Showing posts with label Entertainment. Show all posts
Showing posts with label Entertainment. Show all posts
 संजू सैमसन के बदले रवींद्र जडेजा- सैम करन को ट्रेड कर सकती है राजस्थान

संजू सैमसन के बदले रवींद्र जडेजा- सैम करन को ट्रेड कर सकती है राजस्थान

 संजू सैमसन के बदले रवींद्र जडेजा- सैम करन को ट्रेड कर सकती है राजस्थान




आईपीएल-2026 से पहले लीग के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड देखने को मिल सकता है। राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में जा सकते हैं। चेन्नई ने उनमें दिलचस्पी दिखाई है।




राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं संजू सैमसन


आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर्स रवींद्र जडेजा और सैम करन के बदले ट्रेड करने की योजना बना रही है। संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर का अधिकांश हिस्सा राजस्थान रॉयल्स के साथ बिताया है और 2021 से वह टीम के पूर्णकालिक कप्तान हैं।


पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि फ्रेंचाइजी 30 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने में रुचि रखती है। सैमसन भारतीय टी20 टीम के भी नियमित सदस्य हैं।
सीएसके ने दिखाई दिलचस्पी

अधिकारी ने कहा कि सभी जानते हैं कि हम संजू को अपनी टीम में लाने के इच्छुक हैं। हमने ट्रेडिंग विंडो के दौरान उन्हें खरीदने में अपनी रुचि व्यक्त की है। राजस्थान ने अभी पुष्टि नहीं की है। फिलहाल उनका प्रबंधन विकल्पों पर विचार कर रहा है। हमें उम्मीद है कि संजू सीएसके के लिए खेलेंगे। संजू सैमसन 2008 के आईपीएल विजेता राजस्थान रॉयल्स के साथ कुल 11 सीजन से जुड़े रहे हैं। इस साल के टूर्नामेंट के बाद उन्होंने यह संकेत दिया था कि वे बदलाव चाहते हैं और फ्रेंचाइजी से रिलीज होने की इच्छा रखते हैं।


चेन्नई और जडेजा का साथ

रवींद्र जडेजा ने अपने करियर का अधिकांश समय चेन्नई सुपर किग्स की ओर से खेला है। उन्होंने टीम के लिए न सिर्फ एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में प्रदर्शन किया, बल्कि 2022 सीजन से पहले एमएस धौनी के कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें कप्तान भी बनाया गया था। 27 वर्षीय इंग्लिश आलराउंडर सैम करन चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स, दोनों फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रह चुके हैं। खिलाड़ियों की लिखित सहमति मिलने के बाद दोनों टीमों को अंतिम समझौते पर पहुंचना होगा, जिसके बाद में आईपीएल की गवर्निंग बाडी द्वारा अनुमोदित किया जाएगा।
 'रात में उसे सूंघने...', 3 साल से Farah Khan के पास है 'क्रश' चंकी पांडे की ये चीज, बेटी ने मांगी वापस

'रात में उसे सूंघने...', 3 साल से Farah Khan के पास है 'क्रश' चंकी पांडे की ये चीज, बेटी ने मांगी वापस

 'रात में उसे सूंघने...', 3 साल से Farah Khan के पास है 'क्रश' चंकी पांडे की ये चीज, बेटी ने मांगी वापस




फराह खान (Farah Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday), ट्विंकल खन्ना और काजोल के साथ उनके टॉक शो में शामिल होंगी। उनके साथ, वे ढेर सारी हंसी और मजेदार किस्से लेकर आएंगी। टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल (Too Much With Twinkle And Kajol) का आगामी एपिसोड पुराने ज़माने के बॉलीवुड किस्से और जेनरेशन-जेड की कहानियों, चुटीले बयानों और कुछ मज़ेदार पलों से भरपूर हंसी का तड़का लगाने का वादा करता है।



फराह खान और अनन्या पांडे (फोटो-इंस्टाग्राम)


 काजोल (Kajol) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' इन दिनों काफी पॉपुलैरिटी बटोर रहा है। बीते दिनों शो में मनीष मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा गेस्ट के तौर पर आए थे। एक लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान और अनन्या पांडे मेहमान बनकर आईं।

फिल्म मेकर ने खोले कई राज

फराह और अनन्या दोनों ही इस एपिसोड में हंसी-मजाक का तड़का लगाती नजर आईं जहां उन्होंने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर कई मजेदार बातें की। प्राइम वीडियो पर आ रहे इस शो में जेन जी की बहुत सारी कहानियां और कुछ कई मजेदार कंफेशन हुए।

इस दौरान बातचीत में फराह ने बताया कि चंकी पांडे की उस जमाने में तगड़ी फैन फॉलोविंग थी। उन्हें सेक्स सिंबल के तौर पर देखा जाता था। ये सुनकर काजोल और ट्विंकल खन्ना सरप्राइज रह गए।
डॉग की तबियत खराब थी - अनन्या

तभी अनन्या ने फराह से कहा, "मेरे पापा आपसे अपनी शर्ट वापस चाहते हैं!" हैरान ट्विंकल ने पूछा, "तुम्हारे पास चंकी की शर्ट क्यों है? रात में उसे सूंघने के लिए।" फराह ने मुंह बनाया और खुशी से बोली,'छी, नहीं!'इसके बाद अनन्या ने शर्ट के पीछे की कहानी शेयर की। उन्होंने कहा,"फराह फोन पर बात कर रही थी और बहुत ही परेशान सी थीं। उस समय, मेरा कुत्ता बीमार था और वह थोड़ा अंधा सा हो गया था। वह कही भी पेशाब कर रहा था। ऐसे में फराह जाकर उसकी पेशाब पर फिसल गईं। हमारे सीसीटीवी कैमरे में यह सब कैद है।"

फराह को जाकर शावर लेना पड़ा क्योंकि उनके सारे कपड़े गंदे हो गए थे। फराह ने बताया कि तब लगभग उसने तीन साल पहले मुझे वो शर्ट दी थी और अब तक मांग रहा है। वो 50 रुपये की शर्ट से दिलीप पोछा लगाता है।
 दुनियाभर में लहराया थामा का परचम, 5 दिन में विस्फोटक कमाई से रचा इतिहास

दुनियाभर में लहराया थामा का परचम, 5 दिन में विस्फोटक कमाई से रचा इतिहास

 दुनियाभर में लहराया थामा का परचम, 5 दिन में विस्फोटक कमाई से रचा इतिहास





थामा वर्ल्डवाइड कलेक्शन अपडेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

 Thamma Worldwide Collection Day 5: मुंज्या फिल्म से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले निर्देशक आदित्य सरपोतदार इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म थामा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दीवाली फेस्टिव सीजन में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थामा ने अपनी बेहतरीन कहानी से हर किसी को इंप्रेस किया है और इसे दम पर कमाई के मामले में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ये मूवी देश-विदेश तक सफलता का परचम लहरा रही है।


रिलीज के 5वें दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है, जिसकी बदौलत ग्लोबली थामा ने कमाई का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।
दुनियाभर में बजा थामा की धुंआधार कमाई का डंका

दीवाली के मौके पर थामा को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। मैडॉक फिल्म्स के हॉरर सिनेमैटिक यूनिवर्स की नई पेशकश की तौर पर इस मूवी को सभी ने सराहा है। क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से थामा को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जो इसकी कमाई का बड़ा कारण है। गौर किया जाए इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो रिलीज के 5वें दिन आयुष्मान खुराना की थामा ने पूरी दुनिया में लगभग 20 करोड़ के आस-पास कारोबार किया है।





जिसकी बदौलत अब ग्लोबली इस मूवी की ग्रॉस कमाई 120 करोड़ के करीब पहुंच गई है। 5 दिन के भीतर दुनियाभर में सवा करोड़ के आस-पास कलेक्शन करके थामा ने इतिहास रच दिया है और इस तरह से ये मूवी इस साल सफल फिल्मों में लिस्ट में शुमार होने की तरफ कदम बढ़ा चुकी है। एक्सटेंडेड वीकेंड के तौर पर अब तक फिल्म ने कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है और ये साबित किया है कि वाकई थामा ने हर किसी का दिल जीत लिया है।

इन मूवीज की लिस्ट में शुमार हुई थामा

2025 में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली हिंदी मूवीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें छावा, सैयारा, वॉर 2, सिकंदर, रेड 2 और स्काई फोर्स जैसी कई बड़ी फिल्मों के नाम शामिल है। इस आधार पर अब थामा भी हिंदी सिनेमा की तरफ इस साल की टॉप-10 हाईएस्ट ग्रॉस मूवीज की लिस्ट में एंट्री लेती हुई नजर आ रही है।
'एक निवाला खाया फिर...'Satish Shah के मैनेजर ने बताया आखिरी समय कैसी थी एक्टर की हालत, एंबुलेंस आने में हुई देर

'एक निवाला खाया फिर...'Satish Shah के मैनेजर ने बताया आखिरी समय कैसी थी एक्टर की हालत, एंबुलेंस आने में हुई देर

 'एक निवाला खाया फिर...'Satish Shah के मैनेजर ने बताया आखिरी समय कैसी थी एक्टर की हालत, एंबुलेंस आने में हुई देर


Satish Shah Death Reason:मनोरंजन जगत को दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के जाने से गहरा सदमा पहुंचा है। सतीश का 25 अक्टूबर, 2025 को 74 वर्ष की आयु में कथित तौर पर किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया। उन्होंने "ये जो है ज़िंदगी", "साराभाई वर्सेस साराभाई" और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।



सतीश शाह का 74 साल की आयु में निधन (फोटो-पीटीआई)

 जाने माने एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) का 25 अक्तूबर को निधन हो गया। एक्टर 74 साल के थे और लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। उनके निधन का कारण किडनी फेलियर बताया जा रहा है। अब सतीश शाह के मैनेजर रमेश कडातला ने बताया कि एक्टर के आखिरी मोमेंट पर क्या हुआ था।

खाना खाते समय हुए बेहोश

एएनआई से बातचीत में रमेश ने बताया कि दोपहर के 2 से 2.45 के समय सतीश लंच कर रहे थे जब अचानक खाना खाते हुए वो बेहोश हो गए। इसके बाद तुरंत हिंदुजा हॉस्पिटल में फोन किया गया जहां एंबुलेंस आने में करीब आधा घंटे का समय लग गया।





भागे-भागे आए पड़ोसी

रमेश ने कहा,"कल लंच करते समय हुआ था। वो खाना खाते-खाते एक निवाला खाए, फिर गिर गए। कुछ आधा घंटा लगा एम्बुलेंस आने में...हॉस्पिटल जाने पर डिक्लेयर किया डॉक्टर ने की उनकी मृत्यु हो चुकी है। उस वक्त सतीश के साथ मौजूद उनके पड़ोसी अनूप ने भी अभिनेता को याद किया। अनुप ने एएनआई को बताया, "जैसे ही रमेश ने मुझे बुलाया, मैं वहां गया। सतीश काका के लिए मदद चालू किया.. हम कोशिश करते रहे उनको सही करने के लिए। वे दिल के बहुत अच्छे इंसान थे जिस जिस को बुलाया वो तुरंत पहुंचा सबकुछ छोड़कर।"



हाल ही में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट

रमेश ने यह भी बताया कि सतीश का 16 जून को कोलकाता में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उन्होंने बताया,"उसके बाद सब कुछ सामान्य था। थोड़ा यूरीन इंफेक्शन था, लेकिन एंटीबायोटिक्स शुरू कर दी गई थीं।" सतीश का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले (पश्चिम) स्थित पवन हंस श्मशान घाट में हुआ।

चार दशक से अधिक लंबे करियर में,सतीश ने फिल्मों और टेलीविजन सीरियलों में काम किया। उन्हें जाने भी दो यारो, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, मैं हूं ना, कल हो ना हो, कभी हां कभी ना, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, ओम शांति ओम और शादी नंबर 1 जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
 Mukesh का ये गीत जिंदगी का सफरनामा करता है बयां, Lata Mangeshkar संग मिलकर गाया था कल्ट सॉन्ग

Mukesh का ये गीत जिंदगी का सफरनामा करता है बयां, Lata Mangeshkar संग मिलकर गाया था कल्ट सॉन्ग

 Mukesh का ये गीत जिंदगी का सफरनामा करता है बयां, Lata Mangeshkar संग मिलकर गाया था कल्ट सॉन्ग



सिंगर मुकेश (Mukesh) और लता मंगेशकर की जोड़ी सबसे बेहतरीन गायकों की जोड़ी में से एक मानी जाती थी। इन दोनों की मधुर आवाज में मौजूद नगमों को आज भी फैंस सुनना पसंद करते हैं। इस आधार पर आज हम आपको मुकेश और लता (Lata Mangeshkar) के बेस्ट ऑफ बेस्ट गाने के बारे में बताने जा रहे हैं।




मुकेश और लता मंगेशकर का हिट सॉन्ग (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

 हिंदी सिनेमा के सुरों सरताजों के बारे में जिक्र किया जाए तो मुकेश (Mukesh) और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की जोड़ी इस मामले में पहले स्थान पर रहेगी। इन दोनों दिग्गज गायकों ने मिलकर बॉलीवुड के कई यादगार गीत गाए, जिन्हें मौजूदा समय में भी श्रोता सुनने पसंद करते हैं।


इसी आधार पर हम आपको आप 53 साल पहले रिलीज हुए एक बेहतरीन गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लता और मुकेश दोनों ने मिलकर गाया था। इस गीत को अभिनेता मनोज कुमार पर फिल्माया गया था। आइए जानते हैं यहां कौन से गाने के बारे में जिक्र किया जा रहा है।

मुकेश और लता मंगेशकर का हिट सॉन्ग

मधुर आवाज के धनी लता मंगेशकर और मुकेश उम्दा गायकों के तौर पर जाना जाता है। बेशक ये दोनों आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन इनके द्वारा गाए गए गीत आज भी अमर है। गौर किया जाए लता और मुकेश की जोड़ी के सबसे बेहतरीन सॉन्ग (Mukesh Song) के बारे में तो उनकी लिस्ट काफी लंबी है।






लेकिन इस फेहरिस्त में एक गाना ऐसा है, जिसे सुनकर दिल को सुकून पहुंच जाता है। उस गीत का नाम है- एक प्यार का नगमा है... (Ek Pyar Ka Nagma Hai)। अभिनेता मनोज कुमार की फिल्म शोर (Shor) का ये गाना कल्ट माना जाता है और 5 दशकों के बाद हर कोई इसे सुनना पसंद करता है।




अभिनेत्री नंदा और मनोज कुमार पर फिल्माए गए इस सॉन्ग को लता मंगेशकर और मुकेश ने अपनी मधुर आवाज में गाया था। जबकि संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की जोड़ी ने एक प्यार का नगमा है की धुनों को तैयार किया। इसके अलावा गाने के बोल गीतकार संतोष आनंद की कलम से निकले थे।

फ्लॉप फिल्म का हिट सॉन्ग

इस तरह से शोर का ये आइकॉनिक सॉन्ग तैयार हुआ था। दरअसल मनोज कुमार की शोर एक बहुचर्चित फिल्म रही है, क्योंकि बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद ये मूवी बुरी तरह फ्लॉप रही थी। लेकिन एक प्यार का नगमा है गीत के लिए इसे आज भी याद किया जाता है। इस तरह से एक गाने ने इस फिल्म की किस्मत को बदलकर रख दिया। आलम ये है कि मुकेश और लता मंगेशकर ये गाना आज भी फैंस की प्लेलिस्ट में सुनने को मिल जाता है।
 ये सिर्फ बिजनेस... Govinda ने पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक के रूमर्स पर पहली बार तोड़ी चुप्पी?

ये सिर्फ बिजनेस... Govinda ने पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक के रूमर्स पर पहली बार तोड़ी चुप्पी?

 ये सिर्फ बिजनेस... Govinda ने पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक के रूमर्स पर पहली बार तोड़ी चुप्पी?


Govinda Divorce मशहूर अभिनेता गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) का नाम कल से चर्चा में बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि शादी के 37 साल बाद ये दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। अब इस मामले पर खुद हीरो नंबर-1 फिल्म एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है और अपना पहला रिएक्शन दिया है।

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) बीते दिन से सुर्खियां बटोर रहे हैं। मनोरंजन जगत में उस वक्त सनसनी मच गई, जब इस तरह की खबरें सामने आने लगीं कि गोविंदा (Govinda) और सुनीता शादी के 37 सालों के बाद तलाक लेने जा रहे हैं। इस तरह के दावे सोशल मीडिया पर भी तूल पकड़ रहे हैं, जिसके चलते एक्टर और उनकी वाइफ चर्चा में बने हुए हैं।


अब इस मामले पर खुद गोविंदा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है और डिवॉर्स (Govinda Divorce) के रूमर्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आइए जानते हैं कि अभिनेता ने इस मामले पर क्या कहा है।


तलाक की अटकलों पर बोले गोविंदाअपनी फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर बीते समय से गोविंदा चर्चा का विषय बने रहे हैं। ऐसे में अब वाइफ सुनीता आहूजा संग तलाक की अटकलों को लेकर एक बार फिर से गोविंदा लाइमलाइट में आ गए हैं। ई टाइम्स की खबर के अनुसार डिवोर्स रूमर्स को लेकर गोविंदा से बातचीत की गई तो हीरो नंबर-1 फिल्म एक्टर ने कहा है-




फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

देखिए ये सिर्फ बिजनेस से जुड़ी बातचीत है। फिलहाल मैं अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में लगा हुआ हैं।

हालांकि, गोविंदा की पत्नी ने इस मामले पर कोई भी बात करने से साफ इनकार कर दिया है। इसके अलावा गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी और बताया-

परिवार के कुछ सदस्यों की ओर से दिए गए बयानों के चलते गोविंदा और सुनीता के बीच कुछ मुद्दे बने हुए हैं। इससे ज्यादा और कुछ भी नहीं है।


फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

गोविंदा अपनी अपकमिंग फिल्म पर फोकस कर रहे हैं, जिसकी तैयारी के लिए वह हर रोज ऑफिस भी आ रहे हैं। हम इसे सुलझाने की पूरी कोशिश भी कर रहे हैं। इन बयानों के आधार पर ये कहा जा सकता है कि गोविंदा और सुनीता की तलाक की खबरें महज अफवाह हो सकती हैं।

गोविंदा को लगी थी गोलीबीते साल 1 अक्टूबर 2024 को अभिनेता गोविंदा का नाम गोली लगने की वजह से चर्चा में आया था। तड़के सुबह लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से एक्टर के पैर पर गोली लगी थी, जिसके चलते लंबे समय तक वह हॉस्पिटल में एडमिट रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता आहूजा और बच्चों ने उनकी देखभाल की थी। सुनीता ने गोविंदा की हेल्थ पर मीडिया को अपडेट भी दिया था।