JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश....
भोपाल@ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वर्च्युअल-समीक्षा बैठक में तीसरी लहर के मद्देनजर प्रदेश में लगाया गया नाईट-कर्फ्यू को हटाने के आदेश जारी कर दिए।
वर्चुअल-बैठक में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीसरी लहर पर चर्चा करते हुए कहा की मध्यप्रदेश में कोरोना काबू में हैं एवं कोरोना के मरीज तेज़ी से घट रहे हैं इसलिए मध्यप्रदेश में लगा नाईट-कर्फ्यू हटाया जाता हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे ज़ोर देते हुए कहा कि हमे लापरवाह नही होना हैं जब तक कोरोना पूरी तरह खत्म नही हो जाता हैं तब तक मास्क का उपयोग करे इसे अनदेखा नही करे इसके साथ आगामी त्यौहार होली-रंगपंचमी, महाशिवरात्रि जैसे बड़े त्यौहार सावधानी-पूर्वक मनाना हैं इसमे लापरवाही बिल्कुल न करें। सोशल-डिस्टनसिंग का पालन करे, हाथों को बार-बार सेनिटाइज करें, साफ-सफाई का ख्याल करे और मास्क अवश्य लगाए।