Showing posts with label Desh. Show all posts
Showing posts with label Desh. Show all posts
 स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शरीर के इन हिस्सों पर लगी चोट

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शरीर के इन हिस्सों पर लगी चोट

May 18, 2024 Add Comment

 स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शरीर के इन हिस्सों पर लगी चोट


दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आप सांसद स्वाति मालीवाल की मारपीट मामले में एम्स में हुई उनकी एमएलसी (मेडिकल) की रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं। इसमें पता चला है कि स्वाति के किन अंगों में चोट लगी है। रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि स्वाति के शरीर पर चार जगह चोट लगी थी।

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने।

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आप सांसद स्वाति मालीवाल की मारपीट मामले में एम्स में हुई उनकी एमएलसी (मेडिकल) की रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं।

इसमें पता चला है कि स्वाति के किन अंगों में चोट लगी है। रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि स्वाति के शरीर पर चार जगह चोट लगी थी।


स्वाति के शरीर के इन अंगों पर लगी चोट


एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को 'बाएं पैर के थाइस' पर 3x2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके 'दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल' पर 2x2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।
 टिकट कट गया, अब आपका अगला कदम क्या होगा? बृजभूषण शरण सिंह ने द‍िया ये जवाब

टिकट कट गया, अब आपका अगला कदम क्या होगा? बृजभूषण शरण सिंह ने द‍िया ये जवाब

May 18, 2024 Add Comment

 टिकट कट गया, अब आपका अगला कदम क्या होगा? बृजभूषण शरण सिंह ने द‍िया ये जवाब


आगामी राजनीतिक भविष्य के बारे में पूछने पर बृजभूषण शरण माखनलाल चतुर्वेदी की कविता सुनाते हैं चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूंथा जाऊं..। देवीपाटन मंडल में इस चुनाव में कैसरगंज तक ही सीमित रहने के सवाल पर कहते है पार्टी जो कहेगी वह करूंगा। आपका टिकट कट गया अब आपका अगला कदम क्या होगा? जवाब में कहते हैं क‍ि मेरा बेटा लड़ रहा है और मुझे गर्व है
बृजभूषण शरण सिंह अब तक 282 से अधिक सभाएं कर चुके हैं।

यहां 20 मई को मतदान है और चुनाव प्रचार शनिवार को थमेगा, लेकिन बृजभूषण शरण सिंह अब तक 282 से अधिक सभाएं कर चुके हैं। इससे आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि मैदान में नाम करण भूषण का है, लेकिन लड़ बृजभूषण शरण सिंह रहे हैं।
सुबह छह बजे से ही उनके विश्नोहरपुर स्थित आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लगा है। सुरक्षा व्यवस्था के बीच चाय नाश्ता करते लोग जिम की तरफ निगाह गड़ाए हैं। बृजभूषण शरण सिंह के बाहर निकलते ही नेताजी जिंदाबाद के नारों के साथ हर कदम गले मे मालाओं की संख्या बढ़ती जाती है। मीडिया वालों की ज्यादा संख्या देखकर हाथ कहते है, 'अच्छा दो सवाल पूछ लीजिए, आज बहुत सभाएं हैं।'
अब आपका अगला कदम क्‍या होगा?

एक सवाल उछलता है कि आपका टिकट कट गया अब आपका अगला कदम क्या होगा? जवाब आता है, मेरा टिकट कहां कटा है? मेरा बेटा लड़ रहा है और मुझे गर्व है कि वह मेरी विरासत संभाल रहा है और पार्टी ने उसे इस लायक समझा। जो लोग पिछले एक डेढ़ साल से मेरे पीछे पड़े हैं, यह उनके लिए सबक है। अब मेरे पास पार्टी कार्यकर्ता के साथ ही पिता की भी भूमिका है।
'पार्टी जो कहेगी, वह करूंगा'

आगामी राजनीतिक भविष्य के बारे में पूछने पर वह माखन लाल चतुर्वेदी की कविता सुनाते हैं, चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूंथा जाऊं..। देवीपाटन मंडल में इस चुनाव में कैसरगंज तक ही सीमित रहने के सवाल पर कहते है, पार्टी जो कहेगी, वह करूंगा। पहलवानों के आरोपों को चुनाव में मुद्दा बनाने पर कहते हैं- किसी बच्चे से भी पूछेंगे तो कहेगा, यह आरोप झूठे और राजनीतिक हैं। आरोप लगाना और उनका सत्य होना, अलग बातें हैं। मैं कह चुका हूं कि अगर आरोप सत्य हुए तो मैं फांसी लगा लूंगा।
'होइहि सोइ जो राम रचि राखा'

करण भूषण को टिकट मिलने के बाद अपने राजनीतिक भविष्य पर कहते हैं, होइहि सोइ जो राम रचि राखा। इतना कहकर काफिला चल देता है, घर से करीब एक किलोमीटर आगे शक्तिभूषण स्मृति द्वार के पास तालाब में भरपूर खिले कमल के फूलों की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, यहां भी खिला है, सब जगह खिलेगा।
 कपिल सिब्बल को मेरी बधाई', 22 साल बाद SC बार एसोसिएशन का चुनाव जीतने पर CJI ने कही ये बात

कपिल सिब्बल को मेरी बधाई', 22 साल बाद SC बार एसोसिएशन का चुनाव जीतने पर CJI ने कही ये बात

May 17, 2024 Add Comment

 कपिल सिब्बल को मेरी बधाई', 22 साल बाद SC बार एसोसिएशन का चुनाव जीतने पर CJI ने कही ये बात


कपिल सिब्बल के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने जाने पर सीजेआई ने उन्हें बधाई दी। सीजेआई ने कहा कि उन्होंने कहा कि एससीबीए के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर कपिल सिब्बल को हमारी ओर से हार्दिक बधाई। हम आपके और (कार्यकारी समिति के) सदस्यों के सहयोग की आशा करते हैं। सीजेआई द्वारा दिए शुभकामनाओं पर कपिल सिब्बल ने जवाब दिया।

कपिल सिब्बल के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष बनाए जाने पर सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने बधाई दी।
 भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Senior Advocate Kapil Sibal) को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (Supreme Court Bar Association) का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि एससीबीए के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर कपिल सिब्बल को हमारी ओर से हार्दिक बधाई। हम आपके और (कार्यकारी समिति के) सदस्यों के सहयोग की आशा करते हैं।"

हमारी तरफ से आपको पूरा सहयोग मिलेगा: कपिल सिब्बल

सीजेआई द्वारा दिए शुभकामनाओं पर कपिल सिब्बल ने जवाब दिया। उन्होंने सीजेआई को धन्यवाद देते हुए कहा,"यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि 22 साल बाद मुझे बार की सेवा करने का मौका दिया गया है। हमारी तरफ से आपको पूरा सहयोग मिलेगा और यह बेंच के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। हम सहयोग के माध्यम से कोर्ट के एजेंडे को आगे ले जा सकेंगे।
सिब्बल के अलावा, वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश सी अग्रवाल, प्रदीप कुमार राय, प्रिया हिंगोरानी और अधिवक्ता त्रिपुरारी रे और नीरज श्रीवास्तव एससीबीए अध्यक्ष पद की दौड़ में थे। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को हुए चुनाव में सिब्बल को 1,000 से ज्यादा वोट मिले, जबकि राय को 650 से ज्यादा वोट मिले।
तीन बार एससीबीए अध्यक्ष रहे सिब्बल
हार्वर्ड लॉ स्कूल से स्नातक सिब्बल 1989-90 के दौरान भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल थे। उन्हें 1983 में वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किया गया था। 1995 और 2002 के बीच कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तीन बार एससीबीए अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
 कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना अधिग्रहण होगा असंवैधानिक', सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना अधिग्रहण होगा असंवैधानिक', सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

May 17, 2024 Add Comment

 कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना अधिग्रहण होगा असंवैधानिक', सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला


सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपने एक अहम फैसले में कहा कि अगर किसी व्यक्ति को संपत्ति के अधिकार से वंचित करने से पहले उचित कानूनी प्रक्रिया नहीं अपनाई गई तो निजी संपत्तियों का अनिवार्य अधिग्रहण असंवैधानिक होगा।कोर्ट ने कहा यदि राज्य और उसकी मशीनरी द्वारा उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता तो निजी संपत्तियों के अधिग्रहण के बदले मुआवजे के भुगतान की वैधानिक योजना भी उचित नहीं होगी।

शीर्ष कोर्ट ने कोलकाता नगर निगम की अपील खारिज कर दी।

 सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपने एक अहम फैसले में कहा कि अगर किसी व्यक्ति को संपत्ति के अधिकार से वंचित करने से पहले उचित कानूनी प्रक्रिया नहीं अपनाई गई तो निजी संपत्तियों का अनिवार्य अधिग्रहण असंवैधानिक होगा।

साथ ही शीर्ष कोर्ट ने कहा कि यदि राज्य और उसकी मशीनरी द्वारा उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता तो निजी संपत्तियों के अधिग्रहण के बदले मुआवजे के भुगतान की वैधानिक योजना भी उचित नहीं होगी।

कोलकाता नगर निगम की अपील खारिज कर दी

जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस अरविंद कुमार की पीठ ने यह टिप्पणी करते हुए कोलकाता नगर निगम की अपील खारिज कर दी। शहरी निकाय ने कोलकाता हाई कोर्ट की एक खंडपीठ के उस फैसले को चुनौती देते हुए शीर्ष कोर्ट की शरण ली थी, जिसमें एक पार्क के निर्माण के लिए शहर के नारकेलडांगा नॉर्थ रोड पर एक संपत्ति के अधिग्रहण को रद्द कर दिया था।
अधिग्रहण पर आपत्तियों को सुनना राज्य का कर्तव्य

हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि नगर निगम के पास अनिवार्य अधिग्रहण के लिए एक विशिष्ट प्रविधान के तहत कोई शक्ति नहीं है। शीर्ष कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अनुच्छेद 300ए के तहत भूमि मालिक को प्रक्रियात्मक अधिकार प्रदान किए जाते हैं। राज्य का यह कर्तव्य है कि वह संबंधित व्यक्ति को सूचित करे कि वह उसकी संपत्ति का अधिग्रहण करना चाहता है। साथ ही अधिग्रहण पर आपत्तियों को सुनना भी राज्य का कर्तव्य है।
 'कहीं से भी ताकत इकट्ठा कर लो; कोई माई का लाल नहीं... ' CAA का जिक्र कर PM मोदी ने दी कांग्रेस को चेतावनी

'कहीं से भी ताकत इकट्ठा कर लो; कोई माई का लाल नहीं... ' CAA का जिक्र कर PM मोदी ने दी कांग्रेस को चेतावनी

May 16, 2024 Add Comment

 'कहीं से भी ताकत इकट्ठा कर लो; कोई माई का लाल नहीं... ' CAA का जिक्र कर PM मोदी ने दी कांग्रेस को चेतावनी


उत्तर प्रदेश के लालगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बुधवार को सीएए के तहत कई शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी गई। ये सभी भाई-बहन हिंदू सिख बौद्ध पारसी ईसाई हैं। ये लोग हैं जो शरणार्थी बनकर लंबे समय से देश में रह रहे थे। ये वो लोग हैं जो धर्म के आधार पर देश के बंटवारे का शिकार हुए हैं।

 नागरिकता संशोधन कानून (सीएए, CAA) के तहत देश में आए 14 लोगों को बुधवार को भारत की नागरिकता दी गई। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने नई दिल्ली में पहले 14 लोगों को सीएए के तहत नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे। इस लोकसभा चुनाव में सीएए एक चुनावी मुद्दा बन चुका है।

भाजपा ने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो सीएए कानून को रद कर दिया जाएगा। बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीएए की खिलाफत कर रही हैं। वहीं, बीजेपी का कहना है कि मोदी सरकार किसी भी कीमत पर सीएए लागू होकर रहेगी।

पीएम मोदी ने सीएए का जिक्र कर कांग्रेस पर साधा निशाना

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के लालगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बुधवार को सीएए के तहत कई शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी गई। ये सभी भाई-बहन हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी, ईसाई हैं। ये लोग हैं जो शरणार्थी बनकर लंबे समय से देश में रह रहे थे। ये वो लोग हैं जो धर्म के आधार पर देश के बंटवारे का शिकार हुए हैं।

पीएम मोदी ने आगे कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, मजा देखिए ये महात्मा गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियां चढ़ जाते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद बापू की बातों को याद नहीं रखते। महात्मा गांधी ने भरोसा दिया था कि शर्णार्थी कभी भी भारत आ सकते हैं।

मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण CAA कानून है।

CAA कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम शुरू हो चुका है।

ये वो लोग हैं, जो शरणार्थी बनकर लंबे अर्से से हमारे देश में रह रहे हैं। ये वो लोग हैं, जो धर्म के आधार पर हुए 

कांग्रेस ने कभी भी शर्णार्थियों की सुध नहीं ली: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,"ये शरणार्थी बहन-बेटियों की इज्जत बचाने और अपनाने धर्म को बचाने के लिए मजबूरन भारत में शरण ली, लेकिन कांग्रेस ने कभी इनकी सुध नहीं ली क्योंकि ये कांग्रेस के वोट बैंक नहीं थे। इनमें ज्यादातर लोग वंचित भाई बहन हैं। इन लोगों पर कांग्रेस और उनके साथियों ने वोट बैंक के खातिर जुल्म किया।"

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों ने सीएए के नाम पर झूठ फैलाया। देश को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास किया। आईएनडीआई गठबंधन वाले कहते हैं कि जब मोदी जाएगी तो सीएए भी जाएगा। क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो सीएए को खत्म कर सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि इस देश की जनता जान चुकी है कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति करके आपने पाप किया। मोदी की वजह से विपक्षी गठबंधन का नकाब उतार दिया। ये मोदी की गारंटी है कि देश-विदेश कहीं से भी जो भी ताकत इकट्ठा करना हो कर लो मैं भी मैदान में हूं आप (विपक्ष) सीएए नहीं हटा सकते।