मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की राहुल गांधी के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक...

May 29, 2023



 नई दिल्ली /  मध्यप्रदेश सहित 5 राज्यो में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की आज देश की राजधानी दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक हुई इस बैठक में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए विचार-विमर्श हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक में राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह,  मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ और राजमणि पटेल मुख्य रूप से शामिल हुए।

बैठक में राहुल गांधी ने चुनाव के मद्देनजर सभी नेताओं से सुझाव मांगे, राहुल गांधी ने कहा मुझे उम्मीद है की हम मध्यप्रदेश में 150 सीटों पर विजय हासिल करेंगे। मेरी मध्यप्रदेश पे पूरी नज़र है मध्यप्रदेश का हर कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ आगामी चुनाव के लिए कमर कसकर तैयार रहे हमे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान करना होगा और किसी के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा और जो नाराज़ है मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता उनके घर जाकर उनको मनाए और उनकी नाराज़गी दूर करने की कोशिश करे। इस बैठक में सबसे पहले कमलनाथ ने कांग्रेस द्वारा आगामी योजनाओ और जनता से किए हुए वादों को राहुल गांधी के समक्ष रखा। जिसे राहुल गांधी ने पसंद करते हुए कहा की योजनाएं तो अच्छी है लेकिन उन योजनाओं को पूरा करने के लिए पैसा कहाँ से आएगा इसका भी ध्यान रखना होगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »