ओवैसी बोले- 25 जनवरी की रात चारमीनार पर तिरंगा लहराएंगे, सीएए-एनआरसी के विरोध में हैदराबाद में तिरंगा मार्च


हैदराबाद: हैदराबाद में सीएए के खिलाफ हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन किया. यहां एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में हुए इस तिरंगा मार्च में सभी धर्मों के लोगों की भागेदारी देखने को मिली. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 25 जनवरी की रात चारमीनार पर 26 जनवरी का जश्न मनाएंगे और 30 जनवरी को (गांधीजी की पुण्यतिथि) के दिन ह्यूमन चैन बनाया जाएगा.
इस प्रदर्शन का आयोजन यूनाइटेड मुस्लिम एक्शन कमिटी के बैनर तले किया गया था.  जुम्मे की नमाज के बाद ईदगाह मीर आलम से शास्त्रीपुरम ग्राउंड तक ये पैदल रैली हुई. यह तिरंगा रैली तकरीबन 4 किलोमीटर लंबी रही. इसके बाद ओवैसी ने लोगों को संबोधित किया. तिरंगा रैली में लोगों के हाथों में पोस्टर-बैनर भी थे. पोस्टर और बैनर में असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी की तस्वीर, उनके पिता की तस्वीर के साथ कानून की खिलाफत के नारे भी लिखे थे.

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »