Supreme Court: वोट से VVPAT के 100 फीसद मिलान मामले में शुक्रवार को आएगा सुप्रीम फैसला

April 26, 2024

 Supreme Court: वोट से VVPAT के 100 फीसद मिलान मामले में शुक्रवार को आएगा सुप्रीम फैसला


सुप्रीम कोर्ट इलेक्ट्रॉनिंग वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए डाले गए सभी वोट का वोटर वेरिफियेबिल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) के साथ 100 फीसद सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर 26 अप्रैल को फैसला सुनाएगा। बुधवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। अब खबर सामने आई है कि शीर्ष अदालत शुक्रवार को अपना आदेश पारित करेगा।

सुप्रीम कोर्ट इलेक्ट्रॉनिंग वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए डाले गए सभी वोट का वोटर वेरिफियेबिल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) के साथ 100 फीसद सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर 26 अप्रैल को फैसला सुनाएगा। बुधवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। अब खबर सामने आई है कि शीर्ष अदालत शुक्रवार को अपना आदेश पारित करेगा।

पीठ ने क्या-क्या सवाल पूछे

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने बुधवार को चुनाव आयोग के एक अधिकारी से ईवीएम की कार्य-प्रणाली के संबंध में पांच सवाल पूछे। इनमें यह सवाल भी शामिल था कि क्या ईवीएम में लगे माइक्रोकंट्रोलर को फिर से प्रोग्राम किया जा सकता है या नहीं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »