Showing posts with label Politics. Show all posts
Showing posts with label Politics. Show all posts
 चुनाव 2024 : साय बोले- ओडिशा में बनेगी भाजपा की सरकार, बताए घोषणापत्र के वादे

चुनाव 2024 : साय बोले- ओडिशा में बनेगी भाजपा की सरकार, बताए घोषणापत्र के वादे

May 18, 2024 Add Comment

 चुनाव 2024 : साय बोले- ओडिशा में बनेगी भाजपा की सरकार, बताए घोषणापत्र के वादे



मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ओडिशा की जनता को डबल इंजन सरकार के फायदे गिनाएं और कहा, मात्र 4 महीने में छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किए हैं।



मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओडिशा में शुक्रवार को तीन सभाएं लीं। यहां पर उन्होंने बताया, ओडिशा में भाजपा ने जो घोषणापत्र बनाया है, उसमें प्रदेशवासियों के हित के लिए बहुत कुछ है। भाजपा सरकार बनने पर यहां किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत मिलेगी, हमारी माताओं को पचास हजार रुपए का वाउचर मिलेगा। बुजुर्ग, दिव्यांग और बुनकरों को तीन हजार रुपए भत्ता मिलेगा। छोटा-मोटा काम करके अपना जीवन-यापन करने वाले लोगों को हमारी सरकार पचास हजार रुपए का लोन देगी। ओडिशा की पच्चीस लाख दीदियों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। यहां के पांच लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। यहां पंद्रह लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे। इसीलिए आने वाले चार जून को बीजेडी सरकार की एक्सपायरी डेट है और दस जून को यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओडिशा की जनता को डबल इंजन सरकार के फायदे गिनाएं और कहा, मात्र 4 महीने में छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किए हैं। बीजेडी सरकार को घेरते हुए सीएम साथ ने कहा, यहां चौबीस वर्षों से नवीन पटनायक की सरकार है, मगर दुर्भाग्य कि चौबीस वर्षों में वे ओड़‌या नहीं सीख पाए, तो वो ओडिशा के लोगों की तकलीफ को कैसे समझेंगे। लोग कहते हैं कि ओडिशा की सरकार को नातील बाबू नहीं कोई दूसरा आद‌मी चला रहा है। यह बड़ी विचित्र बात है। उन्होंने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ आम आदमी को व मिलने का आरोप लगाया और कहा बीजेडी सरकार ने केंद्र की योजना का नाम बदलकर बीजू स्वास्थ्य योजना कर दिया। लेकिन राज्य के प्राइवेट हॉस्पिटल में इसका लाभ ठगरीब को नहीं मिलता है। यह दुर्भाग्यजनक है।

मोदी का कोई विकल्प नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, यह लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने का चुनाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मरीच परिवार से आते हैं. इसलिए गरीबों की पीड़ा उन्हें अच्छे से पता है। नरेंद्र मोदी देश के गांव गरीब, किसान, मजदूर सबकी चिंता करते हैं। प्रतिदिन 18 घंटे काम करते हैं। 140 करोड़ भारतवासियों को अपना परिवार मानते हैं। उन्होंने गरीबों को तगैस सिलेंडर देने, पक्के घर देने, स्वच्छ पानी, मुफ्त उपचार की सुविधा, बैंक खाता खुलवाने से लेकर शौचालय हालवाने का काम किया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाने, जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के साथ देश को आतंकवाद से मुक्ति दिलाने का काम पिछले दस साल में मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है। उनका कोई विकल्प ही नहीं है।
 ई-ट्रांजिट पास फिर से शुरू : सीएम बोले- ''न गड़बड़-न घोटाला'' अब ईमानदारी का बोलबाला

ई-ट्रांजिट पास फिर से शुरू : सीएम बोले- ''न गड़बड़-न घोटाला'' अब ईमानदारी का बोलबाला

May 17, 2024 Add Comment

 ई-ट्रांजिट पास फिर से शुरू : सीएम बोले- ''न गड़बड़-न घोटाला'' अब ईमानदारी का बोलबाला



एक बार फिर से ऑनलाइन ई-ट्रांजिट पास शुरू हो गया है। कोयला समेत कई खनिजों में ई-ट्रांजिट पास शुरू किया गया है।



सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ऑनलाइन ई-ट्रांजिट पास शुरू हो गया है। कोयला समेत कई खनिजों में ई-ट्रांजिट पास शुरू किया गया है। जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, उस वक्त ई-ट्रांजिट पास ऑनलाइन की जगह मैनुअल किया जाता था। इधर, कांग्रेस सरकार के मैनुअल प्रक्रिया को लेकर ED ने जांच की है। हालांकि अब ऑनलाइन माध्यम से ट्रांजिट पास करने की व्यवस्था पूरी की जाएगी।

ऑनलाइन पास शुरू होने पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, ''न गड़बड़-न घोटाला'' छग सरकार में ईमानदारी का बोलबाला है। खनिजों के परिवहन में पारदर्शिता आएगी और राजस्व का कार्य भी बढ़ेगा। छत्तीसगढ़भष्टाचार मुक्त बनेगा। 

  


 ओडिशा में भी छत्तीसगढ़ मॉडल : सभा में बोले साय- भाजपा सरकार बनते ही किसानों से खरीदेंगे 3100 रुपए में धान

ओडिशा में भी छत्तीसगढ़ मॉडल : सभा में बोले साय- भाजपा सरकार बनते ही किसानों से खरीदेंगे 3100 रुपए में धान

May 17, 2024 Add Comment

 ओडिशा में भी छत्तीसगढ़ मॉडल : सभा में बोले साय- भाजपा सरकार बनते ही किसानों से खरीदेंगे 3100 रुपए में धान


ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ की तरह यहां भी माताओं को महतारी वंद के जैसे सुभद्रा योजना से आर्थिक मदद की जाएगी।



रायपुर। ओडिशा में जनसभा लेने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वहां के भाजपा के संकल्प पत्र पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ की तर्ज पर यहां भी किसानों को उनके धान की 3100 रुपए कीमत दी जाएगी। आज धान खरीदी के मामले में छत्तीसगढ़ उदाहरण बन कर सामने आया है। ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ की तरह यहां भी माताओं को महतारी वंद के जैसे सुभद्रा योजना से आर्थिक मदद की जाएगी।

श्री साय ने कहा, हम धान का कटोरा के नाम से प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ से आते हैं, जहां अन्नदाता भगवान होता है और धान की बाली महतारी के माथे पर सोने जैसे दमकती है। इसीलिए किसान ही छत्तीसगढ़ के सब कुछ हैं, जिसके लिए हमारी भाजपा सरकार समर्पित है। वहां हमारी सरकार वादे के मुताबिक किसानों से 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीद रही है, साथ में अंतर की राशि भी एकमुश्त दे रहे हैं। जैसे ही 4 जून को यहां भाजपा की सरकार बनेगी तो यहां भी 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान की खरीदी होगी। श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत हमारी सरकार सत्तर लाख से ज्यादा माता-बहनों को हर महीने के पहले सप्ताह में ही एक -एक हजार की राशि दे रही है। उसी तर्ज पर ओडिशा में भाजपा सरकार बनते ही सुभद्रा योजना के तहत माता-बहनों को 50 हजार का एकमुश्त वाउचर मिलेगा। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी की गारंटी मतलब गारंटी के पूरा होने की गारंटी। इसलिए ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनाएं, क्योंकि भाजपा जो कहती है उसे करती है। हमारे छत्तीसगढ़ में यही हो रहा हैं।

साय की तीन सभाएं

सीएम साय ने सुंदरगढ़ के बालीसंकरा, बरगढ़ के विजेपुर और बलांगीर के बीरमहाराजपुर में सभाएं करके भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा, यह लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने का चुनाव है। श्री साय ने कहा, हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी बाजपेयी ने आदिवासियों के हित के लिए अलग से आदिम जाति कल्याण मंत्रालय बनाया, जहां आदिवासी मंत्री पदभार संभालते हैं और बजट की कोई कमी नहीं होती है। आपके ओडिशा के बेटे जुएल ओरांव इस मंत्रालय के दो बार मंत्री बने। इसलिए हम कह सकते हैं कि आदिवासियों का हित भाजपा में ही संभव है।

सीएम साय बोले- नक्सल मामलों के लिए नई पुनर्वास नीति लाने पर किया जा रहा विचार

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुनर्वास नीति पर कहा, हमारी पुनर्वास नीति के कारण नक्सली आत्मसर्पण भी कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि इस नीति में और नया बेहतर हो सकता है, साथ ही नई पुनर्वास नीति लाने पर विचार किया जा रहा है। नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस द्वारा सवाल खड़े किए जाने पर मुख्यमंत्री ने दुःखद बताया है। उनका कहना है, कांग्रेस को इन सब विषयों को राजनीति से ऊपर उठकर देखना चाहिए। पुलिस ग्राउंड हेलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, पिछली बार जब 29 नक्सली मारे गए, तब कांग्रेस और विपक्ष के लोग इस घटना को नकली बता रहे थे, जबकि स्वयं नक्सलियों ने 29 लोगों की लिस्ट जारी की। ये बहुत ही दुःख की बात है। अब इन लोगों को क्या कहें, ये लोग तो सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर प्रश्न खड़ा करने वाले लोग हैं। उनसे मेरा यह आग्रह है कि इन सब विषयों को राजनीति से ऊपर उठकर देखें।
 महादेव सट्टा एप : तार श्रीलंका के साथ कई और देशों से जुड़ रहे

महादेव सट्टा एप : तार श्रीलंका के साथ कई और देशों से जुड़ रहे

May 14, 2024 Add Comment

 महादेव सट्टा एप : तार श्रीलंका के साथ कई और देशों से जुड़ रहे


श्रीलंका में महादेव सट्टा एप का संचालन बर्खास्त पुलिसकर्मी अर्जुन यादव के माध्यम से किया जा रहा था।
 


रायपुर। महादेव सट्टा एप भारत के साथ एशिया, खाड़ी देशों सहित दक्षिण आफ्रीका के देशों में संचालित किया जा रहा है। श्रीलंका में महादेव सट्टा एप का संचालन बर्खास्त पुलिसकर्मी अर्जुन यादव के माध्यम से किया जा रहा था। इसी के साथ ही सट्टा का संचालन खाड़ी के देशों सहित एशिया तथा दक्षिण आफ्रीका के कई देशों में संचालित होने की बात सामने आई है। देश के बाहर और किन- किन देशों में महादेव सट्टा एप का संचालन किया जा रहा रहा है, इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही है। जांच एजेंसी के अफसरों के मुताबिक श्रीलंका में महादेव सट्टा एप संचालन होने की अब तक पुष्टि हुई है।

अफसरों के अनुसार, विदेश में बैठे लोगों को महादेव सट्टा एप संचालन करने अपना अकाउंट भारत में खुलवाना होगा, तभी वह सट्टा एप के पैनल ऑपरेटरों से संपर्क कर पाएगा। जानकारों के मुताबिक महादेव सट्टा एप के संचालक जिन देशों में सट्टा एप का संचालन कर रहे होंगे, उन देशों में भी अपना अकाउंट खुलवाए होंगे, तभी वहां से सट्टा संचालन कर सट्टे की रकम विदेशी अकाउंट में ट्रांसफर करा रहे होंगे। इंडियन अकाउंट में विदेशी अकाउंट से रकम ट्रांसफर कराने पर इस बात की जानकारी जांच एजेंसियों को बैंकों के माध्यम से मिल सकती है। इस वजह से सट्टा संचालक जिन देशों में सट्टा संचालन कर रहे होंगे, उन देशों में अपने या अपने करीबियों का अकाउंट खुलवाकर सट्टा संचालित कर रहे होंगे।

विदेशी रकम का हवाला के माध्यम से लेन-देन

सूत्रों के मुताबिक जिन देशों में सट्टा का संचालन किया जा रहा है, उन देशों की मुद्रा इंडियन अकाउंट में ट्रांसफर करने पर ट्रेस हो सकते हैं। इससे बचने के लिए सट्टा संचालक सट्टा से प्राप्त विदेशी आय को हवाला के माध्यम से प्राप्त कर रहे हैं। हवाला ट्रांजेक्शन को रोकना जांच एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती है।

इन देशों में सट्टा संचालन

जांच एजेंसियों को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक महादेव सट्टा एप खाड़ी के ज्यादातर देशों में संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही एशिया में श्रीलंका के साथ नेपाल, भूटान, मालद्वीप, सिंगापुर में संचालित किया जा रहा है। महादेव सट्टा एप के संचालक एशिया, खाड़ी के देशों के साथ आफ्रीका के छोटे देशों में सट्टा संचालित कर रहे हैं। जिन देशों में सट्टा का संचालन किया जा रहा है, वहां महादेव के साथ अन्य नामों से सट्टा संचालक सट्टे का संचालन कर रहे हैं।
 एडमिशन : रविवि एक जून से लेगा प्रवेश परीक्षाएं, खोले गए आवेदन पोर्टल अंतिम तिथि निर्धारित नहीं

एडमिशन : रविवि एक जून से लेगा प्रवेश परीक्षाएं, खोले गए आवेदन पोर्टल अंतिम तिथि निर्धारित नहीं

May 14, 2024 Add Comment

 एडमिशन : रविवि एक जून से लेगा प्रवेश परीक्षाएं, खोले गए आवेदन पोर्टल अंतिम तिथि निर्धारित नहीं


रविवि द्वारा अध्ययनशाला में संचालित पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। सीबीएस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित की गई है।
 


रायपुर। बारहवीं के परिणाम जारी होने के बाद महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों ने प्रवेश संबंधित तैयारियां तेज कर दी है। प्रतिवर्ष महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया 16 जून से प्रारंभ होती है। मौजूदा सत्र में भी इस तिथि से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का अनुमान है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इसी माह शैक्षणिक कलैंडर जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद महाविद्यालयों द्वारा आधिकारिक सूचना जारी कर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इसके पूर्व रविवि द्वारा अध्ययनशाला में संचालित पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

सीबीएस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित की गई है, जबकि अन्य विषयों में आवेदन के लिए अंतिम तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है। विवि द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, रविवि के मूल विज्ञान केंद्र (सीबीएस) में संचालित हो रहे पंचवर्षीय एकीकृत एमएससी पाठ्यक्रम के सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा एक जून को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा के फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.prsu.ac.in/ ​​​​​​​ पर जाकर भरे जा सकते हैं। पाठ्यक्रम, प्रवेश-प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अधिक जानकारी के लिए छात्र सेंटर फार बेसिक साइंसेज कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

अन्य विषयों के लिए भी परीक्षाएं जून में

रविवि यूटीडी में संचालित सीबीएस के साथ ही अन्य विषयों के लिए भी आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। रविवि ने सभी विषयों के लिए पोर्टल खोल दिए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। केवल सीबीएस के लिए ही रविवि ने अंतिम तिथि निर्धारित की है। सूत्रों के अनुसार, अध्ययनशाला में संचालित अन्य पाठ्यक्रमों के लिए मई अंत तक आवेदन होंगे। अन्य विषयों के लिए भी प्रवेश परीक्षाएं जून में आयोजित की जाएंगी।