यू.एफ.एफ-ग्रुप सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने ज़रूरतमंदों को बांटे कम्बल...



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ भोपाल की जानी-मानी सामाजिक संस्था यू.एफ.एफ ग्रुप के पदाधिकारियों ने फुटपाथों पर जीवन बसर कर रहे ज़रूरतमंदों को इस कड़ाके की सर्दी में कम्बल-वितरण किए।

हर साल यू.एफ.एफ संस्था भोपाल के गरीब और ज़रूरतमंद लोगो को जो फुटपाथों पर बिना कम्बल और रज़ाई के कड़ाके की सर्दी में रात गुज़ारते हैं उन्हें कंबल वितरित करके उन्हें सर्दी से बचाने का प्रयास करती हैं जो मानवता की राह में एक सराहनीय पहल हैं इस साल भी यू.एफ.एफ ग्रुप के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भोपाल स्थित लाल परेड, कमला-पार्क, मोती-मस्ज़िद के साथ ही अन्य जगहों पर फुटपाथ और सड़क पर सर्दी में ठिठुरते हुए रात गुजारने वाले गरीब और ज़रूरतमंद लोगो को कम्बल-वितरित कर उनको ठंड से बचाने का प्रयास किया, इस तरह के सामाजिक कार्य संस्था हर साल आगे बढ़कर निरंतर करती चली आ रही हैं। इस अवसर पर यू.एफ.एफ ग्रुप के अध्यक्ष आमिर मूसा के साथ ग्रुप के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »