हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

September 30, 2023 Add Comment

 हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जितनी कठिनाई जिंदगी में होगी सब दूर करूंगा। हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा ताकि पलायन न करना पड़े। चाहे स्व-सहायता समूहों के माध्यम से, उदयम क्रांति योजना या सरकारी नौकरियों के माध्यम से हो हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीराजपुर में कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा। जिले के सभी गांवों और खेतों में सिंचाई का पानी पहुँचाया जाएगा। अलीराजपुर में बायपास रोड बनाया जाएगा। बिजली का सब स्टेशन भी बनवाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान अलीराजपुर में 905.46 करोड़ रुपए की माइक्रो उद्धवहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद और जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा मैया का पानी खेतों में लेकर आया हूँ। पानी आने से खेतों में फसलें लहलहाएंगी। परियोजना से अभी 126 गांवों में सिंचाई हो रही है। आगे चलकर जिले सभी गांवों और खेतों में पानी पहुँचा दिया जाएगा। पाइपलाइन बिछाकर घरों में टोंटी से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। नर्मदा का पानी ग्रामीणों की जिंदगी बदलेगा। किसानों को एक हजार रुपए हर महीना मिल रहा है। पीएम सम्मान निधि में 6 हजार रुपए और इतने ही रुपए राज्य सरकार दे रही है।

सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने अलीराजपुर को जिला बनाया है, साथ ही सड़क, बिजली, स्कूल-कॉलेज की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूँ। मैं बहनों का भाई, बेटा-बेटियों का मामा हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि परिवार के लिए जो करना चाहिए वह करने की कोशिश करता रहूँगा। मैं बहनों की तकलीफें दूर कर दूंगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाकर हर महीने पैसे डाले जा रहे हैं। लाड़ली बहनों को एक हजार रुपए से शुरू की गई योजना में बढ़ाकर 3 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे। वर्तमान में 250 रुपए बढ़ाकर 1250 रुपए हर माह कर दिए गए हैं। मैंने पैसा नहीं दिया बहनों को सम्मान दिया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को अब सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन लाड़ली बहनों के नाम गैस कनेक्शन नहीं हैं उनके नाम कनेक्शन नामांतरण किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पैसा इज्जत बढ़ाता है और जरूरतें पूरी करता है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से बहनों का घर-परिवार सहित समाज में मान सम्मान बढ़ा है। यह योजना बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। बहनों का दुख-दर्द दूर करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहूँगा। इलाज की समुचित व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से नि:शुल्क उपचार हो रहा है।

जनता की सेवा के लिये पैसों की कमी नही

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नि:शुल्क राशन के साथ आवास की व्यवस्था कर रहे हैं। जिनको पीएम आवास नहीं मिले हैं उनके लिए सीएम लाड़ली बहना आवास योजना में मकान राज्य सरकार बनाकर देगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली बिलों में राहत मिलेगी। अब वृद्ध तीर्थ-यात्रियों को रेल के साथ हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। राज्य सरकार के पास जनता की सेवा करने के लिए पैसे की कमी नहीं है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अपने स्कूल की 12वीं कक्षा में प्रथम आने वाले तीन-तीन बेटे-बेटी को स्कूटी दी जाएगी। छात्र-छात्राओं को लेपटॉप, साइकिल, गणवेश, पुस्तकें उपलब्ध कराने के साथ-साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज, आईआईटी की फीस राज्य सरकार द्वारा भरी जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने सीएम राइज स्कूल खोले हैं। भांजे-भांजियों की अच्छी पढ़ाई के लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। मैं हर बच्चे की चिंता कर रहा हूँ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना

905.46 करोड़ लागत की अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से अलीराजपुर जिले की अलीराजपुर तहसील के 63 गांवों की 27,951 हेक्टेयर, सोंडवा तहसील के 17 ग्रामों की 5,172 हेक्टेयर, जोबट तहसील के 3 ग्रामों की 924 हेक्टेयर एवं कट्ठीवाड़ा तहसील के 2 ग्रामों की 953 हेक्टेयर यथा कुल 35,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई करने का लक्ष्य रखा जाकर नर्मदा जल को उक्त खेतों तक पहुंचाया जा रहा है। 

अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से अलीराजपुर जिले के दूरस्थ ग्रामों के खेतों तक पानी पहुँचाया जा रहा है। इस परियोजना से 35,000 हेक्टेयर सी.सी.ए. में सिंचाई का प्रावधान हैं। नर्मदा नदी के दाएं तट पर स्थित ग्राम झंडाना के समीप हथनी नदी से 12.60 क्यूमेक्स के डिस्चार्ज को पम्प प्रेशर पाइप लाइन एवं तीन पम्प हाउस के माध्यम से अलीराजपुर जिले के 85 ग्रामों में सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता सुनिष्चित की गई है। परियोजना अंतर्गत कुल विद्युत खपत 35.49 मेगावाट है। 

 हरदिया साहू समाज के सामूहिक विवाह का आयोजन पूरे समाज के लिए एक मिसाल: मुख्यमंत्री श्री बघेल

हरदिया साहू समाज के सामूहिक विवाह का आयोजन पूरे समाज के लिए एक मिसाल: मुख्यमंत्री श्री बघेल

September 30, 2023 Add Comment

 हरदिया साहू समाज के सामूहिक विवाह का आयोजन पूरे समाज के लिए एक मिसाल: मुख्यमंत्री श्री बघेल

हरदिया साहू समाज के सामूहिक विवाह का आयोजन पूरे समाज के लिए एक मिसाल

मुख्यमंत्री श्री बघेल से हरदिया साहू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

भूमि आबंटन में रियायत प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

भूमि आबंटन में रियायत प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का जताया आभारभूमि आबंटन में रियायत प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का जताया आभारभूमि आबंटन में रियायत प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के हरदिया साहू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन एवं रायपुर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा भी मौजूद थे।  
प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट के बैठक में हरदिया साहू समाज को शासकीय भूमि आबंटन में रियायत प्रदान करने के निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में सभी वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की भी सराहना की। 
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मुलाकात के दौरान कहा कि हरदिया साहू समाज द्वारा सामूहिक विवाह के आयोजन को पूरी तरह से अपनाया जाना पूरे समाज के लिए एक मिसाल है, जो अन्य समाज के लिए भी प्रेरक है। आज के जमाना में शादी-व्याह का कार्यक्रम बहुत खर्चीला हो गया है। ऐसे दौर में हरदिया साहू समाज के हर घर-परिवार द्वारा सामूहिक विवाह को प्राथमिकता देना एक अनुकरणीय पहल है। 
प्रतिनिधिमंडल में हरदिया साहू समाज के पदाधिकारी सर्वश्री डेरहा राम साहू, भुवनलाल, भागीरथी, हेमंत, मुकेश साहू, ठाकुर राम, चोवा राम, श्रीमती गणेशा साहू, श्रीमती प्रेरणा साहू, श्रीमती निशा साहू, श्रीमती अनूपा साहू, श्रीमती शशि साहू, मनोज, विनय, प्रमोद साहू, पुनाराम, प्रहलाद, कृष्णा साहू, सुरेश, ललित साहू आदि उपस्थित थे।

 Karnataka: KTR ने कर्नाटक सरकार पर लगाया आरोप, कहा- बिल्डरों पर 'चुनावी टैक्स' लगा रही कांग्रेस

Karnataka: KTR ने कर्नाटक सरकार पर लगाया आरोप, कहा- बिल्डरों पर 'चुनावी टैक्स' लगा रही कांग्रेस

September 30, 2023 Add Comment

 Karnataka: KTR ने कर्नाटक सरकार पर लगाया आरोप, कहा- बिल्डरों पर 'चुनावी टैक्स' लगा रही कांग्रेस


भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव ने कर्नाटक कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार तेलंगाना में पार्टी को फंड देने के लिए बेंगलुरु के बिल्डरों पर राजनीतिक चुनाव कर लगा रही है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के बिल्डरों पर 500 रुपये प्रति वर्ग फुट का राजनीतिक चुनाव कर लगाना शुरू कर दिया गया है।
KTR ने कर्नाटक सरकार पर लगाया आरोप

HIGHLIGHTSKTR ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप
मतदाताओं को लुभाने के लिए कर्नाटक और छत्तीसगढ़ से पैसा ले रही है और तेलंगाना सरकार- केटीआर


एजेंसी, हैदराबाद। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव ने शनिवार को कर्नाटक कांग्रेस पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार तेलंगाना में पार्टी को फंड देने के लिए बेंगलुरु के बिल्डरों पर 'राजनीतिक चुनाव कर' लगा रही है।


सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

के. टी. रामाराव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "जाहिर तौर पर कर्नाटक की नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना कांग्रेस को फंड देने के लिए बेंगलुरु के बिल्डरों पर 500 रुपये प्रति वर्ग फुट का 'राजनीतिक चुनाव कर' लगाना शुरू कर दिया है।"
उन्होंने कहा, "पुरानी आदतें मुश्किल से खत्म होती हैं। सबसे पुरानी पार्टी और घोटालों की इसकी समृद्ध विरासत पौराणिक है और इसलिए इसे फिर से स्कैमग्रैस का नाम दिया गया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कितना पैसा खर्च करते हैं, तेलंगाना के लोगों को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है। टीएस में घोटाले को ना कहें।"
कर्नाटक और छत्तीसगढ़ से पैसे ले रही तेलंगाना सरकार

केटीआर ने दो दिन पहले एक सार्वजनिक बैठक में आरोप लगाया था कि कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने के लिए कर्नाटक और छत्तीसगढ़ से पैसा ले रही है और तेलंगाना में खर्च कर रही है।

17 सितंबर को हैदराबाद में एक विशाल सार्वजनिक बैठक में कांग्रेस ने अपनी छह गारंटियों का खुलासा किया है, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अपना संबोधन दिया था। इस गारंटी के बाद से बीआरएस नेता ने पार्टी पर अपने हमले तेज कर दिए हैं।

जिसकी खुद कोई वारंटी नहीं, वो गारंटी दे रही है

कांग्रेस पार्टी कुछ महीनों में होने वाले चुनावों में तेलंगाना में अपनी कर्नाटक जीत दोहराने को लेकर आश्वस्त है। केटीआर ने टिप्पणी की कि कांग्रेस, जिसके पास खुद कोई वारंटी नहीं है, वह गारंटी दे रही है। उन्होंने एक सार्वजनिक बैठक में कहा, "अपने 65 साल के शासन में, कांग्रेस पार्टी ने न तो पीने का पानी, बिजली, न ही पेंशन दी और न ही गरीबों की मदद की।"
केटीआर ने कांग्रेस का वादों का उड़ाया मजाक

केटीआर ने कांग्रेस द्वारा दी गई छह गारंटी का जमकर मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, "अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो छह चीजें होंगी, किसानों को बिजली आपूर्ति की समस्याओं से जूझना पड़ेगा, लोग पीने के पानी के लिए लड़ना शुरू कर देंगे, किसानों को उर्वरकों के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ेगा, राज्य को एक नया मुख्यमंत्री मिलेगा। हर साल, ग्राम पंचायतें बस्तियां बन जाएंगी और लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली तक पहुंच नहीं मिलेगी।"
पैसे ले लो, लेकिन वोट बीआरएस को दें

बीआरएस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के वादे केवल वोटों के लिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजस्थान, कर्नाटक या छत्तीसगढ़ में 4,000 रुपये की पेंशन नहीं दे सकी, लेकिन उन्होंने तेलंगाना में इसका वादा किया है। हर सार्वजनिक बैठक में केटीआर लोगों से कह रहे हैं कि अगर बीजेपी और कांग्रेस नेता दे रहे हैं तो पैसे ले लें, लेकिन वोट केवल बीआरएस को दें।
 फ्री में ऐसे देखें भारत और इंग्लैंड के बीच का मुकाबला, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

फ्री में ऐसे देखें भारत और इंग्लैंड के बीच का मुकाबला, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

September 30, 2023 Add Comment

 फ्री में ऐसे देखें भारत और इंग्लैंड के बीच का मुकाबला, यहां मिलेगी पूरी जानकारी


भारत के स्पिनरों कुलदीप यादव रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के पास खुद को परखने का यह अच्छा मौका होगा। इस मैच में भारत के सभी गेंदबाजों को कुछ ओवर करने को मिल सकते हैं। इंग्लैंड टीम का सबसे मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी में गहराई का होना है। आलराउंडर सैम कुर्रन आठवें और क्रिस वोक्स नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा वार्म-अप मैच।

HIGHLIGHTSगुवाहाटी में खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला
वार्म-अप मैच में दोनों अपनी ताकत आजमाएंगी
दोपहर 2 बजे से शुरू होगा मुकाबला


नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के अपने पहले अभ्यास मैच में शनिवार को इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजी क्रम का आंकलन करने की कोशिश करेगी। उसके गेंदबाजों को भी खुद को परखने का मौका भी मिलेगा। अभ्यास मैचों को आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं है और ऐसे में दोनों टीम अपने अधिक से अधिक खिलाड़ियों का उपयोग कर सकती हैं, लेकिन कोई भी टीम इस मैच में अपनी रणनीति का खुलासा करने से बचना चाहेगी।
इंग्लैंड ने पिछले कुछ वर्षों में तीनों प्रारूप में अपनी रणनीति बदली है और उसके पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है। जानी बेयरस्टो, जोस बटलर, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन और मोइन अली जैसे बल्लेबाज किसी भी तरह के आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम हैं और ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को खुद को परखने का मौका मिलेगा।
कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड का मैच

भारत और इंग्लैंज का मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
कब होगा भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का टॉस

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का टॉस 1:30 बजे शुरू होगा।
कहां देखें भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का लाइव प्रसारण

भारत और इंग्लैंड के बीच वार्म अप मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर होगा। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म में लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार में देख सकते हैं। वर्ल्ड कप के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देखी जा सकती है।
 फैंस की विश हुई पूरी! नई हेयर स्टाइल में दिखीं आराध्या बच्चन, तस्वीरें वायरल

फैंस की विश हुई पूरी! नई हेयर स्टाइल में दिखीं आराध्या बच्चन, तस्वीरें वायरल

September 30, 2023 Add Comment

 फैंस की विश हुई पूरी! नई हेयर स्टाइल में दिखीं आराध्या बच्चन, तस्वीरें वायरल


आराध्या बच्चन काफी पॉपुलर स्टार किड हैं। फैंस उनकी क्यूटनेस को पसंद करते हैं। लेकिन अक्सर एक जैसी हेयर स्टाइल रखने के लिए उन पर तंज कसा जाता है। यूजर्स ने कई बार ऐश्वर्या राय तक को आराध्या की हेयर स्टाइल चेंज ना करने के लिए तने मारे हैं। मगर अब इस स्टार किड की जो लेटेस्ट फोटो सामने आई है उसे मां का लुक बदला-बदला नजर आ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन बी टाउन की पॉपुलर मां-बेटी की जोड़ी हैं। लेकिन अक्सर 'मिस वर्ल्ड' ऐश्वर्या राय को बेटी का हेयर स्टाइल चेंज ना करने पर ताने सुनने को मिलते हैं। आराध्या बच्चन के एक जैसे हेयर स्टाइल के लिए तंज कसे जाते हैं। बचपन से लेकर अब तक इस स्तर किड को लोगों ने एक ही हेयर स्टाइल में हर ओकेजन में देखा है। लेकिन अब फैंस के लिए एक गुड न्यूज है।

गणेश चतुर्थी पर आराध्या ने किया डांस

आराध्या बच्चन को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानने के लिए उनके हर एक फैन को इंतजार होगा। आराध्या ने स्कूल में गणेश चतुर्थी की मौके पर आयोजित किए गए फंक्शन में पार्टिसिपेट किया। उन्होंने दोस्तों संग गणपति बप्पा को विदाई दी। बच्चन परिवार की यह बेटी व्हाइट कलर के सूट और लाल रंग के दुपट्टे में नजर आईं।
बदली दिखी आराध्या की हेयर स्टाइल

आराध्या के फैन पेज की तरफ से उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। इसमें उनके लुक और डांस ज्यादा हेयर स्टाइल ने लोगों का ध्यान खींचा। इस बार आराध्य को एक नए लुक में देखा गया। हालांकि, उनके लुक में ज्यादा बदलाव नहीं है, उन्होंने पोनीटेल बांधी है और व्हाइट कलर का हेयर बैंड लगाया है।
फैंस ने कही ये बात

आराध्य को हमेशा की तरह कुछ बदले अंदाज में देखने पर उनके फैंस ने राहत की सांस ली है। किसी ने 'ऑसम' तो किसी ने 'ब्यूटीफुल' कहकर उनकी तारीफ की। हालांकि, कुछ अब भी हैं, जिन्होंने उन्हें फिर से ट्रोल किया।
 'भारत की G20 अध्यक्षता ने दुनिया को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई' US में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

'भारत की G20 अध्यक्षता ने दुनिया को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई' US में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

September 30, 2023 Add Comment

 'भारत की G20 अध्यक्षता ने दुनिया को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई' US में बोले विदेश मंत्री जयशंकर


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आज की बड़ी चुनौतियां चाहे जलवायु परिवर्तन हो आर्थिक प्रगति हो या सामाजिक कल्याण हो को अलग होकर प्रभावी ढंग से हल नहीं किया जा सकता। भारत ने दुनिया को एक साथ लाने के लिए जी-20 की अध्यक्षता संभाली। हमारा विषय एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य को आज सांस्कृतिक रूप से हमारे सामने बहुत अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया है।
अमेरिका में एक मीटिंग के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर 
HIGHLIGHTSविदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की जी-20 अध्यक्षता की सराहना की
भारत ने दुनिया को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: जयशंकर
भारत सतत विकास, हरित विकास और डिजिटल डिलीवरी में नई ऊर्जा स्थापित करने में कामयाब रहा: जयशंकर

एएनआई, वाशिंगटन। EAM S Jaishankar in US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरान वे विश्व सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने भारत की जी-20 अध्यक्षता (G20 Presidency) को लेकर बड़ी बात कही।

भारत की जी-20 अध्यक्षता की सराहना

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि दुनिया को एक साथ लाने के लिए भारत की जी-20 अध्यक्षता ने अहम भूमिका निभाई। भारत सतत विकास, हरित विकास और डिजिटल डिलीवरी में नई ऊर्जा स्थापित करने में कामयाब रहा।



'भारत ने दुनिया को एक साथ लाया'

जयशंकर ने कहा कि आज की बड़ी चुनौतियां, चाहे जलवायु परिवर्तन हो, आर्थिक प्रगति हो या सामाजिक कल्याण हो, को अलग होकर प्रभावी ढंग से हल नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने दुनिया को एक साथ लाने के लिए जी-20 की अध्यक्षता संभाली। हमारा विषय एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य को आज सांस्कृतिक रूप से हमारे सामने बहुत अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया है।
वाशिंगटन में हो रहा विश्व सांस्कृतिक महोत्सव 2023

गौरतलब है कि विश्व सांस्कृतिक महोत्सव 2023 अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में हो रहा है। यह कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच है। आर्ट ऑफ लिविंग का चौथा संस्करण 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है।
'इस उत्सव को कोई मिस नहीं करना चाहता'

श्री श्री रविशंकर ने एक वीडियो संदेश में कहा कि चौथा विश्व सांस्कृतिक महोत्सव वाशिगंटन डीसी में हो रहा है। इस दौरान विभिन्न संस्कृतियों, धर्मों, नस्लों, लिंगों और आयु समूहों के लोग एक मंच पर होंगे और दुनिया को संदेश देंगे कि वे एक विश्व परिवार हैं। रविशंकर ने कहा कि यह एक ऐसा उत्सव है, जिसे कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा।
 कावेरी जल विवाद को लेकर आज कर्नाटक बंद, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी; धारा 144 लागू

कावेरी जल विवाद को लेकर आज कर्नाटक बंद, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी; धारा 144 लागू

September 28, 2023 Add Comment

 कावेरी जल विवाद को लेकर आज कर्नाटक बंद, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी; धारा 144 लागू


Cauvery Water Dispute कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी जल विवाद लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। विवाद के चलते आज विभिन्न किसान संगठनों द्वारा कर्नाटक बंद बुलाया गया है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही शनिवार को मांड्या और बेंगलुरु में सभी स्कूलों और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है।
Karnataka Bandh Today: कावेरी जल विवाद को लेकर आज कर्नाटक बंद

HIGHLIGHTSकर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी जल विवाद
विभिन्न किसान संगठनों ने बुलाया 'कर्नाटक बंद'
मांड्या और बेंगलुरु में कई स्कूल रहेंगे बंद

बेंगलुरु (कर्नाटक), एजेंसी। कावेरी जल विवाद (cauvery water dispute) पर विभिन्न किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'कर्नाटक बंद' (karnataka bandh today) के मद्देनजर शनिवार को मांड्या और बेंगलुरु में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

मांड्या के उपायुक्त डॉ. कुमार ने गुरुवार को कहा कि कावेरी जल मुद्दे को लेकर कन्नड़ समर्थक संगठनों, किसान संघों और कई अन्य संगठनों द्वारा कल बुलाए गए बंद के मद्देनजर मांड्या जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और स्कूल और कॉलेज कल बंद रहेंगे।

बेंगलुरु में सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

इस बीच उपायुक्त दयानंद KA ने यह भी बताया कि शनिवार को बेंगलुरु शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि चूंकि विभिन्न संगठनों ने कल 'कर्नाटक बंद' का आह्वान किया है, इसलिए बेंगलुरु शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में कल छुट्टी घोषित कर दी गई है।

कावेरी नियामक समिति (Cauvery Regulatory Committee, CWRC) द्वारा तमिलनाडु को 3000 क्यूसेक पानी छोड़ने के आदेश के बाद कर्नाटक में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कई प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे हैं कि कावेरी नदी उनकी है।

इससे पहले कर्नाटक रक्षणा वेदिके (Karnataka Rakshana Vedike) कार्यकर्ताओं के एक समूह ने गुरुवार को कावेरी नदी जल मुद्दे पर राज्य के सांसदों और सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ बेंगलुरु में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया।
KRV कार्यकर्ताओं ने लगाए 'कावेरी हमारी है' के नारे

इस दौरान केआरवी (cauvery bandh) कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु को नदी का पानी छोड़े जाने का विरोध करते हुए "कावेरी हमारी है" के नारे भी लगाए।



केआरवी महिला विंग की अध्यक्ष अश्विनी गौड़ा ने कहा कि यह सभी कन्नड़ लोगों के एक साथ आने का समय है और मांग की है कि राज्य के निर्वाचित सांसदों को आगे आना चाहिए और इस मामले पर बोलना चाहिए और कर्नाटक के लोगों के लिए खड़े होना चाहिए या पद से इस्तीफा देना चाहिए।
अभिनेता सिद्धार्थ के कार्यक्रम को रोका

तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी नदी जल बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के बीच, कर्नाटक रक्षण वेदिके स्वाभिमानी सेना के सदस्यों ने गुरुवार को अभिनेता सिद्धार्थ द्वारा उनकी फिल्म के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को रोक दिया और उनसे कार्यक्रम स्थल छोड़ने की मांग की।

बता दें कि अभिनेता बेंगलुरु में अपनी आगामी फिल्म 'चिक्कू' का प्रचार कर रहे थे, जब कर्नाटक रक्षणा वेदिके स्वाभिमानी सेना के सदस्यों ने यह कहते हुए कार्यक्रम में बाधा डाली कि यह उनके लिए ऐसा करने का उचित समय नहीं है क्योंकि तमिलनाडु कर्नाटक से कावेरी नदी का पानी मांग रहा है।

इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कावेरी जल विनियमन समिति (CWRC) की सिफारिश पर निराशा व्यक्त की थी, जिसने कर्नाटक को 28 सितंबर से 15 अक्टूबर, 2023 तक बिलिगुंडलू में 3000 क्यूसेक कावेरी पानी छोड़ना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था।
CWRC के आदेश को SC में देंगे चुनौती- सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, कावेरी जल नियामक समिति (CWRC) ने 3000 क्यूसेक पानी छोड़ने का आदेश दिया है, मैं पहले ही हमारे अधिवक्ताओं से बात कर चुका हूं। उन्होंने हमें इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का सुझाव दिया है। हम इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। हमारे पास तमिलनाडु को देने के लिए पानी नहीं है।

यह मामला दशकों से कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच एक विवादास्पद मुद्दा रहा है और कावेरी नदी के पानी के बंटवारे को लेकर उनके बीच लड़ाई चल रही है, जो क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए सिंचाई और पीने के पानी का एक प्रमुख स्रोत है।

केंद्र ने जल-बंटवारे की क्षमताओं के संबंध में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और पुडुचेरी के बीच विवादों का निपटारा करने के लिए 2 जून, 1990 को कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण (Cauvery Water Disputes Tribunal) का गठन किया था।
कन्नड़ समर्थक संगठनों को लिया हिरासत में

बेंगलुरु पुलिस ने अट्टीबेले के पास कावेरी जल मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कन्नड़ समर्थक संगठनों के सदस्यों को हिरासत में लिया।

बेंगलुरु ग्रामीण जिले के अतिरिक्त एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने कहा कि हमने उचित व्यवस्था की है क्योंकि कई कन्नड़ समर्थक संगठनों ने बंद का आह्वान किया है। संगठनों के 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है... हमारे पास पर्याप्त कर्मचारी हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कुछ भी गलत न हो...
रोहित-कोहली नहीं, World Cup 2023 में ये 3 खिलाड़ी होंगे IND के असली गेम चेंजर्स, Yuvraj Singh ने किया दावा

रोहित-कोहली नहीं, World Cup 2023 में ये 3 खिलाड़ी होंगे IND के असली गेम चेंजर्स, Yuvraj Singh ने किया दावा

September 28, 2023 Add Comment

 रोहित-कोहली नहीं, World Cup 2023 में ये 3 खिलाड़ी होंगे IND के असली गेम चेंजर्स, Yuvraj Singh ने किया दावा


भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद वर्ल्ड नंबर 1 वनडे टीम बन गई है। वनडे में नंबर होने के साथ ही टीम इंडिया विश्व कप में अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत की मेजबानी में ये 50 ओवर का मेगा इवेंट खेला जाएगा जिसमें भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को होगा। पहले मैच में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई में होगी।
रोहित-कोहली नहीं, World Cup 2023 में ये 3 खिलाड़ी होंगे IND के असली गेम चेंजर्स


नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद वर्ल्ड नंबर 1 वनडे टीम बन गई है। वनडे में नंबर होने के साथ ही टीम इंडिया विश्व कप में अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत की मेजबानी में ये 50 ओवर का मेगा इवेंट खेला जाएगा, जिसमें भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को होगा। पहले मैच में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई में होगी।



रोहित शर्मी की अगुआई वाली भारतीय टीम से हर किसी को 12 साल बाद विश्व कप जीतने की आस लगी हुई है। इस टूर्नामेंट से पहले दिग्गजों के बीच फाइनल लिस्ट टीम से लेकर बेस्ट प्लेयर तक को लेकर जुबानी जंग हो रही है।
इस कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने विश्व कप के लिए भारत के 3 खिलाड़ियों को गेम चेंजर के रूप में चुना है। हैरान करने वाली बात यह है कि युवराज सिंह ने भारत के लिए गेम चेंजर प्लेयर में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या या फिर शुभमन गिल को नहीं चुना है।
Yuvraj Singh ने भारत के लिए चुने अपने पसंदीदा 3 गेम चेंजर खिलाड़ी



दरअसल, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा को विश्व कप 2023 में भारत के लिए गेम चेंजर प्लेयर बताया है। उन्होंने एक इवेंट में ये हर्षा भोगले और गौतम गंभीर के साथ बातचीत करते हुए कहा, तीन गेम चेंजर्स, मेरे लिए निश्चित रूप से बुमराह, जडेजा और तीसरा मोहम्मद सिराज होंगे।

इसके साथ ही जब गौतम गंभीर से तीन गेम चेंजर चुनने को कहा गया तो उन्होंने युवराज सिंह की पसंद में से दो खिलाड़ियों को चुना। उन्होंने रवींद्र जडेजा को नहीं चुना। उनकी जगह उन्होंने रोहित शर्मा को चुना। गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा इसलिए क्योंकि विकेट्स आपको ऐसी मिलने वाली है, जहां आपको बहुत अच्छी बैटिंग विकेट्स मिलेगी और रोहित जिस तरह से फॉर्म में है, मुझे पूरा यकीन है वह काफी रन बनाएंगे।

इस दौरान युवराज सिंह ने भी रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि सबको पता है कि रोहित एक महान बैट्समैन है। मैच विनर है और एक बहुत अच्छे लीडर है जो आसानी से हर चीज का फैसला लेते है
 ऑफर के बावजूद कछुए की चाल चल रही 'जवान', 600 करोड़ से इतना दूर शाह रुख की फिल्म

ऑफर के बावजूद कछुए की चाल चल रही 'जवान', 600 करोड़ से इतना दूर शाह रुख की फिल्म

September 28, 2023 Add Comment

 ऑफर के बावजूद कछुए की चाल चल रही 'जवान', 600 करोड़ से इतना दूर शाह रुख की फिल्म


Jawan Box Office Collection Day 22 शाह रुख खान स्टारर फिल्म जवान 28 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। मूवी को 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने में भी कम वक्त लगा लेकिन 600 करोड़ का आंकड़ा छूने में जवान के पसीने छूट गए हैं।
Jawan का 22वें दिन का कलेक्शन जानें यहां। Photo Credit -Twitter

HIGHLIGHTS600 करोड़ छूने में मशक्कत कर रही जवान
एक के साथ एक मुफ्त नहीं बढ़ा सका जवान की स्पीड
22वें दिन घटकर इतनी हुई जवान की कमाई


एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shah Rukh Khan Jawan Box Office Collection Day 22: एटली द्वारा निर्देशित 'जवान' (Jawan) ने बड़े आराम से 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। यहां तक कि फिल्म ने 'बाहुबली 2', 'केजीएफ 2' और 'पठान' को भी धूल चटा दी। हालांकि, इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की कमाई में अब थोड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। फिल्म ने 22वें दिन भी ठीक-ठाक कमाई की है।


22वें दिन कैसा रहा जवान का हाल?

7 सितंबर को रिलीज हुई शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' के लिए अब एक के साथ एक मुफ्त वाला ऑफर चल रहा है, लेकिन इससे कुछ खास फायदा देखने को नहीं मिला। कमाई की रफ्तार अभी भी धीमी है। 22वें दिन भी फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया है।


सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड की मानें तो 'जवान' ने गुरुवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस लिहाज से माना जाए तो फिल्म के लिए 'बाय वन गेट वन' वाला ऑफर कुछ खास फायदेमंद नहीं साबित हो रहा है, क्योंकि तीसरे हफ्ते में फिल्म इतना ही कलेक्शन कर पा रही है। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि 'जवान' का वीकेंड पर क्या हाल होता है।

जवान का डे वाइस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

75 करोड़ के साथ ओपनिंग करने वाली 'जवान' ने पहले हफ्ते धुंधाधार कमाई की। दूसरे हफ्ते फिल्म डोलती नजर आई, लेकिन वीकेंड ने फिर संभाल लिया। वीकडेज में 'जवान' कमजोर पड़ जाती है और वीकेंड में स्ट्रॉन्ग। आइए, आपको बताते हैं कि इन 22 दिनों में 'जवान' का बैलेंस कहां बिगड़ा और कहां संभला। जवान के डे वाइस कलेक्शन पर डालिए नजर।
जवान घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1 दिन 75 करोड़
2 दिन 53.23 करोड़
3 दिन 77.83 करोड़
4 दिन 80.10 करोड़
5 दिन

32.92 करोड़
6 दिन 26.52 करोड़
7 दिन 23.83 करोड़
8 दिन 21.90 करोड़
9 दिन 19.10 करोड़
10 दिन 32.30 करोड़
11 दिन 37.26 करोड़
12 दिन 16.25 करोड़
13 दिन 14.80 करोड़
14 दिन 9.40 करोड़
15 दिन 7.95 करोड़
16 दिन 7.61 करोड़
17 दिन 12.25 करोड़
18 दिन 14.95 करोड़
19 दिन 5.45 करोड़
20 दिन 4.86 करोड़
21 दिन 4.84 करोड़
22 दिन 5.50 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
लाइफटाइम कलेक्शन 583.85
 व्हाइट हाउस के 15 फेलो में भारतीय अमेरिकी कैंसर चिकित्सक कमल मेंघाराजानी हुई शामिल

व्हाइट हाउस के 15 फेलो में भारतीय अमेरिकी कैंसर चिकित्सक कमल मेंघाराजानी हुई शामिल

September 28, 2023 Add Comment

 व्हाइट हाउस के 15 फेलो में भारतीय अमेरिकी कैंसर चिकित्सक कमल मेंघाराजानी हुई शामिल


व्हाइट हाउस ने भारतवंशी कैंसर चिकित्सक कमल मेंघाराजानी समेत 15 उल्लेखनीय रूप से प्रतिभाशाली युवाओं को 2023 के व्हाइट हाउस फेलो के रूप में नामित किया है। मेंघराजानी को विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति कार्यालय में तैनात किया गया है। वह ल्यूकेमिया के मरीजों का इलाज करती हैं। मेंघराजानी कैबिनेट सचिवों और अन्य शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ काम करते हुए एक साल बिताएंगी।
भारतवंशी कैंसर चिकित्सक व्हाइट हाउस फेलो के रूप में नामित।


वाशिंगटन, पीटीआई। अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने भारतवंशी कैंसर चिकित्सक कमल मेंघाराजानी समेत 15 उल्लेखनीय रूप से प्रतिभाशाली युवाओं को 2023 के व्हाइट हाउस फेलो के रूप में नामित किया है।
मेंघाराजानी ने एक्स पर जानकारी की साझा

विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति कार्यालय में नियुक्त मेंघाराजानी ल्यूकेमिया से ग्रसित मरीजों का इलाज करती हैं। वह एक वर्ष तक व्हाइट हाउस के स्टाफ, कैबिनेट सचिवों और अन्य शीर्ष प्रबंधन अधिकारियों के साथ काम करेंगी।

न्यूयार्क में रहने वाली मेंघाराजानी 15 उल्लेखनीय रूप से प्रतिभाशाली, भावुक और निपुण युवाओं में अकेली भारतवंशी हैं। व्हाइट हाउस की घोषणा के बाद मेंघाराजानी ने एक्स पर पोस्ट किया कि राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस फेलो के रूप में मेरी नियुक्ति की घोषणा की।
अब तक पहले कैंसर विशेषज्ञ के रूप में चयनित मैं कैंसर मूनशाट और हेल्थ आउटकम्स टीमों के साथ नई भूमिका में रोगियों की सेवा करने के लिए उत्साहित हूं। मेमोरियल स्लोअन केटरिंग कैंसर सेंटर के संकाय में रहते हुए कमल ने शीघ्र निदान और रोकथाम पर केंद्रित कैंसर अनुसंधान भी किया है।
 कृषक सह श्रमिक सम्मेलन : नेता प्रतिपक्ष श्री खड़गे और मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को दी करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात

कृषक सह श्रमिक सम्मेलन : नेता प्रतिपक्ष श्री खड़गे और मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को दी करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात

September 28, 2023 Add Comment

 कृषक सह श्रमिक सम्मेलन : नेता प्रतिपक्ष श्री खड़गे और मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को दी करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात

कृषक सह श्रमिक सम्मेलन

266 करोड़ 40 लाख रूपए के 264 विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण-भूमिपूजन
सड़क, पुल-पुलिया सहित विभिन्न भवनों का हुआ
 लोकार्पण - भूमिपूजन

लोकार्पण - भूमिपूजन

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम सुमाभाटा में 266 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत के 264 विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें 90 करोड़ 35 लाख रूपए की लागत के 114 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 176 करोड़ रूपए की लागत के 150 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। 
सम्मेलन में लोकार्पित किए गए कार्यो में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनातंर्गत 12.63 करोड़ रूपए की लागत से 41 सड़कों का निर्माण कार्य, लोक निर्माण अंतर्गत 96.58 करोड़ रूपए की लागत से 14 भवन तथा सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलौदाबाजार अंतर्गत 9.97 करोड़ रूपए की लागत से 34 विभिन्न स्कूल, औषधालय सहित अन्य भवनों का निर्माण कार्य, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 2 करोड़ रूपए की लागत के 5 निर्माण कार्य, 3.83 करोड़ रूपए की लागत से छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के 15 गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण कार्य, 8.91 करोड़ रूपए की लागत से लोक निर्माण विभाग सेतु, बलौदाबाजार में आमाखोहा-भवरीद मार्ग पर रानीधाम नाला पर पुल निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार बलौदाबाजार जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों में 5.65 करोड़ रूपए की लागत से 29 विभिन्न निर्माण कार्य के साथ ही वन मंडल बलौदाबाजार अंतर्गत 36.45 करोड़ रूपए की लागत से कृष्ण कंुज निर्माण तथा नरवा विकास के कार्य शामिल है। 
सम्मेलन में भूमिपूजन किए गए कार्यो में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनातंर्गत 7.67 करोड़ रूपए की लागत के 14 सड़क निर्माण कार्य, 15.90 करोड़ रूपए की लागत के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 13 सड़क निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग बलौदाबाजार अंतर्गत 31.34 करोड़ रूपए की लागत के 21 सड़क तथा भवन निर्माण कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बलौदाबाजार अंतर्गत 5.37 करोड़ रूपए की लागत के 19 विभिन्न निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार 7.64 करोड़ रूपए की लागत से जल जीवन मिशन के 5 कार्य, 5.31 करोड़ रूपए की लागत के जल संसाधन विभाग बलौदाबाजार के नहर लाइनिंग तथा जीर्णोद्धार के 2 कार्य, 1.10 करोड़ रूपए की लागत के स्वास्थ्य विभाग के 4 कार्य, 9.14 करोड़ रूपए लागत के  छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल 8 भवन निर्माण कार्य, बलौदाबाजार के विभिन्न जनपद पंचायतों 3.53 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न कार्यो सहित नगर पालिका बलौदाबाजार में 1.20 करोड़ रूपए की लागत के 4 तथा नगर पालिका अंतर्गत 2.10 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन शामिल है

 भोपाल में बनेगा महाराणा प्रताप स्मारक

भोपाल में बनेगा महाराणा प्रताप स्मारक

September 28, 2023 Add Comment

 भोपाल में बनेगा महाराणा प्रताप स्मारक

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार का दायित्व भावी पीढ़ी को सही इतिहास पढ़ाना है। वीरता की प्रतिमूर्ति महाराणा प्रताप की कष्ट सहकर भी राष्ट्रधर्म निभाने की प्रतिज्ञा ने भावी पीढ़ियों को प्रेरित किया है। महाराणा प्रताप की जीवनी, राष्ट्र भक्ति, औऱ उनके बलिदान को महाराणा प्रताप लोक के रूप में भावी पीढ़ी के सामने लायेंगे। इससे भावी पीढ़ी को सही प्रेरणा और दिशा मिलेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम के पास महाराणा प्रताप स्मारक के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाराणा प्रताप स्मारक का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वराज्य और राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महाराणा प्रताप का नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ़ प्रण के लिए अमर है। उनके जीवन-मूल्यों, देश भक्ति और सामाजिक समरसता से समर्पित महाराणा प्रताप स्मारक भावी पीढ़ी को सही प्रेरणा और दिशा देगा।

बुंदेलखंड के गौरव महाराज छत्रसाल जी के योगदान और अवदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा की कि महाराज छत्रसाल के समाधि स्थल मऊ सहानिया (छतरपुर) में उनके जीवन पर भव्य स्मारक बनाया जाएगा। साथ ही धुबेला में वर्तमान संग्रहालय का सुसज्जीकरण और विकास किया जाएगा।

बचपन से वीर थे महाराणा प्रताप

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाराणा प्रताप की वीरता का उल्लेख करते हुए कहा कि वे बचपन से ही साहसी थे। महाराणा प्रताप ने मेवाड़ के शासक के रूप में बागडोर संभाली। युद्धभूमि में महाराणा को देख मुगलों के पसीने छूट जाया करते थे। महाराणा प्रताप ने मुगल साम्राज्य की विस्तारवादी नीति का विरोध किया और वर्ष 1576 में हल्दीघाटी के युद्ध सहित अकबर के खिलाफ कई बड़े युद्ध वीरतापूर्वक लड़े।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व की रक्षा के लिए झालमान, भील सरदार पुंजा और उनकी सेना, ग्वालियर के रामशाह तंवर और उनके पुत्र, हाकिम खाँ सूर और भामाशाह ने अपने प्राणों को दांव पर लगा दिया था। महाराणा प्रताप मुगलों के सामने कभी नहीं झुके।

महाराणा प्रताप स्मारक मुख्यमंत्री श्री चौहान के जनमानस से जुड़े रहने के भाव और दूरदर्शिता का परिणाम - केंद्रीय मंत्री श्री तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि महाराणा प्रताप स्मारक मुख्यमंत्री श्री चौहान के जनमानस से जुड़े रहने के भाव और दूरदर्शिता का परिणाम है। महाराणा प्रताप की जीवन और गुणों से प्रेरणा लेकर भारत दुनिया का नेतृत्व करने वाला राष्ट्र बनेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाकाल लोक, एकात्म धाम, रामराजा लोक, सलकनपुर देवी लोक आदि स्थापित करने का संकल्प लेकर राज्य में सांस्कृतिक अभ्युदय किया है। इस कारण मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठा पूरे देश में बढ़ रही है।

महाराणा प्रताप स्मारक आने वाली पीढ़ी में राष्ट्रीयता का भाव जागृत करेगा - मंत्री सुश्री ठाकुर

संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि महाराणा प्रताप स्मारक आने वाली पीढ़ी में आध्यात्मिकता और राष्ट्रीयता का भाव जागृत करेगा। 21वीं सदी के जगतगुरु भारत के निर्माण के लिए महाराणा प्रताप का पावन चरित्र जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है। यह स्मारक युगों-युगों तक वीरता, देश भक्ति और सामाजिक समरसता की प्रेरणा देता रहेगा। मंत्री सुश्री ठाकुर ने महाराणा प्रताप स्मारक के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का कोटि-कोटि अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में महाराणा प्रताप स्मारक पर आधारित एनीमेटेट फिल्म का प्रदर्शन किया गया। श्री रामव्रत पाण्डेय और साथी कलाकारों ने महाराणा प्रताप के जीवन पर केंद्रित गीत-संगीतमयी प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर राजस्व परिवहन मंत्री श्री गोविंद राजपूत, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिसोदिया, औद्योगिक नीति एवं निवेश मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह,राज्य स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय समिति कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष श्री रामपाल सिंह सहित राजपूत समाज के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

ऐसा होगा महाराणा प्रताप स्मारक

महाराणा प्रताप स्मारक की संरचना में कुभलगढ़ दुर्ग से प्रेरित होगी। महाराणा प्रताप की 20 फीट ऊँची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के साथ ही मेवाड़ वंश के गौरव बप्पा रावल, खुमाण प्रथम, महाराणा हम्मीर, महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा एवं उदयसिंह के जीवन चरित्र की प्रदर्शनी दर्शायी जाएगी। महाराणा की जीवनी पर 20 मिनट की फिल्म के प्रदर्शन के लिए इंटरप्रिटेशन सेन्टर बनाया जाएगा। मेवाड़ एवं महाराणा प्रताप के जीवन की घटनाओं और कलाकृतियों को प्रदर्शित करने वाली गैलरी बनाई जाएगी। स्मारक के लैण्डस्केप एरिया में खुली गैलरियों के माध्यम से महाराणा प्रताप द्वारा वन में व्यतीत किए गए कालखंड का प्रदर्शन किया जाएगा। चित्तौड़ में महाराणा कुम्भा द्वारा बनाये गये विजय स्तंभ की प्रतिकृति को स्मारक में स्थापित किया जाएगा। स्मारक में 2000 लोगों की बैठक क्षमता का आकाशीय मंच बनाया जाएगा, जिसमें महाराणा प्रताप के शौर्य, पराक्रम, त्याग एवं बलिदान पर आधारित लाइट एण्ड साउण्ड शो का प्रदर्शन किया जाएगा। निकास मार्ग में प्रमुख युद्धों की भीतिचित्र प्रदर्शनी और 3-D कलाकृतियों का चित्रण होगा। साथ ही परिसर में जन-सुविधाएं, कैफेटेरिया और गिफ्ट शॉप का निर्माण किया जायेगा।

 न्याय इतना महंगा न हो कि आम आदमी की पहुँच से दूर हो जाये - राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु

न्याय इतना महंगा न हो कि आम आदमी की पहुँच से दूर हो जाये - राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु

September 27, 2023 Add Comment

 न्याय इतना महंगा न हो कि आम आदमी की पहुँच से दूर हो जाये - राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु

राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ने कहा है कि न्याय इतना मंहगा नही हो कि वह आम आदमी की पहुँच से दूर हो जाये। इसलिए सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने के लिये संस्था और अधिवक्ताओं के समूह को आगे आना चाहिए।

राष्ट्रपति आज जबलपुर में 460 करोड़ की लागत से बनने वाले हाईकोर्ट भवन के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रही थीं। ट्रिपल आईटीडीएम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि हाईकोर्ट का भवन 134 वर्ष पुराना है। तकनीकी रूप से हाईकोर्ट भवन को सर्वसुविधायुक्त और सक्षम बनाना समय की मांग है।

श्रीमती मुर्मु ने कहा कि विवादों के वैकल्पिक समाधान सस्तें व सुलभ कैसे हो इस पर विचार करें। अदालतों में लंबित प्रकरणों के कारण तथा छोटे-मोटे अपराध के कारण जो जेल में बंद है उन पर विचार करें और पंच परमेश्वर की धारणा अनुसार विवादों का निपटारा करें। मध्यस्थता से विवादों के निपटारे को समाज में व्यापक समर्थन मिलता है। इससे लिटीगेशन भी कम होते हैं। न्याय पालिका में सरल, सुलभ व त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में प्रयास किया जाना चाहिए।

श्रीमती मुर्मु ने कहा कि टेक्नालॉजी से आज देश प्रत्येक क्षेत्र आगे बढ़ रहा है। न्याय क्षेत्र में भी प्रगति हुई है। इसमें ई-कोर्ट व्यवस्था विश्वसनीय साबित हुई है। न्याय प्रक्रिया को सुगम व सरल बनाने के लिये टेक्नालॉजी के प्रयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये पिछले सप्ताह संसद में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का अधिनियम पारित हुआ है। उन्होंने कहा कि न्याय क्षेत्र में भी महिलाओं की सामूहिक भागीदारी हो क्योंकि महिलाओं में न्याय का नैसर्गिक भाव होता है। न्याय में पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना बहुत जरूरी है। वर्ष 1976 के एडीएम वर्सेज शिवकांत शुक्ला का एक प्रकरण का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि मौलिक अधिकारों के पक्ष में दिये निर्णय ने जबलपुर का नाम इतिहास में अमिट है।

हाईकोर्ट भवन के शिलान्यास के अवसर पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि कोर्ट न्याय का मंदिर होता है जहाँ निष्ठा के साथ लोकतांत्रिक विश्वास को मजबूत बनाया जाता है। उन्होने कहा कि भारत ही ऐसा देश है जहाँ नि:शुल्क कानूनी सलाह की व्यवस्था है। सुराज का आधार न्याय ही होता है। अंग्रेजी के साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी निर्णय उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करें। जेलों में विचाराधीन व्यक्ति जो सामान्यत: गरीब परिवार के होते हैं उन्हें प्राथमिकता दें और कार्य संस्कृति और नवाचारों को आगे बढ़ायें। उन्होंने कहा कि पूर्ण सुविधायुक्त न्याय का मंदिर बने जहाँ कोई निर्दोष को दंड न मिले।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु का संस्कारधानी के साथ न्यायधानी मध्यप्रदेश के नागरिकों की ओर से स्वागत किया और कहा कि यह हर्ष का विषय है कि 134 वर्ष पुरानी भवन के साथ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एनेक्सी भवन का शिलान्यास किया जा रहा है। भवन में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को ध्यान में रखा गया है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता का भरोसा न्याय तंत्र की व्यवस्था पर भी निर्भर करता है। न्याय तंत्र ठीक है तब लोकतंत्र में सुलभ, सुगम, समदर्शी, संवेदनशील और आसानी से शीघ्र न्याय मिलता है। यह लोकतंत्र का मूल है कि शीघ्रता से न्याय कैसे मिले।

श्री चौहान ने कहा कि भवन निर्माण में 460 करोड़ रूपये से भी ज्यादा लगते हैं तो उसकी चिंता न करें। जल्दी न्याय दिलाने के लिये ऑनलाईन जैसी नई व्यवस्था पर उन्होंने जोर दिया। साथ ही कहा कि मध्यप्रदेश में लोक अदालत की स्वस्थ परंपरा रही है जिससे आपसी सुलह से न्याय मिल जाता है। इस दिशा में भी प्रभावी कदम उठाने को कहा। उन्होंने 89 ब्लॉकों में पेसा कानून के अंतर्गत शांति व विवाद निवारण समिति में आपसी विवादों के शानदार निपटारे का जिक्र करते हुये पंच परमेश्वर की धारणा को बताया। उन्होंने कोर्ट में लंबित प्रकरणों की संख्या कम करने और मासूमों पर हो रहे दुराचार पर सख्ती से कार्रवाई करने पर जोर दिया।

शिलान्यास समारोह में मुख्य न्यायाधिपति श्री रवि मलिमठ ने हाईकोर्ट एनेक्सी नई बिल्डिंग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि मध्यप्रदेश मेरा राज्य है और मैं चाहता हूँ की न्याय दिलाने की पद्धति यहाँ सबसे अच्छी हो। उन्होंने उपस्थित हाईकोर्ट परिवार से कहा कि इसके लिये हर घड़ी, हर पल मेहनत करना पड़ेगा ताकि भविष्य में अच्छा परिणाम देखने को मिले।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, आयुष मंत्री श्री राम किशोर कांवरे, महापौर श्री जगत बहादुर अन्नू, विधायक श्री अशोक रोहाणी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि व प्रशासन व पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।

 मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर में मार्डन तहसील भवन का किया भूमिपूजन

मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर में मार्डन तहसील भवन का किया भूमिपूजन

September 27, 2023 Add Comment

 मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर में मार्डन तहसील भवन का किया भूमिपूजन

मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर

11.50 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा सर्वसुविधायुक्त भवन

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर में 11 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से बनने वाले नवीन मार्डन रायपुर तहसील कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया। रायपुर शहर के तात्यापारा नवीन मार्केट में आयोजित भूमिपूजन-शिलान्यास कार्यक्रम में नये तहसील का भूमिपूजन कर मुख्यमंत्री ने रायपुर वासियों को शुभकामनाएं दी। नया तहसील भवन अधिक सुसज्जित, व्यवस्थित और सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार होगा। 
गौरतलब है कि नये तहसील भवन में अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कार्यालय तथा कोर्ट और अर्जीनवीस, स्टाम्प वेंडर सहित रिकार्ड रूम का निर्माण कराया जाएगा। नया भवन बनने से कार्यालयीन कामकाज सुव्यवस्थित हो पाएगा, जिससे राजस्व प्रकरणों के निराकरण में भी तेजी आएगी। रिकार्ड रूम की सुविधा से महत्वपूर्ण दस्तावेजों का रखरखाव भी बेहतर ढंग से हो सकेगा। मार्डन तहसील भवन को राजस्व विभाग और आमजनों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजाईन किया गया है।
कार्यक्रम में लोक निर्माण व गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण उपस्थित थे।

 इंफाल में फिर हिंसक विरोध प्रदर्शन, डीसी ऑफिस में तोड़फोड़; दो गाड़ियां फूंकी

इंफाल में फिर हिंसक विरोध प्रदर्शन, डीसी ऑफिस में तोड़फोड़; दो गाड़ियां फूंकी

September 27, 2023 Add Comment

 इंफाल में फिर हिंसक विरोध प्रदर्शन, डीसी ऑफिस में तोड़फोड़; दो गाड़ियां फूंकी


Manipur Violence मणिपुर राज्य की राजधानी में दो युवकों की मौत को लेकर छात्रों के बीच आक्रोश है। वह प्रदर्शन कर दोनों युवकों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर छात्रों के नेतृत्व में हिंसा की एक ताजा घटना भड़क गई है।गुरुवार को हुए प्रदर्शन में छात्रों के भीड़ ने इंफाल पश्चिम में उपायुक्त कार्यालय में तोड़फोड़ की और दो वाहनों को आग लगा दी।

दो छात्रों की मौत पर इंफाल में हुआ हिंसक विरोध प्रदर्शन (इंग्लिश जागरण)

HIGHLIGHTSगुरुवार को भी शुरू जारी रहा छात्रों का हिंसक प्रदर्शन
छात्रों के भीड़ ने की तोड़फोड़
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दागने पड़े आंसू गैस के गोले

इंफाल, एजेंसी। जुलाई में लापता हुए दो युवकों के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलवार को मणिपुर की राजधानी में छात्रों के नेतृत्व में हिंसा की एक ताजा घटना भड़क गई। दो युवकों की मौत पर हिंसक विरोध प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी है। छात्रों के भीड़ ने इंफाल पश्चिम में उपायुक्त कार्यालय में तोड़फोड़ की और दो वाहनों को आग लगा दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि कल रात, प्रदर्शनकारी उरीपोक, याइस्कुल, सागोलबंद और तेरा इलाकों में सुरक्षा कर्मियों से भिड़ गए, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बलों को कई राउंड आंसू गैस के गोले दागने पड़े। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों को आवासीय इलाकों में प्रवेश करने से रोकने के लिए सड़कों को टायर, बोल्डर और लोहे के पाइप जलाकर अवरुद्ध कर दिया।

भीड़ ने डीसी कार्यालय में भी तोड़फोड़ की और दो वाहनों को आग लगा दी। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया।
भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनकारियों ने लगा दी आग

सुरक्षा बलों द्वारा हिंसक विरोध प्रदर्शनों का मुकाबला करने के लिए दो जिलों - इंफाल पूर्व और पश्चिम में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस हिंसा में मंगलवार से 65 प्रतिशत प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं। पुलिस ने कहा कि इस बीच, थौबल जिले के खोंगजाम में एक भाजपा कार्यालय में आग लगा दी गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी

मणिपुर पुलिस ने एक बयान में कहा कि भीड़ ने एक पुलिस वाहन को निशाना बनाया और उसे आग के हवाले कर दिया, जबकि एक पुलिसकर्मी से मारपीट की और उसका हथियार छीन लिया। बयान में आगे बताया गया कि ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, छीने गए हथियारों की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

छात्रों के इस प्रदर्शन के बीच, मणिपुर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सुरक्षा बलों से किशोरों के खिलाफ मनमाने ढंग से लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियों का इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह किया है।
तीन मई को शुरू हुआ था मणिपुर में हिंसा

आपको मालूम हो कि 3 मई को मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 180 से अधिक लोग मारे गए हैं और कई सौ घायल हुए हैं। बहुसंख्यक मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किया गया था। मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि नागा और कुकी सहित आदिवासी 40 प्रतिशत हैं और ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं।
 Maxwell की फिरकी में उलझे IND बैटर्स, कोहली-रोहित ने भी टेके घुटने, खास क्लब में हुई कंगारू खिलाड़ी की एंट्री

Maxwell की फिरकी में उलझे IND बैटर्स, कोहली-रोहित ने भी टेके घुटने, खास क्लब में हुई कंगारू खिलाड़ी की एंट्री

September 27, 2023 Add Comment

 Maxwell की फिरकी में उलझे IND बैटर्स, कोहली-रोहित ने भी टेके घुटने, खास क्लब में हुई कंगारू खिलाड़ी की एंट्री


आमतौर पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से महफिल लूटने वाले ग्लेन मैक्सवेल राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे में गेंद से मैच विनर साबित हुए। मैक्सवेल ने अपनी फिरकी का ऐसा जाल बुना कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज बुरी तरह से उलझकर रह गए। मैक्सवेल ने रोहित शर्मा विराट कोहली जैसे सरीखे बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई तो श्रेयस अय्यर को क्लीन बोल्ड किया।
ग्लैन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट में अपना बेस्ट बॉलिंग स्पेल फेंका।

HIGHLIGHTSग्लेन मैकस्वेल ने तीसरे वनडे में झटके चार विकेट।
मैक्सवेल ने फेंका वनडे करियर का बेस्ट बॉलिंग स्पेल।
तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आमतौर पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से महफिल लूटने वाले ग्लेन मैक्सवेल राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे में गेंद से मैच विनर साबित हुए। मैक्सवेल ने अपनी फिरकी का ऐसा जाल बुना कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज बुरी तरह से उलझकर रह गए। मैक्सवेल ने रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सरीखे बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई, तो श्रेयस अय्यर को क्लीन बोल्ड किया। अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर मैक्सवेल ने खास मुकाम भी हासिल कर लिया है।
गेंदबाजी में किया मैक्सवेल ने कमाल

बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाजी में अपना जलवा बिखेरा। मैक्सवेल ने राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 40 रन खर्च किए और चार विकेट निकाले। मैक्सवेल ने रोहित के साथ-साथ विराट कोहली, वॉशिंगटन सुंदर और श्रेयस अय्यर को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।

मैक्सवेल के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाजी में वनडे क्रिकेट का अपना सबसे बेहतरीन स्पेल राजकोट में फेंका। इसके साथ ही बतौर स्पिन गेंदबाज मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरा सबसे बेस्ट स्पेल डाला। कंगारू टीम की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार चार विकेट लेने का कारनामा करने के मामले में मैक्सवेल ने जेवियर डोहर्टी को पीछे छोड़ दिया है। वनडे में मैक्सवेल ने चौथी बार एक पारी में चार विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया है।

ऑस्ट्रेलिया की एकतरफा जीत

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 352 रन लगाए। टीम की ओर से मिचेल मार्श ने 96 रन की पारी खेली। वहीं, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर ने भी अर्धशतक जमाया। कंगारू टीम से मिले 353 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
अमेरिका में भारतीय नागरिक ने की 2.8 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी, कोर्ट ने लगाया मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

अमेरिका में भारतीय नागरिक ने की 2.8 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी, कोर्ट ने लगाया मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

September 27, 2023 Add Comment

 अमेरिका में भारतीय नागरिक ने की 2.8 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी, कोर्ट ने लगाया मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप


Indian Citizen Fraud In US अमेरिका के मिशिगन शहर में एक भारतीय पर 2.8 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। अदालत में दिखाए गए दस्तावेजों में बताया गया कि दो महीने की अवधि में पंचोली और उनके सह-षड्यंत्रकारियों ने बिल बनाया और मेडिकेयर द्वारा उन सेवाओं के लिए लगभग 2.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया गया जो कभी प्रदान नहीं की गई थीं।
अमेरिका में भारतीय नागरिक ने की 2.8 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी 

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के मिशिगन में एक संघीय जूरी ने एक भारतीय नागरिक को 2.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर की स्वास्थ्य देखभाल की धोखाधड़ी करने और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के लिए दोषी ठहराया है। मुकदमे के दौरान पेश किए गए अदालती दस्तावेजों और सबूतों के अनुसार, 43 वर्षीय योगेश पंचोली अमेरिकी राज्य मिशिगन में स्थित एक घरेलू स्वास्थ्य कंपनी श्रिंग होम केयर इंक (Shring Home Care Inc) के मालिक हैं और इस कंपनी को चलाते हैं।
एक बयान में कहा गया है कि बिलिंग मेडिकेयर से बाहर किए जाने के बावजूद पंचोली ने कंपनी के अपने स्वामित्व को छुपाने के लिए दूसरों के नाम, हस्ताक्षर और व्यक्तिगत पहचान संबंधी जानकारी का उपयोग करके श्रिंग कंपनी को खरीदा था।
दो महीने की अवधि में आरोपी पंचोली और उनके सह-षड्यंत्रकारियों ने बिल बनाया और मेडिकेयर द्वारा उन सेवाओं के लिए लगभग 2.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया गया जो कभी प्रदान नहीं की गई थीं।इसके बाद आरोपी पंचोली ने इस धनराशि को फर्जी कंपनियों के बैंक खातों के माध्यम से अंततः भारत में अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया।
कई मामलों में दोषी साबित हुए योगेश पंचोली

मिशिगन के पूर्वी जिले में संघीय जूरी ने आरोपी पंचोली को स्वास्थ्य देखभाल और वायर धोखाधड़ी की साजिश, स्वास्थ्य देखभाल धोखाधड़ी के दो मामलों, मनी लॉन्ड्रिंग के दो मामलों, गंभीर पहचान की चोरी के दो मामलों और गवाहों से छेड़छाड़ के एक मामले में दोषी ठहराया है।
 रिलीज हुआ 'एनिमल' का टीजर, दमदार लगे रणबीर कपूर और अनिल कपूर, भरपूर एक्शन का वाद

रिलीज हुआ 'एनिमल' का टीजर, दमदार लगे रणबीर कपूर और अनिल कपूर, भरपूर एक्शन का वाद

September 27, 2023 Add Comment

 रिलीज हुआ 'एनिमल' का टीजर, दमदार लगे रणबीर कपूर और अनिल कपूर, भरपूर एक्शन का वाद


Animal Teaser Released Now रणबीर कपूर की अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म से उनके फर्स्ट लुक ने पहले ही तहलका मचा रखा है। अब रणबीर कपूर के बर्थडे पर एनिमल का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है। बॉबी देओल से पहले एनिमल से अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक जारी किया गया था।



नई दिल्ली, जेएनएन। रणबीर कपूर की अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म से उनके फर्स्ट लुक ने पहले ही तहलका मचा रखा है। अब रणबीर कपूर के बर्थडे पर एनिमल का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर में रणबीर कपूर दमदार लग रहे हैं, तो अनिल कपूर का अंदाज कड़क है।

एक मिलियन के पार व्यूज

2 मिनट 56 सेकेंड का एनिमल का टीजर एक पल के लिए भी पलक झपकाना मुश्किल कर देता है। रिलीज के एक घंटे के अंदर ही एनिमल के टीजर को सिर्फ यूट्यूब पर एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और ये लगातार बढ़ रहा है।
दमदार रणबीर और कड़क अनिल कपूर

एनिमल में रणबीर कपूर एक अमीर खानदान में पैदा हुए शख्स का किरदार निभा रहे हैं। जिसकी दुनिया बाहर से तो सोने की लगती है, लेकिन अंदर से पूरी तरह अंधेरे से भरी हुई है। फिल्म में अनिल कपूर, रणबीर कपूर के पिता का रोल निभा रहे हैं, जिसे अपना बेटा रत्तीभर भी पसंद नहीं।


एनिमल ने किया भरपूर एक्शन का वादा

एनिमल के कई सीन्स में अनिल कपूर एक गुस्सैल पिता के किरदार में नजर आते हैं और अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होते हैं। वहीं, रणबीर कपूर ऐसे किरदार में हैं, जिसे भले उसके पिता पसंद नहीं करते, लेकिन वो उनके खिलाफ एक शब्द नहीं सुन सकता। एनिमल भरपूर एक्शन का वादा करती हैस क्योंकि फिल्म की कहानी बदले के इर्द- गिर्द घूमती है। एनिमल में रणबीर का किरदार अपने पिता की मौत का बदला लेता है और उसका खूंखार अवतार देखने को मिलता है।


बॉबी देओल हैं सरप्राइज

रश्मिका मंदाना की बात करें तो एनिमल के टीजर की शुरुआत उनसे ही होती है। फिल्म में रणबीर संग उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। बॉबी देओल सबसे आखिर में दिखाई देते हैं और बिना कुछ कहे सब कुछ कह जाते हैं। एनिमल में बॉबी देओल सबसे बड़ा सरप्राइज होने वाले हैं, क्योंकि डायरेक्टर ने सबसे ज्यादा सस्पेंस उनके किरदार पर ही बना रखा है।
इन स्टार्स का फर्स्ट लुक आया सामने

बॉबी देओल से पहले एनिमल से अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। अब तक सबसे अलग लुक में अनिल कपूर नजर आए थे। वहीं, रश्मिका मंदाना का सिंपल हाउस वाइफ लुक देखने को मिला था।
फिल्म के डायरेक्टर

एनिमल अपनी अनाउंसमेंट से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म है। ऐसे मेंदर्शक उनका अगला कमाल देखने के लिए उतावले है। एनिमल को संदीप वांगा रेड्डी डायरेक्टर कर रहे हैं।
 'मैं फाइव आईज का हिस्सा नहीं, गलत व्यक्ति से पूछ रहे' जब निज्जर की हत्या पर जयशंकर से पूछा गया सवाल

'मैं फाइव आईज का हिस्सा नहीं, गलत व्यक्ति से पूछ रहे' जब निज्जर की हत्या पर जयशंकर से पूछा गया सवाल

September 26, 2023 Add Comment

 'मैं फाइव आईज का हिस्सा नहीं, गलत व्यक्ति से पूछ रहे' जब निज्जर की हत्या पर जयशंकर से पूछा गया सवाल


न्यूयॉर्क में काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स पर चर्चा के ( Five Eyes ) दौरान जयशंकर ने मंगलवार को निज्जर की हत्या पर फाइव आईज ( India Canada row ) देशों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने की रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं द फाइव आइज का हिस्सा नहीं हूं। इसलिए मुझे लगता है कि आप गलत व्यक्ति से ऐसे सवाल पूछ रहे हैं।

जब निज्जर की हत्या पर जयशंकर से पूछा गया सवाल (Image: ANI)

HIGHLIGHTSमैं द फाइव आइज का हिस्सा नहीं हूं: जयशंकर
फाइव आईज की रिपोर्ट पर जयशंकर की प्रतिक्रिया
ट्रूडो की सरकार पर जयशंकर का आरोप

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से कनाडा और भारत के रिश्तों में खटास आ गई है। वहीं, इन दो देशों के विवाद के बीच फाइव आईज की भी काफी चर्चा हो रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर से फाइव आईज देशों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने की रिपोर्ट पर टिप्पणी मांगी गई, जिसपर उन्होंने साफ कहा कि 'आप गलत व्यक्ति से यह सवाल पूछ रहे हैं।'

न्यूयॉर्क में 'काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स पर चर्चा' के दौरान जयशंकर ने मंगलवार को निज्जर की हत्या पर फाइव आईज देशों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने की रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि 'मैं द फाइव आईज का हिस्सा नहीं हूं।'
मैं द फाइव आईज का हिस्सा नहीं हूं..

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, जयशंकर से निज्जर की हत्या के पीछे खुफिया जानकारी के संबंध में फाइव आईज समूह की रिपोर्ट और FBI द्वारा अमेरिकी सिख नेताओं को 'विश्वसनीय खतरों' के बारे में चेतावनी देने की रिपोर्टों के बारे में पूछा गया था।

इस पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी से इनकार कर कहा कि 'मैं द फाइव आईज का हिस्सा नहीं हूं, मैं निश्चित रूप से एफबीआई का भी हिस्सा नहीं हूं। इसलिए मुझे लगता है कि आप गलत व्यक्ति से ऐसे सवाल पूछ रहे हैं।'

ट्रूडो की सरकार पर जयशंकर का आरोप

जानकारी के लिए बता दें कि फाइव आईज एक खुफिया गठबंधन है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, अमेरिका और यूके देश शामिल हैं। जयशंकर ने पीएम जस्टिन ट्रूडो की सरकार पर कनाडा में रहने वाले आतंकवादियों और चरमपंथियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कनाडा ने वास्तव में अलगाववादी ताकतों, संगठित अपराध, हिंसक उग्रवाद से संबंधित बहुत सारे संगठित अपराध देखे हैं।

अगर साबित हुआ तो भारतीय पक्ष कार्रवाई करेगा

इससे पहले, कनाडा में अमेरिकी राजदूत डेविड कोहेन ने कहा था कि यह 'फाइव आईज भागीदारों के बीच साझा खुफिया जानकारी' थी, जिसके आधार पर ट्रूडो प्रशासन ने भारत सरकार के एजेंटों पर गंभी आरोप लगया था।

पीएम ट्रूडो के आरोपों के संबंध में, जयशंकर ने आश्वासन दिया कि अगर कनाडाई पक्ष खालिस्तानी नेता हरदीप निज्जर की हत्या के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान करता है तो भारतीय पक्ष कार्रवाई करेगा। जयशंकर ने कहा, 'हमने कनाडाई लोगों से कहा कि यह भारत सरकार की नीति नहीं है। हमने कहा कि यदि आपके पास कुछ विशिष्ट जानकारी है, तो हमें बताएं। हम इसे देखने के लिए तैयार हैं।'
कनाडा- भारत के बीच विवाद

गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को दावा किया कि ओटावा के पास वैंकूवर में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों से संबंधित विश्वसनीय खुफिया जानकारी थी। हालांकि, भारत ने आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया।
 Assam-Meghalaya Border Dispute: असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा पर झड़प, किसी के घायल होने की नहीं है सूचना

Assam-Meghalaya Border Dispute: असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा पर झड़प, किसी के घायल होने की नहीं है सूचना

September 26, 2023 Add Comment

 Assam-Meghalaya Border Dispute: असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा पर झड़प, किसी के घायल होने की नहीं है सूचना


असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा के पास एक विवादित गांव में ताजा झड़प हुई। बता दें कि दोनों पक्षों के स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे पर हमला करने के लिए धनुष-बाण और गुलेल का इस्तेमाल किया। इस घटना की जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी। दोनों राज्यों की पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल का दौरा करने और स्थानीय लोगों को शांत करने के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।
असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा पर झड़प

HIGHLIGHTSअसम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा पर झड़प
किसी के हताहत होने की नहीं जानकारी
पुलिस बल रख रही निगरानी

शिलांग, एजेंसी। Assam Meghalaya Border Dispute: असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा के पास एक विवादित गांव में ताजा झड़प हुई। बता दें कि दोनों पक्षों के स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे पर हमला करने के लिए धनुष-बाण और गुलेल का इस्तेमाल किया। इस घटना की जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।

हालांकि, मंगलवार को मेघालय के पश्चिम जैंतिया हिल्स जिले और असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के बीच सीमा पर लापांगप गांव में हुई इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

असम-मेघालय सीमा पर तनाव तब पैदा हो गया जब 26 सितंबर को दोनों राज्यों के सीमावर्ती गांव के दो अलग-अलग समुदायों के ग्रामीणों ने लापांगप गांव में एक-दूसरे पर धनुष, तीर और गुलेल से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, अभी स्थिति सामान्य है।

मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।


दोनों राज्यों की पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल का दौरा करने और स्थानीय लोगों को शांत करने के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।

बुधवार सुबह स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण रही क्योंकि दोनों राज्यों के पुलिस बलों ने ग्रामीणों को उस स्थान पर एकत्र होने से रोक दिया जहां झड़प हुई थी।

पश्चिम जैंतिया हिल्स जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में अपने समकक्षों के साथ समन्वय कर रहे हैं।
 ENG vs IRE: Phil Salt ने बल्ले से मचाया कोहराम, पहले ओवर में बटोरे 18 रन; ENG के नाम जुड़ गया बड़ा रिकॉर्ड

ENG vs IRE: Phil Salt ने बल्ले से मचाया कोहराम, पहले ओवर में बटोरे 18 रन; ENG के नाम जुड़ गया बड़ा रिकॉर्ड

September 26, 2023 Add Comment

 ENG vs IRE: Phil Salt ने बल्ले से मचाया कोहराम, पहले ओवर में बटोरे 18 रन; ENG के नाम जुड़ गया बड़ा रिकॉर्ड


इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। तीसरे वनडे मैच बारिश के चलते रद्द किया गया। इस मैच में इंग्लैंड टीम ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी। इंग्लैंड टीम ने 31 ओवर के खेल तक 4 विकेट के नुकसान पर 280 रन बना लिए थे इसके बाद बारिश ने दस्तक दी और मैच रोका गया।
ENG vs IRE: Phil Salt ने पहली चार गेंदों पर बटोरे 18 रन


नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ENG vs IRE 3rd ODI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। तीसरे वनडे मैच बारिश के चलते रद्द किया गया। इस मैच में इंग्लैंड टीम ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी।

इंग्लैंड टीम ने 31 ओवर के खेल तक 4 विकेट के नुकसान पर 280 रन बना लिए थे, इसके बाद बारिश ने दस्तक दी और मैच रोका गया। इंग्लैंड टीम ने ओपनर फिल सॉल्ट ने पहले ओवर की पहली गेंद से ही अपने हाथ खोले और पहली चार गेंदों में 18 रन बटोरे।

ENG vs IRE: Phil Salt ने पहली चार गेंदों पर बटोरे 18 रन



दरअसल, तीसरे ओवर में इंग्लैंड टीम की पारी के पहले ओवर में कुल 19 रन बने। फिल साल्ट ने चार गेंदों में 18 रन बटोरे, जबकि एक गेंद वाइड रही। इस तरह इंग्लैंड टीम की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। फिल साल्ट के अलावा विल जेक्स ने 39 रन की पारी खेली। जैक क्रॉली ने 51 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। बेन डकेट ने 78 गेंदों पर 107 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली।

इस शानदार शुरुआत के साथ इंग्लैंड टीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया। इंग्लैंड ने पहले ओवर में 19 रन बटोरे जो कि वनडे क्रिकेट इतिहास में पांचवां सर्वाधिक रिकॉर्ड रहा। इस लिस्ट में पहले नंबर पर नेपाल बनाम स्कॉटलैंड का मैच है, जिसमें पहले ओवर में कुल 23 रन बटोरे गए।
पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बटोरे (ODI)

नेपाल बनाम स्कॉटलैंड- 23 रन - 2023

भारत बनाम बांग्लादेश- 22 रन- 2004

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 20 रन- 2020

साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड- 19 रन- 2023

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड- 19 रन- 2023

इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ जीती वनडे सीरीज

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने दूसरा वनडे मैच 48 रन से जीता था, जिसमें विल जेक्स का बल्ला जमकर गरजा था। उन्बोंने 88 गेंदों पर 94 रन बनाए थे। उनके अलावा सैम हैन ने 89 रन की पारी खेली थी। वहीं, पहला वनडे मैच बिना गेंद फेंके बारिश की वजह से रद्द हुआ था।
 'टाइगर 3' की दस्तक ने दी टाइगर को टेंशन? आगे बढ़ी 'गणपत' की टीजर रिलीज डेट

'टाइगर 3' की दस्तक ने दी टाइगर को टेंशन? आगे बढ़ी 'गणपत' की टीजर रिलीज डेट

September 26, 2023 Add Comment

 'टाइगर 3' की दस्तक ने दी टाइगर को टेंशन? आगे बढ़ी 'गणपत' की टीजर रिलीज डेट


Tiger Shroff Kriti Sanon starrer Ganapath Teaser Release Date Postpone टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर गणपत बीते साल से चर्चा में बनी हुई है। गणपत तीन पार्ट की एक्शन फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है। हाल ही में मेकर्स ने टाइगर श्रॉफ का फिल्म से एक वीडियो रिलीज किया था। इसके साथ ही टीजर रिलीज की अपडेट दी जिसे अब रिलीज के दिन ही आगे बढ़ा दिया गया है।


नई दिल्ली, जेएनएन। Tiger Shroff, Kriti Sanon starrer Ganapath Teaser Release Date Postpone: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर गणपत कुछ हफ्तों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म से जुड़ी अपडेट सामने आने लगी है। 27 सितंबर को गणपत का टीजर भी रिलीज होने वाला था, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। इसके पीछे एक वजह टाइगर 3 को भी माना जा रहा है।
गणपत तीन किस्तों की एक एक्शन फ्रेंचाइजी है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म गणपत पार्ट 1 है। मेकर्स ने कुछ दिनों पहले फिल्म का एक वीडियो जारी करते हुए जानकारी दी कि गणपत का टीजर बुधवार को रिलीज कर दिया जाएगा। इस बीच खबर आई कि यशराज ने भी टाइगर 3 के टीजर के लिए वही डेट चुनी है, जो गणपत की है। वहीं, अब टाइगर श्रॉफ ने अपनी फिल्म को लेकर अपडेट शेयर कर दी है।

टाइगर 3 के आगे टिकना मुश्किल

टाइगर 3 के पॉपुलर फ्रेंचाइजी की फिल्म है। इसके साथ ही फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ और शाह रुख खान जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं। इसका मतलब साफ है कि टाइगर 3 के आगे किसी और फिल्म को लाइमलाइट मिल पाना मुश्किल है। ऐसे में कोई भी फिल्म, टाइगर 3 से मुकाबल करने से बचना चाहेगी।


गणपत की नई टीजर रिलीज डेट

27 सितंबर की सुबह टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि गणपत की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई है। हालांकि, रिलीज में महज 2 दिनों का अंतर है। अब गणपत का टीजर 29 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।
क्या बोले टाइगर ?

टाइगर श्रॉफ ने गणपत का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में टीजर रिलीज के नई डेट की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "हमें मिलने के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार, क्योंकि हम लेकर आ रहे हैं आपके लिए कुछ खास। गणपत का टीजर 29 सितंबर, 2023 को रिलीज हो रहा है।"

कब रिलीज होगी गणपत ?

गणपत के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में है। फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है। गणपत, दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भी रिलीज की जाएगी।
 साकार हो रहा है, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

साकार हो रहा है, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

September 26, 2023 Add Comment

 साकार हो रहा है, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

साकार हो रहा है, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प

 मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में 6080 करोड़ रूपए की लागत के 7300 कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन 

दूरस्थ आदिवासी अंचलों के विकास पर सर्वाधिक फोकस 

साकार हो रहा है, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में 26 जिलों में 6080 करोड़ रूपए की लागत के 7300 कार्यों का एक साथ लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन कार्यों में से 2668 करोड़ रूपए की लागत के 3978 कार्यों का लोकार्पण, 2805 करोड़ रूपए की लागत के 2692 कार्यों का भूमिपूजन और 606 करोड़ रूपए की लागत के 630 कार्यों का शिलान्यास किया गया। 

    मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प साकार हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा अधोसंरचना विकास और निर्माण के कार्यों के साथ-साथ किसानों, मजदूरों, लघु वनोपज संग्राहकों सहित सभी वर्गों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की अभिनव योजनाओं और नवाचारों की चर्चा पूरे देश में हो रही है। आज जिन कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ है, उनमें सूरजपुर, दंतेवाड़ा, बलरामपुर जैसे जिलों में सर्वाधिक काम हुए हैं। दूरस्थ अंचलों पर ज्यादा फोकस किया गया है। 

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता आम जनता की आय में वृद्धि कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है, इसके लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। छत्तीसगढ़ में किसानों को धान, कोदो, कुटकी, रागी, गन्ना सहित विभिन्न उपजों का सबसे ज्यादा मूल्य मिल रहा है। देश के तीन चौथाई लघु वनोपज का संग्रहण छत्तीसगढ़ में किया जाता है। तेंदूपत्ता की सबसे ज्यादा कीमत यहां मिल रही है। आवासहीनों को घर की छत दिलाने के लिए कल एक नयी योजना छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत 7 लाख आवासहीनों को पहली किस्त के रूप में 25-25 हजार रूपए की राशि दी गयी है। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में नये 47 हजार पात्र लोगों को तथा श्रमिकों को भी आवास निर्माण के लिए राशि दी गई है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किये गए है। अपनी छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा को मजबूत बनाने का काम किया गया है। राज्य सरकार का यह प्रयास है कि प्रदेश में चहुंमुखी विकास को गति मिले।

    गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वायदे पूरे किए हैं। सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनायी गई। अधोसंरचना विकास के लिए पांच वर्षों में सड़क, पुल-पुलिया बनाने के कार्य बड़े पैमाने पर हुए है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि विकास के कार्यों में राज्य सरकार ने राशि की कमी नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया है, वे जल्दी प्रारंभ किए जाए। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पांच वर्षों में किए गए कार्य छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हुए हैं। वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि आज 6080 कार्यों का लोकर्पण एवं भूमिपूजन किया गया है, जिससे यह साबित होता है कि अधोसंरचना विकास में राज्य सरकार द्वारा कोई कमी नहीं होने दी गई। उन्होंने इन विकास कार्यों से लाभान्वित होने वाले लोगों को शुभकामनाएं दीं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा कि आज प्रदेशवासियों के लिए खुशी का दिन है, छत्तीसगढ़ के विकास का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।  

    प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले में 495 करोड़ रूपए की लागत के 250 कार्यों, नारायणपुर में 302 करोड़ रूपए की लागत के 775, मोहला-मानपुर-चौकी में 37.56 करोड़ रूपए के 49, राजनांदगांव में 32 करोड़ रूपए की लागत के 80 कार्यों, बालोद में 424.37 करोड़ रूपए की लागत के 620, धमतरी में 211 करोड़ रूपए के 895 कार्य, गरियाबंद में 140 करोड़ रूपए के 330 कार्य, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में 56.86 करोड़ रूपए के 11 कार्य, दुर्ग जिले में 69 करोड़ रूपए के 21 कार्य, रायपुर जिले में 385 करोड़ रूपए के 695 कार्य, महासमुंद जिले में 145.33 करोड़ रूपए के 83 कार्य, बेमेतरा जिले के 304.49 करोड़ रूपए के 203 कार्यों, कबीरधाम में 355.5 करोड़ रूपए के 133 कार्यों, मुंगेली में 123.53 करोड़ रूपए के 243 कार्य, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 44.37 करोड़ रूपए के 83 कार्य, जांजगीर-चांपा जिले में 46.50 करोड़ रूपए के 80 कार्य, सक्ती में 280 करोड़ रूपए के 194 कार्य, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 185 करोड़ रूपए के 336 कार्य, कोण्डागांव में 19 लाख रूपए की लागत के 01 कार्य, रायगढ़ में 131 करोड़ रूपए के 691 कार्य, कोरबा में 150.51 करोड़ रूपए की लागत के 73 कार्य, जशपुर में 447.38 करोड़ रूपए की लागत के 906 कार्य, सरगुजा में 203.44 करोड़ रूपए की लागत के 262 कार्य, सूरजपुर में 734.60 करोड़ रूपए के 259 कार्य, कोरिया जिले में 103.62 करोड़ रूपए के 109 कार्य, बलरामपुर जिले में 393.22 करोड़ रूपए के 65 कार्य तथा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 14.50 करोड़ रूपए की लागत के 02 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। 

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज, विधायक श्री चक्रधर सिंह, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव गृह श्री मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अंकित आनंद, डॉ. एस. भारतीदासन, विशेष सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग श्री महादेव कांवरे उपस्थित रहे।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीखो कमाओ योजना की 10 हजार वीं हितग्राही को प्रदान किया अनुबंध पत्र

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीखो कमाओ योजना की 10 हजार वीं हितग्राही को प्रदान किया अनुबंध पत्र

September 26, 2023 Add Comment

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीखो कमाओ योजना की 10 हजार वीं हितग्राही को प्रदान किया अनुबंध पत्र

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की 10 हजार वीं हितग्राही कुमारी अजीता राठौर और 10001 वीं हितग्राही कुमारी आकांक्षा चौहान को अनुबंध पत्र प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। श्री चौहान की अध्यक्षता में आज यहाँ मंत्रि-परिषद की बैठक राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम के साथ आरंभ हुई।

कुमारी अजीता राठौर बनी 10 हजार वीं और कुमारी आकांक्षा चौहान रहीं 10001 वीं हितग्राही

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की हितग्राही कुमारी अजीता राठौर ने भोपाल के एलएनसीटी विश्वविद्यायल,भोपाल से एमसीए किया है, उन्हें सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत एक्सट्रा नेट टेक्नालॉजी प्राइवेट लि. भोपाल में साफ्ट वेयर डेवेलपर के रूप में जुड़ने का अवसर मिला है।

कुमारी अजीता का कहना है कि इससे उन्हें कौशल उन्नयन का अवसर मिलेगा तथा कार्य अनुभव के साथ-साथ प्रमाण पत्र व मानदेय भी प्राप्त होगा। इससे उनके अन्य बड़ी कम्पनियों में रोजगार प्राप्त करने के अवसर बढ़ेंगे। कुमारी अजीता ने कहा कि यह योजना युवाओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसी प्रकार योजना की 10001वीं हितग्राही कुमारी आकांक्षा चौहान भोपाल की कैरियर एजूकेशन सोसायटी में कस्टमर केयर सेक्शन में कार्य सीख रही हैं और अनुभव प्राप्त कर रही हैं।

युवाओं के साथ प्रतिष्ठानों के लिए लाभप्रद योजना

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना युवाओं के साथ-साथ प्रतिष्ठानों और राज्य सरकार के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। योजना से अब तक 19 हजार 598 प्रतिष्ठान जुड़ चुके हैं और 75 हजार से अधिक पद प्रकाशित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्‍य शासन द्वारा औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ऑन द जॉब ट्रेनिंग की सुविधा देने के लिए ''मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना" लागू की गई है। इस योजना अंतर्गत प्रतिष्ठान में कार्यरत कुल कर्मचारियों के 15 प्रतिशत तक युवाओं को प्रतिष्ठारन में रखा जा सकता है। योजना में 12वीं पास को रुपए 8000/- प्रतिमाह, आईटीआई पास को रुपए 8500/- प्रतिमाह, डिप्लोमाधारी को 9000/- प्रतिमाह और स्नातक एवं उच्च योग्यता प्राप्त को रुपए 10000/- प्रतिमाह न्यूनतम स्टाइपंड देने की व्यवस्था है। योजना में चयनित युवा को “छात्र-प्रशिक्षणार्थी”कहा जाएगा।

युवाओं को मिल रहे नवीनतम तकनीक सीखने के अवसर

योजना में छात्र-शिक्षणार्थी को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रक्रिया के माध्यम से सीखने के अवसर, व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड, मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्टेट कॉन्सिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। इससे छात्र प्रशिक्षणार्थी नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित कर सकेंगे।

युवा एवं सरकार सभी के लिये लाभप्रद

योजना में प्रतिष्ठा न को सबसे बड़ा फायदा यह है कि उन्हें युवाओं को दिये जाने वाले कुल निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेण्ड का केवल 25 प्रतिशत ही भुगतान करना होगा। राज्य शासन द्वारा 75 प्रतिशत स्टाइपेण्ड का भुगतान किया जायेगा। यह योजना प्रतिष्ठादन, युवा एवं सरकार सभी के लिये लाभप्रद है। इसमें प्रतिष्ठातनों को बहुत ही कम स्टाइपेण्ड भुगतान करने पर काम करने के लिये युवा मिल जायेंगे, युवाओं को काम सीखने का अवसर मिलेगा। इससे प्रदेश के युवा नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था बढ़ाने में सहयोगी होंगे।

अब तक 9 लाख से अधिक युवाओं ने कराया पंजीयन

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अब तक 9 लाख से अधिक युवाओं ने योजना के पोर्टल पर पंजीकृत किया है, जो युवाओं में सीखने के रूझान को दर्शाता है। योजना के तहत प्रतिष्ठान प्रतिदिन अनुबंध सृजित कर रहे है और युवा उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवा उत्साहपूर्वक प्रतिष्ठानों में सीखने जा रहे हैं।

 गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को

गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को

September 26, 2023 Add Comment

 गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को 

गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह

हाई स्पीड इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन गारमेंट फैक्ट्री का सांसद श्री राहुल गांधी और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया शुभारंभ

हाई स्पीड इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन गारमेंट फैक्ट्री का सांसद श्री राहुल गांधी और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया शुभारंभ

छत्तीसगढ़ सरकार की महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) योजना अंतर्गत नारी शक्ति समिति गनियारी की प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के लिए गारमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ सांसद श्री राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया।  महिलाएं इन हाई स्पीड इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन से समय की बचत और उत्पाद में वृद्धि करके अपनी कमाई में वृद्धि कर सकेंगी।  नारी शक्ति समूह की महिलाओं ने सांसद श्री राहुल गांधी को गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को गारमेंट फैक्ट्री में बना कुर्ता पैजामा भी भेंट किया।
सांसद श्री राहुल गांधी और मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बिलासपुर द्वारा बनाए गए उत्पादों का निरीक्षण किया। श्री गांधी ने समूह के सदस्यों द्वारा निर्मित गोबर पेंट के डिब्बे को खोलकर देखा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उन्हें बताया कि प्रदेश में महिलाओं और स्व सहायता समूह को गोबर पेंट निर्माण के माध्यम से अच्छी कमाई हो रही है। इस गोबर पेंट का उपयोग करके स्कूल और शासकीय भवनों में रंगाई पुताई का कार्य भी कराया जा रहा है। श्री गांधी ने समूह द्वारा अब तक निर्मित गोबर पेंट के अब तक उत्पाद निर्माण और किया जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली।  सदस्यों ने बताया कि रीपा योजना के माध्यम से उन्हें काफी लाभ हो रहा है और रीपा में वाईफाई की सुविधा भी दी गई है जो बहुत ज्यादा लाभप्रद है। 

प्रधानमंत्री श्री मोदी भोपाल से रवाना

प्रधानमंत्री श्री मोदी भोपाल से रवाना

September 26, 2023 Add Comment

 प्रधानमंत्री श्री मोदी भोपाल से रवाना

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को राजकीय विमानतल से भावभीनी विदाई दी गई। प्रधानमंत्री श्री मोदी को प्रदेश की नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व कर रही महिलाओं सहित जन-प्रतिनिधियों ने विदाई दी।

प्रधानमंत्री श्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर (राजस्थान) के लिए दोपहर 1.40 बजे रवाना हुए। जनजातीय चित्रकार पद्मश्री भूरीबाई, अन्तराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना श्रीमती अनुराधा सिंह, सेवा भारती ओल्ड ऐज आश्रम से श्रीमती माधुरी मिश्रा, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी से अवधेश दीदी, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी श्रीमती अरुणा मोहन राव, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत, प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रद्धा भारती अग्रवाल, अंडर 19 भारतीय टीम की उप कप्तान सुश्री सौम्या तिवारी,आरजे सुश्री अनादि, इंफ्ल्यूएंशर श्रीमती रोली वर्मा, साइकिलिस्ट सुश्री मुस्कान रघुवंशी, पर्वतारोही सुश्री आशा मालवीय, गायिका सुश्री फाल्गुनी पुरोहित, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती संगीता पालोद, साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता श्रीमती साधना बलवटे, शास्त्रीय संगीतज्ञ श्रीमती मधुमिता नकवी, डॉ. नुसरत मेंहदी, श्रीमती मीता वाधवा सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

 Rozgar Mela: PM Modi ने 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- नया भारत आज कमाल कर रहा है

Rozgar Mela: PM Modi ने 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- नया भारत आज कमाल कर रहा है

September 26, 2023 Add Comment

 Rozgar Mela: PM Modi ने 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- नया भारत आज कमाल कर रहा है


पीएम मोदी ने आज 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नया भारत कमाल कर रहा है। देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। प्रधानमंत्री ने युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने पर बधाई दी औऱ कहा कि आप सभी ने कड़े परिश्रम से ये सफलता हासिल की है। इस सफलता का आपके जीवन में बहुत बड़ा महत्व है।
Rozgar Mela: पीएम मोदी ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, बांटे 51 हजार नियुक्त पत्र

HIGHLIGHTSपीएम मोदी ने रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्त पत्र
नया भारत आज कमाल कर रहा है: पीएम मोदी
देश की बेटियां हर तरफ कीर्तिमान बना रही हैं: मोदी


नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नया भारत कमाल कर रहा है। देश की बेटियां हर तरफ अपना परचम लहरा रही हैं।


'इस सफलता का आपके जीवन में बहुत बड़ा महत्व है'

पीएम मोदी ने कहा कि आज के इस रोजगार मेले में जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिले हैं, उन सभी को बहुत बहुत बधाई। आप सभी ने कड़े परिश्रम से ये सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस सफलता का आपके जीवन में बहुत बड़ा महत्व है।


'आप सभी के जीवन का श्रीगणेश हो रहा है'

प्रधानमंत्री ने युवाओं से कहा कि देश भर में आज गणेश उत्सव की धूम चल रही है। इस पावन काल में आप सभी के नए जीवन का श्रीगणेश हो रहा है। बता दें, रोजगार मेला देशभर के 46 स्थानों पर आयोजित किया गया था।




पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातेंआज हमारा देश ऐतिहासिक उपलब्धियों और फैसलों का साक्षी बन रहा है। कुछ दिन पहले ही नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में देश की आधी आबादी को बहुत बड़ी ताकत मिली है। 30 वर्षों से महिला आरक्षण का जो विषय लंबित था, वो अब रिकॉर्ड मतों के साथ दोनों सदनों से पास हुआ है। ये निर्णय देश की नई संसद के पहले सत्र में हुआ है। एक तरह से नई संसद में देश के नए भविष्य की शुरुआत हुई है।
आज के इस रोजगार मेले में भी हमारी बेटियों को बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र मिले हैं। आज भारत की बेटियां Space से Sports तक अनेक नए कीर्तिमान बना रही है। मुझे नारी शक्ति की इस सफलता पर बहुत गर्व होता है।
आप खुद देख रहे हैं कि नया भारत आज क्या कमाल कर रहा है। ये वो भारत है, जिसने कुछ दिन पहले चंद्रमा पर अपना तिरंगा लहराया है। इस नए भारत के सपने बहुत ऊंचे हैं।
देश ने 2047 तक विकसित भारत बनने का संकल्प लिया है। अगले कुछ वर्षों में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं।
पिछले 9 वर्षों में हमारी योजनाओं ने बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रास्ता तैयार किया है। हमारी नीतियां नए Mindset, Content Monitoring, Mission Mode Implementation और Mass Participation पर आधारित हैं। नौ वर्षों में सरकार ने मिशन मोड़ पर नीतियों को लागू किया है। इन प्रयासों के बीच सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी आप सभी नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों पर है। जब आप जैसे लाखों युवा सरकारी सेवाओं से जुड़ते हैं, तो नीतियों को लागू करने की स्पीड और स्केल भी बढ़ जाता है।



टेक्नोलॉजी ने समस्या पर पाया काबू

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले लोग रेलवे स्टेशनों के बुकिंग काउंटरों पर कतारों में खड़े रहते थे, लेकिन टेक्नोलॉजी ने इस समस्या पर काबू पा लिया है। आधार कार्ड, डिजिटल लॉकर और ईकेवाईसी ने दस्तावेजीकरण की जटिलता को समाप्त कर दिया है।