आरक्षण पर बवाल : बीजेपी बोली- कांग्रेस गृहमंत्री के वीडियो को गलत तरीके से कर रही प्रस्तुत, EC से करेंगे शिकायत

आरक्षण पर बवाल : बीजेपी बोली- कांग्रेस गृहमंत्री के वीडियो को गलत तरीके से कर रही प्रस्तुत, EC से करेंगे शिकायत

April 30, 2024 Add Comment

 आरक्षण पर बवाल : बीजेपी बोली- कांग्रेस गृहमंत्री के वीडियो को गलत तरीके से कर रही प्रस्तुत, EC से करेंगे शिकायत



राहुल गांधी के आरक्षण और संविधान खत्म करने के बयान पर बीजेपी सांसद सुनील सोनी और गुरु बाल दास साहेब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सांसद श्री सोनी ने कहा कि, भाजपा की सरकार एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कभी नहीं खत्म करने वाली है।




 कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए बिलासपुर पहुंचे थे। जहां एक बार फिर उन्होंने आरक्षण और संविधान को लेकर बीजेपी को घेरा। उनके इस बयान पर बीजेपी सांसद सुनील सोनी और गुरु बाल दास साहेब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आरक्षण की बात करते हुए सांसद सुनील सोनी ने कहा कि, भाजपा की सरकार एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कभी नहीं खत्म करने वाली है।

कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही है और एडिट कर के गृहमंत्री अमित शाह के वीडियो को वायरल कर रही है। हम निर्वाचन आयोग जाकर इसकी शिकायत करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, सदन में बिल फाड़ने का काम राहुल गांधी और उनके नेता करते हैं। फाड़ने वाले लोग कांग्रेस के ही हैं। भाजपा किसी किताब और बिल को फाड़ने का काम नहीं करती है।

गुरु बाल दास बोले- पीएम मोदी की सभी गारंटी हो रही पूरी

गुरु बाल दास साहेब ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने देश का नाम दुनिया में ऊंचा किया है और उनकी सभी गारंटी पूरी हो रही है। छत्तीसगढ़ में झूठ की राजनीति नहीं चलेगी। कांग्रेस पार्टी घबरा गई है, इसीलिए इतने निचले स्तर पर जाकर काम कर रही है। गृहमंत्री अमित शाह का वीडियो एडिट कर वायरल कर रही है। ना आरक्षण खत्म होगा और ना ही संविधान से छेड़छाड़ होगा। आरक्षण के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि, आरक्षण खत्म नहीं करेंगे। हम संविधान बदलने की बात नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस बदनाम करने के लिए हथकण्डे अपना रही है।
 बिलासपुर में राहुल ने खोला वादों का पिटारा : ये चुनाव लोकतंत्र, संविधान और गरीबों के अधिकार को बचाने का

बिलासपुर में राहुल ने खोला वादों का पिटारा : ये चुनाव लोकतंत्र, संविधान और गरीबों के अधिकार को बचाने का

April 30, 2024 Add Comment

 बिलासपुर में राहुल ने खोला वादों का पिटारा : ये चुनाव लोकतंत्र, संविधान और गरीबों के अधिकार को बचाने का



कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए बिलासपुर पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि, भाजपा धीरे धीरे संविधान के तहत दिए हुए आरक्षण को खत्म कर रही है। मैं भाजपा के नेताओं को चैलेंज करता हूं कि, वो कह दें कि हम किसानों का कर्ज माफ कर देंगे।



कांग्रेस नेता राहुल गांधी

संदीप करिहार-बिलासपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए बिलासपुर पहुंचे। जहां कांग्रेसी नेताओं ने उनका मंच पर उनका जबरदस्त स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि, भाजपा धीरे धीरे संविधान के तहत दिए गए आरक्षण को खत्म कर रही है। मैं भाजपा के नेताओं को चैलेंज करता हूं कि, वो कह दें कि हम किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। ये कह दें कि, किसी भी सरकारी सेक्टर को प्रायवेट नहीं करेंगे। अंग्रेजों से कांग्रेस पार्टी वाले संविधान के लिए लड़े थे इसलिए हमें संविधान की अहमियत मालूम है।

लोकतंत्र बचाने का यह चुनाव

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, भाजपा का आक्रमण प्रायवेट सेक्टर, संविधान, गरीबी पर है। लेकिन ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने, संविधान और गरीबों के अधिकार को बचाने का हो गया है। हम सब मिलकर संविधान की किताब की रक्षा करने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी हो या दुनियाभर की कोई ताकत इसे खत्म नहीं कर सकती है। उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा कितने लोगो को बेरोजगार बनायेंगी, कितने लोगो का अधिकार खत्म करेगी, दलित और पिछड़ों का अधिकार खत्म करेगी। ये सिर्फ 22 लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए है।

अडानी और आदिवासी बराबर जीएसटी भरते हैं

उन्होने कहा कि, जब एक गरीब परिवार का आदिवासी युवक शर्ट खरीदता है तो उसका जीएसटी युवक भरता है और उतना ही अडानी भी जीएसटी जमा करता है। जितना धन भाजपा और मोदी सरकार ने अडानी को दिया है। हम उतनी ही राशि गरीबों को देने जा रहे हैं। भाजपा और केंद्र सरकार अडानी को करोड़पति बना रही है और हम करोड़ों को लखपति बनाने जा रहे है। पुरुष 8 घण्टे काम करते हैं लेकिन महिलाएं बाहर फिर घर मे मिलाकर 16 घण्टे काम करती हैं। देश के गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी। इस लिस्ट में शामिल महिला के बैंक अकाउंट में साल के 1 लाख रु दिया जाएगा।

एक करोड़ युवाओं को देंगे नौकरी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, मोदी जी ने युवाओं को बहुत परेशान किया है। देश में 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। पेपर लीक होता है, अप्रेंटिसशिप नहीं मिलती, युवाओं को हम अप्रेंटिसशिप देने जा रहे है। यानी आपकी पहली नौकरी पक्की करोड़ों युवाओं को 1 साल नौकरी मिलेगी और साल में 1 लाख रु मिलेंगे। जितना पैसा मोदी जी ने अडानी को पैसा दिया, उतना हम आपको देने जा रहे हैं।

देवेंद्र यादव को वोट देने की अपील की

उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस सरकार आएगी तो किसानों का कर्जा माफ होगा और किसानों को एमएसपी दी जाएगी। इसके लिए कानून बनाया जाएगा और मजदूरों को 400 रु मनरेगा दिया जाएगा। बीजेपी का मेनिफेस्टो देखो, कोविड आता है तो मोदी कहते हैं ताली बजाओ और थाली बजाओ। मोबाइल की लाइट जलाओ। राहुल गांधी ने आगे कहा कि, आप देवेंद्र यादव को लोकसभा में पहुंचाओ ये आपके हक के लिए लड़ेगा। ये चुनाव लोकतंत्र संविधान और रिजर्वेशन को बचाने का है। ये जो 50 प्रतिशत का केप लगा रखा है, उसे हम हटा देंगे।
 बिलासपुर पहुंचे राहुल गांधी : लखमा ने की पीएम मोदी की मिमिक्री, बोले- महतारी वंदन के पैसे से एक 'चेपटी' तक नहीं आती

बिलासपुर पहुंचे राहुल गांधी : लखमा ने की पीएम मोदी की मिमिक्री, बोले- महतारी वंदन के पैसे से एक 'चेपटी' तक नहीं आती

April 30, 2024 Add Comment

 बिलासपुर पहुंचे राहुल गांधी : लखमा ने की पीएम मोदी की मिमिक्री, बोले- महतारी वंदन के पैसे से एक 'चेपटी' तक नहीं आती


कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए बिलासपुर पहुंच चुके हैं। उनके आने के पहले पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, देश से महंगाई खत्म करने के लिए सिर्फ एक लाइन लिखना है। इसके लिए पूरा किताब लिखने की जरुरत नहीं है।




कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए बिलासपुर पहुंच चुके हैं। उनके आने के पहले पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। अपने भाषण में पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए भाईयो और बहनों बोलकर सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम मशीन का भी मजाक उड़ाया।

श्री लखमा ने आगे कहा कि, देश से महंगाई खत्म करने के लिए सिर्फ एक लाइन लिखना है। इसके लिए पूरा किताब लिखने की जरुरत नहीं है। बस देश से जीएसटी खत्म तो महंगाई खत्म हो जाएगी। महतारी वंदन योजना पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, भाजपा का चश्मा मोटा हो गया है क्या? एक हजार में ना तो महीने का गुड़ाखू आता है और ना ही बस्तर में चेपटी की बोलत आती है।

कांग्रेस सरकार आई तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक होगा कर्जा माफ

उन्होंने आगे कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में चेपटी का रेट बढ़ा दिया है। उस राशि से पौवा नहीं बोतल के लिए भी कम पड़ेगा। कांग्रेस एक लाख रुपए की राशि देगी और हिंदुस्तान में कश्मीर से कन्याकुमारी तक कर्जा माफ कांग्रेस की सरकार करेगी। बीजेपी की मोदी गारंटी पर कवासी श्री लखमा ने तंज कसते हुए कहा कि, मोदी की गारंटी मतलब बीबी छोड़ने को गारंटी। कांग्रेस से भाजपा में प्रवेश करने वाले कांग्रेसियों को कवासी लखमा ने कचरा कहते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव के बाद इन दलबदलू को वापस नहीं लेना है।
 बलरामपुर पहुंचे सीएम साय : बोले- हमारी सरकार आते ही नक्सली बैकफुट पर आये

बलरामपुर पहुंचे सीएम साय : बोले- हमारी सरकार आते ही नक्सली बैकफुट पर आये

April 30, 2024 Add Comment

 बलरामपुर पहुंचे सीएम साय : बोले- हमारी सरकार आते ही नक्सली बैकफुट पर आये



मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज चुनाव प्रचार के लिए बलरामपुर पहुंचे। सीएम श्री साय ने कहा कि, जब से हम सरकार में आये हैं, तब से नक्सली बैकफुट पर है। अभी तक का सबसे बड़ा रिकार्ड रहा है कि, एक दिन में ज्वाइंट ऑपरेशन लांच कर 29 नक्सली हमने मार गिराए थे।


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए बलरामपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि, नक्सलवाद को लेकर बलरामपुर में एक बड़ा बयान दिया है। सीएम श्री साय ने कहा कि, जब से हम सरकार में आये हैं, तब से नक्सली बैकफुट पर है।

आज सुबह सुकमा में हुए मुठभेड़ का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, अभी तक का सबसे बड़ा रिकार्ड रहा है कि, एक दिन में ज्वाइंट ऑपरेशन लांच कर 29 नक्सली हमने मार गिराए थे। जिसमें 20-20 लाख के दो इनामी नक्सली शामिल थे। सीएम श्री साय ने आगे कहा कि, बड़ी संख्या में नक्सली आत्म समर्पण कर रहे हैं।

पीएम मोदी के आते ही पाकिस्तान बैक फुट पर

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, पहले की सरकार में पाकिस्तान गीदड़ भभकी देता था। पाकिस्तान के सैनिक हमारे सैनिकों का सिर काटकर फुटबाल खेला करते थे और पहले की सरकार केवल शांति वार्ता करती थी। यह शर्मिंदा करने वाली बात थी लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही दो बार के सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान बैक फुट पर है। पाकिस्तान की गीदड़ भभकी बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि देश को समृध्द बनाने के लिए मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हुए केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनानी है।
आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर रि-पोलिंग में सुबह 9 बजे तक दर्ज हुआ 16.68 प्रतिशत मतदान, 4 बजे तक होगी वोटिंग

आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर रि-पोलिंग में सुबह 9 बजे तक दर्ज हुआ 16.68 प्रतिशत मतदान, 4 बजे तक होगी वोटिंग

April 30, 2024 Add Comment

 


आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर रि-पोलिंग में सुबह 9 बजे तक दर्ज हुआ 16.68 प्रतिशत मतदान, 4 बजे तक होगी वोटिंग

मणिपुर में बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के 6 मतदान केन्‍द्रों पर पुर्नमतदान हो रहे हैं। आज उखरूल जिले में 5 मतदान केन्‍द्रों और सेनापति में एक मतदान केन्‍द्र पर सुबह से ही वोट पड़ने शुरु हो गए हैं। मतदान की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। चुनाव आयोग ने बाहरी मणिपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया था।
आउटर मणिपुर के 6 मतदान केद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे पुर्नमतदान

 मणिपुर में बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के 6 मतदान केन्‍द्रों पर पुर्नमतदान हो रहे हैं। आज उखरूल जिले में 5 मतदान केन्‍द्रों और सेनापति में एक मतदान केन्‍द्र पर सुबह से ही वोट पड़ने शुरु हो गए हैं। मतदान की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक जारी रहेगी।

चुनाव आयोग ने बाहरी मणिपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया था। जिसके बाद आयोग ने आज (30 अप्रैल) इन केंद्रों पर नए सिरे से चुनाव कराने का एलान किया था।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के छह मतदान केंद्रों पर सुबह 9 बजे तक 16.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान जारी है।

उन्होंने कहा, पुनर्मतदान जरूरी था क्योंकि 26 अप्रैल को इन छह मतदान केंद्रों में से चार पर मतदान पूरा होने से पहले अज्ञात व्यक्तियों ने ईवीएम और वीवीपैट को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जबकि एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी की सूचना मिली थी और दूसरे स्थान पर अज्ञात उपद्रवियों की धमकी के कारण मतदान पूरा नहीं हो सका था।

मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में पहले कहा गया था कि उखरुल विधानसभा क्षेत्र में चार मतदान केंद्रों और उखरुल में चिंगाई विधानसभा सीट और सेनापति में करोंग में एक-एक मतदान केंद्रों पर मतदान रद्द घोषित कर दिया गया था।

इनमें से पांच मतदान केंद्र उखरुल जिले में हैं और यहां कुल 4,156 मतदाता हैं।

26 अप्रैल को बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 28 विधानसभा क्षेत्रों में से 13 में मतदान के दौरान 4.84 लाख मतदाताओं में से लगभग 76.06 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

19 अप्रैल को पहले चरण में संपूर्ण आंतरिक मणिपुर लोकसभा सीट के साथ शेष 15 क्षेत्रों में मतदान हुआ था।
 मिजोरम में 9.83 करोड़ रुपये के ड्रग्‍स जब्‍त, असम राइफल्‍स ने संयुक्‍त कार्रवाई में दो लोगों को किया गिरफ्तार

मिजोरम में 9.83 करोड़ रुपये के ड्रग्‍स जब्‍त, असम राइफल्‍स ने संयुक्‍त कार्रवाई में दो लोगों को किया गिरफ्तार

April 30, 2024 Add Comment

 मिजोरम में 9.83 करोड़ रुपये के ड्रग्‍स जब्‍त, असम राइफल्‍स ने संयुक्‍त कार्रवाई में दो लोगों को किया गिरफ्तार


असम राइफल्स ने मिजोरम के चम्फाई जिले में ज़ोखावथर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में एक व्यक्ति को पकड़ा और 3.17 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। असम राइफल्स ने स्पेशल नारकोटिक्स पुलिस स्टेशन और सीआईडी (अपराध) के सहयोग से मिजोरम के आइजोल में एक संदिग्ध तस्कर को पकड़कर 6.66 करोड़ मूल्य की 20000 मेथ गोलियां जब्त की हैं।
मिजोरम में 9.83 करोड़ के ड्रग्‍स जब्‍त। 
HIGHLIGHTSचम्फाई जिले में 3.17 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
आइजोल में 6.66 करोड़ मूल्य की 20000 मेथ गोलियां जब्त

 असम राइफल्स ने मिजोरम के चम्फाई जिले में ज़ोखावथर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में एक व्यक्ति को पकड़ा और 3.17 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वहीं, टीम ने हेरोइन समेत कुल 9.83 करोड़ रुपये की नशीली गोलियां जब्‍त की है।

अधिकारियों के अनुसार, विशेष जानकारी के आधार पर चम्‍फाई जिले के पुलिस विभाग जोखावथर के साथ जोखावथर में असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम द्वारा ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था।

ऑपरेशन के दौरान जनरल एरिया मेलबुक रोड में 453 ग्राम वजनी हेरोइन नंबर 4 (शुद्ध गुणवत्‍ता की हेरोइन) बरामद किया गया।

अधिकारियों ने आगे कहा कि हेरोइन नंबर 4 की पूरी खेप जिसकी कीमत 3,17,10,000 रुपये और पकड़े गए व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस विभाग जोखावथर, चम्फाई जिले को सौंप दिया गया है।
6.66 करोड़ की मेथ टैबलेट के साथ एक गिरफ्तार

आइजोल। असम राइफल्स ने स्पेशल नारकोटिक्स पुलिस स्टेशन और सीआईडी (अपराध) के सहयोग से मिजोरम के आइजोल में एक संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही 6.66 करोड़ मूल्य की 20000 मेथ गोलियां जब्त की हैं।

प्रेस रिलीज के अनुसार, तस्करी की गतिविधियों के खिलाफ अपने अभियान में एक और सफलता हासिल करते हुए असम राइफल्स ने विशेष नारकोटिक्स पुलिस स्टेशन, सीआईडी (अपराध), आइजोल, मिजोरम के साथ मिलकर जनरल एरिया मुआल्पुइकावन, सेलम वेंग के-सेक्शन में 6.66 करोड़ रुपये मूल्य की 1.908 किलोग्राम वजन की 20000 मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त की हैं। टीम ने 27 अप्रैल को एक आरोपी को भी पकड़ा है।

विशेष इनपुट पर एक्‍शन लेते करते हुए असम राइफल्स और स्पेशल नारकोटिक्स पुलिस स्टेशन, सीआईडी (अपराध) ने क्षेत्र में अवैध नशीली दवाओं की गतिविधियों को लक्षित करते हुए ऑपरेशन शुरू किया था।

नशीली दवाओं की चल रही तस्करी मिजोरम राज्य और भारत के लिए चिंता का एक प्रमुख कारण है। असम राइफल्स ने अवैध तस्करी के खिलाफ अपने प्रयास जारी रखे हैं और मिजोरम में प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी के सरगनाओं को पकड़ने के अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है।
 हम दिवालियापन से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं और भारत...', पाकिस्तान के विपक्षी नेता ने शहबाज सरकार को सुनाई खरी-खरी

हम दिवालियापन से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं और भारत...', पाकिस्तान के विपक्षी नेता ने शहबाज सरकार को सुनाई खरी-खरी

April 30, 2024 Add Comment

 हम दिवालियापन से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं और भारत...', पाकिस्तान के विपक्षी नेता ने शहबाज सरकार को सुनाई खरी-खरी


पाकिस्तान के विपक्षी नेता और जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने भारत की प्रशंसा की है। नेशनल असेंबली में भाषण के दौरान उन्होंने कहा किभारत एक महाशक्ति बनने का सपना देख रहा है जबकि हम दिवालियापन से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? उन्होंने आगे पाकिस्तान की दुर्दशा के लिए कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने भारत की प्रशंसा की।

महंगाई, बुरी अर्थव्यवस्था, आतंकवाद सहित अन्य कई गंभीर संकट से निपटना शहबाज सरकार के आगे सबसे बड़ी चुनौती है। हालांकि, पाकिस्तान की नवनिर्वाचित शहबाज सरकार कई बार कश्मीर राग अलाप चुकी है।
वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान सरकार की कोशिश है कि वो भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाएं। इसी बीच पाकिस्तान के विपक्षी नेता और जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने भारत की प्रशंसा की है।

नेशनल असेंबली में भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि,"भारत एक महाशक्ति बनने का सपना देख रहा है, जबकि हम दिवालियापन से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं। इसके लिए कौन जिम्मेदार है?"
सांसदों को बाहरी ताकत चुनती है:मौलाना फजलुर रहमान

उन्होंने आगे पाकिस्तान की दुर्दशा के लिए कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि ये कौन है उन लोगों का नाम उन्होंने नहीं लिया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने निर्वाचित अधिकारियों को महज कठपुतली बना दिया है। उन्होंने कहा कि दीवारों के पीछे कुछ शक्तियां हैं जो हमें नियंत्रित कर रही हैं और वे निर्णय लेती हैं जबकि हम सिर्फ कठपुतली हैं।

मौलाना फजलुर रहमान ने आगे आरोप लगाया,"सरकारें महलों में बनती हैं और नौकरशाह तय करते हैं कि प्रधानमंत्री कौन होगा।"

मौलाना फजल ने सवाल किया, "कब तक हम समझौता करते रहेंगे? कब तक हम सांसदों को चुने जाने के लिए बाहरी ताकतों से मदद मांगते रहेंगे।
हारने वाले और जीतने वाले दोनों संतुष्ट नहीं: जेयूआई-एफ प्रमुख

उन्होंने 2018 और 2024 दोनों चुनावों में चुनावी धांधली की निंदा की। उन्होंने सवाल किया, ''इस सभा (संसद) में बैठते समय हमारी अंतरात्मा कैसे साफ हो सकती है, क्योंकि हारने वाले और जीतने वाले दोनों संतुष्ट नहीं हैं।''

इसके अलावा, रहमान ने लोकतांत्रिक अधिकारों के महत्व को रेखांकित करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को सार्वजनिक सभा आयोजित करने की अनुमति देने की वकालत की।

वहीं उन्होंने 2 मई और 9 मई को कराची और पेशावर में 'मिलियन मार्च' की योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोगों की बाढ़ को रोका नहीं जा सकता और जो लोग कोशिश करेंगे उन्हें परिणाम भुगतना होगा।
 हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर हिंद महासागर और लाल सागर में मचाया कोहराम, ड्रोन से चार जहाजों को बनाया निशाना

हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर हिंद महासागर और लाल सागर में मचाया कोहराम, ड्रोन से चार जहाजों को बनाया निशाना

April 30, 2024 Add Comment

 हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर हिंद महासागर और लाल सागर में मचाया कोहराम, ड्रोन से चार जहाजों को बनाया निशाना


यमन के हूती विद्रोही फलिस्तीनियों के समर्थन में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। हूती विद्रोही इजरायल से जुड़े जहाजों को निशाना बना रहे हैं। इजरायल की गाजा पट्टी में कार्रवाई के खिलाफ भड़के हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर जहाज पर हमला किया है। इस बार उन्होंने हमला हिंद महासागर और लाल सागर में किया।
यमन के हूती विद्रोही लाल सागर में जहाजों को बना रहे हैं निशाना

यमन के हूती विद्रोही लाल सागर में जहाजों को निशाना बना रहे हैं। इजरायल और हमास युद्ध के बाद से सभी हूती विद्रोही हिंसक रूप से जहाजों पर हमला कर रहे हैं। वहीं, एक बार फिर हूती विद्रोहियों ने हिंद महासागर में जहाजों पर हमले बढ़ा दिए हैं। यमन के हूती विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने इजरायल के विरोध में अंतरराष्ट्रीय शिपिंग के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत हिंद महासागर में एक ड्रोन हमले में एमएससी ओरियन कंटेनर जहाज को निशाना बनाया है।
एलएसईजी डेटा के मुताबिक पुर्तगाल के झंडे वाला एमएससी ओरियन पुर्तगाल और ओमान के बीच चल रहा था। इस जहाज का मालिक जोडियाक मैरीटाइम है। जोडियाक का स्वामित्व आंशिक रूप से इजरायली व्यवसायी इयाल ओफर के पास है। कंपनी ने अभी तक इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

हूती विद्रोहियों के कारण खींच सकता हैं इजरायल-हमास युद्ध

ईरान के समर्थन वाले हूती आतंकियों ने नवंबर के बाद से लाल सागर, बाब अल-मंडब सट्रेट और अदन की खाड़ी में बार-बार ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं, जिससे जहाजों को दक्षिणी अफ्रीका के आसपास लंबी और अधिक महंगी यात्राओं पर माल भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इससे यह डर भी फैल गया है कि इजरायल हमास युद्ध और भी खींच सकता है, जिससे मध्य पूर्व अस्थिर हो सकता है।
 मंडे कलेक्शन में BMCM ने 'मैदान' की निकाली हेकड़ी , इस रेस में निकली सबसे आगे

मंडे कलेक्शन में BMCM ने 'मैदान' की निकाली हेकड़ी , इस रेस में निकली सबसे आगे

April 30, 2024 Add Comment

 मंडे कलेक्शन में BMCM ने 'मैदान' की निकाली हेकड़ी , इस रेस में निकली सबसे आगे


Bade Miyan Chote Miyan के साथ बॉक्स ऑफिस पर भले ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की सोई किस्मत न जाग रही हो लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म रेस में सबसे आगे हैं। सोमवार को फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में मैदान को धूल चटा दी। बड़े मियां छोटे मियां ने अब तक कितनी कमाई की है 



 अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्तों से ज्यादा समय हो चुका है। बीते साल कॉमेडी से लेकर ऐतिहासिक फिल्में करने के बावजूद अक्षय कुमार की सोई किस्मत बॉक्स ऑफिस पर नहीं जागी।

सिर्फ अक्षय की ही नहीं, बल्कि टाइगर श्रॉफ की भी एक के बाद एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट रही थी। इस बीच ही जब बड़े मियां छोटे मियां में ये दोनों कलाकार साथ आए, तो सबको यही लगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ेगी।

हालांकि, खिलाड़ी कुमार की BMCM ने सफलता के झंडे तो नहीं गाड़े, लेकिन सोमवार को कमाई के मामले में 'मैदान' की हवाईयां जरूर उड़ा दी।
सोमवार को रहा बड़े मियां छोटे मियां का राज

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भले ही धुंआधार बिजनेस नहीं कर पा रही हो, लेकिन एक बार फिर से मूवी अपने कदम मजबूत करते हुए नजर आ रही है। वीकेंड पर भले ही अजय देवगन (Ajay Devgn) की मैदान बाजी मार गई हो, लेकिन खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बता दिया कि वह इतनी जल्दी हथियार नहीं छोड़ेंगे।

रविवार को तकरीबन 1 करोड़ तक का कलेक्शन करने वाली इस मूवी की कमाई सोमवार को गिरी जरूर, लेकिन फिलहाल बॉक्स ऑफिस की रेस में ये फिल्म सबसे 'मैदान' और 'रुसलान' को पीछे छोड़कर सबसे तेज दौड़ रही है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी ने सोमवार को टोटल 37 लाख के आसपास का बिजनेस किया है, जबकि 'मैदान' ने महज 19वें दिन 9 लाख रुपए कमाए।

बड़े मियां छोटे मियां कलेक्शन 19 डेज-
वर्ल्डवाइड कलेक्शन 103.5 करोड़ रुपए
इंडिया नेट कलेक्शन 60.92 करोड़ रुपए
ओवरसीज कलेक्शन 31.5 करोड़ रुपए
हिंदी बॉक्स ऑफिस सिंगल डे कलेक्शन 37 लाख रुपए

इंडिया में कितना पहुंचा BMCM का कलेक्शन?

अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) के निर्देशन में बनी इस मूवी का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 60.92 करोड़ तक का हुआ है। आपको बता दें कि बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था।



इन सभी भाषाओं में फिल्म की कमाई थम चुकी है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा बड़े मियां छोटे मियां में पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आए थे, जिन्होंने फिल्म में विलेन का किरदार अदा किया था।
 चार दिनों में ही 'रुसलान' की निकली हवा, सलमान के 'जीजा' की फिल्म का बैठ रहा है भट्टा

चार दिनों में ही 'रुसलान' की निकली हवा, सलमान के 'जीजा' की फिल्म का बैठ रहा है भट्टा

April 30, 2024 Add Comment

 चार दिनों में ही 'रुसलान' की निकली हवा, सलमान के 'जीजा' की फिल्म का बैठ रहा है भट्टा


Aayush Sharma ने सलमान खान की छत्रछाया से निकलकर रुसलान के साथ इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने का निर्णय लिया लेकिन लगता है सिकंदर एक्टर के जीजा के लिए ये काम बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। आयुष शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म Ruslaan की हालत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है। जानिये फिल्म का सोमवार का कलेक्शन-

चार दिन में ही निकल गया 'रुसलान' का दम 
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं। लवयात्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आयुष की एक्शन फिल्म 'रुसलान' बीते फ्राइडे ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

के.के. राधा मोहन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को प्रमोट करने में आयुष शर्मा ने दबंग खान की भी मदद नहीं ली। हालांकि, ये सब करना भी आयुष शर्मा को किसी भी तरह से काम नहीं आया। प्रमोशन में एड़ी से चोटी का दम लगाने के बावजूद भी उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई कमाई के लिए तरस रही है।

वीकेंड पर तो रुसलान के कलेक्शन में थोड़ी बढ़ोतरी हुई, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से फिल्म की कमाई करने में हालत खस्ता हो गयी।
सोमवार को 'रुसलान' ने की इतनी कमाई

आयुष शर्मा और सुश्री श्रेया मिश्रा दोनों ही इस फिल्म में जोरदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। लव फिल्म कर चुके आयुष अपने एक्शन अवतार से भी दर्शकों को थिएटर तक खींचकर लाने में असफल रहे। उनकी फिल्म रुसलान की हर दिन हालत खराब हो रही है।

रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 85 लाख के आसपास का कलेक्शन करने वाली रुसलान रिलीज के चौथे दिन आधी कमाई भी नहीं कर पाई। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुसलान ने सोमवार को केवल 33 लाख के करीब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर पाई।

रुसलान बॉक्स ऑफिस 4 डेज कलेक्शन-
वर्ल्डवाइड 2.55 करोड़ रुपए
इंडिया नेट कलेक्शन 2.48 करोड़ रुपए
ओवरसीज कलेक्शन 0
हिंदी सिंगल डे कलेक्शन

रुसलान ने 4 दिनों में किया इतना बिजनेस

रुसलान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में महज 2.48 करोड़ तक की कमाई की है। वर्ल्डवाइड भी फिल्म का असर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है। वर्ल्डवाइड आयुष शर्मा की इस एक्शन फिल्म ने महज 2.55 करोड़ तक बिजनेस किया है।



ओवरसीज मार्केट में तो आयुष शर्मा-सुश्री स्टारर इस मूवी का भट्टा पहले ही बैठ चुका है, लेकिन जिस तरह से फिल्म की कमाई चंद दिनों में ही धड़ाम हुई है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म का सफर जल्द ही खत्म हो जाएगा।
'मैं चाहता हूं कि वो टी 20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बने' Shah Rukh Khan ने इस युवा खिलाड़ी को लेकर बयां की दिल की बात

'मैं चाहता हूं कि वो टी 20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बने' Shah Rukh Khan ने इस युवा खिलाड़ी को लेकर बयां की दिल की बात

April 30, 2024 Add Comment

 


'मैं चाहता हूं कि वो टी 20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बने' Shah Rukh Khan ने इस युवा खिलाड़ी को लेकर बयां की दिल की बात

आगामी विश्व कप के लिए एक-दो दिन में भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है ऐसे में हर ओर खिलाड़ियों के चयन को लेकर चर्चा हो रही है। एक कार्यक्रम में चर्चा के दौरान शाह रुख ने कहा देश के लिए कितने अद्भुत खिलाड़ी खेल रहे हैं। मैं यही चाहता हूं कि रिंकू विश्व कप की टीम का हिस्सा हों।


मैं चाहता हूं कि रिंकू सिंह विश्व कप की टीम का हिस्सा हों: शाह रुख खान

कोलकाता नाइटराइडर्स के स्वामी शाह रुख खान ने अपनी टीम के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह को आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में शामिल करने की अनुशंसा की। उन्होंने कहा कि मेरी व्यक्तिगत इच्छा है कि रिंकू भारतीय टीम का हिस्सा हों। साथ ही उन्होंने कहा कि वह रिंकू जैसे खिलाड़ियों में स्वयं को देखते हैं, इन्हें आगे बढ़ते देखकर बहुत खुशी होती है।

रिंकू विश्व कप की टीम का हिस्सा हों: शाह रुख खान

आगामी विश्व कप के लिए एक-दो दिन में भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है, ऐसे में हर ओर खिलाड़ियों के चयन को लेकर चर्चा हो रही है। एक कार्यक्रम में चर्चा के दौरान शाह रुख ने कहा, 'देश के लिए कितने अद्भुत खिलाड़ी खेल रहे हैं। मैं यही चाहता हूं कि रिंकू विश्व कप की टीम का हिस्सा हों और उनके अलावा इस सत्र में अच्छा कर रहे अन्य युवा खिलाड़ियों को भी अवसर मिले।

कई खिलाड़ी हैं जो टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं, लेकिन मेरी व्यक्तिगत इच्छा यही है रिंकू टीम का हिस्सा हों, यह मेरे लिए अत्यंत खुशी का क्षण होगा।'
किंग खान ने रिंकू और नीतीश राणा की तारीफ की

उन्होंने आगे कहा, 'मैं उन्हें खुश देखना चाहता हूं। मैं जब इन लड़कों को खेलते देखता हूं, मुझे लगता है कि मैं इनमें एक खिलाड़ी के रूप में जी रहा हूं। विशेषकर रिंकू और नीतीश जैसे खिलाड़ियों में स्वयं को देखता हूं। जब वे अच्छा करते हैं तो बहुत खुशी होती है।'
 KKR ने ईडन गार्डन्‍स पर मचाया कोहराम, दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आसानी से हराकर तोड़ डाला CSK का बड़ा रिकॉर्ड

KKR ने ईडन गार्डन्‍स पर मचाया कोहराम, दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आसानी से हराकर तोड़ डाला CSK का बड़ा रिकॉर्ड

April 30, 2024 Add Comment

 KKR ने ईडन गार्डन्‍स पर मचाया कोहराम, दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आसानी से हराकर तोड़ डाला CSK का बड़ा रिकॉर्ड


कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को आईपीएल 2024 के 47वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 21 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात दी। यह केकेआर की मौजूदा सीजन में छठी जीत रही। केकेआर की टीम आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर बरकरार है। जानें केकेआर ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को मात देने के बाद सीएसके का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा और किस फ्रेंचाइजी के रिकॉर्ड की बराबरी की।
फिल सॉल्‍ट ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के गेंदबाजों के होश उड़ाए

  कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को आईपीएल 2024 के 47वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। केकेआर ने ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली को 21 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात दी।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने मैच में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 16.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इस जीत के साथ ही केकेआर ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का रिकॉर्ड तोड़ा जबकि मुंबई इंडियंस की बराबरी की।

क्‍या है रिकॉर्ड

कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को ईडन गार्डन्‍स पर अपनी 51वीं आईपीएल जीत दर्ज की। ऐसे में केकेआर एक फ्रेंचाइजी द्वारा किसी मैदान में सबसे ज्‍यादा जीत दर्ज करने के मामले में संयुक्‍त रूप से शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गई है। केकेआर ने ईडन गार्डन्‍स पर 51वां मुकाबला जीता। उसने मुंबई इंडियंस की बराबरी की, जिन्‍होंने अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्‍टेडियम पर 51 आईपीएल जीत दर्ज की।

कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर 50 जीत हासिल की है। आईपीएल में एक स्‍थान में सबसे ज्‍यादा मैच जीतने के मामले में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम दूसरे स्‍थान पर काबिज है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर 41 जीत के साथ तीसरे स्‍थान पर जमी हुई है।
आईपीएल में एक स्‍थान पर सबसे ज्‍यादा जीत (सुपर ओवर शामिल)51 - मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्‍टेडियम
51 - कोलकाता नाइटराइडर्स, ईडन गार्डन्‍स
50 - चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, एमए चिदंबरम स्‍टेडियम
41 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम
प्‍वाइंट्स टेबल का हाल

कोलकाता नाइटराइडर्स की यह मौजूदा सीजन में 9 मैचों में छठी जीत रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर बरकरार है। वहीं, दिल्‍ली कैपिटल्‍स की यह 11 मैचों में छठी हार रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में छठे स्‍थान पर है। केकेआर अपना अगला मैच शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। दिल्‍ली कैपिटल्‍स की अगली भ‍िड़ंत मंगलवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स से होगी।
 UPI में आई तेजी के बाद भी बढ़ रही है नकदी की मांग, हर महीने एक ATM से होता है 1.43 करोड़ रुपये का कैश विड्रॉल

UPI में आई तेजी के बाद भी बढ़ रही है नकदी की मांग, हर महीने एक ATM से होता है 1.43 करोड़ रुपये का कैश विड्रॉल

April 30, 2024 Add Comment

 UPI में आई तेजी के बाद भी बढ़ रही है नकदी की मांग, हर महीने एक ATM से होता है 1.43 करोड़ रुपये का कैश विड्रॉल


डिजिटल पेमेंट यानी यूपीआई (UPI) के बाद माना जा रहा है कि कैश फ्लो में कमी आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कैश विड्ऱॉल को लेकर देश की अग्रणी कैश लॉजिस्टिक्स कंपनी सीएमएस इंफोसिस्टम्स ने एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में हर महीने एक एटीएम से कैश विड्रॉ में 5.51 फीसदी की वृद्धि हुई।

 
Cash Withdrawal: UPI में आई तेजी के बाद भी बढ़ रही है नकदी की मांग


पीटीआई, नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके बावजूद देश में नकदी यानी कैश की मांग में तेजी देखने को मिल रही है।

कैश विड्रॉल को लेकर सीएमएस इंफोसिस्टम्स (CMS Infosystems) ने एक रिपोर्ट जारी किया है। बता दें कि सीएमएस इंफोसिस्टम्स भारत की अग्रणी कैश लॉजिस्टिक्स कंपनी है।

कंपनी ने वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में एक एटीएम से हर महीने होने वाले कैश विड्रॉल में औसत 5.51 फीसदी (करीब 1.43 करोड़ रुपये) की वृद्धि देखने को मिली है। इसका मतलब है कि अभी भी कई लोग कैश से लेन-देन करना पसंद करते हैं।


कैश विड्रॉल में आई तेजी

रिपोर्ट के मुताबिक यूपीआई (UPI) जैसे डिजिटल भुगतान मोड में तेजी देखने को मिली है। ऐसे में कैश के उपयोग में भले ही गिरावट आई है। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वित्त वर्ष 2013 में स्वचालित टेलर मशीन (ATM) से हर महीने लगभग 1.35 करोड़ रुपये का कैश विड्रॉल हुआ।

देश के महानगरों में औसत नकदी निकासी में 10.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके बाद एसयूआरयू (अर्ध-शहरी और ग्रामीण) में 3.94 प्रतिशत और अर्ध-महानगरों में 3.73 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

देश के लगभग आधे एटीएम को मैनेज करने वाली कंपनी ने भी कैश विड्रॉल को लेकर रिपोर्ट पेश किया। इनके रिपोर्ट के अनुसार मेट्रो स्थानों यानी महानगरों में एटीएम से नकदी निकासी में 37.49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि एसयूआरयू में एटीएम से नकदी निकासी में 12.50 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।




सरकारी लेंडर के मामले में 49 प्रतिशत एटीएम महानगरीय और शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं। वहीं, प्राइवेट लेंडर वाले बैंकों में इनकी संख्या 64 प्रतिशत है, जबकि शेष एटीएम दोनों लेंडर के अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

एटीएम से कैश विड्रॉल के मामले में कर्नाटक देश में सबसे आगे है और इसके बाद 1.82 करोड़ रुपये के साथ दिल्ली और 1.62 करोड़ रुपये के साथ पश्चिम बंगाल है।

'अनफोल्डिंग इंडियाज कंजम्पशन स्टोरी' शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024 में मीडिया और मनोरंजन सेक्टर में औसत खर्च 29.30 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि वित्त वर्ष 23 में 21.94 प्रतिशत की गिरावट के बाद वित्त वर्ष 2024 में तेजी से आगे बढ़ने वाले उपभोक्ता वस्तुओं पर खर्च 16.76 प्रतिशत बढ़ गया।
 ब्याज वसूलने के अनुचित तरीकों के इस्तेमाल पर आरबीआई चिंतित, बैंकों से कही यह बात

ब्याज वसूलने के अनुचित तरीकों के इस्तेमाल पर आरबीआई चिंतित, बैंकों से कही यह बात

April 30, 2024 Add Comment

 ब्याज वसूलने के अनुचित तरीकों के इस्तेमाल पर आरबीआई चिंतित, बैंकों से कही यह बात


सर्कुलर में कहा गया है कि ये आरबीआई के लिए गंभीर चिंता का विषय है। जहां भी इस तरह के मामले सामने आए हैं वहां पर आरबीआई ने बैंकों को ग्राहकों को इस तरह के अतिरिक्त ब्याज और अन्य शुल्क वापस करने को कहा है। इसके अलावा कुछ मामलों में ऋण वितरण के लिए जारी किए गए चेक के बदले बैंकों को फंड ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
केंद्रीय बैंक ने कुछ ऋणदाताओं द्वारा अपनाई जा रही कुछ अनुचित प्रथाओं पर भी प्रकाश डाला है।

 आरबीआई ने कुछ बैंकों द्वारा ब्याज वसूलने में अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करने पर चिंता जताई है। केंद्रीय बैंक ने उन्हें इस प्रक्रिया में सुधार करने और ग्राहकों से वसूले गए अतिरिक्त शुल्क को वापस करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में जारी एक सर्कुलर में आरबीआई (RBI) ने कहा, ''मौके पर जांच के दौरान आरबीआई को ऋणदाताओं द्वारा ब्याज वसूलने में कुछ अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करने के मामले मिले हैं।''

केंद्रीय बैंक ने कुछ ऋणदाताओं द्वारा अपनाई जा रही कुछ अनुचित प्रथाओं पर भी प्रकाश डाला है। केंद्रीय बैंक ने सभी ऋणदाताओं को निर्देश दिया है कि वे ऋण वितरण के तरीके, ब्याज और अन्य शुल्क के संबंध में अपनाई प्रक्रियाओं की समीक्षा करें और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कार्रवाई करें।

मौके पर जांच के दौरान आरबीआई को इस तरह के मामले मिले, जिसमें कर्ज मंजूरी की तारीख से ब्याज वसूला जा रहा था ना कि ग्राहक को धन हस्तांतरण की तारीख से। ऐसे भी मामले सामने आए जहां चेक की तारीख से ब्याज वसूला गया जबकि ग्राहक को चेक कई दिनों बाद सौंपा गया। जांच के दौरान यह भी पता चला कि कुछ बैंक ऋण वितरण या पुनर्भुगतान के मामले उस अवधि के लिए ब्याज नहीं ले रहे थे, जिसके लिए ऋण बकाया था।

सर्कुलर में कहा गया है कि ये आरबीआई के लिए गंभीर चिंता का विषय है। जहां भी इस तरह के मामले सामने आए हैं, वहां पर आरबीआई ने बैंकों को ग्राहकों को इस तरह के अतिरिक्त ब्याज और अन्य शुल्क वापस करने को कहा है। इसके अलावा कुछ मामलों में ऋण वितरण के लिए जारी किए गए चेक के बदले बैंकों को फंड ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
 दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुनवाई आज, सीएम ने कहा था केंद्र कर रहा शक्तियों का दुरुपयोग

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुनवाई आज, सीएम ने कहा था केंद्र कर रहा शक्तियों का दुरुपयोग

April 29, 2024 Add Comment

 दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुनवाई आज, सीएम ने कहा था केंद्र कर रहा शक्तियों का दुरुपयोग


सुप्रीम कोर्ट आबकारी नीति घोटाले से उपजे मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। केजरीवाल ने पहले शीर्ष अदालत को बताया था कि मामले में उनकी अवैध गिरफ्तारी स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव एवं संघवाद पर आधारित लोकतंत्र के सिद्धांतों पर हमला है। केजरीवाल ने दावा किया कि यह एक अद्भुत मामला।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट आबकारी नीति घोटाले से उपजे मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा।

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ मामले की सुनवाई कर सकती है। केजरीवाल ने पहले शीर्ष अदालत को बताया था कि मामले में उनकी अवैध गिरफ्तारी स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव एवं संघवाद पर आधारित लोकतंत्र के सिद्धांतों पर हमला है।

एजेंसी मनमानी तरीके से कर रही काम- केजरीवाल

मामले में गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दायर ईडी के जवाबी हलफनामे के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आदर्श चुनाव आचार संहिता के लगते ही उनकी गिरफ्तारी का तरीका और समय एजेंसी की मनमानी के बारे में बहुत कुछ बताता है।
केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना


केजरीवाल ने दावा किया कि यह एक अद्भुत मामला। इसमें केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी व उसके नेताओं को दबाने के लिए मनी लॉड्रिंग निवारण अधिनियम के तहत ईडी और उसकी व्यापक शक्तियों का दुरुपयोग किया।
ईडी ने गलत तरीके से सीएम को गिरफ्तार किया

उन्होंने दावा किया ईडी ने मौजूदा मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय विपक्षी पार्टियों में से एक के राष्ट्रीय संयोजक को गलत तरीक से उठाया। उनकी गिरफ्तारी से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए आवश्यक समान अवसर का स्पष्ट रूप से समझौता हो गया।
 संदेशखाली मामले में ममता सरकार के रवैये से SC हैरान, कहा- हाईकोर्ट में लाभ लेने की कोशिश न करें

संदेशखाली मामले में ममता सरकार के रवैये से SC हैरान, कहा- हाईकोर्ट में लाभ लेने की कोशिश न करें

April 29, 2024 Add Comment

 संदेशखाली मामले में ममता सरकार के रवैये से SC हैरान, कहा- हाईकोर्ट में लाभ लेने की कोशिश न करें


ममता सरकार को संदेशखाली मामले में झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टालते हुए टिप्पणी की कि मामले में आरोप गंभीर हैं। महिलाओं पर अत्याचार जमीन हड़पने जैसे आरोप हैं। कोर्ट ने इसी के साथ सरकार के रवैये पर हैरानी जताते हुए कहा कि राज्य सरकार एक निजी व्यक्ति के खिलाफ जांच का विरोध कर रही है जिसपर गंभीर आरोप हैं।


ममता सरकार को एससी से झटका लगा।


 संदेशखाली कांड की सीबीआइ जांच को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता सरकार को सोमवार को राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई को तीन माह के लिए टाल दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मामले में आरोप गंभीर

ममता सरकार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुनवाई के दौरान कहा कि मामले से जुड़ी अहम जानकारी और दस्तावेज राज्य के हाथ लगे हैं। इसलिए सीबीआइ जांच पर रोक लगा दें। इसके बाद न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की खंडपीठ ने टिप्पणी की कि मामले में आरोप गंभीर हैं। महिलाओं पर अत्याचार, जमीन हड़पने जैसे आरोप हैं।

कोर्ट ने इसी के साथ सरकार के रवैये पर हैरानी जताते हुए कहा कि राज्य सरकार एक निजी व्यक्ति के खिलाफ जांच का विरोध कर रही है, जिसपर गंभीर आरोप हैं। कोर्ट ने कहा कि मामला लंबित होने का हवाला देकर ममता सरकार हाईकोर्ट में कोई लाभ लेने की भी कोशिश न करे।
तीन महीने के लिए सुनवाई टली

शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि जांच प्रक्रिया को इसलिए बाधित नहीं किया जा सकता कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। जैसा चल रहा है, वैसा ही चलेगा। खंडपीठ ने यह भी कहा कि इस मामले पर अगली सुनवाई जुलाई में होगी।
 फिर विवादों में घिरे जस्टिन ट्रूडो, Canadian PM के सामने लगे खालिस्‍तान सम‍र्थक नारे; खालसा दिवस पर दे रहे थे भाषण

फिर विवादों में घिरे जस्टिन ट्रूडो, Canadian PM के सामने लगे खालिस्‍तान सम‍र्थक नारे; खालसा दिवस पर दे रहे थे भाषण

April 29, 2024 Add Comment

 फिर विवादों में घिरे जस्टिन ट्रूडो, Canadian PM के सामने लगे खालिस्‍तान सम‍र्थक नारे; खालसा दिवस पर दे रहे थे भाषण


भारत-कनाडा के संंबंधों में बीते दिनों पहले बढ़े तनाव के बाद एक बार फिर वहां से निराश करने वाली खबर सामने आई है जिसमें पीएम जस्टिन ट्रूडो के सामने खालिस्‍तान समर्थक नारे लगे। इसका एक वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके सामने भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं और वे मु‍स्‍कुरा रहे हैं। हालांकि जागरण वायरल वीडियाे की पुष्टि नहीं करता है।





खालसा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो। फोटो- CPAC

 भारत-कनाडा के संंबंधों में बीते दिनों पहले बढ़े तनाव के बाद एक बार फिर वहां से निराश करने वाली खबर सामने आई है, जिसमें पीएम जस्टिन ट्रूडो के सामने खालिस्‍तान समर्थक नारे लगे। इसका एक वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके सामने भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं और वे मु‍स्‍कुरा रहे हैं। हालांकि, जागरण उस वायरल वीडियाे की पुष्टि नहीं करता है।

दरअसल, जैसे ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जब टोरंटो में सिख समुदाय को संबोधित करने के लिए आगे बढ़े तो भीड़ में से खालिस्तान के समर्थन में जोरदार नारे लगाए गए।

इस दौरान ट्रूडो ने देश में सिख समुदाय को आश्वासन देते हुए कहा है कि सरकार हर कीमत पर उनके अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमेशा मौजूद है।

उन्होंने कहा कि विविधता कनाडा की सबसे बड़ी शक्तियों में से एक है और देश मतभेदों के बावजूद नहीं, बल्कि उन मतभेदों के कारण मजबूत है।
ट्रूडो ने सिख मूल्‍यों पर की बात

ट्रूडो ने रविवार को टोरंटो में खालसा दिवस समारोह के दौरान कहा,

कनाडा की सबसे बड़ी शक्तियों में से एक इसकी विविधता है। हम अपने मतभेदों के बावजूद नहीं, बल्कि अपने मतभेदों के कारण मजबूत हैं; लेकिन जब हम इन मतभेदों को देखते हैं, तो हमें याद रखना होगा और इस तरह के दिनों में ही नहीं हर दिन याद दिलाना होगा सिखों के मूल्य कनाडा के मूल्य हैं।

उन्होंने कहा,


इस देश भर में सिख विरासत के लगभग 800,000 कनाडाई लोगों के लिए हम आपके अधिकारों और आपकी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे और हम हमेशा नफरत और भेदभाव के खिलाफ आपके समुदाय की रक्षा करेंगे।
सिख धर्मस्‍थलों पर सुरक्षा बढ़ाएगा कनाडा

कनाडाई पीएम ने यह भी कहा कि देश सामुदायिक केंद्रों और गुरुद्वारों सहित पूजा स्थलों पर अधिक सुरक्षा जोड़कर सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के कार्यक्रमों को बढ़ा रहा है।

ट्रूडो ने अपने खालसा दिवस संबोधन में सिख समुदाय को आश्वासन दिया,


स्वतंत्र रूप से और बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन करने का आपका अधिकार बिल्कुल यही है। अधिकारों और स्वतंत्रता के कनाडाई चार्टर में गारंटीकृत एक मौलिक अधिकार है जिसके लिए हम हमेशा खड़े रहेंगे और आपकी रक्षा करेंगे।

हालाँकि, जब ट्रूडो बोल रहे थे तो बैकग्राउंड में खालिस्तान समर्थक कई नारे भी सुनाई दे रहे थे।

ट्रूडो ने अपना संबोधन जारी रखते हुए कहा,

मुझे पता है कि आप में से कई लोगों के पास ऐसे प्रियजन हैं जिन्हें आप अक्सर देखना चाहते हैं, यही कारण है कि हमारी सरकार ने हमारे देशों के बीच अधिक उड़ानें और अधिक मार्ग जोड़ने के लिए भारत के साथ एक नए समझौते पर बातचीत की है और हम अमृतसर सहित और भी अधिक उड़ानें जोड़ने के लिए अपने समकक्षों के साथ काम करना जारी रखेंगे।

शहर के सबसे बड़े वार्षिक समारोहों में से एक के लिए रविवार को हजारों लोग टोरंटो शहर में उमड़ पड़े।ओंटारियो सिख और गुरुद्वारा काउंसिल (ओएसजीसी) का कहना है कि वैसाखी, जिसे खालसा दिवस भी कहा जाता है, 1699 में सिख समुदाय की स्थापना के साथ-साथ सिख नव वर्ष की याद दिलाता है। मूह कई वर्षों से लेक शोर बुलेवार्ड के नीचे एक वार्षिक परेड का आयोजन करता रहा है।

सीबीसी न्यूज के अनुसार, परिषद का दावा है कि यह देश की तीसरी सबसे बड़ी परेड है और इसमें नियमित रूप से हजारों दर्शक आते हैं। ट्रूडो की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंध कठिन दौर से गुजर रहे हैं।
 बाइडन और नेतन्‍याहू के बीच फोन पर हुई लंबी बातचीत, क्या गाजा में लगेगा युद्ध विराम?

बाइडन और नेतन्‍याहू के बीच फोन पर हुई लंबी बातचीत, क्या गाजा में लगेगा युद्ध विराम?

April 29, 2024 Add Comment

 बाइडन और नेतन्‍याहू के बीच फोन पर हुई लंबी बातचीत, क्या गाजा में लगेगा युद्ध विराम?


Israel-Hamas War व्हाइट हाउस ने रविवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फिर से फोन पर बात की है क्योंकि इजरायल और हमास पर एक समझौते पर पहुंचने का दबाव बढ़ रहा है जो कुछ इजरायली बंधकों को मुक्त करेगा और गाजा में लगभग सात महीने से चल रहे युद्ध पर संघर्ष विराम लगाएगा।

Israel-Hamas War: जो बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की बात। 

एपी, तेल अवीव। व्हाइट हाउस ने रविवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फिर से फोन पर बात की है, क्योंकि इजरायल और हमास पर एक समझौते पर पहुंचने का दबाव बढ़ रहा है, जो कुछ इजरायली बंधकों को मुक्त करेगा और गाजा में लगभग सात महीने से चल रहे युद्ध पर संघर्ष विराम लगाएगा।

व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने अपना साफ रुख दोहराया है, क्योंकि वैश्विक चिंता के बावजूद इजरायल ने गाजा के सबसे दक्षिणी शहर रफा पर वहां शरण लिए हुए 1 मिलियन से अधिक फिलिस्तीनियों के मौजूद होने पर भी आक्रमण करने की योजना बनाई है।

गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाई जाएगी

अमेरिका मानवीय आधार पर आक्रमण का विरोध करता है, जिससे सहयोगियों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सोमवार को मध्य पूर्व लौटते समय जिन देशों का दौरा करेंगे उनमें इजरायल भी शामिल है। बयान के अनुसार, बाइडन ने इस बात पर भी जोर दिया कि गाजा को मानवीय सहायता निरंतर और बढ़ाई जाएगी।

कॉल एक घंटे से भी कम समय तक चला और वे इस बात पर सहमत हुए कि बातचीत में नवीनतम प्रस्ताव को स्वीकार करने की जिम्मेदारी हमास पर बनी हुई है, एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नेतन्याहू के कार्यालय से कोई टिप्पणी नहीं आई।

इस बीच, प्रमुख मध्यस्थ कतर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इजरायल और हमास से बातचीत में अधिक प्रतिबद्धता और अधिक गंभीरता दिखाने का आग्रह किया।
कतर ने दिए हताशा के संकेत

दोहा में हमास के मुख्यालय की मेजबानी करने वाले कतर ने नवंबर में युद्ध को कुछ समय रोकने के लिए बातचीत में मदद करने में अमेरिका और मिस्र के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके बाद दर्जनों बंधकों को रिहा किया गया था, लेकिन हताशा का संकेत देते हुए कतर ने इस महीने कहा कि वह अपनी भूमिका का पुनर्मूल्यांकन कर रहा है।

बातचीत में नवीनतम प्रस्तावों पर चर्चा के लिए आने वाले दिनों में एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल के मिस्र में आने की उम्मीद है और हमास के वरिष्ठ अधिकारी बसेम नईम ने एसोसिएटेड प्रेस को एक संदेश में कहा कि उग्रवादी समूह का एक प्रतिनिधिमंडल भी काहिरा जाएगा। मिस्र के सरकारी स्वामित्व वाले अल काहेरा न्यूज सैटेलाइट टीवी चैनल ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल सोमवार को आएगा।
कतर विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने की टिप्‍पणी

लिबरल डेली हारेत्‍ज और इजरायली सार्वजनिक प्रसारक कान के साथ साक्षात्कार में कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी की टिप्पणियां शनिवार शाम को प्रकाशित और प्रसारित की गईं थी।

अल-अंसारी ने हमास और इजरायल पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक पक्ष ने राजनीतिक हितों के आधार पर निर्णय लिए हैं, न कि नागरिकों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष अपनी-अपनी स्थिति पर कायम हैं। इसके अलावा कोई विवरण नहीं दिया।

अल-अंसारी की टिप्पणी तब आई जब मिस्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने इजरायली अधिकारियों के साथ गाजा में लंबे समय तक संघर्ष विराम के लिए नए दृष्टिकोण पर चर्चा की।
'इजरायल का हमास को हराने तक युद्ध रोकने करने से इनकार'

मिस्र के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर घटनाक्रम पर स्वतंत्र रूप से बात की। मिस्र के अधिकारी ने कहा कि इजरायली अधिकारी समझौते के दूसरे चरण के हिस्से के रूप में गाजा में स्थायी संघर्ष विराम स्थापित करने पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। इजरायल ने हमास को हराने तक युद्ध रोकने से इनकार कर दिया है।

अधिकारी ने बताया कि दूसरा चरण नागरिकों और बीमार बंधकों की रिहाई के बाद शुरू होगा और इसमें सैनिकों की रिहाई पर बातचीत भी शामिल होगी। वरिष्ठ फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा और पुनर्निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इस महीने की शुरुआत में बातचीत छह सप्ताह के संघर्ष विराम प्रस्ताव और इजरायली जेलों में सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों को मुक्त करने के बदले में हमास द्वारा रखे गए 40 नागरिकों और बीमार बंधकों की रिहाई पर केंद्रित थी।

बाइडन और 17 अन्य विश्व नेताओं द्वारा लिखे गए एक पत्र में हमास से अपने नागरिकों को तुरंत रिहा करने का आग्रह किया गया। हाल के दिनों में हमास ने तीन बंधकों के नए वीडियो जारी किए हैं, जो स्पष्ट रूप से इजरायल पर रियायतें देने का दबाव है।

हमास और इजरायल पर संघर्ष विराम समझौते पर पहुंचने के लिए बढ़ते दबाव का मतलब मिस्र की सीमा पर स्थित शहर रफा पर इजरायली हमले को रोकना भी है, जहां गाजा की 2.3 मिलियन आबादी में से आधे से अधिक लोग आश्रय मांग रहे हैं। इजरायल ने दर्जनों टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां तैनात कर दी हैं। नियोजित घुसपैठ ने वैश्विक चिंता बढ़ा दी है।
फलस्तीनी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान

फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने सऊदी अरब में विश्व आर्थिक मंच के उद्घाटन सत्र में कहा,


हर किसी को फिलिस्तीन छोड़ने के लिए मजबूर करने के लिए केवल एक छोटी सी स्‍ट्राइक ही काफी है।

महमूद अब्बास ने कहा कि उनका मानना है कि कुछ ही दिनों में आक्रमण हो जाएगा, लेकिन व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एबीसी को बताया कि इजरायल ने हमें आश्वासन दिया है कि वे रफा में तब तक नहीं जाएंगे जब तक हमें वास्तव में उनके साथ अपने दृष्टिकोण और चिंताओं को साझा करने का मौका नहीं मिलता। इसलिए हम देखेंगे कि यह कहां जाता है।

बातचीत में इज़रायली सेना का जमावड़ा हमास पर दबाव की रणनीति भी हो सकती है। इजरायल रफा को हमास के आखिरी प्रमुख गढ़ के रूप में देखता है। यह समूह की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट करने की कसम खाता है।

सहायता समूहों ने चेतावनी दी है कि रफा पर आक्रमण से गाजा में पहले से ही निराशाजनक मानवीय स्थिति और खराब हो जाएगी, जहां भूख एक व्यापक समस्‍या है।

संयुक्त अरब अमीरात के अनुसार, रविवार को लगभग 400 टन सहायता राशि अशदोद के इजरायली बंदरगाह पर पहुंची, जो साइप्रस के रास्ते समुद्र के रास्ते अब तक की सबसे बड़ी खेप है।

इसके अलावा रविवार को वर्ल्ड सेंट्रल किचन ने कहा कि वह सोमवार को गाजा में सेवा फिर से शुरू करेगा, जिससे इजरायली सैन्य ड्रोन द्वारा उसके सात सहायता कर्मियों को मारने के बाद चार सप्ताह का निलंबन समाप्त हो जाएगा।

एक बयान में कहा गया है कि संगठन के पास रफा क्रॉसिंग के माध्यम से प्रवेश करने के लिए 276 ट्रक तैयार हैं और वह जॉर्डन से गाजा में ट्रक भी भेजेगा। यह भी जांच कर रहा है कि क्या एशडोड बंदरगाह का उपयोग आपूर्ति उतारने के लिए किया जा सकता है।
 सलमान खान के शो में होगी इस मशहूर यूट्यूबर की एंट्री, टीवी एक्टर्स को देगा कड़ी टक्कर?

सलमान खान के शो में होगी इस मशहूर यूट्यूबर की एंट्री, टीवी एक्टर्स को देगा कड़ी टक्कर?

April 29, 2024 Add Comment

 सलमान खान के शो में होगी इस मशहूर यूट्यूबर की एंट्री, टीवी एक्टर्स को देगा कड़ी टक्कर?


रियलिटी शो की दुनिया का फेमस शो बिग बॉस ओटीटी की दुनिया में भी नाम कमा चुका है। मेकर्स बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश में हैं। टेलीविजन इंडस्ट्री से कुछ के नाम सामने आए हैं। इसी के साथ यूट्यूब की दुनिया से भी मेकर्स उन चेहरों को लेने की फिराक में हैं जिनकी अच्छी रीच हो।


'बिग बॉस' से सलमान खान. 
कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के अब तक के सारे सीजन जबरदस्त हिट रहे हैं। इस साल जनवरी में शो का 17वां सीजन शुरू हुआ था। अब मेकर्स 'बिग बॉस ओटीटी 3' की प्लानिंग में हैं। इस शो के लिए कुछ पॉपुलर नाम सामने आए हैं। वहीं, कुछ यूट्यूबर्स के नाम की भी चर्चा तेज है। सलमान खान (Salman Khan) के शो के लिए एक पॉपुलर नाम सामने आया है।

पिछली बार आए 'बिग बॉस ओटीटी 2' में  और अभिषेक मल्हान का गेम प्लान सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ। ये तीन यूट्यूबर्स 'बिग बॉस ओटीटी 2' के मोस्ट फेमस कंटेस्टेंट बनकर सामने आए। वहीं, तीसरे सीजन में भी मेकर्स का फोकस यूट्यूबर्स पर है।

सलमान के शो में आएगा ये फेमस यूट्यूबर

'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और अदनान शेख का नाम लगभग कन्फर्म बताया जा रहा है। इस बीच पॉपुलर यूट्यूबर सौरव जोशी (Sourav Joshi) के सलमान खान के शो में शामिल होने की चर्चा तेज है। 'बिग बॉस' के फैन पेज की तरफ से ये जानकारी सामने आई है। अगर ऐसा होता है, तो ये उनके फैंस के लिए सोने पर सुहागा वाली बात होगी।
कौन हैं सौरव जोशी?

मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले सौरव जोशी यूट्यूब पर 26 मिलियन फॉलोअर्स के मालिक हैं। 'सौरव जोशी व्लॉग' नाम से उनके सारे वीडियो आते हैं। सौरव ने डिजाइनिंग और आर्किटेक्चर में ट्रेनिंग ली है। उन्होंने दिल्ली से से रिप्रजेंटेशन, पर्सपेक्टिव ड्राइंग कोर्स किया है। हालांकि, जब कोचिंग के बाद आर्किटेक्चर में भी उनका सिलेक्शन नहीं हुआ, तो उन्होंने पिता के साथ उनके काम में हाथ बंटाया।

सौरव ने एक दिन फैमिली ट्रिप का वीडियो अपलोड किया था। यहीं से उनकी किस्मत पलटी। ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो गया। इसके बाद सौरव ने कई और वीडियो बनाए।
 फरदीन के बाद इमरान खान स्क्रीन पर दमदार वापसी को तैयार? 9 साल बाद मिला 'जाने तू या जाने ना' एक्टर को बड़ा मौका

फरदीन के बाद इमरान खान स्क्रीन पर दमदार वापसी को तैयार? 9 साल बाद मिला 'जाने तू या जाने ना' एक्टर को बड़ा मौका

April 29, 2024 Add Comment

 फरदीन के बाद इमरान खान स्क्रीन पर दमदार वापसी को तैयार? 9 साल बाद मिला 'जाने तू या जाने ना' एक्टर को बड़ा मौका


Aamir Khan के भांजे Imran Khan एक लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर थे लेकिन अब 9 साल के लंबे इंतजार के बाद वह फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। Jaane Tu Ya Jaane Na एक्टर इमरान खान वीरदास की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म से इंडस्ट्री में अपनी दूसरी पारी खेलेंगे। उनकी इस दूसरी पारी में उन्हें मामा आमिर खान का साथ भी मिलेगा।
Jaane Tu Ya Jaane Na एक्टर इमरान खान की 9 साल बाद वापसी 
 बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो लंबे समय से स्क्रीन से गायब थे। वो कहां थे, क्या कर रहे थे इसके बारे में दर्शक हमेशा जानने को बैचेन रहे हैं। बीते साल 'एनिमल' से 90 के दशक के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल ने जहां 10 मिनट के रोल से हर किसी के दिल पर राज कर लिया, तो वहीं अब संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' से फरदीन खान भी एक अरसे बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपनी अभिनय कला दिखाते हुए नजर आएंगे।

इस बीच ही अब 'जाने तू या जाने ना' (Jaane Tu Ya Jaane Na) और 'डेली-बेली' फिल्मों से दर्शकों पर अपना चार्म चला चुके इमरान खान को भी स्क्रीन पर एक बार फिर से बिग स्क्रीन पर लौटने का मौका मिला है। इतना ही नहीं, उनकी फिल्म में पहली बार आमिर खान भी नजर आएंगे।

9 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं इमरान खान

आमिर खान के भांजे इमरान खान (Imran Khan) एक लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं। हालांकि,वह अपनी पत्नी अवंतिका मलिक से तलाक को लेकर गर्लफ्रेंड संग लेखा वाशिंगटन के साथ किराए के मकान में शिफ्ट होने को लेकर चर्चा में रहे।

अब हाल ही में एंटरटेनमेंट पोर्टल पीपिंगमून की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान फिल्म 'हैप्पी पटेल' से 9 साल के बाद वापसी करने जा रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म की शूटिंग गोवा में होगी। खास बात ये है कि उनकी आगामी फिल्म की कमान एक्टर और कॉमेडियन वीर दास (Vir Das's First Directorial Happy Patel) संभाल रहे हैं। आपको बता दें कि इमरान खान और वीर दास की जोड़ी इससे पहले डेली-बेली में नजर आ चुकी है।


आमिर खान बनेंगे इमरान खान का सहारा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'हैप्पी पटेल' को आमिर खान प्रोड्यूस करेंगे, इतना ही नहीं, अपने भांजे के करियर को एक बार फिर से ट्रैक पर लाने के लिए वह उनकी कॉमेडी फिल्म में कैमियो भी करने वाले है।

हालांकि, फिल्म में इमरान खान के अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस होंगी, ये तो अब तक फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान की मां का किरदार निभाने वाली मोना सिंह फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी।
 T20 World Cup 2024 के लिए न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने दिखाई अपनी नई जर्सी, रेट्रो लुक में नजर आएंगे कीवी

T20 World Cup 2024 के लिए न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने दिखाई अपनी नई जर्सी, रेट्रो लुक में नजर आएंगे कीवी

April 29, 2024 Add Comment

 T20 World Cup 2024 के लिए न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने दिखाई अपनी नई जर्सी, रेट्रो लुक में नजर आएंगे कीवी


न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण किया है। न्‍यूजीलैंड की टीम अपने रेट्रो लुक में नजर आएगी। न्‍यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर नई जर्सी का अनावरण किया जो 1990 के समय के समान लग रही है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की जर्सी पीले रंग की नजर आई जिसमें राष्‍ट्रीय ध्‍वज रंग और किंग प्रोटी फूल दिखा।

T20 World Cup 2024: न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने नई जर्सी का अनावरण किया


न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए अपनी नई जर्सी का खुलासा कर दिया है। बता दें कि 1 जून से वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आयोजन होगा।

न्‍यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकार‍िक सोशल मीडिया हैंडल पर नई जर्सी का अनावरण किया, जो कि 1990 के समय की किट के समान है। न्‍यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर जर्सी का फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, ''टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए टीम की किट एनजेडसी स्‍टोर पर उपलब्‍ध होगी।''

मार्क चैपमैन, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी और टिम साउथी टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए न्‍यूजीलैंड की नई किट पहने हुए फोटो में नजर आए। याद हो कि 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड की टीम फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्‍ट्रेलिया से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी।

आगामी टूर्नामेंट में न्‍यूजीलैंड को ग्रुप सी में वेस्‍टइंडीज, अफगानिस्‍तान, पापुआ न्‍यू गिनी और युगांडा के साथ रखा गया है। कीवी टीम 7 जून को अफगानिस्‍तान के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 अभियान की शुरुआत करेगी।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण रविवार को किया था। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जर्सी का फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, ''आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए तैयार होने का समय। आप इस वेबसाइट के जरिये जर्सी प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जो कुछ शानदार प्रदर्शन के दम पर वैश्विक मंच को चमकाएंगे। प्रतिकृति जर्सी 15 मई से उपलब्‍ध रहेगी।''

याद हो कि दक्षिण अफ्रीका की टीम पिछले टी20 वर्ल्‍ड कप में सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई करने में नाकाम रही थी। नीदरलैंड्स ने मात देकर प्रोटियाज को टूर्नामेंट से बाहर किया था। आगामी टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप डी में बांग्‍लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल के साथ रखा गया है। दक्षिण अफ्रीका अपने अभियान की शुरुआत 3 जून को श्रीलंका के खिलाफ करेगा।
 बहुत निराशाजनक सवाल', Virat Kohli के भारतीय टीम में चयन के सवाल पर भड़का पूर्व ऑलराउंडर

बहुत निराशाजनक सवाल', Virat Kohli के भारतीय टीम में चयन के सवाल पर भड़का पूर्व ऑलराउंडर

April 29, 2024 Add Comment

 बहुत निराशाजनक सवाल', Virat Kohli के भारतीय टीम में चयन के सवाल पर भड़का पूर्व ऑलराउंडर


इरफान पठान ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली के शामिल होने का बचाव किया है और उनकी फॉर्म को लेकर चल रही चिंताओं को खारिज किया पठान का मानना है कि विराट कोहली को हर हाल में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए भारतीय स्‍क्‍वाड में होना चाहिए। पठान ने विराट कोहली की मैच विजयी क्षमता पर ध्‍यान दिलाया।


इरफान पठान ने विराट कोहली का बचाव किया

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए विराट कोहली को भारतीय स्‍क्‍वाड में शामिल करने का बचाव किया है। पठान का मानना है कि कोहली को हर हाल में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए भारतीय स्‍क्‍वाड में जगह मिलना चाहिए। पूर्व ऑलराउंडर ने विराट कोहली की मैच विनिंग क्षमता पर प्रकाश डाला।

पठान से एक फैन ने सवाल किया कि ऐसी संभावना है कि कोहली को टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा तो जवाब में पूर्व ऑलराउंडर ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर कहा, ''सबसे पहली बात तो यह काफी निराशाजनक सवाल है। यह सवाल जो उठाया गया है, बहुत निराशाजनक है। कोई सवाल कैसे कर सकता है कि विराट कोहली को वर्ल्‍ड कप में जगह मिलना चाहिए या नहीं?''

कोहली की शानदार औसत

पठान ने विराट कोहली के फॉर्म की चिंता को खारिज करते हुए कहा, ''मैं आईपीएल में स्‍ट्राइक रेट के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। हम यहां भारतीय चयन के बारे में बातचीत कर रहे हैं। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली की औसत 50 के करीब है और टी20 क्रिकेट में उनका स्‍ट्राइक रेट 137 है। अब आप इन दोनों को जोड़े तो यह 190 के करीब पहुंचता है। जब आंकड़ा 180 पार होता है तो उसे उच्‍च क्‍वालीटी का माना जाता है।''

पठान ने कोहली की मैच विजयी क्षमता पर प्रकाश डालते हुए याद किया, ''आप देख सकते हैं कि पिछले वर्ल्‍ड कप में उन्‍होंने कैसे मैच जिताए। उन्‍होंने 2022 में अकेले के दम पर मैच जिताए। भारतीय टीम विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के कारण जीती थी।''
अनुभव की जरुरत

पठान ने वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की पिच पर ध्‍यान दिलाया और कहा, ''वेस्‍टइंडीज और अमेरिका में वर्ल्‍ड कप होना है। वेस्‍टइंडीज में सुपर 8 के समय तक कई पिचें धीमी हो चुकी होंगी। अगर ऐसा होता है तो आपको अनुभव की जरुरत पड़ती है। मेरे दिमाग में इस तरह का सवाल आया ही नहीं। रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्‍ड कप टीम का हिस्‍सा नहीं हो। यह सवाल मेरे दिमाग में नहीं आता।''
कोहली का धमाका

विराट कोहली मौजूदा आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं। मौजूदा सीजन में उन्‍होंने 10 मैचों में एक शतक और चार अर्धशतकों की मदद से 500 रन बनाए हैं। कोहली के पास आईपीएल की ऑरेंज कैप है। उनकी औसत 71.43 और स्‍ट्राइक रेट 147.49 का है। कोहली ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 44 गेंदों में छह चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 70 रन बनाए।
 क्रेडिट कार्ड को करें इस तरह से मैनेज, कर्ज के तले दबने से बच जाएंगे

क्रेडिट कार्ड को करें इस तरह से मैनेज, कर्ज के तले दबने से बच जाएंगे

April 29, 2024 Add Comment

 क्रेडिट कार्ड को करें इस तरह से मैनेज, कर्ज के तले दबने से बच जाएंगे


Credit Card Usage Tips हमारे पॉकेट में कैश नहीं है तब भी हम आसानी से क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिये पेमेंट कर सकते हैं। कई बार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल इतना ज्यादा कर देते हैं कि हम कर्जे के बोझ तले दब जाते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप कैसे क्रेडिट कार्ड को सही तरीके से मैनेज कर सकते हैं।

Credit Card Usage Tips: क्रेडिट कार्ड को करें इस तरह से मैनेज

 Credit Card Management Techniques: क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूजर की संख्या में तेजी देखने को मिली है। ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड के जरिये पेमेंट करना पसंद करते हैं। ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि क्रेडिट कार्ड ने कैश फ्लो की जगह ले ली है।

दरअसल, अब पर्स में कैश नहीं है पर फिर भी हमें कोई टेंशन नहीं। हम आसानी से क्रेडिट कार्ड के जरिये पेमेंट कर सकते हैं। यहां तक कि अब क्रेडिट कार्ड के जरिये यूपीआई (UPI) पेमेंट भी की जा सकती है।

ऐसे में कई बार हम क्रेडिट कार्ड का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर देते हैं। इसका असर हमारे क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर पड़ता है और हमारे ऊपर कर्ज भी चढ़ जाता है। ऐसे में क्रेडिट स्कोर को सही करने और बोझ को कम करने के लिए क्रेडिट कार्ड को सही से मैनेज ( Credit Card Management) करना जरूरी है।


आज हम आपको क्रेडिट कार्ड को सही से मैनेज करने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने सिबिल स्कोर (Cibil Score) को अच्छा कर सकते हैं और आप पर कोई कर्ज भी नहीं रहेगा।


क्रेडिट लिमिट का सीमित इस्तेमाल

जब हमारी इनकम कम होती है तो हम कई खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करते हैं। ऐसे में कई बार हम क्रेडिट कार्ड लिमिट (Credit Card Limit) से ज्यादा खर्च कर देते हैं। ऐसा करने से हमें बचना चाहिए। हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम क्रेडिट लिमिट का 30 फीसदी ही इस्तेमाल करें।

उदाहरण के तौर पर अगर कार्ड की लिमिट 1 लाख रुपये है तो हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम केवल 30 फीसदी यानी 30,000 रुपये की खर्च करें। अगर हम इस लिमिट से ज्यादा खर्च करते हैं तो इसका असर हमारे क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है।

क्रेडिट बिल समय से भरें

क्रेडिट कार्ड बिल (Credit Card Bill) की ड्यू डेट को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। हमें हमेशा क्रेडिट बिल का समय से पेमेंट करनी चाहिए। अगर किसी वजह से आप बिल की पेमेंट करना भूल जाते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है।

इसके अलावा अगर आप समय से बिल की पेमेंट नहीं करते हैं तो आप भविष्य में क्रेडिट कार्ड अपग्रेड (Credit Card Upgrade) की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
इंटरेस्ट रेट को समझें

क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला इंटरेस्ट (Credit Card Interest ) भी बहुत जरूरी होता है। अगर यूजर समय से क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरता है तो बाद में बैंक इसकी भरपाई के लिए ज्यादा ब्याज लगता है।

ऐसे में आपको यह समझना जरूरी है कि आप जिस कंपनी का क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं उसके इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग चार्ज के बारे में अच्छे से समझें।


ज्यादा खर्च से बचें

कई बार हम रिवॉर्ड या फिर ऑफर के चक्कर में क्रेडिट कार्ड से ज्यादा खर्च कर लेते हैं। इस तरह के खर्च से हमें हमेशा बचना चाहिए। हम जितना खर्च करते हैं बाद में उसका भुगतान सही समय पर न करने की वजह से हम कर्ज के तले दब सकते हैं।
 BSE के शेयरों में आया भूचाल, लिस्टिंग के बाद सबसे बड़ी गिरावट, जानें क्या है वजह

BSE के शेयरों में आया भूचाल, लिस्टिंग के बाद सबसे बड़ी गिरावट, जानें क्या है वजह

April 29, 2024 Add Comment

 BSE के शेयरों में आया भूचाल, लिस्टिंग के बाद सबसे बड़ी गिरावट, जानें क्या है वजह


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई है। यह शुरुआती कारोबार में एक वक्त करीब 18 प्रतिशत तक फिसलकर 2612 रुपये के लेवल पर गया था। यह स्टॉक लिस्टिंग के बाद इतना ज्यादा कभी नहीं गिरा था। BSE के शेयरों में बड़ी गिरावट की वजह है मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) का एक्शन। आइए जानते हैं पूरी खबर।
BSE का स्टॉक लिस्टिंग के बाद इतना ज्यादा कभी नहीं गिरा था।

 इस सप्ताह के पहले ही कारोबारी सत्र में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई है। यह शुरुआती कारोबार में एक वक्त करीब 18 प्रतिशत तक फिसलकर 2612 रुपये के लेवल पर गया था। यह स्टॉक लिस्टिंग के बाद इतना ज्यादा कभी नहीं गिरा था। BSE के शेयरों में बड़ी गिरावट की वजह है मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) का एक्शन।

दरअसल, शेयर बाजार से जुड़े नियम कानून बनाने वाले सेबी ने बीएसई को आदेश दिया है कि वह ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट का नोशनल वैल्यू के आधार पर कैलकुलेशन करके एनुअल ट्रेड फीस पर रेगुलेटरी फीस दे। बीएसई पहले अपने एनुअल टर्नओवर का कैलकुलेशन प्रीमियम वैल्यू के ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर करता था।

क्या होती है नोशनल वैल्यू?

नोशनल वैल्यू किसी अंडरलाइंग एसेट के मार्केट प्राइस को कॉन्ट्रैक्ट के अमाउंट से गुणा करके निकाली जाती है। मिसाल के लिए, 50 रुपये भाव वाले किसी स्टॉक के 100 शेयर का ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट है, तो इसकी नोशनल वैल्यू होगी, 5000 रुपये। सेबी के आदेश का सीधा असर बीएसई की कमाई पर पड़ेगा। यही वजह है कि निवेशकों ने बीएसई के स्टॉक की जमकर बिकवाली की।


सेबी को कितने रुपये देगा BSE

सेबी ने बीएसई से कहा है कि वह डिफरेंशियल फीस के तौर पर करीब 165 करोड रुपये का पेमेंट करे। इसमें से 69 करोड़ रुपये वित्त वर्ष 2007 से 2023 तक के लिए हैं। वहीं, पिछले वित्त वर्ष के लिए करीब 96 करोड़ रुपये चुकाना है। इस फीस का भुगतान बीएसई को वित्त वर्ष होने से 30 दिन पहले करना होगा।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) कंपनी को भी करीब 4.43 करोड़ रुपये डिफरेंशियल फीस देनी है।
कितना रिटर्न दिया है बीएसई

बीएसई के स्टॉक ने अपने निवेशकों को काफी तगड़ा मुनाफा दिया है। पिछले 6 महीने में बीएसई से सिर्फ 50 के करीब रिटर्न मिला है। लेकिन, एक साल में निवेशकों को 435 प्रतिशत का मुनाफा है। खबर लिखे जाने तक बीएसई के शेयर 12.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,815.10 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
 लोकसभा चुनाव 2024 : चुनावी खर्च में बृजमोहन से आगे विकास, दुर्ग में बघेल कांग्रेस से कई गुना अधिक लगा चुके

लोकसभा चुनाव 2024 : चुनावी खर्च में बृजमोहन से आगे विकास, दुर्ग में बघेल कांग्रेस से कई गुना अधिक लगा चुके

April 29, 2024 Add Comment

 लोकसभा चुनाव 2024 : चुनावी खर्च में बृजमोहन से आगे विकास, दुर्ग में बघेल कांग्रेस से कई गुना अधिक लगा चुके



लोकसभा चुनाव में पहली बार उत्तरे रायपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय का मुकाबला सियासी तौर पर हैवीवेट माने जाने वाले भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल से हो रहा है।
 



रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से एक प्रमुख सीट रायपुर लोकसभा है। पिछले कई चुनावों के परिणामों को देखा जाए तो इस सीट पर भाजपा का राज रहा है। यह सीट 1991 से लगातार भाजपा जीत रही है। पिछले चुनाव में भी भाजपा ने करीब साढ़े तीन लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, लेकिन पार्टी ने इस बार वर्तमान सांसद सुनील सोनी को इस बार टिकट नहीं दिया। उनकी जगह कहीं अधिक प्रबल प्रत्याशी के रूप में विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को उतारा है, जो विधानसभा के आठ चुनाव लगातार जीत चुके हैं। लोकसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने अब तक 5 लाख, 13 हजार 581 रुपए खर्च का हिसाब निर्वाचन आयोग को दिया है, लेकिन उनके मुकाबले उतरे कांग्रेस के विकास उपाध्याय कम से कम खर्च के मामले में तो भाजपा के हैवीवेट प्रत्याशी से आगे हैं। उन्होंने अब तक 7 लाख 12 हजार 587 रुपए खर्च किए हैं।

रायपुर से 38 प्रत्याशी मैदान में

रायपुर लोकसभा सीट से इस बार 38 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें प्रमुख राजनीतिक दलों के अलावा छोटे दल और कई निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। यहां से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी ममता रानी साहू हैं। वे कांग्रेस- भाजपा के प्रत्याशियों से खर्च के मामले में काफी पीछे हैं। वहीं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी हीरानंद नागवानी मैदान में है। वे अब तक 45 हजार 370 रुपए लगा चुके हैं। जबकि हमर राज पार्टी के उम्मीदवार सुरेश कुमार नेताम ने 20 हजार 750 रुपए खर्च किए हैं।

दुर्ग में दम दिखा रहे विजय बघेल

दुर्म लोकसभा सीट से 2019 का चुनाव करीब 3 लाख 60 हजार वोटों से जीतने वाले भाजपा नेता विजय बघेल इस बार के चुनाव में भी पूरी ताकत दिखा रहे है। उनका मुकाबला कांग्रेस के राजेंद साहू से है। विजय बघेल ने अब तक 14 लाख 7 हजार 716 रुपए खर्च किए है, पर इनके मुकाबले चुनाव लड़ रहे राजेंद्र साहू काफी पीछे हैं। उन्होंने अब तक 2 लाख 341 रुपार खर्च करने का हिसाब निर्वाचन आयोग को दिया है। इसी सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दिलीप रामटेके है। उन्होंने 84 हजार 860 रुपए खर्च किए हैं।
April 29, 2024 Add Comment

 लोकसभा चुनाव 2024 : रूपकुमारी ने किया मतदाताओं का आभार व्यक्त, बोली- पीएम मोदी के पास 25 सालों का विजन



बीजेपी प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने मतदान के दूसरे चरण में शुक्रवार को हुए मतदान में भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिलने का विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने आगे कहा कि, हमारे पास सशक्त नेतृत्व है, मजबूत संगठन है।




छत्तीसगढ़ के महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने मतदान के दूसरे चरण में शुक्रवार को हुए मतदान में भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिलने का विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, महासमुंद लोकसभा की जनता-जनार्दन ने विकसित भारत -विकसित छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में स्वस्फूर्त मतदान किया है। उन्होंने आगे कहा कि, भारी संख्या में मतदाताओं ने मतदान कर यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि, छत्तीसगढ़ पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्पों के साथ कदमताल करने का ख्वाहिशमंद है। छत्तीसगढ़ की जनता अब कांग्रेस की घोर जनविरोधी नीतियों और पाखंडपूर्ण राजनीति से पूरी तरह मुक्ति चाहती है।

श्रीमती चौधरी ने दूसरे चरण में महासमुंद संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान और भाजपा के प्रति अपना अटूट विश्वास व्यक्त करने के लिए संसदीय क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। श्रीमती चौधरी ने कहा कि, कांग्रेस की रीति-नीति, कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र को लेकर व्याप्त आक्रोश मतदान के जरिए व्यक्त होकर कांग्रेस की चूलें हिलाने वाला साबित होगा। महासमुंद संसदीय क्षेत्र की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान करके यह दो टूक संदेश दे दिया है कि, वह अब कांग्रेस के झूठ को बर्दाश्त नहीं करने वाली है। इसलिए पूरे प्रदेश में कांग्रेसमुक्त अभियान शुरू हुआ है। भाजपा के प्रति यही विश्वास और उत्साह पूरे प्रदेश में दिखाई दे रहा है और भाजपा का कमल प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर खिलेगा, इसमें कोई दो राय नहीं है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि हमारे पास सशक्त नेतृत्व है, मजबूत संगठन है।

पीएम मोदी बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री

उन्होंने आगे कहा कि, पिछले 10 साल का देश में काम करने का मोदी जी का ट्रैक रिकॉर्ड है और आने वाले 25 सालों के लिए 2047 के विकसित भारत का विजन। वहीं कांग्रेस के पास ना नेतृत्व है, ना संगठन है, ना ट्रैक रिकॉर्ड है, और ना ही विजन। इसलिए श्री मोदी के नेतृत्व पर महासमुंद की जनता ने मुहर लगाई है। शुक्रवार को हुए मतदान के बाद यह साफ हो गया है कि श्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए महासमुंद की जनता जनार्दन ने अपना निर्णय ईवीएम में दर्ज कर दिया है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि प्रदेशभर में मतदान के द्वितीय चरण में जनता की बढ़- चढ़कर की गई भागीदारी कांग्रेस और इंडी ठगबंधन के प्रति जनाक्रोश की अभिव्यक्ति का प्रमाण पत्र है।
 अभनपुर पहुंचे सीएम साय : किशोर देवांगन को लेकर गए अपने साथ, मुख्यमंत्री आवास में हुई चुनावी चर्चा

अभनपुर पहुंचे सीएम साय : किशोर देवांगन को लेकर गए अपने साथ, मुख्यमंत्री आवास में हुई चुनावी चर्चा

April 29, 2024 Add Comment

 अभनपुर पहुंचे सीएम साय : किशोर देवांगन को लेकर गए अपने साथ, मुख्यमंत्री आवास में हुई चुनावी चर्चा



मुख्यमंत्री विष्णु देव साय चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार शाम अभनपुर के ग्राम पिपरौद पहुंचे थे। सभा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री श्री साय जाते-जाते अपने साथ नवापारा निवासी युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन को अपने ही कार में बिठाकर रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास ले गए।

 


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार शाम अभनपुर के ग्राम पिपरौद पहुंचे थे। वे यहां रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सभा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री श्री साय जाते-जाते अपने साथ नवापारा निवासी युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन को अपने ही कार में बिठाकर रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास ले गए।

श्री देवांगन को मुख्यमंत्री साय के साथ जाते देखकर सभा स्थल पर मौजूद भाजपा का हर छोटा-बड़ा नेता हैरान रह गया। क्योंकि मुख्यमंत्री के साथ उनकी ही कार में बैठने का सौभाग्य गिने-चुने लोगों को ही मिल पाता है। खैर इस पूरे घटनाक्रम पर देवांगन ने बताया कि, मुख्यमंत्री श्री साय से उनका आत्मीय संबंध काफी पुराना है। 2 वर्ष पूर्व जब श्री साय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे। श्री साय उनके बुलावे पर उनके निवास पर आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण में भी शामिल हुए थे। इसके अलावा समय-समय पर श्री साय से उनकी मुलाकात होते रहती थी।

40 मिनट सीएम आवास में हुई चर्चा

उन्होंने आगे कहा कि, सीएम श्री साय हमेशा उन्हें अपने छोटे भाई जैसा मान देते आये हैं। शुक्रवार शाम पिपरौद में सभा समाप्त होने के बाद श्री साय जब वापिस जा रहे थे तो उन्होंने उन्हें (किशोर) साथ चलने कहा। वे उन्हें मुख्यमंत्री निवास ले गए। जहां 40 मिनट तक मुख्यमंत्री जी के साथ उन्होंने अभनपुर क्षेत्र सहित प्रदेश स्तर से जुड़ी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। श्री देवांगन ने आगे बताया कि, विष्णुदेव साय आज मुख्यमंत्री बन चुके हैं। लेकिन उन्होंने अपनी सादगी आज भी बरकरार रखी है। यही वजह है कि अपने परिचितों को वे आज भी बराबर सम्मान देते हैं।

सभी 11 सीटें जीतेंगे

श्री देवांगन ने आगे कहा कि, श्री साय आज भी अपने आपको मुख्यमंत्री बाद में और भाजपा का एक जनसेवक पहले मानते हैं। उनकी यही खूबी उन्हें, अन्य राजनेताओं से अलग करती है। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की सभी 11 सीट व रायपुर लोकसभा से लोकप्रिय बृजमोहन अग्रवाल 6 लाख अधिक वोटों से जीत हासिल करेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के अलावा मुख्यमंत्री साय की सादगी और उनके द्वारा 3 महीने के अल्प काल में किए गए विभिन्न जनहितैषी कार्य की सबसे अहम भूमिका रहेगी।
 बिलासपुर पहुंचे सीएम साय : बोले- पीएम मोदी 140 करोड़ जनता को मानते हैं अपना परिवार, बिना छुट्टी लिए करते हैं काम

बिलासपुर पहुंचे सीएम साय : बोले- पीएम मोदी 140 करोड़ जनता को मानते हैं अपना परिवार, बिना छुट्टी लिए करते हैं काम

April 29, 2024 Add Comment

 बिलासपुर पहुंचे सीएम साय : बोले- पीएम मोदी 140 करोड़ जनता को मानते हैं अपना परिवार, बिना छुट्टी लिए करते हैं काम


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चुनाव प्रचार के लिए बिलासपुर दौरे पर हैं। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, बेलगहना की पावन धरती के चुनावी विशाल सभा में आने का सौभाग्य मिला है। लंबे समय से लोग आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग कर रहे थे।



मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चुनाव प्रचार के लिए बिलासपुर दौरे पर हैं। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, बेलगहना की पावन धरती के चुनावी विशाल सभा में आने का सौभाग्य मिला है। लोकसभा का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। यह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का अवसर है। एक गरीब का बेटा और 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं और 24 घंटे में 18 घंटे तक बिना छुट्टी लिए काम कर रहें है। पीएम मोदी ने 10 सालों में विकास की गंगा बहाया और ऐतिहासिक काम किए है।

उन्होंने आगे कहा कि, लंबे समय से लोग आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग कर रहे थे। आज भाजपा और पीएम मोदी के कारण छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बन सका है और अब मोदी का मान सम्मान हमें सभी 11 सीटें जीतकर करना है। कांग्रेस ने आदिवासियों को गरीब, मजदूर और वोट बैंक समझकर राज करते आई है। सीएम श्री साय ने आगे कहा कि, आज पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े पद राष्ट्रपति के आसंदी पर आदिवासी महिला द्रौपति मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों का मान बढ़ाया है।

5 साल में देंगे 3 करोड़ पक्के मकान

सीएम श्री साय ने आगे कहा कि, कांग्रेस ने एक लाख रुपए देने का झूठा वादा कर रही है। कांग्रेस सिर्फ ठगना चाहती है। एक लाख रुपए की राशि के अनुसार जो राशि हो रही है, उतना तो देश का बजट ही नहीं है। आने वाले 5 साल में 3 करोड़ मकान बनने वाला है। इस लिहाज से सभी का पक्का मकान बनने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि, मैं दावा करता हूं कि जब तक भाजपा की सरकार रहेगी। तब तक प्रत्येक महिलाओं के खाते में एक एक हजार रुपए महतारी वंदन योजना की राशि देंगे।

नहीं बंद होगी महतारी वंदन योजना

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, विपक्ष अफवाह फैला रहा है कि, लोकसभा चुनाव के बाद महतारी वंदन योजना बंद होने वाला है। तो ईस पर आज मैं दावा करता हूं कि, जब तक भाजपा की सरकार रहेगी। तब तक प्रत्येक महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए महतारी वंदन योजना की राशि देंगे।
 केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- ईडी का रवैया मनमाना, दाखिल किया प्रतिउत्तर; सोमवार को होगी मामले पर सुनवाई

केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- ईडी का रवैया मनमाना, दाखिल किया प्रतिउत्तर; सोमवार को होगी मामले पर सुनवाई

April 28, 2024 Add Comment

 केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- ईडी का रवैया मनमाना, दाखिल किया प्रतिउत्तर; सोमवार को होगी मामले पर सुनवाई


दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर बेहद मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाया है। लोकसभा चुनाव घोषणा के बाद हुई गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा है कि इससे ईडी का मनमाना रवैया साबित होता है। सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा।

केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- ईडी का रवैया मनमाना।

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर बेहद मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका में जांच में सहयोग न करने के ईडी के आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि उन्होंने हमेशा जांच में सहयोग किया है। यह भी कहा है कि उनके खिलाफ कोई ऐसे सबूत और सामग्री नहीं है जिससे उनका अपराध में शामिल होना साबित होता हो।

केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

लोकसभा चुनाव घोषणा के बाद हुई गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा है कि इससे ईडी का मनमाना रवैया साबित होता है और पता चलता है कि राजनैतिक प्रतिद्वंदियों को खत्म करने के लिए कैसे एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। केजरीवाल ने ये दलीलें शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किये गए प्रतिउत्तर में दी हैं।

सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल फिलहाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं। केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर गिरफ्तारी को वैध ठहराने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है।
केजरीवाल की याचिका पर SC ने ED को जारी किया था नोटिस

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और ईडी के जवाब के बाद केजरीवाल को भी प्रतिउत्तर दाखिल करने के लिए समय दिया था। ईडी ने जवाबी हलफनामे में केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए उन्हें आबकारी घोटाले का किंगपिन और मुख्य साजिशकर्ता बताया था।
गिरफ्तारी की नहीं थी कोई जरूरतः केजरीवाल

ईडी ने नौ समन के बावजूद केजरीवाल के पेश न होने की बात कहते हुए जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने शनिवार को दाखिल प्रतिउत्तर में ईडी पर कानून की अनदेखी कर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस मामले में उनकी गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं थी फिर भी उन्हें गिरफ्तार किया गया।
केजरीवाल ने गिरफ्तारी के समय पर उठाया सवाल

गिरफ्तारी के समय पर सवाल उठाते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई जो मंशा को दर्शाता है। ईडी द्वारा उनकी गैर कानूनी गिरफ्तारी से चुनाव के दौरान समान अवसर प्रभावित होता है जो कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए अनिवार्य है। केजरीवाल ने नौ समन पर पेश न होने और जांच में सहयोग न करने के ईडी के आरोप पर कहा है कि हर समन का जवाब दिया गया था और ईडी ने विशेषतौर पर असहयोग करने का खुलासा नहीं किया है।

उन्होंने कहा है कि उन्हें एजेंट के माध्यम बुलाया जा सकता था या वर्चुअल मोड के माध्यम से दस्तावेज या जानकारी मांगी जा सकती थी उनकी व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति पर जोर देने की क्या आवश्यकता थी। केजरीवाल ने कहा है कि ईडी भले ही उन पर सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगा रही हो लेकिन कोई भी ऐसा बयान और सबूत नहीं है, जिससे साबित होता हो कि उन्होंने सबूतों को नष्ट किया।

ईडी ने जानबूझकर सहआरोपियों के उन बयानों को कोर्ट में नहीं रखा है, जिनमें उन पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। ईडी का एकमात्र मकसद यही था कि केजरीवाल के खिलाफ कुछ बयान हासिल किये जाएं और जैसे ही बयान मिले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी अपने आप में एक उदाहरण है कि कैसे ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर राजनैतिक प्रतिद्वंदियों को खत्म कर रहे हैं।
पैसा दिए जाने के नहीं है कोई सबूत

उन्होंने कहा है कि साउथ ग्रुप द्वारा आम आदमी पार्टी को पैसा दिये जाने का कोई सबूत नहीं है। आम आदमी पार्टी को कोई पैसा नहीं मिला। केजरीवाल ने पार्टी पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर भी सवाल उठाया है।
 आरएसएस ने आरक्षण का कभी विरोध नहीं किया', वायरल वीडियो पर बोले मोहन भागवत

आरएसएस ने आरक्षण का कभी विरोध नहीं किया', वायरल वीडियो पर बोले मोहन भागवत

April 28, 2024 Add Comment

 आरएसएस ने आरक्षण का कभी विरोध नहीं किया', वायरल वीडियो पर बोले मोहन भागवत


आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि संघ शुरू से ही संविधान के अनुसार सभी आरक्षणों का समर्थन करता रहा है लेकिन कुछ लोग झूठे वीडियो प्रसारित कर रहे हैं। देश में लोकसभा चुनाव जारी हैं। दो चरणों में 190 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं। पहले भी कई पार्टियों के नेता भाजपा और आरएएस पर आरोप लगाते रहे हैं कि वे आरक्षण खत्‍म कर देंगे।

हैदराबाद में मंच से सभा को संबोध‍ित करते हुए मोहन भागवत। 

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि संघ शुरू से ही संविधान के अनुसार सभी आरक्षणों का समर्थन करता रहा है, लेकिन कुछ लोग झूठे वीडियो प्रसारित कर रहे हैं।

देश में लोकसभा चुनाव जारी हैं। दो चरणों में 190 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं और पांच चरण अभी बाकी हैं। हालांकि, संघ का साफ कहना है कि वह किसी भी प्रकार से राजनीति में नहीं है। इसके पहले भी कई पार्टियों के नेता भाजपा और आरएएस पर आरोप लगाते रहे हैं कि वे आरक्षण खत्‍म कर देंगे। वहीं, अब चुनावी समय में इसी दावे के साथ वीडियो सर्कुलेट हो रहा है, जिस पर मोहन भागवत ने सफाई दी है।

मोहन भागवत ने कहा,


कल मैं यहां आया तो पता चला एक वीडियाे घूम रहा है, जिसमें कहा जा रहा है संघ वाले बाहर तो आरक्षण की बात करते हैं, लेकिन अंदर आरक्षण का विराेध है, बाहर हम बोल नहीं सकते। ये एकदम असत्‍य बात है, गलत बात है।

जब से आरक्षण आया है, तब से संविधान सम्‍मत आरक्षण को संघ पूर्ण समर्थन देता है और कहता है, आरक्षण जिनके लिए है, उनको जब तक आवश्‍यक लगेगा या सामाज‍िक कारणों से दिया गया है। वो भेदभाव जब तक है तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।


एक शैक्षणिक संस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि संघ की राय है कि जब तक जरूरत हो तब तक आरक्षण बढ़ाया जाना चाहिए। भागवत का यह बयान आरक्षण को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच आया है।
 भारत की यात्रा टालकर अचानक चीन पहुंचे Elon Musk, जानिए Tesla CEO ने ऐसा क्‍यों किया

भारत की यात्रा टालकर अचानक चीन पहुंचे Elon Musk, जानिए Tesla CEO ने ऐसा क्‍यों किया

April 28, 2024 Add Comment

 भारत की यात्रा टालकर अचानक चीन पहुंचे Elon Musk, जानिए Tesla CEO ने ऐसा क्‍यों किया


Elon Musk China Visit टेस्ला के सीईओ एलन मस्क रविवार को अचानक चीन के दौरे पर पहुंच गए। चीन इलेक्ट्रिक वाहन के मामले में दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। समाचार एजेंसी रॉयटर ने मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों के हवाले से टेस्‍ला सीईओ के दौरे की बात कही। एलन मस्‍क की भारत यात्रा के स्थगित होने के एक सप्ताह बाद उनकी चीन की यह यात्रा है।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क रविवार को अचानक चीन के दौरे पर पहुंच गए। 

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क रविवार को अचानक चीन के दौरे पर पहुंच गए। चीन इलेक्ट्रिक वाहन के मामले में दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। समाचार एजेंसी रॉयटर ने मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों के हवाले से टेस्‍ला सीईओ के दौरे की बात कही।

एलन मस्‍क की भारत यात्रा के स्थगित होने के एक सप्ताह बाद उनकी चीन की यह यात्रा है। भारत में उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और भारतीय बाजार में प्रवेश करने की योजना की घोषणा करने का कार्यक्रम था।

बीज‍िंंग में चीनी अधिकारियों से मिलना चाह रहे मस्‍क

रॉयटर ने मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों में से एक के हवाले से कहा कि अब तक एलन मस्क चीन में फुल-सेल्फ ड्राइविंग (एफएसडी) सॉफ्टवेयर के रोलआउट पर चर्चा करने और अपनी ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेक्‍नोलॉजी के लिए एल्गोरिदम को प्रशिक्षित करने के लिए देश में एकत्र किए गए डेटा को विदेशों में स्थानांतरित करने की मंजूरी प्राप्त करने के लिए बीजिंग में वरिष्ठ चीनी अधिकारियों से मिलना चाह रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सवाल के जवाब में मस्क ने कहा कि टेस्ला चीन में ग्राहकों के लिए बहुत जल्द एफएसडी उपलब्ध करा सकता है।

विशेष रूप से मस्क की चीन यात्रा को लोगों की नजरों में प्रमुखता से नहीं दिखाया गया। रॉयटर के अनुसार, टेस्ला ने 2021 से अपने चीनी सहयोगी द्वारा एकत्र किए गए सभी डेटा को चीनी नियामकों की आवश्यकता के अनुसार शंघाई में संग्रहि‍त किया है और अमेरिका में वापस स्थानांतरित नहीं किया है।

यूएस ईवी निर्माता ने चार साल पहले अपने ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर का सबसे स्वायत्त संस्करण एफएसडी लॉन्च किया था, लेकिन ग्राहकों के आग्रह के बावजूद अभी तक इसे चीन में उपलब्ध नहीं कराया गया है।
 इजरायल-ईरान में टेंशन के बीच इराक के गैस फील्ड पर ड्रोन हमला, चार की मौत

इजरायल-ईरान में टेंशन के बीच इराक के गैस फील्ड पर ड्रोन हमला, चार की मौत

April 28, 2024 Add Comment

 इजरायल-ईरान में टेंशन के बीच इराक के गैस फील्ड पर ड्रोन हमला, चार की मौत


इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में स्थित खोर मोर गैस फील्ड पर हुए ड्रोन हमले में चार प्रवासी कर्मचारी मारे गए हैं। हमले के चलते कुंए से गैस निकालने का काम रोक दिया गया है। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। अभी इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। हमले में मारे गए लोग मूल रूप से यमन के नागरिक थे।

राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ राशिद ने हमले की निंदा की।

इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में स्थित खोर मोर गैस फील्ड पर हुए ड्रोन हमले में चार प्रवासी कर्मचारी मारे गए हैं। हमले के चलते कुंए से गैस निकालने का काम रोक दिया गया है। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। अभी इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।

क्षेत्र की कुर्द सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हमले में मारे गए लोग मूल रूप से यमन के नागरिक थे और वे गैस फील्ड में काम करने के लिए इराक आए थे।

राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ राशिद ने हमले की निंदा की

इराक के राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ राशिद ने इस हमले की निंदा की है। कहा है कि हमले में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं। साथ ही बिजलीघरों की गैस आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में बाधा आई है।
 दुल्हन आरती सिंह को देख रो पड़े थे गोविंदा, अब सुनीता मामी से मिलना चाहते हैं कृष्णा, बोले- डंडे खाने को हूं तैयार

दुल्हन आरती सिंह को देख रो पड़े थे गोविंदा, अब सुनीता मामी से मिलना चाहते हैं कृष्णा, बोले- डंडे खाने को हूं तैयार

April 28, 2024 Add Comment

 दुल्हन आरती सिंह को देख रो पड़े थे गोविंदा, अब सुनीता मामी से मिलना चाहते हैं कृष्णा, बोले- डंडे खाने को हूं तैयार


एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी काफी चर्चा में रही। इसकी वजह सिर्फ उनका अपने सपनों के राजकुमार से शादी करना नहीं बल्कि गोविंदा का आना था। उनकी प्रेजेंस पर सबकी निगाहें टिकी रहीं। गोविंदा न सिर्फ शादी में आए बल्कि उन्होंने दुल्हन आरती सिंह को आशीर्वाद भी दिया। कृष्णा अभिषेक ने बताया कि आरती को दुल्हन के लिबास में देख गोविंदा की आखें भर आई थीं।

 एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) की शादी धूमधाम से संपन्न हुई। इस मैरिज में टीवी इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंचे। मगर सबसे ज्यादा लाइमालइट में गोविंदा (Govinda) की एंट्री रही। गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच लंबे समय से बातचीत नहीं है। मगर लड़ाई को दरकिनार करते हुए गोविंदा ने भांजी आरती सिंह की शादी अटेंड की।

गोविंदा ने शादी में आकर भांजी आरती सिंह को आशीर्वाद दिया। उनके आगमन से इस बात की चर्चा तेज है कि दोनों परिवारों के बीच 8 साल पुरानी खटास दूर हुई है। वहीं, गोविंदा मामा के शादी में आने पर कृष्णा अभिषेक ने खुशी जताई है।

आरती सिंह को दुल्हन बना देख इमोशनल हो गए थे गोविंदा

ई टाइम्स से बातचीत में कृष्णा अभिषेक ने खुशी के उन पलों को बयां किया। उन्होंने कहा कि आरती सिंह को शादी के लिबास में देख गोविंदा की आखों में आसूं आ गए थे। ऐसा 6 या 7 साल में पहली बार है, जब मैंने उन्हें इस तरह देखा। मैंने उनका आशीर्वाद लिया और उन्होंने मुझे बधाई दी। मुझे लगता है कि अगर वो थोड़ी देर और रुक जाते, तो हम सब रोने लग जाते और वो भी रोने लगते।

कृष्णा ने कहा कि उन्हें जल्दी जाना था, जिसकी वजह से हम ज्यादा बात नहीं कर पाए। मगर कॉमेडियन ने इस बात पर खुशी जताई कि सब कुछ भूलकर गोविंदा उनकी बहन को आशीर्वाद देने पहुंचे। कृष्णा अभिषेक ने कहा, ''मामी और नर्मदा भी आतीं, तो और मजा आता। लेकिन कोई बात नहीं, एक शुरुआत तो हुई है। ची ची मामा ने कहा था कि मैं उनसे डायरेक्टली बात करने की बजाय मीडिया के जरिये बात करता हूं।
'मामी से डंडे खाने को तैयार हूं'

कृष्णा ने कहा कि वो गोविंदा मामा और उनकी फैमिली के साथ अपने झगड़ों को खत्म करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ''अब मैं चला ही जाउंगा एक दिन। मामी की डांट और डंडे के लिए तैयार हूं। मुझे जो भी डांट पड़ेगी, उसे खाने के लिए तैयार हूं। अब बस बहुत हो गया।''
 अपने स्टाइल के लिए हिट Sonam Kapoor फैशन के लिए ही हुईं ट्रोल, आज की लड़कियों को एक्ट्रेस ने दी ये नसीहत

अपने स्टाइल के लिए हिट Sonam Kapoor फैशन के लिए ही हुईं ट्रोल, आज की लड़कियों को एक्ट्रेस ने दी ये नसीहत

April 28, 2024 Add Comment

 अपने स्टाइल के लिए हिट Sonam Kapoor फैशन के लिए ही हुईं ट्रोल, आज की लड़कियों को एक्ट्रेस ने दी ये नसीहत


एक्ट्रेस सोनम कपूर फैशनिस्टा आइकन मानी जाती हैं। इंडस्ट्री में अपने फैशन सेंस के लिए फेमस सोनम ने कई महिलाओं को अपनी ड्रेसिंग सेंस से फैशन गोल दिए हैं। बड़ी संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं और उनके स्टाइल को कॉपी करते हैं। सोनम का मानना है कि फैशन से जुड़ लोगों को श्रेय नहीं दिया जाता। आज लड़कियां फैशन के नाम पर एक्सपेरिमेंट करने से भी कतराती हैं।


फिल्म इंडस्ट्री में फैशन का बहुत ध्यान रखा जाता है। हर ओकेजन पर उस लिहाज से आउटफिट पहनने पर बारिकी से ध्यान दिया जाता है क्योंकि एक्टर्स जो भी पहनते हैं, वह न सिर्फ कैमरे में कैद होता है, बल्कि उसी अनुसार उन्हें तारीफ या ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है।

फिल्म इंडस्ट्री में फैशनेबल अभिनेत्रियों में सोनम कपूर का नाम शुमार है। कभी फैशन के कारण वह ट्रोल हो जाती हैं, तो कभी उनकी सराहना होती है। खैर, सोनम के घर में उनके पिता अभिनेता कपूर से लेकर पति आनंद आहूजा तक हर कोई काफी स्टाइलिश माना जाता है।

अनिल कपूर से ज्यादा प्रेरित है वायु

क्या सोनम के डेढ़ साल के बेटे वायु भी उन्हीं की तरह स्टाइलिश हैं? इस पर एक साक्षात्कार में सोनम ने कहती हैं कि मेरा बेटा वायु नाना (अनिल कपूर) और दादा से ज्यादा प्रेरित हैं। वह मेरी तरह बिल्कुल नहीं हैं।

सोनम ने कहा कि वायु को टोपी और जूते पसंद हैं। उनके नाना के पास तरह- तरह की टोपियां हैं, वह दिन भर घर में बिना कपड़ों के आजादी से सिर्फ डायपर में घूमना पसंद करते हैं। आगे सोनम ने फैशन को लेकर कहा कि जो लोग फैशन से जुड़े होते हैं, उन्हें उतना श्रेय नहीं दिया जाता है। लोग भूल जाते हैं कि फैशन उस दौर के इतिहास को एक दस्तावेज की तरह सहेजकर रखता है।
फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट से घबराती हैं आज की लड़कियां

फैशन पर पश्चिमी संस्कृति का कितना प्रभाव था? यह पिछली सदी के फैशन से अंदाजा लगाया जा सकता है। मुझे लगता है कि आज की लड़कियां फैशन के साथ प्रयोग करने से घबराती हैं। उन्हें इंटरनेट मीडिया पर ट्रोलिंग से डर लगता है। मैंने हाल में एक ड्रेस पहनी थी, उसके लिए मेरी भी ट्रोलिंग हुई थी।
 हार्दिक पांड्या का एक गलत फैसला बना मुंबई की हार का कारण! Irfan Pathan ने खराब कप्तानी को लेकर लगाई जमकर क्लास

हार्दिक पांड्या का एक गलत फैसला बना मुंबई की हार का कारण! Irfan Pathan ने खराब कप्तानी को लेकर लगाई जमकर क्लास

April 28, 2024 Add Comment

 हार्दिक पांड्या का एक गलत फैसला बना मुंबई की हार का कारण! Irfan Pathan ने खराब कप्तानी को लेकर लगाई जमकर क्लास


भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की जमकर क्लास लगाई है। इरफान हार्दिक की खराब कप्तानी से काफी खफा दिखाई दिए। हार्दिक के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला गया मैच गेंद से भी बेहद शर्मनाक रहा। एमआई के कैप्टन ने 2 ओवर में 41 रन लुटाए। हालांकि बल्ले से हार्दिक ने 24 गेंदों पर 46 रन की तेज तर्रार पारी जरूर खेली।


इरफान पठान ने उठाए हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल।

 आईपीएल 2024 में जारी मुंबई इंडियंस का शर्मनाक प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी जारी रहा। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई को दिल्ली के हाथों 10 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। इस सीजन में मुंबई को मिली छठी हार के बाद इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं। पठान ने बताया है कि कैसे हार्दिक का एक गलत फैसला बना मुंबई की हार का कारण।

इरफान ने उठाए हार्दिक की कप्तानी पर सवाल

इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस को मिली हार के बाद अपने एक्स अकाउंट पर हार्दिक पांड्या को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा, "क्रिकेट एक छोटा मार्जिन गेम है और यही छोटा मार्जिन मुंबई के खिलाफ दिल्ली की जीत का कारण बना। बुमराह को जैक फ्रेजर मेकगर्क के सामने शुरुआत में ही लेकर आना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने बुमराह का इससे पहले सामना नहीं किया था। ऐसा होता तो शायद चीजें कुछ अलग होती।"

गेंदबाजी से भी फ्लॉप रहे हार्दिक

कप्तानी के साथ-साथ हार्दिक पांड्या गेंद से भी दिल्ली के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप रहे। हार्दिक ने सिर्फ 2 ओवर का स्पेल डाला और इस दौरान उन्होंने 41 रन लुटाए। हार्दिक का यह स्पेल मुंबई को काफी भारी पड़ा। हालांकि, बल्लेबाजी में एमआई के कप्तान ने 24 गेंदों पर 46 रन की तेज तर्रार पारी जरूर खेली।

जैक फ्रेजर ने मचाया कोहराम

जैक फ्रेजर के बल्ले से निकली तूफानी पारी ने मुंबई इंडियंस की हार की बड़ी वजह रही। फ्रेजर ने शुरुआत से ही मुंबई के बॉलर्स की खूब धुनाई की। फ्रेजर दिल्ली को तूफानी शुरुआत देने में सफल रहे और उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में 19 रन बटोरे। फ्रेजर ने महज 27 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन की विस्फोटक पारी खेली। फ्रेजर ने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और छह गगनचुंबी छक्के जमाए।
 टीम सिलेक्शन को लेकर आज अगरकर और रोहित के बीच होगी बैठक, दिल्ली में भारतीय कप्तान से मिलने आए मुख्य चयनकर्ता

टीम सिलेक्शन को लेकर आज अगरकर और रोहित के बीच होगी बैठक, दिल्ली में भारतीय कप्तान से मिलने आए मुख्य चयनकर्ता

April 28, 2024 Add Comment

 टीम सिलेक्शन को लेकर आज अगरकर और रोहित के बीच होगी बैठक, दिल्ली में भारतीय कप्तान से मिलने आए मुख्य चयनकर्ता


बीसीसीआइ ने उन्हें शनिवार को दिल्ली पहुंचने को कहा था क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित मुंबई इंडियंस के सदस्य हैं। मुंबई को अगला मैच 30 अप्रैल को लखनऊ में खेलना है और एक मई तक सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) को 15 सदस्यीय टीम भेजनी है। रोहित मुंबई इंडियंस की टीम के साथ रविवार को लखनऊ निकल जाएंगे।

टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन को लेकर अगरकर और रोहित के बीच आज चर्चा होगी

बीसीसीआइ के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शनिवार को राजधानी पहुंचे और दिल्ली कैपिटल्स व मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के दौरान स्टेडियम में भी उनकी उपस्थित रहे। जून में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन को लेकर अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बीच रविवार को चर्चा होगी। अगर इस सप्ताह ही स्पेन से भारत लौटे हैं।

1 मई तक आइसीसी को भेजनी है टीम की लिस्ट

बीसीसीआइ ने उन्हें शनिवार को दिल्ली पहुंचने को कहा था क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित मुंबई इंडियंस के सदस्य हैं। मुंबई को अगला मैच 30 अप्रैल को लखनऊ में खेलना है और एक मई तक सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) को 15 सदस्यीय टीम भेजनी है।

रोहित मुंबई इंडियंस की टीम के साथ रविवार को लखनऊ निकल जाएंगे। इसके बाद वह एक तारीख को मुंबई पहुंचेंगे। रविवार की सुबह होने वाली बैठक में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या सहित कई नामों पर चर्चा होनी है। कुछ नामों पर बीसीसीआइ, मुख्य चयनकर्ता, मुख्य कोच और कप्तान की राय एक जैसी नहीं है।
राहुल द्रविड़ की भी रहेगी मौजूदगी

सूत्रों के मुताबिक कुछ सेंसिटिव चयन पर अगरकर और रोहित के बीच बात होगी। बीसीसीआइ की तरफ से जो अगरकर को कहा गया है वह उसे कप्तान को सूचित करेंगे। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ यहां पर मौजूद रहेंगे या जूम से जुड़ेंगे ये पता नहीं है।

सूत्रों से पता चला है कि अगरकर इस बैठक की बात को बाकी चार चयनकर्ताओं को बताएंगे और फिर अंतिम-15 का चयन चयनसमिति करेगी। टीम की घोषणा तुरंत हो ऐसा जरूरी नहीं है। चयन समिति की बैठक के संयोजक बीसीसीआइ सचिव होते हैं, लेकिन जय शाह इस समय गुजरात में आम चुनाव में व्यस्त हैं।
 एनसीएस पोर्टल पर गत वित्त वर्ष में निजी सेक्टर के लिए एक करोड़ नौकरी की वेकेंसी

एनसीएस पोर्टल पर गत वित्त वर्ष में निजी सेक्टर के लिए एक करोड़ नौकरी की वेकेंसी

April 28, 2024 Add Comment

 एनसीएस पोर्टल पर गत वित्त वर्ष में निजी सेक्टर के लिए एक करोड़ नौकरी की वेकेंसी


वित्त वर्ष 2022-23 में एनसीएस पोर्टल पर 35 लाख वेकेंसी आई थी। पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक निजी सेक्टर में सबसे अधिक वेकेंसी वित्त एवं इंश्योरेंस सेक्टर के लिए निकल रही हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में वित्त व इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एनसीएस पोर्टल पर 19.98 लाख वेकेंसी आई थी तो गत वित्त वर्ष 2023-24 में इन सेक्टर में 46.69 लाख वेकेंसी डाली गई।

एनसीएस पोर्टल पर गत वित्त वर्ष में निजी सेक्टर के लिए एक करोड़ नौकरी की वेकेंसी


 सरकारी नौकरियों के लिए भले ही कम वेकेंसी निकल रही है, लेकिन निजी सेक्टर में युवाओं के लिए भरपूर अवसर दिख रहे हैं। श्रम व रोजगार मंत्रालय के नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर निकलने वाली वेकेंसी इस बात दर्शा रही है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल अप्रैल से लेकर इस साल 31 मार्च तक (वित्त वर्ष 2023-24) एनसीएस पोर्टल पर नौकरी प्रदाता कंपनियों की तरफ से रिकार्ड एक करोड़ नौकरियों की वेकेंसी डाली गई जो वित्त वर्ष 2022-23 की वेकेंसी के मुकाबले 214 प्रतिशत अधिक है।

वित्त वर्ष 2022-23 में एनसीएस पोर्टल पर 35 लाख वेकेंसी आई थी। पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक निजी सेक्टर में सबसे अधिक वेकेंसी वित्त एवं इंश्योरेंस सेक्टर के लिए निकल रही हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में वित्त व इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एनसीएस पोर्टल पर 19.98 लाख वेकेंसी आई थी तो गत वित्त वर्ष 2023-24 में इन सेक्टर में 46.69 लाख वेकेंसी डाली गई। मैन्यूफैक्चरिंग, शिक्षा, आईटी एवं संचार व अन्य प्रकार के प्रोफेशनल्स सेक्टर के लिए भी बड़ी संख्या में वेकेंसी आई।

आईटीआई और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए सबसे अधिक वेकेंसी देखी गई। सरकार के एनसीएस पोर्टल पर दसवीं पास से लेकर पीएचडी डिग्रीधारक तक नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है। इस पोर्टल पर इस साल 31 मार्च तक 25.58 लाख नियोक्ता मौजूद थे। हालांकि इस पोर्टल पर यह डाटा उपलब्ध नहीं होता है कि रिक्त वेकेंसी में कितनी वेकेंसी भर ली गई। इस बारे में श्रम मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि कई बार जिन युवाओं को रोजगार मिल जाता है, वे भी अपने बायोडाटा को पोर्टल से नहीं हटाते हैं क्योंकि वे अगली अच्छी नौकरी की तलाश में रहते हैं।

इसलिए नौकरी मिलने वालों की संख्या का सटीक आकलन नहीं किया जा सकता है।\\Bनौकरी खोजने व देने दोनों मामले में होगा एआई का इस्तेमाल\ Bमंत्रालय एनसीएस पोर्टल 2.0 लांच करने जा रहा है जहां नौकरी खोजने वाले और देने वाले दोनों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) व मशीन लर्निंग (एमएल) की मदद दी जाएगी।

मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक मान लीजिए किसी ने इलेक्टि्रशियन की नौकरी के लिए अप्लाई किया। एआई व एमएल की मदद से वेकेंसी को देखते हुए उसे सिस्टम बताएगा कि फलां कोर्स कर लेने पर उसे और अच्छी और अधिक वेतन वाली नौकरी मिल सकती है।

वैसे ही नियोक्ता को सिस्टम उन आवेदकों के बारे में भी जानकारी देगी जिन्होंने उनकी नौकरी के लिए अप्लाई नहीं किया है। वित्त वर्ष 2023-24 में एनसीएस पोर्टल पर निकलने वाली वेकेंसी (सभी संख्या हजार में)फाइनेंस व इंश्योरेंस 4669, आपरेशंस एंड सपोर्ट 1446, सेवा सेक्टर 1070, विशेषज्ञ प्रोफेशनल्स सर्विस 154 शिक्षा, 190मैन्यूफैक्चरिंग, 689आईटी व संचार, 494 अन्य 2212।
 दिग्गज आईटी कंपनियों में 70 हजार घटी कर्मचारियों की संख्या, जानें क्या है वजह

दिग्गज आईटी कंपनियों में 70 हजार घटी कर्मचारियों की संख्या, जानें क्या है वजह

April 28, 2024 Add Comment

 दिग्गज आईटी कंपनियों में 70 हजार घटी कर्मचारियों की संख्या, जानें क्या है वजह


भारत के आईटी सेवा क्षेत्र के राजस्व में धीमी वृद्धि के बीच देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में बीते वित्त वर्ष के दौरान कर्मचारियों की संख्या में 70 हजार की कमी आई है। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान इन्फोसिस टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) विप्रो और टेक महिंद्रा के कर्मचारियों में सबसे ज्यादा कमी दर्ज की गई है। सिर्फ एचसीएल टेक में कर्मचारियों की संख्या में बढ़ी है।

इन्फोसिस के कर्मचारियों की संख्या में सबसे ज्यादा 25,994 की कमी आई है।


वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत के आईटी सेवा क्षेत्र के राजस्व में धीमी वृद्धि के बीच देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में बीते वित्त वर्ष के दौरान कर्मचारियों की संख्या में 70 हजार की कमी आई है। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), विप्रो और टेक महिंद्रा के कर्मचारियों में सबसे ज्यादा कमी दर्ज की गई है।

सिर्फ HCL टेक में बढ़े कर्मचारी

बीते वित्त वर्ष के दौरान इन्फोसिस के कर्मचारियों की संख्या में सबसे ज्यादा 25,994 की कमी आई है, जबकि टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 13,429 घटी है। एक अन्य आईटी कंपनी विप्रो के कर्मचारियों की संख्या में पूरे वित्त वर्ष के दौरान 24,516 की कमी आई है। इसी तरह टेक महिंद्रा के कर्मचारियों की संख्या 6,945 घटी है। हालांकि, इस दौरान एचसीएल टेक से कर्मचारियों की संख्या में 1,537 की वृद्धि हुई है।


रेवेन्यू में सुस्ती है बड़ी वजह

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान भी आईटी सेवा क्षेत्र के राजस्व में वृद्धि लगातार दूसरे वर्ष भी धीमी रह सकती है और इस वर्ष क्षेत्र के राजस्व में 5-7 प्रतिशत की वृद्धि रह सकती है। रेवेन्यू में धीमी वृद्धि के चलते आइटी सेवा कंपनियों ने फ्रेशर्स को नौकरी देना बंद कर दिया है।

इसका नतीजा यह रहा कि दिसंबर 2023 में कर्मचारियों की संख्या में वार्षिक आधार पर चार प्रतिशत की कमी दर्ज की गई थी। क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक आदित्य झावेर का कहना है कि टेक्नोलॉजी खर्च में मंदी चालू वित्त वर्ष में भी जारी रहेगी। इसका असर आईटी सेवा प्रदाताओं की राजस्व वृद्धि पर पड़ेगा।'
 बिलासपुर पहुंची अल्का लांबा : बोलीं- प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं

बिलासपुर पहुंची अल्का लांबा : बोलीं- प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं

April 28, 2024 Add Comment

 बिलासपुर पहुंची अल्का लांबा : बोलीं- प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं



भारतीय जनता पार्टी ने देश की जनता के साथ सिर्फ अन्याय किया है। देश में महंगाई, बेरोजगारी, किसान और महिलाओं को लेकर बात नहीं हो रही है।



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा आज शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंची। यहां उन्होंने बिलासपुर कांग्रेस भवन में महिला कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी की बैठक ली। इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दिया।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अल्का लांबा ने कहा कि, देश को आज कांग्रेस से बहुत उम्मीदें हैं। भारतीय जनता पार्टी ने देश की जनता के साथ सिर्फ अन्याय किया है। देश में महंगाई, बेरोजगारी, किसान और महिलाओं को लेकर बात नहीं हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। भाजपा कभी राम तो कभी मुसलमान को लेकर प्रोपागेंडा चला रही है।

भाजपा छत्तीसगढ़ में कश्मीर के 370 पर वोट मांग रही है

देश में अब तक दो चरणों में हुए मतदान को लेकर अल्का लांबा ने कहा कि, दक्षिण भारत की सभी सीटों पर कांग्रेस स्वीप कर रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी को दक्षिण भारत से पूरी तरह हार का सामना करना पड़ेगा। वहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह के नक्सलवाद दो साल में खत्म करने के दावे पर पलटवार करते हुए अल्का लांबा ने कहा कि, नक्सलवाद खत्म करने के खोखले और झूठे दावे हैं। भाजपा छत्तीसगढ़ में कश्मीर के 370 पर वोट मांग रही है। प्रधानमंत्री धर्म के नाम पर आदमकद की होडिंग पर वोट मांग रहें हैं। अगर धारा 370 इतना कामयाब है तो भाजपा कश्मीर में उम्मीदवार क्यों नही उतार रही है?

लद्दाख में भाजपा के खिलाफ जारी है आंदोलन

वहीं लद्दाख में भाजपा के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। भाजपा ने अपने सिटिंग सांसद की टिकिट क्यों काट दी। अब भाजपा कहती है कि, ये भाजपा की भूल थी कि लद्दाख का सांसद भाजपा का है। अब कह रहें है कि, लद्दाख के लोगों के साथ अन्याय हुआ है।