भारतीय फल व सब्जी की वैश्विक बाजार में बढ़ रही है मांग, नीदरलैंड से लेकर अमेरिका तक जा रहे है भारतीय फल-सब्जी

March 27, 2024

 भारतीय फल व सब्जी की वैश्विक बाजार में बढ़ रही है मांग, नीदरलैंड से लेकर अमेरिका तक जा रहे है भारतीय फल-सब्जी


वाणिज्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक फल व सब्जी के वैश्विक बाजार में अभी भारत की हिस्सेदारी लगभग एक प्रतिशत है इसलिए फल व सब्जी के निर्यात में बढ़ोतरी की बहुत बड़ी संभावना बची हुई है। आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी में भारत ने 3.22 अरब डालर का निर्यात किया जबकि पूर्व के वित्त वर्ष की समान अवधि में यह निर्यात 2.79 अरब डालर का था।
यूरोप में भारतीय फल व सब्जी के निर्यात को बढ़ाने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

 भारत के फल व सब्जी की मांग वैश्विक बाजार में लगातार बढ़ रही है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल-फरवरी में भारतीय फल-सब्जी के निर्यात में पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि की तुलना में 15.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी से उन राज्यों के किसानों को अधिक फायदा मिल रहा है जहां फल-सब्जी की अधिक खेती की जा रही है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु प्रमुख फल उत्पादक राज्य है। वहीं सब्जी का उत्पादन करने वालों में पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात महाराष्ट्र व उड़ीसा शामिल है। उत्तर प्रदेश से तो हरी मिर्च से लेकर कई हरी सब्जी के निर्यात में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आलू का निर्यात भी हाल ही में शुरू किया गया है। केले के निर्यात में तो चालू वित्त वर्ष में 50 प्रतिशत से अधिक का इजाफा हुआ है।

वाणिज्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक फल व सब्जी के वैश्विक बाजार में अभी भारत की हिस्सेदारी लगभग एक प्रतिशत है, इसलिए फल व सब्जी के निर्यात में बढ़ोतरी की बहुत बड़ी संभावना बची हुई है। पांच साल पहले तक अधिकतर फल-सब्जी का निर्यात एशिया व खाड़ी के देशों तक सीमित था। लेकिन अब भारत के फलों का मुख्य खरीदारों में अमेरिका व नीदरलैंड भी शामिल हो गया है। वहीं भारतीय सब्जी का मुख्य खरीदार ब्रिटेन बन गया है।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी में भारत ने 3.22 अरब डालर का निर्यात किया जबकि पूर्व के वित्त वर्ष की समान अवधि में यह निर्यात 2.79 अरब डालर का था। यूरोप के बाजार में भारतीय फल व सब्जी के निर्यात को बढ़ाने के लिए सरकारी स्तर पर कई प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आस्ट्रेलिया के बाजार में अनार का निर्यात शुरू होने जा रहा है और इस दिशा में सहमति भी बन गई है।

प्रमुख देशों में होने वाले फल के निर्यात में चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-फरवरी में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में होने वाली बढ़ोतरी
अमेरिका 170 प्रतिशत
नीदरलैंड 140 प्रतिशत
ईरान 45 प्रतिशत
इराक 129 प्रतिशत
यूएई 37 प्रतिशत

प्रमुख देशों में सब्जी निर्यात में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में बढ़ोतरी प्रतिशत में
यूके 29 प्रतिशत
श्रीलंका 15 प्रतिशत
बांग्‍लादेश 105 प्रतिशत
सऊदी अरब 7 प्रतिशत

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »