कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट, 50 हजार से नीचे आए एक्टिव केस

April 29, 2023

      कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट, 50 हजार से नीचे आए एक्टिव केस

Covid 19 Cases in India देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5874 नए मामले सामने आए जबकि सक्रिय मामले घटकर 49015 रह गए हैं। कोरोना के मामलों में गिरावट के बावजूद बीते 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हुई है।
Covid-19 Cases in India: कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट, 50 हजार से नीचे आए एक्टिव केस

 देश में कोरोना मामलों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,874 नए मामले सामने आए, जबकि सक्रिय मामले घटकर 49,015 रह गए हैं।

25 लोगों की गई जान

कोरोना के मामलों में गिरावट के बावजूद बीते 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,533 हो गई है। बीते दिन अकेले केरल में 9 लोगों ने इस बीमारी के चलते जान गंवाई है।

रिकवरी रेट में इजाफा

कोरोना के मामलों में कमी और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा होने के बाद राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से उबरने वालों की संख्या 4,43,64,841 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी है।
सकारात्मकता दर 3.31 प्रतिशत पर आई

कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर भी 3.31 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 4.25 प्रतिशत आंकी गई। इसी के साथ भारत में कोरोना के कुल केस 4.49 करोड़ (4,49,45,389) हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.11 प्रतिशत शामिल है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »