JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश....
भोपाल@ कर्नाटक के एक कॉलेज में हिजाब पहनने वाली छात्राओं के साथ विवाद और हिजाब पर प्रतिबंध के बाद भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद के आईपीसी कॉलेज में आज छात्राओं ने हिजाब पहनकर क्रिकेट और फुटबॉल मैच खेल अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया।
कर्नाटक के एक कॉलेज में संघी मानसिकता वाले कॉलेज-प्रबंधन और छात्रों द्वारा हिजाब पर प्रतिबंध लगाए जाने पर पूरे देश मे उसका विरोध हो रहा हैं छात्राएं सरकार के इस फैसले के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद कर रही हैं इसी के साथ मध्यप्रदेश के स्कूल-शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार के बयान की प्रदेश के सभी स्कूलों पर हिजाब पर प्रतिबंध लगाया जाएगा इसके विरोध में हिजाब पहनकर क्रिकेट और फुटबॉल खेली छात्राओं ने कहा कि हिजाब पहनना हमारा हक हैं हम हिजाब पहनकर खेल भी सकते हैं पढ़ाई भी कर सकते हैं आईएएस अफसर भी बन सकते हैं हम हिजाब में काफी कंफर्टेबल महसूस करते हैं हमारे ऊपर हिजाब पहनने का कोई दवाब नही बनाता हैं और न हमारे घरवाले कोई दवाब बनाते हैं और न कोई हमसे कोई हिजाब पहनने को कहता हैं हम अपनी मर्ज़ी से हिजाब पहनते हैं हिजाब हमको अच्छा लगता हैं और हम जब तक जिंदा है हिजाब पहनेंगे।
छात्राओं ने आगे कहा कि एक तरफ सरकार बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा लगाती हैं और दूसरी तरफ बेटियों के पहनावे पर प्रतिबंध लगाती हैं 5 राज्यों के चुनाव को देखते हुए सरकार इसे हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा बनाना चाहती हैं लेकिन ये मुद्दा नही बनेगा क्योंकि हम बेटियों के साथ हमारे मुल्क के करोड़ो हिन्दू भाई हमारे साथ खड़े हैं जिन्हें मुस्लिम पहनावे और हिजाब से कोई आपत्ति नही हैं हम संविधान ने अपने मौलिक अधिकार दिए हैं कि हम क्या पहनें, क्या खाए, कहाँ जाए ये मनुष्य के विवेक पर और उसके धर्म के हिसाब से चलने का अधिकार दिया हैं ये हम तय करेंगे हमे क्या पहनना हैं और क्या नही सरकार इस मामले में दखलंदाजी न करे वरना हम भी सरकार के इस तानाशाही आदेशों के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे।