भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने होली-मिलन समारोह का आयोजन किया...

March 21, 2022


 भोपाल। विधायक आरिफ मसूद जी ने आज 6 नम्बर स्थित बंगले पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। होली के गीतों पर भजन मंडली ने समा बांधा। होली के गीतों पर झूमे लोग फूलों की वर्षा हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए पत्रकार बंधुओं सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं कॉग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद जी ने कहा होली का त्यौहार पवित्र त्यौहार है पानी को बचाने के लिए होली फूलों की होली खेलना चाहिए। सभी रंगों का पर्व होली है जो हमंे भाईचारा और एकता का संदेश देता है। भोपाल गंगा जमनी शहर है इसमें सभी धर्म के लोग एक दूसरे को उन्के त्यौहारों पर बधाईयां देते हैं। आज के इस नफरत के दौर में मोहब्बत को आम करना चाहिए। होली वाले दिन जिस उल्लास के साथ एक मुस्लिम व्यक्ति शकील एवं ड्रायवर पप्पू द्वारा होली के जुलूस पर पानी की वर्षा की गई थी। होली मिलन कार्यक्रम में आज उन दोनों व्यक्तियों का भी नगद पुरस्कार वितरण कर पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया।


Share this

Related Posts

Previous
Next Post »