करोंद स्थित जीवन-ज्योति गैस राहत कॉलोनी में बेघर हुए लोगो से मिलने पहुँचे उत्तर-विधानसभा अध्यक्ष शाहरुख पठान....

January 30, 2022


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश....

भोपाल@ भोपाल की नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करोंद स्थित जीवन-ज्योति गैस राहत कॉलोनी के 18 से 19 मकानों को जिला-प्रशासन ने खाली कराकर उन मकानों में ताले डालकर लोगो को बेघर कर दिया। अवैधानिक तरीके से रहने का हवाला देते हुए करीब 19 मकानों में रहने वाले गरीब इंसानों को इस कपकपाती ठंड में सड़क पर रात गुजारने पर मजबूर कर दिया। महिलाएं और छोटे-छोटे मासूम बच्चे बेघर होकर सड़क पर पड़े हैं लेकिन प्रशासन का दिल नही पसीज रहा हैं करीब 2 महीने पहले बिजली-विभाग ने घरों की बिजली सप्लाई के कनेक्शन काट दिए थे। दो महीने से अंधेरे में रहने वाले इंसानों को नगर-निगम और गैस-राहत विभाग ने उनके अंधेरे वाले मकानों को पुलिस-प्रशासन के दम पर खाली करा करा कर उनको इस शीत-लहर वाली सर्दी में मरने के लिए छोड़ दिया। जीवन-ज्योति गैस राहत कॉलोनी में सभी गरीब मजबूरी करके अपना घर चलाने वाले लोग रहते है जो इस कोरोना के दौर में बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी कमाकर अपने परिवार का पेट पालते हैं लेकिन मध्यप्रदेश की शिवराज-सरकार और नरेला विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं मंत्री विश्वास सारंग इनकी सुध नही ले रहे।

इसी सिलसिले में उत्तर-विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस अध्यक्ष शाहरुख पठान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मो. ज़हीर के साथ जीवन-ज्योति गैस राहत कॉलोनी पहुँचे और बेघर हुए लोगो से बात करके उनकी समस्याओं को जाना। शाहरुख पठान ने सख्त लहज़े में कहा कि शिवराज-सरकार और प्रशासन ने मिलकर कॉलोनी वासियों की लाइट पिछले दो महीनों से काट दी। और 18 से 19 घरों में ताला डालकर उन मकानों में रहने वालों को बेघर कर दिया ये सरकार का ज़ुल्म और अत्याचार हैं शाहरुख पठान ने आगे कहा कि इनके पास रोजगार नही हैं वो बिजली का बिल कैसे भरे, मेहनत-मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी जुटाते हैं और प्रशासन की तानाशाही और हठधर्मी इन गरीबो की ज़िन्दगी से खिलवाड़ कर रही हैं शाहरुख पठान ने बिजली-विभाग पर कटाछ करते हुए कहा कि तुम लोग बिजली के नए मीटर लगाने का आश्वासन दे रहे हो पहले ये बताओ इनका घर छीन लिया है तो मीटर कहाँ लगाओगे। शाहरुख पठान ने शिवराज-सरकार से माँग करते हुए कहाकि इन लोगो को प्रधानमंत्री आवास-योजना के तहत मकानों का आवंटन किया जाए जिससे इनके परिवार वालो को छत मिल सके। उन्होंने कहाकि इस बारे में जल्द ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर इनकी समस्याओं का निराकरण की माँग करेंगे। और शिवराज-सरकार ने इन गरीब लोगों की समस्याओं का निराकरण नही किया तो में धरना दूंगा लेकिन गरीबो की ज़िंदगी से खिलवाड़ नही होने दूंगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »