Gadar 2 Box Office Day 19: तारा सिंह का दमदार एक्शन फिर पड़ा भारी, 500 करोड़ का आंकड़ा पार करके रहेगी गदर 2!

August 29, 2023

 Gadar 2 Box Office Day 19: तारा सिंह का दमदार एक्शन फिर पड़ा भारी, 500 करोड़ का आंकड़ा पार करके रहेगी गदर 2!


Gadar 2 Box Office Day Collection 19 पिछले कुछ दिनों से सनी देओल की गदर 2 के बिजनेस में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि फिल्म वीकेंड पर सारी कसर पूरी करने की कोशिश कर रही है। अब गदर 2 ने सारा टारगेट 500 करोड़ क्लब की ओर फिक्स कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म हर रोज आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है।

Gadar 2 Box Office Day Collection 19: तारा सिंह और सकीना के खुमार से लोग अभी निकलने को तैयार नहीं है। फिल्म के बिजनेस में भले गिरावट आई हो, लेकिन गदर 2 ने अभी घुटने नहीं टेके हैं। फिल्म फुल स्पीड में 500 करोड़ क्लब की ओर दौड़ लगा रही है। मंगलवार के कलेक्शन के साथ फिल्म ने 500 करोड़ की र एक और कदम बढ़ाया है।



सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी शुरुआत की बाकी फिल्मों की छुट्टी कर दी। फिल्म ने देखते ही देखते पहले 100, फिर 200, 300 और इसके बाद 400 करोड़ का बेंचमार्क पार कर लिया। गदर 2 अब 500 क्लब की ओर गिद्ध की नजरे गढ़ाए बैठी है।

क्या रक्षाबंधन पर बढ़ेगा बिजनेस ?

पिछले कुछ दिनों से गदर 2 के बिजनेस में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन फिल्म वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। अब गदर 2 ने अगर रक्षाबंधन का भी फायदा उठाकर बिजनेस बढ़ाया तो फिल्म का कलेक्शन आराम से 500 करोड़ हो सकता है।


तीसरे वीकेंड पर कैसा रहा बिजनेस ?

गदर 2 के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो तीसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने ठीक- ठाक कलेक्शन किया। शनिवार यानी 26 अगस्त तो फिल्म ने 13.75 करोड़ और रविवार को 16.10 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, सोमवार का कलेक्शन 4.60 करोड़ रहा।
500 करोड़ के पहुंची कितने करीब ?

अब 29 अगस्त के बिजनेस की बात करे तो Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार गदर 2 ने मंगलवार को देशभर में 5.10 करोड़ का नेट बिजनेस किया। इसके साथ ही गदर 2 का डोमेस्टिक नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 465.75 करोड़ हो गया है।1 दिन- 40.10 करोड़
2 दिन- 43.08 करोड़
3 दिन- 51.70 करोड़
4 दिन- 38.70 करोड़
5 दिन- 55.40 करोड़
6 दिन- 32.37 करोड़
7 दिन- 23.28 करोड़
8 दिन- 20.50 करोड़
9 दिन- 31.07 करोड़
10 दिन- 38.90 करोड़
11 दिन- 13.50 करोड़
12 दिन- 12.10 करोड़
13 दिन- 10.00 करोड़
14 दिन- 8.40 करोड़
15 दिन- 7.10 करोड़
16 दिन- 13.75 करोड़
17 दिन- 16.10 करोड़
18 दिन- 4.60 करोड़
19 दिन- 5.10 करोड़

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »