आज मनाएंगे सलमान खान अपना जन्मदिन, 56 वर्ष के हुए सलमान...

December 27, 2021 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

मुंबई@ कवर-स्टोरी::: आज बॉलीबुड के सुपर स्टार सलमान खान का जन्मदिन हैं आज सलमान 56 वर्ष के हो जाएंगे। सलमान के फैन्स सलमान का जन्मदिन अपने-अपने अंदाज में बड़े धूमधाम से मनाते हैं फैन्स पर अपने चहेते स्टार का जादू कुछ इस तरह छाया है की रोजाना सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सलमान के फैन्स की भीड़ हमेशा लगी रहती हैं एवं एक झलक देखने के लिए भीड़ घण्टो घर के बाहर खड़ी रहती हैं सलमान भी अपने फैन्स को निराश नही करते और गैलेक्सी-अपार्टमेंट की बालकनी में आकर अपने फैन्स का हाथ हिलाकर स्वागत व अभिनन्दन करते हैं।

जन्म--- सलमान खान का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 27 दिसम्बर 1965 को हुआ था सलमान के पिता सलीम खान (सलीम-जावेद) बॉलीबुड के मशहूर स्क्रिप्ट-राइटर थे और उन्होंने अपने जोड़ीदार जावेद अख्तर के साथ अमिताभ बच्चन के लिए एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में लिखी थी सलमान को फिल्मों में अभिनय करने का शौक़ बचपन से था सलमान के घर मे पिता सलीम खान माता सलमा दो भाई अरबाज व सोहेल एवं दो बहनें अलवीरा और अर्पिता हैं।

बॉलीबुड में एंट्री--- सलमान खान की पहली फ़िल्म 1988 में रिलीज़ हुई रेखा और फारुख शेख अभिनीत फ़िल्म बीबी हो तो ऐसी थी इस फ़िल्म में सलमान सहनायक की भूमिका में नज़र आए थे लेकिन इस नए लड़के को दर्शकों ने नोटिस नही किया। लेकिन अगले साल 1989 में सलमान बतौर अभिनेता राजश्री के बैनर तले फ़िल्म मैने प्यार किया से धमाकेदार एंट्री की और अपनी बतौर लीड रोल वाली पहली फ़िल्म मैने प्यार किया ने बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके साल 1989 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इस फ़िल्म के बाद सलमान खान ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा। मैने प्यार किया के बाद सलमान की कुछ सुपरहिट और कुछ फ्लॉप फिल्में आई और सलमान का कैरियर ऐसे ही हिट और फ्लॉप फिल्मों से चलता रहा। इस दौरान सलमान की कुछ हिट फिल्में जैसे-- साजन, हम आपके हैं कौन, करन-अर्जुन, जुड़वां, बंधन, बीबी नम्बर 1, प्यार किया तो डरना क्या, जब प्यार किसी से होता हैं, हम दिल दे चुके सनम, हम साथ-साथ हैं, जैसी फिल्में आई जिसने सलमान के स्टारडम को बहुत उठाया और उसी दौरान सलमान की फ्लॉप फिल्में भी एक के बाद एक आई जो सलमान के कैरियर को खत्म करने के लिए काफी थी सलमान की फ्लॉप फिल्मों में ख़ामोशी, जागृति, निश्चय, संगदिल-सनम, लव, ये मंझधार, हैलो-ब्रदर, चल मेरे भाई, ये है जलवा, युवराज, एक लड़का एक लड़की, तुमको न भूल पाएंगे जैसी फिल्में ज़बरदस्त तरीके से फ्लॉप हो गई थी और सलमान का कैरियर खत्म माना जाने लगा था लेकिन 2003 में आई सलमान की फ़िल्म वांटेड ने सलमान के खत्म होते कैरियर को बचा लिया और इस एक्शन-मूवी में सलमान की स्टाइल को दर्शकों ने खूब पसंद किया और सलमान के कैरियर ने ऐसी स्पीड पकड़ी की सबको पीछे छोड़ दिया। वांटेड के बाद सलमान ने एक के बाद एक ब्लॉक-बस्टर फिल्मों की लाइन लगा दी जो 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई। इनमें दबंग, दबंग-2, रेड्डी, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान, भारत, प्रेम रतन धन पायो, एक था टाईगर, सुल्तान, टाईगर ज़िंदा हैं, रेस-3 पार्टनर आदि फिमो ने काफी धूम मचाई और बॉक्स-ऑफिस पर धमाल कर दिया था इन फिल्मों की वजह से सलमान के स्टारडम और फैन्स-फ्लोइंग में जबरदस्त वृद्धि हुई थी और आज भी सलमान की फिल्में सफलता की ग्यारंटी हैं सलमान की मौजूदगी से ही फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले ही करोड़ो रूपये का कारोबार कर लेती हैं इसलिए निर्माता और वितरकों को सलमान की फिल्मों से घाटा नही उठाना पड़ता हैं।

बड़े पर्दे के साथ ही सलमान छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं पहले 10 का दम शो होस्ट किया जो दर्शकों को काफी पसंद आया था उसके बाद बिग-बॉस के कई सीज़न होस्ट कर चुके हैं इस दौरान सलमान के अफेयर के चर्चे भी लोगो की ज़ुबान पर खूब रहे और सलमान का नाम बॉलीबुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया और उन अभिनेत्रियों के साथ लंबे समय तक सलमान का अफेयर चला। इनमें संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या रॉय, कैटरीना-कैफ़, स्नेहा उल्लाल और ज़रीन खान प्रमुख थी लेकिन सलमान की हरकतों से परेशान होकर इन सभी नायिकाओं ने सलमान को छोड़कर शादी करके अपना-अपना घर बसा लिया, लेकिन सलमान का घर आज तक नही बस पाया। सलमान के फैन्स के साथ बॉलीबुड में हमेशा ये चर्चा होती हैं कि सलमान कब शादी करेंगे लेकिन सलमान बड़ी खूबसूरती के साथ शादी की बात को टाल देते हैं। बहरहाल आज सलमान एक ब्रांड हैं और इस समय सलमान के स्टारडम के आगे सभी अभिनेताओं के स्टारडम फीका हैं आज सलमान के कद का कोई अभिनेता नही हैं।

पत्रकार व अन्य लोगो की ज़मीन और नाली पर भू-माफियाओं ने किया कब्ज़ा, पीड़ितों द्वारा शिकायत करने के बाद भी नही हो रही सुनवाई...

December 24, 2021 Add Comment




 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

प्रयागराज@ उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज जनपद, तहसील-करछना, थाना-करछना क्षेत्र के दबंगो ने पत्रकार समेत अन्य लोगो की ज़मीन व नाली पर अवैध कब्जा कर रखा हैं।

पत्रकार विकास सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण-कारी एवं भू-माफिया सुरेश सिंह, श्रवण सिंह, भैरो सिंह, मनीष सिंह और आलोक सिंह ने सरकारी नाली पर कब्ज़ा करके उस नाली को बंद कर दिया हैं और उस नाली से हमारे खेतों में सिंचाई होती थी पानी बन्द होने की वजह से खेतों में सिंचाई नही हो पा रही हैं जिससे किसानों को नुकसान हो रहा हैं और सारे किसान परेशान हो रहे है उसी को लेकर किसानों का दबंगो से विवाद हुआ था। इसी सम्बन्ध में विकास सिंह व अन्य किसानों ने तहसीलदार, एसडीएम और सम्पूर्ण समाधान-दिवस पर शिकायती आवेदन दिया था एवं इसकी शिकायत जन-सुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन की थी लेकिन इसके बावजूद अभी तक विभागीय अधिकारियों द्वारा इस सम्बंध में अभी तक कोई कार्यवाही नही की हैं जिससे पीड़ितों में मायूसी है।

एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार भू-माफियो पर लगाम कसने के दावे कर रही हैं वही दूसरी तरफ राजस्व-विभाग के आला अधिकारियों को सरकार का कोई डर नही हैं विभागीय-अधिकारी एक गरीब और बेबस आदमी पर तो जल्द से जल्द कार्यवाही कर देते हैं लेकिन जब मामला दबंगो से जुड़ा हुआ होता हैं तो अधिकारी मामले को टालते रहते है जिससे दबंगो के हौंसले और बुलंद होते जाते हैं और ये भू-माफिया सरकार के लिए चुनोती बने रहते हैं विभाग के आला अधिकारी कागज़ी कार्यवाही करके मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं ये अधिकारियों की खुली हुई तानाशाही हैं भू-माफियाओं द्वारा अधिकारियों से सांठगांठ करके पीड़ितों की जमीनों पर जबरन कब्ज़ा किया जा रहा हैं। ये मामला एक पत्रकार व अन्य लोगो का हैं जब अधिकारी पत्रकारों की सुनवाई नही कर रहे हैं तो ज़रा सोचो आम लोगो के साथ इनका क्या मामला होता होगा।

मौलवी मिस्बाह-उद्दीन साहब रह. को हज़ारो लोगो ने नम आँखों से किया सुपुर्दे-ख़ाक...

December 24, 2021 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ हर दिल अज़ीज़, भोपाल की अज़ीम शख़्सियत, अल्लाह के नेक बन्दे, बुज़ुर्ग-हस्ती, मध्यप्रदेश तब्लीगी जमात के अमीर और भोपाल-मरकज़-शूरा के अहम ज़िम्मेदार, मरहूम बड़े सईद भाई भोपाली के साहबज़ादे मौलवी मिस्बाह-उद्दीन साहब रह. को आज सुबह हज़ारो लोगो की मौजूदगी में हमारो लोगो ने आँखों मे आँसू लिए हज़रत को सुपुर्दे-ख़ाक कर दिया, हज़रत के इंतकाल से दावत और तब्लीगी के काम को जो नुकसान हुआ हैं उसकी भरपाई करना मुश्किल हैं।

कल शाम जैसे ही मौलवी मिस्बाह साहब के इन्तेकाल की खबर लोगो को लगी मानो जैसे पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गई हो, हर एक कि आँखों में आँसू थे और दिल रो रहा था और लोग अफसोस करते हुए एक दूसरे को मौलवी मिस्बाह साहब के इन्तकाल की खबर देते रहे। आज सुबह ताजुल-मसाज़िद में मौलवी मिस्बाह साहब की जनाज़े की नमाज़ 7 बजकर 35 मिनट पर हज़ारो लोगो की मौजूदगी में अदा की गई। जनाज़े की नमाज़ मुफ़्ती जसीम दाद साहब ने अदा करवाई इस दौरान शहर-काज़ी मुश्ताक साहब, नायाब काज़ी अली-कदर हुसैनी, शहर मुफ़्ती अबुल-कलाम, भोपाल मरकज़ के जिम्मेदारों के साथ ही भोपाल और आसपास के दूसरे शहरों के ज़िम्मेदार भी मौजूद थे। हज़ारो की संख्या में हर खास और आम ने जनाज़े की नमाज़ अदा की, उसके बाद मौलवी साहब की मय्यत को भोपाल के बड़े बाग़ कब्रस्तान में सुपुर्दे-ख़ाक किया गया।

मौलवी मिस्बाह साहब की बचपन से ही दावत और तब्लीग के काम से मुनासिबत थी आपके वालिद बड़े सईद भाई भोपाली भी दावत और तबलीग के काम करने वालो में बहुत पुराने साथी थे मौलवी साहब उस्तादों से क़ुरआन और दीन का इल्म हासिल करने के बाद पूरी शिद्दत, लगन और मेहनत के साथ तबलीग के काम मे लग गए थे और इस काम को करने में जो कुर्बानियां, मुजाहदे, तकलीफें आई उसको खुशी से बर्दाश्त करके अल्लाह की रज़ा के लिए मौत तक लगे रहे। इस दौरान मौलवी मिस्बाह साहब ने तब्लीग के काम के सिलसिले में कई मुल्कों का सफर किया और अपने इल्म और अमल के ज़रिए लोगो को तब्लीग के काम मे जोड़ने की फिक्र और मेहनत करते रहे। तब्लीग में लगा हर साथी मौलवी साहब से बहुत मोहब्बत करता था और उनके फैज़ से नफ़ा उठाता था कल मस्ज़िद-बेतुलहम्द में तब्लीग के एक जोड़ में आप मौजूद थे वही आपकी तबियत बिगड़ गई और आपको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अल्लाह को कुछ और ही मंजूर था और अल्लाह ने अपने इस नेक बन्दे को अपने पास बुला लिया।

ड्रीम भोपाल-ग्रीन भोपाल संस्था ने किया कोरोना योद्धा का विशिष्ट सेवा-सम्मान...

December 18, 2021 Add Comment




 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ देश की जानी मानी संस्था ड्रीम भोपाल-ग्रीन भोपाल संस्था ने शनिवार को कोरोना-काल में निस्वार्थ भाव से मानव-सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का विशिष्ट सेवा-सम्मान किया अलग-अलग क्षेत्र में अपने प्रयासों से लोगो की जान बचाने वाले इन कोरोना योद्धाओं ने मानव-सेवा की एक नायाब मिसाल पेश की हैं इनमें डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, शव-वाहन चालक, कोरोना मरीज़ को ले जाने वाले वाहन-चालक, विश्राम-घाट पर शवो का अंतिम-संस्कार करने वाले, नगर-निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी, लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करने वाले, वैक्सीन लगाने वाली नर्से, लोगो के घर खाने के पैकेट उपलब्ध कराने वाले, बैंकों से कोरोना मरीज़ों को पैसा दिलवाकर राहत पहुंचाने वाले और और अपने ऑटो को एम्बुलेंस में बदलकर उनको ऑक्सीजन उपलब्ध करवाकर अस्पताल पहुंचाने वाले भोपाल स्थित बाग़ फरहत अफज़ा के निवासी मो. जावेद खान को विशिष्ट सेवा-सम्मान से नवाज़ा गया। मो. जावेद खान ने कोरोना मरीज़ों की तकलीफों को देखकर अपने ऑटो को एम्बुलेंस में तब्दील कर दिया था और उस ऑटो में एम्बुलेंस की सारी सुविधाएं जैसे सेनिटाइजर, पीपीई-किट, ऑक्सीजन-सिलेंडर, हाथों के दस्ताने इत्यादि अपने खर्चे से उपलब्ध करवाई थी यहाँ तक की जावेद ने अपनी पत्नी का मंगलसूत्र तक बेच दिया था और अपनी जान पे खेलकर कोरोना मरीज़ों को अस्पताल पहुँचाया था।

भोपाल के कुशाभाऊ हॉल (मिंटो-हॉल) में ड्रीम भोपाल-ग्रीन भोपाल संस्था ने विशिष्ट सेवा-सम्मान आयोजित किया था इस सम्मान-समारोह में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के चिकित्सा-शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग थे एवं भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और भोपाल डीआईजी इरशाद वली विशेष रूप से उपस्थित थे इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा की आप लोगो ने मानव-सेवा के लिए जो कार्य किया हैं वो कार्य इंसान होने के नाते सबसे बड़ा कार्य हैं और इसके लिए देश आप सब कोरोना योद्धाओं का सदैव आभारी रहेगा और इस तरह के मंचो और कार्यक्रमो के ज़रिए आप लोगो का सम्मान करना असल मे ये देश के हर नागरिक का सम्मान करना हैं आपके सेवा कार्य को देखकर और लोगो के मन मे मानव-सेवा करने का भाव जागृत होगा और सभी लोगो को कुछ न कुछ समाज के लोगो के लिए और देश के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी।

वार्ड 40 स्थित अहमद अली कॉलोनी की गली न. 9 में चेम्बर पर लगाए ढक्कन, रहवासियों को मिली राहत...

December 12, 2021 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 40 स्थित अहमद अली कालोनी की गली न. 9 के नाले के क्षतिग्रस्त हुए चेम्बर के ढक्कनों को वार्ड 40 के भाजपा के पूर्व पार्षद मसर्रत बाबू-मस्तान ने खुद की मौजूदगी में लगवाए, इसी के साथ अहमद अली कॉलोनी के रहवासियों ने मसर्रत बाबू-मस्तान का आभार जताया।

गौरतलब हैं कि अहमद अली कॉलोनी की गली न. 9 में बने नाले के चेम्बर पर लगे ढक्कन लंबे समय से क्षतिग्रस्त थे इसकी शिकायत रहवासियों ने जब वार्ड 40 की पूर्व पार्षद मसर्रत बाबू मस्तान से की तो पूर्व वार्ड पार्षद ने बिना देर किए बेहतरीन क्वालिटी के चेम्बर के ढक्कनों को बनवाकर अपनी उपस्थिति में लगवाए, जिससे रहवासियों को बड़ी राहत मिली, और रहवासियों ने मसर्रत बाबू मस्तान का आभार व्यक्त किया।

मसर्रत बाबू मस्तान जब से वार्ड 40 के पार्षद बने हैं तब से वार्ड 40 में निरंतर विकास-कार्य करा रहे हैं पिछले 5 सालों में मसर्रत बाबू मस्तान ने सड़क निर्माण-कार्य, नालियों का निर्माण, नाले का निर्माण और उनकी बाउंड्री का कार्य नाले, नालियों की सफाई, रास्ते और गलियों में लाइट लगवाने जैसे बुनियादी कार्य कराए। वार्ड 40 में मसर्रत बाबू मस्तान ने 5 सालो में जो विकास-कार्य कराए हैं इतना विकास कांग्रेस के पार्षद 20 सालो में नही कर पाए हैं।

भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद के सफलतापूर्वक 3 साल तक विकास-कार्य कराने के उपलक्ष्य में किया गया सम्मान...

December 11, 2021 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ भोपाल मध्य के हाई-वोल्टेज विधायक आरिफ मसूद का आज उनके 6 नम्बर स्थित निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने सम्मान किया।

भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद पिछले 3 सालों से अपने विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास-कार्य करा रहे हैं पिछले 3 सालों में जितना विकास-कार्य भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र में विधायक आरिफ मसूद ने कराया हैं इतना विकास कार्य मध्यप्रदेश का कोई विधायक अभी तक नही कर पाया हैं। भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र में हुए सड़को का डामरीकरण, नालियों का निर्माण, पार्कों का सौन्दर्यकरण, साफ-सफाई, नई सड़को का निर्माण, हर आदमी के स्वास्थ्य और इलाज के लिए संजीवनी-अस्पताल की शुरुआत, गरीब-बेसहारा लोगो की मदद, गरीब बच्चियों की शादी, निशुल्क-सरकारी योजनाओं के केम्प आयोजित करना इत्यादि जनता से जुड़े कार्य विधायक आरिफ मसूद ने पिछले 3 सालों से सफलतापूर्वक कराए।

इसी के मद्देनजर आज आरिफ मसूद के निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के निवासियों ने विधायक आरिफ मसूद का साफा बांधकर सम्मान किया एवं ऐसे ही विकास-कार्य की नित-नई इबारत लिखने और करने की शुभकामनाएं दी।


मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताई चिंता,...

December 01, 2021 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई हैं एवं सांसदों, मंत्रियों कलेक्टरों, अधिकारियों के साथ ही आपदा-प्रबंधन कमेटी के साथ लगातार बैठकें करके मंत्रियों और अधिकारियों को अहम निर्देश दे रहे हैं एवं मंत्रियों और अधिकारियों से कोरोना को काबू में करने के लिए सुझाव माँग रहे है।

इसके साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता से सहयोग और अपील कर रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता से अपील करते हुए जनता का सहयोग माँग रहे हैं  और पूरी ताकीद के साथ कह रहे हैं जनता सावधानी बरतें, जब भी बाहर निकले मास्क ज़रूर लगाए, सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करे, और हाथों को हर बार धोए सेनिटाइजर का उपयोग करे, स्वछता का ध्यान रखे और वैक्सीन का दूसरा डोज़ ज़रूर लगवाए इसमे कोताही न करे क्योंकि वैक्सीन ही कोरोना से बचाव हैं। अभी तक किसी भी तरह का प्रतिबंध लगाने का मुख्यमंत्री ने कोई एलान नही किया हैं लेकिन कोरोना के प्रति सावधानियां ज़रूर रखे, हमे साथ मिलकर कोरोना से लड़ना हैं एवं पहले की तरह मध्यप्रदेश को कोरोना-मुक्त बनाना है इसलिए में जनता से सहयोग की बार-बार अपील कर रहा हूँ।

रामेश्वर शर्मा के घुटने तोड़ने के बयान पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सुनाया रामधुन पे रामभजन...

November 24, 2021 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ भोपाल की हुज़ूर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलखेड़ा में एक स्कूली कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह का नाम लेते हुए कहा था कांग्रेसी अगर इधर आए तो उनके घुटने तोड़ दो, के बयान के बाद कांग्रेस विधायक रामेश्वर शर्मा पर हमलावर हो गई और पूर्व भाजपा विधायक और अब कांग्रेस नेता जीतेन्द्र डागा अपने 300 समर्थकों के साथ कलखेड़ा गाँव मे जाकर रामेश्वर शर्मा को चुनोती देते हुए कहा, में तुम्हारे क्षेत्र में आया हूँ हिम्मत हो तो मेरे घुटने तोड़ो। इसी के विरोध में आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आज हज़ारो समर्थकों के साथ रामधुन पर रामभजन गाकर विधायक रामेश्वर शर्मा की सदबुद्धि कि ईश्वर से प्रार्थना की।

भोपाल की पुरानी विधानसभा (मिंटो-हाल) में आज राज्यसभा  सांसद दिग्विजय सिंह के आव्हान पर हज़ारो समर्थक जुटे। प्रदेश एवं भोपाल के बड़े नेताओं के बीच दिग्विजय सिंह ने पहले मिंटो हाल परिसर में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह हज़ारो  कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के निवास सेवा-सदन की तरफ कूच करने चल दिए रास्ते मे दिग्विजय सिंह ढोल-मंजीरों के साथ चल रहे भजन-मंडली और कार्यकर्ताओं के साथ रामधुन पर राम-भजन गाते चल रहे थे एवं भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा की सदबुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे। दिग्विजय सिंह की रामधुन पैदल-यात्रा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने विधायक रामेश्वर शर्मा के निवास पर सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त करके सेवा-सदन को छावनी बना दिया था एवं मीडियाकर्मियों को भी बेरिकेट्स लगाकर अंदर जाने से रोक दिया था। दिग्विजय सिंह अपने हज़ारो समर्थकों के साथ रामेश्वर शर्मा के निवास स्थल पर जाकर रामधुन पर रामभजन गाते रहे। विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी दिग्विजय सिंह का अपने निवास-स्थल सेवा-सदन पर भव्य स्वागत की पूरी तैयारी करके रखी थी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए भोपाल, जनजातीय गौरव-दिवस पर सभा को किया संबोधित, रानी कमलापति रेल्वे-स्टेशन का किया उद्धघाटन...

November 15, 2021 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी एकदिवसीय यात्रा पर भोपाल आए और जनजातिय-गौरव दिवस पर एक सभा को संबोधित किया। एवं देश के सर्व-सुविधायुक्त एयरपोर्ट जैसी सारी सुविधाओं से सुसज्जित देश का एक मात्र वर्ल्ड-क्लास रेलवे स्टेशन हबीबगंज जो अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा, का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर को भोपाल के राजाभोज-एयरपोर्ट पर उतरे, एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर के द्वारा जम्बूरी मैदान पहुँचे, जहाँ आदिवासी जनजातिय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में एक सभा आयोजित की गई थी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहाकि आज बहुत बड़ा दिन हैं आज हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती मना रहे हैं। भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में आदिवासी जनजातीय समाज का बहुत अमूल्य योगदान रहा हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहाकि पिछली सरकारों ने आदिवासियों के योगदान को बताया नही हैं या बहुत थोड़ा सा बताया हैं आदिवासी समाज भारत का गौरव हैं और हमे ख़ुशी है कि हम आज आदिवासी जनजातीय गौरव दिवस मना रहे है और केंद्र सरकार आज के दिन यानी 15 नवम्बर को हर वर्ष जनजातीय गौरव दिवस मनाएगी। मंच पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ मध्यप्रदेश के वरिष्ठ केबिनेट मंत्री और भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थी।

जम्बूरी मैदान में सभा सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हबीबगंज रेल्वे-स्टेशन (अब रानी कमलापति) पहुँचे। जहाँ नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट जैसी सुविधा से सुसज्जित भारत का एकमात्र वर्ल्ड-क्लास रेलवे-स्टेशन रानी कमलापति का उद्घाटन अपने कर-कमलों से किया। एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के विकास कार्यो को सराहते हुए कहाकि शिवराज-सरकार मध्यप्रदेश में बेहतरीन कार्य कर रही हैं और जनता की सुविधा के लिए सर्व-सुविधायुक्त रेलवे-स्टेशन की सौगात जनता को देकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रही हैं।

भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने अपने समर्थकों के साथ किया थाना कोहेफिजा का घेराव, कमला नेहरू अस्पताल के दोषियों पर कर रहे एफआईआर दर्ज करने की मांग...

November 11, 2021 1 Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ भोपाल के शासकीय कमला नेहरू अस्पताल में रविवार की रात 9 बजे हुए अग्निकांड के दोषियों पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने अपने सैकड़ो समर्थकों और दर्दनाक-हादसे में काल के गाल में समा गए बच्चों के परिजनों के साथ थाना-कोहेफिजा का घेराव कर दोषियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने के माँग की।

इस दौरान आरिफ मसूद के समर्थक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा-शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और अस्पताल-प्रबंधन के खिलाफ लगातार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। विधायक आरिफ मसूद और उनके समर्थकों को थाना-कोहेफिजा के बाहर ही पुलिस ने रोक लिया था उसके बाद सीएसपी नागेंद्र पटेरिया ने विधायक आरिफ मसूद को थाने में प्रवेश दिया। विधायक आरिफ मसूद ने माँग करते हुए कहा कि अस्पताल-प्रबंधन की लापरवाही की वजह से अभी-अभी दुनिया मे आए 2 दिन और 4 दिन के बच्चे मौत के मुँह में समा गए। बच्चों के माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा हैं हमारी माँग हैं कि कमला नेहरू अस्पताल में हुए दर्दनाक-अग्निकांड के दोषियों पर तत्काल कार्यवाही हो और हादसे की उच्चस्तरीय जाँच हाई-कोर्ट के सिटिंग जज द्वारा की जाए, अन्यथा अगर दोषियों पर एफआईआर नही हुई तो अगले प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उनके सामने होगा।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुँचे कमला नेहरू अस्पताल, हालात का लिया जायज़ा...

November 09, 2021 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में कल रात 9 बजे तीसरी-मंजिल के बच्चा-वार्ड में आग लगने की हृदय-विदारक घटना ने सबको झंझोड़ के रख दिया हैं तत्काल में 4 बच्चों की मौत की खबरे आ रही थी लेकिन अब ये संख्या बढ़ रही हैं।

कल से लेकर अभी तक मध्यप्रदेश के मंत्री, विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों का आना-जाना लगा हुआ हैं आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ कमला नेहरू अस्पताल पहुँचे। तथा अस्पताल-प्रबंधन से हादसे की जानकारी ली इस दौरान कमलनाथ के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद भोपाल दक्षिण-पश्चिम से विधायक पीसी शर्मा और भोपाल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा भी थे कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की शिवराज-सरकार पे निशाना साधते हुए कहा, मध्यप्रदेश में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं पिछले महीने की 7 तारीख को भी हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में आग लग गई थी। लेकिन शासन-प्रशासन और अस्पताल-प्रबंधन ने इससे कोई सबक नही लिया ये उनकी लापरवाही का नतीजा हैं जो कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने की घटना हुई। शिवराज जी मोदीजी के स्वागत के लिए गड्ढे भरवा रहे हैं सड़के पुतवा रहे हैं लेकिन अस्पताल में हुई दिल हिला देने वाली घटना को न देखने आ रहे हैं और न कोई कदम उठा रहे हैं इस दौरान कमलनाथ ने माँग करते हुए कहा, कमला नेहरू अस्पताल में हुए अग्निकांड की जाँच हाई-कोर्ट के मिटिंग जज करे। कमलनाथ ने आगे कहाकि इस हादसे पर विभागीय मंत्री को अग्निकांड की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

कमला नेहरू अस्पताल को पुलिसकर्मियों ने पूरी तरह घेर लिया हैं और किसी को भी अंदर नही जाने दिया जा रहा हैं मध्यप्रदेश की महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल को जब अस्पताल के अंदर पुलिस ने जाने से रोक दिया तो अर्चना जायसवाल की पुलिस से तीखी नोकझोक हुई, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहाकि मुझें अंदर क्यों जाने नही दिया जा रहा हैं में अकेली ही अंदर जाऊंगी फिर भी मुझे रोका जा रहा हैं अस्पताल के अंदर क्या हो रहा हैं कुछ पता तो चले, अस्पताल-प्रबंधन और पुलिस लीपापोती करने में जुटे हुए हैं कहीं इनकी पोल न खुल जाए। वही खबरें आ रही हैं कि मृतक बच्चों की संख्या बढ़ रही हैं और परिजनों को बताया नही जा रहा हैं बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं काफी संख्या में अस्पताल के बाहर आम जनता के साथ मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ हैं।

मध्यप्रदेश उपचुनाव में भाजपा ने लहराया परचम, 3 सीटों पर किया कब्ज़ा, कांग्रेस के हाथ आई एक सीट...

November 02, 2021 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ मध्यप्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आज चारो सीटों के नतीजे घोषित हो गए, मध्यप्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन सीटों पर जीत का परचम लहराया, वहीं विपक्ष की कांग्रेस के हाथ सिर्फ एक सीट आई।

खण्डवा लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल ने कांग्रेस के राजनारायण सिंह को 80 हज़ार से ज़्यादा मतों के अंतर से हराकर खण्डवा लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्ज़ा बरकरार रखा, खण्डवा लोकसभा सीट भाजपा के दिवंगत नेता और 5 बार के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई थी। वही जोबट विधानसभा सीट भाजपा ने कांग्रेस से छीन ली। भाजपा ने जोबट विधानसभा सीट से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई पूर्व विधायक सुलोचना रावत को मैदान में उतारा था, कांग्रेस की तरफ से महेश पटेल चुनावी-मैदान में उतरे थे जहाँ भाजपा की सुलोचना रावत ने महेश पटेल को 6080 वोटो से हरा दिया।

इसी तरह अगर पृथ्वीपुर विधानसभा की बात करें तो भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाते हुए कांग्रेस को पटखनी देते हुए कमल खिला दिया। पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने शिशुपाल सिंह यादव पर दांव लगाया था जो कांग्रेस पर भारी पड़ गया शिशुपाल सिंह ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के नितेन्द्र सिंह राठौर को 15687 वोटों से परास्त कर पृथ्वीपुर सीट को भाजपा की झोली में डाल दिया। कांग्रेस ने रेगाँव विधानसभा सीट जीतकर अपना हार का गम हल्का कर लिया।भाजपा के इस अवैध किले को कांग्रेस ने 31 साल के बाद फतह कर लिया। कांग्रेस ने रेगाँव से कल्पना वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा था वही भाजपा ने प्रतिमा बागरी पर दांव खेला था कल्पना वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को12096 वोटों से हरा दिया।

मध्यप्रदेश में हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा भाजपा की जीत मध्यप्रदेश में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जीत हैं मध्यप्रदेश के विकास की जीत हैं जनता की जीत हैं और जनता ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भरोसा जताते हुए इस पर मोहर लगा दी हैं।

T-20 विश्व-कप के महा-मुकाबले में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को हराया...

October 24, 2021 Add Comment



 दुबई@ भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला एक तरफा साबित हुआ, जहाँ पाकिस्तान के उभरते हुए नए खिलाड़ियों ने भारत के सितारों से सजी टीम को क्रिकेट का पाठ पढ़ाते हुए एक-तरफा अंदाज़ में पहली बार किसी भी क्रिकेट वर्ल्ड-कप भारत को हरा दिया। भारत ने इससे पहले T-20 वर्ल्ड-कप में पाकिस्तान को 5 बार हराया था, पाकिस्तान ने अबकी बार भारत को हराकर वर्ल्ड-कप में लगातार हारने के इतिहास को बदल दिया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत की शरुआत अच्छी नही रही और पहले ओवर में ही पाकिस्तान के उभरते हुए बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को पगबाधा आउट करके भारत को पहला झटका दिया। रोहित शर्मा बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज़ पर उतरे कप्तान विराट कोहली ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलकर भारत को एक चुनोतिपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। रोहित शर्मा के झटके से अभी भारत उभरा भी नही था की पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने दूसरे ओवर में के,एल राहुल को बोल्ड कर दिया। के एल राहुल सिर्फ 3 रन ही बना सके, लगातार मिले भारत को दो झटकों से भारत के बल्लेबाज दवाब में आ गए और धीरे-धीरे भारत को एक सम्मानजनक स्कोर की तरफ ले जाने की ज़िम्मेदारी कप्तान विराट कोहली पर आ गई विराट कोहली ने कप्तानी भरी पारी खेल भारत को 151 रनों तक पहुंचाने में अहम ज़िम्मेदारी निभाई। विराट कोहली ने 57 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी पारी में 5 चौके 1 छक्का लगाते हुए अर्धशतक लगाया। भारत ने 15 ओवर में 100 रन बनाए और आखिरी के 5 ओवर में तेज़ी से 51 रन बनाए, और एक चुनोतिपूर्ण लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा।

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को कोई कठिनाई नही हुई पाकिस्तान के कप्तान और बेहतरीन फार्म में चल रहे बाबर आज़म और दूसरे ओपनर रिजवान अली ने भारत के दिए हुए लक्ष्य को बोना साबित कर दिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए बिना विकेट खोए भारत को 10 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के दोनों ओपनरों ने भारत के गेंदबाज़ों पर शुरू से ही दवाब बना दिया और जीत के लिए मिले लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान कप्तान बाबर आज़म ने शानदार 68 रनों की पारी खेली, और इस दौरान बाबर आज़म ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। पाकिस्तान के दूसरे सलामी बल्लेबाज रिजवान अली ने भी कप्तान का बेहतरीन साथ देते हुए 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, और अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के लगाकर आसानी से मैच जीत लिया। भारत के गेंदबाज बिल्कुल भी पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों पर अपना प्रभाव नही छोड़ पाए, और पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को भी आउट नही कर पाए।भारत की बल्लेबाजी की बुनियाद हिलाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मेन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

नरेला विधानसभा क्षेत्र में स्थित वार्ड 40 के जनता-क्वार्टर के पास लगा कचरे का ढेर, बदबू की वजह से लोगो का निकलना हुआ दुश्वार...

October 20, 2021 1 Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड 40 में स्थित जनता-क्वार्टर के पास कचरे का ढेर लगा हुआ हैं जहाँ से निकलना लोगो के लिए दुश्वार हो रहा हैं नरेला विधानसभा से चुने हुए जन-प्रतिनिधि और नगर-निगम की उदासीनता और लापरवाही की वजह से कालोनी-वासियों एवं अन्य कालोनियों के लोगो का निकलना मुश्किल हो रहा हैं।

जनता-क्वार्टर के पास स्थित कचरे-घर में बाउंड्री नही हैं जिसकी वजह से पूरा कचरा फैल कर सड़क पर आ जाता हैं लोग कचरे के ऊपर से जाने को मजबूर हैं जनता-क्वार्टर के रहवासियो द्वारा उपयोग किया गया गंदा पानी कचरे को और ज़्यादा बदबूदार बना रहा हैं जिससे बहुत ही सड़ी हुई बदबू वहाँ से निकलने पर महसूस होती हैं गीले और सड़े हुए कचरे में मच्छर, मक्खी और दूसरे किस्म के कीटाणु उतपन्न हो रहे हैं जो लोगो को बीमार कर रहे हैं नगर-निगम की गाड़ी भी कभी-कभी हफ्ता और 15 दिन तक कचरा उठाने नही आती, जिससे कचरे का अंबार लग जाता हैं और न दवा का छिड़काव होता हैं।

रोज़ाना सैकड़ो की तादाद में लोगो का निकलना होता हैं और बदबू और सड़ांध मारते कचरे से दो-चार होना पड़ता हैं नगर-निगम के कागज़ों पर ही भोपाल नम्बर 2 पर है पर हकीकत कुछ और ही बयान हो रही हैं नए भोपाल के मुकाबले पुराने भोपाल के हालात ज़्यादा खराब हैं जहां जगह, जगह कचरे और गंदगी का ढेर लगा हुआ हैं नालियां चौक हैं सड़के खराब हालत में है।

मध्यप्रदेश उपचुनाव की बिछ गई बिसात, कांग्रेस और भाजपा अपनी-अपनी जीत का कर रहे हैं दावा...

October 10, 2021 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ चुनाव आयोग के तारीखों के एलान के बाद मध्यप्रदेश उपचुनावों की सरगर्मी बढ़ गई हैं कांग्रेस और भाजपा ने उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं हालांकि मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के नतीजों से दोनों पार्टियों को कोई फर्क नही पड़ेगा। फिर भी कांग्रेस और भाजपा 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में उपचुनावों में जीत की रणनीति बना रही हैं।

मध्यप्रदेश के खण्डवा लोकसभा सीट और जोबट, रेगाँव पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना हैं चारो सीटें सांसद और विधायकों के निधन से खाली हुई हैं इनमें सबसे अहम खण्डवा लोकसभा सीट हैं जो 6 बार के सांसद और मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नन्दकुमार सिंह चौहान के कोरोना-काल मे निधन से खाली हुई हैं यहाँ से भाजपा की तरफ से नन्दकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान दावेदार थे इसके अलावा मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस भी इस सीट से दावेदारी कर रही थी लेकिन भाजपा हाई-कमान ने ज्ञानेश्वर पाटिल को खण्डवा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार दिया हैं। वहीं दूसरी तरफ खण्डवा से कांग्रेस की तरफ से अरुण यादव ने दावेदारी जताई थी लेकिन ऐन-वक्त पर अरुण यादव ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और अपना नाम वापिस ले लिया। अरुण यादव ने ऐसा क्यों किया ये तो पता नही चला हैं लेकिन कांग्रेस हाई-कमान की तरफ से आदेश हुआ होगा, तभी खण्डवा में कांग्रेस प्रत्याशी की सभा को संबोधित करते हुए अरुण यादव ने कहा था हर बार फसल में उगाता हूँ और काट कोई और लेता हैं इस बात से पता चलता है की अरुण यादव को खण्डवा लोकसभा सीट से चुनाव नही लड़ने का कितना मलाल हो रहा हैं।

सत्तारूढ़ भाजपा ने खण्डवा लोकसभा सीट से ज्ञानेश्वर पाटिल को टिकट दिया हैं जोबट विधानसभा सीट से सुलोचना रावत को चुनाव मैदान में उतारा हैं जो कांग्रेस छोड़कर उपचुनाव को देखते हुए भाजपा में शामिल हुई हैं रेगाँव से प्रतिमा बागरी और पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से शिशुपाल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस ने खण्डवा लोकसभा सीट से राजनारायण सिंह को चुनाव मैदान में उतारा हैं जोबट विधानसभा सीट से महेश पटेल को टिकट दिया गया हैं रेगाँव से कल्पना वर्मा और पृथ्वीपुर विधानसभ सीट से दिवंगत कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के पुत्र नितेन्द्र सिंह राठौर को अपना उम्मीदवार बनाया हैं।

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों की मतदान तिथि 31 अक्टूबर रखी गई हैं वही चुनाव के नतीजें 2 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे, कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा का विषय हैं और दोनों पार्टियां इस चुनाव को 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देख रही हैं भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव को अपनी जन-कल्याणकारी योजनाओं और सफल वेक्सीनेशन अभियान की बुनियाद पर लड़ रही हैं तो वही कांग्रेस इस चुनाव में दमोह विधानसभा उपचुनाव की रणनीति को अपनाकर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही कांग्रेस महँगाई, बिजली के बड़े हुए बिल, खराब और खस्ताहाल सड़क, पैट्रोल, डीज़ल और रसोई-गैस की बढ़ती बेतहाशा वृद्धि को मुद्दा बनाकर प्रदेश की शिवराज सरकार को घेरते हुए मतदाताओ के पास जाएगी और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएगी। अब देखना ये हैं कि प्रदेश की जनता शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर मतदान करती हैं या कांग्रेस के महँगाई और भ्र्ष्टाचार के मुद्दों के पक्ष में मतदान करती हैं।

क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट संस्था द्वारा जिला मलेरिया कार्यालय मे स्वास्थ्य-परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन...

October 02, 2021 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ भोपाल की जानी-मानी सामाजिक संस्था क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट द्वारा जिला मलेरिया कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी भोपाल में समस्त स्टॉफ का स्वास्थ्य-परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन संयुक्त संचालक डॉ. नीरा चौधरी द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ. प्रभाकर तिवारी मुख्य-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अखिलेश दुबे जिला मलेरिया अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों का चेकअप किया गया। जिसमें मलेरिया विभाग एवं फैमिली-हेल्थ इंडिया का स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहा।

जेपी अस्पताल के डॉक्टर केशव कुमार सेन, डॉ. आयुषी छत्रसाई ने चेकअप किया। संजीवनी-क्लीनिक के डॉ. जुनैद महमूद अंसारी, डॉ. अमित चौहान, डॉ. सुधीर पांडे द्वारा बीपी, शुगर, मधुमेह और फ़ीवर का चेकअप एवं दवाई-वितरण की गई। शासकीय-होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टरों के द्वारा सभी लोगो का चेकअप एवं दवाई-वितरण की गई। जिसमें उपस्थित डॉ. धर्मेंद्र पटेल, डॉ. पीयूष, डॉ. प्रीति आवासी, डॉ. जुवेरिया खान, डॉ. विनोद सूर्यवंशी द्वारा चेकअप एवं दवाई-वितरण की गई। दंत-रोग विशेषज्ञ डॉ. डेनिशिया अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा दांतो का चेकअप किया गया। एवं प्रकाश आई अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा आँखों से सम्बंधित चेकअप किया गया। डॉ. विपिन शुक्ला डॉ. प्रशांत सिंह डॉ. उमर खान द्वारा आँखों से सम्बंधित चेकअप किया गया।

शिविर में फैमिली-हेल्थ इंडिया की टीम भी विशेष रूप से उपस्थित रही। सभी डॉक्टरों को डॉ. प्रभाकर तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अखिलेश दुबे जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. नीरा चौधरी संयुक्त-संचालक के द्वारा सभी डॉक्टरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट संस्था के अध्यक्ष एवं समाजसेवी शेख़ फैयाज को शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सभी लोगो ने संस्था एवं डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया। क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट संस्था विगत 10 वर्षों से स्वास्थ्य केम्प आयोजित कर रही हैं।

लगातार तीसरे दिन कांग्रेस का बड़े हुए बिल और अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ हल्ला-बोल, प्रभात चौराहे से किया पैदल-मार्च...

September 15, 2021 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ नरेला विधानसभा क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन कांग्रेस का बड़े हुए बिजली की दर और अघोषित बिजली-कटौती के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में नरेला विधानसभा के सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार और मध्यप्रदेश विधुत-विभाग के खिलाफ हल्ला-बोल प्रदर्शन कर विधुत-विभाग का घेराव कर ज्ञापन सौपा, एवं बिजली के बड़े हुए बिल को तत्काल वापस ले, और भोपाल में हो रही अघोषित बिजली कटौती को बंद करे, अन्यथा कांग्रेस इससे बड़े प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करेगी।

पिछले तीन दिनों से चल रहे कांग्रेस के इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ ही नरेला विधानसभा क्षेत्र के रहवासी भी अपने बड़े हुए बिलो के साथ इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में 13 तारीख को करोंद चौराहे से पैदल-मार्च निकालकर विश्वकर्मा नगर स्थित बिजली कार्यालय का घेराव किया था और बिजली-विभाग के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपकर माँग करते हुए बड़े हुए बिजली के बिल को तत्काल वापस ले। 14 तारीख को भोपाल रेलवे-स्टेशन से कांग्रेस ने पैदल-मार्च निकाला जो चांदबड़ स्थित विधुत-कार्यालय पर जाकर खत्म हुआ। और आज नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रभात-चौराहे से कांग्रेस ने दोपहर 12 बजे से महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में गोविंदपुरा स्थित बिजली-कार्यालय का घेराव किया एवं ज्ञापन सौपते हुए माँग करते हुए कहा बिजली-विभाग अपनी मनमानी बन्द करे और बड़े हुए बिजली के बिलो को तत्काल वापस ले, वरना कांग्रेस इससे भी बड़ा प्रदर्शन करके अपनी मांगों को जो जनता के हित मे हैं मध्यप्रदेश की शिवराज-सरकार को अवगत कराएगी, इसी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह चौहान ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा मध्यप्रदेश की जनता शिवराज सरकार से त्रस्त हो गई है ये सरकार सिवाए जुमलेबाजी के कुछ नही करती, मध्यप्रदेश में महँगाई लगातार बढ़ती जा रही हैं और मामाजी को मध्यप्रदेश की जनता की कोई चिंता नही हैं महँगाई की मार से गरीब आदमी की कमर टूट चुकी हैं और इस पर बिजली के बड़े हुए बिलो ने आम जनता को जो झटके दिए हैं उससे शिवराज-सरकार बेखबर हैं।

नीमच-हत्याकांड, मृतक के परिवार का खर्च सरकार उठाएगी ! शिवराज सिंह चौहान....

September 12, 2021 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ मध्यप्रदेश के नीमच में हुए बर्बरतापूर्ण हत्याकांड में मृतक आदिवासी कन्हैया लाल भील के परिवार की पढ़ाई एवं अन्य खर्च मध्यप्रदेश सरकार उठाएगी। ये एलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए किया।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नीमच में हुए आदिवासी कन्हैया लाल भील के साथ हुआ बर्बरतापूर्ण कृत्य बहुत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण हैं मृतक कन्हैया लाल भील के बेटे की पढ़ाई का खर्च एवं अन्य खर्च राज्य-सरकार उठाएगी। इसके अलावा सरकार उनको मकान बनाकर देगी, तथा मृतक के दोनों भाइयों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा इस बर्बरतापूर्ण कृत्य के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही पहले ही कि जा चुकी हैं।

क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष शेख़ फैयाज़ को नेशनल अवार्ड फॉर सोशल एक्सीलेंट-2021 के सम्मान से नवाजा गया...

September 05, 2021 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ कोरोना-काल मे सराहनीय कार्य के लिए भोपाल की जानी मानी सामाजिक संस्था क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष शेख़ फैयाज़ को शिक्षक-दिवस के मौके पर वर्ष 2021 के नेशनल अवार्ड-फॉर सोशल एक्सीलेंट के सम्मान से नवाजा गया।

क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी सामाजिक संस्था के तहत कोरोना-काल मे निस्वार्थ भाव से लोगो की भलाई और सेवा का कार्य संस्था के अध्यक्ष शेख़ फैयाज़ और उनकी टीम के द्वारा किया गया। इसी जज़्बे, सेवा और समर्पण को देखते हुए ए-एम-पी एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल के द्वारा क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी और संस्था अध्यक्ष शेख़ फैयाज़ को स्वास्थ्य के क्षेत्र में तथा कोविड-19 महामारी में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य में जो योगदान दिया गया और अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरो की जान बचाने का जो कार्य किया गया वो वाकई लाजवाब हैं संस्था के अध्यक्ष शेख़ फैयाज़ को शिक्षक-दिवस के मौके पर वर्ष 2021 के नेशनल अवार्ड-फॉर सोशल एक्सीलेंट से सम्मानित कर उनका व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया गया।

भोपाल में होने वाले आलमी तब्लीगी-इज्मिता को आयोजित करने के लिए इज्तिमा-कमेटी ने जिला प्रशासन से मांगी अनुमति...

September 03, 2021 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ मुस्लिम समाज का प्रमुख समागम भोपाल में होने वाला आलमी तब्लीगी-इज्तिमा के आयोजन की अनुमति इज्तिमा-कमेटी ने भोपाल जिला प्रशासन से मांगी हैं।

पिछले वर्ष कोरोना की महामारी की वजह से भोपाल में इज्तिमा का आयोजन नही हो पाया था इस वर्ष कोरोना काबू आ चुका हैं और इज्तिमा कमेटी ने भोपाल के आलमी तब्लीगी इज्तिमा की तैयारी शुरू कर दी हैं इसके लिए इज्तिमा-कमेटी ने भोपाल जिला प्रशासन से इज्तिमा के आयोजन की अनुमति मांगी हैं अगर जिला-प्रशासन इज्तिमा को आयोजित करने की अनुमति दे देता हैं तो फिर भोपाल में 26,27,28,29 नवंबर को 4 दिनों का इज्तिमा कोरोना-गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए और कोरोना-प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। इसी के मद्देनजर भोपाल इज्तिमा-कमेटी के जिम्मेदारों का एक प्रतिनिधिमंडल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास जाएगा और उनसे भोपाल इज्तिमा को आयोजित करने के लिए अनुमति मांगेगा।

भोपाल आलमी तब्लीगी-इज्तिमा विगत 72 वर्षों से आयोजित हो रहा है और इस समागम में लाखों लोग शिरकत करते हैं और भारत से बाहर दूसरे मुल्कों के लोग जमात की शक्ल में इस इज्तिमा में शामिल होते हैं पहले दिन से उलामा-ए-दीन की ईमान और आमाल से लबरेज़ तकरीरें और बयान होते है दूसरे दिन सामूहिक-निक़ाह होते है एवं तीसरे दिन दुआ के साथ इज्तिमे का समापन होता हैं।

मध्यप्रदेश में बढ़ती मोब-लिंचिंग की घटनाओ के विरोध में विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में कांग्रेस-कार्यकर्ताओं ने राजभवन का किया घेराव...

August 28, 2021 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास और नीमच में हुई

 मोब-लिंचिंग की घटनाओं के विरोध में आज शाम 6 बजे भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेस-कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा।

गौरतलब हैं कि इंदौर में एक मुस्लिम चूड़ी बेचने वाले के साथ कुछ आरोपियों ने जमकर मारपीट की थी जिसका वीडियो सोशल-मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था आरोपियों ने तस्लीम नाम के युवक के साथ मारपीट करते हुए उसके पास रखे लगभग 4800 रुपए लूट लिए थे और उसका चूड़ी का सारा सामान भी लूट लिया था। और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए गालियां दी थी। ये मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि देवास के हाटपिपल्या में एक 50 साल के बुज़ुर्ग के साथ जो टोस्ट और जीरा बेचने गया था उसके साथ 2 युवकों ने आधार-कार्ड मांगते हुए मारपीट की थी गाँव के कुछ लोगो ने उन बुज़ुर्ग इंसान को उन बदमाशो से बचाया। पुलिस में इस मामले में दोनों युवकों पर केस दर्ज किया था। और आज नीमच में तो इंसानियत शर्मसार हो गई, कुछ तथाकथिक दबंगो ने एक आदिवासी भील कन्हैय्यालाल को चोरी के शक में बेरहमी से मारा, इससे भी उनका दिल नही भरा तो उस आदिवासी युवक को ट्रक से बांधकर बहुत दूर तक घसीटा, और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने उसे नीमच के जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया, जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने 8 आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज करके 4 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया हैं शेष 4 आरोपियों की तलाश जारी हैं।

भोपाल के लिली टॉकीज चौराहे पर आरिफ मसूद के आव्हान पर सैकड़ो कांग्रेस-कार्यकर्ता जमा हो गए, और वहाँ से आरिफ मसूद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा की शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राजभवन पहुंचे, विधायक आरिफ मसूद ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। इस दौरान विधायक आरिफ मसूद ने मध्यप्रदेश में बढ़ती मोब-लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा की शिवराज-सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही हैं बिगड़ती कानून व्यवस्था की वजह से प्रदेश में मोब-लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं मैने इंदौर की घटना के बाद ही शिवराज-सरकार से माँग की थी कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन पर रासुका के तहत कार्यवाही करें। लेकिन शिवराज सरकार के मंत्री खुद आरोपियों के समर्थन और बचाओ में उतर आए। जिसके नतीजे में आरोपियों के हौंसले बुलंद हो गए और एक के बाद एक देवास के हाटपिपल्या नेमावर और नीमच की घटनाएं घटित हो गई अगर शिवराज सरकार इंदौर की घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करती तो आज प्रदेश में मोब-लिंचिंग की घटनाओं में इजाफा नही होता। विधायक आरिफ मसूद ने आगे कहा की में शिवराज-सरकार से माँग करता हूँ की जितनी भी प्रदेश में मोब-लिंचिंग की घटनाएं घटित हुई हैं उन घटनाओं में लिप्त आरोपियों पर रासुका के तहत कार्यवाही हो और तमाम घटनाओं की सीबीआई जाँच हो।

भाजपा कार्यलयों पर राष्ट्रीय-ध्वज के अपमान पर भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद बैठे धरने पर...

August 16, 2021 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ 75वे स्वतंत्रता-दिवस की वर्षगांठ पर भोपाल, राजगढ़ और आगर-मालवा के भाजपा कार्यलयों पर राष्ट्रीय-ध्वज तिरंगे को भाजपा के झंडे से नीचे बाँधने (लगाने) से नाराज़ भोपाल मध्य से विधायक आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल के मिंटो-हाल परिसर में मौन-धारण करके धरने पर बैठ गए।

भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि स्वतंत्रता-दिवस की वर्षगांठ पर भाजपा ने फिर देश के राष्ट्रीय-ध्वज का अपमान किया हैं भाजपा का हमेशा से तिरंगे का अपमान करने का इतिहास रहा हैं और आज़ादी के 70 सालो के बाद भी आररसएस मुख्यालय पर आज तक राष्ट्रीय-ध्वज नही फहराया गया हैं और 15 अगस्त के दिन आज़ादी के मौके पर भोपाल,राजगढ़ और आगर-मालवा के भाजपा कार्यालयों पर फिर भाजपा के नेताओ ने राष्ट्रीय-ध्वज तिरंगे का अपमान किया हैं। जहां राष्ट्रीय-ध्वज को भाजपा के झंडे के नीचे बांधा गया और लहराया गया, ये देश के राष्ट्रीय-ध्वज का अपमान हैं उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय-ध्वज के ऊपर या बराबर में कोई झंडा नही लगाया जा सकता। क्या मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय-ध्वज का अपमान करने वाले भाजपा नेताओं पर कार्यवाही करेंगे।

विधायक आरिफ मसूद ने कहा हमारे देश के वीर जवान सरहदों पर तिरंगे के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा देते है और तिरंगे के लिए अपनी जान न्योछावर कर देते है और सीनों पर दुश्मनों की गोलियां खाते है फिर भी तिरंगा अपने सीने से चिमटाए रहते है और शहीद हो जाते हैं और ये भाजपा के नेता हमेशा तिरंगे का अपमान करते है में मुख्यमंत्री शिवराज जी से माँग करता हूँ कि राष्ट्रीय-ध्वज के अपमान के जितने भी दोषी हैं उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और उनको कड़ी सजा दी जाए। विधायक आरिफ मसूद नए धरना राष्ट्र-गान गाकर समाप्त किया।

आगामी त्योहारों को देखते हुए थाना ऐशबाग में मीटिंग का हुआ आयोजन...

August 12, 2021 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ आने वाले आगामी त्यौहारों 15-अगस्त, मोहर्रम, रक्षा-बंधन और जन्माष्टमी को देखते हुए आज थाना ऐशबाग में मीटिंग का आयोजन हुआ। इस मीटिंग में त्यौहारों को कोरोना-गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाने की रूपरेखा पर विचार-विमर्श हुआ। इस मीटिंग में थाना ऐशबाग के टीआई नीलेश अवस्थी, थाना ऐशबाग के पूरे पुलिसकर्मियों के स्टॉफ के साथ वार्ड 41 के कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. शावर खान और थाना ऐशबाग के अंतर्गत रहने वाले वरिष्ठ नागरिक लोग उपस्थित हुए। इस मीटिंग में शामिल नागरिकों से थाना ऐशबाग के टीआई नीलेश अवस्थी ने सुझाव मांगे, एवं समस्त मीटिंग में आए लोगो ने त्यौहारों के मद्देनज़र अपने-अपने विचार व्यक्त किए। किस तरह त्यौहारो को कोरोना-गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाना हैं और आपस मे एक-दूसरे को सहयोग देते हुए त्योहारों को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने पर ज़ोर दिया गया।


बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी के खिलाफ युवा-कांग्रेस का हल्ला-बोल, मुख्यमंत्री-निवास घेरने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने बीच मे ही रोका, हुई तीखी झड़प...

August 11, 2021 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ आसमान छूती महँगाई और बढ़ती बेरोज़गारी के खिलाफ आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में युवा-कांग्रेस ने शिवराज-सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया।

पीसीसी कार्यालय में आज सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे। युवा कांग्रेस का नेतृत्व मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक राज्यवर्धन सिंह ने किया। पीसीसी कार्यालय से कांग्रेस के बड़े नेताओं समेत सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री-निवास को घेरने निकले थे पुलिस ने जगह-जगह बेरिकेट्स लगा रखे थे करीब 800 पुलिसकर्मियों का दल कांग्रेस के इस प्रदर्शन को रोकने के लिए लगाया गया था पुलिस ने युवा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को मुख्यमंत्री-निवास पर आने ही नही दिया और उन्हें रेडक्रॉस अस्पताल के सामने बेरिकेट्स लगाकर रोक लिया। कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार शिवराज सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस के नेताओ को समझाया, लेकिन कांग्रेस के नेताओ की पुलिस से तीखी बहस और झड़प हो गई। जब कांग्रेस कार्यकर्ता नही माने तो पुलिस ने वाटर-कैनन के इस्तेमाल से भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पानी की बौछारों में भीगते रहे पर हटे नही, तो मजबूरन पुलिस को भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई। इस प्रदर्शन में मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्द्धने सिंह के कपड़े फट गए। लेकिन वो निरंतर आगे बढ़ते गए। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

वही जयवर्द्धने सिंह ने कहा मध्यप्रदेश में महँगाई आसमान छू रही हैं बेरोज़गारी बढ़ती चली जा रही हैं जनता का जीना मुहाल हो गया हैं लेकिन प्रदेश के मुखिया को कोई फिक्र नही है उन्होंने आगे कहा कि शिवराज सरकार आम लोगो की आवाज़ों को दबाने के कोशिश कर रही है ये शिवराज सरकार की तानाशाही हैं लेकिन हम झुकेंगे नही हमारा प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा जब तक मध्यप्रदेश में महँगाई कम नही हो जाती और बेरोज़गारी खत्म नही हो जाती।

युवा-कांग्रेस के इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए जिनमे अजय सिंह, युवा-कांग्रेस के अध्यक्ष बी-वी श्रीनिवास, जयवर्धने सिंह, महेंद्र सिंह चौहान, पीसी शर्मा, आरिफ मसूद के साथ ही युवा-कॉंग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।

मोहर्रम 1443 हिज़री, इस्लामी नए साल का आज होगा आगाज़...

August 10, 2021 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ इस्लाम का पाक और मुकद्दस महीना मोहर्रम आज सूरज ढलते ही शुरू हो जाएगा, इसी के साथ इस्लाम का नया साल का आगाज़ भी होगा। अल्लाह ने अपनी किताब क़ुरआन में 4 महीनों को मुक़द्दस और मोहतरम बताया हैं (1) ज़िल-हिज़्ज़ा (2) जीकादा (3) रजब (4) मोहर्रम।

मोहर्रम के महीने की फ़ज़ीलत इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हज़रत मोहम्मद (सल्ल.) ने कुछ इस तरह फ़रमाई हैं की यहूदी मोहर्रम के महीने का आशूरा का रोज़ा रखते थे तो अल्लाह के रसूल ने यहूदियों से पूछा तुम आशूरा का रोज़ा क्यों रखते हो, तो यहूदियों ने कहा कि अल्लाह ने 10 मोहर्रम को फिरौन से और उसके ज़ुल्म से हमे निजात दी थी उसकी आज़ादी की खुशी में हम रोज़ा रखते हैं तो अल्लाह के रसूल ने उनसे इर्शाद फरमाया हज़रत मूसा अलै. हमारे सबसे करीब हैं और हम तुमसे ज़्यादा मुस्तहिक़ हैं रोज़ा रखने के, इसलिए हम भी रोज़ा रखेंगे अल्लाह के रसूल ने अपने सहाबा (अनुयायियों) से इर्शाद फरमाया 10 मोहर्रम का रोज़ा हम भी रखेंगे, लेकिन हम दो रोज़े रखेंगे, ताकि हम यहूदियों की मुशाहबत इख़्तियार न कर सके। आपने आगे इर्शाद फरमाया 9 मोहर्रम और 10 मोहर्रम का रोज़ा रखो या 10 मोहर्रम और 11 मोहर्रम का रोज़ा रखो। अल्लाह के रसूल ने रमज़ान के फ़र्ज़ रोज़ो के बाद सबसे ज़्यादा नफिल रोज़ो में मोहर्रम के दो रोज़ो की फ़ज़ीलत बयान फ़रमाई।

लेकिन कुछ लोग 10 मोहर्रम की फ़ज़ीलत को हज़रत ईमाम हुसैन रज़ि. के साथ जोड़ते हैं जो करबला के मौके पर पेश आई हालाँकि करबला का वाकिया हिज़रत के 51वे साल में पेश आया, यानी अल्लाह के रसूल के इस दुनिया से पर्दा फरमाने के 50 साल बाद। कुरआन में अल्लाह ने अपने हबीब हज़रत मोहम्मद (सल्ल.) को 10 मोहर्रम के बारे में बताया और 10 मोहर्रम में अल्लाह के बहुत सारे नबियों के साथ वाक़िये पेश आए चुनांचे रिवायत में आया हैं कि हज़रत आदम अलै. की तौबा 10 मोहर्रम को कुबूल हुई। हज़रत मूसा अलै. और उनकी कोम को फिरौन के ज़ुल्म-सितम से निजात इसी दिन यानी 10 मोहर्रम को अता फ़रमाई। हज़रत यूनुस अलै. को जब मछली ने निगल लिया था और वो 40 दिन मछली के पेट मे रहे, अल्लाह ने यूनुस अलै, को मछली के पेट से 10 मोहर्रम को रिहाई अता की। हज़रत नूह अलै, की कश्ती को ठहराओ और पानी के अज़ाब से रोका और कश्ती किनारे लगाई 10 मोहर्रम को, इसके अलावा बहुत से नबियों की फ़ज़ीलते 10 मोहर्रम के साथ जुड़ी हुई हैं और करबला का वाकिया भी 10 मोहर्रम को पेश आया, लेकिन मुस्लिम समाज की अक़ीदत हज़रत ईमान हुसैन और करबला के साथ 10 मोहर्रम को ज़्यादा जुड़ी हुई है।

10 मोहर्रम को मुस्लिम समाज के लोग गैर-शरई काम करते है जिसका इस्लाम से कोई ताल्लुक नही हैं और ये सब खुराफातें करके गुनाहगार होते हैं जैसे मातम मनाना, ताज़िया निकालना, नोहा करना, अपने आपको को चाकू और तलवारों से जख्मी करना, और आग के अंगारों पर चलना इन सब कामो का इस्लाम से कोई ताल्लुक नही हैं और ये बाते न क़ुरआन में मिलती हैं और न हदीस में और न अल्लाह के रसूल से साबित है और न सहाबा से साबित है। फिर भी कुछ लोग सवाब समझकर इन खुराफातों में मुब्तिला हैं जिसे इस्लाम ने और अल्लाह के रसूल ने बिदअत फरमाया और बिदअत सरासर गुमराही हैं और गुमराही इंसानों को जहन्नम में ले जाएगी।





टोक्यो-ओलंपिक में किया भारत ने अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन, जीते 7 पदक...

August 07, 2021 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

टोक्यो@ ओलंपिक के इतिहास में भारत ने टोक्यो में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 पदक अपने नाम किए। 2012 के लंदन ओलंपिक में भारत ने 6 पदक जीते थे टोक्यो में भारत ने अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए कुल 7 पदक जीते। भारत ने 1900 में ओलंपिक में पहली बार भाग लिया था 120 के ओलंपिक इतिहास में भारत ने अभी तक 35 पदक जीते हैं जिसमे 8 स्वर्ण-पदक तो सिर्फ पुरुष हॉकी में जीते हैं एक स्वर्ण-पदक अभिनय बिंद्रा ने शूटिंग में जीता था और कल भारत के नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण-पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत ने पहली बार एथलेटिक्स भाला फेंक (जेवलिन-थ्रो) में स्वर्ण-पदक जीता है कुछ खेल में भारत नज़दीकी मुकाबले हार गया, नही तो पदकों की संख्या और ज़्यादा होती। फिर भी भारत के प्रदर्शन में ओलंपिक दर ओलंपिक में निखार आ रहा हैं और भारत के खिलाड़ी भारत के लिए खेल कर और जीत कर पदकों की संख्या बड़ा रहे हैं ये हर भारतवासी के लिए गौरव की बात हैं।

टोक्यो-ओलंपिक में सबसे पहला पदक मीरा बाई चानू ने भारत के लिए जीता। और ये पदक ओलंपिक के पहले दिन ही भारत के खाते में आया। मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग (वेटलिफ्टिंग) के फाइनल मुकाबले में हारकर रजत-पदक जीता था। इसके बाद भारत की बॉक्सर लबनीना बोरगोहेंन ने वेल्टरवेट बॉक्सिंग में 69 किलोग्राम वर्ग में चीनी ताइपे की निएन चीन चेन से हराकर कांस्य-पदक हासिल किया। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य-पदक जीता। पीवी सिंधु ने चीन की बिंगजियाआ को 21-13 और 21-15 से हराकर कांस्य-पदक अपने नाम किया। पीवी सिंधु ओलंपिक में व्यक्तिगत तौर पर 2 पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी है।

वही पहलवान रवि कुमार दहिया ने भी ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन करते हुए रजत-पदक पे कब्ज़ा किया। रवि कुमार दहिया ने 57 किलोग्राम वर्ग की फ़्री-स्टाइल कुश्ती के फाइनल मुकाबले में आरओसी के दो बार के चैम्पियन जाबुर उगुएल से हार गए और उन्हें रजत-पदक से संतोष करना पड़ा। वही 65 किलोग्राम वर्ग की फ्री-स्टाइल कुश्ती में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने कजाकिस्तान के पहलवान डोलेट नियज़्बेकोय को हराकर कांस्य-पदक जीता। अब बात करते है हॉकी की, हॉकी में भारत ने शुरू से लेकर आखिर तक अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अफसोस भारत को स्वर्ण-पदक न मिल सका। फिर भी भारत ने अपने खेल के दम पर 41 साल बाद पदक के सूखे को खत्म करते हुए हैं कांस्य-पदक जीता। भारत ने आखिरी बार हॉकी में 1980 मास्को ओलंपिक में कांस्य-पदक जीता था और 41 साल बाद टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को 5-4 गोल से हराकर कांस्य-पदक जीता।

भारत के नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक के इतिहास में स्वर्ण जीतकर अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखवा लिया हैं 120 साल के ओलंपिक इतिहास में  पहली बार भारत ने एथलेटिक्स में स्वर्ण-पदक जीता हैं नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के  भाला फेंक (जेवलिन-थ्रो) में 87.58 मीटर तक भाला फेंक अपना नाम ओलंपिक में दर्ज करवा लिया। नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक सफलता पर हर भारतवासी को गर्व हो रहा हैं।

भोपाल की हुज़ूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा ने बाढ़ के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया।

August 05, 2021 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्रियों विश्वास सारंग और अरविंद भदौरिया के बाद अब भोपाल की हुज़ूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा ने मध्यप्रदेश में आई बाढ़ की स्थिति पर कहा, मध्यप्रदेश में आई बाढ़ के लिए सिर्फ कांग्रेस ज़िम्मेदार हैं।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अटलजी की नदी जोड़ो योजना पर अगर काम शुरू हो गया होता और देश एवं प्रदेश की नदियां एक-दूसरे से जुड़ जाती तो देश और प्रदेश में बाढ़ के हालात नही बनते, कांग्रेस की मनमोहन सरकार बनते ही अटलजी की नदी जोड़ो योजना को रोक दिया और देश एवं प्रदेश में बाढ़ के हालात बन गए हैं बाढ़ के लिए सिर्फ कांग्रेस ही जिम्मेदार हैं

ये पहली बार नही हैं जब भाजपा नेता ने किसी चीज़ के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया हो, इसके चार दिन पहले ही मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने महँगाई के लिए कांग्रेस और नेहरूजी को ज़िम्मेदार ठहराया था, मंत्री विश्वास सारंग के बयान के दो दिन बाद ही मध्यप्रदेश के एक और मंत्री अरविंद भदौरिया ने भी देश मे बढ़ती गरीबी का जिम्मेदार कांग्रेस और जवाहरलाल नेहरू को बता दिया था और आज भोपाल से विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी मध्यप्रदेश में आई बाढ़ का जिम्मेदार कांग्रेस को बता दिया।

भाजपा नेताओं के द्वारा हर चीज़ के लिए कांग्रेस और नेहरूजी को ज़िम्मेदार ठहराने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार को डॉक्टरों का एक दल बनाना चाहिए और भाजपा नेताओं का मानसिक इलाज करवाना चाहिए।

भारत का स्वर्ण-पदक का सपना टूटा, टोक्यो-ओलम्पिक के पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में विश्व-चैम्पियन बेल्जियम ने भारत को 5-2 गोल से हराया...

August 02, 2021 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

टोक्यो@ भारत के लिए आज का दिन हॉकी में निराशाजनक रहा। आज टोक्यो-ओलम्पिक के पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व-चैम्पियन बेल्जियम ने भारत को 5-2 गोल से हराकर भारत का स्वर्ण-पदक जीतने का सपना तोड़ दिया, अब भारत कांस्य-पदक के लिए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम से खेलेगा।

अभी तक भारत ने टोक्यो-ओलम्पिक में बेहतरीन खेल दिखाया और अपने पूल के 5 मैचों में हुए मुकाबले में 4 मैच जीतकर पूल में दूसरे नम्बर पर रहा, लेकिन आज इतने अहम मुकाबले में भारत के खिलाड़ियों की बॉडी-लैंग्वेज कुछ अलग ही नज़र आ रही थी, भारतीय खिलाड़ी कुछ बुझे-बुझे से नज़र आए। पिछले मैचों का उत्साह नज़र नही आया। जिसका फ़ायदा बेल्जियम ने बखूबी उठाया और 5-2 के बड़े अंतर से भारत को हराकर उसके 49 साल बाद स्वर्ण-पदक के सपने को भी तोड़ दिया।

भारत ने मैच के शुरू में तो बेल्जियम पर पकड़ बना ली थी और शुरू के 10 मिनट के खेल में ही भारत बेल्जियम से 2-1 से आगे हो गया था। एकाएक बेल्जियम ने ताबड़तोड़ भारत के गोल-पोस्ट पर लगातार हमले किए। जिसके नतीजे में बेल्जियम को कई पेनल्टी-कार्नर मिले जिसका बेल्जियम ने भरपूर फायदा उठाया और खेल के आखिरी 11 मिनट में बेल्जियम ने लगातार 3 गोल किए और स्कोर 5-2 करके ओलम्पिक के फाइनल में प्रवेश किया।

तुम मुझे यूं भुला न पाओगे, जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे संग-संग तुम भी गुनगुनाओगे।

July 30, 2021 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा)

भोपाल@ न फनकार तुझ सा तेरे बाद आया, मो. रफी तू बहुत याद आया। इस गीत के पंक्तियां मो. रफी साहब पर बिल्कुल सही लिखी गई हैं आज 31 जुलाई हैं रफी साहब की 41वी पुण्यथिति, आज के दिन ही ये महान गायक अपने करोड़ो फेन्स को हमेशा, हमेशा के लिए छोड़कर चला गया था और संगीत की दुनिया मे एक वीरानी सी छा गई थी, ऐसा लगा मानो संगीत के शरीर के साथ संगीत की आत्मा भी चली गई।

रफी साहब की पैदाइश-- रफी साहब का जन्म 1924 को पाकिस्तान के सुल्तान-सिंह में हुआ था रफी साहब को बचपन से गाने का शौक था रफी साहब ने अपने इंटरव्यू में खुद बताया कि एक फकीर हमारे मोहल्ले में आता था और वो एक गीत गाकर माँगा करता था रफी साहब उस फकीर के पीछे-पीछे जाते और उस फकीर का गाना सुनते, और फिर अकेले में उस फकीर के गाए हुए गाने को गाते। जब उनके बड़े भाई अब्दुल हमीद ने अपने छोटे भाई रफी को गाना गाते हुए देखा तो वो रफी साहब को संगीत के उस्तादों के यहाँ संगीत सीखने के लिए ले गए, इस तरह रफी साहब ने संगीत के उस्तादों से संगीत की शिक्षा हासिल की। 

एक बार लाहौर रेडियो स्टेशन पर उस ज़माने के मशहूर अमर गायक कुंदनलाल सहगल का एक प्रोग्राम था लोग अपने पसंदीदा गायक सहगल को सुनने के लिए लाहौर रेडियो स्टेशन पर जमा हो गए रफी साहब को भी उनके बड़े भाई अब्दुल हमीद अपने साथ लाहौर रेडियो स्टेशन ले गए। अचानक लाहौर रेडियो स्टेशन की लाइट चली गई और कुंदनलाल सहगल ने बिना माइक के गाने से मना कर दिया, लोग सहगल को सुनने के लिए बेताब हो रहे थे और बेकाबू हो रहे थे लाहौर रेडियो स्टेशन के कर्मचारियों को समझ नही आ रहा था कि पब्लिक को कैसे शांत किया जाए, तब रफी साहब के बड़े भाई लाहौर रेडियो स्टेशन के अधिकारियों के पास गए और उनसे कहा मेरा छोटा भाई रफी भी गाता हैं अगर आप लोगो की इजाज़त हो तो में अपने छोटे भाई को स्टेज पर खड़ा कर देता हूँ लाहौर रेडियो स्टेशन के कर्मचारियों पर कोई चारा भी नही था तो रफी साहब को गाने की इजाज़त दे दे। बेकाबू भीड़ के सामने जब बालक रफी ने बिना माइक के गाना शुरू किया तो पब्लिक एक दम शांत हो गई और रफी साहब ने ऐसा समा बांधा की लोग वाह,वाह करते रह गए और रफी साहब की सबने बहुत तारीफ की, उन्ही लोगो मे हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर संगीतकार जोड़ी श्याम-सुंदर भी मौजूद थे उन्हें रफी साहब की आवाज़ बहुत पसंद आई और उन्होंने रफी साहब को मुंबई आने का न्यौता दे दिया।

पहला ब्रेक-- रफी साहब को पहला ब्रेक एक पंजाबी फिल्म गुल-बलोच लिए मिला लेकिन रफी साहब के लिए ये नाकाफी था, रफी साहब को फ़िल्म जुगनू के गाने, यहाँ बदला वफ़ा का बेवफाई के सिवा क्या हैं से पहचान मिली और लता के साथ गाया हुआ ये गाना सुपरहिट साबित हुआ और रफी साहब को लोगो ने नोटिस किया, रफी साहब की प्रतिभा को सबसे पहले पहचानने वाले संगीतकार नोशाद थे। नोशाद कि पहली पसंद तलत महमूद और मुकेश थे नोशाद फ़िल्म के सभी गाने मुकेश से गवाते थे और रफी साहब से फ़िल्म में एक ही गाना गवाते थे फ़िल्म अंदाज़ में मुकेश ने सारे गीत गाए गाए जो दिलीप कुमार पर फिल्माए गए थे और रफी साहब के हिस्से एक गीत आया जो राज कपूर पर फिल्माया गया था और गीत के बोल थे लोग इन्ही अदाओं पर तो फिदा होते हैं जो ज़बरदस्त हिट साबित हुआ था इसी तरह फ़िल्म अनमोल घड़ी में भी रफी साहब को सिर्फ एक गीत मिला, तेरा खिलौना टूटा बालक, ये गाना भी बहुत हिट हुआ, इसके बाद फ़िल्म मेला में मुकेश ने सभी गीत गाए और रफी साहब को यहाँ भी एक गीत मिला, ये ज़िन्दगी के मेले, दुनिया मे कम न होंगे अफसोस हम न होंगे, बहुत पसंद किया गया। फिर भी रफी साहब की प्रतिभा के हिसाब से उनको सही मकाम नही मिल पा रहा था। फिर 1952 में आई नोशाद के संगीत से सजी एक आइकॉनिक म्यूजिकल फ़िल्म बैजू-बाबरा, इस फ़िल्म के गीतों ने तो मानो तहलका मचा दिया था हर तरफ रफी साहब के गाए हुए गीतों के चर्चे शुरू हो गए थे और रफी साहब को इसी फिल्म का इंतज़ार था फ़िल्म बैजू-बाबरा के गीतों को गाने के बाद रफी साहब ने पीछे मुड़कर नही देखा, और भारतीय संगीत की दुनिया मे एक धूमकेतु बनकर छा गए थे ज़रा सुनो, ओ दुनिया के रखवाले,। तू गंगा की मौज में गंगा की धारा,। दूर कोई गाए धुन ये सुनाए,। मन तड़पत हरि-दर्शन को आज, और झूले के पवन में आई बाहर प्यार कर ले, जैसे गीतों ने धूम मचा दी थी और आज भी जब इन गीतों को सुनो तो बदन में एक सिहरन पैदा हो जाती हैं कानो में ऐसा रस घुलता हैं जिसकी मिठास सुनने वाला महसूस करता हैं। बैजू-बावरा के बाद रफी साहब नोशाद के प्रिय गायक बनकर उभरे और रफी साहब, नोशाद और गीतकार शकील बदायुनी की तिकड़ी ने हिंदी संगीत को वो अमर गीत दिए जिसे सुनकर श्रोता आज भी झूमने को मजबूर हो जाते हैं। रफी साहब ने नोशाद के अलावा कई बड़े संगीतकारों के लिए गाया और एक से बढ़कर एक गीत हिंदी सिने संगीत को दिए, इनमें प्रमुख रूप से शंकर-जयकिशन, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, रोशन, एसडी बर्मन, आरडी बर्मन, सलिल चौधरी, कल्यानजी-आनंदजी, रवि, ओपी-नैय्यर, हेमंत कुमार, ख़य्याम, जयदेव,एस एन त्रिपाठी, आदि बड़े संगीतकार थे जो रफी साहब की आवाज़ का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करते थे। इसके अलावा रफी साहब ने अपने ज़माने के बहुत बड़े,बड़े अभिनेताओं के लिए गाया, और कई अभिनेता तो रफी साहब की आवाज़ पाकर सफल हुए। जिनमे दिलीप कुमार, राजकुमार, मनोज कुमार, गुरुदत्त, शम्मी कपूर, राजेन्द्र कुमार, सुनील दत्त, विश्वजीत, जॉय मुखर्जी, धर्मेंद्र, जितेंद्र, देवानंद, राजेश खन्ना, शशि कपूर, ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों पर रफी साहब की आवाज़ खूब सजती थी।

रफी साहब को मिले अवार्ड-- यूं तो रफी साहब को कई अवार्ड मील हैं फिर भी रफी साहब की ख्याति, प्रतिभा और कद के बराबर वो अवार्ड न के बराबर हैं अवार्ड के मामले में रफी साहब के साथ भारत सरकार और फिल्मों की ज्यूरी ने इंसाफ नही किया हैं भारत सरकार ने रफी साहब को सिर्फ पद्मश्री के लायक समझा, आजकल पद्मश्री तो उनको दिया जाता हैं जिनका कुछ खास उल्लेखनीय योगदान नही होता, पदम-भूषण, पद्मविभूषण, दादा साहेब फाल्के अवार्ड, और इन सबसे बढ़कर भारत-रत्न भारत सरकार को देना चाहिए था लेकिन भारत सरकार की नज़र में रफी साहब का संगीत को दिया योगदान शायद कम था इसलिए सरकार ने इन तमाम अवार्डों से रफी साहब को दूर रखा और रफी साहब को इन अवार्डों के लायक नही समझा। इसके साथ ही फ़िल्म-फेयर अवार्ड देने वाली ज्यूरी ने भी रफी साहब को सिर्फ 6 बार बेस्ट-गायक का फ़िल्म फेयर अवार्ड दिया कम से कम रफी साहब को 12 बार बेस्ट गायक का फ़िल्म फेयर अवार्ड मिलना चाहिए था इसके साथ ही सिर्फ एक नेशनल अवार्ड दिया गया फ़िल्म नीलकमल के गीत बाबुल की दुआएं लेती जा के लिए, कम से कम 7 नेशनल अवार्ड रफी साहब को देने चाहिए थे, पता नही रफी साहब के गानों में क्या कमी रह गई थी जो इतने कम अवार्ड भारत सरकार और अवार्ड-ज्यूरी ने रफी साहब को दिए, कम से कम एक नेशनल अवार्ड रफी साहब के नाम से भारत सरकार को जारी करना चाहिए था वो भी नही किया गया।

रफी साहब ने 6 बार बेस्ट गायक का फ़िल्म फेयर अवार्ड जीता। पहला फ़िल्म फेयर अवार्ड फ़िल्म चौहदवीं का चांद के गीत, चौहदवीं का चांद हो या आफताब हो, दूसरा फ़िल्म ससुराल के गीत तेरी प्यारी,प्यारी सूरत को किसी की नज़र न लगे, के लिए जीता, तीसरा अवार्ड फ़िल्म दोस्ती के गीत चाहूंगा में तुझे सांझ-सवेरे के लिए मिला। चौथा अवार्ड फ़िल्म सूरज के गीत, बहारों फूल बरसाओ, के लिए मिला, पांचवा अवार्ड फ़िल्म ब्रह्मचारी के गीत दिल के झरोखे में तुझको बिठाकर, और छटा फ़िल्म फेयर अवार्ड फ़िल्म हम किसी से कम नही के गीत, क्या हुआ तेरा वादा के लिए मिला। खैर रफी साहब का सबसे बड़ा अवार्ड तो उनके करोड़ो चाहने वालो का प्यार है जो आज तक रफी साहब के लिए कम नही हुआ। रफी साहब के गाए हुए हज़ारो गीत आज भी कर्णप्रिय और सुनने में लाजवाब लगते है फिर आई 31 जुलाई जिसने रफी साहब को हमसे हमेशा के लिए छीन लिया, और भारतीय संगीत का इतना बड़ा नुकसान किया जिसकी भरपाई रहती दुनिया तक नही हो सकती। बहरहाल रफी साहब आज हमारे बीच नही है लेकिन उनके गाए हज़ारो गीतो में रफी साहब हमारे दिलों में आज भी जिंदा हैं 31 जुलाई 1980 को ये आवाज़ का जादूगर, सुरों का सरताज, प्लेबैक-गायकों का बादशाह,  संगीत का शहेंशाह, गीतों का मसीहा मौसिकी का कोहिनूर महान और अमर गायक रफी साहब अपने चाहने वालो को हमेशा हमेशा के लिए छोड़कर चले गए, लेकिन रफी साहब संगीत में और हमारे दिलों में आज भी जिंदा हैं।





7