JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...
भोपाल@ मध्यप्रदेश के नीमच में हुए बर्बरतापूर्ण हत्याकांड में मृतक आदिवासी कन्हैया लाल भील के परिवार की पढ़ाई एवं अन्य खर्च मध्यप्रदेश सरकार उठाएगी। ये एलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए किया।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नीमच में हुए आदिवासी कन्हैया लाल भील के साथ हुआ बर्बरतापूर्ण कृत्य बहुत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण हैं मृतक कन्हैया लाल भील के बेटे की पढ़ाई का खर्च एवं अन्य खर्च राज्य-सरकार उठाएगी। इसके अलावा सरकार उनको मकान बनाकर देगी, तथा मृतक के दोनों भाइयों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा इस बर्बरतापूर्ण कृत्य के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही पहले ही कि जा चुकी हैं।