लगातार तीसरे दिन कांग्रेस का बड़े हुए बिल और अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ हल्ला-बोल, प्रभात चौराहे से किया पैदल-मार्च...

September 15, 2021



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ नरेला विधानसभा क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन कांग्रेस का बड़े हुए बिजली की दर और अघोषित बिजली-कटौती के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में नरेला विधानसभा के सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार और मध्यप्रदेश विधुत-विभाग के खिलाफ हल्ला-बोल प्रदर्शन कर विधुत-विभाग का घेराव कर ज्ञापन सौपा, एवं बिजली के बड़े हुए बिल को तत्काल वापस ले, और भोपाल में हो रही अघोषित बिजली कटौती को बंद करे, अन्यथा कांग्रेस इससे बड़े प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करेगी।

पिछले तीन दिनों से चल रहे कांग्रेस के इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ ही नरेला विधानसभा क्षेत्र के रहवासी भी अपने बड़े हुए बिलो के साथ इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में 13 तारीख को करोंद चौराहे से पैदल-मार्च निकालकर विश्वकर्मा नगर स्थित बिजली कार्यालय का घेराव किया था और बिजली-विभाग के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपकर माँग करते हुए बड़े हुए बिजली के बिल को तत्काल वापस ले। 14 तारीख को भोपाल रेलवे-स्टेशन से कांग्रेस ने पैदल-मार्च निकाला जो चांदबड़ स्थित विधुत-कार्यालय पर जाकर खत्म हुआ। और आज नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रभात-चौराहे से कांग्रेस ने दोपहर 12 बजे से महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में गोविंदपुरा स्थित बिजली-कार्यालय का घेराव किया एवं ज्ञापन सौपते हुए माँग करते हुए कहा बिजली-विभाग अपनी मनमानी बन्द करे और बड़े हुए बिजली के बिलो को तत्काल वापस ले, वरना कांग्रेस इससे भी बड़ा प्रदर्शन करके अपनी मांगों को जो जनता के हित मे हैं मध्यप्रदेश की शिवराज-सरकार को अवगत कराएगी, इसी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह चौहान ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा मध्यप्रदेश की जनता शिवराज सरकार से त्रस्त हो गई है ये सरकार सिवाए जुमलेबाजी के कुछ नही करती, मध्यप्रदेश में महँगाई लगातार बढ़ती जा रही हैं और मामाजी को मध्यप्रदेश की जनता की कोई चिंता नही हैं महँगाई की मार से गरीब आदमी की कमर टूट चुकी हैं और इस पर बिजली के बड़े हुए बिलो ने आम जनता को जो झटके दिए हैं उससे शिवराज-सरकार बेखबर हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »