JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश....
छिंदवाड़ा@ मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में प्रदेश की जानी-मानी सैंस्था एक आवाज़ हम सबकी सेवा समिति के द्वारा लंगर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हर मज़हब और धर्म के लोगो को खाना खिलाया गया।
एक आवाज़ हम सबकी सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष निसार खान ने मीडिया को बताते हुए कहा कि हमारी समिति का लक्ष्य नि-स्वार्थ भाव से आमजन की सेवा करना, सभी सामाजिक हितों के लिए कार्य करना, संस्था में लोगो को जोड़ना एवं उनको जागरूक करना, सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में जनहित के लिए कार्य करना, दबे-कुचले तबके को मज़बूत करना, अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाना, शासन-प्रशासन को लोगो की परेशानियों से अवगत कराना, ये हमारा मुख्य उद्देश्य हैं।
इस अवसर पर डॉ. सादिया मंसूरी, शबाना, यास्मीन खान, मो. शोएब, शेख़ इमरान मंसूरी, फ़ीरोज़ अंसारी, मस्तान मंसूरी, ज़ाकिर हुसैन, मो. अमीन, डॉ. दीपक ठाकुर, धर्मेंद्र उइके, अज्जू भाई, दुर्गेश, चंदन यादव, राजा, मोहसीन खान, कलीम भाई के साथ संस्था के समस्त पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।