वीआईपी रोड के बीचों बीच पुलिस चेकिंग की वजह से कभी भी हो सकता हैं बड़ा हादसा

June 22, 2019

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा )

भोपाल@ भोपाल की शान कहे जाने वाले वी आई पी रोड के बीचोंबीच ट्रेफिक पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही हैं। पुलिस चेकिंग की डर की वजह से वाहन चालक हड़बड़ाहट में गाड़ी को वापिस मोड़ते हैं जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना और हादसा हो सकता हैं
हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनना जरूरी हैं। हेलमेट नही होने पर चालान के 250 रुपए देने पड़ते हैं। इन्ही 250 रुपए बचाने के चक्कर मे लोग अपनी जानो के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
इसी को देखते हुए वी आई पी रोड के बीचों बीच पुलिस चेकिंग को बंद करने के लिए आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने पुलिस मुख्यालय पहुँच कर मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक  वी के सिंह को एक ज्ञापन सौपकर जल्द ही वी आई पी रोड  के बीचों बीच पुलिस चेकिंग को बंद करने की मांग की। ताकि वी आई पी रोड़ पर किसी वाहन चालक के साथ कोई हादसा न हो जाए।

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा डॉट कॉम) की खबर को किसी भी स्थिति में बिना अनुमति किसी अन्य मिडिया संस्था द्वारा प्रकाशित करना मना हे पालन न करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हे

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »