कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था द्वारा भारतीय डाक-विभाग में स्वास्थ्य-शिविर आयोजित किया...

May 23, 2023



भोपाल / कार्यालय मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल मध्य प्रदेश परिमंडल भोपाल 12 भारतीय डाक विभाग मैदा मिल भोपाल आजादी का अमृत महोत्सव स्वस्थ भारत अभियान डेंगू मलेरिया की रोकथाम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की सहयोगी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट की तरफ से मलेरिया की जांच शकील उर रहमान एवं मलेरिया इंस्पेक्टर सैयद साजिद अली के द्वारा की गई मलेरिया की जांच 52 लोगों की गई आई चेक अप प्रकाश नेत्रालय के द्वारा आई चेकअप किया गया डॉ प्रशांत सिंह राधिका पाटीदार स्वीटी कामले खुशी अंसारी राशिद खान सिकंदर बैग के द्वारा आई चेकअप किया गया 86 लोगों ने आई चेकअप करवाया, डेंनेशया डेंटल हॉस्पिटल के द्वारा दंत से संबंधित चेकअप किया गया।

 डॉ मंजू लता नायक निशा तिवारी के द्वारा दंत से संबंधित चेकअप किया गया 50 लोगों ने दंत चेकअप करवाया जनरल चेकअप कैरियर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के द्वारा जनरल चेकअप 72 लोगों का किया गया। 

डॉ दीप्ति बाथम कंचन डोंगरे के द्वारा जनरल चेकअप किया गया जनरल चेकअप में बीपी शुगर हाइट वेट पल्स ऑक्सीमीटर से चेकअप एवं अन्य जांच की गई भारतीय डाक विभाग के  द्वारा डॉक्टरों का एवं संस्था का आभार व्यक्त किया सभी लोगों से निवेदन है समय समय पर अपना चेकअप जरूर कराएं स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें एक छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार एक ही संकल्प स्वस्थ भारत

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »