ड्रीम भोपाल-ग्रीन भोपाल संस्था ने किया कोरोना योद्धा का विशिष्ट सेवा-सम्मान...

December 18, 2021




 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ देश की जानी मानी संस्था ड्रीम भोपाल-ग्रीन भोपाल संस्था ने शनिवार को कोरोना-काल में निस्वार्थ भाव से मानव-सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का विशिष्ट सेवा-सम्मान किया अलग-अलग क्षेत्र में अपने प्रयासों से लोगो की जान बचाने वाले इन कोरोना योद्धाओं ने मानव-सेवा की एक नायाब मिसाल पेश की हैं इनमें डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, शव-वाहन चालक, कोरोना मरीज़ को ले जाने वाले वाहन-चालक, विश्राम-घाट पर शवो का अंतिम-संस्कार करने वाले, नगर-निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी, लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करने वाले, वैक्सीन लगाने वाली नर्से, लोगो के घर खाने के पैकेट उपलब्ध कराने वाले, बैंकों से कोरोना मरीज़ों को पैसा दिलवाकर राहत पहुंचाने वाले और और अपने ऑटो को एम्बुलेंस में बदलकर उनको ऑक्सीजन उपलब्ध करवाकर अस्पताल पहुंचाने वाले भोपाल स्थित बाग़ फरहत अफज़ा के निवासी मो. जावेद खान को विशिष्ट सेवा-सम्मान से नवाज़ा गया। मो. जावेद खान ने कोरोना मरीज़ों की तकलीफों को देखकर अपने ऑटो को एम्बुलेंस में तब्दील कर दिया था और उस ऑटो में एम्बुलेंस की सारी सुविधाएं जैसे सेनिटाइजर, पीपीई-किट, ऑक्सीजन-सिलेंडर, हाथों के दस्ताने इत्यादि अपने खर्चे से उपलब्ध करवाई थी यहाँ तक की जावेद ने अपनी पत्नी का मंगलसूत्र तक बेच दिया था और अपनी जान पे खेलकर कोरोना मरीज़ों को अस्पताल पहुँचाया था।

भोपाल के कुशाभाऊ हॉल (मिंटो-हॉल) में ड्रीम भोपाल-ग्रीन भोपाल संस्था ने विशिष्ट सेवा-सम्मान आयोजित किया था इस सम्मान-समारोह में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के चिकित्सा-शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग थे एवं भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और भोपाल डीआईजी इरशाद वली विशेष रूप से उपस्थित थे इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा की आप लोगो ने मानव-सेवा के लिए जो कार्य किया हैं वो कार्य इंसान होने के नाते सबसे बड़ा कार्य हैं और इसके लिए देश आप सब कोरोना योद्धाओं का सदैव आभारी रहेगा और इस तरह के मंचो और कार्यक्रमो के ज़रिए आप लोगो का सम्मान करना असल मे ये देश के हर नागरिक का सम्मान करना हैं आपके सेवा कार्य को देखकर और लोगो के मन मे मानव-सेवा करने का भाव जागृत होगा और सभी लोगो को कुछ न कुछ समाज के लोगो के लिए और देश के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »