दुबई@ भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला एक तरफा साबित हुआ, जहाँ पाकिस्तान के उभरते हुए नए खिलाड़ियों ने भारत के सितारों से सजी टीम को क्रिकेट का पाठ पढ़ाते हुए एक-तरफा अंदाज़ में पहली बार किसी भी क्रिकेट वर्ल्ड-कप भारत को हरा दिया। भारत ने इससे पहले T-20 वर्ल्ड-कप में पाकिस्तान को 5 बार हराया था, पाकिस्तान ने अबकी बार भारत को हराकर वर्ल्ड-कप में लगातार हारने के इतिहास को बदल दिया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत की शरुआत अच्छी नही रही और पहले ओवर में ही पाकिस्तान के उभरते हुए बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को पगबाधा आउट करके भारत को पहला झटका दिया। रोहित शर्मा बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज़ पर उतरे कप्तान विराट कोहली ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलकर भारत को एक चुनोतिपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। रोहित शर्मा के झटके से अभी भारत उभरा भी नही था की पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने दूसरे ओवर में के,एल राहुल को बोल्ड कर दिया। के एल राहुल सिर्फ 3 रन ही बना सके, लगातार मिले भारत को दो झटकों से भारत के बल्लेबाज दवाब में आ गए और धीरे-धीरे भारत को एक सम्मानजनक स्कोर की तरफ ले जाने की ज़िम्मेदारी कप्तान विराट कोहली पर आ गई विराट कोहली ने कप्तानी भरी पारी खेल भारत को 151 रनों तक पहुंचाने में अहम ज़िम्मेदारी निभाई। विराट कोहली ने 57 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी पारी में 5 चौके 1 छक्का लगाते हुए अर्धशतक लगाया। भारत ने 15 ओवर में 100 रन बनाए और आखिरी के 5 ओवर में तेज़ी से 51 रन बनाए, और एक चुनोतिपूर्ण लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा।
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को कोई कठिनाई नही हुई पाकिस्तान के कप्तान और बेहतरीन फार्म में चल रहे बाबर आज़म और दूसरे ओपनर रिजवान अली ने भारत के दिए हुए लक्ष्य को बोना साबित कर दिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए बिना विकेट खोए भारत को 10 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के दोनों ओपनरों ने भारत के गेंदबाज़ों पर शुरू से ही दवाब बना दिया और जीत के लिए मिले लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान कप्तान बाबर आज़म ने शानदार 68 रनों की पारी खेली, और इस दौरान बाबर आज़म ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। पाकिस्तान के दूसरे सलामी बल्लेबाज रिजवान अली ने भी कप्तान का बेहतरीन साथ देते हुए 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, और अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के लगाकर आसानी से मैच जीत लिया। भारत के गेंदबाज बिल्कुल भी पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों पर अपना प्रभाव नही छोड़ पाए, और पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को भी आउट नही कर पाए।भारत की बल्लेबाजी की बुनियाद हिलाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मेन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।