महाराष्ट्र सरकार गठन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एनसीपी मुखिया शरद पवार की तारीफ की है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि शरद पवार ने महाराष्ट्र की राजीनीति में चमत्कार कर दिया है. ठीक उसी तरह जैसे, कम से कम जगह में किसान गन्ने की ज्यादा से ज्यादा फसल उत्पादित करते हैं और पुरस्कार प्राप्त करते हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि इन्होंने कम से कम विधायकों के दम पर सरकार बनाई है. उद्धव ने यह बात पुणे के मांजरी गांव में स्थित वसंत दादा शुगर इंस्टीट्यूट में कही. भाषण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा कि यह किसी को भूल नहीं करनी चाहिए कि हमारे विधायक ज्यादा हैं, इसलिए हमारी ही सरकार बनेगी. यहां देखिए, शरद पवार इन्होंने कम विधायकों के दम पर ही सरकार बनाई है.
अपने भाषण में मुख्यमंत्री ठाकरे ने साफ दिल से कबूल किया कि वो बिलकुल ही अनजान हैं कि गन्ने के उत्पादन में टेक्नॉलजी का उपयोग किया जाता है. उद्धव ठाकरे ने बताया कि शुगर टेक्नॉलजी में उनको जानकारी उतनी ही है जितनी लोगों में समझ है कि चाय के प्याली में कितनी चीनी मिलाने से चाय कितनी मीठी होती है.