एक आवाज़ हम सबकी सेवा समिति के द्वारा मध्यप्रदेश टाइगर ऑफ निसार खान ने भोपाल में एक बड़ा सम्मान-समारोह आयोजित किया...

April 01, 2022



 भोपाल @ मध्यप्रदेश की जानी मानी संस्था एक आवाज़ हम सबकी  सेवा समिति द्वारा रमजान एवं नवरात्रि के खुशी के  अवसर पर महिलाओ को कपड़े ,  बुक के साथ प्रशस्ति-पत्र से संम्मानित किया गया। एक आवाज हम सबकी सेवा समिति की ओर से 

इस कार्यक्रम में सीरियल फिल्म एक्टर  समाज सेवी एवं मीडिया पत्रकार राजनीतिक भाजपा कांग्रेस जनता दल सहित ,डॉक्टर, इंजीनियर , सहित सभी लोग इस कार्यक्रम में हुए शामिल, एवं समिति की ओर से किया गया सम्मान, प्रसंशा पत्र एवं सील देकर  सम्मान किया  इस सम्मान समारोह में एवं जन जाग्रति कार्यक्रम में भाईचारा गंगा-जमुना तहजीब बनाए रखने के लिए  एवं समाज की मजबूती के लिए सभी धर्म के लोगो के हित के लिए  भोपाल में  एक बड़ा कार्यक्रम  का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में  

प्रदेश अध्यक्ष जनाब निसार खान टाइगर ऑफ मध्य प्रदेश के द्वारा एवं समस्त टीम के द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर  बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे तथा सभी ने समिति  एवं समिति के अध्यक्ष निसार खान टाइगर ऑफ मध्य प्रदेश एवं टीम  की तारीफ एवं सराहना की, और  लोगो ने अपनी दुआओं एवं आशीर्वाद से नवाजा है इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुड़े लोगो के द्वारा दुआएं और आशीर्वाद पाकर समिति अध्यक्ष निसार खान ने कहा हर समाज के कमजोर वर्ग को मजबूत करना ही मेरा प्रमुख उद्देश्य है प्रदेश भर से आए समिति के पद अधिकारी सम्मानित पत्र पाकर समस्त टीम ने कहा  समिति अध्यक्ष निसार खान के साथ  कंधे से कंधा मिलाकर  काम करेंगे ,एवं पूरा साथ देंगे,और इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता  रिजवाना कुरेशी (देवास) , भोपाल अध्यक्ष शबाना खान, अध्यक्ष मेहबूब खान ,(भोपाल), जिला  अध्यक्ष डॉक्टर शादियां मंसूरी(छिंदवाड़ा), मस्तान मंसूरी, सोराब खान, अध्यक्ष तबासुम खान  (रायसेन), अब्दुल अज़ीम (सीहोर), रहीस पत्रकार (ग्वालियर), हरदा से पत्रकार मुईन अख्तर  , सायरा खान, समाजसेवी फिज़ा खान, (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा) शाहवर आलम, हाससान शाहब, मिस्बाह उल  हसन जनता दल प्रदेश अध्यक्ष, बबलू रहीस (कांग्रेस प्रवक्ता), गोस्वामी ,डाली बाबा, संजना सिंह, नवाब ,अकरम, गुड्डू चली (एक्टर्स), भारती, सोएब (सीरियल एक्टर्स) बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »