राजस्‍थान रॉयल्‍स को लगातार दूसरी जीत का भी नहीं मिला फायदा, अब ऐसा है प्‍वाइंट्स टेबल का हाल

March 29, 2024

 राजस्‍थान रॉयल्‍स को लगातार दूसरी जीत का भी नहीं मिला फायदा, अब ऐसा है प्‍वाइंट्स टेबल का हाल


IPL 2024 Points Table राजस्‍थान रॉयल्‍स ने गुरुवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 12 रन से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। संजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम जीत के बावजूद शीर्ष स्‍थान हासिल करने से चूक गई। आईपीएल 2024 के 9 मैच पूरे होने के बाद कुछ ऐसा है प्‍वाइंट्स टेबल का हाल।


IPL 2024 Points Table: राजस्‍थान रॉयल्‍स जीत के बाद भी दूसरे स्‍थान पर काबिज

HIGHLIGHTSआईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर बरकरार सीएसके
राजस्‍थान रॉयल्‍स लगातार दो मैच जीतने के बावजूद नंबर-1 पर पहुंचने से चूकी
दिल्‍ली कैपिटल्‍स का खाता नहीं खुला और वो 8वें स्‍थान पर काबिज

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने गुरुवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स को अपने होमग्राउंड पर 12 रन से धूल चटाई और आईपीएल 2024 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। हालांकि, संजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स दुर्भाग्‍य से आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान पर नहीं पहुंच सकी। सीएसके का शीर्ष स्‍थान पर राज बरकरार है।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए। जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बना सकी। रॉयल्‍स की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत रही जबकि दिल्‍ली ने लगातार दूसरी शिकस्‍त सही।

राजस्‍थान और दिल्‍ली के बीच आईपीएल 2024 के 9वें मैच के बाद प्‍वाइंट्स टेबल में ज्‍यादा बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिले। रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स अब भी टॉप पर बरकरार है। कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शुक्रवार को एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के बाद प्‍वाइंट्स टेबल में बड़े बदलाव की उम्‍मीद है।

देखिए IPL 2024 की प्वाइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table Standings)
क्रम टीम मैच जीत हार प्वाइंट्स नेट रन रेट
1. चेन्नई सुपर किंग्स 2 2 0 4 +1.979
2. राजस्थान रॉयल्स 2 2 0 4 +.800
3. सनराइजर्स हैदराबाद 2 1 1 2 +0.675
4 कोलकाता नाइट राइडर्स 1 1 0 2 0.200
5 पंजाब किंग्स 2 1 1 2 0.025
6 आरसीबी 2 1 1 2 -0.180
7 गुजरात टाइटंस 2 1 1 1 -1.425
8 दिल्ली कैपिटल्स 2 0 2 0

-0.528
9 मुंबई इंडियंस 2 0 2 0 -0.925
10 लखनऊ सुपर जायंट्स 1 0 1 0 -1.000

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »