Showing posts with label Business. Show all posts
Showing posts with label Business. Show all posts
 जनवरी में AC खरीदना क्यों है सबसे स्मार्ट फैसला? 4 पॉइंट में समझिए

जनवरी में AC खरीदना क्यों है सबसे स्मार्ट फैसला? 4 पॉइंट में समझिए

 जनवरी में AC खरीदना क्यों है सबसे स्मार्ट फैसला? 4 पॉइंट में समझिए




जनवरी में एयर कंडीशनर खरीदना एक स्मार्ट फैसला हो सकता है। इस महीने में ऑफ-सीजन होने के कारण कीमतें कम होती हैं और रिपब्लिक डे सेल में भारी डिस्काउंट म ...और पढ़ें






 साल के पहले महीने यानी जनवरी में एयर कंडीशनर खरीदने की बात बहुत से लोगों को हैरान कर सकती है, लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि यही महीना आपकी जेब को सबसे ज्यादा राहत दे सकता है। अगर आप गर्मियों के शुरू होने से पहले AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जनवरी 2026 आपके लिए बेस्ट टाइम हो सकता है।


दरअसल बहुत से लोग आज भी AC खरीदने के लिए मार्च या अप्रैल तक इंतजार करते हैं, लेकिन ऑफ-सीजन में खरीदारी करने से न सिर्फ आपको अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है, बल्कि ज्यादा ऑप्शन्स और इंस्टॉलेशन की टेंशन लगभग न के बराबर हो जाती है। इस वक्त न तो भीड़ रहती है और न ही आपको इंस्टॉलेशन के लिए वेट करना पड़ेगा। साथ ही अभी आपको Republic Day सेल के दौरान कई मॉडल्स पर तगड़े डिस्काउंट भी मिल जाएंगे। चलिए जानें कि जनवरी में AC खरीदना क्यों सबसे स्मार्ट फैसला है।


ऑफ-सीजन में प्राइस कम

ऐसा देखा गया है कि जनवरी में AC की डिमांड लगभग न के बराबर हो जाती है। इसी कारण कंपनियां पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए कीमतें काफी ज्यादा कम कर देती हैं। जबकि गर्मियों में डिमांड बढ़ते ही दाम आसमान छूने लग जाते हैं। यानी अभी खरीदेंगे तो आपको सीधा बचत होगी।

Republic Day सेल में भारी ऑफर्स

इतना ही नहीं इस वक्त Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स साइट्स पर Republic Day Sale जारी है। इन सेल में आपको बड़े डिस्काउंट, पुराने AC पर अच्छा एक्सचेंज वैल्यू और नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी मिल जाते हैं। इसके अलावा बैंक कार्ड पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट जैसे फायदे भी आपको सेल में मिल सकते हैं। इस तरह आप प्रीमियम AC भी बजट में खरीद सकते हैं।

इंस्टॉलेशन में कोई झंझट नहीं

ऐसा भी देखा गया है कि ठंड के मौसम में AC टेक्नीशियन के पास काम कम होता है। जिसकी वजह से इंस्टॉलेशन जल्दी हो जाता है। साथ ही फिटिंग बेहतर होती है और गैस लीक या मिसफिटिंग जैसी गलतियां भी कम होती हैं। जबकि दूसरी तरफ गर्मियों में यही काम कई दिनों की वेटिंग और जल्दबाजी में होता है।

मनचाहा मॉडल खरीदें

इसके अलावा जनवरी में नए मैन्युफैक्चरिंग मॉडल का स्टॉक भरपूर रहता है और भीड़ नहीं होती। इसलिए आप अपना पसंदीदा ब्रांड, सही टन कैपेसिटी और वांटेड फीचर्स वाला मॉडल अपने लिए आसानी से खरीद सकते हैं। जबकि गर्मियों में लिमिटेड स्टॉक के कारण मनचाहा मॉडल मिलना मुश्किल हो सकता है।
Motorola की एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स वाली स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 13 दिनों का बैटरी बैकअप

Motorola की एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स वाली स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 13 दिनों का बैटरी बैकअप

 Motorola की एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स वाली स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 13 दिनों का बैटरी बैकअप



मोटोरोला भारत में 23 जनवरी को अपनी नई Moto Watch लॉन्च कर रहा है। इसमें 47mm एल्युमिनियम फ्रेम, गोरिल्ला ग्लास 3 और 1.4-इंच OLED डिस्प्ले मिलेगा। यह व ...और पढ़ें






Motorola की एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स वाली स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 13 दिनों का बैटरी बैकअप



मोटोरोला Moto Watch भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होगी।


इसमें 13 दिन की बैटरी और एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग मिलेगी।


वॉच में 1.4-इंच OLED डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास 3 है।


टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला जल्द ही भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च करने जा रहा है। जी हां, कंपनी Moto Watch नाम से अपनी न्यू स्मार्टवॉच लॉन्च करेगी। ब्रांड ने इस न्यू वॉच की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। बता दें कि इस ब्रांड ने इस महीने की शुरुआत में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो यानी CES 2026 में अपने लेटेस्ट इकोसिस्टम लाइनअप के हिस्से के तौर पर इस स्मार्टवॉच को पहली बार पेश किया था। अब कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि ये वॉच जल्द मार्केट में एंट्री लेगी।


इस वॉच में 47mm का एल्युमिनियम फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि इस वॉच में 13 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है। चलिए पहले इसकी लॉन्च डिटेल्स जानते हैं।
Moto Watch की लॉन्च डेट और अवेलेबिलिटी

मोटोरोला की ये जबरदस्त Moto Watch भारत में 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगी। कंपनी इस वॉच को Motorola Signature के साथ पेश करेगी, जिसे ब्रांड ने CES 2026 में भी दिखाया था। कंपनी का कहना है कि आने वाली स्मार्टवॉच दो कलर ऑप्शन मैट ब्लैक और मैट सिल्वर में आएगी। ग्राहक इस वॉच को Flipkart और Motorola इंडिया वेबसाइट से खरीद पाएंगे।


Moto Watch के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस वॉच में आपको 1.4-इंच का सर्कुलर OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। वॉच की स्क्रीन के ऊपर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलेगी। वॉच पर आपको हल्के मिनट के निशान या क्रोनोग्राफ डिजाइन देखने को मिलेगा जो ग्लास के बाहरी किनारे पर उकेरा या प्रिंट किया हुआ लग रहा है। स्मार्टवॉच में एल्युमिनियम फ्रेम मिल सकता है।

मिलेंगे एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स

CES में कंपनी ने वॉच के बारे में काफी कुछ बताया था। नई Moto Watch स्टेप काउंट, स्ट्रेस डिटेक्शन, स्लीप मॉनिटरिंग और कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स से लैस होने वाली है। खास बात यह है कि इस मोटोरोला स्मार्टवॉच को फिनिश स्पोर्ट्स और फिटनेस टेक कंपनी Polar के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। यह कंपनी एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स ऑफर करती है।

13 दिन की बैटरी लाइफ

इतना ही नहीं इस वॉच में ब्लूटूथ 5.3 के जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग, ऑडियो नोटिफिकेशन अलर्ट और Moto AI-कम्पैटिबल स्मार्टफोन के साथ Catch me up फीचर भी देखने को मिलेगा। स्मार्टवॉच डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS भी ऑफर करेगी। वॉच ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले ऑफ होने पर 13 दिन तक का बैटरी लाइफ और AOD ऑन होने पर 7 दिन तक का बैकअप दे सकती है।
 Redmi का 9000mAh बैटरी वाला दमदार 5G फोन, प्रीमियम लुक के साथ 100W फास्ट चार्जिंग भी

Redmi का 9000mAh बैटरी वाला दमदार 5G फोन, प्रीमियम लुक के साथ 100W फास्ट चार्जिंग भी

 Redmi का 9000mAh बैटरी वाला दमदार 5G फोन, प्रीमियम लुक के साथ 100W फास्ट चार्जिंग भी




रेडमी जल्द ही Redmi Turbo 5 Max लॉन्च करने वाला है। टीजर में इसके डिजाइन, OLED डिस्प्ले और 9000mAh बैटरी की पुष्टि हुई है। इसमें Dimensity 9500s प्रोस ...और पढ़ें






Redmi का 9000mAh बैटरी वाला दमदार 5G फोन, प्रीमियम लुक के साथ 100W फास्ट चार्जिंग भी


टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रेडमी जल्द ही अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे कंपनी Redmi Turbo 5 Max के नाम से पेश कर सकती है। कंपनी इस डिवाइस के लगातार नए-नए टीजर जारी कर रही है। हालांकि कंपनी ने अभी तक डिवाइस की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लेटेस्ट टीजर्स में फोन का डिजाइन और बैटरी कैपेसिटी का खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं डिवाइस में क्या कुछ रहेगा खास...

Redmi Turbo 5 Max का कैसा है डिजाइन?

टीजर इमेज से पता चलता है कि Redmi Turbo 5 Max में बड़ा OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसमें चारों तरफ स्लिम बेजल्स और राउंडेड एजेस देखने को मिलने वाले हैं। फोन का फ्रंट प्रीमियम लुक में आता है। जबकि बैक पैनल पर वर्टिकल ड्यूल-कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है, जो इसके पिछले जेनरेशन जैसा ही लुक दे रहा है। ओवरऑल डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं है, लेकिन फिनिश और रिफाइनमेंट पहले से बेहतर दिखाई दे रहा है।


मिलेगी 9000mAh की बड़ी बैटरी भी

रेडमी ने एक पोस्ट के जरिए कन्फर्म कर दिया है कि डिवाइस में 9000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। साथ ही डिवाइस में फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी लेकिन अभी इसे लेकर कंपनी ने चुप्पी साध रखी है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि डिवाइस में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि, रिपोर्ट्स में ये नहीं बताया गया है कि फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा या नहीं।

Dimensity 9500s चिपसेट देगा दमदार परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के मामले में भी रेडमी का ये फोन काफी दमदार होने वाला है। जहां डिवाइस में नया Dimensity 9500s प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन को AnTuTu बेंचमार्क पर 3.29 मिलियन का बेहतरीन स्कोर मिला है। साथ ही कहा जा रहा है कि फोन में 16GB RAM और Android 16 देखने को मिलेगा।

Redmi Turbo 5 Max के कैमरा स्पेक्स

कंपनी ने अभी तक कैमरा स्पेसिफिकेशन को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें पिछले मॉडल की तरह 50MP + 8MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।
 होटल के फ्री वाले Wi-Fi का सच, इंटरनेट चलाना कहीं पड़ न जाए भारी

होटल के फ्री वाले Wi-Fi का सच, इंटरनेट चलाना कहीं पड़ न जाए भारी

 होटल के फ्री वाले Wi-Fi का सच, इंटरनेट चलाना कहीं पड़ न जाए भारी



होटल का मुफ्त वाई-फाई सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा जोखिम भी लाता है। कमजोर सुरक्षा के कारण हैकर्स आसानी से नेटवर्क में घुसपैठ कर सकते हैं और आपके डिवाइस ...और पढ़ें







एक कनेक्शन, कई खतरे: होटल के फ्री वाले Wi-Fi का सच, इंटरनेट चलाना कहीं पड़ न जाए भारी



 आजकल जब भी हम ट्रैवल करते हैं और होटल में रुकते हैं, तो सबसे पहले हम होटल स्टाफ से वाई-फ़ाई पासवर्ड पूछते हैं। ट्रैवल करते टाइम इंटरनेट एक्सेस बहुत जरूरी है, ऑनलाइन टिकट चेक करने से लेकर ऑफिस का काम करने और सोशल मीडिया चेक करने तक, हर चीज के लिए इंटरनेट जरूरी हो गया है।


लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये फ्री होटल वाई-फ़ाई कितना बड़ा खतरा हो सकता है? रिसर्च और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के अनुसार पब्लिक वाई-फ़ाई, खासकर होटल नेटवर्क, सुविधा के साथ-साथ रिस्क भी लेकर आते हैं। तो आइए जानते हैं कि फ्री होटल वाई-फ़ाई इस्तेमाल करना कितना सुरक्षित है।



होटल के Wi-Fi से कैसा खतरा?

दरअसल, एक ही वक्त में कई लोग होटल के वाई-फ़ाई से जुड़े होते हैं और कभी-कभी इन नेटवर्क में पुराने या कमजोर सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं, जिससे हैकर्स के लिए उनमें घुसपैठ करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। अगर कोई साइबर क्रिमिनल होटल के राउटर या नेटवर्क तक पहुंच जाता है, तो वो उस नेटवर्क से जुड़े दूसरे डिवाइस की एक्टिविटी पर नजर रख सकता है।

कैसे चोरी हो हो सकता है आपका डेटा?

इस वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करके हैकर्स आपके डिवाइस में मैलवेयर या स्पाइवेयर फैला सकते हैं, जो चुपचाप आपके डिवाइस या लैपटॉप में इंस्टॉल हो जाएगा। एक बार इंस्टॉल होने के बाद यह आपके ईमेल, सोशल मीडिया अकाउंट, फोटो, डॉक्यूमेंट और यहां तक कि बैंकिंग डिटेल्स भी चुरा सकता है।


यह आपको एक फेक वेबसाइट पर भी रीडायरेक्ट कर सकता है जो पूरी तरह से असली दिखती है, जहां लॉग इन करने से आपकी सारी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है।
होटल Wi-Fi यूज करते टाइम कैसे रहें सेफ?

अगर आप होटल का वाई-फाई इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपनी प्राइवेसी बनाए रख सकते हैं। आपको कभी भी पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग, UPI या ऑनलाइन पेमेंट ट्रांज़ैक्शन नहीं करने चाहिए।


आप अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपके इंटरनेट डेटा को एन्क्रिप्ट करेगा। अपने जरूरी अकाउंट्स पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूर चालू करें और जब भी हो सके अपने मोबाइल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करें।
 पांच लाख के बजट में आती है ये सबसे किफायती पेट्रोल गाड़ियां, माइलेज जानकर रह जाएंगे दंग

पांच लाख के बजट में आती है ये सबसे किफायती पेट्रोल गाड़ियां, माइलेज जानकर रह जाएंगे दंग

 पांच लाख के बजट में आती है ये सबसे किफायती पेट्रोल गाड़ियां, माइलेज जानकर रह जाएंगे दंग



बीते कुछ महीनों के दौरान देश में हैचबैक कारों की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अगर आप साल 2026 में ऐसी कार खरीदने का मन बना रहे हैं जिसकी कीमत कम ह ...और पढ़ें





 भारत में हर महीने लाखों कारों की बिक्री की जाती है। जिनमें से कई कारों को पहली बार खरीदा जाता है। अगर आप भी अपने लिए ऐसी कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी न सिर्फ कीमत कम हो बल्कि वह कार माइलेज में भी आपको निराश न करे। तो किस निर्माता की ओर से कम कीमत में ऐसी कार बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाई जाती है, जिसकी माइलेज भी काफी बेहतरीन है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Maruti Suzuki Alto K10

भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से सबसे कम कीमत वाली कार के तौर पर Alto K10 को ऑफर किया जाता है। निर्माता के मुताबिक इस गाड़ी को एक लीटर पेट्रोल में 24.90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस कार की एक्‍स शोरूम कीमत भी 3.70 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।


Maruti S Presso

मारुति की ओर से कम बजट वाले सेगमेंट में एस प्रेसो की भी बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से दावा किया जाता है इसे एक लीटर पेट्रोल में 25.30 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। सीएनजी में यह कार एक किलो में 32.73 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Celerio

मारुति की ओर से कम बजट वाले सेगमेंट में सेलेरिया को भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से दावा किया जाता है इसे एक लीटर पेट्रोल में 26 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। सीएनजी में यह कार एक किलो में 34.43 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 4.67 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Swift

मारुति की ओर से ही स्विफ्ट को भी ऑफर किया जाता है। निर्माता के मुताबिक इस गाड़ी को एक लीटर पेट्रोल में 25.75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यह माइलेज गाड़ी के एएमटी वेरिएंट से मिलती है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली स्विफ्ट को एक लीटर में 24.80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
 MG Majestor भारत में 12 फरवरी को होगी पेश, पहले जानिए MG की नई फ्लैगशिप SUV में क्या-क्या मिलने की उम्मीद

MG Majestor भारत में 12 फरवरी को होगी पेश, पहले जानिए MG की नई फ्लैगशिप SUV में क्या-क्या मिलने की उम्मीद

 MG Majestor भारत में 12 फरवरी को होगी पेश, पहले जानिए MG की नई फ्लैगशिप SUV में क्या-क्या मिलने की उम्मीद



MG Motor India 12 फरवरी को अपनी नई फ्लैगशिप SUV, MG Majestor, भारत में लॉन्च करेगी। यह Gloster से ऊपर पोजिशन की जाएगी और इसमें तीन-रो सीटिंग, दमदार डि ...और पढ़ें






भारत में 12 फरवरी को MG Majestor SUV होगी पेश।


MG Majestor को 12 फरवरी को पेश किया जाएगा और यह MG की नई फ्लैगशिप SUV होगी।


इसमें 19-इंच अलॉय व्हील्स, ड्यूल स्क्रीन सेटअप, 3-रो केबिन और ADAS जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद।


इसकी शुरुआती कीमत 46 लाख रुपये होने की संभावना और मुकाबला Fortuner और Kodiaq से होगा।


ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली।कंपनी 2026 MG Majestor को भारत में 12 फरवरी करेगी। यह MG की नई फ्लैगशिप SUV होगी, जो MG Gloster के ऊपर पोजिशन की जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि Majestor और Gloster दोनों को साथ में भी बेचा जा सकता है। Majestor में तीन-रो सीटिंग, Gloster जैसा ही पावरट्रेन सेटअप, और फीचर्स का कॉम्प्लिमेंटरी पैकेज मिलने की उम्मीद है। हालांकि, इसे Gloster के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम और दमदार रूप में पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस Majestic SUV से क्या-क्या उम्मीद की जा रही है।

दमदार रोड प्रेजेंस वाला डिजाइन

MG Majestor को आखिरी बार Auto Expo 2025 में देखा गया था, और इसके बाद कुछ स्पाई इमेज भी सामने आईं। इन्हीं संकेतों के आधार पर इसके एक्सटीरियर में कई खास बातें सामने आती हैं।


Majestor का फ्रंट डिजाइन काफी upright और मजबूत दिखाई देता है। इसमें वाइड ग्लॉस-ब्लैक ग्रिल, वर्टिकली स्टैक्ड LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ऊपर की तरफ LED DRLs और फ्रंट बंपर में प्रॉमिनेंट स्किड प्लेट जैसी वर्टिकल डिटेलिंग दी गई है।

साइड से Majestor का स्टांस भी बड़ा और मस्कुलर लगता है। इसमें 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, नीचे की ओर थिक ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, कॉन्ट्रास्ट के लिए ब्लैक्ड-आउट डोर हैंडल्स, रूफ रेल्स और विंडो पिलर्स दिए गए हैं।

पीछे की तरफ Majestor में हॉरिजॉन्टल LED टेललैंप्स जो लाइट बार से जुड़े होंगे। रियर बंपर में फ्रंट जैसा ही टच, यानी सिल्वर-फिनिश स्किड प्लेट दी गई है, जे ड्यूल एग्जॉस्ट आउटलेट्स साफ नजर आते हैं। कुल मिलाकर, डिजाइन के मामले में Majestor को ज्यादा फ्रेश और हाई-एंड SUV अपील के साथ तैयार किया गया है।

इंटीरियर और फीचर्स

स्पाई शॉट्स के मुताबिक, MG Majestor का केबिन Gloster से ज्यादा प्रीमियम और टेक-ओरिएंटेड हो सकता है। Majestor में लेयर्ड डिजाइन वाला डैशबोर्ड मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही ड्यूल डिजिटल स्क्रीन सेटअप (एक इंफोटेनमेंट के लिए और एक ड्राइवर डिस्प्ले के लिए) होगा।


यह SUV तीन-रो केबिन के साथ आएगी और इसमें 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट की संभावना है। यह फैमिली और लॉन्ग-ट्रैवल यूजर्स के लिए इसे एक मजबूत विकल्प बना सकता है।

मिल सकते हैं ये फीचर्स

Majestor में Gloster जैसा फीचर पैक मिलने की उम्मीद है।वायरलेस फोन चार्जर
वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स
ऑटोमैटिक AC
ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम
रियर सीट वेंटिलेशन
एक अतिरिक्त वायरलेस चार्जर
अतिरिक्त स्पीकर्स
रियर AC वेंट्स
रियर सनशेड्स
पैनोरमिक सनरूफ
सेफ्टी फीचर्समल्टीपल एयरबैग्स
ESC (Electronic Stability Control)
360-डिग्री कैमरा
ADAS सूट

यह फीचर लिस्ट इसे अपने सेगमेंट में एक ज्यादा टेक-सेफ्टी फोकस्ड SUV बना सकती है।

Gloster जैसा इंजन सेटअप मिलने की संभावना

MG ने फिलहाल Majestor के इंजन और गियरबॉक्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि यह MG Gloster जैसा ही पावरट्रेन सेटअप शेयर कर सकती है।
कितनी होगी कीमत?

MG Majestor की संभावित शुरुआती कीमत लगभग 46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बताई जा रही है। यह SUV सीधे तौर पर Toyota Fortuner, Toyota Fortuner Legender, Skoda Kodiaq मुकाबला करेगी।
Volkswagen Virtus और Taigun 1.5 TSI मैनुअल वेरिएंट हुए बंद, केवल 7-स्पीड DSG के साथ मिलेगा

Volkswagen Virtus और Taigun 1.5 TSI मैनुअल वेरिएंट हुए बंद, केवल 7-स्पीड DSG के साथ मिलेगा

 Volkswagen Virtus और Taigun 1.5 TSI मैनुअल वेरिएंट हुए बंद, केवल 7-स्पीड DSG के साथ मिलेगा



Volkswagen ने Virtus और Taigun के 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प बंद कर दिया है। अब ये मॉडल केवल 7-स्पीड DSG ट्रा ...और पढ़ें





ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Volkswagen Virtus और Taigun भारत में ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं। अब Volkswagen ने एक अहम बदलाव करते हुए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिलने वाला 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प बंद कर दिया है। अब Virtus और Taigun के 1.5 TSI वेरिएंट्स सिर्फ 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध होंगे। यह फैसला उन खरीदारों के लिए खास मायने रखता है जो 1.5 TSI मैनुअल को उसके रिस्पॉन्सिव ड्राइविंग एक्सपीरियंस और थोड़ी अधिक किफायती कीमत के कारण पसंद करते थे। आइए जानते हैं कि इस बदलाव के बाद ग्राहकों के लिए क्या कुछ बदलेगा।

Virtus और Taigun 1.5 TSI MT बंद होने का क्या मतलब है?

अब तक Volkswagen Virtus और Taigun के 1.5 TSI 6-स्पीड मैनुअल वेरिएंट्स बाजार में मौजूद थे, जिन्हें बहुत से लोग ड्राइविंग फील के लिए चुनते थे। लेकिन अब यह ऑप्शन हटने के बाद दोनों कारों में 1.5 TSI इंजन के साथ केवल 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स मिलेगा।


कितनी थी कीमत?Virtus 1.5 TSI Manual: 17.09 लाख रुपये
Taigun 1.5 TSI Manual: 17.04 लाख रुपये

अब जब मैनुअल हट चुका है, तो 1.5 TSI खरीदने के लिए आपको DCT/DSG वेरिएंट ही लेना होगा।
1.5 TSI DSG वेरिएंट्स की कीमतें क्या हैं?

अब 1.5 TSI इंजन के साथ उपलब्ध DSG वेरिएंट्स की कीमतें इस प्रकार बताई गई हैं:
GT Plus Chrome DCTVirtus: 18.80 लाख रुपये से शुरू
Taigun: 18.95 लाख रुपये से शुरू
GT Plus Sport DCTVirtus: 19 लाख रुपये
Taigun: 19.19 लाख रुपये

यहां साफ है कि मैनुअल हटने के बाद एंट्री प्राइस पॉइंट बढ़ गया है, जिससे 1.5 TSI खरीदने वालों के लिए बजट थोड़ा ऊपर चला जाएगा।

इंजन परफॉर्मेंस वही, ट्रांसमिशन बदला

Volkswagen का 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वही बना रहेगा। यह इंजन 150 PS पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है। खास बात यह है कि मैनुअल और DCT/DSG दोनों में आउटपुट समान बताया गया है। यानी परफॉर्मेंस के आंकड़े नहीं बदले हैं, लेकिन अब जो लोग खुद मैनुअल कंट्रोल चाहते थे, उनके लिए विकल्प खत्म हो गया है।

Volkswagen ने यह फैसला क्यों लिया?

कंपनी ने यह कदम संभवतः बिजनेस एफिशिएंसी सुधारने के लिए उठाया गया है। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि 1.5 TSI मैनुअल वेरिएंट्स एक निच (niche) सेगमेंट के ग्राहकों को ही आकर्षित कर रहे थे, जिससे उनकी बिक्री सीमित हो सकती है।


यह बदलाव Skoda के फैसले से भी मेल खाता है, क्योंकि Skoda ने Slavia और Kushaq में 1.5 TSI को सितंबर 2024 में डिस्कंटीन्यू कर दिया था। अब Volkswagen ने Virtus और Taigun में 1.5 TSI मैनुअल हटाकर समान दिशा में कदम बढ़ाया है।
 Tata Tiago EV का आ सकता है Facelift, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में होंगे कई बदलाव

Tata Tiago EV का आ सकता है Facelift, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में होंगे कई बदलाव

 Tata Tiago EV का आ सकता है Facelift, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में होंगे कई बदलाव



टाटा मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Tata Tiago EV को भी बिक्री के लिए भारतीय बाजार में उपलब्‍ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न ...और पढ़ें







टाटा टियागो ईवी फेसलिफ्ट जल्द लॉन्च होने की तैयारी


डिजाइन, फीचर्स में कई महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद


बैटरी और रेंज मौजूदा मॉडल के समान ही रहेगी


ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल टाटा मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इलेक्‍ट्रिक कार के तौर पर Tata Tiago EV को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस इलेक्‍ट्रिक कार के Facelift को भारत में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इसे कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च होगी Tata Tiago EV Facelift

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा की ओर से अब टियागो ईवी के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से इस ईवी को कई सालों से भारतीय बाजार में ऑफर किया जा रहा है।


क्‍या होंगे बदलाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से इस इलेक्‍ट्रिक कार के डिजाइन के साथ ही फीचर्स में कई बदलाव किए जा सकते हैं। जिसके बाद यह कार और ज्‍यादा बेहतर हो सकती है। इस कार में बंपर, हेडलाइट में बदलाव किया जा सकता है। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, नया डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, दो स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील, नया डैशबोर्ड दिया जा सकता है।

कितनी होगी रेंज

निर्माता की ओर से इसकी बैटरी और मोटर में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें मौजूदा वर्जन की तरह ही 19.2 kWh, 24 kWh की बैटरी के विकल्‍प दिए जाएंगे। जिससे सिंगल चार्ज में इसे 315 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।

कब होगी लॉन्‍च

टाटा मोटर्स की ओर से इस इलेक्‍ट्रिक कार के फेसलिफ्ट के लॉन्‍च पर किसी भी तरह की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे अगले कुछ महीनों के दौरान भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है।

किनसे होगा मुकाबला

टाटा की ओर से टियागो इलेक्‍ट्रिक को ईवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता हे। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला MG Comet EV के साथ होता है।
40 हजार से कम में खरीदना है नया लैपटॉप? यहां देखें टॉप डील्स

40 हजार से कम में खरीदना है नया लैपटॉप? यहां देखें टॉप डील्स

 40 हजार से कम में खरीदना है नया लैपटॉप? यहां देखें टॉप डील्स



Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 लाइव हो गई है। इस दौरान ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। अगर आप 40 हजार रुपये स ...और पढ़ें






Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 अभी लाइव है और लोग बड़े डिस्काउंट के साथ प्रोडक्ट्स ढूंढ और खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स दिग्गज का ये साल का पहला बड़ा सेल इवेंट है। जो कि भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर आयोजित किया है। इस बार कंपनी ने प्राइम और नॉन-प्राइम दोनों मेंबर्स के लिए इवेंट एक ही समय पर शुरू किया है। सेल में लोग स्मार्टफोन, टैबलेट, स्पीकर, ईयरफोन, स्मार्ट टीवी और होम अप्लायंसेज जैसे कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आप 40,000 रुपये से कम में नया लैपटॉप ढूंढ रहे हैं, तो हम यहां आपको बेस्ट डील्स की लिस्ट यहां बता रहे हैं।

Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026: डील्स और ऑफर्स

हर सेल इवेंट की तरह, यूज़र्स Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 के दौरान कई तरह के प्रोडक्ट्स पर प्लेटफॉर्म-बेस्ड डिस्काउंट की उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन बस इतना ही नहीं। SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ट्रांजैक्शन करने पर नॉन-प्राइम मेंबर को 10 प्रतिशत तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा, और प्राइम सब्सक्राइबर को 12.5 प्रतिशत तक का। इसके अलावा, एक खास लिमिट से ज्यादा की खरीदारी करने पर वन-टाइम डिस्काउंट भी मिल रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि क्रेडिट कार्ड-बेस्ड डिस्काउंट का फायदा कुल आठ बार ही उठाया जा सकता है।





लैपटॉप की बात करें तो, 40,000 रुपये से कम के सेगमेंट में, बायर्स Intel Core i3 या Ryzen 3 प्रोसेसर, स्टैंडर्ड नॉन-टच LCD स्क्रीन, 16GB तक RAM और 512GB इन-बिल्ट स्टोरेज और एक स्टैंडर्ड कीबोर्ड की उम्मीद कर सकते हैं। ये लैपटॉप स्टूडेंट्स, ऑफिस वर्कर्स और उन लोगों के लिए सबसे अच्छे हैं जिनका काम ब्राउजर पर ज्यादा होता है। HP, Dell, Lenovo, Asus और Acer कुछ ऐसे एक्टिव ब्रांड हैं जो इस सेगमेंट में अच्छे प्रोडक्ट्स देते हैं।

40,000 रुपये से कम के बेस्ट लैपटॉप्स

Lenovo V15 G4 को ग्राहक सेल के दौरान अभी 99,999 रुपये की जगह 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह HP 15 को 52,721 रुपये की जगह 37,990 रुपये में, Acer Aspire Lite को 52,990 रुपये की जगह 35,990 रुपये में, Asus Vivobook Go 14 को 43,990 रुपये की जगह 30,990 रुपये में, Dell 15 को 47,877 रुपये की जगह 39,990 रुपये में और Lenovo IdeaPad Slim 3 को 53,790 रुपये की जगह 38,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।
 खरीदना है 10 हजार से कम में नया फोन? यहां देखें टॉप डील्स

खरीदना है 10 हजार से कम में नया फोन? यहां देखें टॉप डील्स

 खरीदना है 10 हजार से कम में नया फोन? यहां देखें टॉप डील्स



Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 शुक्रवार को भारत में शुरू हो गई है। इस सेल में ग्राहकों को ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स औ डिस्काउंट दिए जा रहे हैं ...और पढ़ें






Amazon की ग्रेट रिपब्लि डे सेल शुरू हो गई है।


टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 शुक्रवार को भारत में शुरू हो गई है, जिसमें स्मार्टफोन की एक बड़ी रेंज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही यहां कैशबैक ऑफर मिल रहे हैं। इस सेल में प्रीमियम और मिड-रेंज डिवाइस पर डिस्काउंट के साथ-साथ, 10,000 रुपये से कम कीमत वाले एंट्री-लेवल मॉडल पर भी खास फोकस किया गया है, जिससे ये बजट-कॉन्शियस खरीदारों के लिए फायदेमंद है। यह सेल 5G और 4G दोनों तरह के स्मार्टफोन को कवर करती है। ऐसे में हम यहां 10 हजार से कम में मिल रही टॉप डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं।


सेल में, Amazon SBI क्रेडिट कार्ड और एलिजिबल EMI ऑप्शन का इस्तेमाल करके खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है, जो नियम और शर्तों के अधीन है। Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को अनलिमिटेड 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा, जबकि रिवॉर्ड्स गोल्ड मेंबर्स सेल के दौरान 5 प्रतिशत कैशबैक पाने के हकदार हैं। एक्सचेंज ऑफर और बंडल बेनिफिट्स भी यहां दिए जा रहे हैं।

हम यहां आपको 10,000 रुपये से कम के कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें Samsung, Redmi, Poco, Realme, Lava और Itel के मॉडल शामिल हैं। ये फोन 5G कनेक्टिविटी, बड़ी डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और डेली यूज के लिए बेहतर परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन ऑफर करते हैं।



ये हैं 10,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन पर टॉप डील्स

Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 कई एंट्री-लेवल और बजट स्मार्टफोन पर ऑफर्स हैं। Samsung Galaxy M06 5G 8,999 रुपये में उपलब्ध है, जिसकी कीमत पहले 12,499 रुपये थी, जबकि Poco M7 5G की कीमत 10,299 रुपये से घटकर 8,490 रुपये हो गई है। Redmi A4 5G 10,999 रुपये के बजाय 8,299 रुपये में लिस्टेड है और Realme Narzo 80 Lite 4G को 8,999 रुपये के बजाय 7,899 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इसी तरह सेल में Samsung Galaxy M07 4G की कीमत 7,499 रुपये है, जबकि इसकी पिछली कीमत 9,999 रुपये थी। इसी तरह 9,999 रुपये वाला Lava का Bold N1 5G 7,249 रुपये में मिल रहा है। जबकि Redmi A5 4G की कीमत 8,999 रुपये से घटकर 6,999 रुपये हो गई है। Lava Bold N1 Pro 6,049 रुपये में लिस्टेड है, जो पहले 8,399 रुपये का था। यहां Itel Zeno 20 Max सबसे सस्ता ऑप्शन है, जो 8,299 रुपये की जगह 5,799 रुपये में मिल रहा है।

50 हजार वाला Google का ये फोन मिल रहा सस्ता, देखें डील

 50 हजार वाला Google का ये फोन मिल रहा सस्ता, देखें डील



अगर आप मिड-रेंज वाले बजट में एक अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं। तो ऑनगोइंग अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है। क्योंकि, गूगल के ...और पढ़ें







Google Pixel 9a पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।


 Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 अभी लाइव है और बायर्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शानदार डील्स का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, सेल में अभी कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहे हैं। लेकिन, स्मार्टफोन सेगमेंट सबसे एक्साइटिंग है। अगर आप एक मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने का इंतजार कर रहे थे जो फ्लैगशिप जैसा एक्सपीरिएंस दे, तो ये सही समय हो सकता है। Google Pixel 9a अभी Amazon पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा, बायर्स बैंक और कार्ड ऑफर्स को मिलाकर डिवाइस की प्रभावी कीमत को और भी कम कर सकते हैं। इस डिवाइस में स्मूद सॉफ्टवेयर और भरोसेमंद परफॉर्मेंस मिलती है। ऐसी डील्स ज्यादा समय तक नहीं रहतीं, इसलिए अगर आप ये डिवाइस खरीदना चाहते हैं, तो आपको जल्दी करना होगा। आइए जानते हैं Amazon पर Google Pixel 9a पर मिल रही डील के बारे में।

Google Pixel 9a पर ये है डील

Google Pixel 9a (Porcelain, 256 GB) (8 GB RAM) अभी Amazon पर 39,899 रुपये में लिस्टेड है, जो इसकी लॉन्च प्राइस 49,999 रुपये से 11,100 रुपये कम है। खरीदारी के लिए SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले बायर्स को 1,000 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है, जिससे प्रभावी कीमत और भी कम हो जाएगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दे रहा है।


जो लोग अपने पुराने डिवाइस से अपग्रेड करना चाहते हैं, वे Amazon के एक्सचेंज प्रोग्राम को भी देख सकते हैं, जिसमें आप आपके पुराने डिवाइस के ब्रांड, मॉडल और कंडीशन के आधार पर, 36,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट पा सकते हैं।



Google Pixel 9a के स्पेसिफिकेशन्स

Google Pixel 9a में Google का Tensor G4 चिप लगा है। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 5,100mAh की बैटरी भी है। इसमें 6.3-इंच का AMOLED डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट भी है।

इसके अलावा, स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन HDR कंटेंट के लिए 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस लेवल दे सकता है और हायर 2700 निट्स तक जा सकता है।



कैमरा डिपार्टमेंट में, Pixel 9a में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 48MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। हालांकि, इसमें सेल्फी लेने और वीडियो कॉल के लिए सिंगल 13MP कैमरा दिया गया है।
 फिर डाउन हुआ X, विजिटर्स को दिख रही खाली स्क्रीन; फीड भी नहीं हो रहा लोड

फिर डाउन हुआ X, विजिटर्स को दिख रही खाली स्क्रीन; फीड भी नहीं हो रहा लोड

 फिर डाउन हुआ X, विजिटर्स को दिख रही खाली स्क्रीन; फीड भी नहीं हो रहा लोड


बीते दिनों X (पहले ट्विटर) कुछ देर के लिए कई देशों में ठप पड़ गया था। अब X एक बार फिर दुनिया भर में डाउन हो गया है, जो एक बड़ा आउटेज लग रहा है। UK, US ...और पढ़ें







X दुनियाभर में एक बार फिर डाउन हो गया है।


टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक बार फिर डाउन हो गया है। पिछले कुछ दिनों में ये प्लेटफॉर्म में दूसरी बार रुकावट आई है, जिससे हजारों यूजर्स को परेशानी हो रही है। रियल-टाइम सर्विस में रुकावटों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, ये दिक्कतें रात 8:26 बजे शुरू हुई। अभी तक, लगभग 5,000 से ज्यादा यूजर्स ने प्लेटफॉर्म पर दिक्कतों को रिपोर्ट किया है। प्लेटफॉर्म पर आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी UK, US, भारत के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के यूजर्स ने दी है। विजिटर्स को एक खाली स्क्रीन दिखाई दे रही है।

एप और वेबसाइट पर यूजर्स प्रभावित

Downdetector डेटा से पता चलता है कि यूजर्स कई सर्विसेज में समस्याओं का सामना कर रहे हैं।50 प्रतिशत यूजर्स को X मोबाइल एप में दिक्कतें आ रही हैं
39 प्रतिशत वेबसाइट में आ रही दिक्कतों को रिपोर्ट कर रहे हैं
11 प्रतिशत को फीड में दिक्कतें आ रही हैं

बार-बार रुकावटों से बढ़ीं चिंताएं

ये लेटेस्ट आउटेज पिछले आउटेज के कुछ ही दिनों बाद आई है, जिससे यूजर्स के बीच प्लेटफॉर्म की स्टेबिलिटी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। X ने अभी तक आउटेज की वजह या सर्विसेज पूरी तरह से कब बहाल होंगी, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। X को आखिरी बार 13 जनवरी को एक छोटी सी रुकावट का सामना करना पड़ा था, जब यूजर्स को मोबाइल एप, वेबसाइट और सर्वर कनेक्शन एक्सेस करने में समस्याओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि, ये दिक्कतें 15 मिनट के भीतर ठीक हो गई थी।


X ने Grok पर प्रतिबंध लगाया

इसके अलावा आपको बता दें X ने अपने AI चैटबॉट, Grok को उन जगहों पर असली लोगों की आपत्तिजनक कपड़ों में तस्वीरें बनाने से रोकने के लिए नए तकनीकी उपाय लागू किए हैं, जहां ऐसे कंटेंट अवैध हैं। ये कदम Grok का इस्तेमाल करके बनाए गए अश्लील डीपफेक के प्रसार पर बड़े विरोध के बाद उठाया गया है।


अपने आधिकारिक सेफ्टी हैंडल पर शेयर किए गए एक पोस्ट में, X ने कहा कि ये प्रतिबंध सभी यूजर्स पर लागू होते हैं, जिसमें पेड सब्सक्राइबर भी शामिल हैं। प्लेटफॉर्म ने ये भी घोषणा की कि X पर Grok अकाउंट के जरिए इमेज बनाने और इमेज-एडिटिंग फीचर्स अब विशेष रूप से पेड सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध हैं।
 क्या 27 जनवरी को भारत में लॉन्च होंगे Redmi Note 15 Pro सीरीज के ये नए फोन?

क्या 27 जनवरी को भारत में लॉन्च होंगे Redmi Note 15 Pro सीरीज के ये नए फोन?

 क्या 27 जनवरी को भारत में लॉन्च होंगे Redmi Note 15 Pro सीरीज के ये नए फोन?




Redmi Note 15 Pro Series 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है। इस सीरीज में Redmi Note 15 Pro और Redmi Note ...और पढ़ें






Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ 5G जल्द भारत में लॉन्च हो सकते हैं।


 Redmi Note 15 Pro Series 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होगी, ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है। इस लाइनअप में Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ 5G शामिल हैं, जिन्हें दिसंबर में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। वैसे, कंपनी ने भारत में इनकी उपलब्धता के बारे में सिर्फ संकेत दिया है, लेकिन अब इनकी लॉन्च डेट लीक हो गई है। उम्मीद है कि ये Redmi हैंडसेट भारत में Redmi Note 15 Series में लेटेस्ट एडिशन के तौर पर आएंगे। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में Redmi Note 15 5G लॉन्च हुआ था।

Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ 5G इंडिया लॉन्च डेट

SmartPrix की एक रिपोर्ट में, टिप्स्टर योगेश बरार ने बताया कि Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ 5G भारत में 27 जनवरी को लॉन्च होंगे। उम्मीद है कि Pro+ मॉडल Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट से लैस होगा, जिसे क्वालकॉम ने अगस्त 2025 में लॉन्च किया था।


रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 15 Pro+ 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.83-इंच की 1.5K कर्व्ड AMOLED स्क्रीन होगी। कैमरे की बात करें तो, अपकमिंग हैंडसेट में 200MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी होने की बात कही जा रही है।







रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 15 Pro+ में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी हो सकती है।

वहीं, Redmi Note 15 Pro 5G में 6.83-इंच की 1.5K फ्लैट AMOLED स्क्रीन होने की उम्मीद है। ये MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर से लैस हो सकता है। टिप्स्टर का दावा है कि अपकमिंग Pro मॉडल में Pro Plus वेरिएंट जैसा ही प्राइमरी कैमरा होगा, लेकिन इसमें 20-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 15 Pro 5G में बड़ी 6,580mAh की बैटरी होगी, लेकिन चार्जिंग स्पीड धीमी होगी।



Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ 5G दोनों में Android 15-बेस्ड HyperOS 2 मिलने की उम्मीद है। इनमें चार साल के OS अपग्रेड और छह साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया जा सकता है।

Redmi ने भी हाल ही में भारत में Redmi Note 15 Pro Series 5G के लॉन्च को टीज किया था, लेकिन इसकी उपलब्धता के बारे में डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं। Pro वेरिएंट हाल ही में Geekbench पर मॉडल नंबर 25080RABDI के साथ देखा गया था। ये लिस्टिंग इस बात का इशारा करती है कि ये स्मार्टफोन जल्द ही देश में लॉन्च हो सकता है।
 Samsung Galaxy S25 Ultra vs Galaxy S26 Ultra: अपकमिंग फोन में दिख सकते हैं ये बड़े बदलाव

Samsung Galaxy S25 Ultra vs Galaxy S26 Ultra: अपकमिंग फोन में दिख सकते हैं ये बड़े बदलाव

 Samsung Galaxy S25 Ultra vs Galaxy S26 Ultra: अपकमिंग फोन में दिख सकते हैं ये बड़े बदलाव



Samsung Galaxy S25 Ultra एक पावरफुल फोन है। अब इसका अपग्रेड यानी Samsung Galaxy S26 Ultra जल्द लॉन्च हो सकता है। इस अपकमिंग फोन को लेकर लीक्स के जरिए ...और पढ़ें






Samsung Galaxy S26 Ultra में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है। Photo- Samsung Galaxy S25 Ultra.


 Samsung के फ्लैगशिप मॉडल धीरे-धीरे एक ऐसे दौर में आ गए हैं जहां बड़े सरप्राइज कम ही मिलते हैं और ईयरली अपडेट्स ज्यादा इंप्रेस नहीं करते। ये मॉडल्स खासतौर पर मौजूदा फीचर्स को बेहतर बनाने पर फोकस करते हैं। मौजूदा फ्लैगशिप, Samsung Galaxy S25 Ultra, एक सॉलिड और भरोसेमंद फोन है, लेकिन ये Galaxy S24 Ultra से बहुत अलग नहीं लगता। हालांकि, अपकमिंग Samsung Galaxy S26 Ultra के साथ ये बदल सकता है। क्योंकि, शुरुआती रिपोर्ट्स और लीक्स से पता चलता है कि सैमसंग आखिरकार अपने प्रीमियम फोन में कुछ पुरानी समस्याओं को ठीक कर सकता है। जिससे Samsung Galaxy S26 Ultra एक रूटीन अपग्रेड जैसा कम लगेगा। ऐसे में हम यहां उन बदलावों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो Samsung Galaxy S26 Ultra में मौजूदा Galaxy S26 Ultra की तुलना में देखने को मिल सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra vs Samsung Galaxy S26 Ultra
डिस्प्ले

Samsung Galaxy S25 Ultra 6.8-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो पहले से ही शार्प और स्मूद दिखता है। लेकिन, अपकमिंग Samsung Galaxy S26 Ultra में थोड़ा बड़ी 6.9-इंच स्क्रीन होने की उम्मीद है, जिससे यूजर्स को काम करने के लिए ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलेगा। बड़े डिस्प्ले के साथ, मेकर्स ने आउटडोर विजिबिलिटी के बारे में बायर्स की शिकायतों पर भी ध्यान दिया जा सकता है, क्योंकि नए मॉडल में 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि मौजूदा Galaxy S25 Ultra की पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है।


चार्जिंग

एक ऐसा एरिया जहां Samsung Galaxy S25 Ultra थोड़ा पुराना लगता है, वह है इसकी चार्जिंग स्पीड। फोन अभी भी 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो अच्छा काम करता है लेकिन अब बहुत प्रभावशाली नहीं है। इसकी तुलना में, आने वाले Samsung Galaxy S26 Ultra में फास्ट 60W चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। लीक्स से ये भी पता चलता है कि नए मॉडल के साथ वायरलेस चार्जिंग में भी थोड़ा सुधार हो सकता है।

प्रोसेसर

पावर के मामले में, Samsung Galaxy S25 Ultra क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चलता है; इसकी तुलना में, अपकमिंग Galaxy S26 Ultra में नए Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप का इस्तेमाल होने की संभावना है।


कैमरा

कैमरे की बात करें तो, Samsung Galaxy S25 Ultra में 200MP मेन, 50MP अल्ट्रावाइड, 50MP पेरिस्कोप और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरा है। सामने की तरफ, डिवाइस में 12MP का सेल्फी कैमरा है।

Samsung Galaxy S26 Ultra में 200MP मेन कैमरा रहने की उम्मीद है, लेकिन सपोर्टिंग लेंस में सुधार किया जा सकता है। सपोर्टिंग लेंस में 50MP अल्ट्रावाइड, 50MP पेरिस्कोप और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरा होने की उम्मीद है। हालांकि, चर्चा ऐसी है कि डिवाइस में सामने की तरफ भी 12MP का कैमरा हो सकता है।


सॉफ्टवेयर

Samsung Galaxy S25 Ultra आउट ऑफ द बॉक्स One UI 8 पर चलता है। हालांकि, अपकमिंग Samsung Galaxy S26 Ultra लेटेस्ट One UI 8.5 पर चलने की उम्मीद है, जो आउट ऑफ द बॉक्स Android 16 पर बेस्ड होगा।
 क्या सच में फोन के RAM Boost फीचर से फास्ट हो जाता है स्मार्टफोन? ज्यादातर लोग नहीं जानते सच

क्या सच में फोन के RAM Boost फीचर से फास्ट हो जाता है स्मार्टफोन? ज्यादातर लोग नहीं जानते सच

 क्या सच में फोन के RAM Boost फीचर से फास्ट हो जाता है स्मार्टफोन? ज्यादातर लोग नहीं जानते सच



स्मार्टफोन में RAM बूस्ट या वर्चुअल RAM फीचर इंटरनल स्टोरेज का उपयोग अतिरिक्त RAM के रूप में करता है। कंपनियां दावा करती हैं कि यह फोन की परफॉर्मेंस क ...और पढ़ें








क्या सच में फोन के RAM Boost फीचर से फास्ट हो जाता है स्मार्टफोन? ज्यादातर लोग नहीं जानते सच




 आजकल लगभग हर एक नए स्मार्टफोन में आपने RAM Boost, Virtual RAM, Extended RAM या फिर RAM Expansion जैसे फीचर के बारे में जरूर सुना होगा। इस फीचर को कंपनियां ज्यादातर बजट फोन में ऐड करके बड़े बड़े दावे करती हैं कि इस फीचर को ऑन करते ही आपके फोन की परफॉर्मेंस काफी ज्यादा फास्ट हो जाएगी।


ऐसा भी कहा जाता है कि ये फीचर ऑन करते ही ऐप्स भी स्मूद चलने लगते हैं। साथ ही डिवाइस के हैंग होने की समस्या भी लगभग फिक्स हो जाती है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या सच में RAM Boost फीचर फोन को फास्ट बना सकता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...


पहले समझिए क्या है RAM Boost फीचर?

आसान शब्दों में कहें तो RAM Boost फीचर फोन की इंटरनल स्टोरेज का ही एक हिस्सा वर्चुअल RAM के तौर पर यूज करता है, यानी अगर आपके डिवाइस में 6GB फिजिकल RAM है, तो RAM Boost फीचर ऑन करने पर सिस्टम स्टोरेज से 2GB या 4GB तक का हिस्सा लेकर कुल RAM को बढ़ा देता है। ऐसे में जब फोन की फिजिकल RAM भर जाती है, तब ऐसी कंडीशन में बैकग्राउंड ऐप्स और कुछ प्रोसेस स्टोरेज में शिफ्ट हो जाते हैं।

क्या सच में RAM Boost फीचर फास्ट कर देता है फोन?

इसका सीधा जवाब न है, क्योंकि फोन की स्पीड कई अन्य चीजों पर भी डिपेंड करती है। ऐसे में RAM Boost फीचर से कोई जादुई बढ़ोतरी नहीं होती। फिजिकल RAM की स्पीड फोन की स्टोरेज से कई गुना ज्यादा होती है।



ऐसे में स्टोरेज को RAM की तरह यूज करने से ऐप्स तेजी से नहीं, बल्कि कुछ-कुछ मामलों में तो स्लो भी हो सकते हैं। वहीं अगर आप हैवी गेमिंग या हाई-परफॉर्मेंस टास्क करते हैं तो ऐसे में आपको इस फीचर का खास फायदा नहीं मिलेगा।
 7000mAh बैटरी, 60W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ आएगा Realme 16 5G, लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल्स

7000mAh बैटरी, 60W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ आएगा Realme 16 5G, लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल्स

 7000mAh बैटरी, 60W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ आएगा Realme 16 5G, लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल्स



रियलमी जल्द ही अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme 16 5G लॉन्च कर सकता है। वियतनाम की एक रिटेल वेबसाइट ने इसकी संभावित स्पेसिफिकेशन्स लीक कर दी हैं। फोन मे ...और पढ़ें






 रियलमी जल्द अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme 16 5G को लॉन्च करने वाला है। यह फोन जुलाई 2025 में लॉन्च हुए Realme 15 5G का सक्सेसर होगा। कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन को लेकर फिलहाल कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन वियतनाम के एक रिटेल वेबसाइट gioididong ने रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स रिवील कर दी हैं। इसके मुताबिक, Realme 16 5G स्मार्टफोन में 6.57-इंच का AMOLED स्क्रीन दिया जाएगा और यह Android 16 पर रन करेगा।

Realme 16 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: अपकमिंग Realme 16 5G स्मार्टफोन में 6.57-इंच का full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके साथ ही डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4,500 तक की होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन की डिस्प्ले AGC DT-Star D+ शील्ड ग्लास सपोर्ट के साथ आएगी, जो स्क्रैच और ड्रॉप प्रोटेक्शन ऑफर करेगी। रियलमी का यह फोन IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग के साथ आएगा।



कैमरा: Realme के अपकमिंग स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप के बारे में बताए तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लेंस मिलेगा। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोन 1080p रेजोल्यूशन और 30 फ्रेम पर सेकेंड वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा।


परफॉर्मेंस: Realme 16 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह फोन MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट के साथ मार्केट में आ सकता है। इसके साथ ही फोन में 12GB तक की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलेगी। रियलमी के इस फोन में स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 16 पर रन करेगा।



कनेक्टिविटी और बैटरी: कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम SIM, 5G, 4G LTE के साथ-साथ Wi-Fi 5, GPS, NFC, OTG, Bluetooth 5.3, और USB Type-C दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 7,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। यह फोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है।

कब लॉन्च होगा रियलमी का नया फोन?

Realme ने अपने अपकमिंग Realme 16 5G को लेकर कुछ भी डिटेल्स शेयर नहीं की है। इससे पहले कंपनी ने Realme 15 5G को ग्लोबल मार्केट में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था। हालांकि, कंपनी Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल लॉन्च कर चुकी है। संभव है कि जल्द ही इसका स्टेंडर्ड वेरिएंट Realme 16 5G भी लॉन्च हो सकता है।
 Tecno Spark Go 3 स्मार्टफोन 8999 रुपये में हुआ लॉन्च, चेक करें क्या हैं खूबियां?

Tecno Spark Go 3 स्मार्टफोन 8999 रुपये में हुआ लॉन्च, चेक करें क्या हैं खूबियां?

 Tecno Spark Go 3 स्मार्टफोन 8999 रुपये में हुआ लॉन्च, चेक करें क्या हैं खूबियां?



Tecno Spark Go 3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें 6.74-इंच HD+ 120Hz डिस्प्ले और Unisoc T7250 चिपसेट है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले इस फोन ...और पढ़ें







Tecno Spark Go 3 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गया है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन की बिक्री 23 जनवरी से शुरू होगी। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। टेक्नो के लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.74-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन को Unisoc T7250 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है।

Tecno Spark Go 3 की कीमत और सेल डिटेल्स

Tecno Spark Go 3 स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ 8999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन की सेल अमेजन पर 23 जनवरी से शुरू होगी। टेक्नो का यह फोन Titanium Grey, Ink Black, Galaxy Blue और Aurora Purple कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। कंपनी ने बताया कि यह फोन कुछ दिनों बाद फ्लिपकार्ट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।


Tecno Spark Go 3 की स्पेसिफिकेशन

Tecno Spark Go 3 स्मार्टफोन में 6.74-इंच का HD+ (720x1,600 pixels) IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है।
Tecno का यह बजट फोन Unisoc T7250 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, जो ऑक्टा-कोर चिपसेट है। इसके हर कोर की क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। इस फोन में 4GB की LPDDR4x RAM और 64GB स्टोरेज दिया गया है।
टेक्नो का यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित करता है। इसके साथ ही यह फोन Tecno के Ella वॉइस असिस्टेंट भी सपोर्ट करता है।
Tecno Spark Go 3 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फोन में डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
इस फोन में AI GC Portrait, AI CAM, Portrait, Super Night, Beauty, Dual Video, Vlog, Time-lapse, Panorama, और Pro कैमरा फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है।
Tecno के इस फोन में ऑफलाइन कॉलिंग फीचर भी दिया गया है। यह फीचर तभी काम करेगा जब फोन के 1.5 किमी की रेंज में कोई टेक्नो फोन उपलब्ध होगा। यह फोन Android 15 पर रन करेगा।
 कब लॉन्च होगा एपल का सस्ता iPhone 17e, A19 चिप और डायनामिक आइलैंड डिस्प्ले से हो सकता है लैस

कब लॉन्च होगा एपल का सस्ता iPhone 17e, A19 चिप और डायनामिक आइलैंड डिस्प्ले से हो सकता है लैस

 कब लॉन्च होगा एपल का सस्ता iPhone 17e, A19 चिप और डायनामिक आइलैंड डिस्प्ले से हो सकता है लैस




एपल अपने अफोर्डेबल आईफोन 17e को लॉन्च करने की तैयारी में है, जो 2026 की पहली तिमाही में आ सकता है। इसमें 6.1-इंच LTPS OLED डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट ...और पढ़ें






कब लॉन्च होगा iPhone 17e लॉन्च?

iPhone 17e का लॉन्च 2026 की पहली तिमाही में संभावित है।


इसमें 6.1-इंच LTPS OLED डिस्प्ले और डायनामिक आइलैंड मिलेगा।


नया मॉडल Apple के A19 प्रोसेसर से लैस होगा।
 एपल ने पिछले साल अपना अफोर्डेबल आईफोन iPhone 16e फरवरी में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस डिवाइस को iPhone SE को रिप्लेस करते हुए मार्केट में उतारा था। अब कंपनी इसके सक्सेसर iPhone 17e के लॉन्च की तैयारी कर रही है। कंपनी ने फिलहाल अपकमिंग अफोर्डेबल आईफोन मॉडल को लॉन्च करने को लेकर कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, इस डिवाइस के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी हैं। यहां हम आपको iPhone 17e की लॉन्चिंग से लेकर इसके संभावित खूबियों के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
iPhone 17e कब होगा लॉन्च?
पॉपुलर चाइनीज टिपस्टर Digital Chat Station ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर Apple iPhone 16e के जल्द लॉन्च का दावा किया है। टिपस्टर के मुताबिक, एपल का यह डिवाइस 2026 के पहले क्वार्टर में लॉन्च हो सकता है। एपल ने पिछले साल फरवरी में आईफोन 16ई को लॉन्च किया था। ऐसे संभव है कि कंपनी iPhone 17e को लेकर भी यह टाइमलाइन अपना सकती है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लॉन्च की टाइमलाइन मई 2025 भी बताई जा रही है। हालांकि, फिलहाल कंपनी की ओर से कुछ भी कन्फर्म इन्फॉर्मेशन उपलब्ध नहीं है।
iPhone 17e में क्या होगा खास?
iPhone 17e के फीचर्स भी अभी सामने नहीं आई हैं। संभावित फीचर्स की बात करें तो एपल के इस डिवाइस में 6.1-इंच का LTPS OLED पैनल दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। बता दें कि कंपनी ने iPhone 16e में भी इतनी ही रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया था।


इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि इस फोन में Dynamic Island फीचर दिया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने iPhone 16e की डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा और फेस आईडी के लिए नॉच डिजाइन दिया था। iPhone 17e के बारे में मिली टिप के मुताबिक, इसमें Apple का A19 प्रोसेसर मिलेगा।
iPhone 16e की खूबियां
iPhone 16e को एपल ने A18 चिप के साथ लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें इन-हाउस कस्टम C1 मॉडेम दिया था। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर पैनल में 48-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा लेंस दिया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

iPhone 16e मॉडल IP68-रेटिंग के साथ आता है। इसके साथ ही यह मॉडल 18W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग ऑफर करता है। कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 128जीबी स्टोरेज के साथ 59,900 रुपये का है। इसका टॉप वेरिएंट 512जीबी स्टोरेज के साथ 89,900 रुपये में आता है।
 सैटेलाइट कनेक्टिविटी और मरीन टूल्स Garmin की नई वॉच लॉन्च, जानें कीमत

सैटेलाइट कनेक्टिविटी और मरीन टूल्स Garmin की नई वॉच लॉन्च, जानें कीमत

 सैटेलाइट कनेक्टिविटी और मरीन टूल्स Garmin की नई वॉच लॉन्च, जानें कीमत



Garmin ने बिल्ट-इन inReach सपोर्ट के साथ Garmin Quatix 8 Pro नॉटिकल स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। ये वॉच उन लोगों के लिए खासतौर पर है जो पानी पर लंबा स ...और पढ़ें






Garmin Quatix 8 Pro को लॉन्च किया गया है।


Garmin ने बिल्ट-इन inReach सपोर्ट के साथ Garmin Quatix 8 Pro नॉटिकल स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जो अपनी मरीन-फोकस्ड वियरेबल लाइनअप में सैटेलाइट और LTE-बेस्ड कम्युनिकेशन जोड़ती है। ये स्मार्टवॉच उन यूज़र्स के लिए है जो पानी पर लंबा समय बिताते हैं और जिन्हें स्मार्टफोन पर डिपेंड हुए बिना कम्युनिकेशन, नेविगेशन, सेफ्टी और वेसल कंट्रोल फीचर्स की जरूरत होती है। ये टू-वे मैसेजिंग, वॉयस कॉलिंग, SOS अलर्ट और मरीन कंट्रोल्स को सपोर्ट करती है, साथ ही लैंड पर इस्तेमाल करने पर फुल स्मार्टवॉच, हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग भी ऑफर करती है। ये वॉच कई केस साइज में उपलब्ध है और लाइफस्टाइल फीचर्स के बजाय प्रैक्टिकल मरीन और एंड्योरेंस इस्तेमाल पर फोकस करती है।

Garmin Quatix 8 Pro की कीमत और उपलब्धता

Garmin Quatix 8 Pro की कीमत $1,299.99 (लगभग 1,17,200 रुपये) है और ये 16 जनवरी से गार्मिन की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। ये स्मार्टवॉच मार्केट में उपलब्धता के आधार पर 47mm और 51mm केस ऑप्शन में लिस्टेड है। सैटेलाइट और LTE फीचर्स के लिए एक्टिव inReach सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी और सर्विस की अवेलेबिलिटी रीजन और नेटवर्क कवरेज पर डिपेंड करेगी।



Garmin Quatix 8 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Garmin Quatix 8 Pro में 454 x 454 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 1.4-इंच AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले है। डिस्प्ले सफायर क्रिस्टल लेंस से प्रोटेक्टेड है और टाइटेनियम बेजल के साथ आता है। केस में टाइटेनियम रियर कवर के साथ फाइबर-रीइन्फोर्स्ड पॉलीमर का इस्तेमाल किया गया है। ये वॉच कलर डिस्प्ले, बड़े फॉन्ट मोड, रेड शिफ्ट मोड और टचस्क्रीन इनपुट को सपोर्ट करती है।


स्मार्टवॉच में 32GB इंटरनल स्टोरेज, म्यूजिक प्लेबैक, बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन, वॉयस कमांड, स्मार्ट नोटिफिकेशन, गार्मिन पे और एंड्रॉयड और iOS स्मार्टफोन के साथ कम्पैटिबिलिटी शामिल है। ये क्विकफिट 22mm स्ट्रैप्स को सपोर्ट करती है और इसमें 10 ATM की वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है।



Garmin Quatix 8 Pro पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में LTE, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, ब्लूटूथ, ANT+ और Wi-Fi शामिल हैं। इनरीच इनेबल्ड होने पर, स्मार्टवॉच टू-वे सैटेलाइट टेक्स्ट मैसेजिंग, LTE वॉयस कॉल, LTE वॉयस मैसेजिंग, लोकेशन चेक-इन, LiveTrack शेयरिंग, वेदर अपडेट और इंटरैक्टिव SOS अलर्ट को सपोर्ट करती है जो 24/7 इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर से कनेक्ट होते हैं। सैटेलाइट कम्युनिकेशन क्षेत्रीय नियमों और कवरेज के आधार पर तट से 50 मील दूर तक काम कर सकता है।


Garmin Quatix 8 Pro में एक बेहतर बोट मोड शामिल है जो एक्टिवेट होने पर वेसल से जुड़े एप्स को प्राथमिकता देता है। ये मोड सीधे वॉच फेस से ऑटोपायलट कंट्रोल, ट्रोलिंग मोटर डेटा और दूसरे कनेक्टेड मरीन इंफॉर्मेशन जैसी सुविधाओं का क्विक एक्सेस देता है। जब बोट मोड बंद होता है, तो स्टैंडर्ड स्मार्टवॉच एप्स और एवरीडे फीचर्स मेन इंटरफेस पर वापस आ जाती हैं। स्मार्टवॉच पर समुद्री टूल्स में चार्टप्लॉटर वॉयस कमांड, कम्पैटिबल एंटरटेनमेंट और लाइटिंग सिस्टम का रिमोट कंट्रोल, फोर्स ट्रोलिंग मोटर्स और 40 मीटर तक रेटेड डेप्थ सेंसर भी शामिल हैं।


Garmin Quatix 8 Pro पर हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग में लगातार रिस्ट-बेस्ड हार्ट रेट मॉनिटरिंग, पल्स ऑक्स ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग, ECG सपोर्ट, रेस्पिरेशन ट्रैकिंग, स्लीप स्कोर और कोचिंग के साथ स्लीप ट्रैकिंग, नैप डिटेक्शन, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, बॉडी बैटरी ट्रैकिंग, स्किन टेम्परेचर ट्रैकिंग, हाइड्रेशन ट्रैकिंग, महिलाओं की हेल्थ ट्रैकिंग और जेट लैग गाइडेंस शामिल हैं। ये वॉच 100 से ज्यादा एक्टिविटी प्रोफाइल को सपोर्ट करती है, जिसमें बोटिंग स्पोर्ट्स, वेकसर्फिंग, वाटर स्कीइंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, HIIT, योग, पिलेट्स, साइकिलिंग, रनिंग और मल्टीस्पोर्ट वर्कआउट शामिल हैं।


नेविगेशन के लिए, Garmin Quatix 8 Pro GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और BeiDou के साथ मल्टी-बैंड GPS को सपोर्ट करता है, साथ ही SatIQ टेक्नोलॉजी भी है। एडिशनल सेंसर में बैरोमेट्रिक अल्टीमीटर, कंपास, जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, थर्मामीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और डेप्थ सेंसर शामिल हैं।


कंपनी के मुताबिक, Garmin Quatix 8 Pro की बैटरी लाइफ स्मार्टवॉच मोड में 15 दिनों तक या ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले चालू होने पर आठ दिनों तक बताई गई है। GPS बैटरी लाइफ सिर्फ GPS मोड में 44 घंटे तक पहुंचती है और मल्टी-बैंड GPS, म्यूज़िक प्लेबैक और LTE LiveTrack का एक साथ इस्तेमाल करने पर लगभग आठ घंटे तक कम हो जाती है। 47mm वेरिएंट का मेजरमेंट 47×47×16mm है और इसका वजन 77g है, या सिर्फ केस का वजन 56g है।
 Motorola Signature की संभावित कीमत आई सामने, जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च

Motorola Signature की संभावित कीमत आई सामने, जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च

 Motorola Signature की संभावित कीमत आई सामने, जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च



Motorola Signature को (CES 2026) में पेश किया गया था। इस हैंडसेट के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट हाल ही में एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव भी हुई है। ...और पढ़ें






 Motorola Signature को इस महीने की शुरुआत में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2026) में टेक फर्म की नई लाइनअप के पहले फोन के तौर पर पेश किया गया था। इस हैंडसेट के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट हाल ही में एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव की गई थी, जिससे देश में इसके जल्द लॉन्च होने की पुष्टि हुई। अब, मोटोरोला सिग्नेचर की लॉन्च डेट और बॉक्स प्राइस ऑनलाइन सामने आई है, जिससे संकेत मिलता है कि ये इस महीने के आखिर में भारत में आ सकता है। मोटोरोला ने इस फोन को भारत में दो पैंटोन-क्यूरेटेड कलर ऑप्शन में पेश करने का टीजर जारी किया है। इसमें एक स्क्वायर-शेप के कैमरा मॉड्यूल के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी होगा।

भारत में Motorola Signature की संभावित कीमत

X पर एक पोस्ट में, टिप्स्टर संजू चौधरी ने अपकमिंग मोटोरोला सिग्नेचर की डिटेल्स लीक कीं, जिसमें दावा किया गया है कि इसे 23 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, लीकर का दावा है कि स्मार्टफोन की बॉक्स प्राइस 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 84,999 रुपये होगी। चूंकि भारत में फोन की बॉक्स कीमतें आमतौर पर उनकी रिटेल कीमतों से ज्यादा होती हैं, इसलिए मोटोरोला सिग्नेचर की सेलिंग कीमत लीक हुई कीमत से कम हो सकती है। चूंकि, टेक फर्म ने अभी तक इन डिटेल्स की पुष्टि नहीं की है, इसलिए इसे हल्के में लेना चाहिए।





आपको बता दें कि मोटोरोला सिग्नेचर के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भारत में फ्लिपकार्ट पर हाल ही में लाइव हुई, जिससे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जल्द अवेलेबिलिटी की पुष्टि हुई। जारी टीजर के मुताबिक इसे दो पैंटोन-क्यूरेटेड कलर ऑप्शन, मार्टिनी ऑलिव और कार्बन में पेश किया जाएगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो 3.5x ऑप्टिकल जूम कैपेबिलिटी ऑफर करेगा। इस हैंडसेट में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-828 कैमरा भी होगा।


इस हैंडसेट में सेल्फी कैमरे के लिए सामने की तरफ होल-पंच डिस्प्ले कटआउट भी होगा। भारत में, मोटोरोला सिग्नेचर में एल्यूमीनियम फ्रेम होगा और टीजर के मुताबिक ये 6.99mm थिक होगा, जबकि इसका वजन लगभग 186g होगा। स्मार्टफोन के बारे में चिपसेट और बैटरी कैपेसिटी बाकी डिटेल्स आने वाले दिनों में सामने आने की उम्मीद है।



जैसा कि पहले बताया गया है, Motorola Signature को पहले 7 जनवरी को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए EUR 899.99 (लगभग 82,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। ये फोन Android 16-आधारित Hello UI के साथ आता है। इसमें 6.8-इंच का सुपर HD (1,264x2,780 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 165Hz तक रिफ्रेश रेट, 450 ppi पिक्सल डेंसिटी और 6,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देता है।


Motorola Signature का ग्लोबल वर्जन क्वालकॉम के ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट से लैस है, जो 3nm प्रोसेस पर बना है। इसमें 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन शूटर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। इसमें 5,200mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी है जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।