JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...
भोपाल@ आने वाले आगामी त्यौहारों 15-अगस्त, मोहर्रम, रक्षा-बंधन और जन्माष्टमी को देखते हुए आज थाना ऐशबाग में मीटिंग का आयोजन हुआ। इस मीटिंग में त्यौहारों को कोरोना-गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाने की रूपरेखा पर विचार-विमर्श हुआ। इस मीटिंग में थाना ऐशबाग के टीआई नीलेश अवस्थी, थाना ऐशबाग के पूरे पुलिसकर्मियों के स्टॉफ के साथ वार्ड 41 के कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. शावर खान और थाना ऐशबाग के अंतर्गत रहने वाले वरिष्ठ नागरिक लोग उपस्थित हुए। इस मीटिंग में शामिल नागरिकों से थाना ऐशबाग के टीआई नीलेश अवस्थी ने सुझाव मांगे, एवं समस्त मीटिंग में आए लोगो ने त्यौहारों के मद्देनज़र अपने-अपने विचार व्यक्त किए। किस तरह त्यौहारो को कोरोना-गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाना हैं और आपस मे एक-दूसरे को सहयोग देते हुए त्योहारों को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने पर ज़ोर दिया गया।