आज मनाएंगे सलमान खान अपना जन्मदिन, 56 वर्ष के हुए सलमान...

December 27, 2021 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

मुंबई@ कवर-स्टोरी::: आज बॉलीबुड के सुपर स्टार सलमान खान का जन्मदिन हैं आज सलमान 56 वर्ष के हो जाएंगे। सलमान के फैन्स सलमान का जन्मदिन अपने-अपने अंदाज में बड़े धूमधाम से मनाते हैं फैन्स पर अपने चहेते स्टार का जादू कुछ इस तरह छाया है की रोजाना सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सलमान के फैन्स की भीड़ हमेशा लगी रहती हैं एवं एक झलक देखने के लिए भीड़ घण्टो घर के बाहर खड़ी रहती हैं सलमान भी अपने फैन्स को निराश नही करते और गैलेक्सी-अपार्टमेंट की बालकनी में आकर अपने फैन्स का हाथ हिलाकर स्वागत व अभिनन्दन करते हैं।

जन्म--- सलमान खान का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 27 दिसम्बर 1965 को हुआ था सलमान के पिता सलीम खान (सलीम-जावेद) बॉलीबुड के मशहूर स्क्रिप्ट-राइटर थे और उन्होंने अपने जोड़ीदार जावेद अख्तर के साथ अमिताभ बच्चन के लिए एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में लिखी थी सलमान को फिल्मों में अभिनय करने का शौक़ बचपन से था सलमान के घर मे पिता सलीम खान माता सलमा दो भाई अरबाज व सोहेल एवं दो बहनें अलवीरा और अर्पिता हैं।

बॉलीबुड में एंट्री--- सलमान खान की पहली फ़िल्म 1988 में रिलीज़ हुई रेखा और फारुख शेख अभिनीत फ़िल्म बीबी हो तो ऐसी थी इस फ़िल्म में सलमान सहनायक की भूमिका में नज़र आए थे लेकिन इस नए लड़के को दर्शकों ने नोटिस नही किया। लेकिन अगले साल 1989 में सलमान बतौर अभिनेता राजश्री के बैनर तले फ़िल्म मैने प्यार किया से धमाकेदार एंट्री की और अपनी बतौर लीड रोल वाली पहली फ़िल्म मैने प्यार किया ने बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके साल 1989 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इस फ़िल्म के बाद सलमान खान ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा। मैने प्यार किया के बाद सलमान की कुछ सुपरहिट और कुछ फ्लॉप फिल्में आई और सलमान का कैरियर ऐसे ही हिट और फ्लॉप फिल्मों से चलता रहा। इस दौरान सलमान की कुछ हिट फिल्में जैसे-- साजन, हम आपके हैं कौन, करन-अर्जुन, जुड़वां, बंधन, बीबी नम्बर 1, प्यार किया तो डरना क्या, जब प्यार किसी से होता हैं, हम दिल दे चुके सनम, हम साथ-साथ हैं, जैसी फिल्में आई जिसने सलमान के स्टारडम को बहुत उठाया और उसी दौरान सलमान की फ्लॉप फिल्में भी एक के बाद एक आई जो सलमान के कैरियर को खत्म करने के लिए काफी थी सलमान की फ्लॉप फिल्मों में ख़ामोशी, जागृति, निश्चय, संगदिल-सनम, लव, ये मंझधार, हैलो-ब्रदर, चल मेरे भाई, ये है जलवा, युवराज, एक लड़का एक लड़की, तुमको न भूल पाएंगे जैसी फिल्में ज़बरदस्त तरीके से फ्लॉप हो गई थी और सलमान का कैरियर खत्म माना जाने लगा था लेकिन 2003 में आई सलमान की फ़िल्म वांटेड ने सलमान के खत्म होते कैरियर को बचा लिया और इस एक्शन-मूवी में सलमान की स्टाइल को दर्शकों ने खूब पसंद किया और सलमान के कैरियर ने ऐसी स्पीड पकड़ी की सबको पीछे छोड़ दिया। वांटेड के बाद सलमान ने एक के बाद एक ब्लॉक-बस्टर फिल्मों की लाइन लगा दी जो 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई। इनमें दबंग, दबंग-2, रेड्डी, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान, भारत, प्रेम रतन धन पायो, एक था टाईगर, सुल्तान, टाईगर ज़िंदा हैं, रेस-3 पार्टनर आदि फिमो ने काफी धूम मचाई और बॉक्स-ऑफिस पर धमाल कर दिया था इन फिल्मों की वजह से सलमान के स्टारडम और फैन्स-फ्लोइंग में जबरदस्त वृद्धि हुई थी और आज भी सलमान की फिल्में सफलता की ग्यारंटी हैं सलमान की मौजूदगी से ही फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले ही करोड़ो रूपये का कारोबार कर लेती हैं इसलिए निर्माता और वितरकों को सलमान की फिल्मों से घाटा नही उठाना पड़ता हैं।

बड़े पर्दे के साथ ही सलमान छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं पहले 10 का दम शो होस्ट किया जो दर्शकों को काफी पसंद आया था उसके बाद बिग-बॉस के कई सीज़न होस्ट कर चुके हैं इस दौरान सलमान के अफेयर के चर्चे भी लोगो की ज़ुबान पर खूब रहे और सलमान का नाम बॉलीबुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया और उन अभिनेत्रियों के साथ लंबे समय तक सलमान का अफेयर चला। इनमें संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या रॉय, कैटरीना-कैफ़, स्नेहा उल्लाल और ज़रीन खान प्रमुख थी लेकिन सलमान की हरकतों से परेशान होकर इन सभी नायिकाओं ने सलमान को छोड़कर शादी करके अपना-अपना घर बसा लिया, लेकिन सलमान का घर आज तक नही बस पाया। सलमान के फैन्स के साथ बॉलीबुड में हमेशा ये चर्चा होती हैं कि सलमान कब शादी करेंगे लेकिन सलमान बड़ी खूबसूरती के साथ शादी की बात को टाल देते हैं। बहरहाल आज सलमान एक ब्रांड हैं और इस समय सलमान के स्टारडम के आगे सभी अभिनेताओं के स्टारडम फीका हैं आज सलमान के कद का कोई अभिनेता नही हैं।

पत्रकार व अन्य लोगो की ज़मीन और नाली पर भू-माफियाओं ने किया कब्ज़ा, पीड़ितों द्वारा शिकायत करने के बाद भी नही हो रही सुनवाई...

December 24, 2021 Add Comment




 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

प्रयागराज@ उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज जनपद, तहसील-करछना, थाना-करछना क्षेत्र के दबंगो ने पत्रकार समेत अन्य लोगो की ज़मीन व नाली पर अवैध कब्जा कर रखा हैं।

पत्रकार विकास सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण-कारी एवं भू-माफिया सुरेश सिंह, श्रवण सिंह, भैरो सिंह, मनीष सिंह और आलोक सिंह ने सरकारी नाली पर कब्ज़ा करके उस नाली को बंद कर दिया हैं और उस नाली से हमारे खेतों में सिंचाई होती थी पानी बन्द होने की वजह से खेतों में सिंचाई नही हो पा रही हैं जिससे किसानों को नुकसान हो रहा हैं और सारे किसान परेशान हो रहे है उसी को लेकर किसानों का दबंगो से विवाद हुआ था। इसी सम्बन्ध में विकास सिंह व अन्य किसानों ने तहसीलदार, एसडीएम और सम्पूर्ण समाधान-दिवस पर शिकायती आवेदन दिया था एवं इसकी शिकायत जन-सुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन की थी लेकिन इसके बावजूद अभी तक विभागीय अधिकारियों द्वारा इस सम्बंध में अभी तक कोई कार्यवाही नही की हैं जिससे पीड़ितों में मायूसी है।

एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार भू-माफियो पर लगाम कसने के दावे कर रही हैं वही दूसरी तरफ राजस्व-विभाग के आला अधिकारियों को सरकार का कोई डर नही हैं विभागीय-अधिकारी एक गरीब और बेबस आदमी पर तो जल्द से जल्द कार्यवाही कर देते हैं लेकिन जब मामला दबंगो से जुड़ा हुआ होता हैं तो अधिकारी मामले को टालते रहते है जिससे दबंगो के हौंसले और बुलंद होते जाते हैं और ये भू-माफिया सरकार के लिए चुनोती बने रहते हैं विभाग के आला अधिकारी कागज़ी कार्यवाही करके मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं ये अधिकारियों की खुली हुई तानाशाही हैं भू-माफियाओं द्वारा अधिकारियों से सांठगांठ करके पीड़ितों की जमीनों पर जबरन कब्ज़ा किया जा रहा हैं। ये मामला एक पत्रकार व अन्य लोगो का हैं जब अधिकारी पत्रकारों की सुनवाई नही कर रहे हैं तो ज़रा सोचो आम लोगो के साथ इनका क्या मामला होता होगा।

मौलवी मिस्बाह-उद्दीन साहब रह. को हज़ारो लोगो ने नम आँखों से किया सुपुर्दे-ख़ाक...

December 24, 2021 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ हर दिल अज़ीज़, भोपाल की अज़ीम शख़्सियत, अल्लाह के नेक बन्दे, बुज़ुर्ग-हस्ती, मध्यप्रदेश तब्लीगी जमात के अमीर और भोपाल-मरकज़-शूरा के अहम ज़िम्मेदार, मरहूम बड़े सईद भाई भोपाली के साहबज़ादे मौलवी मिस्बाह-उद्दीन साहब रह. को आज सुबह हज़ारो लोगो की मौजूदगी में हमारो लोगो ने आँखों मे आँसू लिए हज़रत को सुपुर्दे-ख़ाक कर दिया, हज़रत के इंतकाल से दावत और तब्लीगी के काम को जो नुकसान हुआ हैं उसकी भरपाई करना मुश्किल हैं।

कल शाम जैसे ही मौलवी मिस्बाह साहब के इन्तेकाल की खबर लोगो को लगी मानो जैसे पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गई हो, हर एक कि आँखों में आँसू थे और दिल रो रहा था और लोग अफसोस करते हुए एक दूसरे को मौलवी मिस्बाह साहब के इन्तकाल की खबर देते रहे। आज सुबह ताजुल-मसाज़िद में मौलवी मिस्बाह साहब की जनाज़े की नमाज़ 7 बजकर 35 मिनट पर हज़ारो लोगो की मौजूदगी में अदा की गई। जनाज़े की नमाज़ मुफ़्ती जसीम दाद साहब ने अदा करवाई इस दौरान शहर-काज़ी मुश्ताक साहब, नायाब काज़ी अली-कदर हुसैनी, शहर मुफ़्ती अबुल-कलाम, भोपाल मरकज़ के जिम्मेदारों के साथ ही भोपाल और आसपास के दूसरे शहरों के ज़िम्मेदार भी मौजूद थे। हज़ारो की संख्या में हर खास और आम ने जनाज़े की नमाज़ अदा की, उसके बाद मौलवी साहब की मय्यत को भोपाल के बड़े बाग़ कब्रस्तान में सुपुर्दे-ख़ाक किया गया।

मौलवी मिस्बाह साहब की बचपन से ही दावत और तब्लीग के काम से मुनासिबत थी आपके वालिद बड़े सईद भाई भोपाली भी दावत और तबलीग के काम करने वालो में बहुत पुराने साथी थे मौलवी साहब उस्तादों से क़ुरआन और दीन का इल्म हासिल करने के बाद पूरी शिद्दत, लगन और मेहनत के साथ तबलीग के काम मे लग गए थे और इस काम को करने में जो कुर्बानियां, मुजाहदे, तकलीफें आई उसको खुशी से बर्दाश्त करके अल्लाह की रज़ा के लिए मौत तक लगे रहे। इस दौरान मौलवी मिस्बाह साहब ने तब्लीग के काम के सिलसिले में कई मुल्कों का सफर किया और अपने इल्म और अमल के ज़रिए लोगो को तब्लीग के काम मे जोड़ने की फिक्र और मेहनत करते रहे। तब्लीग में लगा हर साथी मौलवी साहब से बहुत मोहब्बत करता था और उनके फैज़ से नफ़ा उठाता था कल मस्ज़िद-बेतुलहम्द में तब्लीग के एक जोड़ में आप मौजूद थे वही आपकी तबियत बिगड़ गई और आपको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अल्लाह को कुछ और ही मंजूर था और अल्लाह ने अपने इस नेक बन्दे को अपने पास बुला लिया।

ड्रीम भोपाल-ग्रीन भोपाल संस्था ने किया कोरोना योद्धा का विशिष्ट सेवा-सम्मान...

December 18, 2021 Add Comment




 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ देश की जानी मानी संस्था ड्रीम भोपाल-ग्रीन भोपाल संस्था ने शनिवार को कोरोना-काल में निस्वार्थ भाव से मानव-सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का विशिष्ट सेवा-सम्मान किया अलग-अलग क्षेत्र में अपने प्रयासों से लोगो की जान बचाने वाले इन कोरोना योद्धाओं ने मानव-सेवा की एक नायाब मिसाल पेश की हैं इनमें डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, शव-वाहन चालक, कोरोना मरीज़ को ले जाने वाले वाहन-चालक, विश्राम-घाट पर शवो का अंतिम-संस्कार करने वाले, नगर-निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी, लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करने वाले, वैक्सीन लगाने वाली नर्से, लोगो के घर खाने के पैकेट उपलब्ध कराने वाले, बैंकों से कोरोना मरीज़ों को पैसा दिलवाकर राहत पहुंचाने वाले और और अपने ऑटो को एम्बुलेंस में बदलकर उनको ऑक्सीजन उपलब्ध करवाकर अस्पताल पहुंचाने वाले भोपाल स्थित बाग़ फरहत अफज़ा के निवासी मो. जावेद खान को विशिष्ट सेवा-सम्मान से नवाज़ा गया। मो. जावेद खान ने कोरोना मरीज़ों की तकलीफों को देखकर अपने ऑटो को एम्बुलेंस में तब्दील कर दिया था और उस ऑटो में एम्बुलेंस की सारी सुविधाएं जैसे सेनिटाइजर, पीपीई-किट, ऑक्सीजन-सिलेंडर, हाथों के दस्ताने इत्यादि अपने खर्चे से उपलब्ध करवाई थी यहाँ तक की जावेद ने अपनी पत्नी का मंगलसूत्र तक बेच दिया था और अपनी जान पे खेलकर कोरोना मरीज़ों को अस्पताल पहुँचाया था।

भोपाल के कुशाभाऊ हॉल (मिंटो-हॉल) में ड्रीम भोपाल-ग्रीन भोपाल संस्था ने विशिष्ट सेवा-सम्मान आयोजित किया था इस सम्मान-समारोह में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के चिकित्सा-शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग थे एवं भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और भोपाल डीआईजी इरशाद वली विशेष रूप से उपस्थित थे इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा की आप लोगो ने मानव-सेवा के लिए जो कार्य किया हैं वो कार्य इंसान होने के नाते सबसे बड़ा कार्य हैं और इसके लिए देश आप सब कोरोना योद्धाओं का सदैव आभारी रहेगा और इस तरह के मंचो और कार्यक्रमो के ज़रिए आप लोगो का सम्मान करना असल मे ये देश के हर नागरिक का सम्मान करना हैं आपके सेवा कार्य को देखकर और लोगो के मन मे मानव-सेवा करने का भाव जागृत होगा और सभी लोगो को कुछ न कुछ समाज के लोगो के लिए और देश के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी।

वार्ड 40 स्थित अहमद अली कॉलोनी की गली न. 9 में चेम्बर पर लगाए ढक्कन, रहवासियों को मिली राहत...

December 12, 2021 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 40 स्थित अहमद अली कालोनी की गली न. 9 के नाले के क्षतिग्रस्त हुए चेम्बर के ढक्कनों को वार्ड 40 के भाजपा के पूर्व पार्षद मसर्रत बाबू-मस्तान ने खुद की मौजूदगी में लगवाए, इसी के साथ अहमद अली कॉलोनी के रहवासियों ने मसर्रत बाबू-मस्तान का आभार जताया।

गौरतलब हैं कि अहमद अली कॉलोनी की गली न. 9 में बने नाले के चेम्बर पर लगे ढक्कन लंबे समय से क्षतिग्रस्त थे इसकी शिकायत रहवासियों ने जब वार्ड 40 की पूर्व पार्षद मसर्रत बाबू मस्तान से की तो पूर्व वार्ड पार्षद ने बिना देर किए बेहतरीन क्वालिटी के चेम्बर के ढक्कनों को बनवाकर अपनी उपस्थिति में लगवाए, जिससे रहवासियों को बड़ी राहत मिली, और रहवासियों ने मसर्रत बाबू मस्तान का आभार व्यक्त किया।

मसर्रत बाबू मस्तान जब से वार्ड 40 के पार्षद बने हैं तब से वार्ड 40 में निरंतर विकास-कार्य करा रहे हैं पिछले 5 सालों में मसर्रत बाबू मस्तान ने सड़क निर्माण-कार्य, नालियों का निर्माण, नाले का निर्माण और उनकी बाउंड्री का कार्य नाले, नालियों की सफाई, रास्ते और गलियों में लाइट लगवाने जैसे बुनियादी कार्य कराए। वार्ड 40 में मसर्रत बाबू मस्तान ने 5 सालो में जो विकास-कार्य कराए हैं इतना विकास कांग्रेस के पार्षद 20 सालो में नही कर पाए हैं।

भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद के सफलतापूर्वक 3 साल तक विकास-कार्य कराने के उपलक्ष्य में किया गया सम्मान...

December 11, 2021 Add Comment


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ भोपाल मध्य के हाई-वोल्टेज विधायक आरिफ मसूद का आज उनके 6 नम्बर स्थित निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने सम्मान किया।

भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद पिछले 3 सालों से अपने विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास-कार्य करा रहे हैं पिछले 3 सालों में जितना विकास-कार्य भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र में विधायक आरिफ मसूद ने कराया हैं इतना विकास कार्य मध्यप्रदेश का कोई विधायक अभी तक नही कर पाया हैं। भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र में हुए सड़को का डामरीकरण, नालियों का निर्माण, पार्कों का सौन्दर्यकरण, साफ-सफाई, नई सड़को का निर्माण, हर आदमी के स्वास्थ्य और इलाज के लिए संजीवनी-अस्पताल की शुरुआत, गरीब-बेसहारा लोगो की मदद, गरीब बच्चियों की शादी, निशुल्क-सरकारी योजनाओं के केम्प आयोजित करना इत्यादि जनता से जुड़े कार्य विधायक आरिफ मसूद ने पिछले 3 सालों से सफलतापूर्वक कराए।

इसी के मद्देनजर आज आरिफ मसूद के निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के निवासियों ने विधायक आरिफ मसूद का साफा बांधकर सम्मान किया एवं ऐसे ही विकास-कार्य की नित-नई इबारत लिखने और करने की शुभकामनाएं दी।


मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताई चिंता,...

December 01, 2021 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई हैं एवं सांसदों, मंत्रियों कलेक्टरों, अधिकारियों के साथ ही आपदा-प्रबंधन कमेटी के साथ लगातार बैठकें करके मंत्रियों और अधिकारियों को अहम निर्देश दे रहे हैं एवं मंत्रियों और अधिकारियों से कोरोना को काबू में करने के लिए सुझाव माँग रहे है।

इसके साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता से सहयोग और अपील कर रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता से अपील करते हुए जनता का सहयोग माँग रहे हैं  और पूरी ताकीद के साथ कह रहे हैं जनता सावधानी बरतें, जब भी बाहर निकले मास्क ज़रूर लगाए, सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करे, और हाथों को हर बार धोए सेनिटाइजर का उपयोग करे, स्वछता का ध्यान रखे और वैक्सीन का दूसरा डोज़ ज़रूर लगवाए इसमे कोताही न करे क्योंकि वैक्सीन ही कोरोना से बचाव हैं। अभी तक किसी भी तरह का प्रतिबंध लगाने का मुख्यमंत्री ने कोई एलान नही किया हैं लेकिन कोरोना के प्रति सावधानियां ज़रूर रखे, हमे साथ मिलकर कोरोना से लड़ना हैं एवं पहले की तरह मध्यप्रदेश को कोरोना-मुक्त बनाना है इसलिए में जनता से सहयोग की बार-बार अपील कर रहा हूँ।