीं लिखते? वह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। रेलवे के लिए भी पत्र लिखें ताकि ट्रेनें ठीक टाइम पर चलें। रेलवे में भर्ती भी होती है। उसके लिए भी पत्र लिखें ताकि लोगों का भला हो।

यह भी पढ़ें- भावी विधायकों पर पार्टियों की पैनी नजर, आंतरिक सर्वे के आधार पर अब राजनीतिक दलों ने बनाई नई रणनीति
झीरम के साथ होगी सभी घोटालों की जांच

नारायण चंदेलमुख्यमंत्री बघेल के बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पलटवार करते हुए कहा कि पांच साल से भूपेश कह रहे थे कि सबूत मेरे कुर्ते की जेब में है। अब शायद कुर्ता का जेब सिलवा लिए होंगे, इसलिए नहीं निकाल रहे। चंदेल ने आरोप लगाया कि झीरम कांड में चालू मोटरसाइकिल से भागकर निकलने वाला कोई और नहीं, उनके मंत्रिमंडल का ही व्यक्ति रहा है। फिर जांच क्यों नहीं करवाते हैं? अब भाजपा की सरकार बनेगी तो न सिर्फ झीरम कांड बल्कि सभी घोटालों की जांच होगी और दोषी सलाखों के पीछे होंगे।
 भारतीय टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद Sanju Samson की आई प्रतिक्रिया, कहा- रोहित ने किया समर्थन

भारतीय टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद Sanju Samson की आई प्रतिक्रिया, कहा- रोहित ने किया समर्थन

November 24, 2023 Add Comment

 भारतीय टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद Sanju Samson की आई प्रतिक्रिया, कहा- रोहित ने किया समर्थन


एक यूट्यूबर से बात करते हुए सैमसन ने कई खुलासे किए। सैमसन ने कहा कि रोहित उनसे बात करने वाले पहले व्यक्तियों में से एक थे। संजू सैमसन ने यह भी कहा कि रोहित ने मजाक करते हुए बहुत अधिक सिक्स मारने की शिकायत की। संजू सैमसन ने भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।

संजू सैमसन ने टीम में जगह न मिलने पर पहली बार दी प्रतिक्रिया। फाइल फोटो


स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित हुई भारतीय टी-20 टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अनदेखी की गई। सैमसन का चयन वनडे वर्ल्ड कप में भी नहीं किया गया था। अब उन्होंने भारतीय टीम के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में खुलकर बात की है। संजू सैमसन ने कहा कि उन्हें कप्तान रोहित शर्मा स काफी समर्थन मिला है।

एक यूट्यूबर से बात करते हुए सैमसन ने कई खुलासे किए। सैमसन ने कहा कि रोहित उनसे बात करने वाले पहले व्यक्तियों में से एक थे। संजू सैमसन ने यह भी कहा कि रोहित ने मजाक करते हुए बहुत अधिक सिक्स मारने की शिकायत की। संजू सैमसन ने भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रोहित शर्मा ने किया समर्थन

संजू ने कहा, रोहित शर्मा पहले या दूसरे व्यक्ति थे जो मेरे पास आए और बात की। उन्होने मुझसे कहा, अरे संजू वाह। आपने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुत अधिक सिक्स मारे। आप वाकई बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। मुझे उनसे बहुत समर्थन मिला।
'लोग बदकिस्मत क्रिकेटर कहते हैं'

धाकड़ बल्लेबाज के रूप में पहचान रखने वाले संजू सैमसन को भारतीय टीम में उतने मौके नहीं मिले हैं और जब भी मौके मिलते तो संजू सैमसन बदकिस्मती से उसे भुना पाने में सफल नहीं रहे। इस वजह से उन्हें सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर माना जाता है। सैमसन ने भी इस बात को स्वीकर किया है।

कम मिले हैं मौके

संजू ने कहा, लोग मुझे सबसे अप्रत्याशित क्रिकेटर कहते हैं, लेकिन मैं वर्तमान में जहां तक पहुंच गया हूं, यह जितना मैंने सोचा था उससे कहीं अधिक है। बता दें कि संजू सैमसन ने साल 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन तब से वह केवल 13 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने क्रमशः 375 और 280 रन बनाए हैं। सैमसन ने आखिरी बार आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी।
 दिल्ली, बिहार समेत राजस्थान में बदला मौसम का तेवर, हिमाचल का लुढ़का पारा; IMD का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली, बिहार समेत राजस्थान में बदला मौसम का तेवर, हिमाचल का लुढ़का पारा; IMD का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

November 24, 2023 Add Comment

 दिल्ली, बिहार समेत राजस्थान में बदला मौसम का तेवर, हिमाचल का लुढ़का पारा; IMD का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी


उत्तरी महाराष्ट्र दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश पूर्व गुजरात और दक्षिण राजस्थान में 25-27 नवंबर के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तेज गरज के साथ छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है जिसमें तमिलनाडु और केरल शामिल है। IMD ने उत्तरी केरल तमिलनाडु और माहे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली, बिहार समेत राजस्थान में बदला मौसम का तेवर (Image: Jagran Graphic)

HIGHLIGHTSदक्षिण राजस्थान में 26 नवंबर को भारी वर्षा के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना
27 नवंबर को पश्चिम मध्य प्रदेश से सटे हुए पूर्वी क्षेत्र में भी होगी भारी बारिश
बिहार में बदला मौसम का मिजाज


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update Today: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण राजस्थान में 26 नवंबर को भारी वर्षा के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं, 27 नवंबर को पश्चिम मध्य प्रदेश से सटे हुए पूर्वी क्षेत्र में भी भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेगी।

IMD ने लोगों से सावधानियां बरतनें और जल भराव, कच्चे रास्तों व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

25 से 27 के बीच कहां-कहां होगी बारिश?

उत्तरी महाराष्ट्र, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्व गुजरात और दक्षिण राजस्थान में 25 से 27 नवंबर के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, तेज गरज के साथ छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें तमिलनाडु और केरल शामिल है। IMD ने उत्तरी केरल, तमिलनाडु और माहे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले दो दिनों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और दक्षिण राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है।

26-28 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। 27 नवंबर को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि होगी। IMD ने मछुआरों को 26-27 नवंबर को दक्षिण अंडमान सागर और 27 और 28 नवंबर को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्व और 28 और 29 नवंबर को बंगाल की मध्य खाड़ी से सटे दक्षिण में न जाने की सलाह दी है।


30 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच कैसा रहेगा मौसम?IMD ने 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक के मौसम की भविष्यवाणी की है, जिसके मुताबिक पूर्वी लहर के सक्रिय न होने के कारण दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के प्रभावित होने की संभावना है।
इस हफ्ते के दौरान, देश के अधिकांश हिस्सों को छोड़कर बाकी हिस्सों में वर्षा गतिविधि सामान्य के करीब रहने की संभावना है।
तटीय ओडिशा, तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों पर तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।
बिहार में बदला मौसम का मिजाज

छठ महापर्व के बाद बिहार में मौसम ने अचानक से करवट लिया है। राजधानी पटना सहित 22 शहरों के न्यूनतम तापमान में कमी आई है। पछुआ के प्रभाव से सबसे अधिक तापमान में गिरावट भागलपुर के बांका जिले में दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पछुआ के प्रभाव से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। पटना सहित कई इलाकों में कोहरा और धुंध छाया रहेगा।

दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक

आज राष्ट्रीय राजधानी में सुबह-सुबह हल्की धुंध छाई रही। AccuWeather के मुताबिक, दिल्ली में आज सुबह का अधिकतम तापमान हल्के कोहरे के साथ 25 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है। 24 नवंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार सुबह दिल्ली में हल्के कोहरे के साथ धुंध जमी रही और दिन में धूप खिलने की संभावना है।
पंजाब में ठंड ने पसारे पैर

पंजाब में भी ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह और शाम हल्की धुंध छाई रही। मौसम विभाग के मुताबिक, आज आसमान में धूप खिलने के साथ-साथ बादल छाए रहने की भी संभावना है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्‍यूनतम 13 डिग्री होगा। 27 नवंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा व बठिंडा को छोड़कर पंजाब के सभी जिलों में बूंदाबांदी व हल्की वर्षा की संभावना है।

वहीं, हरियाणा में भी प्रदूषण में कमी आने के बाद ठंड बढ़ गई है। रात के समय तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है। ऐसे में अगर बारिश हुई तो तापमान में और गिरावट आ जाएगी।

हिमाचल में लुढ़का पारा

हिमाचल में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। शिमला, मंडी, सुंदरनगर, सोलन में ठंड बढ़ गई है। शिमला का अधिकतम तापमान 8.2 डिग्री पहुंच गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 27 नवंबर को चंबा और बिलासपुर में आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान ऊंचे क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर बर्फबारी की आशंका जताई जा रही है।