क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट संस्था द्वारा जिला मलेरिया कार्यालय मे स्वास्थ्य-परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन...

October 02, 2021



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ भोपाल की जानी-मानी सामाजिक संस्था क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट द्वारा जिला मलेरिया कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी भोपाल में समस्त स्टॉफ का स्वास्थ्य-परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन संयुक्त संचालक डॉ. नीरा चौधरी द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ. प्रभाकर तिवारी मुख्य-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अखिलेश दुबे जिला मलेरिया अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों का चेकअप किया गया। जिसमें मलेरिया विभाग एवं फैमिली-हेल्थ इंडिया का स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहा।

जेपी अस्पताल के डॉक्टर केशव कुमार सेन, डॉ. आयुषी छत्रसाई ने चेकअप किया। संजीवनी-क्लीनिक के डॉ. जुनैद महमूद अंसारी, डॉ. अमित चौहान, डॉ. सुधीर पांडे द्वारा बीपी, शुगर, मधुमेह और फ़ीवर का चेकअप एवं दवाई-वितरण की गई। शासकीय-होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टरों के द्वारा सभी लोगो का चेकअप एवं दवाई-वितरण की गई। जिसमें उपस्थित डॉ. धर्मेंद्र पटेल, डॉ. पीयूष, डॉ. प्रीति आवासी, डॉ. जुवेरिया खान, डॉ. विनोद सूर्यवंशी द्वारा चेकअप एवं दवाई-वितरण की गई। दंत-रोग विशेषज्ञ डॉ. डेनिशिया अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा दांतो का चेकअप किया गया। एवं प्रकाश आई अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा आँखों से सम्बंधित चेकअप किया गया। डॉ. विपिन शुक्ला डॉ. प्रशांत सिंह डॉ. उमर खान द्वारा आँखों से सम्बंधित चेकअप किया गया।

शिविर में फैमिली-हेल्थ इंडिया की टीम भी विशेष रूप से उपस्थित रही। सभी डॉक्टरों को डॉ. प्रभाकर तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अखिलेश दुबे जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. नीरा चौधरी संयुक्त-संचालक के द्वारा सभी डॉक्टरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट संस्था के अध्यक्ष एवं समाजसेवी शेख़ फैयाज को शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सभी लोगो ने संस्था एवं डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया। क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट संस्था विगत 10 वर्षों से स्वास्थ्य केम्प आयोजित कर रही हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »