Showing posts with label Featured. Show all posts
Showing posts with label Featured. Show all posts
 चुनाव 2024 : साय बोले- ओडिशा में बनेगी भाजपा की सरकार, बताए घोषणापत्र के वादे

चुनाव 2024 : साय बोले- ओडिशा में बनेगी भाजपा की सरकार, बताए घोषणापत्र के वादे

May 18, 2024 Add Comment

 चुनाव 2024 : साय बोले- ओडिशा में बनेगी भाजपा की सरकार, बताए घोषणापत्र के वादे



मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ओडिशा की जनता को डबल इंजन सरकार के फायदे गिनाएं और कहा, मात्र 4 महीने में छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किए हैं।



मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओडिशा में शुक्रवार को तीन सभाएं लीं। यहां पर उन्होंने बताया, ओडिशा में भाजपा ने जो घोषणापत्र बनाया है, उसमें प्रदेशवासियों के हित के लिए बहुत कुछ है। भाजपा सरकार बनने पर यहां किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत मिलेगी, हमारी माताओं को पचास हजार रुपए का वाउचर मिलेगा। बुजुर्ग, दिव्यांग और बुनकरों को तीन हजार रुपए भत्ता मिलेगा। छोटा-मोटा काम करके अपना जीवन-यापन करने वाले लोगों को हमारी सरकार पचास हजार रुपए का लोन देगी। ओडिशा की पच्चीस लाख दीदियों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। यहां के पांच लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। यहां पंद्रह लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे। इसीलिए आने वाले चार जून को बीजेडी सरकार की एक्सपायरी डेट है और दस जून को यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओडिशा की जनता को डबल इंजन सरकार के फायदे गिनाएं और कहा, मात्र 4 महीने में छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किए हैं। बीजेडी सरकार को घेरते हुए सीएम साथ ने कहा, यहां चौबीस वर्षों से नवीन पटनायक की सरकार है, मगर दुर्भाग्य कि चौबीस वर्षों में वे ओड़‌या नहीं सीख पाए, तो वो ओडिशा के लोगों की तकलीफ को कैसे समझेंगे। लोग कहते हैं कि ओडिशा की सरकार को नातील बाबू नहीं कोई दूसरा आद‌मी चला रहा है। यह बड़ी विचित्र बात है। उन्होंने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ आम आदमी को व मिलने का आरोप लगाया और कहा बीजेडी सरकार ने केंद्र की योजना का नाम बदलकर बीजू स्वास्थ्य योजना कर दिया। लेकिन राज्य के प्राइवेट हॉस्पिटल में इसका लाभ ठगरीब को नहीं मिलता है। यह दुर्भाग्यजनक है।

मोदी का कोई विकल्प नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, यह लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने का चुनाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मरीच परिवार से आते हैं. इसलिए गरीबों की पीड़ा उन्हें अच्छे से पता है। नरेंद्र मोदी देश के गांव गरीब, किसान, मजदूर सबकी चिंता करते हैं। प्रतिदिन 18 घंटे काम करते हैं। 140 करोड़ भारतवासियों को अपना परिवार मानते हैं। उन्होंने गरीबों को तगैस सिलेंडर देने, पक्के घर देने, स्वच्छ पानी, मुफ्त उपचार की सुविधा, बैंक खाता खुलवाने से लेकर शौचालय हालवाने का काम किया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाने, जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के साथ देश को आतंकवाद से मुक्ति दिलाने का काम पिछले दस साल में मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है। उनका कोई विकल्प ही नहीं है।
 टिकट कट गया, अब आपका अगला कदम क्या होगा? बृजभूषण शरण सिंह ने द‍िया ये जवाब

टिकट कट गया, अब आपका अगला कदम क्या होगा? बृजभूषण शरण सिंह ने द‍िया ये जवाब

May 18, 2024 Add Comment

 टिकट कट गया, अब आपका अगला कदम क्या होगा? बृजभूषण शरण सिंह ने द‍िया ये जवाब


आगामी राजनीतिक भविष्य के बारे में पूछने पर बृजभूषण शरण माखनलाल चतुर्वेदी की कविता सुनाते हैं चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूंथा जाऊं..। देवीपाटन मंडल में इस चुनाव में कैसरगंज तक ही सीमित रहने के सवाल पर कहते है पार्टी जो कहेगी वह करूंगा। आपका टिकट कट गया अब आपका अगला कदम क्या होगा? जवाब में कहते हैं क‍ि मेरा बेटा लड़ रहा है और मुझे गर्व है
बृजभूषण शरण सिंह अब तक 282 से अधिक सभाएं कर चुके हैं।

यहां 20 मई को मतदान है और चुनाव प्रचार शनिवार को थमेगा, लेकिन बृजभूषण शरण सिंह अब तक 282 से अधिक सभाएं कर चुके हैं। इससे आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि मैदान में नाम करण भूषण का है, लेकिन लड़ बृजभूषण शरण सिंह रहे हैं।
सुबह छह बजे से ही उनके विश्नोहरपुर स्थित आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लगा है। सुरक्षा व्यवस्था के बीच चाय नाश्ता करते लोग जिम की तरफ निगाह गड़ाए हैं। बृजभूषण शरण सिंह के बाहर निकलते ही नेताजी जिंदाबाद के नारों के साथ हर कदम गले मे मालाओं की संख्या बढ़ती जाती है। मीडिया वालों की ज्यादा संख्या देखकर हाथ कहते है, 'अच्छा दो सवाल पूछ लीजिए, आज बहुत सभाएं हैं।'
अब आपका अगला कदम क्‍या होगा?

एक सवाल उछलता है कि आपका टिकट कट गया अब आपका अगला कदम क्या होगा? जवाब आता है, मेरा टिकट कहां कटा है? मेरा बेटा लड़ रहा है और मुझे गर्व है कि वह मेरी विरासत संभाल रहा है और पार्टी ने उसे इस लायक समझा। जो लोग पिछले एक डेढ़ साल से मेरे पीछे पड़े हैं, यह उनके लिए सबक है। अब मेरे पास पार्टी कार्यकर्ता के साथ ही पिता की भी भूमिका है।
'पार्टी जो कहेगी, वह करूंगा'

आगामी राजनीतिक भविष्य के बारे में पूछने पर वह माखन लाल चतुर्वेदी की कविता सुनाते हैं, चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूंथा जाऊं..। देवीपाटन मंडल में इस चुनाव में कैसरगंज तक ही सीमित रहने के सवाल पर कहते है, पार्टी जो कहेगी, वह करूंगा। पहलवानों के आरोपों को चुनाव में मुद्दा बनाने पर कहते हैं- किसी बच्चे से भी पूछेंगे तो कहेगा, यह आरोप झूठे और राजनीतिक हैं। आरोप लगाना और उनका सत्य होना, अलग बातें हैं। मैं कह चुका हूं कि अगर आरोप सत्य हुए तो मैं फांसी लगा लूंगा।
'होइहि सोइ जो राम रचि राखा'

करण भूषण को टिकट मिलने के बाद अपने राजनीतिक भविष्य पर कहते हैं, होइहि सोइ जो राम रचि राखा। इतना कहकर काफिला चल देता है, घर से करीब एक किलोमीटर आगे शक्तिभूषण स्मृति द्वार के पास तालाब में भरपूर खिले कमल के फूलों की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, यहां भी खिला है, सब जगह खिलेगा।
बीजिंग की यात्रा के दौरान पुतिन ने को याद किया 75 साल पुराना गीत, बोले- रूस और चीन हमेशा रहे हैं भाई

बीजिंग की यात्रा के दौरान पुतिन ने को याद किया 75 साल पुराना गीत, बोले- रूस और चीन हमेशा रहे हैं भाई

May 18, 2024 Add Comment

 बीजिंग की यात्रा के दौरान पुतिन ने को याद किया 75 साल पुराना गीत, बोले- रूस और चीन हमेशा रहे हैं भाई


चीन के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को यात्रा के अंतिम दिन चीन के लोगों से भावनात्मक संबंध स्थापित करते हुए कहा कि रूसी और चीनी हमेशा से भाई रहे हैं। रूस-चीन संबंधों की तुलना उन्होंने 1940 के दशक के एक गीत से की। पुतिन ने कहा कि पूरा विश्वास है कि दोनों देशों के बीच हार्दिक संबंध आगे भी जारी रहेंगे।
बीजिंग की यात्रा के दौरान पुतिन ने को याद किया 75 साल पुराना गीत

चीन के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को यात्रा के अंतिम दिन चीन के लोगों से भावनात्मक संबंध स्थापित करते हुए कहा कि रूसी और चीनी हमेशा से भाई रहे हैं। रूस-चीन संबंधों की तुलना उन्होंने 1940 के दशक के एक गीत से की।

पुतिन ने कहा कि पूरा विश्वास है कि दोनों देशों के बीच हार्दिक संबंध आगे भी जारी रहेंगे। चीन और रूस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर बोलते हुए पुतिन ने कहा कि यह दो देशों के बीच अंतरसांस्कृतिक संबंधों की शुरुआत है।

साथ ही कहा, उस समय एक गीत बहुत प्रसिद्ध हुआ था। उसकी पंक्ति 'रसियन एंड चाइनीज आर ब्रदर्स फॉरइवर' यानी रूसी और चीनी सदैव भाई हैं, आज भी प्रासंगिक है। तास एजेंसी के अनुसार, उन्होंने रूस-चीन साझेदारी और भाईचारा को और बढ़ाने की बात कही। कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि यह भाईचारा कायम रहेगा।
पुतिन ने छात्रों से की मुलाकात

वहीं, हार्बिन में चीन-रूस एक्सपो में पुतिन का फोकस सांस्कृतिक एवं व्यापारिक आदान-प्रदान पर रहा। वह इस दौरान हार्बिन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी के छात्रों से भी मिले। उन्होंने छात्रों से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से निकटता से जुड़कर काम करने को कहा। इसके साथ ही पुतिन ने अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा कि चीन निर्मित इलेक्टि्रक वाहनों पर अमेरिकी टैरिफ एक अनुचित प्रतिस्पर्धा का उदाहरण है।

वहीं, विश्लेषकों ने पश्चिमी देशों के रूस पर प्रतिबंध के बीच रूस और चीन के बीच ये गलबहियां इसी तरह नहीं रह सकेंगी। यूक्रेन युद्ध को लेकर पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का सामना कर रहे रूस पर चीन से नजदीकियों से चुनौती और बढ़ सकती है।
पश्चिमी देशों या रूस में से एक को ही चुन सकता है चीन: अमेरिका

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के चीन दौरे के बीच अमेरिका ने चीन के रूस से संबंधों को लेकर हिदायत दी है। कहा, चीन यूरोप और रूस दोनों का एक साथ समर्थन नहीं कर सकता। उसे दो में से एक को चुनना होगा।

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रमुख उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने प्रेसवार्ता में कहा कि आप यूरोप से अच्छे और मजबूत संबंध बनाना चाहते हैं, लेकिन उसी यूरोप की सुरक्षा के लिए खतरा बने देश से भी साझेदारी बढ़ाना चाहते हैं। ऐसा नहीं हो सकता। कहा, यह अमेरिका की ही भावना नहीं है, यह जी-7 देशों, नाटो और यूरोपीय संघ के देशों का भी रुख है।
 हीरामंडी' एक्ट्रेस Sharmin Segal के बचाव में आए शेखर सुमन, बोले- आलोचना उन्हें तबाह कर...

हीरामंडी' एक्ट्रेस Sharmin Segal के बचाव में आए शेखर सुमन, बोले- आलोचना उन्हें तबाह कर...

May 18, 2024 Add Comment

 हीरामंडी' एक्ट्रेस Sharmin Segal के बचाव में आए शेखर सुमन, बोले- आलोचना उन्हें तबाह कर...


वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। यह मल्टीस्टारर सीरीज है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा ऋचा चड्ढा मनीषा कोइराला और शर्मिन सहगल समेत कई स्टार्स दिखाई दिए। कुछ सितारों का अभिनय दर्शकों को पसंद आया तो कुछ का नहीं जिसकी वजह से शर्मिन को भी काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा।

 संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इसमें नजर आए हर एक स्टार को काफी पसंद किया गया। फिर चाहें वो मनीषा कोइराला का किरदार हो या ऋचा चड्ढा का। हालांकि, आलमजेब का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस और डायरेक्टर की भांजी शर्मिन सहगल को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' सीरीज में उनकी एक्टिंग को खूब ट्रोल किया गया। अब इस मामले में उनके को-स्टार रहे शेखर सुमन ने अपना रिएक्शन दिया है। अभिनेता ने कहा है कि इस तरह की हो रही आलोचना एक्ट्रेस को बर्बाद कर सकती है।

आलोचना कर सकती है बर्बाद

हाल ही में शेखर सुमन ने ई-टाइम्स के साथ एक बातचीत में 'हीरामंडी' की अपनी को-स्टार शर्मिन सहगल का बचाव किया और कहा कि बहुत ज्यादा आलोचना उन्हें बर्बाद कर सकती है। अभिनेता ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भंसाली साहब ने सोचा होगा कि इसका कोई विपरीत प्रभाव हो सकता है।



वह उनकी भांजी है और पहले भी फिल्में कर चुकी है। वह यंग लड़की हैं और इस तरह की आलोचना उन्हें बर्बाद कर सकती है। इसके साथ ही अभिनेता ने लोगों से थोड़ा सहज होने का आग्रह किया।
निष्पक्ष थी कास्टिंग की प्रक्रिया

सिर्फ इतना ही नहीं, अभिनेता ने आगे कहा कि इस ट्रोलिंग की वजह से उन्हें मजबूरी में अपना कमेंट सेक्शन बंद करना पड़ा। उन्होंने बताया था कि हीरामंडी के लिए उन्हें एक या दो बार नहीं, बल्कि 16 बार ऑडिशन देना पड़ा था। इतनी बार ऑडिशन देने से पता चलता है कि कास्टिंग की प्रक्रिया निष्पक्ष थी।

सिर्फ शेखर सुमन ही नहीं, बल्कि उनसे पहले शर्मिन की को-स्टार ताहा शाह ने भी उनका बचाव किया। उन्होंने एक इंटरव्यू ने कहा था कि उनके साथ काम करने के बाद मुझे पता है कि उन्होंने एक एक्ट्रेस के रूप में अपना बेस्ट दिया है।
 शर्मा जी के बेटे के लिए चीयर करेंगे', KL Rahul ने दिल छू जाने वाली बात कहते हुए IPL 2024 से ली विदाई

शर्मा जी के बेटे के लिए चीयर करेंगे', KL Rahul ने दिल छू जाने वाली बात कहते हुए IPL 2024 से ली विदाई

May 18, 2024 Add Comment

 शर्मा जी के बेटे के लिए चीयर करेंगे', KL Rahul ने दिल छू जाने वाली बात कहते हुए IPL 2024 से ली विदाई


लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से मात दी। केएल राहुल ने आईपीएल 2024 में टीम के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की। लखनऊ की टीम 14 अंक होने के बावजूद आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। राहुल ने एक विज्ञापन का उल्‍लेख करते हुए मजेदार बात कही। इस विज्ञापन में केएल राहुल उनके ससुर सुनील शेट्टी और भारतीय कप्‍तान रोह‍ित शर्मा नजर आए थे।
टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत का समर्थन करेंगे केएल राहुल

लखनऊ सुपरजायंट्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2024 के अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से मात दी। हालांकि, जीत के बाद भी एलएसजी के कप्‍तान केएल राहुल खुश नजर नहीं आए और उन्‍होंने मैच के बाद 17वें संस्‍करण में टीम के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की। लखनऊ ने सीजन का अंत 14 अंकों के साथ किया, लेकिन वो प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

मैच के बाद राहुल ने मूड हल्‍का करने की कोशिश की और एक लोकप्रिय विज्ञापन पर मजेदार तंज कसा, जिसमें वो, उनके ससुर सुनील शेट्टी और भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा नजर आए थे। राहुल ने संकेत दिए कि आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में वो रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम का समर्थन करेंगे।
केएल राहुल ने कहा, ''मैं अब अपने ससुर की टीम में हूं। हम दोनों वर्ल्‍ड कप में शर्मा जी के बेटे को सपोर्ट करेंगे। उनके लिए चीयर करेंगे।'' वहीं, सीजन में टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए लखनऊ के कप्‍तान केएल राहुल ने कहा, ''बेहद निराशाजनक प्रदर्शन। सीजन की शुरुआत में मुझे लगा था कि हमारी टीम बेहद मजबूत है और सभी विभाग कवर हैं। मगर फिर कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए, जो कि हर टीम के साथ होता है।''
राहुल ने साथ ही कहा, ''हमने पर्याप्‍त रूप से अच्‍छा नहीं खेला। मुंबई के खिलाफ हमारा प्रदर्शन शानदार रहा। इस तरह के मैच हम और खेलना चाहते थे। दुर्भाग्‍यवश, हम ऐसा नहीं कर पाए।''
भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ

केएल राहुल ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और फ्रेंचाइजी के बारे में ध्‍यान दिलाया, जिन्‍होंने उनकी ट्रेनिंग में निवेश किया। उन्‍होंने कहा, ''तेज गेंदबाजों के लिए काफी खुश हूं। फ्रेंचाइजी ने उनके साथ काफी समय और ऊर्जा लगाई। आईपीएल साल में केवल दो महीने के लिए होता है। हमने मयंक और युधवीर को दक्षिण अफ्रीका में मोर्ने मोर्केल की निगरानी में ट्रेनिंग के लिए भेजा। उन दोनों को कड़ी मेहनत का फल मिला। मगर फ्रेंचाइजी और टीम ने उनके साथ काफी काम किया।''
केएल राहुल अब क्‍या करेंगे

32 साल के केएल राहुल ने अपने भविष्‍य के बारे में बात करते हुए कहा, ''अब ज्‍यादा टी20 क्रिकेट नहीं आना है। यह एक सीजन था, जहां मैंने अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में बहुत कुछ सीखा और पता चला कि टीम के लिए क्‍या करने की जरुरत है। हो सकता है कि मैं मिडिल ऑर्डर में खेलूं या फिर नहीं भी।' राहुल के पास अच्‍छा ब्रेक है, जिसमें वो अपनी फिटनेस पर काम करते हुए नजर आ सकते हैं।