CG Elections: छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारी लगभग पूरी, महिला कर्मचारियों को मुहैया कराई जाएंगी सभी मूलभूत सुविधाएं

October 27, 2023

 CG Elections: छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारी लगभग पूरी, महिला कर्मचारियों को मुहैया कराई जाएंगी सभी मूलभूत सुविधाएं




चुनाव आयोग से जुड़े अधिकारी ने कहा कि कर्मचारी जितने अच्छे से प्रशिक्षण लेंगे उतनी ही कुशलता से निर्वाचन कार्य को संपन्न कर पाएंगे। महिलाओं को मतदान केंद्र सहित अन्य जगहों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि उन्हें कोई तकलीफ न हो। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में उपस्थिति अधिक से अधिक रहनी चाहिए।

रायपुर, राज्य ब्यूरो । राजधानी के रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय और एनआइटी में चल रहे मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यशाला में गुरुवार को कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में उपस्थिति अधिक से अधिक रहनी चाहिए। सभी अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता से मास्टर ट्रेनर की बात सुनें।

कर्मचारियों का प्रशिक्षण लेना जरूरी

उन्होंने कहा कि जितने अच्छे से प्रशिक्षण लेंगे, उतनी ही कुशलता से निर्वाचन कार्य को संपन्न कर पाएंगे। महिलाओं को मतदान केंद्र सहित अन्य जगहों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि उन्हें कोई तकलीफ न हो। इस अवसर पर जिला पंयायत के मुख्य कार्यपालन अविनाश मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र ठाकुर आदि अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »