भोपाल को क्लीन और ग्रीन बनाएँ, कोई एक नेक काम अवश्य अपनाएँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल को क्लीन और ग्रीन बनाएँ, कोई एक नेक काम अवश्य अपनाएँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान

May 31, 2023 Add Comment

 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रात: भोज ताल वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा से भोपाल गौरव दौड़ झंडी दिखाकर रवाना की। इस दौड़ में भोपाल के नागरिक विशेषकर युवाओं द्वारा उत्साह से हिस्सा लिया गया। राजा भोज प्रतिमा से भोपाल बोट क्लब तक लगभग 3 किलोमीटर भोपाल गौरव दौड़ में असंख्य नागरिक शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों को भोपाल गौरव दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भोपाल देश के स्वतंत्र होने के समय 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र नहीं हुआ। तब तत्कालीन नवाब ने भारतीय संघ में भोपाल रियासत के विलय से इनकार कर दिया था। इसके लिए नागरिकों को संघर्ष करना पड़ा और विलीनीकरण आंदोलन के फलस्वरुप अनेक सेनानियों के बलिदान के पश्चात ही भोपाल एक जून 1949 को स्वतंत्र हुआ। इस आंदोलन में रायसेन जिले के बोरास में युवा शहीद भी हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विलीनीकरण आंदोलन के शहीद सेनानियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा, कमिश्नर भोपाल संभाग श्री माल सिंह, कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह, जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

भोपाल को बनाएँ नम्बर वन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज भोपाल के हजारों नौजवान और नागरिक गौरव दौड़ में गौरव के भाव से और उमंग से हिस्सा ले रहे हैं। भोपाल को स्वच्छतम राजधानी का दर्जा मिल चुका है। अब भोपाल को भारत का स्वच्छतम शहर बनाना है। क्लीन शहर और ग्रीन शहर हो हमारा भोपाल, यह हम सभी का संकल्प होना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे प्रतिदिन तीन पौधे लगाते हैं। पर्यावरण संरक्षण में नागरिकों विशेषकर युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है। भोपाल शहर राजा भोज का शहर है, रानी कमलापति का शहर है और हम सभी का शहर है। सभी मिलकर भोपाल को ग्रीन और क्लीन बनाएं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गौरव दिवस पर इस गौरव दौड़ में युवाओं का असीम उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसा प्रतीत होता है मानो पूरा भोपाल दौड़ रहा हो। हम सभी मिलकर भोपाल को आगे बढ़ाने का संकल्प लें। इसके लिए प्रत्येक नागरिक को कुछ नेक काम अपनाने होंगे। कम से कम एक कार्य करने का दायित्व जरूर लें। इनमें स्वच्छता, पौधा लगाना, बेटियों को पढ़ाना, ऊर्जा का संरक्षण, बिजली की बचत आदि शामिल हैं। सरकार के साथ समाज भी विकास के कामों में भागीदार बने। आज के कार्यक्रम में विलीनीकरण आंदोलन के कर्मठ देशभक्त श्री भाई रतन कुमार के परिवार से डॉ. आलोक गुप्ता और श्रीमती अनुराधा गुप्ता भी भोपाल गौरव दौड़ रवाना होने के अवसर पर उपस्थित थे। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अन्य जन-प्रतिनिधियों के साथ गुब्बारे छोड़कर भोपाल गौरव दौड़ को रवाना किया और स्वयं भी दौड़ का हिस्सा बने। कार्यक्रम के संचालन का जिम्मा भोपाल के लोकप्रिय आर.जे. की एक टीम ने संभाला। भोपाल के नए और पुराने हिस्से दोनों जगह से नागरिकों की व्यापक भागीदारी भोपाल गौरव दौड़ में देखी गई।
मुख्यमंत्री को ‘छत्तीसकोश’ एप के लांच कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता

मुख्यमंत्री को ‘छत्तीसकोश’ एप के लांच कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता

May 31, 2023 Add Comment

 


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सेे आज यहां उनके निवास कार्यालय में नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) के अध्यक्ष श्री गणेश कर ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को श्री गणेश कर ने नाचा द्वारा बनवाए गए छत्तीसगढ़ी एप ‘छत्तीसकोश’ के लांच कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री को श्री गणेश कर ने बताया कि इस एप में अंग्रेजी भाषा के 25000 शब्दों का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद किया गया है। साथ ही 22 साहित्यकारों की कहानी, निबंध, उपन्यास आदि के संग्रह भी एप पर उपलब्ध हैं। इस एप का लाभ सभी छत्तीसगढ़ी भाषी व भाषा में रुचि रखने वाले सुधिजन उठा सकेंगे। छत्तीसकोश एप का लांच आगामी 10 जून को राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नाचा संगठन को ‘छत्तीसकोश’ एप के निर्माण के लिए बधाई देते हुए आमंत्रण हेतु धन्यवाद दिया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कैसे MS Dhoni के एक फोन कॉल ने बदला Bravo का फैसला, आज हैं CSK के बॉलिंग कोच

कैसे MS Dhoni के एक फोन कॉल ने बदला Bravo का फैसला, आज हैं CSK के बॉलिंग कोच

May 31, 2023 Add Comment

 


आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद टीम के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि आईपीएल से संन्यास लेने के बाद कैसे वो सीएसके के कोच बने।

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में पांचवीं बार ट्रॉफी जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। 41 साल की उम्र में एमएस धोनी ने बेहतरीन तरीके से टीम का नेतृत्व किया। धोनी किसी खिलाड़ी की खासियत को पहचानने में माहिर हैं और वह उसका टीम में अच्छी तरह से इस्तेमाल करना भी जानते हैं।

कैसे धोनी ने किया ब्रावो को राजी-

टीम के बॉलिंग कोच ब्रावो ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया कि कैसे एमएस धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग के एक फोन कॉल ने उनके भविष्य की योजनाओं को बदल दिया और उन्हें सीएसके के साथ रहने के लिए राजी किया।

जब ब्रावो ने संन्यास का फैसला लिया-

ड्वेन ब्रावो ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मैं कहां से शुरू करूं। एक साल पहले जब मैंने आईपीएल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया तो यह मेरे लिए एक दुखद पल था, लेकिन एक सफल आईपीएल करियर की खुशी भी थी।

धोनी ने किया फोन-

ऐसे में मुझे सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग और एमएस धोनी का फोन आया, जिन्होंने मुझे कोचिंग स्टाफ में शामिल होने के लिए कहा। मेरे दिमाग में कोई संदेह नहीं था क्योंकि यह वही दिशा थी, जिसमें मैं अपने नए क्रिकेट करियर को आगे ले जाना चाहता था।

फैंस का किया शुक्रिया-

मेरे दिमाग में हमेशा से सीखाने का विजन रहा है। आईपीएल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ टीम के लिए एक कोच। ब्रावो ने आगे फैंस को टीम का समर्थन और प्यार करने के लिए शुक्रिया किया। हम जहां भी मैच खेलने जाते हैं हम सिर्फ पीला रंग देखते हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी कोच का खास शुक्रिया किया है। साथ ही युवा गेंदबाजों को बधाई दी है। यह जीत आप लोगों की कड़ी मेहनत का नतीजा है।

अभी भी खेलते हैं क्रिकेट-

ब्रावो ने इन पलों का काफी आनंद लिया और वह इन सभी अवसर और प्यार के लिए शुक्रगुजार हैं। ब्रावो अभी भी एक क्रिकेटर हैं और हाल ही में रंगपुर राइडर्स के लिए बांग्लादेश प्रीमियर लीग और एमआई अमीरात के लिए ILT20 में शामिल हुए। उन्होंने 2021 टी20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ब्रावो आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
पहली नजर में अमिताभ को दिल दे बैठी थीं जया, फिर ऐसे हुई चट मंगनी पट ब्याह

पहली नजर में अमिताभ को दिल दे बैठी थीं जया, फिर ऐसे हुई चट मंगनी पट ब्याह

May 31, 2023 Add Comment

 पहली नजर में अमिताभ को दिल दे बैठी थीं जया, फिर ऐसे हुई चट मंगनी पट ब्याह


अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के पावर कपल हैं। दोनों की लव स्टोरी और शादीशुदा जिंदगी ने हमेशा लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा। साल 2023 में अमिताभ और जया शादी की 50वीं सालगिरह मना रहे हैं।

जया बच्चन, अमिताभ बच्चन की जिंदगी में सबसे खास इसलिए भी हैं, क्योंकि उन्होंने एक्टर का साथ तब दिया जब वे एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देते जा रहे थे। वहीं, जया हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री बन चुकी थीं।

कैसी थी पहली मुलाकात ?

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पहली मुलाकात की बात करें तो दोनों ने सबसे पहले एक-दूसरे को पुणे के एक फिल्म इंस्टीट्यूट में देखा था। हालांकि, बात इससे आगे नहीं बड़ी। अमिताभ ने जया को तब नोटिस किया जब उन्होंने एक्ट्रेस की फोटो एक मैगजीन कवर पर देखी।
पहली बार कब हुई बात ?

सालों बाद जया बच्चन को अमिताभ बच्चन से फिल्म गुड्डी के सेट पर मिलने का मौका मिला और पहली बार मिलते ही जया , बिग बी की पर्सनैलिटी से इंप्रेस हो गई थीं। एक्ट्रेस को ये बात सबसे खास लगी कि अमिताभ कवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं।


कैसे प्यार चढ़ा परवान ?

गुड्डी के बाद अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को फिल्म एक नजर के सेट पर मिलने का एक बार फिर मौका मिला। जया तो पहले ही बिग बी से इंप्रेस थीं, लेकिन एक नजर के सेट पर अमिताभ ने भी जया को पसंद करना शुरू कर दिया था। जैसे -जैसे जया और अमिताभ के मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता गया दोनों करीब आते गए। इस दौरान जया सफल अभिनेत्री बन चुकी थीं तो वहीं, अमिताभ का स्ट्रगल लंबा होता चला गया।


जंजीर ने निभाया अहम रोल

जया और अमिताभ की लव स्टोरी के लिए फिल्म जंजीर बेहद खास है। लगातार फ्लॉप फिल्में देने के कारण कोई भी एक्ट्रेस बिग बी के साथ काम नहीं करना चाहती थी। ऐसे में जया, जंजीर में अमिताभ के साथ काम करने के लिए राजी हो गईं।


इलाहाबाद वापस लौटने वाले थे बिग बी

जंजीर, बिग बी के करियर की ऐसी फिल्म थी, जिसे उन्होंने अपनी किस्मत का सिक्का मान लिया था। अमिताभ ने तय किया था कि अगर उनकी बाकी फिल्मों की तरह ये भी फ्लॉप गई तो वो हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर इलाहाबाद अपने घर वापस लौट जाएंगे।
एक शर्त ने कैसे बदली जिंदगी ?

जंजीर की शूटिंग के बीच उनके दोस्तों ने एक शर्त लगाई कि अगर फिल्म हिट हो गई तो वे सेलिब्रेशन के लिए लंदन ट्रिप पर जाएंगे। 11 मई 1973 को जंजीर रिलीज हुई और सिनेमाघरों में छा गई। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के नए स्टार बन गए।


बाबूजी ने रख दी ऐसी शर्त

जंजीर के हिट होने के बाद अब बारी आई लंदन जाने की आई। अमिताभ ने जैसे ही घर में बताया कि वो लंदन जाने वाले हैं तो उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने पूछा कौन-कौन जा रहा है। बिग बी ने दोस्तों के साथ जैसे ही जया का नाम लिया तो उनके पिता ने साफ इनकार कर दिया।
यूं हुई जया और अमिताभ की चट मंगनी पट ब्याह

अमिताभ बच्चन से उनके पिता ने कहा कि एक लड़की के साथ तुम लंदन नहीं जा सकते हो और अगर जाना है तो पहले शादी कर लो। फिर क्या था जंजीर हिट हो चुकी था और अमिताभ एक स्टार बन चुके थे। ऐसे में बिग बी ने जया को शादी के लिए प्रपोज किया और दोनों की 3 जून 1973 को परिवार वालों के बीच सादगी से शादी हो गई।
अमीरों की लिस्ट में फिर से पहले स्थान पर काबिज हुए Elon Musk, जानिए किस पायदान पर हैं Gautam Adani

अमीरों की लिस्ट में फिर से पहले स्थान पर काबिज हुए Elon Musk, जानिए किस पायदान पर हैं Gautam Adani

May 31, 2023 Add Comment

 अमीरों की लिस्ट में फिर से पहले स्थान पर काबिज हुए Elon Musk, जानिए किस पायदान पर हैं Gautam Adani


दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में एक बार फिर से फेरबदल देखने को मिला है। इस बार टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। एलन मस्क ने बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) को पीछे छोड़ दिया है। एलन मस्क की नेट वर्थ बीते 24 घंटों में 1.98 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है।

मस्क की नेटवर्थ कितनी है?

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Blooomberg Billionare Index) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एलन मस्क की नेटवर्थ में 1.98 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है। यानी कि अब उनकी कुल नेट वर्थ 192 अरब डॉलर है। फ्रांसीसी कारोबारी अर्नाल्ट को 5.35 अरब डॉलर के घाटे का सामना करना पड़ा है, अब उनकी नेट वर्थ 187 अरब डॉलर है। वो अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान है।

Top-10 अरबपति कौन हैं?

एलन मस्क टॉप-1 के पायदान पर हैं तो वहीं बर्नार्ड अर्नाल्ट दूसरे स्थान पर हैं। दुनिया के तीसरे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) हैं। उनकी नेट वर्थ 144 अरब डॉलर है। दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के बिल गेट्स (Bill Gates) है, इनकी कुल संपत्ति 125 अरब डॉलर की है। दुनिया के सबसे अमीर की लेस्ट में पांचवे स्थान पर लैरी एलिसन ( Larry Ellison) आते हैं। इनका नोट वर्थ 118 अरब डॉलर है।



अमीरों की लिस्ट में छठें स्थान पर स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer)हैं, सातवें स्थान पर वॉरेन बफे (Warren Buffett)हैं। दुनिया के सबसे अमीर के आठवें पायदान पर लैरी पेज (Larry Page) हैं। सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) नौंवे स्थान पर हैं, इनकी नेट वर्थ 106 अरब डॉलर हैं। अमीरों की लिस्ट में 10वें पायदान मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) है, इनके पास 96.5 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है।
इस लिस्ट में भारतीय उद्योगपतियों का नाम कहां है?

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में भारतीय उद्योगपतियों के नाम भी शामिल हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 13वें स्थान पर हैं। इनकी कुल संपत्ति 84.7 अरब डॉलर है। अदाणी ग्रुप्स (Adani Groups) के चेयरमैन गौतम अडानी का नेट वर्थ 61.3 डॉलर है। वो दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 19वें स्थान पर हैं।
रीपा का मुख्यमंत्री ने किया भ्रमण, महिलाओं के उद्यम की सराहना की

रीपा का मुख्यमंत्री ने किया भ्रमण, महिलाओं के उद्यम की सराहना की

May 30, 2023 Add Comment

 




मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहाँ शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुम्हरावंड जगदलपुर में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा)के बस्तर संभाग स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए।
रीपा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं उत्पादन के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में इस पार्क की स्थापना की गई है। योजनांतर्गत 2 करोड़ रु प्रति औद्योगिक पार्क के मान से राशि स्वीकृत की गई है। बस्तर संभाग के बस्तर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर सुकमा ,एवं कोंडागांव जिले के प्रतिभागी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने रीपा से जुड़े महिला स्वसहायता समूह को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, पूर्व सांसद श्री नन्द कुमार साय, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन , विधायक कोंडागाँव श्री मोहन मरकाम, श्री राजमन बेंजाम , श्री लखेश्वर बघेल चन्दन कश्यप इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा ,मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ प्रदीप शर्मा महापौर शफिरा साहू, आयुक्त बस्तर श्री श्याम धावड़े आई जी बस्तर रेंज श्री सुन्दर राज पी, रीपा के राज्य प्रमुख डॉ गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर श्री विजय दयाराम के, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
प्रतिभा प्रदर्शन में कोई बंधन आड़े नहीं आते : मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रतिभा प्रदर्शन में कोई बंधन आड़े नहीं आते : मुख्यमंत्री श्री चौहान

May 30, 2023 Add Comment

 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के विद्यार्थी निरंतर प्रतिभा प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतिभा को आगे बढ़ने में कोई बंधन आड़े नहीं आते। चाहे बेटा हो या बेटी, सामान्य बच्चे हों या दिव्यांग, अमीर हों या गरीब, प्रतिभाशाली बच्चों ने सभी बंधनों को तोड़ कर सफलता अर्जित कर दिखाई है। निश्चित ही मध्यप्रदेश इन विद्यार्थियों पर गर्व कर सकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज भोपाल में नए रवीन्द्र भवन में अखिल भारतीय सिविल सेवा (UPSC) में चयनित प्रदेश के युवाओं एवं 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची के विद्यार्थियों के संवाद एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मध्यप्रदेश अब पीछे नहीं रहने वाला

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटियों की तरह अब हायर सेकेंडरी में टॉपर रहे बेटों को भी ई-स्कूटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कक्षा 10वीं और 12वीं के मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों के साथ ही यूपीएससी में चयनित प्रदेश के 53 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 में जहाँ सिर्फ 38 विद्यार्थी यूपीएससी में चयनित हुए, वहीं वर्ष 2021 में 39 और इस वर्ष 53 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। अब मध्यप्रदेश पीछे नहीं रहने वाला है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती। यदि लक्ष्य निर्धारित है और संकल्प मजबूत है तो विद्यार्थी रोडमेप बना लेते हैं और परिश्रम से ऊँचाइयों को छू लेते हैं।

यूपीएससी में चयन नौकरी नहीं, जीवन का यज्ञ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरे लिए यह सर्वाधिक आनंद का क्षण है और मैं चाहता हूँ कि अधिक संख्या में विद्यार्थी सफल हों, जिससे मुझे विद्यार्थियों को निरंतर पुरस्कृत करने का अवसर मिले। गुरुओं की कृपा, भगवान की अनुकंपा और विद्यार्थियों के परिश्रम से उन्हें यह सफलता मिली है। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित विद्यार्थी देश के लोगों की जिंदगी बदलने के लिए आगे आए हैं। यह सिर्फ नौकरी न होकर जीवन का यज्ञ है। मेरी कामना है कि वे विद्यार्थी बेहतर सेवा देकर नायक बनें। मुख्यमंत्री ने कहा कि असफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए। सफलता और असफलता को समान भाव से स्वीकार करें। असफलता को सफलता में बदलें।

विद्यार्थी सेहत का भी रखें ध्यान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गीता के श्लोक और स्वामी विवेकानंद के विचारों के उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने का आहवान भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों से संतुलित जीवन अपनाते हुए, नियमित दिनचर्या से शरीर को स्वस्थ रखने, ध्यान एवं योग आदि से एकाग्रता बढ़ाने और अपने कार्य को पूरी निष्ठा से करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जिनकी आय वार्षिक 8 लाख रूपए से कम है, ऐसे परिवार के विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, शिक्षा संस्थानों में शिक्षण शुल्क प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थी अपने जीवन को अर्थ पूर्ण बनाएँ और बेहतर कार्य कर दिखाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ई-बुकलेट का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सफल विद्यार्थियों श्री शिवम यादव दतिया, सुश्री संस्कृति सोमानी धार, सुश्री गुंजिता अग्रवाल भोपाल, सुश्री स्नेहा लोधी नरसिंहपुर, श्री अनुज ठाकुर नर्मदापुरम और सुश्री अनामिका ओझा भोपाल से संवाद भी किया। उन्होंने दो दिव्यांग विद्यार्थी श्री जतिन और सुश्री अर्पिता को भी सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से मन से बतियाए विद्यार्थी

मुख्यमंत्री श्री चौहान से संवाद और सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली और सफल विद्यार्थी काफी देर तक मन से बतियाते रहे। यूपीएससी में चयनित सुश्री गुंजिता (AIR 26) ने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री चौहान की भोपाल को इंटेलेक्चुअल केपिटल बनाने की बात से बहुत प्रभावित हैं। सुश्री संस्कृति सोमानी ने कहा कि वे धार जिले के बदनावर में अपनी तैयारी करते हुए ऑल इंडिया रैंक 49 प्राप्त कर पाई हैं। उन्हें कभी भी बिजली की समस्या या इंटरनेट की दिक्कत से जूझना नहीं पड़ा। श्री शिवम यादव (AIR 21) ने कहा कि उन्होंने किसी इंस्टीट्यूट से नहीं, बल्कि स्वयं ही यूपीएससी की तैयारी की है। बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में आए पवारखेड़ा के श्री अनुज ठाकुर ने कहा कि वे सीएम राइज विद्यालय में मिली सुविधाओं और मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिली प्रेरणा को सफलता का श्रेय देते हैं। कृषि संकाय का चयन कृषि क्षेत्र में कार्य करने की मंशा से किया है। भोपाल की अनामिका ओझा ने कहा कि उन्हें शिवराज मामा से लेपटॉप मिलने की आशा और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने सफलता दिलवाई है।

विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ, एक नजर में

बताया गया कि प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 19 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 63.29 प्रतिशत और कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 54.28 प्रतिशत रहा है। कक्षा 10वीं में 254 विद्यार्थी और कक्षा 12वीं में 182 विद्यार्थी मेरिट में आए हैं। इसमें से 202 छात्राओं ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है। यूपीएससी में चयनित 53 युवाओं में 32 छात्र और 21 छात्राएँ शामिल हैं।

अध्यक्ष म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम श्री शैलेंद्र बरुआ, अध्यक्ष योग आयोग श्री वेदप्रकाश शर्मा, संयोजिका पतंजलि पीठ सुश्री पुष्पांजलि शर्मा, श्रीमती रमा मिश्रा, श्री मोहन सिंह जाट, अपर मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल श्रीमती वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्री के.सी. गुप्ता, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी और आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव उपस्थित थी। आयुक्त उच्च शिक्षा श्री कर्मवीर शर्मा ने आभार माना।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 1 जून को करेंगे हाईटेक लाइब्रेरी का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 1 जून को करेंगे हाईटेक लाइब्रेरी का लोकार्पण

May 30, 2023 Add Comment

 


एक साथ पढ़ सकेंगे 250 बच्चें

68 साल पहले बनी लाइब्रेरी में विकसित की गई आधुनिक सुविधाएं



प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वाई-फाई कैम्पस, डिजिटल क्लास रूम, ई-लाइब्रेरी, कैंटिन की सुविधा से युक्त रायगढ़ की हाईटेक जिला लाइब्रेरी का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 1 जून को करेंगे। इस लाइब्रेरी में तैयार किए गए एयरकंडीशन स्टडी रूम में एक साथ 250 बच्चे पढ़ सकते है। जिला प्रशासन की पहल पर 68 साल पुरानी लाइब्रेरी को पूरी तरीके से रिनोवेट किया गया है। यहां छात्रों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई है। किताबे और फर्नीचर भी अपग्रेड किया गया है। यहां शहर के बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनुकूल जगह मिलेंगी।



उल्लेखनीय है कि रायगढ़ का पुस्तकालय 68 वर्ष पुराना है। जिला गजेटियर के मुताबिक सन 1955 में इसकी स्थापना की गई थी। सन् 1964-65 में शासकीय पुस्तकालय, रायगढ़ में लगभग 7,000 पुस्तकें थीं तथा इसके 281 सदस्य थे। आज लाइब्रेरी में 23 हजार से ज्यादा किताबें पढऩे के लिए उपलब्ध है। लाइब्रेरी को आधुनिक तकनीकों से अपग्रेड किया गया है। पूरा कैंपस वाईफाई युक्त है। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 20 कंप्यूटर लगाए गए हैं। लाइब्रेरी में स्टडी मेटेरियल प्रिंट करने की भी सुविधा छात्रों को मिलेगी। इसके अलावा यहां एक डिजिटल क्लासरूम बनाया गया है, जिसमें आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर एक साथ 30 छात्र पढ़ाई कर सकेंगे। ग्रुप स्टडी के लिए भी कमरे बनाए गए हैं।


लाइब्रेरी के रेनोवेशन में खास बात यह है कि यहां बड़े शहरों की तर्ज पर स्टडी केबिन बनाया गया हैं। यह छात्रों के लिए व्यक्तिगत स्टडी टेबल की तरह होगा। जिससे छात्र लाइब्रेरी में एकाग्रचित होकर पढ़ाई कर सकें। यहां ऐसे लगभग 180 केबिन तैयार किए गए हैं। यह लाइब्रेरी सुबह 8 से 10 बजे तक छात्रों के लिए खुली रहेगी। इसके अलावा यहां ई-लाइब्रेरी की सुविधा भी छात्रों को मिलेगी। लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर विशेष फोकस करते हुए उसके लिए जरूरी किताबें और मासिक मैगजीन भी यहां छात्रों को उपलब्ध होगी।
16वें सीजन में क्या है CSK की सफलता का राज, क्यों टीम के लिए खास हैं MS Dhoni?

16वें सीजन में क्या है CSK की सफलता का राज, क्यों टीम के लिए खास हैं MS Dhoni?

May 30, 2023 Add Comment

 


आईपीएल 2023 कई बड़े कारणों से चर्चाओं में रही। इसमें एक कारण यह था कि इस सीजन को धोनी के आईपीएल करियर का आखिरी सीजन माना जा रहा था। ऐसे में लीग में सीएसके की जीत के कई कारण हैं।

सोमवार को आईपीएल 2023 फाइनल में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा के अंतिम गेंद पर चौका लगाने के बाद भी धोनी ने अपना सिर नहीं उठाया। इस बीच खुशी के मारे सीएसके के अन्य खिलाड़ी मैदान की ओर भागने लगे, लेकिन धोनी कुछ देर के लिए सुन्न रह गए।

जीत पर यकीन नहीं कर पा रहे थे माही-

शायद धोनी दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद इस जीत पर यकीन करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में मोईन अली ने उन्हें गले लगाया और उनके चेहरे पर कोई भी भाव नजर नहीं आ रहे थे। हो सकता है कि आखिरी छह गेंदों के दौरान धोनी के दिमाग में कोई बात चल रही हो।

जडेजा के गले लगाने पर मुस्कुराए माही-

धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पांचवी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती और उनके नेतृत्व में टीम 11 बार फाइनल में पहुंच चुकी है। इसके चलते धोनी आईपीएल 2023 की अंतिम गेंद को देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। ऐसे में जडेजा के गोद में कूदने और जोर से गले लगाने पर धोनी अपनी बड़ी मुस्कराहट को नहीं रोक पाए।

इस बीच आईपीएल 2023 में सीएसके की जीत और टूर्नामेंट में टीम के लगातार बेहतर सफर के कई बड़े कारण हैं। आइए देखते हैं ऐसे कुछ कारण:-

आईपीएल 2022 में सीजन के बीच में जडेजा द्वारा सीएसके की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम से उनके रिश्ते बिगड़ने के अनुमान लगाए गए थे, लेकिन जैसा कि कहा जाता है अंत भला तो सब भला।
सब जानते हैं कि अगर धोनी टीम में रहे तो कोई कभी नहीं जान पाएगा कि असल में क्या हुआ था। क्योंकि धोनीलैंड में जो होता है वो टीम तक ही रहता है। अगर आप सीएसके के किसी भी वफादार खिलाड़ी से पूछें और वह यही कहेगा कि कि यह सब पुरानी बातें हैं, जिनका अब कोई मतलब नहीं है।
इससे पहले दीपक चाहर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि धोनी के पास टैलेंट को पहचानने की कला है। वह जानते हैं किस खिलाड़ी का इस्तेमाल कहां करना है। धोनी टीम को एक साथ रखकर चलाना जानते हैं।
इमरान खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सैन्य अदालत में चलेगा मुकदमा; पाकिस्तानी सेना करेगी फैसला

इमरान खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सैन्य अदालत में चलेगा मुकदमा; पाकिस्तानी सेना करेगी फैसला

May 30, 2023 Add Comment

 इमरान खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सैन्य अदालत में चलेगा मुकदमा; पाकिस्तानी सेना करेगी फैसला


 तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं, अब पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने मंगलवार को कहा कि इमरान खान के खिलाफ सैन्य अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा। 9 मई को उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे मुल्क में हिंसा भड़क उठी थी। इसमें आठ लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और 290 लोग घायल हो गए थे।

सैन्य अदालत में इमरान के खिलाफ चलेगा मुकदमा

पाकिस्तानी प्रकाशन के साथ एक इंटरव्यू में सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान खान के खिलाफ सैन्य अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा क्योंकि वह 9 मई को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमले के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं। सनाउल्लाह ने कहा कि उन्होंने ही सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की योजना बनाई थी और इस दावे को साबित करने के लिए हमारे पास सबूत भी हैं।

'इमरान खान के उकसाने और पहले पर हुई हिंसा'

सनाउल्लाह से पूछा गया कि क्या खान के खिलाफ सैन्य अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा? इसके उत्तर में सनाउल्लाह ने कहा, "बिल्कुल, क्यों नहीं? सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए उसने जो कार्यक्रम बनाया और फिर उसे अंजाम दिया, मेरी समझ में यह बिल्कुल सैन्य अदालत का मामला है। आंतरिक मंत्री ने खान पर आरोप लगाया कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की तैयारी इमरान खान की पहल और उकसावे पर की गई थी। मंत्री ने यह भी कहा कि खान इस सारी कलह के सूत्रधार हैं। साथ ही यह भी कहा कि इसके लिए उनके पास पुख्ता सबूत भी हैं।

'गिरफ्तारी से पहले ही तय की हमले की योजना'

सनाउल्लाह के इस दावे पर उनसे पूछा गया कि इमरान तो जेल में थे, तो कैसे इन घटनाओं में उनका हाथ हुआ। सनाउल्लाह ने जवाब दिया कि हमला करने की योजना उनके जेल जाने से पहले तय की गई थी कि कौन क्या करेगा और कहां करेगा और जब उसे गिरफ्तार किया जाएगा तो उसकी रणनीति और कर्तव्य क्या होंगे'। यह सब तय किया गया था। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सनाउल्लाह की टिप्पणी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आर्मी एक्ट के तहत इमरान के मुकदमे पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।
सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुआ था हमला

9 मई को पूरे पाकिस्तान में कम से कम आठ लोग मारे गए थे 290 घायल हुए थे। इमरन खान को गिरफ्तार करने पर प्रदर्शनकारियों ने लाहौर में कोर कमांडर के जिन्ना हाउस नामक आवास पर धावा बोल दिया और रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय के एक गेट को तोड़ दिया। पंजाब पुलिस ने पहले भी दावा किया था कि इमरान और उनके करीबी सहयोगियों ने कथित तौर पर लाहौर कोर कमांडर के आवास और अन्य इमारतों पर धावा बोलने के प्रयासों का समन्वय किया था।
दंगाई पीटीआई के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में थे-दावा

पुलिस ने पीटीआई अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा लाहौर कैंट स्थित सैन्य अधिकारी के आवास और अन्य संवेदनशील सार्वजनिक भवनों की ओर जाने के लिए कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को उकसाने के लिए की गई 400 से अधिक कॉलों का पता लगाया था। जांच में पता चला था कि सभी दंगाई ज़मान पार्क स्थित पीटीआई के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में थे। पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक उस्मान अनवर ने कोर कमांडर के आवास पर हमले की योजना बनाने के लिए इमरान के आवास के इस्तेमाल की पुष्टि की।
संदिग्धों के खिलाफ सैना चला रही मुकदमा

पाकिस्तान सरकार ने 9 मई के दंगों के संदिग्धों पर मुकदमा चलाने के लिए सैन्य अदालतों के इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है। सनाउल्लाह ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब में 19 और खैबर पख्तूनख्वा में 14 संदिग्धों को सेना को सौंप दिया गया है। वहीं, सोमवार को रावलपिंडी की एक आतंकवाद-रोधी अदालत (एटीसी) ने गैरीसन शहर की अदियाला जेल के अधीक्षक को भी आठ संदिग्धों को मुकदमे के लिए सेना को सौंपने का निर्देश दिया।
पहली बार बिना महरम के हज यात्रा पर गई महिलाएं, पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

पहली बार बिना महरम के हज यात्रा पर गई महिलाएं, पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

May 30, 2023 Add Comment

 पहली बार बिना महरम के हज यात्रा पर गई महिलाएं, पीएम मोदी को कहा शुक्रिया


अब हज यात्रा के लिए महिलाएं अकेले यात्रा कर सकती हैं। यह सभी महिलाएं बिना महरम यानी पति या किसी भी पुरुष जो उनके रक्त संबंधी हो, उनके बिना यात्रा करेंगी। देशभर में इसको लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। बिना महरम के देशभर से यात्रा करने वाली महिलाओं की संख्या में चार हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह सभी महिलाएं हज यात्रा के लिए अकेले ट्रेवल करेंगी।

दिल्ली से बिना महरम के जा रही 39 महिलाएं

केवल दिल्ली से 39 महिलाएं हज यात्रा के लिए अकेले रवाना होगी। यह सभी महिलाएं पहली बार बिना महरम के यात्रा करेंगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर हज के लिए इन यात्रियों का एक समूह रवाना हो गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने महिलाओं के इस जत्थे को रवाना किया।

मोदी सरकार में महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर

केंद्रीय राज्य मंत्री लेखी ने महिलाओं के समूह को रवाना करते हुए कहा कि मोदी सरकार में महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। घरों से अकेले बाहर निकल रही हैं। हज यात्रा के लिए हमेशा महरम का होना आवश्यक होता था, बिना उसके महिलाएं अकेले हज के लिए यात्रा नहीं कर सकती थी।

लेकिन, अब यह सभी महिलाएं अकेले हज की यात्रा के लिए रवाना हो रही है, जोकि एक एतिहासिक कदम है। लेखी ने आगे बताया कि महिला यात्रियों के जत्थे को लेकर काफीसकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही हैं। सऊदी एयरलाइंस द्वारा पहली बार हज यात्रा के लिए महिलाओं को रवाना करने का ये ऑपरेशन सफल माना जा रहा है।

क्या-क्या मिलेंगी महिलाओं को सुविधाएं?

लेखी ने बताया कि हज यात्रा के दौरान महिलाओं को वो सारी सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे उन्हें कोई परेशानी का समाना न करने पड़े। पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती के अलावा महिलाओं की फिटनेस ट्रेनिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सऊदी में न महिलाओं के रहने और ठहरने का भी पूरा इतंजाम किया गया है।

इमरजेंसी या तबीयत बिगड़ने जैसे हालात को देखते हुए महिलाओं के लिए दवाइयों और स्वास्थ्य सेवाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है। हज यात्रा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है। अकेले यात्रा कर रही इन महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
महिलाओं ने जताई खुशी

पहली बार बिना महरम के यात्रा करने पर सभी महिलाओं ने खुशी जताई है। दिल्ली से 39, उत्तर प्रदेश के आगारा से 4 महिलाएं यात्रा कर रही है। सभी महिलाओं ने मोदी सरकार के इस फैसले को सराहनीय बताया है। यह पहली बार है जब सभी महिलाएं हज के लिए अकेले यात्रा कर रही है।
मुख्यमंत्री ने सभी मेहमानों का अपने निवास पर स्वागत करते हुए कहा कि मैने आप सबके घर भोजन किया था, जिस स्नेह और अपनत्व से आप लोगों ने मेरा स्वागत किया उससे में अभिभूत हूँ

मुख्यमंत्री ने सभी मेहमानों का अपने निवास पर स्वागत करते हुए कहा कि मैने आप सबके घर भोजन किया था, जिस स्नेह और अपनत्व से आप लोगों ने मेरा स्वागत किया उससे में अभिभूत हूँ

May 30, 2023 Add Comment

 


जिस स्नेह और अपनत्व से आप लोगों ने मेरा स्वागत किया उससे में अभिभूत हूँ

जिस स्नेह और अपनत्व से आप लोगों ने मेरा स्वागत किया उससे में अभिभूत हूँ

सभी मेहमानों को बिठाकर मुख्यमंत्री आम आदमी की तरह उनके साथ खड़े रहे

सभी मेहमानों को बिठाकर मुख्यमंत्री आम आदमी की तरह उनके साथ खड़े रहे

जिस स्नेह और अपनत्व से आप लोगों ने मेरा स्वागत किया उससे में अभिभूत हूँ

जिस स्नेह और अपनत्व से आप लोगों ने मेरा स्वागत किया उससे में अभिभूत हूँ

सभी मेहमानों को बिठाकर मुख्यमंत्री आम आदमी की तरह उनके साथ खड़े रहे

सभी मेहमानों को बिठाकर मुख्यमंत्री आम आदमी की तरह उनके साथ खड़े रहे

सभी मेहमानों को बिठाकर मुख्यमंत्री आम आदमी की तरह उनके साथ खड़े रहे

मुख्यमंत्री ने सभी मेहमानों का अपने निवास पर स्वागत करते हुए कहा कि मैने आप सबके घर भोजन किया था, जिस स्नेह और अपनत्व से आप लोगों ने मेरा स्वागत किया उससे में अभिभूत हूँ।

आपने तेंदू सहित अनेक फल, तरह तरह की भाजियां सरगुजा और जशपुर में हैं, अब तक नहीं खाया था।

आज मुझे भी आप लोगों को अपने निवास पर आमंत्रित कर स्वागत का अवसर मिला।

आपके साथ परिवार के लोग और बच्चे भी पहली बार आए हैं। आप सभी का स्वागत है।

मुख्यमंत्री स्वयं भोजन की टेबल पर जाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर रहे हैं

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के पास जाकर उनसे बड़ी ही आत्मीयता से मुलाकात की। उनका कुशलक्षेम पूछा, घर-परिवार की बात की।

सभी मेहमानों को बिठाकर मुख्यमंत्री आम आदमी की तरह उनके साथ खड़े रहे।

मुख्यमंत्री ने आज अपने निवास में सरगुजा से आए मेहमानों का पारम्परिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन मूंग दाल का देहाती बड़ा, कढ़ी वाली भिंडी, लौकी चना दाल, मूंग भाटा आलू, टमाटर चटनी के जायके के साथ स्वागत किया।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव और श्री पारसनाथ राजवाड़े , विधायक श्री रामपुकार सिंह, श्री खेलसाय सिंह, श्री गुलाब कमरो, डॉ विनय जायसवाल , श्री विनय भगत भी इस अवसर पर उपस्थित हैं।

प्रदेश के किसी भी नगर में स्ट्रीट वेंडर्स से वसूली नहीं होगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रदेश के किसी भी नगर में स्ट्रीट वेंडर्स से वसूली नहीं होगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

May 30, 2023 Add Comment

 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कहीं भी किसी भी नगर में स्ट्रीट वेंडर्स से रोज शुल्क वसूली नहीं होगी, यह तत्काल बंद की जाएगी। स्ट्रीट वेंडर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए नाममात्र का शुल्क लिया जाएगा। आपकी जिंदगी को आसान बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। हाथठेला लगाने के लिए व्यवस्थित और उपयुक्त स्थान तैयार किए जाएंगे। गरीबों की जिंदगी में खुशियाँ लाने का प्रयास हमेशा जारी रहेगा। हाथ ठेला रोजी-रोटी का साधन है। आज मैं तत्काल प्रभाव से निर्देश दे रहा हूँ कि कोई भी हाथ ठेला जब्त नहीं होगा। इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नियम बना दिए जाएँ। जिनके पास हाथ ठेला नहीं है उनको सब्सिडी पर हाथ ठेला देने की योजना बनाई जाएगी। इसके लिए सरकार 5 हजार रूपए सब्सिडी देगी। गरीबों की तकलीफों को दूर करना शिवराज का धर्म है। मुख्यमंत्री श्री चौहान, मुख्यमंत्री निवास पर नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला चालक, फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि स्ट्रीट वेंडर्स मेहनतकश भाई-बहन हैं। अपना खून-पसीना एक कर रोजी-रोटी कमाते हैं। आप श्रम साधक हैं, आपके बिना दुनिया नहीं चल सकती है। आप घर-घर पहुँच कर लोगों को सामान की बिक्री करते हैं। जरूरत की हर छोटी-बड़ी चीज आसानी से लोगों तक पहुँचाते हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव से शहर में आने वाले गरीबों के रहने की व्यवस्था की जाएगी। माफिया से छुड़ाई गई 23 हजार एकड़ जमीन पर गरीबों को पट्टा दिया जाएगा। जनता की तकलीफों को दूर करना सरकार का धर्म है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 1000 रूपए हर महीना बहनों के खाते में डाले जायेंगे। संबल योजना का लाभ मिलता रहेगा। इस योजना में महिलाओं के पोषण, बच्चों की पढ़ाई, इलाज, शादी, दुर्घटना में मृत्यु पर सहायता की व्यवस्था की गई है। सभी पात्रों को योजना में शामिल कर लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिलेगा। बारहवीं पास बच्चों को अलग-अलग संस्थाओं में काम सीखने के लिए भेजने की व्यवस्था की जाएगी। उनको काम सीखने के दौरान प्रतिमाह 8 हजार रूपए भी दिए जायेंगे। मैं आपके परिवार का सदस्य की तरह हूँ । इसलिए आपको योजनाओं का लाभ देने के लिए पंचायत बुलाई गई है। सामाजिक क्रांति लाकर स्ट्रीट विक्रेताओं की हालत को बदल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कमजोर नहीं ताकतवर बनें। इसके लिये जरूरी है कि संगठित होकर काम करें। अपना एक संगठन बनायें। हाथठेला में कचरा पेटी रखें और सोलर बेट्री लगायें। शराब नहीं पियें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर महापंचायत का शुभारंभ किया। उन्होंने पुष्प-वर्षा कर स्ट्रीट वेंडर्स का स्वागत किया। स्ट्रीट वेंडर्स की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान को तुलसी का पौधा भेंट किया गया। लाड़ली बहना योजना की पात्र बहनों ने धन्यवाद-पत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीएम स्व-निधि योजना में प्रतीकस्वरूप हितग्राहियों को लाभान्वित किया। प्रदेश में योजना से कुल 51 हजार हितग्राही लाभान्वित किए गए हैं।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हाथठेला-चालक और पथ-विक्रेताओं के लिये शहरों में हॉकर्स जोन बनाये जाना चाहिये। उन्हें शासन की सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना काल में लगातार पथ-विक्रेताओं की चिंता की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम स्व-निधि योजना लागू कर कोरोना काल में पथ-विक्रेताओं को बहुत बड़ी राहत दी। इस योजना में मध्यप्रदेश देश में नम्बर-1 है। योजना में 9 लाख 50 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इनमें से 7 लाख एक हजार पथ-विक्रेताओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है। आज पूरे प्रदेश में 51 हजार पथ-विक्रेताओं को ऋण स्वीकृति-पत्र वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्टॉम्प शुल्क 2500 के स्थान पर मात्र 50 रूपये लिया जा रहा है।

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव ने योजना के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को 10 हजार, 20 हजार और 50 हजार रूपये का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाता है। पथ-विक्रेताओं से उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली जा रही है। नगरपालिक निगम भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने आभार माना। विधायक श्री रामेश्वर शर्मा और श्रीमती कृष्णा गौर, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मण्डलोई और बड़ी संख्या में पथ-विक्रेता और रेहड़ी वाले उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आमंत्रण पर उनके निवास पहुंचे पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के बागबहार निवासी श्री गौरीशंकर यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आमंत्रण पर उनके निवास पहुंचे पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के बागबहार निवासी श्री गौरीशंकर यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा

May 30, 2023 Add Comment

 


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आमंत्रण पर उनके निवास पहुंचे

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आमंत्रण पर उनके निवास पहुंचे पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के बागबहार निवासी श्री गौरीशंकर यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि मुख्यमंत्री जी कभी हमारे यहां भोजन के लिए आएंगे। हमने उन्हें देशी खाना खिलाया था, जिसे मुख्यमंत्री जी ने बड़े प्रेम से ग्रहण किया। आज मुख्यमंत्री जी ने हमें अपने निवास पर भोजन के लिए आमंत्रित कर हमें सम्मान दिया है।

सीतापुर विधानसभा के मैनपाट विकासखण्ड के ग्राम राजापुर से आए श्री राजनाथ एक्का ने बताया हमने कभी सोचा भी नहीं था कि मुख्यमंत्री जी आदिवासी किसान के घर आएंगे, उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि हम लोगों ने मुख्यमंत्री जी को लकड़ा की चटनी और कोइलरी भाजी खिलाई थी। आज मुख्यमंत्री निवास आकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को घर से लाया गुड़ और अपने बैग की लीची भेंट की।

सामरी विधानसभा के शंकरगढ़ से आए, जहां से मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पिछले वर्ष 4 मई को भेंट-मुलाकात की शुरुआत की थी, शंकरगढ़ के श्री सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री उनके घर भोजन के लिए आए थे, उसे याद कर आज मुख्यमंत्री जी ने हमें भोजन के लिए बुलाया, छत्तीसगढ़ की परम्परा का निर्वाह किया और हमे सम्मान दिया।

 गर्मियों के मौसम में क्या एसी लेना ज्यादा फायदेमंद है? एवरेज और LLOYD AC में क्या है अंतर

गर्मियों के मौसम में क्या एसी लेना ज्यादा फायदेमंद है? एवरेज और LLOYD AC में क्या है अंतर

May 30, 2023 Add Comment

 एवरेज AC ठंडा तो करते हैं लेकिन उनमें कई तरह की खामियां होती है जैसे उनकी गुणवत्ता और विश्वसनीयता कम होती है उनके रिसर्च और डेवलपमेंट पर कम खर्च होता है ऐसे AC एनर्जी की ज्यादा खपत करते हैं और उनमें एडवांस फीचर्स की भी कमी होती है।

गर्मियों के मौसम में क्या एसी लेना ज्यादा फायदेमंद है? एवरेज और LLOYD AC में क्या है अंतर


नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। गर्मियां शुरू होते ही ठंडा पेय पदार्थ पीने को मन करता है, साथ ही ठंडी जगह पर जाने की इच्छा होती है। लेकिन बार-बार ठंडी जगह जाना संभव नहीं है, ऐसे में जहां हम रह रहे हैं, वहीं ठंडा माहौल बनाने की कोशिश करते हैं। गर्मियों के मौसम में ठंडे पेय पदार्थ के अलावा जिस चीज की सबसे ज्यादा याद आती है, वो एयर कंडीशनर (AC) है, जहां आराम है और राहत भी भरपूर है। लेकिन जब बात सही AC के चुनाव की हो, तो हम एवरेज AC घर ले आते हैं।


एवरेज AC और LLOYD AC में क्या है अंतर

एवरेज AC ठंडा तो करते हैं, लेकिन उनमें कई तरह की खामियां होती है, जैसे उनकी गुणवत्ता और विश्वसनीयता कम होती है, उनके रिसर्च और डेवलपमेंट पर कम खर्च होता है, ऐसे AC एनर्जी की ज्यादा खपत करते हैं और उनमें एडवांस फीचर्स की भी कमी होती है, साथ ही परफॉर्मेंस भी अच्छा नहीं होता। इसके अलावा एवरेज AC की कीमत किफायती नहीं होता। लेकिन ब्रांडेड AC जैसे LLOYD ब्रांड के AC की बात करें तो यह न केवल क्वालिटी में बेस्ट है, बल्कि फीचर्स से भरपूर है और कीमत भी किफायती है। इनके AC घर को घर बनाते हैं और परिवार को खुशियां देते हैं।

क्या AC लेना ज्यादा फायदेमंद है

वैसे, AC के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह बहुत महंगा पड़ता है, लेकिन बहुत से ऐसे कस्टमर्स हैं, जिनका मानना है कि AC कॉस्ट इफेक्टिव होते हैं। दरअसल, आधुनिक AC को इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है, जिससे उर्जा की कम खपत हो, जिसका मतलब हुआ कि इससे बिजली का खर्चा कम आएगा। आज एनर्जी एफिशिएंसी वाले एसी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिसमें आपको इवर्टर कंप्रेसर, स्मार्ट थर्मोस्टेट, समय के हिसाब से सेटिंग करने की सुविधा जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। ये ज्यादा एनर्जी के कंजम्शन को रोकते हैं। ये गर्म मौसम में ज्यादा आराम देते हैं, जिससे शरीर को ठंडक और मन को सुकून मिलता है। इसके अलावा AC से घर या ऑफिस के अंदर का माहौल काफी आरामदायक होता है, जिससे काम करने में मन लगता है। इसमें कई ऐसे फीचर्स होते हैं, जो इनडोर वायु प्रदूषण से सुरक्षा देते हैं जैसे LLOYD ब्रांड का AC, जो हवा के पॉल्यूशन को हवा कर देता है। इनके एयर कंडीशनरों को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे आपको हर तरह से आराम मिले। यह ब्रांड AC की कई बेहतर रेंज ऑफर करता है, जो केवल बेहतरीन कूलिंग और ताजी हवा प्रदान करते हैं।
कंफर्ट के हिसाब से फीचर्स

आजकल AC में कई ऐसे फीचर्स आ गए हैं, जिनका फायदा आप अपने कंफर्ट के हिसाब से ले सकते हैं। जैसे LLOYD के AC हेवी-ड्यूटी कंप्रेसर जैसी अत्याधुनिक उबेर-कूल फीचर्स के साथ आपकी और आपकी आवश्यकताओं का ख्याल रखते हैं। इनके AC 60 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर भी ठंडे होते हैं। इसके अलावा इनमें और भी कई बेहतरीन फीचर्स हैं जैसे वॉयस और वाईफाई इनेबल्ड, इंस्टॉलेशन चेक, लो गैस डिटेक्शन, क्लीन फिल्टर इंडिकेशन और टर्बो कूल आदि। ये फीचर्स आपको स्मार्ट और कंज्यूमर फ्रेंडली बनाएंगे।

गर्मी जब बढ़ती है तो हम ऐसा ठिकाना ढूंढते हैं, जहां हमें राहत और आराम मिले। यह तो हम जानते हैं कि बढ़ती गर्मी में पंखे- कूलर काम नहीं आते, वहां तो AC ही शरीर और मन को ठंडक प्रदान करता है। अगर आप इस गर्मी अपनी खुद को आराम देना चाहते हैं और बिना गर्मी अपनी नींद पूरा करना चाहते हैं, तो कई आधुनिक फीचर्स से भरपूर LLOYD AC अपने घर लाएं। ये किफायती है और ये कई तरह के लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं। आप यहां अपनी जरूरत के हिसाब से AC ले सकते हैं, जहां आपको कंप्रेसर की वारंटी के साथ प्राइज पर ऑफर भी मिलेगा।
 माही मैजिक ने आईपीएल में बढ़ाया चेन्नई सुपर किंग्स का कद, एक रथ पर सवार हुए धोनी और रोहित

माही मैजिक ने आईपीएल में बढ़ाया चेन्नई सुपर किंग्स का कद, एक रथ पर सवार हुए धोनी और रोहित

May 30, 2023 Add Comment

 






IPL 2023 Final CSK vs GT इस जीत के साथ ही एमएस धोनी और सीएसके ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने के रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी की। एमएस धोनी का 250वां आईपीएल मैच भी था।

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल खेला गया। सोमवार की रात धोनी के लिए बेहद खास रही। बारिश से बाधित मैच में चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार खिताब जीता। इसके साथ ही एमएस धोनी (MS Dhoni) टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। धोनी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

गौरतलब हो कि 28 मई से शुरू हुए और 30 मई को समाप्त हुए आईपीएल 2023 के फाइनल में, सीएसके ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में DLS पद्धति के माध्यम से गुजरात टाइटन्स (GT) को 5 विकेट से हराया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 15 ओवरों में 171 रन के लक्ष्य को आखिरी गेंद पर सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। बारिश के चलते 3 घंटे मैच बाधित रहा। गुजरात टाइटन्स ने 4 विकेट पर आईपीएल फाइनल का सर्वाधिक 214 का स्कोर बनाया।


धोनी ने रोहित शर्मा की कर ली बराबरी


चेन्नई को जीत के लिए अंतिम ओवर में 13 रन चाहिए थे। मोहित शर्मा गुजरात के लिए आखिरी ओवर करने आए। मोहित शर्मा ने पहली तीन गेंद सटीक यॉर्कर फेंकी और आखिरी दो गेंदों पर 10 रन दे दिए। जडेजा ने फाइनल की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया और शार्ट फाइन लेग पर फ्लिक करके आखिरी गेंद पर विजयी चौका लगाया। इस जीत के साथ ही एमएस धोनी और सीएसके ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने के रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी की।





आईपीएल में एमएस धोनी की खिताबी जीत2010 में पहला खिताब
2011 में दूसरा खिताब
2018 में तीसरा खिताब
2021 में चौथा खिताब
2023 में पांचवां खिताब

बता दें कि एमएस धोनी का 250वां आईपीएल मैच भी था। फाइनल में उतरते ही धोनी आईपीएल में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया था। धोनी ने सीएसके लिए लिए 10 फाइनल और एक 2017 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए फाइनल खेला था। उसमें टीम को हार कर सामना करना पड़ा था।
   धोनी की टीम CSK के जीतते ही सारा अली ने किया यूं सेलिब्रेट, यूजर्स बोले-दीदी बेवफा निकलीं

धोनी की टीम CSK के जीतते ही सारा अली ने किया यूं सेलिब्रेट, यूजर्स बोले-दीदी बेवफा निकलीं

May 30, 2023 Add Comment

  महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल की टीम को हराकर आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करवाई है। इस बीच अब हाल ही में सारा अली खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

IPL Final 2023: धोनी की टीम CSK के जीतते ही सारा अली ने किया यूं सेलिब्रेट, यूजर्स बोले-दीदी बेवफा निकलीं


नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2023 Sara Ali Khan Viral Video: 29 मई को पूरे देशभर की निगाहें आईपीएल 2023 के फाइनल्स पर टिकी हुई थी। जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी मजबूत टीमों को हराकर हार्दिक पांड्या की टीम 'गुजरात टाइटन्स' दूसरे ही साल में फाइनल में पहुंची, तो वहीं अपने रिकॉर्ड को कायम रखने वाली 'चेन्नई सुपर किंग्स' के प्लेयर का बल्ला भी खूब बोला।

हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में जीत हासिल हुई। फाइनल मैच को देखने और अपनी आगामी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को प्रमोट करने के लिए सारा अली खान और विक्की कौशल भी अहमदाबाद पहुंचे थे।

अब हाल ही में सारा अली खान का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर 'बेवफा' बुला रहे हैं।
सारा अली खान ने CSK की जीत का मनाया जश्न

महेंद्र सिंह धोनी की टीम 'चेन्नई सुपर किंग्स' के IPL 2023 का खिताब जीतने के बाद पूरे देशभर में जश्न का माहौल था। इस बीच सारा अली खान का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।



वायरल वीडियो में सारा अली खान चेन्नई सुपरकिंग्स के जीतते और गुजरात टाइटन्स के हारते ही सारा अली खान खुशी से झूम उठीं और वह इतनी एक्साइटेड हो गईं कि उनके चेहरे का एक्सप्रेशन ही बदल गया। विक्की कौशल को कभी ताली देते, तो कभी डांस करते हुए सारा अली खान का वीडियो वायरल हो रहा। उनके वीडियो पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
यूजर्स बोले- सारा दीदी बेवफा हैं

सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में सारा अली खान के इस वीडियो को 1 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "सारा दीदी बेवफा हैं"। दूसरे यूजर ने लिखा, "आप बड़ी मस्त एक्टिंग कर रहे हो"।

अन्य यूजर ने लिखा, "ये वही लोग हैं, जो कुछ समय पहले गुजरात टाइटन्स के लिए चीयर कर रहे थे, वक्त बदल गया, हालात बदल गए।

बता दें कि शुभमन गिल भी गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं, ऐसे में एक अन्य यूजर ने खिंचाई करते हुए लिखा, "शुभमन गिल की टीम हार गई और सारा अली खान खुश है, मतलब निश्चित रूप से दोनों का ब्रेकअप हो गया है"।

आपको बता दें कि हाल ही में खबरें आई थीं कि सारा अली खान और शुभमन गिल ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है।

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की राहुल गांधी के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक...

May 29, 2023 Add Comment



 नई दिल्ली /  मध्यप्रदेश सहित 5 राज्यो में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की आज देश की राजधानी दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक हुई इस बैठक में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए विचार-विमर्श हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक में राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह,  मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ और राजमणि पटेल मुख्य रूप से शामिल हुए।

बैठक में राहुल गांधी ने चुनाव के मद्देनजर सभी नेताओं से सुझाव मांगे, राहुल गांधी ने कहा मुझे उम्मीद है की हम मध्यप्रदेश में 150 सीटों पर विजय हासिल करेंगे। मेरी मध्यप्रदेश पे पूरी नज़र है मध्यप्रदेश का हर कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ आगामी चुनाव के लिए कमर कसकर तैयार रहे हमे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान करना होगा और किसी के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा और जो नाराज़ है मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता उनके घर जाकर उनको मनाए और उनकी नाराज़गी दूर करने की कोशिश करे। इस बैठक में सबसे पहले कमलनाथ ने कांग्रेस द्वारा आगामी योजनाओ और जनता से किए हुए वादों को राहुल गांधी के समक्ष रखा। जिसे राहुल गांधी ने पसंद करते हुए कहा की योजनाएं तो अच्छी है लेकिन उन योजनाओं को पूरा करने के लिए पैसा कहाँ से आएगा इसका भी ध्यान रखना होगा।

परिश्रम की चाबी खोलती है, किस्मत के दरवाजे..

परिश्रम की चाबी खोलती है, किस्मत के दरवाजे..

May 29, 2023 Add Comment


परिश्रम की चाबी खोलती है

गोधन न्याय योजना: आर्थिक रूप से कमजोर किसान, पशुपालक, श्रमिक, दिहाड़ी कामकाजी महिलाओं के लिए बनी संबल

मासुल गौठान की महिलाओं ने वर्मी कम्पोस्ट एवं केंचुआ संवर्धन
कर बिक्री से कमाए लगभग 3 लाख रूपए

गोधन न्याय योजनाआर्थिक रूप से कमजोर किसानपशुपालक, श्रमिक

परिश्रम वह चाबी है, जो किस्मत के दरवाजे खोल देती है। गौठान में कार्य कर रही स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने इस बात को सच साबित कर दिखाया है। गोधन न्याय योजना ग्रामीण क्षेत्रों के दूरस्थ ईलाकों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर किसान, श्रमिक, पशुपालक, दिहाड़ी कामकाजी महिलाओं के लिए संबल बनी है। पहले जो महिलाएं गांव में ही रोजी मजदूरी का कार्य करती थी, गोधन न्याय योजना से प्रेरित होकर संगठित हुई और गौठान में विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों से जुड़कर अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान कर रही हैं। राजनांदगांव जिले छुरिया विकासखंड के ग्राम मासुल की इंदिरा महिला स्व-सहायता समूह की सभी सदस्यों ने गौठान में कड़ी मेहनत कर न केवल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया है। बल्कि विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों से जुड़ी हैं।

समूह की अध्यक्ष श्रीमती देवकुंवर यादव ने बताया कि इंदिरा महिला स्व-सहायता समूह की 11 महिलाएं गरीब एवं जरूरतमंद परिवार से ताल्लुक रखती हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा कृषि विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का प्रशिक्षण मिला तथा एवं अन्य नवाचारी गतिविधियों की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री से 2 लाख 75 हजार रूपए की लाभांश राशि प्राप्त हुई। वही केंचुआ संवर्धन कर बिक्री से 93 हजार रूपए का मुनाफा हुआ। उन्होंने बताया कि उस राशि से मसाला पीसने की मशीन खरीदकर मसाला तैयार किया जा रहा है और गांव में ही स्थानीय स्तर पर इसकी बिक्री कर रही है, जिससे सालाना 30 से 40 हजार रूपए की आमदनी हो जाती है। समूह की महिलाएं मुर्गी पालन से 50 से 60 हजार रूपए कमा चुकी हैं। सामुदायिक बाड़ी से साग-सब्जी उत्पादन कर विक्रय करने से लगभग 84 हजार रूपए की सालाना आमदनी हुई है। श्रीमती देवकुंवर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना से हजारों महिलाओं को अपने परिवार का भरण-पोषण करने लायक बनाने तथा ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बरगद, अमरूद और करंज के पौधे लगाए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बरगद, अमरूद और करंज के पौधे लगाए

May 29, 2023 Add Comment

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में बरगद, अमरूद और करंज के पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ कु. राध्या वाघेला ने अपने जन्म-दिवस पर साथ पौध-रोपण किया। उनके परिवार के सदस्य श्री पूनमचंद वाघेला, शरद वाघेला, श्रीमती अर्चना वाघेला और दैविक वाघेला उपस्थित थे। सभी लोगों ने पौध-रोपण के साथ श्रमदान भी किया।

मुख्यमंत्री जिन ग्रामीणों के बने थे पहुना, वे ग्रामीण बने मुख्यमंत्री के पहुना

मुख्यमंत्री जिन ग्रामीणों के बने थे पहुना, वे ग्रामीण बने मुख्यमंत्री के पहुना

May 29, 2023 Add Comment

 


भेंट-मुलाकात के दौरान रायपुर संभाग में जिन ग्रामीणों के घर मुख्यमंत्री ने भोजन किया, उन्हें मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रात्रि भोज में किया आमंत्रित

भेंट-मुलाकातरायपुर संभागग्रामीणों के घर मुख्यमंत्री ने भोजन कियाउन्हें मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रात्रि भोज में किया आमंत्रितउन्हें मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रात्रि भोज में किया आमंत्रितउन्हें मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रात्रि भोज में किया आमंत्रितउन्हें मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रात्रि भोज में किया आमंत्रित

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की विधानसभाओं में लोगों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति जानी थी। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के ही ग्रामीण परिवारों के साथ भोजन भी किया था। इन ग्रामीण परिवारों ने पारंपरिक तरीकों से मुख्यमंत्री का स्वागत किया था और उनसे भोजन के दौरान सुख-दुख की चर्चा की थी। मुख्यमंत्री ने इन ग्रामीण परिवारों को अपने घर भोज पर आमंत्रित किया। पिछली बार जिन ग्रामीणों के पहुना मुख्यमंत्री बने थे, वे ग्रामीण अब मुख्यमंत्री के पहुना बन रहे हैं। रायपुर संभाग से इसकी शुरूआत हुई है। आज रायपुर संभाग के 19 विधानसभाओं से ग्रामीण परिवार और सरपंच रात्रि भोज करने मुख्यमंत्री निवास आए। इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया समेत संबंधित क्षेत्र के विधायकगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री निवास में सभी आगंतुकों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि जब मैं आप मन के पहुना रहेंव, तब आप मन ह बढ़िया स्वागत करेंव अउ बहुत बढ़िया भोजन कराएव, ये दरी आप मोर पहुना हव। इस तरह मुख्यमंत्री ने अतिथियों से कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान मेरे सबसे अच्छे अनुभवों में आप लोगों के घरों में खाना, खाना रहा। हम सभी छत्तीसगढ़ की परंपरा के मुताबिक जमीन पर बैठे। घर की महिलाओं ने हमें भोजन परोसा। भोजन के दौरान कितनी सुंदर चर्चा होती रही। पूरे भेंट-मुलाकात के दौरान मुझे महसूस होता रहा कि छत्तीसगढ़ में कितने अलग-अलग तरह की खानपान की परंपरा है और कितने सारे व्यंजन है। बस्तर में अलग तरह की भाजियां, रायपुर में अलग तरह की भाजियां। पकवानों को बनाने का तरीका भी अलग-अलग। पूरी यात्रा के दौरान मुझे इस बात पर भी गर्व होता रहा कि आप लोगों ने पुरखों से सीखी हुई खानपान की परंपराएं कायम रखी हैं। हर जगह खाना इतना बढ़िया बनाया गया था कि मुझे लगा कि भोजन के दौरान मैं कहीं बाहर नहीं हूँ। अपने घर में ही हूँ।

मुख्यमंत्री ने चर्चा में कहा कि कई बार मैं सोचता हूँ कि खाने का स्वाद इस पर भी निर्भर करता है कि खिलाने वाला कितनी रुचि से और स्नेह से इसे बना रहे हैं। जब हर जगह स्वादिष्ट भोजन मुझे मिला तो मैंने यह भी महसूस किया कि लोग मुझसे कितना स्नेह करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी से भेंट-मुलाकात के दौरान जो आत्मीय रिश्ता बना है। वो हमेशा कायम रहेगा। आप सभी मेरे परिवार के सदस्य हैं। इस मौके पर अतिथियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि हमें तो यही लगा था कि हमें मुख्यमंत्री के साथ समय बिताने का एकमात्र अवसर मिल सका है। जब आपका आमंत्रण मिला तो बहुत खुशी हुई। आप हम सबका बहुत ध्यान रखते हैं।

मुख्यमंत्री ने रायपुर संभाग से आये अपने अतिथियों के लिए विशेष तौर पर ऐसे पकवान तैयार किये थे जो स्थानीय स्तर पर बहुत शौक से खाए जाते हैं। इसमें किस्म किस्म की भाजी, चावल से बने हुए पकवान और तरह-तरह की चटनी आदि शामिल रही।

उल्लेखनीय है कि सरगुजा संभाग में मुख्यमंत्री ने जिन ग्रामीण परिवारों के साथ भोजन किया था, उन्हें भी उन्होंने दोपहर के भोजन के लिए 29 मई सोमवार को आमंत्रित किया है। 30 मई मंगलवार को वे बस्तर संभाग के ऐसे ग्रामीणों के साथ भोजन करेंगे, जिनके घर उन्होंने भेंट-मुलाकात के दौरान भोजन किया था।

ग्रामीणों ने किये अनुभव साझा- रायपुर उत्तर विधानसभा के त्रिमूर्ति नगर से आई कौशल्या सोनी ने कहा कि मैं आंगनबाड़ी सहायिका हूँ। मुख्यमंत्री हमारे घर खाने पर आये थे। आज उन्होंने हमें खाने पर बुलाया। हमें बहुत अच्छा लगा। कोटा से आई सुमन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय ने आज हमें भोजन पर आमंत्रित किया। हमसे बातें की। वे जब हमारे घर आये थे तब बहुत अच्छा लगा। आज हम उनके घर आये तो हमें उतनी ही खुशी हो रही है। सेमरा-बी से आये रमेश सिन्हा ने कहा कि मेरे यहां 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री भोजन के लिए आये थे। उन्होंने हमें आमंत्रित किया, हमें बहुत अच्छा लगा। बोरियाखुर्द से आई पुष्पा साहू ने कहा कि आज हमें बहुत अच्छा लगा। इससे पहले मुख्यमंत्री हमारे यहां भोजन के लिए आये थे। आज उन्होंने हमें बुला लिया। यहां वे सबसे मिल रहे हैं। हमें बहुत अच्छा लग रहा है।