Israel Hamas War: G20 समिट में हुई घोषणा से तिलमिलाकर हमास ने किया इजरायल पर हमला, बाइडन का बड़ा खुलासा

October 26, 2023

 Israel Hamas War: G20 समिट में हुई घोषणा से तिलमिलाकर हमास ने किया इजरायल पर हमला, बाइडन का बड़ा खुलासा


Israel Hamas War बाइडन ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर प्रगति इजरायल पर हमास के हमले का एक कारण हो सकता है। इस गलियारे की घोषणा जी20 सम्मेलन में अमेरिका भारत सऊदी अरब संयुक्त अरब अमीरात फ्रांस जर्मनी इटली और यूरोपीय संघ के नेताओं ने की थी।
Israel Hamas War बाइडन ने इजरायल युद्ध पर किया नया खुलासा।

HIGHLIGHTSदिल्ली में हुए जी20 समिट में आईएमईईसी को लेकर हुई थी घोषणा।
बाइडन बोले- इसी कोरिडोर के चलते शुरू हुई जंग।

 Israel Hamas War अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमास और इजरायल के बीच हो रही जंग की शुरुआत होने का एक कारण जी20 समिट में हुई एक बड़ी घोषणा को बताया है। बाइडन ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि हमास द्वारा इजरायल पर आतंकवादी हमला करने का एक कारण हाल ही में नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान महत्वाकांक्षी भारत मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर की गई घोषणा थी।

यह गलियारा पूरे क्षेत्र को रेलमार्ग के नेटवर्क से जोड़ने का काम करने वाला है।

बता दें कि 7 अक्टूबर को फलस्तीन के आतंकवादी समूह हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं। इस हमले के बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई शुरू की है।
बाइडन बोले- मेरी अंतरात्मा ने यह बात कही

बाइडन ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह सब उनका विश्लेषण है, लेकिन इसके लिए उनके पास कोई सबूत नहीं है। बाइडन ने आगे कहा,


मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि जब हमास ने हमला किया था तो हमले के कारणों में से एक कारण यही गलियारा था। मेरे पास इसका कोई सबूत नहीं है, बस मेरी अंतरात्मा मुझे यह बता रही है। यह सब उसी कार्य के कारण था जो हम इजराइल के लिए क्षेत्रीय एकीकरण के लिए कर रहे थे। हम उस काम को पीछे नहीं छोड़ सकते।



दूसरी बार आईएमईईसी का किया जिक्र

एक हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब बाइडन ने हमास द्वारा आतंकवादी हमले के संभावित कारण के रूप में भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईईसी) का उल्लेख किया है।

बता दें कि नए आर्थिक गलियारे को कई लोग चीन की बेल्ट एंड रोड पहल के विकल्प के रूप में देख रहे हैं। इस गलियारे की घोषणा जी20 सम्मेलन में अमेरिका, भारत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ के नेताओं ने की थी।

इस गलियारे में एक पूर्वी गलियारा शामिल है जो भारत को खाड़ी क्षेत्र से जोड़ता है और एक उत्तरी गलियारा है जो खाड़ी क्षेत्र को यूरोप से जोड़ता है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »