भगोरिया हाट-उत्सव मैला धूमधाम से मनाया गया...

March 05, 2023



 भोपाल / केसवणिया के फूल पहाड़ पर खिलकर प्रकृति को सुशोभित कर रहे हैं, दादा भौंगर्या के दिन आ गये हैं। यह बात भाजपा नेता डॉ. राजकुमार मालवीय ने आदिवासी समुदाय के बीच बहगोरिया-हाट उत्सव मैले के दौरान कही। आदिवासी समुदाय की ही भाषा में जैसे ही उन्होंने यह कहा तो युवा, बुजुर्ग और बहनें उत्साह से झूम पड़े। डॉ. मालवीय ने बताया कि हम सबमें एक ही रक्त का प्रवाह हो रहा है और हम सब एक ही हैं। विदित हो कि जब पुरा आदिवासी समाज खरीफ रबी की फसल काटकर खेतीबाड़ी के कामों से निवृत्त हो जाता है, केसवणिया के फूल अपनी सुंदरता से प्रकृति को सुशोभित करते हैं, तब मार्च महीने में होली उत्सव से पहले अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर उत्साह के साथ पूरे कुटुबं परिवार व सगे जनों के साथ ढोल-मांदल पर पारंपरिक आदिवासी लोक नृत्य करते हुए पैदल या बैलगाड़ी में बैठकर जाते हैं। नजदीक एक गाँव या कस्बे में एक हाट (बाजार) में इकट्ठा होते हैं, जिसे भौंगर्या हाट कहा जाता है। ग्राम वीरपुर में बुधवार को हर वर्ष की भांति भगोरिया हाट लगा। इसमें वनांचल के ग्रामीणों ने जमकर खरीददारी की। साथ ही एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। हाट में लगे झूलों का भी युवक-युवतियों ने जमकर आनंद लिया व बच्चों ने खाने-पीने की वस्तुओं के साथ खिलौने भी खूब खरीदे। इस भगोरिया हाट में 45 से अधिक गांवों के आदिवासी समाज के हजारों लोग शामिल हुए। हाट उत्सव में झालपिपली, लोहा पठार, सारस, मगरपाट, लावाखाड़ी, बिसनखेड़ी, लांबाखेड़ी, खजूरी, बावड़ियाखाल, जीवनताल, चारमड़ली शेहगांव, वीरपुर डेम, लीलाखाड़ी, खारी, झागरिया (बिलकिसगंज), चिकलपानी, नीलबड़, कोलार डेम, अबिदावाद, रातापानी आदि गांव के आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए। बदलते परिवेश में समाज के युवक-युवतियां एक जैसे ड्रेस कोड में नजर आए। कोई खाने-पीने में व्यस्त था, तो कोई मोबाइल फोन से सेल्फी लेने में। इस दौरान बांसुरी की धुन और ढोल-मांदल की थाप पर बड़े-बुजुर्ग एवं युवा जमकर थिरके। हाट में पारम्परिक पोशाक पहनकर समाज के लोगों ने आदिवासी संस्कृति की छटा बिखेरी। कई युवा हाथों में गोदना गुदवाते नजर आए। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहा। वीरपुर कोलार डेम में हाट का भाजपा नेता डॉ. राजकुमार मालवीय ने आदिवासी साथियों संग लुत्फ उठाया। इस क्षेत्र में भौंगर्या हाट की धूम मची रही। आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक नृत्य के साथ झूलों का आनंद लिया। इस दौरान अनिल मालवीय पत्रकार, ग्राम पंचायत वीरपुर सरपंच अरविंद कुमरे, जनपद सदस्य तेर सिंह (चिकलपानी), बाड़ंगा सिंह, सुखलाल डुडवे, रामफूल ससत्या, आर डी सोलंकी, मांगीलाल किराड़े, सुरेश कुमार, मुकाम सिंह (झिरी), मोहन ऊईके, सुखलाल बारेला (बावड़ियाखाल), नाकेदार सोलंकी, बाबूलाल अलावा, ईंटलू, धर्मेंद्र राठौर, राजू अलावा, राजकुमार राठौर, हेतपाल सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »