'अगर दूसरों का दर्द नहीं समझेंगे तो...', विदेश मंत्री जयशंकर बोले- आतंकवाद का सबसे बड़ा पीड़ित है भारत

October 29, 2023

 'अगर दूसरों का दर्द नहीं समझेंगे तो...', विदेश मंत्री जयशंकर बोले- आतंकवाद का सबसे बड़ा पीड़ित है भारत


भोपाल में आयोजित हुए एक टाउन हॉल में विदेश मंत्री ने आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर बात की। विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि भारत हमेशा से ही आतंकवाद के मुद्दे को लेकर चिंतित रहा है। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार द्वारा विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चलाए गए अभियानों की तारीफ की।
'अगर दूसरों का दर्द नहीं समझेंगे तो...', विदेश मंत्री जयशंकर बोले- आतंकवाद का सबसे बड़ा पीड़ित है भारत

HIGHLIGHTSआतंकवाद के मुद्दे पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर।
आतंकवाद के मुद्दे पर चिंतित रहा है भारत- जयशंकर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित हुए एक टाउन हॉल में शिरकत की। इस दौरान विदेश मंत्री ने आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर बात की। जयशंकर ने कहा कि हमें उन लोगों से जुड़कर खुशी हो रही है, जो मानते हैं कि यह भारत का समय है।

आतंकवाद के मुद्दे पर चिंतित रहा है भारत- जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि भारत हमेशा से ही आतंकवाद के मुद्दे को लेकर चिंतित रहा है। भारत ने आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए द्विपक्षीय बैठकों से लेकर संयुक्त राष्ट्र की बैठकों तक इसे उठाया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत आतंकवाद को तब तक गंभीर नहीं मानता, जब तक इसका प्रभाव दूसरे देशों पर नहीं पड़ता है।

Glad to join those who believe that ये भारत का Time है।
आतंकवाद का सबसे बड़ा पीड़ित है भारत- जयशंकर

जयशंकर ने कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ हमेशा कड़ा रुख अपनाया है क्योंकि हम आतंकवाद के सबसे बड़े पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि जब भारत आतंकवाद का शिकार होता है तो तभी हम इसे महत्वपूर्ण मानते हैं। लेकिन जब ऐसी ही घटनाएं दूसरे देशों में होती है तो हमें इसकी परवाह नहीं होती है। अगर हमें इसकी परवाह नहीं है तो हमारी कोई विश्वसनीयता नहीं रहेगी। हमें अपनी बात पर कायम रहना होगा।

भारत सरकार के अभियानों को विदेश मंत्री ने सराहा

इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार द्वारा विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चलाए गए अभियानों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने कई देशों में संघर्ष के समय में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकाला है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »